SAGAR : कांग्रेस नेता अशोक चौबे हत्याकांड का खुलासा, पुरानी रंजिश के चलते हुई थी हत्या
सागर। सागर जिले के थाना बांदरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सागौनी में दिनांक 01/02-01-2022 की दरम्यानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कांग्रेस नेता अशोक चौबे नि. ग्राम सागौनी के घर में घुसकर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा थाना बांदरी मे अप.क्र. 03/2022 धारा 302, 201 भा.दं.वि का पंजीबद्ध किया गया। इस घटनाक्रम से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई तथा पुलिस के लिए इस हत्या की गुत्थी सुलझाना काफी चुनौतीपूर्ण बन गया।
उक्त घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्री तरुण नायक, पुलिस अधीक्षक सागर दवारा घटनास्थल का निरीक्षण कर विशेष टीम का गठन श्री विक्रम सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन एवं श्री सुमित केरकेट्टा, अनु.अधि.पुलिस खुरई के निर्देशन में किया गया तथा घटनाक्रम के खुलासे एवं आरोपी की अविलम्ब पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के परिपालन में विशेष टीम द्वारा निरंतर प्रयास करते हुए अलग-अलग संभावित बिन्दुओ पर जांच की गई एवं विवेचना के क्रम को बढाते हुए मुखबिर तंत्र सक्रीय कर तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर घटना में संदेही अमित साहू के संलिप्त होने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपी की पतासाजी कर आरोपी अमित पिता मुन्नालाल साहू को हिरासत में लिया जाकर सघन पूंछताछ की गई, जिसके द्वारा उक्त घटना पुरानी रंजिश के चलते घटित करना स्वीकार किया गया। सरपंच के चुनाव को लेकर रंजिश थी। घटना का रूप बदलने कपड़े उतारकर अलग फेंके थे। उक्त आरोपी को पुलिस द्वारा . न्यायालय पेश किया गया तथा उक्त प्रकरण की विवेचना अभी जारी है।
विशेष योगदान-: उक्त घटना के खुलासे में श्री सुमित केरकेट्टा, अन्.अधि.पुलिस खुरई, निरी. सतीश सिंह, था.प्र कोतवाली, निरी. शकन्तला बामनिया, था.प्र. मालथौन, निरी. आनंद सिंह ठाकुर, उप.नि. उमेश यादव, था.प्र. शाहगढ, उप.नि. शैलेन्द्र राजावत, था.प्र. खुरई ग्रामीण, उप.नि. धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, था.प्र. बांदरी, उप.नि. विकास बैनल, चौकी प्रभारी उजनेट, उप.नि. सतेन्द्र गुर्जर, चौकी प्रभारी बरोदिया, उप.नि. रामदीन सिंह चौकी प्रभारी सीहौरा, उप.नि. नंदराम सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी रंजवास, स.उ.नि चन्द्रकांत भारद्वाज, प्र.आर अमित चौबे, आर. आशीष गौतम, आर. सौरभ रैकवार एवं समस्त थाना स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।