कौशल विकास और उन्नयन से बढ़ाएं रोजगार के अवसर : गोरी शंकर बिसेन ,अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग ★ जिले में पाई जाने वाली पिछडा वर्ग की सभी जातियों की सूची संधारित करने के दिए निर्देश



कौशल विकास और उन्नयन से बढ़ाएं रोजगार के अवसर : गोरी शंकर बिसेन ,अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग 

★ जिले में पाई जाने वाली  पिछडा वर्ग की सभी जातियों की सूची संधारित करने के दिए निर्देश

सागर।  पिछड़ा वर्ग के आर्थिक तथा सामाजिक विकास हेतु समन्वय के साथ  काम  करें और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के लोगों को लाभान्वित करें।  कौशल विकास और उन्नयन के माध्यम से रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराए जाएं साथ ही जिले में पाई जाने वाली पिछडा वर्ग जाति की सूची संधारित करें। उक्त निर्देश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने सागर में आयोजित पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की समीक्षा बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिए ।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य श्री प्रदीप पटेल , श्रीमती कृष्णा गौर के साथ कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपायुक्त श्री आरके श्रुति , डीईओ श्री अजब सिंह ठाकुर, डॉक्टर अशफाक खान सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।

पिछड़ा वर्ग आयोग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि स्कूल, कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की जानकारी कक्षा बार एवं संस्था बार तैयार करें। यह जानकारी शासकीय एवं अशासकीय कालेज एवं स्कूलों की अलग-अलग तैयार की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शालाओं से बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले ड्रॉपआउट छात्र-छात्राओं की जानकारी भी संलग्न करें साथ ही ड्रॉप आउट के कारणों से भी अवगत कराएं।

आयोग के अध्यक्ष श्री बिसेन ने कहा कि जिले में कार्यरत समस्त सामाजिक संगठनों की जानकारी भी एकत्र करें एवं शासन की योजनाओं की जानकारी उन्हें समय-समय पर प्रदान करें ।

मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन तथा सदस्य द्वय श्री प्रदीप पटेल और श्रीमती कृष्णा गौर ने मगंलवार को जिले के प्रवास के दौरान पिछड़ा वर्ग के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों के अलावा आयोग के माध्यम से शासन को प्रेषित किए जाने वाले सुझाव एवं अनुशंसा की प्राप्ति हेतु आवश्यक बिन्दुओं से अवगत कराया। 

आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर  बिसेन ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के गठन कार्यक्षेत्र, दायित्व, उद्धेश्य, पर गहन प्रकाश डाला। उन्होंने पिछड़ा वर्ग के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभांवितों के अलावा विभिन्न विभागो में पिछड़ा वर्ग के कितने अधिकारी, कर्मचारी कार्यरत हैं, आदि जानकारी भी प्राप्त की।
आयोग के सदस्य श्री प्रदीप पटेल एवं सदस्य श्रीमती कृष्णा गौर ने बताया कि, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग राज्य शासन को जिन बिन्दुओं पर सुझाव एवं अनुशंसा प्रस्तुत करेगा उनके संबंध में प्रत्येक जिले में बैठक आयोजित की जा रही है। नये बिंदुओं से जिलों को अवगत कराया गया है। सभी जिले इस संबंध में एक्जाई रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ताकि आयोग के गठन के मूल उद्धेश्य एवं मंशा पर खरा उतरा जा सके। 

आयोग के सदस्य श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश में पिछड़े वर्ग की वर्तमान सामाजिक, शैक्षणिक तथा आर्थिक स्थिति का अध्ययन, शासन के विभिन्न विभागों की संरचना एवं योजनाओं में पिछड़े वर्ग की भागीदारी की वर्तमान स्थिति का अध्ययन, राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में पिछडे़ वर्ग के विद्यार्थियों को मिल रहे लाभों का अध्ययन, राज्य में पिछडे़ वर्ग के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का आंकलन, तथा इसमें वृद्धि के उपाय, राज्य में पिछडे़ वर्ग के युवाओं हेतु कौशल उन्नयन कार्यक्रमों तथा प्रशिक्षण के संचालन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा, प्रदेश में पिछड़े वर्ग के सामाजिक, शैक्षणिक तथा आर्थिक कल्याण हेतु अन्य कोई उपाय तथा अनुशंसाओं पर प्राप्त सुझावों से अवगत कराया। 

बैठक में आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने सागर जिले में पिछडा वर्ग में सम्मिलित जातियों की सूची पृथक से तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में कम से कम दो गांव ऐसे चिन्हित किए जाएं जिसमें ओबीसी वर्ग में सम्मिलित सभी जाति के लोग निवासरत हों। उन्होंने योजनाओं से लाभांवित, सामाजिक संगठनों, आर्थिक कल्याण तथा जातिगत डाटा त्रुटिपूर्ण रहित तैयार करने की बात भी कही। 

बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों की कुल संख्या और उसमें से विभागवार पिछड़ा वर्ग के अधिकारी, कर्मचारियों की संख्या से विभागवार अवगत कराया। इसी प्रकार विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लक्ष्यपूर्ति में पिछड़ा वर्ग का लक्ष्य कितने-कितने प्रतिशत था और उनकी पूर्ति की गई, आदि बिंदुओं से संबंधित विषयों पर जानकारी प्रस्तुत की।

आयोग द्वारा निर्देशित किया गया कि, प्रत्येक विभाग में नियमित, अस्थाई एवं आउटसोर्सेज पदों पर कुल कितने कर्मचारी कार्यरत हैं,  इनमें ओबीसी वर्ग के महिला, पुरूषों की संख्या पृथक-पृथक से निर्धारित प्रपत्र में अंकित कर प्रस्तुत करने तथा सामाजिक सर्वे हेतु निर्धारित फार्मेट में जानकारियां हां, न के प्रारुप में अंकित कराकर डांटा संकलन के निर्देश दिए हैं।


Share:

रायसेन के छात्र उदित धाकड़ ने प्री एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा में प्रदेश में किया प्रथम स्थान प्राप्त

रायसेन के छात्र उदित धाकड़ ने प्री एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा में प्रदेश में किया प्रथम स्थान प्राप्त

★ दिलीप कांकर ,रायसेन

रायसेन। छात्र उदित धाकड़ पुत्र श्री शिवलाल धाकड़ निवासी अशोक नगर रायसेन ने प्री एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा 2021 में संपूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर शहर व जिले का नाम रोशन किया है ।

उदित धाकड़ विगत 2 वर्षों से प्री एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा की तैयारी में लगे हुए थे उनकी अथक मेहनत और लग्न का ही परिणाम है कि आज उन्होंने प्री एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर परिवार और शहर का नाम रोशन किया है ।

उदित अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों एवं माता-पिता द्वारा प्राप्त सहयोग और प्रोत्साहन को देते हैं। वह बताते हैं अगर लक्ष्य तय कर और अनुशासित होकर कड़ी मेहनत की जाए तो जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
Share:

छिंदवाड़ा : लोकायुक्त पुलिस ने PWD के SDO एवं सब इंजीनियर को 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

छिंदवाड़ा : लोकायुक्त पुलिस ने PWD के SDO  एवं सब इंजीनियर को 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा में पीडब्ल्यूडी के एक एसडीओ और एक सब इंजीनियर को एक-एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने ट्रैप किया है। बताया जाता है कि सड़क के किनारे लगने वाले साइन बोर्ड के काम के एवज में यह रिश्वत मांगी गई थी।
आवेदक चंद चोरिया के आवेदन दिए जाने पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विजय चौहान एसडीओ पीडब्ल्यूडी छिंदवाड़ा और सभी इंजीनियर पीडब्ल्यूडी पुंज को मंगलवार दोपहर उनके निवास स्थानों पर एक साथ ट्रैप किया है । आरोपियों ने रोड साइड लगने वाले साइन बोर्ड के टेंडर का बिल निकालने के एवज में आवेदक से 2 लाख 40 हजार रुपए  रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि सृजन चोरिया नामक फरियादी ने शिकायत की थी कि विजय चौहान एसडीओ पीडब्ल्यूडी छिंदवाड़ा और सब इंजीनियर आत्मपुंज पीडब्ल्यूडी छिंदवाड़ा ने उनकी कंपनी के द्वारा बनाए गए साइन बोर्ड के बिल के पैसे निकालने की एवज में 2 लाख 40 हजार रुपए की डिमांड की थी. फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने दोनों अधिकारियों को एक-एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

इन्होंने की कार्रवाई –

पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा निरीक्षक कमल सिंह उईकेनिरीक्षक नरेश बहरा आरक्षक अमित मंडल ,विजय बिष्ट, अंकित दहिया, गोविंद सिंह राजपूत महिला आरक्षक लक्ष्मी रजक शामिल रही


Share:

लोकायुक्त टीम ने पटवारी को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त टीम ने पटवारी को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा


शिवपुरी। शिवपुरी में मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एक पटवारी को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया हैं। बताया जा रहा हैं कि पटवारी एक भवन के नामांतरण के लिए 40 हजार की रिश्वत की डिमांड कर रहा था,बिना रिश्वत के भवन का नामांतरण नही किया जा रहा था। इस मामले के फरियादी ने परेशान होकर अंत: लोकायुक्त की शरण ली। बताया जा रहा है कि शिवपुरी शहर का छावनी हल्के मे पदस्थ पटवारी अभिनव चतुर्वेदी को मंगलवार को पटवारी के निवास स्थान आर्शीवाद हॉस्पिटल के पास फतेहपुर रोड पर 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकडा हैं। इस मामले में फरियादी बने राजेन्द्र जैन निवासी पुरानी शिवपुरी ने बताया कि मेरा एक मकान जो गुरुद्वारे पर स्थित हैं।

40 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी

लोकायुक्त पुलिस को एक शिकायत में राजेंद्र जैन उर्फ रिंकू ने शिकायत की थी। राजेंद्र जैन ने बताया कि मुझे नामांतरण करना था। इस कारण में पटवारी अभिनव चतुर्वेदी से मिला। पटवारी अभिनव ने मुझे लगातार आज आना कल आना किया उसके बाद उसने मुझसे 40 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की। मैंने कहा कि इतने पैसे थोड़ी लगते हैं पटवारी ने बताया कि पूरी एसडीएम ऑफिस में देना पड़ता हैं,मामले की डिलिंग हुई और सौदा 35 हजार रुपए की रिश्वत में तय हो गया।इस मामले को लेकर राजेन्द्र जैन ने ग्वालियर जाकर लोकायुक्त पुलिस को बताया। पूरी कागजी कार्रवाई करने के बाद आज दोपहर 12 बजे इस रिश्वतखोर पटवारी को 35 हजार रुपए रिश्वत देना तय हुआ। फरियादी राजेन्द्र जैन ने पटवारी के घर गया। रिश्वत में 2 हजार के 17 नोट 500 के 2 नोट दिए जैसे ही राजेन्द्र जैन ने यह नोट पटवारी के दिए और उसने गिनने लगा। राजेन्द्र जैन ने लोकायुक्त पुलिस को इशारा कर दिया।

कार्रवाई का विरोध किया तो बुलानी पड़ी पुलिस

घर के बहार खडी लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथो पकड लिया,अचानक से आई लोकायुक्त पुलिस की टीम को पटवारी अभिनव चतुर्वेदी चौक गया और कार्रवाई का विरोध भी करने लगा। बताया जा रहा है कि पटवारी ने यह रिश्वत कुछ रशीद और अधिकारियों के नाम पर मांगे थे। रिश्वतखोर पटवारी पर इस छापामार कार्यवाही में डीएसपी प्रद्युम्न पाराशर,टीआई आराधना डेविस,टीआई कविन्द्र सिंह चौहान आरक्षक देवेन्द्र पवैया,आरक्षक बलवीर सिंह,आरक्षक धीरज नायक सहित इंद्रभान सिंह आरक्षक शामिल थे।
Share:

SAGAR : निर्माण स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने ★ स्मार्ट रोड, लाखा बंजारा झील और संजय ड्राइव रोड का लिया जायजा

SAGAR :  निर्माण स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने
★ स्मार्ट रोड, लाखा बंजारा झील और संजय ड्राइव रोड का लिया जायजा

सागर । कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल  दीपक आर्य ने अधिकारियों के साथ सोमवार को सागर स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया और सभी निर्माण स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत भी मौजूद थे।
दीनदयाल चौराहा से तिली तक बनने वाली स्मार्ट रोड-1 का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि जहां-जहां निर्माण चल रहा है और यदि वहां से गुजरने वाले लोगों को खतरा हो सकता है, तो वहां पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करें। उन्होंने कहा कि वृंदावन बाग की बावडी के किनारे पर भी सेफ्टी बोर्ड और रिफ्लेक्टर लगाएं। यदि निर्माण स्थल पर कोई हादसा हुआ तो निर्माण एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक काम में पब्लिक सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। 
यहां बता दे कल सिविल लाएन में एक निर्माण स्थल पर बने गड्ढे में स्कूटी गिरी थी। इसके अलावा शहरमे कई स्थानों पर बड़े बड़ी गड्ढे खुदे है । जहां सुरक्षा व्यवस्था नही है।ब

उन्होंने निर्देश दिए कि यहां से गुजरने वाले नालों को नाला टेपिंग लाइन से इस तरह जोडा जाए कि पूरा पानी तेज गति से निकल जाए और भविष्य में जलभराव की स्थिति न बने। इसके बाद उन्होंने लाखा बंजारा झील में हो रहे इंबैंकमेंट और पिचिंग का काम भी देखा। उन्होंने कहा कि पिचिंग में बडे पत्थरों का उपयोग भी किया जाए और छोटे पत्थरों का उपयोग पैकिंग मटेरियल के तौर पर किया जाए। कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि कम से कम तीन स्थानों पर एक साथ पिचिंग का काम शुरू करें, जिससे तय समय सीमा में यह काम पूरा हो सके। इसके बाद उन्होंने संजय ड्राइव रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। संजय ड्राइव पर एक तरफ से डीएलसी का काम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस काम को तेजी से किया जाए, जिससे एक लेन चलने लायक बन सके। उन्होंने टो-वॉल और रिटेनिंग वॉल के निर्माण का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से कनेरादेव कैनाल की तरफ ग्रिल भी लगाई जाए। 
इसके बाद उन्होंने मैनपानी में पीएमवाय अधोसंरचना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। यहां पर आवास और भूखंड विकसित करने का काम हो रहा है। कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने एसआर-2 का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ओल्ड आरटीओ के पास बन रही पुलिया के पास लाइट और सेफ्टी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी हादसे होने की आशंका रहती है, वहां तुरंत पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाएं। इसके बाद उन्होंने स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के कार्य का निरीक्षण भी किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी और पीएमसी के इंजीनियर्स, पीएमसी टीम लीडर और संबंधित निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Share:

SAGAR : निर्माणाधीन गड्ढे में गिरी स्कूटी, लोगो ने बचाई जान ★ सुरक्षा उपाय करने में लापरवाही पर निर्माण एजेंसी को नोटिस ★ शहर में कई निर्माणस्थलों पर नही है सुरक्षा के इतंजाम

SAGAR : निर्माणाधीन गड्ढे में गिरी स्कूटी, लोगो ने बचाई जान

★ सुरक्षा उपाय करने में लापरवाही पर निर्माण एजेंसी को नोटिस

★ शहर में कई निर्माणस्थलों पर नही है सुरक्षा के इतंजाम

★  24 घंटे में जरूरी इंतजाम नहीं किए तो कार्रवाई होगी


सागर। स्मार्ट सिटी सागर में  इन दिनों विकास कार्यो के लापरवाही पूर्वक चल रहे निर्माण कार्यो से जनता परेशान है। शिकायतों पर भी कोई सुनवाई नही हो रही है। सीवरेज, पेयजल पाईप लाईन और सड़कों का काम इन दिनों लगा हुआ है। समय सीमा भी खत्म हो चुकी है। पूरे शहर में छोटे - बड़े गड्ढे खुदे है।  वही रीस्टोरेशन तरीके से नही होने का खामियाजा जनता भुगत रही है। रविवार की रात को सिविल लाईन क्षेत्र में खोदी गई ड्रेन में एक स्कूटी सवारियों सहित जा गिरी। लोगो की मदद से जान बची। ऐसे कई स्थल है । जहां सुरक्षा के इतजाम नही है । कई दफा प्रशासन इनको लेकर निर्देशित कर चुका है। लेकिन ठेकेदार कम्पनी पर कोई असर नही पड़ा। 

कारण बताओ नोटिस जारी

स्मार्ट रोड कॉरिडोर के तहत एसआर-2 पर खोदी गई ड्रेन में रविवार रात एक स्कूटी गिर जाने की घटना को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने गंभीरता से लिया है। कार्य स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं करने को गंभीर लापरवाही मानते हुए स्मार्ट रोड कॉरिडोर का निर्माण कर रही एजेंसी श्रीजी इन्फ्रा को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही 24 घंटे के अंदर सभी सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा की स्थिति में अनुबंधानुसार पेनाल्टी अधिरोपित करने की कार्रवाई की जाएगी। 

ये थी घटना

उल्लेखनीय है कि रविवार रात को सिविल लाइंस क्षेत्र में खुली पडी ड्रेन में एक स्कूटी गिर गई थी। स्कूटी सवार को कोहरे के कारण ड्रेन नहीं दिखी। ड्रेन के किनारों पर बेरिकेट्स भी नहीं लगाए गए थे। सागर स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने श्रीजी इन्फ्रा के एमडी को भेजे नोटिस में कहा है कि कई बार नोटिस और निर्देश देने के बाद भी निर्माण स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं, यह गंभीर स्तर की लापरवाही है। ऐसा क्यों और कैसे हुआ? इसका जवाब दें। इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए सभी निर्माण स्थलों पर 24 घंटे के अंदर सुरक्षा उपाय करें। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो निर्माण एजेंसी पर पेनाल्टी अधिरोपित करने की कार्रवाई की जाएगी।
Share:

एक दिन ...दो नेता...दो शख्सियत...दो दावे #ऑफ़_द_कैमरा / ब्रजेश राजपूत ,एबीपी न्यूज़

एक दिन ...दो नेता...दो शख्सियत...दो दावे

#ऑफ़_द_कैमरा / ब्रजेश राजपूत ,एबीपी न्यूज़

बारह जनवरी यानी कि विवेकानंद जयंती यानिकी युवा दिवस। पत्रकार वार्ता कांग्रेस नेता और सांसद दिग्विजय सिहं की उनके घर पर ही थी और नजारा एकदम नया था। श्यामला हिल्स के उनके बंगले में घुसते ही हरी लान पर सफेद मंच सजा था। उपर कुर्सियां के आजू बाजू स्वामी विवेकानंद के आदम कद कट आउट थे, मंच पर महात्मा गांधी भी थे तो डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भी। तीनों शीर्ष पुरुषों की बडी तस्वीरों के नीचे उनके जो उद्धरण थे जिनका मूल विषय हिंदू धर्म ही था।  
धर्म कोई पंथ नहीं बल्कि मानव के भीतर के मूल्य होते है। इन मूल्यों में दया करूणा प्रेम त्याग सत्य न्याय होते हैं ,, गांधी। 
मैं एक ऐसे धर्म का अनुयायी होने में गर्व करता हूं जिसने संसार को सहिष्णुता की शिक्षा दी है,, स्वामी विवेकानंद। 
हिंदू धर्म की आत्मा को समझने वाला हिंदू जानता है कि सारे धर्म पवित्र हैं ,,,डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन। 
किसी कांग्रेसी नेता के बंगले पर धर्म की ये तैयारी देख कर महसूस हो गया कि आज यहां खबर नहीं धर्म पर उपदेश मिलेंगे। उधर दिग्विजय  सिंह आये भी तो हाथ में कुछ किताबें और धर्म के उद्धरण वाले ढेर सारे पन्ने लिये थे। किताबों में विनायक दामोदर सावरकर की हिंदुत्व पर लिखी किताब भी थी। मुझे देखकर कहा आज तुम्हारे लिये किताबें भी लाया हूं वरना लिख दोगे ट्विटर पर कि किताबें लेकर बोला करो। चालीस मिनिट की उस वार्ता का लब्बोलुआब ये था कि दिग्विजय सिहं ने अपने शुरुआती राजनीति से लेकर अब तक ब्यौरा दिया और बताया कि वो धार्मिक परिवार से हैं धर्म कर्म करते हैं, सनातन धर्म को मानते हैं इसलिए उन पर ये तोहमत नही लगायी जाये कि वो हिंदू धर्म विरोधी हैं हां हिंदुत्व के विरोधी है क्योंकि हिंदुत्व धर्म नहीं बल्कि राजनीति है। हिंदुत्व शब्द का उल्लेख धर्म की किसी किताब में नहीं है बल्कि ये तो सावरकर की किताबों से ही उपजा है। 
खैर ये तो था दिग्विजय सिंह की पत्रकार वार्ता का मूल पक्ष मगर दिग्विजय इससे अलग तब दिखते हैं जब वो अपने अनौपचारिक रूप में होते हैं। पत्रकार वार्ता के बाद वो बैठ गये हम पत्रकारों के बीच और पूछिए जो पूछना हो के अंदाज में। बस फिर क्या था बातें पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक हुयीं। एमपी में कांग्रेस में बदलाव पर कहा हमारे पूर्व और भावी मुख्यमंत्री तो कमलनाथ ही हैं और रहेंगे। सिंधिया पर कहा कि अगर उनको बीजेपी सीएम प्रत्याशी बनाकर उतारेगी तो हमें जीतने में आसानी होगी और यदि शिवराज सिंह ही मुख्यमंत्री बने रहें तो सरकार बनाने में और ज्यादा आसानी होगी। खास बात ये कि हम पत्रकारों के सारे आडे तिरछे सवालों के बाद वही दिग्विजयी मार्का जोरदार ठहाका। साफ दिख रहा था कि सोशल मीडिया के सारे मंचों पर अतिवादियों के भारी ट्रोल होने के बाद भी उनके बिंदासपन और बेफ्रिकी जरा भी कम नहीं हुयी है।

 


दिग्विजय सिहं के यहां से लौटकर उनके कहे पर खबर फाइल ही की थी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अचानक महत्वपूर्ण विषय पर बुलायी वार्ता का संदेश आ गया। तकरीबन भागते दौडते मंत्रालय पहुचे तो लगा कि कोरोना की नयी पाबंदियों पर कुछ कहेंगे मुख्यमंत्री जी मगर मुद्दा पंजाब में प्रधानमंत्री के साथ हुयी सुरक्षा में चूक का था। शिवराज जी ने माइक के सामने चेहरा कडा कर सख्त भाषा में लिखा एक नोट पढा सोनिया जी से कुछ सवाल पूछे और उठकर चल पडे। हमारे कुछ पूछते ही अपने चैंबर में आने का इशारा कर दिया। वल्लभ भवन की पांचवी मंजिल पर मुख्यमंत्री का बडा सा सादगी भरा कमरा जहां मेज से दूर रखी कुर्सियों पर हम बैठे और फिर यहां पर कैमरे से अलग असल शिवराज दिखे जो इन दिनों कम ही मौकों पर इस पुराने रूप में नज़र आते हैं। यहां भी सहज सरल नेता का उनका खास अंदाज पूछ लो जो पूछना हो मगर पहले चाय आने दीजिए उसके बाद ही सारी बातें होंगी बहुत दिनों से आप सबसे गप्पें नहीं की हैं और शिवराज फिर हंस पडें। साफ लग रहा था कि सारे सरकारी और पार्टी के दिये काम निपटाकर अब वो बेफिक्र और बेतकल्लुफ हो गये थे। 
यहां भी फिर वहीं पंजाब उत्तर प्रदेश से लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति से जुड़ी हम पत्रकारों की पसंदीदा बातें। कोरोना की तीव्रता और तैयारियों से लेकर पंचायत नगर निगम और यूपी चुनाव तक सब पर सीएम ने खुलकर अपनी बात रखी। इन बातों के बीच में दिग्विजय सिंह भी आये। दिग्विजय की इस उम्र में उनकी सक्रियता की शिवराज ने दाद दी मगर वही कहा दिग्विजय सिंह को आगे रखकर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी तो हम और आसानी से फिर सरकार बनायेंगे।  
अब उलझन देखिये प्रदेश के दो बडे नेता दोनों के दोनों के ऊपर बयान और दोनों के एक से दावे इसमें किसको सच और किसे सच्चाई के क़रीब मानें। मगर ये तो आप मान गये होंगे कि हम पत्रकारों का काम कितना मुश्किल होता है बड़े नेताओं के दावों के बीच सच को तलाशना।

ब्रजेश राजपूत 
एबीपी न्यूज़, भोपाल
Share:

SAGAR : रोको-टोको अभियान के तहत चालानी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ,कलेक्टर- एसपी पहुचे दुकानों में दी समझाईश


SAGAR : रोको-टोको अभियान के तहत चालानी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ,कलेक्टर- एसपी पहुचे दुकानों में दी समझाईश



सागर । कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु शासन के निर्देशानुसार सागर जिले में रोको-टोको अभियान प्रभावी रूप से जारी है । इसी तारतम्य में आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक और नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने सागर शहर की विभिन्न दुकानों में जाकर मास्क लगाने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी  ।

इस दौरान बिना मास्क वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई भी की गई  । भ्रमण के दौरान कोविड गाइडलाइन के अनुसार दुकानों के सामने दो गज की दूरी के हिसाब से गोले भी बनवाए  । अनेक दुकानदारों एवं राहगिरी को समझाते हुए कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि, कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजर, दो गज की दूरी और वैक्सीनेशन जरूरी है ।  

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि, संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए यह अभियान प्रभावी रूप से निरंतर जारी रहेगा । 
Share:

Archive