कोरोना के तीसरी लहर के बीच भारत मे वैक्सीनेशन और मेरे कोरोना संक्रमण की बरसी ★ होमेन्द्र देशमुख / वीडियो जर्नलिस्ट, एबीपी न्यूज़

कोरोना के तीसरी लहर के बीच  भारत मे वैक्सीनेशन और मेरे कोरोना संक्रमण की बरसी 
★ होमेन्द्र देशमुख / वीडियो जर्नलिस्ट, एबीपी न्यूज़


सुबह एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के राज्य प्रमुख से बात हुई । तीन दिन पहले उनको सर्दी के साथ हल्का बुखार आया । मित्रों ने टेस्ट करवाने की सलाह दी और रैपिड एंटीजन टेस्ट में वो पॉजिटिव निकले । वो बहुत याद करते हैं पर उन्हें समझ नही आता कि उनको कहां से यह रोग लगा होगा । विश्वास ही नही होता कि उन्हें कोरोना हुआ होगा । अक्सर सभी को ऐसा ही लगता है लेकिन रैपिड और RTPCR के रिपोर्ट में कई बार फर्क भी होता है इसलिए  उन्होने दूसरे दिन RTPCR करवाया । 
  लेकिन 'ढाक के तीन पात' दो बड़े लहर के अनुभव के बाद भी मप्र की राजधानी भोपाल में सरकारी कोविड जांच केंद्र की रिपोर्ट तीन दिन से पहले नही आ पाती जबकि 700 रुपये में निजी लैब में वही रिपोर्ट साढ़े छः घण्टे में पीडीएफ सर्टिफिकेट के साथ आपके मोबाइल पर आ जाता है ।उनको दोनो वैक्सीन के डोज़ समय पर लग चुके हैं ।
खैर , बात वैक्सीन की आ गई । 

16 जनवरी 2021 से देश भर में कोविड के वैक्सीन लगने शुरू हुए थे । हजार अफवाहों और वैक्सीन विरोधी रिपोर्ट के हवालों के बावजूद भी हम जैसे  पढ़े लिखे लोग बेसब्री से उस शुभ तिथि का पिछले ग्यारह महीनों से इंतज़ार कर रहे थे । पहले फेस में स्वास्थ्य कर्मियों , वारियर्स को कोविड के टीके लगने थे । मप्र के भोपाल में हमीदिया अस्पताल में केंद्र बना जहां मुख्यमंत्री शिवराज जी ने हमीदिया अस्पताल के एक तृतीय श्रेणी कर्मचारी को पहला टीका लगवाने पर सम्मान किया ।
हज़ार समझाइशें ,लाख सावधानी और करोड़ों का डर... हम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को अपने कैमरों के लेंस की प्यास और अच्छे चित्र ,एंगल और सबसे पहले का भूख हमे कभी कभी लापरवाह बना देता है । अच्छा जलसा था ,भीड़ थी, धक्का-मुक्की भी थी । और जाहिर है कोरोना भी ऐसे भीड़ में साथ हो ! इसीलिए तो हम मास्क सोशल डिस्टनसिंग और सेनेटाइजर की सावधानियां बरतते हैं । उसी अनजान खतरे के लिए सरकारें गाइड लाइंस बनाती हैं । जिसका अक्षरशः पालन करना हमारा फर्ज और धर्म मानना चाहिए ।

इसी के पांच दिन पहले मुझे हल्का बुखार हुआ था लेकिन एक टाइम के पैरासीटामॉल से वह उसी दिन चला गया था । क्योंकि तब कोरोना  लगभग खात्मा की ओर था ,भोपाल में  2000 से संक्रमण बमुश्किल इन दिनों  200 प्रतिदिन के आसपास आ चुका था । ठंडक और बादलों का उतार चढ़ाव इसी सप्ताह चल रहा था । इसलिए यह नही लगा कि मुझे कोरोना भी हो सकता है पर हां मैंने अपनी सावधानी स्वतः  स्ट्रिक्ट कर लिया था । गम्भीर कोई लक्षण नही होने के बाद भी तीन दिन प्रीकाशनली छुट्टी में बिताने के बाद अच्छा लगने पर आज पुनः काम पर लौटा था । पर अब डबल सावधानी के साथ । 

 इसी 16 जनवरी के दिन शनिवार को दोपहर हमीदिया से घर लौटते समय सिर में बने हल्के भारीपन के लिए मेरे प्रिय निजी  चिकित्सक के पास यूं ही चला गया ।
क्लिनिक में डॉक्टर साहब ने सप्ताह भर के  दवाई का पर्चा लिखने के साथ ही विशेष symptoms न भी हो तो  प्रिकॉशनली,  कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह भी लिखी और मैं अपने रिपोर्टर साहब को सारी बातें बताकर भोपाल के शासकीय जयप्रकाश अस्पताल के फीवर क्लिनिक के कोविड सैम्पल कलेक्शन सेंटर पहुच गया । 
मित्र रिजवान खान ने वहां आकर मेरी मदद की । मैंने कोविड के RTPCR जांच के लिए सैम्पल दिया और आधे घण्टे बाद 2 बजे दोपहर को घर लौट गया ।

क्या covid रिपोर्ट पॉजिटिव आएगा..?
क्या निगेटिव....?

मन मे यही एकमात्र सवाल बार बार उबालें मार रहा था । 
अगर निगेटिव आए तो कैसा रियेक्ट करूँगा । अगर पॉजिटिव आएगा तब क्या करूँगा कैसे लोगों को बताऊंगा ,लोग क्या कहेंगे .. मुन्ना ..! तेरी सारी सावधानी तपस्या मास्क दस पन्द्रह लीटर सेनेटाइजर ,ऊपर से अपने ही लोगों के मेरे इस precaution पर सहकर्मियों ,बिरादरियों ,घर दोस्त ,पड़ोसी ,और तो और परिवार के ताने -उलाहने...एक दो घण्टे इसी सोच और कशमकश में बीते ही थे कि हमारे  सुख दुख और चौबीस में से रोज के रोज बारह घण्टे अनिवार्य के साथी -सहकर्मी ,मेरे रिपोर्टर ,मुखिया श्रीमान ब्रजेश राजपूत जी का एक घबराया सा  फ़ोन कॉल आ गया...
क्या मुन्ना ..! ( मुन्ना मेरे घर का नाम है जो ब्रजेश जी की वजह से फील्ड में 80 प्रतिशत लोग मुझे इसी नाम से जानते हैं )  तुमने कोविड टेस्ट कराया.. किसने कराने कहा ,क्यों जरूरी था ,क्या सिम्पटम्स थे । तुमने मुझे  बताया तो था लेकिन मैंने तब सीरियसली नही लिया था.. आदि आदि...!

असल मे इस बीच उनके किसी शुभचिंतक ने शायद उन्हें covid टेस्ट की गम्भीरता पर कोई संकेत वगैरह दिया हो.. खैर उनकी बातें अभी खत्म नही हुई थीं । बल्कि असल चिंता जो उनको  मेरे लिए और स्वयं अपने लिये भी थी वह अब बहुत स्वाभाविक और अनुमानित भी थी वह  फ़ोन के स्पीकर पर आ ही गई .


''यार क्या तुम्हारे सिम्पटम्स कोरोना के ही थे , यार अगर थे तो आज आफिस नही आना था । अब हम भी मारे गए । हम सब को कोरोना का खतरा है औऱ खतरे का डर भी ..!"
पर  , मेरा कॉन्फिडेंस देखिए.,  मैंने उन्हें ऐसे नाविक और कप्तान की तरह आस्वस्त किया कि जो तूफान में घिरा है लेकिन उसे भी मालूम है कि तूफान तो नही रुकना पर नाव में हुए छेद को क्योंकि मैं समय समय पर भरता रहा हूँ । इसलिए मुझे विश्वास हो कि तूफान का पानी आपको ऊपर से नही डुबाएगा और भर चुका हुआ नाव का छेद नीचे से नही डुबाएगा । आप केवल समय का इंतज़ार करें । 
असल में मीडिया के जॉब और संक्रमण के हाई रिस्क के कारण पहले वाले कोरोना लहर से ही सतर्कता मेरे आदत में शुमार हो गई थी । मास्क सेनेटाइजर डिस्टेंस को यथा संभव मेंटेन करता और अपने को दूसरों से और दूसरों को अपने से सुरक्षित रखने में अब तक सफल रहा था । मेरे सहकर्मी, मित्र आदि मुझे ताने भी मारते पर  मैं अपने सावधानियों पर चाहे बेशर्मी कहें , डटा रहता । 
कई दिनों से रोज मुलाकातों और दिन भर की एक्टिविटी की डायरी लिखता और घर लौटकर या जरा सी सर्दी जुकाम होने पर अपने आप को क्रॉस एग्जामिन करता । घर मे भी यही हाल था । जब भी किसी जगह से खतरा महसूस होता दस दिनों के लिए घर मे बिस्तर और कमरा अलग कर लेता । 

मतलब है , covid के इन ग्यारह महीनों में मैंने बहुत सावधानी बरती है । बस सेनेटाइजर को पिया भर नही है । 
भीड़ से भागना हमारे पत्रकारिता के पेशे या मेरे कैमरामैन के जॉब के विपरीत है । अपनी सुविधा और सावधानी के लिए कई बार प्रोटोकॉल का उल्लंघन दूसरे भी कर देते हैं तब आप दूर मास्क लगाकर और सेनेटाइजर हाथ मे लेकर  कोरोना सावधानी का आइकन  'दूत का बुत'  बनकर खड़े नही रह सकते । उस भीड़ में ढीठ बनकर अच्छे विज़ुअल और बाइट के लिए डटे रहना पड़ता है । ऐसे में मेरे चेहरे पर हरदम चढ़ा मास्क ,  और साथ मे फील्ड और ट्रेवल में डिस्टेंस की सावधानी की हर सम्भव कोशिश । यही मेरा शगल बन गया था । मैंने अपनों और बेगानों से तरीफ भी सुनी तो इसके लिए ताने भी सुने । कभी किसी ने इसके लिए मुझे नकारात्मक सोच वाला बताया तो किसी ने कहा 'be-possitive ' । मुझे कोई फर्क तो नही पड़ा लेकिन हमेशा  एक सुकून घर लौटते समय जरूर होता था  कि मैं शायद किसी से वायरस लेकर या किसी को सौंपकर नही जा रहा होता था । 
पर एक कहावत है ''बकरी की अम्मा कब तक ख़ैर मनाएगी...!"
एक दिन तो 'कटना' ही था । आज ही सही.. क्योंकि वैक्सीन के खोज के हल्ले और लगातार सफाई करते ढीले पड़ते जा रहे मास्क ने अब कभी कभार इस अनजान दुश्मन को भी शायद हमारे सांसों के कण में घुसपैठ करने को उकसाए जा रहा था ।  मास्क तो रोज बदलना चाहते थे पर क्वालिटी का मास्क नही है कह कर सप्ताह भर से नई खरीदी नही हो पा रही थी । 
पर इसी बीच अचानक प्रोन जोन में पिछले दिनों एक कवरेज के सिलसिले में  दौरा हो गया , सारा गुड़-गोबर होने का अंदेशा आ चुका था ।

पर  इन दिनों कुछ और फ्रेश- नए मास्क लगा लिए तो इस बीच मुझसे संपर्क में आए लोगों को बिल्कुल भी चिंता करने की कदापि कारण नही था । और इसके लिए मैं तो आश्वस्त था ही , श्री ब्रजेश जी  और मेरे सहकर्मी मित्रों को भी बताने की कोशिश की कि अगर पॉजिटिव आ भी गया तो भी मेरी वजह से आप सब को डरने की जरूरत नही । 
मन मे यही सुकून था कि अगर पॉजिटिव आ भी गए तो ये मुमकिन है हम डूबेंगे लेकिन किसी और को साथ नही डुबाएँगे । यह आत्मविश्वास मेरा था ।  पर अपने आत्मविश्वास को किसी दूसरे का विश्वास बनाना यह आपके हाथ मे नही होता । 
खैर मैंने यही बात अपने छोटी सी पर नाजुक बातचीत में बहुत ही निवेदन और आग्रह की भाषा मे समझाने की कोशिश जरूर की थी । शायद मैं सफल भी रहा..!

 उधर क्लिनिक में  डॉक्टर साहब  ने मुझे सुबह ही ताकीद कर दी थी एक बार शाम आकर और दिखा जाना । उनके दोपहर दी गई दवा से सिर का भारीपन कुछ हल्का लगने और गले से कफ गलने की बात बताई । और सुधार होती तबियत के संकेत लेकर हम चैन से घर लौट आए । 

दूसरा दिन  रविवार था ।  तबियत पहले से और ठीक थी फिर भी 10 बजने का बेसब्री से इंतज़ार था ।

 जैसा कि मार्च 2020 में  मध्यप्रदेश में पहला कोरोना पेसेंट मिला तो इन साढ़े दस महीनों में  कोरोना के covid टेस्ट कराने का यह मेरा दूसरा मौका था ।
10 बज गए 11 बज गए , 12 ..1 दोपहर शाम ..
पूरा रविवार इंतज़ार में बीत गया पर कोविड टेस्ट का मुआ रिपोर्ट नही आया । थोड़ा खुशी थोड़े डर भी थे , अक्सर देर होता रिपोर्ट  डराते जाता है और डर के जीत के पॉजिटिव सोच के साथ साथ दूसरे दिन सोमवार को सुबह 11 बजे covid टेस्ट भी पॉजिटिव आ ही गया ।

बहुत नकारात्मक बातें आती हैं  रोजमर्रा की जिंदगी में । प्रवचनों में विचारों में लिखने में पढ़ने में पॉजिटिविटी की बातें तो हम लोग बहुत करते हैं  पर  वह पॉजीटिविटी कहीं असल मौकों पर दिखता-विखता नही । 
यह पहला मौका था हम न केवल पॉजिटिव हुए थे बल्कि बकायदा प्रमाणित भी हुए थे । जगजाहिर...!

लापरवाहियों पर वायरस की नजर जबरदस्त

कोरोना की यह महामारी न तो मीडिया देखती है न राजनीति, न पुलिस न आर्मी । पर हम लोग लापरवाह कब कब होते हैं ,उस पर इस वाइरस की जबरदस्त नज़र रहती है । जब तक RTPCR की रिपोर्ट न आ जाए तब तक कोई स्वीकार नही कर पाता कि उसे सचमुच कोरोना हो सकता है । कोरोना के बीच मीडियाकर्मियों का निडर हो कर काम करना लापरवाही नही बल्कि work spirit है । दिन भर के काम मे उसे एक बार किसी अस्पताल ,कोविड सेंटर, टीकाकरण केंद्र , व्यवस्था से जुड़े राजनेता से मिलने और भीड़भाड़ वाले जगहों में जाना ही पड़ता है ।  डरना जरूरी है पर डर के साथ जीना भी आता है । जीना पड़ेगा । वरना स्वास्थ्य कर्मी और दूसरे कोरोना वारियर्स की तरह ही पत्रकार भी घर नही बैठ सकता । हां ,  सावधानी भी जरूरी है ।
आज 15 जनवरी 2022 के दोपहर तक उन वरिष्ठ पत्रकार मित्र का टेस्ट रिपोर्ट नही आया था पर उनके बातों में सचमुच कोरोना पॉजिटिव आ चुका था .. और उन्होंने बताया कि अपनी सावधानी शुरू कर दी  थी ।

हमारी सोच में यही परिवर्तन ही तीसरी लहर के बाद किसी चौथी लहर को आने से इंकार कर दे । अगर ये लहरें आतीं भी रहें तब भी हम इतना मान कर तो सावधानी बरत लें कि कोरोना मुझे भी हो सकता है , अगर सावधानी पूरी नही बरती ।
आज बस इतना ही ...!
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 17 जनवरी से 23 जनवरी 2022 तक ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 17 जनवरी से 23 जनवरी 2022 तक

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम  आप सभी को पंडित अनिल पांडे प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री का नमस्कार। आज मैं आप सभी के समक्ष 17 जनवरी से 23 जनवरी 2022 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 पौष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से माघ कृष्ण पक्ष की षष्ठी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को  लेकर आपके समक्ष उपस्थित हूं । 
भगवान भवुन भास्कर अब दक्षिणायन से उत्तरायण हो गए हैं । दिन की समयावधि बढ़ने लगी है । इस सप्ताह चंद्रमा 17 जनवरी को दिन में मिथुन राशि में रहेगा । कर्क और सिंह राशि गोचर करता हुआ 22 तारीख को कन्या राशि में पहुंचेगा । इस पूरे सप्ताह सूर्य और शनि मकर राशि में मंगल धनु राशि में गुरु कुंभ राशि में और राहु वृष राशि में रहेंगे । बुध मकर राशि में वक्री और शुक्र धनु राशि में बक्री रहेंगे।
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातक जो किसी कार्यालय में कार्य करते हैं उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा । कार्यालय में उनके सभी लक्ष्य पूर्ण होंगे । उनका अपने अधिकारी से वाद विवाद संभव है । भाग्य से आपको इस सप्ताह मदद मिलेगी । मामूली धन प्राप्त की उम्मीद है ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । आपका अपने संतान से संबंध अच्छा रहेगा । आपका अपने भाई बहनों से सामान्य संबंध ही रह पाएगा । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 जनवरी श्रेष्ठ है। आप द्वारा 18 और 19 को किए गए सभी कार्य सफल होंगे । 23 तारीख आपके लिए उत्तम नहीं है । इस तारीख को आप जो भी कार्य करें उसे सावधानी से करें । इस सप्ताह आप 18 और 19 जनवरी को शेयर आज खरीद सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप सूर्य देव को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह  अनुकूल है । उन के बहुत सारे कार्य कम परिश्रम से ही संपन्न हो जाएंगे। वृष राशि के जातक जो कार्यालय में कार्य करते हैं उनका कार्य ठीक-ठाक चलेगा । आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । धन की थोड़ी बहुत प्राप्ति होगी । व्यापार ठीक चलेगा । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । वृष राशि के जातकों के लिए 20 21 और 22 तारीख मंगलमय है । सप्ताह के बाकी दिन भी अच्छे हैं । आपको चाहिए कि आप शेयर आदि का कार्य 20, 21 और 22 तारीख को करें । वृष राशि के जातकों को चाहिए कि इस सप्ताह में काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के अविवाहित जातकों के लिए शादी के प्रस्ताव आएंगे। परंतु इस सप्ताह संभवत विवाह तय नहीं हो पाएगा । इस सप्ताह भाग्य आपका आपके लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है । आपको छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । मिथुन राशि के जातक जो कार्यालय में कार्य करते हैं उनके लिए यह सप्ताह उत्तम है । कार्यालय में उनके कार्य की अच्छी प्रशंसा होगी । इस सप्ताह आप की लोकप्रियता में कमी आयेगी । 17 और 23 जनवरी आपके लिए शुभ और लाभप्रद है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर गरीबों को चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

 कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 इस सप्ताह आपके खर्चे में बढ़ोतरी होगी । भाग्य आपका आपके अनुकूल कार्य करेगा । कम परिश्रम से भी आपके कार्य संपन्न हो जाएंगे । आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है । आपका व्यापार उत्तम रहेगा । व्यापार से आपको लाभ होगा । गलत रास्ते से भी धन आने का योग है । आपके शत्रु  आपसे परास्त हो जाएंगे । आपको चाहिए कि आप अपने शत्रु को परास्त करने के लिए पूर्ण एकाग्रता से कार्य करें । 18 और 19 जनवरी आपके लिए शुभ है । आप अपने समस्त आवश्यक कार्य को इन दोनों तारीखों में करने का प्रयास करें । आपको चाहिए कि आप 17 जनवरी को कोई भी कार्य संभलकर करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने के पहले अपने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद अवश्य लें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदाई है । अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । आपका अपने संतान से अच्छा संबंध रहेगा । आप को संतान का अच्छा सहयोग मिलेगा । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । कार्यालय में आपका लोगों से वाद-विवाद संभव है । आपको चाहिए कि आप वाद-विवाद से बचें । गलत रास्ते से भी धन आने का योग है । इस सप्ताह आप के नए-नए शत्रु बनेंगे । 20 ,21 और 22 तारीख इस सप्ताह आपके लिए शुभ और मंगलकारी है।  18 और 19 जनवरी को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातक जो जनप्रतिनिधि हैं उनके लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल है । इस सप्ताह उनकी प्रसिद्धि बहुत तेजी से बढ़ेगी । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । इस सप्ताह आपको अच्छा धन प्राप्त होगा । आपका अपने संतान से अच्छा संबंध रहेगा । भाग्य इस सप्ताह आपका कम साथ देगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राहु की शांति का उपाय किसी विद्वान ब्राह्मण से करवाएं । 17 और ,23 जनवरी  आपके  लिए उत्तम और लाभकारी है । 20 ,21 और 22 जनवरी आपके लिए अनुकूल नहीं है । इस दिन आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने भाई बहनों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपके माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । व्यापार के कार्य  में आपको सतर्क रहना चाहिए ।आपके शत्रुओं की संख्या में इस सप्ताह बढ़ोतरी होगी । आपका अपने संतान से संबंध ठीक-ठाक रहेगा । छात्रों की पढ़ाई में थोड़ी गिरावट आएगी । दुर्घटना होने की आशंका है । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 तारीख उत्तम और अनुकूल है ।  23 जनवरी को आप को सतर्कता पूर्वक कार्य करना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें और गुरुवार को ही विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

आपके जीवन साथी को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है । जनता में आप की प्रसिद्धि में कमी आएगी ।  बहनों से आपको स्नेह मिलेगा परंतु भाइयों से आपका वाद विवाद हो सकता है । आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । गलत रास्ते से धन आने का योग है । आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । 20 ,21 और 22 जनवरी आपके लिए अनुकूल और मंगलकारी है । आपको इस दिन सफलता प्राप्ति का अच्छा योग है । 17 तारीख को आपको कई कार्यों में असफलता मिलेगी । अतः आप को संभाल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चीटियों को शक्कर खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातक जो अविवाहित हैं उनके विवाह के  प्रस्ताव इस सप्ताह आएंगे । इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी । व्यापार में उन्नति का योग है । आपका व्यापार इस सप्ताह ठीक-ठाक चलेगा । आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए । आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको चोट लग सकती है । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 तारीख शुभ और लाभकारी है । इस दिन आपको कई कामों में सफलता मिलेगी । 18 और 19 जनवरी को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । 17 और 23 तारीख को आप शेयर खरीद सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन सोमवार और रविवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह कचहरी के कामों में अच्छी सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों से विवाद हो सकता है । वे जातक जो किसी कार्यालय में कार्य करते हैं उनका अपने कार्यालय में अच्छा स्थान रहेगा । इस सप्ताह आपको अपयश प्राप्त हो सकता है । अतः इस सप्ताह आप दूसरों पर उपकार करने की  कोशिश न करें । आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपको पेट या पेट के अंदर के किसी अंग में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह 18 और 19 जनवरी आपके लिए उत्तम और अनुकूल है । इस दिन किए गए कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । 17 जनवरी तथा 20, 21 और 22 जनवरी के दिन आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह कई कार्यों में सफलता मिल सकती है । अगर उन्होंने किसी कंपटीशन का फार्म भरा है और उसका रिजल्ट इस सप्ताह रहा है तो आपको उसमें सफलता मिलने की उम्मीद बहुत ज्यादा है । आपको कचहरी के कार्यों में भी सफलता मिलेगी । आपके कई  शत्रु इस सप्ताह आप पर आघात करने का प्रयास करेंगे । जिनसे आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । जिसके कारण कई कार्य आपके बहुत कम परिश्रम में संपन्न हो जाएंगे । इस सप्ताह आपके लिए 20, 21 और 22 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । 23 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ किसी विद्वान ब्राह्मण से कराएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार और शनिवार है ।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति होगी । भाई बहनों से  वाद विवाद हो सकता हैं । आपके पिताजी को किसी विशेष प्रकार का कष्ट हो सकता है ।  भाग्य इस सप्ताह आपके अनुकूल रहेगा । आपका स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा अविवाहित जातकों के विवाह में इस सप्ताह बाधा आएगी । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कोई खराबी आ सकती है या आप से संबंध खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 तारीख श्रेष्ठ और मंगलकारी है । आपको शेयर इत्यादि खरीदने का कार्य 17 और 23 तारीख को करना चाहिए । 20 21 और 22 के दिन आपके लिए कम अच्छे हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । इस सप्ताह आपके लिए सोमवार और रविवार के दिन अच्छे हैं।
वर्तमान में कालसर्प योग आंशिक रूप से चल रहा है । भारतवर्ष की कुंडली में भी कालसर्प योग है । अतः कई प्रकार की आपदाओं के आने की संभावना है । कोरोनावायरस की महामारी भी बड़ी तेजी से बढ़ रही है । मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि मेरे सभी दर्शक स्वास्थ्य सुखी और सानंद रहें।

जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
 यूट्यूब लिंक
Share:

SAGAR : कंट्रोल रूम से हो रही कोराना मरीजो की निगरानी


SAGAR : कंट्रोल रूम से हो रही  कोराना मरीजो की निगरानी


सागर । स्मार्ट सिटी ऑफिस में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कट्रोल सेंटर में जिला कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का संचालन लगातार किया जा रहा है। शुक्रवार को कलेक्टर श्री दीपक आर्य और एसपी श्री तरुण नायक ने अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक  निर्दश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल और नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार भी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति के कोराना पॉजिटिव
आने के साथ ही स्टेटस अपडेट किया जाए। इसके साथ ही थानावार उनकी लिस्ट बनाई जाए। चूंकि जिले में रेपिड रिस्पांस टीमों का गठन थानावार किया गया है, जिससे उन्हें मरीज के घर तक पहुंचने में आसानी होगी। जिले में सात शहरी और 25 ग्रामीण थानों के हिसाब से रेपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें तय करेंगी कि मरीज को होम आइसोलेशन में रखना है या कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जाना है। एसपी श्री तरुण नायक ने आईसीसीसी में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे कोविड पॉजिटिव मरीजों की सूची थानावार बनवाने में मदद करें।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. विपिन खटीक को निर्देश दिए कि दो शिफ्टों में 15-15 नर्स और 2-2 डॉक्टर की ड्यूटी इस कंट्रोल रूम में लगाएं। कुछ स्टाफ को रिजर्व में भी रखें। यह स्टाफ कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी पॉजिटिव मरीजों से सतत संपर्क में रहे और लगातार उनकी मॉनिटरिंग करे। 
 
Share:

बीटीआईआरटी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

बीटीआईआरटी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

सागर। बीटीआईआरटी के कैंपस ऑन द मूव के अंतर्गत आज बेंगलुरु की ख्याति प्राप्त आईटी कंपनी SEBONE Technologies सीएस एवं इसी के विद्यार्थियों के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर नियोजन हेतु प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया।
प्लेसमेंट ड्राइव के प्रारंभ में कंपनी से पधारे सम्मानित प्रतिनिधि श्री
अमर गौतम जी, भूपेंद्र चावला जी एवं रवि व्यास जी का संस्था प्रमुख डॉक्टर वीरेश फुस्केले, नवीन खरे एवं प्रांजल खरे द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया इसके उपरांत अमर गौतम जी ने कंपनी प्रोफाइल जॉब प्रोफाइल इत्यादि को समाहित करते हुए पीपीटी प्रस्तुति दी तदुपरांत तकनीकी लिखित परीक्षा एवं टेक्निकल वा एचआर राउंड संपन्न हुआ इस चयन प्रक्रिया में संस्था के 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया इसके माध्यम से चयनित
विद्यार्थी सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर बंगलुरु में चार लाख रूपये प्रति वर्ष के पैकेज पर कार्य करने का अवसर प्राप्त करेंगे। चयन प्रक्रिया के उपरांत सभी प्रतिनिधियों ने संस्था के सचिव इंजीनियर सत्येंद्र जैन जी से सौजन्य भेंट की सत्येंद्र जी ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। यह आयोजन संस्था के प्लेसमेंट एडवाइजर डॉक्टर सचिन चौधरी के दिशा निर्देशन में एवं इंजीनियर शेख शाहिद, इंजीनियर समर्थ जैन और इंजीनियर भूपेंद्र नामदेव के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Share:

SAGAR : कंट्रोल रूम से हो रही कोराना मरीजो की निगरानी

SAGAR : कंट्रोल रूम से हो रही  कोराना मरीजो की निगरानी

सागर । स्मार्ट सिटी ऑफिस में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कट्रोल सेंटर में जिला कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का संचालन लगातार किया जा रहा है। शुक्रवार को कलेक्टर श्री दीपक आर्य और एसपी श्री तरुण नायक ने अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक  निर्दश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल और नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार भी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति के कोराना पॉजिटिव
आने के साथ ही स्टेटस अपडेट किया जाए। इसके साथ ही थानावार उनकी लिस्ट बनाई जाए। चूंकि जिले में रेपिड रिस्पांस टीमों का गठन थानावार किया गया है, जिससे उन्हें मरीज के घर तक पहुंचने में आसानी होगी। जिले में सात शहरी और 25 ग्रामीण थानों के हिसाब से रेपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें तय करेंगी कि मरीज को होम आइसोलेशन में रखना है या कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जाना है। एसपी श्री तरुण नायक ने आईसीसीसी में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे कोविड पॉजिटिव मरीजों की सूची थानावार बनवाने में मदद करें।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. विपिन खटीक को निर्देश दिए कि दो शिफ्टों में 15-15 नर्स और 2-2 डॉक्टर की ड्यूटी इस कंट्रोल रूम में लगाएं। कुछ स्टाफ को रिजर्व में भी रखें। यह स्टाफ कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी पॉजिटिव मरीजों से सतत संपर्क में रहे और लगातार उनकी मॉनिटरिंग करे। 
Share:

कोरोना संक्रमण का होगा निशुल्क इलाज : मंत्री गोपाल भार्गव ★ मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर तैयार होगा गढ़ाकोटा का अस्पताल

कोरोना संक्रमण का होगा निशुल्क इलाज : मंत्री गोपाल भार्गव

★ मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर तैयार होगा गढ़ाकोटा का अस्पताल


सागर, 14 जनवरी 2022

पढ़ाई, लिखाई और दवाई जिंदगी की सबसे बड़ी आवश्यकता होती है। इसके बगैर मधयप्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता। रहली विधानसभा क्षेत्र कोई भी व्यक्ति यदि वे कोरोना संक्रमित होते हैं, तो उनका निशुल्क इलाज भी किया जाएगा। साथ ही गढ़ाकोटा में बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर तैयार होगा जो कि गढ़ाकोटा के साथ-साथ संपूर्ण जिले का अत्याधुनिक अस्पताल होगा।जन्मभूमि, कर्मभूमि में कोई भी शत्रु नहीं होता सभी अपने होते हैं। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर गढ़ाकोटा में 5 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 13 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर व्यक्त किए ।

मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए निर्णय लिया है कि यदि रहली विधानसभा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति संक्रमित होता है तो उसका संपूर्ण इलाज निशुल्क होगा।


 उन्होंने कहा कि इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। साथ ही  ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फेविफ्लू गोलियां सहित अन्य आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए गए है।


मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि सभी व्यक्ति शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण  से बचे।

 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि पढ़ाई लिखाई के लिए रहली विधानसभा क्षेत्र में संपूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर ली गई है। अब दवा की बारी है जिसके लिए रहली विधानसभा क्षेत्र में संपूर्ण तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी ।


मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि यह मेरा संकल्प है कि क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति के लिए दवाई के लिए अपनी जमीन, जेवर न बेचना पड़े।


मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि शीघ्र ही निजी स्कूलों की तर्ज पर रहली एवं गढ़ाकोटा में भी सीएम राइज स्कूल आरंभ होगी। स्कूलों के प्रारंभ होने से हमारे क्षेत्र के विद्यार्थियों को दमोह, रहली एवं सागर नहीं जाना पड़ेगा और मोटी मोटी फीस भी नहीं अदा नही करना पड़ेगी ।

मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि अस्पताल में सोनोग्राफी, सीटी स्कैन मशीन एवं डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी और आने वाले समय में यहां निशुल्क नेत्र शिविर भी लगाई जाएगे ।

मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है और मानव सेवा से जो लाभ प्राप्त होता है बह ही सही लाभ है।

 उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रहली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सिंचाई परियोजनाएं प्रारंभ होगी जिससे संपूर्ण रहली विधानसभा क्षेत्र सिचित होगा।

 इस अवसर पर श्री बसंत यादव, श्री मनोज तिवारी, श्री राम भार्गव, श्री भरत चौरसिया, श्री अरुण मलैया, श्री राम किशन सोनी, श्री डब्बू भैया, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री आर एन वर्मा, श्री हरिशंकर जयपाल, श्री साहित्य तिवारी, श्री बीएफ परस्ते, श्री यूसी यादव, सुश्री साधना सिंह, तहसीलदार कपिल पाराशर, डॉ सोयश सिंघई सहित गढाकोटा वासी एवं अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया। 
Share:

SAGAR : कांग्रेस नेता अशोक चौबे हत्याकांड का खुलासा, पुरानी रंजिश के चलते हुई थी हत्या

SAGAR : कांग्रेस नेता अशोक चौबे हत्याकांड का खुलासा, पुरानी रंजिश के चलते हुई थी हत्या

 


सागर। सागर जिले के थाना बांदरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सागौनी में दिनांक 01/02-01-2022 की दरम्यानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कांग्रेस नेता अशोक चौबे नि. ग्राम सागौनी के घर में घुसकर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा थाना बांदरी मे अप.क्र. 03/2022 धारा 302, 201 भा.दं.वि का पंजीबद्ध किया गया। इस घटनाक्रम से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई तथा पुलिस के लिए इस हत्या की गुत्थी सुलझाना काफी चुनौतीपूर्ण बन गया। 
उक्त घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्री तरुण नायक, पुलिस अधीक्षक सागर दवारा घटनास्थल का निरीक्षण कर विशेष टीम का गठन श्री विक्रम सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन एवं श्री सुमित केरकेट्टा, अनु.अधि.पुलिस खुरई के निर्देशन में किया गया तथा घटनाक्रम के खुलासे एवं आरोपी की अविलम्ब पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के परिपालन में विशेष टीम द्वारा निरंतर प्रयास करते हुए अलग-अलग संभावित बिन्दुओ पर जांच की गई एवं विवेचना के क्रम को बढाते हुए मुखबिर तंत्र सक्रीय कर तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर घटना में संदेही अमित साहू के संलिप्त होने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपी की पतासाजी कर आरोपी अमित पिता मुन्नालाल साहू को हिरासत में लिया जाकर सघन पूंछताछ की गई, जिसके द्वारा उक्त घटना पुरानी रंजिश के चलते घटित करना स्वीकार किया गया।  सरपंच के चुनाव को लेकर रंजिश थी। घटना का रूप बदलने कपड़े उतारकर अलग फेंके थे।  उक्त आरोपी को पुलिस द्वारा . न्यायालय पेश किया गया तथा उक्त प्रकरण की विवेचना अभी जारी है।

विशेष योगदान-: उक्त घटना के खुलासे में श्री सुमित केरकेट्टा, अन्.अधि.पुलिस खुरई, निरी. सतीश सिंह, था.प्र कोतवाली, निरी. शकन्तला बामनिया, था.प्र. मालथौन, निरी. आनंद सिंह ठाकुर, उप.नि. उमेश यादव, था.प्र. शाहगढ, उप.नि. शैलेन्द्र राजावत, था.प्र. खुरई ग्रामीण, उप.नि. धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, था.प्र. बांदरी, उप.नि. विकास बैनल, चौकी प्रभारी उजनेट, उप.नि. सतेन्द्र गुर्जर, चौकी प्रभारी बरोदिया, उप.नि. रामदीन सिंह चौकी प्रभारी सीहौरा, उप.नि. नंदराम सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी रंजवास, स.उ.नि चन्द्रकांत भारद्वाज, प्र.आर अमित चौबे, आर. आशीष गौतम, आर. सौरभ रैकवार एवं समस्त थाना स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।
Share:

MP : 1 से कक्षा 12 तक समस्त स्कूल एवं हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद ★ कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और सावधान, सजग रहें : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ★ क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा

MP : 1 से कक्षा 12 तक समस्त स्कूल एवं हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद 

★ कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और सावधान, सजग रहें : सीएम शिवराज सिंह

★ क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप  के सदस्यों से चर्चा

सागर 14 जनवरी 2021
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सक्रिय सहयोग  और  
जनता की सतर्कता एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार की आवश्यकता पर जोर देते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिले , विकासखंड, और पंचायत स्तर के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से बात की।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई इस बैठक में सागर जिले से विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री सुशील तिवारी, श्रीमती लता वानखेड़े, श्री नरेंद्र पाल सिंह दुग्गल, डॉ अनिल तिवारी, मुफ्ती अबरार उल हक, डॉक्टर संजीव मुखार्या, श्री वीनू राणा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर आर एस वर्मा, डॉक्टर सुनील  पिप्पल सहित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के अन्य सदस्यों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समस्त कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे सैंपलिंग एवं टेस्ट की लक्ष्य पूर्ति पर विशेष ध्यान दें। सर्दी-जुखाम होने पर व्यक्ति नजदीकी फीवर क्लीनिक अथवा अस्पताल पर टेस्ट करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ट रिपोर्ट आने के तत्काल बाद संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया जाए साथ ही उसके लक्षणों के आधार पर होम आइसोलेशन / कोविड केयर सेंटर अथवा अस्पताल में इलाज सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को इस बात का पूरा ज्ञान होना चाहिए कि उनसे किस प्रकार का व्यवहार अपेक्षित है। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाए। यदि किसी व्यक्ति के घर में होम आइसोलेशन की उचित व्यवस्था नहीं है तो ऐसे व्यक्तियों को ट्रिपल सी में भर्ती किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से नियमित रूप से होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की मॉनिटरिंग की जाए। यहां टेली मेडिसिन तथा टेलीकंसल्टेशन की सुविधा भी रहे।

उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट, उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां संबंधी पेंप्लेट भी समय पर वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस की भी समुचित व्यवस्था रहे जिससे आवश्यकता पड़ने पर संबंधित व्यक्ति को ट्रिपल सी अथवा अस्पताल में भर्ती किया जा सके।

टीकाकरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटा ना जाए। इसके लिए प्रत्येक स्तर के क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्य अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं।

वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर अथवा साबुन का प्रयोग साथ ही रोको टोको अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समस्त अस्पतालों में आईसीयू बैड, ऑक्सीजन बैड, सक्रिय पीएसएफ प्लांट,  वेंटिलेटर , ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा दवाइयों का उचित भंडार भी सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए जनप्रतिनिधि और क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य भी व्यवस्थाएं देखें। उन्होंने निर्देश दिए कि जनता की सुविधा के लिए जिलेवार कोविड केयर सेंटर, शासकीय और प्राइवेट अस्पतालों में भरे एवं रिक्त बैड की संख्या की भी जानकारी दी जाए।
नए दिशा निःर्देश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए  कक्षा 1 से कक्षा 12 तक समस्त स्कूल एवं हॉस्टल 31 जनवरी, 2022 तक बंद रहेंगे जनवरी, 2022 में आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे।

इसी प्रकार सभी प्रकार के मेले (धार्मिक / व्यावसायिक), जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। समस्त जुलूस एवं रैली भी प्रतिबंधित रहेंगे। समस्त राजनैतिक / सांस्कृतिक / धार्मिक / सामाजिक / शैक्षणिक / मनोरंजन आदि के आयोजनों में 250 व्यक्तियों से अधिक की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेंगे।

बंद हॉल में हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत से कम की उपस्थिति के ही आयोजन / कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। खेलकूद सम्बन्धी गतिविधियों के लिए स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।

  उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि आर्थिक गतिविधियां न रुकें लेकिन, कोविड उपयुक्त व्यवहार के साथ ही यह संभव है। इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता के साथ जनता की सावधानी एवं सतर्कता भी अति आवश्यक है। 
Share:

Archive