आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति का जताया विरोध ★ प्रदेश सरकार बनाना चाहती है मदिरा प्रदेश : डॉ धरणेन्द्र

आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति का जताया विरोध
★ प्रदेश सरकार बनाना चाहती है मदिरा प्रदेश : डॉ धरणेन्द्र

सागर । मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित नई आबकारी नीति जो एक अप्रेल 2022 से लागू होने बाली है उसके खिलाफ कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध जताया तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नायब तहसीलदार आदर्श जैन को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की गयी है कि नई आबकारी नीति प्रदेश में नशा बृद्धि में सहायक होगी जिससे अपराध,दुराचार तथा महिला उत्पीड़न बढेगा साथ ही प्रदेश में शराब के  नशे  का विकेन्द्रीयकरण होगा इसलिये उक्त नई आबकारी नीति को तुरंत बापिस लिया जाए ताकि प्रदेश  को नशे में डूबने से बचाया जा सके।
ज्ञापन सौंपने के बाद  प्रदेश प्रवक्ता एवं बुंदेलखंड ज़ोन प्रभारी डॉ धरणेन्द्र जैन ने बताया कि नई आबकारी नीति  में शराब के दाम कम करना,होम बार को मंजूरी,घर मे शराब के स्टॉक में चार गुना बृद्धि,देशी शराब दुकान पर  अंग्रेजी एवं अंग्रेजी  दुकान पर देशी मदिरा बिकने  जैसे प्रावधान से  प्रदेश में शराब का अबैध संग्रहण बढेगा एवं  शराब के नशे का विकेन्द्रीयकरण होगा जिससे अपराध एवं दुराचार बढेगा।उन्होंने बताया कि नई शराब नीति का विरोध सम्पूर्ण प्रदेश में आप कर रही है।उन्होंने यह भी बताया कि शिवराज सरकार को  खाद्य तेल,रसोई गैस,पेट्रोल सहित जीवकोपार्जन हेतु अन्य वस्तुओं को सस्ता करना चाहिये लेकिन सरकार इसके विरुद्ध शराब सस्ती कर रही है।उन्होंने बताया कि सरकार मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाना चाहती है। जिला अध्यक्ष  अभिषेक अहिरवार एवं के के प्रजापति ने बताया कि सरकार प्रदेश को शराबियों का स्वर्ग बनाना चाहती है जो घातक है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नीलेश पवार ने कहा कि प्रदेश को अच्छी शिक्षा,स्वस्थ्य और रोजगार की जरूरत है न कि सस्ती शराब की। विरोध प्रदर्शन में डॉ धरणेन्द्र जैन,अभिषेक अहिरवार,के के प्रजापति,नीलेश पवार,लक्ष्मीकांत राज,भगवानदास रायकवार,कालूराम जी,आदेश जैन,अन्वेष दुबे,गजेंद्र अहिरवार,प्रियांशु,दुष्यंत,जशवंत जाटव, इंदर माते , नागर जी, सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।
Share:

डॉ गौर विवि : राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 में अदिति त्रिपाठी का चयन


 


डॉ गौर विवि : राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 में अदिति त्रिपाठी का चयन

सागर।राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता के लिए विश्वविद्यालय की विधि विभाग की छात्रा अदिति त्रिपाठी का चयन हुआ है. गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में 23 जनवरी को आयोजित जोन प्रथम के लिए क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में अदिति का चयन किया गया है. अब वे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 में प्रतिभागिता करेंगी. अदिति ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े जीवन शैली, आर्थिक और सामाजिक बदलाव विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए 68 प्रतिभागियों के बीच चयनित प्रथम दस में अपनी जगह बनाई है जो अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभागिता करेंगे. अदिति की इस सफलता पर प्रो दीपक व्यास सहित समिति के सदस्य डॉ. रामहेत गौतम, डॉ पंकज सिंह, डॉ. विवेक दुबे, डॉ. पी वकुला, डॉ. रितु यादव और डॉ. प्रीति दुबे ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की.

 

राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 के विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो. दीपक व्यास ने बताया कि कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विश्वविद्यालय में अनेक स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं जिनमें विश्वविद्यालय में औषधीय पौधों के संरक्षण, परिसर का पर्यावरण की दृष्टिकोण से सौन्दर्यीकरण और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूकता आदि प्रमुख हैं. दिनांक 18 जनवरी 2022 को विश्वविद्यालय स्तर पर पर्यावरण युवा संसद का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 106 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें यूजी, पीजी, शोध छात्र के साथ-साथ स्कूली छात्रों ने भी सहभागिता की थी. इनमें से कुल 06 प्रतिभागियों खुशी सलूजा, श्रेया जैन, प्रियंका यादव, अदिति त्रिपाठी, आकाश दुबे, जिज्ञासा गुप्ता का चयन करते हुए अगले चरण की प्रतियोगिता के लिए नामांकित किया गया था. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति समझ को विकसित करना, पर्यावरण को स्वच्छ रखना, प्रदूषण को रोकना तथा प्राकृतिक संसाधनों का न्यायिक उपयोग, दैनिक जीवन में वैकल्पिक ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है.  

 

 

 

 

 

 

Share:

टीकमगढ : नाबालिग बालिका से दुष्‍कर्म के आरोपी को 10 वर्ष की सजा

टीकमगढ : नाबालिग बालिका से दुष्‍कर्म के आरोपी को 10 वर्ष की सजा

टीकमगढ़। लोक अभियोजक पॉक्‍सो एक्‍ट नर्मदांजलि दुबे ने बताया कि फरियादी ने थाना मोहनगढ़ में इस आशय का लिखित आवेदन दिया कि उसकी नाबालिग लड़की पीडि़ता रात को घर पर सोई थी, सुबह देखा तो उसकी लड़की पीडि़ता घर पर नहीं थी, जिसकी गांव में तलाश की, जिसका कोई पता नहीं चला। उसे उसकी लड़की पीडि़ता को नारायण सिंह निवासी कुड़ीला के साथ जाने का शक है। उसकी लड़की पीडि़ता अपने साथ में फोटो, मार्कसीट तथा 5700/-(पांच हजार सात सौ रूपये) ले गई है, जिसकी तलाश करने पर कोई पता नहीं चला है। फरियादी के उक्‍त आवेदन के आधार पर थाना मोहनगढ़ में गुम इंसान सूचना लेख की गयी तथा अपराध अंतर्गत धारा 363, 366 भादवि पर लेखबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पीडि़ता को दस्‍तयाब कर उसका मेडीकल परीक्षण कराया गया। पूछताछ के दौरान पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उसे ट्रेन से दिल्‍ली ले गया था जहां वह दोनों काम करते थे वहीं पर आरोपी ने जबरन उसके साथ पति पत्‍नी जैसे संबंध बनाये थे। अनुसंधान के दौरान घटनास्‍थल का नक्‍शामौका बनाया गया तथा साक्षीगण के कथन अंकित किये गये। आरोपी नारायण सिंह को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान पूर्ण होने के पश्‍चात् आरोपी के विरूद्ध  धारा 363,366,376 भादवि एवं ¾,5/6 पॉक्‍सो एक्‍ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध का विचारण किये जाने हेतु अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया। माननीय विशेष न्‍यायालय पॉक्‍सो एक्‍ट द्वारा मामले में संपूर्ण विचारण पश्‍चात् पारित अपने निर्णय में नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं उसके साथ दुष्‍कर्म के आरोपी नारायण सिंह को धारा 376(2)(एन) भादवि व 5एल/6 पॉक्‍सो एक्‍ट में 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 5000/-(तीन हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड, धारा 366 भादवि में 07 वर्ष का कठोर कारावास एवं 5000/-(तीन हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड तथा धारा 363 भादवि में 05 वर्ष के कठोर कारावास एवं 3000/-(तीन हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया है।
Share:

SAGAR : शराब बंदी को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

SAGAR :  शराब बंदी को लेकर महिला कांग्रेस  ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया


सागर ।  महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमति प्रमिलासिंह राजपूत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेश में शराब बंदी को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधन ज्ञापन नगरदण्डाधिकारी सागर को सौपा जिसमें मांग की गई है कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू की जाय क्योंकि शराब दुगुर्णो की खान है क्योंकि जहॉ एक ओर शराब के सेवन करने से सामाजिक अपराध बढ़ते है वहीं सेवन करने वाले परिवारों के घरों में निर्धनता में बढ़ोत्तरी होती है और इसका सीधा असर परिवार के छोटे-छोटे बच्चों और परिवार की महिलाओं पर पड़ता है और उन्हें कई प्रकार से अपमानित होना पड़ता है।
सौपें गये ज्ञापन में महिला कांग्रेस ने लेख किया है कि म.प्र.सरकार द्वारा हाल में ही निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में सस्ते दामों पर शराब का विक्रय किया जायेगा, और इसके विक्रय करने हेतु मॉल और घरों में भी शराब विक्रय के लायसेंस मिल सकेंगे। मॉल और घर निर्धारित मात्रा से ज्यादा शराब रख सकते है और उसका सबसे दामों पर विक्रय कर सकते है साथ ही सरकार द्वारा शराब की दरें कम करने का भी निर्णय लिया गया है, इस निर्णय को महिला कांग्रेस ने समाज हित और महिला विरोधी होेने के कारण महामहिम राज्यपाल महोदय से सरकार के इस निर्णय पर रोक लगाने की मांग की है।

ज्ञापन सौपनें वालों में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमति प्रमिलासिंह राजपूत के साथ किरणलता सोनी, पुष्पा रैकवार, मीरा यादव, रोशनी खान, उमा चौरसिया, कुसुम सूर्यवंशी, कल्पना रैकवार, केशरबाई के अलावा सेवादल अध्यक्ष  सिंटू कटारे, नितिन पचौरी, आमिर राईन, महेश जाटव, वसीम खान, रामगोपाल यादव, अंकुर यादव और अरबान राईन उपस्थित थे। 
Share:

मन की बात के बूथ, ग्राम स्तर तक प्रसार के लिए ,खुरई विधानसभा क्षेत्र में प्रभारियों की नियुक्ति


मन की बात के बूथ, ग्राम स्तर तक प्रसार के लिए ,खुरई विधानसभा क्षेत्र में प्रभारियों की नियुक्ति

खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के आह्वान पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  के प्रेरणादायी कार्यक्रम मन की बात को प्रभावी तरीके से प्रसारित करने के उदेश्य से खुरई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर पूर्व से जारी कार्यक्रम को विस्तार प्रदान किया गया है। अभियान के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर पर मन की बात कार्यक्रम में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा प्रभारी व मंडल प्रभारियों की नियुक्ति की है।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मन की बात कार्यक्रम के प्रभावी विस्तार हेतु माधव सिंह सिलोधा को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया है। खुरई ग्रामीण मंडल में राजाभाई सिंह धांगर, खुरई नगर मंडल में कृष्णगोपाल यादव किस्सू, मालथौन मंडल में इंद्रपाल सिंह लोधी रामछायरी एवं बांदरी मंडल हेतु संतोष पटैल करैया को मन की बात कार्यक्रम के प्रभावी विस्तार हेतु प्रभारी बनाया गया है।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देशानुसार उक्त सभी प्रभारियों का दायित्व होगा कि आगामी 30 जनवरी के पहले तक प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर तक मन की बात कार्यक्रम हेतु बूथ प्रभारी का दायित्व सुनिश्चित करेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सभी केंद्रों पर आगामी 30 जनवरी को 11 बजे प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए अधिक से अधिक उपस्थिति रहे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आकाशवाणी व दूरदर्शन व सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के दूरस्थ क्षेत्रों तक प्रेरक व नवाचार के कार्य करते हुए सफलता अर्जित कर रहे लोगों के प्रमाणिक उद्धरण देते हुए ऐसा मार्गदर्शन देते हैं जिसका अनुसरण करके नागरिक अपने जीवन में समृद्धि व खुशहाली ला सकते हैं। 
Share:

महिला बाल विकास परियोजना का कम्प्यूटर आपरेटर 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार ★ परियोजना अधिकारी ने आपरेटर के जरिये मांगी रिश्वत, तीन पर मामला दर्ज ★लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

महिला बाल विकास परियोजना का कम्प्यूटर आपरेटर 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
★ परियोजना अधिकारी ने आपरेटर के जरिये मांगी रिश्वत, तीन पर मामला दर्ज
★लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई


छत्तरपुर।  लोकायुक्त पुलिस सागर ने छत्तरपुर जिले के  महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय बड़ा मलहरा के कम्प्यूटर आपरेटर को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। परियोजना अधिकारी और एक बाबू ने मिलकर रिश्वत मांगी थी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के ट्रांसफर के एवज में रिश्वत ली गई। लोकायुक्त पुलिस  टीम में निरीक्षक बी एम द्विवेदी और मंजूसिंह के नेतृत्व में यह कारवाई हुई। 
निरीक्षक बीएम द्विवेदी के अनुसार आवेदक मुकेश पिता श्यामलाल अहिरवार निवासी ग्राम राजपुरा तह बड़ामलहरा ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।आज लोकायुक्त पुलिस ने बड़ा मलहरा में कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर गोलू सेन को 30 हजार की रिश्वत लेते रँगे हाथों पकड़ा।  परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास एकता गुप्ता और बाबू
राममिलन रैकवार बाबू  मिलकर रिश्वत मांग रहे थे। 

ट्रांसफर के एवज में मांगी रिश्वत

आवेदक मुकेश की पत्नी संपत देवी  ऑगनवाडी  कार्यकर्ता का स्थानान्तरण ग्राम खेरी से राजपुरा करने एवं नोटिस फाइल करने के एवज में कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारियों ने रिश्वत मांगी थी। 
फरियादी मुकेश अहिरवार निवासी रजपुरा ने बताया कि पत्नी संपत देवी अहिरवार आंगनवाडी केंद्र खैरी में कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है। खैरी से ग्राम रजपुरा में तबादला कराने के एवज में महिला एवं बाल विकास अधिकारी एकता गुप्ता ने 1 लाख 25 हजार रुपए की मांग की जा रही है। सोमवार दोपहर मुकेश अहिरवार 30 हजार रुपए लेकर कार्यालय पहुंचा। जैसे ही उसने गोलू को रिश्वत दी, टीम ने दबाेच लिया।
Share:

सुरखी : मंत्री गोविंद राजपूत ने ने किए 25 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन

सुरखी :  मंत्री गोविंद राजपूत ने
ने किए 25 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन

सागर.।  सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगातार राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा विकास कार्य किये जा रहे हैं, इसी क्रम में रविवार को राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा सुरखी नगर परिषद में 25 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सवा करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले उप तहसील भवन तथा सवा करोड़ की लागत से बनने वाले मंगल भवन का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात दी। सुरखी में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हमारा सुरखी विकास के मामले में किसी शहर से पीछे नहीं रहेगा। सुरखी नगर परिषद के हर वार्ड में पक्की सड़कें, पक्की नाली निर्माण जैसे कार्य तो किए ही जाएंगे, लेकिन यहां के लिए उप तहसील भवन तथा बड़ा मंगल भवन दिया है, ताकि क्षेत्र के लोगों के लिए अपना काम कराने के लिए कहीं भटकना न पड़े उप तहसील भवन बनने से अधिकारी आपको इसी भवन में मिलेंगें और आपका काम सरलता से हो जायेगा। वहीं मांगलिक कार्यों के लिए क्षेत्र के लोगों को बाहर जाना पड़ता था, जिसको देखते हुए ही आपके सुरखी में ही भव्य मंगल भवन बनाया जायेगा, ताकि क्षेत्रवासियों को कम खर्च में ही उनके मांगलिक कार्य संपन्न हो सके। श्री राजपूत कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव, मोहल्ले में घर-घर टोंटी लगाकर पानी की व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिए करोड़ों रुपए खर्च कर डेम से पानी आप तक पहुंचाने की योजना बनाई है। ताकि हमारी क्षेत्र की माताएं बहनें पानी के लिए परेशान न हो यह एक स्थाई व्यवस्था की गई है, हम रहें या न रहे लेकिन आप जब भी पानी पीऐंगें, तो गोविंद सिंह राजपूत को जरुर याद करेंगे, यह हमारा संकल्प है कि हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा।
हर जरूरतमंद को मिलेगा घर
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने कहा कि हर जरूरतमंद के लिए पक्का घर दिया जाएगा। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जितने भी पात्र हितग्राही हैं उनका सर्वे कर जल्द से जल्द सूची पहुंचाई जाए ताकि हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए पक्के घर की व्यवस्था हो सके। श्री राजपूत ने कहा कि जिन लोगों के दस्तावेज जमा नहीं हुए हैं, वह जल्द से जल्द जमा कर दें। क्षेत्र में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति बिना घर के नहीं रहेगा।
विकास कार्यों की नहीं है कोई कमी, शहर जैंसा नजर आयेगा सुरखी
श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी नगर परिषद के हर चौराहे पर बड़ी लाइटें लगाई जाएंगे ताकि क्षेत्र में शहरों की तरह चकाचौंध रोशनी नजर आई आपको भी अपने क्षेत्र में शहर जैसा विकास लगे,लाइट होने से क्षेत्र में दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है तथा आवागमन में भी सुविधा होती है। सुरखी नगर परिषद् के 8 नं.वार्ड सीसी रोड निर्माण, 7 न.वार्ड में मिडिल स्कूल तक सीसी रोड निर्माण, 3 नं. वार्ड में मेनरोड तक सीसी रोड निर्माण, सुरखी हाट बाजार में ब्लाक सीसी व नाली निर्माण, कुड़ीटोला के गौशाला में टीनशेड निर्माण, वार्ड नं03 में चबूतरा निर्माण, करैया में सामुदायिक भवन सहित मैरिज गार्डन का निर्माण, रेस्ट हाउस से करैया तिगड्डा तक नाली डिवाईडर निर्माण, उप तहसील कार्यालय भवन, वार्ड 06 में सीसी सड़क, तथा वार्ड नं. 08 में सीसी सड़क का निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय में द्वितीय तल निर्माण तथा 04 नं. वार्ड के पठा में सीसी सड़क का निर्माण सहित 25 करोड़ के विकास कार्यों का राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात दी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य नर्मदा सिंह, सरवन सिंह सुरखी, सरपंच महाराज सिंह, मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी, मूरत सिंह राजपूत पप्पू भैया, बबलू पांडेय, महेश गर्ग, कमलेश पांडेय, दिनेश मिश्रा, राकेश राजपूत, संजय पांडेय, नंदकिशोर भार्गव, शैलेंद्र सिंह, राजेंद्र, बहादुर सिंह, भैयाराम पटेल, मदन सिंह लोधी, रामाधार सिंह, राकेश तिवारी, अतुल भार्गव, पवन मासाब, डेलन सिंह, सौरभ सिंह, रवि सोनी, भगत सिंह ठाकुर, मंगल सिंह, सत्यनारायण तिवारी, मूरत सिंह पठा, शैलू जैन, अजय अवस्थी, वसंतरानी रैकवार, प्रेमसिंह गुरैया, मुन्ना जैन, पंकज जैन, सहित सैकड़ों ग्रामीणजन सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share:

मुख्यमंत्री ने महिलाओं की भजन मंडली के बीच बजाई नगड़िया तो जमकर नाची महिलाएं ★सीएम से लेकर महिलाएं तक सभी दिखे बिना मास्क के

मुख्यमंत्री ने महिलाओं की भजन मंडली के  बीच बजाई नगड़िया तो जमकर नाची महिलाएं 
★सीएम से लेकर महिलाएं तक सभी दिखे बिना मास्क के
 


सागर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सागर जिले के केसली गांव पहुंचे जहां उन्होंने बसा गांव में संपर्क किया इस दौरान गांव में गीत गा रही आदिवासी महिलाओं के साथ बैठकर मुख्यमंत्री ने ताल से ताल मिलाई, फिर नगरिया भी बजाई, सीएम नगरिया पे महिलाएं भी नृत्य करती नजर आई, बता दें कि मुख्यमंत्री बूथ विस्तारक योजना के तहत बसा गांव पहुंचे थे जहां बैठक में शामिल होने के बाद जब गांव में निकले तो गीत गा रही महिलाओं के बीच पहुंच गए, महिलाओं के बीच में बैठकर उन्होंने गीत सुने ।




उन्होंने कहा कि ग्राम बसा और तुलसीपार की दो-दो महिला भजन मण्डली को 11-11 हजार रूपये की राषि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भजन से मन को आनंद मिलता है।  

Share:

Archive