प्राचार्य श्री यूबीएस गौर को डीपीसी का प्रभार


प्राचार्य श्री यूबीएस गौर को डीपीसी का प्रभार
सागर, 20 जनवरी 2022।
 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने प्रशासकीय कार्य सुविधा के दृष्टिगत हाई स्कूल प्राचार्य श्री यूबीएस गौर को रिक्त जिला परियोजना समन्वयक जिला षिक्षा केन्द्र सागर का संपूर्ण प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा है।  
Share:

BJP : 20 से 30 जनवरी तक चलेगी बूथ विस्तारक योजना, संगठन एप बनेगा प्रभावी माध्यम :नेहा बग्गा, प्रवक्ता ★ बूथ, पन्ना समितियो आदि की जानकारी होंगी डिजिटलाइज : गौरव सिरोठिया ,जिला अध्यक्ष

 
BJP : 20 से 30 जनवरी तक चलेगी बूथ विस्तारक योजना, संगठन एप  बनेगा प्रभावी माध्यम :नेहा बग्गा, प्रवक्ता
★ बूथ, पन्ना समितियो आदि की जानकारी होंगी डिजिटलाइज : गौरव सिरोठिया ,जिला अध्यक्ष 


सागर। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी का जन्म शताब्दी वर्ष जन्माष्टमी-2021 से जन्माष्टमी 2022 तक 'संगठन पर्व' के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है हम यह भी जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के विस्तार एवं सशक्तीकरण के लिए श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी ने अपना अमूल्य योगदान दिया है वे आदर्श व सिद्धांतों के प्रकाश स्तंभ और निष्काम कर्मयोगी थे, श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी के पुण्य विचार आज भी हम सबको राष्ट्र एवं जनसेवा के लिए सदैव प्रेरित करते हैं आज भारतीय जनता पार्टी को बीज से वटवृक्ष बनाने वालों में श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी का नाम पूरे श्रद्धाभाव से लिया जाता है।इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश श्रद्धेय ठाकरे जी की जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे संगठन पर्व' के तहत बूथ विस्तारक योजना प्रारंभ की गई है।
उन्होंने बताया कि इस बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत पार्टी के वरिष्ठ नेता, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष  विष्णुदत्त शर्मा, मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि, समस्त पदाधिकारी सहित 20 हजार कार्यकर्ता आगामी 20 जनवरी से 30 जनवरी तक मध्य प्रदेश में 65 हजार बूथों पर जाकर हर बूथ को डिजिटल व सक्षम बनाने के लिए कार्य करेंगे l इस योजना के अंतर्गत 20 हजार कार्यकर्ता 10 दिन, 10 घंटे प्रतिदिन यानी कुल 10 दिन में 20 लाख घंटे का समर्पण करते हुए प्रदेश के 65 हजार बूथों पर जाने वाले हैं। इस बात में कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि कुशाभाऊ ठाकरे जी जन्मशताब्दी वर्ष में शुरू होने वाली बूथ विस्तारक योजना राजनीति के इतिहास में अभी तक का पार्टी का सबसे बड़ा अभियान है इस अभियान के माध्यम से हमारे बूथ डिजिटल तो होंगे ही साथ ही संगठन के कार्यविस्तार भी होगा । संगठन के डिजिटलाइजेशन के लिए "संगठन" एप भी लॉन्च किया गया है। टेक्नोलॉजी और डिजिटिलाइजेशन के इस युग में हम और भी बेहतर संगठन कार्य कर सकें इसके लिए हम बूथों को डिजिटल करने के काम में जुटेंगे।
 उन्होंने बताया कि  "संगठन" एप के माध्यम से 65 हजार बूथों की जानकारी का संकलन होगा। जिसमें बूथ समिति, पन्ना समिति आदि की जानकारियों को डिजिटलाइज किया जाएगा। हमारे बूथ विस्तारक कार्यकर्ताओं से आत्मीय संवाद करते हुए विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर संवाद करेंगे।
बूथ विस्तारक योजना के माध्यम से हमारे कार्यकर्ता केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। सभी बूथ संगठन को मजबूत बनाने एवं पार्टी के विचारों को बूथ-बूथ तक पहुँचाने का संकल्पित हैं। हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन पर्व के तहत हर बूथ को सक्षम बनाकर श्रद्धेय ठाकरे जी को श्रद्धांजलि देने का जो संकल्प लिया है, उसमें हमें आशा है कि हम संगठन के विस्तार और सशक्तीकरण में निश्चित तौर पर सफल होंगे। बूथ विस्तारक योजना भाजपा को सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।



जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि बूथ विस्तारक योजना निमित्त सागर जिले की 8 विधानसभा सागर, नरयावली, खुरई,बीना,रहली, देवरी बंडा सुरखी जिनमें संगठनात्मक रचना अनुसार कुल मंडलो की संख्या 34 हैं जिनमें मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2097 जिनमें संगठनात्मक दृष्टि से 113 नगर केंद्र व248 ग्राम केंद्रों की रचना की गई है संगठनात्मक रचना अनुसार नगर केंद्र व ग्राम केंद्रों की संख्या 361 है जिनमें हमारे प्रत्येक केंद्र पर 1 विस्तारक समितियों के परंपरागत रूप से सत्यापन हेतु व 1 विस्तारक डिजिटलाइजेशन हेतु प्रत्येक केंद्र पर कुल 2 विस्तारक पहुचेंगे इस प्रकार सागर जिले में कुल 722  समयदानी कार्यकर्ता विस्तारक के रूप आगामी 20 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रत्येक केंद्र पर 10 दिन 10 घण्टे कुल 7220 घण्टे बूथ को सक्षम एवं सबल बनाने के लिए कार्य करेंगे जिसमें मान.मंत्रीगण. प्रदेश पदाधिकारी (जिले में निवासरत). सांसद मान.जिला अध्यक्ष .विधायक गण भी संगठन द्वारा तय केंद्र पर विस्तारक की भूमिका में रहेंगे। 

इस मौके पर  संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया , जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन , सह मीडिया प्रभारी आलोक केशरवानी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल, नवीन भट्ट, आदि उपस्थित रहें |
Share:

SAGAR : कांग्रेस का महंगाई- बेरोजगारी को लेकर जन जागरण अभियान तथा सदस्यता अभियान सम्पन्न

SAGAR : कांग्रेस का महंगाई-  बेरोजगारी को लेकर जन जागरण अभियान तथा सदस्यता अभियान सम्पन्न


सागर ।  कांग्रेस पार्टी का महंगाई बेरोजगारी को लेकर जन जागरण अभियान तथा सदस्यता अभियान- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेता राहुल गांधी जी की मन मंशानुसार एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष  श्री कमलनाथ के निर्देश पर सागर के सुभाष नगर वार्ड में जन जागरण के संभागीय प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुरेंद्र चौबे के नेतृत्व में महंगाई बेरोजगारी के तहत युवाओं को संबोधित किया एवं वार्ड में कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया, इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए जन जागरण अभियान के प्रभारी सुरेंद्र चौबे ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी को लेकर आमजन बहुत त्रस्त है देश में महंगाई बेरोजगारी सुरसा की तरह बढ़ रही है, दैनिक रोजमर्रा के जीवन की वस्तुओं के दाम बढ़ने से आम जन आक्रोश थे और कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है, शीघ्र ही शहर के हर वार्ड में कांग्रेस पार्टी का जन जागरण अभियान चलाया जाएगा इस अवसर पर कई घरों में जाकर कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान भी चलाया गया, कार्यक्रम का संचालन शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने किया व आभार नीलेश अहिरवार ने व्यक्त किया, कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित दानिश तिवारी गणेश पटेल पूर्व पार्षद उमर खान पूर्व पार्षद श्याम जी दुबे हरिश्चंद्र सोनवार पूर्व पार्षद गंगाराम अहिरवार रोहित मांडले याेगराज कोरी पवन जाटव सचिंद्र वाल्मीकि अरुण साहू अभिषेक तिवारी विपिन सैनी मनोज सोनवार लखन पटेल प्रशांत मिश्रा ऋषि केसरवानी संजय सोनवार देवी अहिरवार गणेश अहिरवार पप्पू चौधरी सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल थे
Share:

दुर्लभ इजिप्शियन वल्चर प्रजाति के आधा दर्जन से अधिक गिद्ध जब्त ★ यूपी से महाराष्ट्र बेचने ले जा रहा था आरोपी

दुर्लभ इजिप्शियन वल्चर प्रजाति के आधा दर्जन से अधिक गिद्ध जब्त 
★ यूपी से महाराष्ट्र बेचने ले जा रहा था आरोपी

खण्डवा। सूत्रों के मुताबिक, वनमंत्री कुँवर विजय शाह को जानकारी मिली थी कि विभिन्न राज्यों के बीच रेलमार्ग के जरिए दुर्लभ प्रजाति के वन्यप्राणियों की तस्करी की जा रही है। इसके बाद वनमंत्री ने मातहतों को रेलवे स्टेशनों पर नजर रखकर तस्करों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया था। सोमवार देर रात कानपुर से मनमाड़ (महाराष्ट्र) जा रहे फरीद अहमद पिता बशीर अहमद निवासी उन्नाव (उत्तर प्रदेश) के सामान की वन अमले ने जाँच की। फरीद अहमद अपने साथ जो बॉक्स लेकर जा रहा था उसे खोलकर देखा तो सभी हतप्रभ रह गए। आधा दर्जन से अधिक दुर्लभ प्रजाति के गिद्ध बक्से में भरे हुए थे। 
आरोपी फरीद अहमद को खण्डवा के वन अमले ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ जारी है। खण्डवा एसडीओ नितिन राजोरिया ने बताया कि, आरोपी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड माँग रहे हैं। पूछताछ में बड़े तस्कर गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है। 



वन्यजीव तस्करों पर हो सख्त कार्रवाई


वनमंत्री कुँवर विजय शाह ने गिद्ध तस्कर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने और वन्यजीव तस्करों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। शाह ने कहा कि वन्यजीवों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। वन्य प्राणियों की तस्करी और खरीद- फरोख्त करने वालों पर कठोर एक्शन लेंगे।
Share:

SAGAR: फसलों के नुकसान का गाइड लाइन के अनुसार मिलेगा मुआवजा : कलेक्टर ★ बंडा ,शाहगढ़ विकासखंड के दूरस्थ ग्राम में हुए नुकसान का निरीक्षण

SAGAR: फसलों के नुकसान का गाइड लाइन के अनुसार मिलेगा मुआवजा  : कलेक्टर 
★  बंडा ,शाहगढ़ विकासखंड के दूरस्थ ग्राम में हुए नुकसान का निरीक्षण



सागर 19 जनवरी 2022
अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि में हुई फसलों के नुकसान का शासन की गाइडलाइन  के अनुसार किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य बुधवार को बंडा एवं शाहगढ़ विकासखंड के दूरस्थ
 ग्रामो में फसलों का हुए नुकसान के निरीक्षण के दौरान दिए । इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा तहसीलदार श्री संजय दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निरीक्षण के दौरान बंडा विकासखंड के ग्राम बिजुरी, शाहगढ़ विकासखंड के, जगधर ,सेमरा रामचंद्र सहित अन्य ग्रामों का खेतों में पहुंचकर निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से कहा कि आप लोगों को चिंतित होने की कोई बात नहीं, शासन की गाइड लाइन के अनुसार शीघ्र ही आपको मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

कलेक्टर दीपक आर्य ने ओलावृष्टि से नष्ट एवं बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण बण्डा एवं शाहगढ़ विकासखंड के खेतों में जाकर किया। जिसमें ग्रामीण जनों के साथ उन्होंने खेत खेत जाकर फसलों का  अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मिश्रा एवं तहसीलदार श्री दुबे के साथ मौके पर ही जायजा लिया। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा किसानों को चिंता करने की कोई बात नहीं है, शासन प्रशासन उनके साथ है और शीघ्र ही उनको मुआवजा दिया जाएगा।

कलेक्टर श्री आर्य ने ग्राम वासियों की शिकायत पर निर्देश दिये कि जो पटवारी मुख्यालय पर नहीं बैठते उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने कहा कि जहां-जहां की गिरदावरी गलत तरीके से फीडिंग की गई है वहां पर सुधार करने के  आदेश दिए गए  । आज ग्राम बिजरी, सेमरा, जगधर में सभी किसानो ने कलेक्टर श्री आर्य के समक्ष किसानों की आपबीती सुनाई ।

कलेक्टर श्री आर्य ने तहसीलदार एवं पटवारी को तत्काल  खेतों पर मौका मुआयना करने के निर्देश दिए। उन्होंने  बंडा, शाहगढ़  के अंतर्गत जिन गांवों में ओलावृष्टि हुई है एवं तुषार लगा है उनकी सर्वे कर लिस्ट को मुख्यालय पर चस्पा करने के आदेश दिए। अति ओलावृष्टि से गेंहू, मसूर, चना, मटर, सरसों, अलसी एवं सब्जियों आदि फसलों का नुकसान हुआ है। 
Share:

गुना : अति पिछड़ा वर्ग उत्थान समिति मप्र के जिला अध्यक्ष बने अंशुल कुमार सेन

गुना : अति पिछड़ा वर्ग उत्थान समिति मप्र के जिला अध्यक्ष बने अंशुल कुमार सेन



गुना। अति पिछड़ा वर्ग उत्थान समिति मप्र द्वारा अंशुल कुमार सेन को गुना जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त गए गए इस अवसर श्री सेन द्वारा बताया गया कि सेन साहू , प्रजापति , चौरसिया , केवट ,शिवहरे , सोनी , माली , रजक , वैरागी, लखेरा, विश्वकर्मा ,कहार , नामदेव जैसी अतिपिछड़ी जातियां है जिन्हें राजनीतिक ,एवम शिक्षा , रोजगार जैसे लाभ से वंचित रह जाते है किंतु कर्पूरी फॉर्मूला से अति पिछड़ा वर्ग की जातियों को न्याय संगत लाभ हो ऐसी मांग सरकार से की जा रही अति पिछड़ा वर्ग केवल वोट बैंक नही है उनको भी सभी अधिकार मिलना चाहिए विहार केरल जैसे राज्यों में कर्पुरी फॉर्मूला लागू है इसी तरह मप्र में भी लागू हो बस यही पहल है जिससे सही मायनों में सबका साथ सबका विकास वाला नारा सार्थक हो पायेगा ।
इस नियुक्ति के लिए श्री सेन ने प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय सेन जी का धन्यवाद सहित आभार ज्ञापित किया ।।
Share:

SAGAR : सडकों को विकसित करने पर मंथन हुआ

SAGAR : सडकों को विकसित करने पर मंथन हुआ

सागर : सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर की विभिन्न सडकों का विकास किया जा रहा है। स्मार्ट रोड फेस-1 के बाद स्मार्ट रोड फेस-2 की सडकों का काम भी जल्द शुरू होने वाला है। इसके बाद फेस-3 में भी कई सडकों का विकास किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में मंगलवार को विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने अधिकारियों के साथ मंथन किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत विशेषरूप से मौजूद थे।
बैठक में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने फेस-1 और फेस-2 में शामिल सडकों की जानकारी ली और इनका प्लान देखा। इसके बाद फेस-3 में कौन-कौन-सी सडकें शामिल की जा सकती है? किस क्षेत्र में सडकों के विकास की कितनी आवश्यकता है? कहां पर कितनी चौडी सडकें बनाई जा सकती हैं? और किन सडकों के विकास से लोगों को सीधा फायदा होगा? आदि बिंदुओं पर विचार किया गया। इस दौरान विधायक श्री जैन ने बताया कि शहर की कई सडकों को चौडा करना जरूरी है, जबकि कुछ सडकों के किनारे नालियां बनाना भी जरूरी है। बैठक में तय किया गया कि इन सभी सडकों का विस्तृत सर्वे किया जाए, जिससे तय हो सके कि कहां, कितना काम करने की जरूरत है। बैठक में सीएस श्री रजत गुप्ता, इंजीनियर्स और पीएमसी टीम के सदस्य उपस्थित थे।
Share:

कौशल विकास और उन्नयन से बढ़ाएं रोजगार के अवसर : गोरी शंकर बिसेन ,अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग ★ जिले में पाई जाने वाली पिछडा वर्ग की सभी जातियों की सूची संधारित करने के दिए निर्देश



कौशल विकास और उन्नयन से बढ़ाएं रोजगार के अवसर : गोरी शंकर बिसेन ,अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग 

★ जिले में पाई जाने वाली  पिछडा वर्ग की सभी जातियों की सूची संधारित करने के दिए निर्देश

सागर।  पिछड़ा वर्ग के आर्थिक तथा सामाजिक विकास हेतु समन्वय के साथ  काम  करें और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के लोगों को लाभान्वित करें।  कौशल विकास और उन्नयन के माध्यम से रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराए जाएं साथ ही जिले में पाई जाने वाली पिछडा वर्ग जाति की सूची संधारित करें। उक्त निर्देश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने सागर में आयोजित पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की समीक्षा बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिए ।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य श्री प्रदीप पटेल , श्रीमती कृष्णा गौर के साथ कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपायुक्त श्री आरके श्रुति , डीईओ श्री अजब सिंह ठाकुर, डॉक्टर अशफाक खान सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।

पिछड़ा वर्ग आयोग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि स्कूल, कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की जानकारी कक्षा बार एवं संस्था बार तैयार करें। यह जानकारी शासकीय एवं अशासकीय कालेज एवं स्कूलों की अलग-अलग तैयार की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शालाओं से बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले ड्रॉपआउट छात्र-छात्राओं की जानकारी भी संलग्न करें साथ ही ड्रॉप आउट के कारणों से भी अवगत कराएं।

आयोग के अध्यक्ष श्री बिसेन ने कहा कि जिले में कार्यरत समस्त सामाजिक संगठनों की जानकारी भी एकत्र करें एवं शासन की योजनाओं की जानकारी उन्हें समय-समय पर प्रदान करें ।

मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन तथा सदस्य द्वय श्री प्रदीप पटेल और श्रीमती कृष्णा गौर ने मगंलवार को जिले के प्रवास के दौरान पिछड़ा वर्ग के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों के अलावा आयोग के माध्यम से शासन को प्रेषित किए जाने वाले सुझाव एवं अनुशंसा की प्राप्ति हेतु आवश्यक बिन्दुओं से अवगत कराया। 

आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर  बिसेन ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के गठन कार्यक्षेत्र, दायित्व, उद्धेश्य, पर गहन प्रकाश डाला। उन्होंने पिछड़ा वर्ग के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभांवितों के अलावा विभिन्न विभागो में पिछड़ा वर्ग के कितने अधिकारी, कर्मचारी कार्यरत हैं, आदि जानकारी भी प्राप्त की।
आयोग के सदस्य श्री प्रदीप पटेल एवं सदस्य श्रीमती कृष्णा गौर ने बताया कि, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग राज्य शासन को जिन बिन्दुओं पर सुझाव एवं अनुशंसा प्रस्तुत करेगा उनके संबंध में प्रत्येक जिले में बैठक आयोजित की जा रही है। नये बिंदुओं से जिलों को अवगत कराया गया है। सभी जिले इस संबंध में एक्जाई रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ताकि आयोग के गठन के मूल उद्धेश्य एवं मंशा पर खरा उतरा जा सके। 

आयोग के सदस्य श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश में पिछड़े वर्ग की वर्तमान सामाजिक, शैक्षणिक तथा आर्थिक स्थिति का अध्ययन, शासन के विभिन्न विभागों की संरचना एवं योजनाओं में पिछड़े वर्ग की भागीदारी की वर्तमान स्थिति का अध्ययन, राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में पिछडे़ वर्ग के विद्यार्थियों को मिल रहे लाभों का अध्ययन, राज्य में पिछडे़ वर्ग के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का आंकलन, तथा इसमें वृद्धि के उपाय, राज्य में पिछडे़ वर्ग के युवाओं हेतु कौशल उन्नयन कार्यक्रमों तथा प्रशिक्षण के संचालन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा, प्रदेश में पिछड़े वर्ग के सामाजिक, शैक्षणिक तथा आर्थिक कल्याण हेतु अन्य कोई उपाय तथा अनुशंसाओं पर प्राप्त सुझावों से अवगत कराया। 

बैठक में आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने सागर जिले में पिछडा वर्ग में सम्मिलित जातियों की सूची पृथक से तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में कम से कम दो गांव ऐसे चिन्हित किए जाएं जिसमें ओबीसी वर्ग में सम्मिलित सभी जाति के लोग निवासरत हों। उन्होंने योजनाओं से लाभांवित, सामाजिक संगठनों, आर्थिक कल्याण तथा जातिगत डाटा त्रुटिपूर्ण रहित तैयार करने की बात भी कही। 

बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों की कुल संख्या और उसमें से विभागवार पिछड़ा वर्ग के अधिकारी, कर्मचारियों की संख्या से विभागवार अवगत कराया। इसी प्रकार विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लक्ष्यपूर्ति में पिछड़ा वर्ग का लक्ष्य कितने-कितने प्रतिशत था और उनकी पूर्ति की गई, आदि बिंदुओं से संबंधित विषयों पर जानकारी प्रस्तुत की।

आयोग द्वारा निर्देशित किया गया कि, प्रत्येक विभाग में नियमित, अस्थाई एवं आउटसोर्सेज पदों पर कुल कितने कर्मचारी कार्यरत हैं,  इनमें ओबीसी वर्ग के महिला, पुरूषों की संख्या पृथक-पृथक से निर्धारित प्रपत्र में अंकित कर प्रस्तुत करने तथा सामाजिक सर्वे हेतु निर्धारित फार्मेट में जानकारियां हां, न के प्रारुप में अंकित कराकर डांटा संकलन के निर्देश दिए हैं।


Share:

Archive