MP : 1 से कक्षा 12 तक समस्त स्कूल एवं हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद ★ कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और सावधान, सजग रहें : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ★ क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा

MP : 1 से कक्षा 12 तक समस्त स्कूल एवं हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद 

★ कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और सावधान, सजग रहें : सीएम शिवराज सिंह

★ क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप  के सदस्यों से चर्चा

सागर 14 जनवरी 2021
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सक्रिय सहयोग  और  
जनता की सतर्कता एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार की आवश्यकता पर जोर देते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिले , विकासखंड, और पंचायत स्तर के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से बात की।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई इस बैठक में सागर जिले से विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री सुशील तिवारी, श्रीमती लता वानखेड़े, श्री नरेंद्र पाल सिंह दुग्गल, डॉ अनिल तिवारी, मुफ्ती अबरार उल हक, डॉक्टर संजीव मुखार्या, श्री वीनू राणा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर आर एस वर्मा, डॉक्टर सुनील  पिप्पल सहित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के अन्य सदस्यों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समस्त कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे सैंपलिंग एवं टेस्ट की लक्ष्य पूर्ति पर विशेष ध्यान दें। सर्दी-जुखाम होने पर व्यक्ति नजदीकी फीवर क्लीनिक अथवा अस्पताल पर टेस्ट करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ट रिपोर्ट आने के तत्काल बाद संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया जाए साथ ही उसके लक्षणों के आधार पर होम आइसोलेशन / कोविड केयर सेंटर अथवा अस्पताल में इलाज सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को इस बात का पूरा ज्ञान होना चाहिए कि उनसे किस प्रकार का व्यवहार अपेक्षित है। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाए। यदि किसी व्यक्ति के घर में होम आइसोलेशन की उचित व्यवस्था नहीं है तो ऐसे व्यक्तियों को ट्रिपल सी में भर्ती किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से नियमित रूप से होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की मॉनिटरिंग की जाए। यहां टेली मेडिसिन तथा टेलीकंसल्टेशन की सुविधा भी रहे।

उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट, उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां संबंधी पेंप्लेट भी समय पर वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस की भी समुचित व्यवस्था रहे जिससे आवश्यकता पड़ने पर संबंधित व्यक्ति को ट्रिपल सी अथवा अस्पताल में भर्ती किया जा सके।

टीकाकरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटा ना जाए। इसके लिए प्रत्येक स्तर के क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्य अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं।

वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर अथवा साबुन का प्रयोग साथ ही रोको टोको अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समस्त अस्पतालों में आईसीयू बैड, ऑक्सीजन बैड, सक्रिय पीएसएफ प्लांट,  वेंटिलेटर , ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा दवाइयों का उचित भंडार भी सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए जनप्रतिनिधि और क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य भी व्यवस्थाएं देखें। उन्होंने निर्देश दिए कि जनता की सुविधा के लिए जिलेवार कोविड केयर सेंटर, शासकीय और प्राइवेट अस्पतालों में भरे एवं रिक्त बैड की संख्या की भी जानकारी दी जाए।
नए दिशा निःर्देश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए  कक्षा 1 से कक्षा 12 तक समस्त स्कूल एवं हॉस्टल 31 जनवरी, 2022 तक बंद रहेंगे जनवरी, 2022 में आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे।

इसी प्रकार सभी प्रकार के मेले (धार्मिक / व्यावसायिक), जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। समस्त जुलूस एवं रैली भी प्रतिबंधित रहेंगे। समस्त राजनैतिक / सांस्कृतिक / धार्मिक / सामाजिक / शैक्षणिक / मनोरंजन आदि के आयोजनों में 250 व्यक्तियों से अधिक की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेंगे।

बंद हॉल में हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत से कम की उपस्थिति के ही आयोजन / कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। खेलकूद सम्बन्धी गतिविधियों के लिए स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।

  उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि आर्थिक गतिविधियां न रुकें लेकिन, कोविड उपयुक्त व्यवहार के साथ ही यह संभव है। इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता के साथ जनता की सावधानी एवं सतर्कता भी अति आवश्यक है। 
Share:

टाटा कंपनी के द्वारा बिछाई जा रही पाईप लाईन कार्य का किया निरीक्षण विधायक शेलेन्द्र जैन ने, ★ गुणवत्ता और धीमे काम की मिली थी शिकायते, लगाई फटकार अधिकारियों को

टाटा कंपनी के द्वारा बिछाई जा रही  पाईप लाईन कार्य का किया निरीक्षण विधायक शेलेन्द्र जैन ने,
★ गुणवत्ता और धीमे काम की मिली थी शिकायते, लगाई फटकार अधिकारियों को

सागर। शहर मंे टाटा कंपनी द्वारा बिछाई जा रही जल प्रदाय पाईप लाईन अंतर्गत विधायक शैलेन्द्र जैन ने आज सुभाषनगर वार्ड में पहुँचकर वार्ड वासियों द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर जल प्रदाय पाईप लाईन कार्य का निरीक्षण किया। धीमी गति से चल रहे कार्य पर संबंधित अधिकारियों फटकार लगाई एवं गुणवत्तापूर्ण शीघ्र कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा वार्ड वासियों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुये शीघ्र कार्य पूर्ण करें, ताकि लोगों को हो रही परेशानियों से निजाद मिल सके। उल्लेखनीय है कि सागर शहर में अभी वर्तमान में दो तरह की पाइप लाइनों का कार्य किया जा रहा है एक सीवर की लाइन है दूसरी टाटा की पाइप लाइन है इन दोनों ही निर्माण एजेंसियों के संबंध में अनेकों बार विधायक जैन ने हस्तक्षेप कर इनसे एक साथ काम करने के निर्देश दिए हैं कुछेक स्थानों को छोड़ दिया जाए तो अनेकों स्थानों पर यह दोनों कंपनियां जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लिए बगैर कार्य करती है जिससे लोगों में इनके प्रति अविश्वास पैदा होता है और यह समय सीमा में खोजने के बाद रिस्टोर प्रेषण नहीं कर पाते हैं इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है इस विषय को लेकर आज विधायक जैन टाटा कंपनी के अधिकारियों पर बरसे इस दौरान उन्होंने सुभाष नगर एवं तुलसी नगर क्षेत्र के निर्माण स्थलों का जायजा लिया साथ ही इन कंपनियों को निर्देशित करते हुए कहा समय सीमा में यदि आपने रीस्टोरेशन नहीं किया तो आपको कोई भी नई साइट पर काम नहीं करने दिया जाएगा जब तक कि आप पुरानी साइट का रीस्टोरेशन पूर्ण नहीं कर लेंगे। इस दौरान वृन्दावन अहिरवार, ब्रजेश त्रिवेदी, जीवन पेन्टर, अमित कछवाहा सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। 
Share:

नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा व 50,000 हजार रूपये जुर्माना


नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा व 50,000 हजार रूपये जुर्माना

शाजापुर। न्यायालय विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी करण सिंह पिता प्रभुलाल, उम्र 20 वर्ष, नि. हापाखेडा थाना सुंदरसी, जिला शाजापुर को, धारा 3/4 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम में 20 वर्ष का सश्रम कारावास और 50,000 रूपये जुर्माना से  दण्डित किया गया। जुर्माना अदा नहीं करने पर 2 वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास भी भुगताये जाने के आदेश दिये गये। 
सहा. जिला मीडिया प्रभारी रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक  05.12.19 को पीडिता की मॉ ने थाना सुंदरसी पर पीडित बच्ची को साथ ले जाकर रिपोर्ट लिखाई कि उक्त  दिनांक को दिन के लगभग 12:30 बजे उसकी नाबालिग बेटी और वह बकरी चराने के लिये गयी थी। पीडिता की मां शाम को 4 बजे उसके छोटे बच्चे को दूध पिलाने के लिए घर आ गई थी और उसकी नाबालिग बेटी को खेत में बकरी चराने के लिए छोड आई थी। जब पीडिता की मां बच्चे को दूध पिलाकर वापस खेत पर गई तो उसकी नाबालिग बेटी ने उसको बताया कि, वह मिट्टी के टेकरे पर बैठी थी तभी करणसिंह  बकरी चराते हुये आया और उसका हाथ पकडकर तुअर की फसल की आड में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया । 
फरियादिया की उक्त  रिपोर्ट पर से पुलिस थाना सुंदरसी ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की थी। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा पीडिता व आरोपी का डीएनए परीक्षण करवाया गया , डीएनए रिपोर्ट जांच उपरांत सकारात्मक आई। संपूर्ण विवेचना उपंरात अभियोग पत्र सक्षम न्यायालय में आरोपी के विरूद्ध प्रस्तुत किये जाने पर अभियोजन की ओर से पैरवीकर्ता सुश्री प्रेमलता सोलंकी, डीडीपी शाजापुर, डीपीओ श्री देवेंद्र कुमार मीना  एवं श्री रमेश सोलंकी अति. जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा गवाह कराये गये। 
उक्तर प्रकरण में शासन की ओर से अंतिम तर्क पैरवीकर्ता श्री रमेश सोलंकी, अति. जिला लोक अभियोजन अधिकारी शाजापुर द्वारा किये गये जिनके तर्कों, अभिलेख पर आई साक्ष्य  एवं डीएनए रिपोर्ट से सहमत होते हुये न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषी पाते हुये दंडित किया गया।

Share:

जन्म स्थली और कर्म स्थली कभी नहीं भूलनी चाहिए: मंत्री गोविंद राजपूत

 जन्म स्थली और कर्म स्थली कभी नहीं भूलनी चाहिए: मंत्री गोविंद राजपूत


★ नरयावली विधानसभा क्षेत्र के जेरई में 1 करोड़ 18 लाख के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण तथा भूमि पूजन

सागर।  इंसान को अपनी जन्म स्थली और कर्म स्थली का हमेशा सम्मान करना चाहिए, इन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए मेरा जन्म नरयावली विधानसभा जेरई ग्राम में हुआ और मेरी कर्म स्थली सुरखी है इन दोनों के लिए मैं कभी नहीं भूला और यही कारण है कि आप सभी के आशीर्वाद से आज आपकी सेवा कर पा रहा हूं यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने अपने ग्रह ग्राम जेरई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के कुशल नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं, हर वर्ग को ध्यान में रखकर नई-नई योजनाएं बनाई जा रही है ताकि हर व्यक्ति को उसका लाभ मिले। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि र्श्री प्रदीप लारिया जी बहुत संघर्षशील व जुझारू विधायक हैं जिसके कारण पूरी नरयावली विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर चल रहे हैं, इसी तारत्म्य में नरयावली विधायक के प्रयासों से जेरई सहित नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं।
साथ मिलकर करेंगे काम, नहीं रुकेगा विकास रथ : प्रदीप लारिया
कार्यक्रम के दौरान नरयावली विधायक इंजीनियर श्री प्रदीप लारिया जी ने कहा कि राजपूत परिवार का साथ मिलने से हम और मजबूत हुए हैं नरयावली विधानसभा क्षेत्र में यह विकास का रथ अब और तेजी से और मजबूती से आगे बढ़ेगा। नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि जेरई में 1 करोड़ 18 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन आज हमने किया है, इसके अलावा भी जो भी क्षेत्रवासियों की मांग होगी उसके लिए पूरा किया जाएगा। भाजपा का मूल मंत्र है सबका साथ, सबका विकास और इसी विचारधारा पर हम काम कर रहे हैं।
करोड़ों के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जेरई में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत तथा नरयावली विधायक माननीय प्रदीप लारिया द्वारा 1 करोड़ 18 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि पूजन किया गया। जिसमें क्षेत्र में नलजल योजना, सीसी रोड, स्कूल की बाउंड्रीवॉल, मंदिर एवं चबूतरा निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण, मंगल भवन सहित अनेकों विकास कार्य शामिल रहे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नरयावली, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाब सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष हीरा सिंह  राजपूत, किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार धनोरा, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अरविंद सिंह टिंकू राजा, अनिल पीपरा, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अंकू चौरसिया, रवि मंगोलिया, ब्रजेश यादव, चंद्रभान यादव, तुसलीराम, निर्भय लोधी, डॉ.नरेंद्र रावत, इंद्राज यादव, ब्रजभान, राजकुमार यादव, कमला यादव, शिवराज कनेरा, बलराम ठाकुर, देशराज यादव, कृष्णकांत जलंधर, पाली सरवन यादव, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, राजेश कन्हौआ, जगदीश दाउ पीपरा, गजराज सिंह राजपूत, आनंद श्रीवास्तव,चंद्रेश टीला आदि शामिल थे।
Share:

कांग्रेस का जनजागरण यात्रा और सदस्यता अभियान संपन्न

कांग्रेस का जनजागरण यात्रा और सदस्यता अभियान संपन्न

सागर। जनजागरण यात्रा के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान जो नबंवर माह से प्रारंभ हुआ है इसी श्रृंखला में आज कांग्रेस सेवादल के नेतृत्व में रविशंकर वार्ड और नरयावली नाका वार्ड में सदस्यता अभियान चलाया गया।
आज के अभियान में रामबाग मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.डा.गोपाल कृष्ण आजाद की धर्मपत्नी श्रीमति जानकी गुप्ता और बडोनिया परिवार के संतोष बडोनिया और राजकुमारी बडोनिया की कांग्रेस में सदस्यता करायी। तत्पश्चात् नरयावली नाका वार्ड के संकट मोचन मंदिर प्रागंण पर इस अभियान में वार्ड वासियों को सदस्यता दिलायी गयी और जनविरोधी सरकार की पोल जनसाधारण के सामने उजागर की । जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति रेखा चौधरी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार से घर गृहस्थी संभालने वाली महिलाओं मे जबरदस्त रोष है, सरकार की वादाखिलाफी से महिलायें जबरदस्त नाराज चल रही है ,रसोई गैस की कीमत हो ,खाद्य तेल और रसोई में लगने वाली नियमित वस्तुओं की कीमते हो इन सबके दाम आसमान छू रहे है। इसलिये ही महिलाओं में सदस्यता को लेकर उत्साह है।

आज के अभियान में प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित,प्रदीप गुप्ता,देवेन्द्र तोमर,रामकुमार पचौरी,शरद पुरोहित,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,दीनदयाल तिवारी,नितिन पचौरी,बंटी पंथी,बिल्ली रजक,शुभम् उपाध्याय,आदिल राईन,रामगोपाल यादव,राजाराम,गौरव घोषी,सक्षम गुप्ता,अंकुर यादव,अरविंद राजपूत,निक्की यादव,विक्की यादव,विजय श्रीवास्तव, शुभम् तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Share:

युवा होने के लिए चित्त की दशा महत्वपूर्ण - डॉ आशीष द्विवेदी ★ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

युवा होने के लिए चित्त की दशा महत्वपूर्ण - डॉ आशीष द्विवेदी

★ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

सागर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र द्वारा स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में आयेजित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि इंकमीडिया स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के डायरेक्टर सागर मूल के डॉ आशीष द्विवेदी ने कहा कि युवा होने का निर्धारण उम्र से नही चित्त की दशा से होता हैं। आपने कहा कि गुरु के बिना कोई भी शिष्य सम्पूर्ण नही होता और युवा का व्यक्तित्व ज़िमेदारी निभाने से होता हैं भागने से नही और विवेकानंद ने उठो, जागो और लक्ष्य को हासिल करो।लगातार सीखने की इक्षा युवा मे होना चाहिये।
समारोह की अध्यक्षता केंद्र के समन्वयक  प्रो आशा राम त्रिपाठी ने की तथा कहा कि कर्म सर्वोपरि है, कर्म है तो संजीदगी है।  शरीर माध्यम है इसके लिए स्वस्थ रहना जरूरी है। हमारे धर्म शास्त्रों के गुणों को अपनाकर युवा चिर युवा बना रह सकता है इसके लिए व्यसन को त्यागने का संकल्प जरूरी है और विपरीत परिस्थितियों में भी लक्ष्य से नही भटकना चाहिए। मुख्य वक्ता मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के भाषा विज्ञान विभाग के अध्य्क्ष और जन सम्पर्क अधिकारी डॉ अर्पित कुमार दुबे ने कहा कि समग्र विश्व से जुड़ने के लिए अखिल ब्रमांड को अपना स्वाभाविक कार्य मानने की विवेकानन्द जी की अबधारणा को हमे अपनाना होगा तभी विश्व समृद्ध होगा और मानवता का भला होगा।  इस अवसर पर आयोजन. समिति के सदस्य डॉ उषा त्रिपाठी, डॉ संजीव सराफ, डॉ अभिषेक त्रिपाठी, डॉ प्रीती वर्मा, डॉ रमेश निर्मेष, डॉ रामकुमार दांगी, डॉ राजीव वर्मा, डॉ धर्मजंग ने भी अपने विचार रखे।
मंगलाचरण डॉ रमेश निर्मेष ने किया। स्वागत भाषण डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने दिया।मंच संचालन डॉ संजीव सराफ ने किया। धन्यवाद डॉ उषा त्रिपाठी ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर नवल मिश्र, डॉ श्रुति लाल, डॉ नेहा वर्मा, डॉ रमेश लाल,अरविंद, छोटेलाल,मन्नत, करन, का विशेष योगदान रहा।
Share:

बीना : अस्थाई कोविड-19 अस्पताल का कलेक्टर किया निरीक्षण

 
बीना : अस्थाई कोविड-19 अस्पताल का कलेक्टर किया निरीक्षण


सागर .। बीना आगासोद में बनी अस्थाई कोविड-19 अस्पताल का कलेक्टर   दीपक आर्य ने  निरीक्षण  किया।  निरीक्षण के दौरान , अनुविभागीय अधिकारी बीना श्री प्रकाश नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध नगर पालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारत ओमान बीना रिफाइनरी की श्री के के मिश्रा, विकासखंड मेडिकल अधिकारी ,डॉक्टर संजीव अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर से मौजूद थे।
 कलेक्टर श्री आर्य ने निरीक्षण के दौरान  संपूर्ण अस्पताल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त की ।
 निरीक्षण के दौरान ही कलेक्टर श्री आर्य ने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया एवं उनका इलाज भी प्रारंभ वहां उपस्थित डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के माध्यम से प्रारंभ कराया ।

कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि इस अस्थाई अस्पताल में आप बीना एवं
 आप बीना एवं बीना के आसपास की कोरोना संगत व्यक्तियों को इलाज के लिए रखा जाएगा एवं स्वस्थ होने पर उनको वापस भेजा जाएगा उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में एक्सरे मशीन एवं पैथोलॉजी की व्यवस्था भी उपलब्ध है उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा साथ में एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि अस्थाई अस्पताल में 200 बिस्तरों पर सीधे ऑक्सीजन के माध्यम से आपूर्ति उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने निर्देश दिए की कोरोना संक्रमण की  तीसरी लहर को देखते हुए अस्पताल का प्रबंधन एवं अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चालू रखी जावे। एवं समस्त प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा रखें।
 उन्होंने अस्पताल के पास ही बन रहे ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि ऑक्सीजन  प्लांट भी लगभग पूर्ण है और शीघ्र ही इसका लोकार्पण किया जाएगा ।
Share:

युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराने मध्य प्रदेश सरकार कृत संकल्पित : मंत्री गोपाल भार्गव ★ रोजगार मुहैया कराने प्रत्येक स्तर पर उठाए जा रहे कारगर कदम : मंत्री गोविंद राजपूत ★ विवेकानंद जी का जीवन हर युवा के लिए है आदर्श : विधायक शेलेन्द्र जैन



युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराने मध्य प्रदेश सरकार कृत संकल्पित : 
मंत्री गोपाल भार्गव

★ रोजगार मुहैया कराने प्रत्येक स्तर पर उठाए जा रहे कारगर कदम :  मंत्री गोविंद राजपूत

★ विवेकानंद जी का जीवन हर युवा के लिए है आदर्श :  विधायक शेलेन्द्र जैन

सागर। युवा स्वावलंबी हों, स्वरोजगार सृजन करने में सक्षम हों और उनकी शिक्षा उन्हें न केवल रोजगार दिलाने में सक्षम हो बल्कि उनके कौशल विकास में भी सहायक हो। इस उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य में रोजगार/ स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि, स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

सागर जिले में मोतीनगर स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव , परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला उद्योग केंद्र से श्रीमती मंदाकिनी पांडे, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री दीपेंद्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि, युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। और इस दिशा में लगातार कार्य करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में निरंतर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि, रोजगार केवल शासकीय अथवा अन्य किसी नौकरी के द्वारा नहीं बल्कि, स्वरोजगार के माध्यम से भी जनित होता है। इस दिशा में केंद्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत युवा उद्यमियों को ऋण भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिसके द्वारा युवा न केवल सूक्ष्म, मध्यम उद्यम स्थापित कर पा रहे हैं बल्कि अपने साथ-साथ अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार मुहैया कराने में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत मध्य प्रदेश देश में अग्रणी एवं अनुकरणीय राज्य बन रहा है। प्रदेश में करीब 3 महीने में साढ़े 5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
यह वर्ष भी रोजगार का वर्ष रहेगा जहां शासकीय नौकरियों के साथ-साथ प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार हेतु कौशल उन्नयन भी किया जाएगा।

इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, राज्य शासन द्वारा हर स्तर पर रोजगार मुहैया कराने कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, आज मध्यप्रदेश के युवाओं से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान यह अपेक्षा करते हैं कि हमारा युवा रोजगार लेने वाला नहीं रोजगार देने वाला बने। इस प्रकार से हमारे युवा समाज और देश के विकास में भी साधक बनेंगे। देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं को नवाचार, स्टार्टअप और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने यह शुरुआत युवा दिवस से हो रही है। शासन विभिन्न उद्यमों के लिए करोड़ों रुपए की राशि बैंकों के माध्यम से दे रही है। यह आत्मनिर्भर युवा और आत्मनिर्भर भारत की ओर प्रभावी कदम है।

कार्यक्रम में नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन हर युवा के लिए आदर्श है। उनकी दी हुई सीख न केवल जीवन में नित नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है बल्कि, अपने साथ-साथ अपने समाज और देश के निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति के योगदान को अहम बनाती है। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे स्वरोजगार एवं रोजगार दिवस को सागर जिले के उद्यमियों, नवाचार के साथ कार्य करने वाले विभिन्न साथियों की ऊर्जा को सलाम करते हुए उन्होंने कहा कि, ऐसे जागरूक नागरिक ही एक सशक्त समाज का निर्माण करते हैं। जागरूक नागरिक दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनकर जनकल्याण में सहभागी बनते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, सागर जिले में स्वरोजगार हेतु हजारों व्यक्तियों के ऋण स्वीकृत किए गए हैं जिसके सहायता से वे अपनी आजीविका के लिए बेहतर कार्य कर सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर जिला स्तरीय कार्यक्रम में 100 हितग्राहियों को आमंत्रित किया गया था। शेष हितग्राहियों को बैंकों के माध्यम से पृथक रूप से स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे 
Share:

Archive