SAGAR : शराब बंदी को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दियासागर । महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमति प्रमिलासिंह राजपूत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेश में शराब बंदी को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधन ज्ञापन नगरदण्डाधिकारी सागर को सौपा जिसमें मांग की गई है कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू की जाय क्योंकि शराब दुगुर्णो की खान है क्योंकि जहॉ एक ओर शराब के सेवन करने से सामाजिक अपराध बढ़ते है वहीं...
Editor: Vinod Arya | 94244 37885
मन की बात के बूथ, ग्राम स्तर तक प्रसार के लिए ,खुरई विधानसभा क्षेत्र में प्रभारियों की नियुक्ति
मन की बात के बूथ, ग्राम स्तर तक प्रसार के लिए ,खुरई विधानसभा क्षेत्र में प्रभारियों की नियुक्तिखुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के आह्वान पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी कार्यक्रम मन की बात को प्रभावी तरीके से प्रसारित करने के उदेश्य से खुरई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर पूर्व से जारी कार्यक्रम को विस्तार प्रदान किया गया है। अभियान के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर पर मन की बात कार्यक्रम...
महिला बाल विकास परियोजना का कम्प्यूटर आपरेटर 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार ★ परियोजना अधिकारी ने आपरेटर के जरिये मांगी रिश्वत, तीन पर मामला दर्ज ★लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई
महिला बाल विकास परियोजना का कम्प्यूटर आपरेटर 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार★ परियोजना अधिकारी ने आपरेटर के जरिये मांगी रिश्वत, तीन पर मामला दर्ज★लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाईछत्तरपुर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने छत्तरपुर जिले के महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय बड़ा मलहरा के कम्प्यूटर आपरेटर को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। परियोजना अधिकारी और एक बाबू ने मिलकर रिश्वत मांगी थी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के ट्रांसफर के एवज में रिश्वत...
सुरखी : मंत्री गोविंद राजपूत ने ने किए 25 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन

सुरखी : मंत्री गोविंद राजपूत नेने किए 25 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजनसागर.। सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगातार राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा विकास कार्य किये जा रहे हैं, इसी क्रम में रविवार को राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा सुरखी नगर परिषद में 25 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सवा करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले उप तहसील भवन तथा सवा करोड़ की लागत...
मुख्यमंत्री ने महिलाओं की भजन मंडली के बीच बजाई नगड़िया तो जमकर नाची महिलाएं ★सीएम से लेकर महिलाएं तक सभी दिखे बिना मास्क के

मुख्यमंत्री ने महिलाओं की भजन मंडली के बीच बजाई नगड़िया तो जमकर नाची महिलाएं ★सीएम से लेकर महिलाएं तक सभी दिखे बिना मास्क के सागर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सागर जिले के केसली गांव पहुंचे जहां उन्होंने बसा गांव में संपर्क किया इस दौरान गांव में गीत गा रही आदिवासी महिलाओं के साथ बैठकर मुख्यमंत्री ने ताल से ताल मिलाई, फिर नगरिया भी बजाई, सीएम नगरिया पे महिलाएं भी नृत्य करती नजर आई, बता दें कि मुख्यमंत्री बूथ विस्तारक योजना...
देवरी और केसली के 386 गांव में 416 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से नल-जल योजना शुरू की जाएगी ★ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सागर जिले के ग्राम बसा में हितग्राहियों से संवाद किया ★ मुख्यमंत्री ने बृजेश मर्सकोले के घर किया भोजन व मुख्यमंत्री आवास आने का दिया निमंत्रण

देवरी और केसली के 386 गांव में 416 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से नल-जल योजना शुरू की जाएगी★ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सागर जिले के ग्राम बसा में हितग्राहियों से संवाद किया★ मुख्यमंत्री ने बृजेश मर्सकोले के घर किया भोजन व मुख्यमंत्री आवास आने का दिया निमंत्रण सागर। जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासन की कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों के साथ संवाद किया। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम...
साप्ताहिक राशिफल : 24 जनवरी से 30 जनवरी 2022 ★पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 24 जनवरी से 30 जनवरी 2022 ★पण्डित अनिल पांडेय जय श्री राम। सूर्य देव उत्तरायण हो चुके हैं और हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार पवित्र कार्य प्रारंभ हो चुके हैं । आइए अब हम एक नए सप्ताह 24 जनवरी से 30 जनवरी 2022 तक अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के माघ कृष्ण पक्ष की सप्तमी से माघ कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं।24 तारीख को दिन में चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा ,...
नाचते-नाचते मौत के मुंह में समा गया, शादी समारोह में नाच रहा था युवक ★ देखे:लाईव वीडियो

नाचते-नाचते मौत के मुंह में समा गया, शादी समारोह में नाच रहा था युवक★ देखे:लाईव वीडियो★ मयंक भार्गव, बैतूलबैतूल। जिंदगी की डोर वास्तव में ऊपर वाले के हाथ में हैं और वह कब आपकी डोर खींच लेगा किसी को नहीं पता। यही नजारा शनिवार रात को बैतूल जिले के पाढर गांव के पास स्थित जामून गांव में भी देखने को मिला। ग्राम जामुनढाना में हो रही शादी में रात के 10 बजे एक शादी में पास की ही डोरी गांव का निवासी युवक अंतुलाल उईके (30) डांस कर रहा था। वह अचानक नाचते-नाचते...