SAGAR : जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण की कार्यकारिणी भंग, दो ब्लॉक अध्यक्षों को छोड़कर

SAGAR : जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण की कार्यकारिणी  भंग, दो ब्लॉक अध्यक्षों को छोड़कर

सागर । जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन ने जिले  की कार्यकारिणी भंग कर दी है। बंडा विधानसभा एवं देवरी विधानसभा के ब्लाक अध्यक्षो को छोड़ दिया गया है। नई कार्यकारिनिका जल्दी गठन किया जाएगा। 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (पूर्व मुख्यमंत्री)  कमलनाथ निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष श्री स्वदेश जैन (गुडडू भैया) ने जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण की जिला कार्यकारणी एवं ब्लॉक/उपब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी तत्काल प्रभाव से भंग कर दी हैं। उन्होंने बताया कि  नई कार्यकारणी एक सप्ताह में कमलनाथ नाथ जी के निर्देश पर जारी कर दी
जावेगी। नई कार्यकारणी एक सप्ताह के अंदर प्रभारी-सहप्रभारी जिले के ब्लॉक-उपब्लॉक एंव नगर का दौरा करके संगठन पुर्नगठन की रिपोर्ट कार्यालय में प्रेषित
करेगें।




Share:

पेयजल व सीवरेज परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाएं ताकि मानसून से पहले कार्य पूर्ण हो : विधायक शैलेन्द्र जैन ★ विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक


पेयजल व सीवरेज परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाएं ताकि मानसून से पहले कार्य पूर्ण हो : विधायक शैलेन्द्र जैन

★ विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक
 
सागर। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत विशेष रूप से उपस्थित थे।

बैठक में नगर निगम सागर अंतर्गत 24 गुणा 7 वॉटर सप्लाई परियोजना, सीवरेज परियोजना एवं स्मार्ट सिटी अंतर्गत यूनिवर्सिटी रोड परियोजना, संजय ड्राइव सड़क परियोजना, स्मार्ट रोड कॉरिडोर परियोजना पर विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की गई।

बैठक में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि टाटा कम्पनी एसआर-2 में पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करे। इसके लिए पाइप आदि मटेरियल समय पर साईट पर उपलब्ध हो। पाइप बिछाने हेतु एक्सकेवेशन और बेस बनाने का कार्य पहले से तैयार रखें ताकि समय सीमा में कार्य सम्पन्न हो। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य जगहों पर भी पाइप बिछाने, उसका रेस्टोरेशन, टंकी निर्माण आदि कार्य में तेजी लाने के लिए दिन-रात अलग- अलग टीम लगाकर कार्य कराएं। जल्द से जल्द किसी एक जोन के हॉउस होल्ड कनेक्शन पूर्ण कर वॉटर सप्लाई चालू कराएं। उन्होंने कहा कि सीवरेज परियोजना के प्रगतिरत कार्य तेजी से कराने के लिए टीम बढाएं। पाइप बिछाने के शेष बचे काम को शीघ्र पूरा करें व चैम्बर आदि जल्दी बनाकर एसटीपी का ट्रायल कराएं। स्मार्ट सिटी अंतर्गत यूनिवर्सिटी रोड परियोजना पर चर्चा करते हुए कहा की रोड की सरफेसिंग, गेट व ब्यूटिफिकेशन कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा की संजय ड्राइव सड़क परियोजना में सड़क पर रोलर आदि चलाकर तत्काल उसे चलने लायक बनाएं और इस कार्य को मशीनरी बढ़ाकर समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने इसके साथ ही स्मार्ट रोड काॅरीडोर अंतर्गत एसआर-5 कटरा सड़क एवं एसआर-3 आईजी ऑफिस से गोपालगंज होते हुए दीनदयाल चौक तक सड़क की प्रस्तुत ड्राइंग डिजाइन पर भी विस्तार से चर्चा की।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने स्मार्ट रोड कोरिडोर के एसआर - 5 कटरा की चारों सड़कों पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों के लिए अलग अलग पार्किंग व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए कहा की कटरा सागर का मुख्य व्यापारिक क्षेत्र है। पीएमसी व इंजीनियर मौक़े का निरीक्षण करें व सभी आवश्यक तथ्यों को ध्यान में रखकर ड्राइंग डिज़ाइन तैयार करें। इसके लिए स्थानीय निवासियों के सुझाव भी लें। कटरा स्मार्ट रोड में एएनपीआर कैमरों आदि सहित आईटी तकनीक का पूर्ण प्रावधान हो ताकि गलत पार्किंग जैसे अपराधों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आर पी अहिरवार ने कहा कि यूनिवर्सिटी सड़क का शेष बिटूमिन कार्य पूर्ण करें और सड़क पर मार्किंग करने, केट आई, बोलार्ड्स आदि लगाने के साथ ही पेंटिंग आदि कार्य कराते जाएं, जिससे समय सीमा में कार्य पूर्ण हो। यूनिवर्सिटी गेट का आर्च लगाने हेतु रात्रि में प्रापर लाइट आदि पूर्ण सावधानियों का विशेष ध्यान रखें। जो पाइप लाइन आदि टूटी हैं, उन्हें तत्काल सुधरवाएं।

स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने स्मार्ट रोड अंतर्गत एसआर -5 एवं एसआर -3 की नई ड्राइंग डिज़ाइन जल्दी बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधितों को दिए।

बैठक में नगर निगम ईई श्री विजय दुबे, एसई श्री संजय तिवारी, श्री रामाधार तिवारी, एमपीयूडीसी एई श्री आकाश अग्रवाल, स्मार्ट सिटी एई श्री पुष्पेंद्र द्विवेदी, एसई श्री कौशलेन्द्र तोमर सहित संबंधित एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR : राशन दुकान में अनियमिताओं के खिलाफ युवा कांग्रेस एवं NSUI ने दिया ज्ञापन

SAGAR :  राशन दुकान में अनियमिताओं के खिलाफ युवा कांग्रेस एवं NSUI ने दिया ज्ञापन 

सागर भगवानगंज वार्ड में संचालित राशन दुकान में लगातार मिल रही शिकातयो एवं अनियमिताओं के खिलाफ युवा कांग्रेस एवं NSUI के संयुक्त नेतृत्व में भगवानगंज वार्डवासियों के साथ कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौंपा मुख्य रूप से राशन विक्रेता द्धारा राशन पर्चियों में काट छाट निशुक्ल राशन वितरण में धोखाधड़ी एवं अभद्र व्यवहार के लिए प्रकरण पंजीबद्ध कर कानूनी कार्रवाई एवं राशन दुकान को निरस्त करने की मांग करी। सागर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा राशन दुकान संचालक लगातार अक्टूबर माह से  राशन कार्ड धारियों से वितरण  के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा है जिसके विरूद्ध विगत माह पूर्व वार्ड की महिला से छेड़खानी करने पर भारतीय दण्ड संहिता 354 धारा में प्रकरण दर्ज है जिसके खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नही हुई साथ ही NSUI  राष्ट्रीय समन्वयक नैतिक चौधरी ने बताया कि राशन विक्रेता द्धारा प्रयेत्क माह में आबंटन से कम राशन कार्ड धारियों को किया जाता है जो की पूर्ण रूप से आम जनता के साथ अन्याय है। प्रशासन द्वारा राशन संचालक एवं विक्रेता पर संगीन मामला दर्ज होने पर कार्यवाही नहीं हुई।  जिसका विरोध करते हुए समस्त वार्डवासियो ने एवं कांग्रेस जनों ने उचित कार्यवाही कर राशन दुकान को निरस्त करने की कलेक्टर  से करवृद्ध प्रार्थना की। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से रमाकांत यादव, महेश जाटव, गोवर्धन रैकवार, शरद पुरोहित, उत्तम तायड़े, हेमराज रजक, धर्मेंद्र चौधरी, जितेंद्र चौधरी, रितेश रोहित, पवन जाटव, रोहित मांडले, नीलेश अहिरवार, आदित्य चौधरी, ज़ैद खान, विवेक मिश्रा, आनंद अहिरवार, अरमान चौधरी, शनि चौधरी, अभिषेक तिवारी, शहेंद्र राठौर, अनिकेत चौबे, शिवम तिवारी, मनीष नगेले, पवन यादव, एवं समस्त भगवानगंज वार्डवासी उपस्थित हुए।



Share:

महाविद्यालय के स्तर उसके भवन और शिक्षकों से नही बल्कि उसकी गुणवत्ता से होता है: विधायक शैलेंद्र जैन

महाविद्यालय के स्तर की गणना उसके भवन और शिक्षकों  से नही बल्कि उसकी गुणवत्ता से होती है:  विधायक शैलेंद्र जैन
★ 6 करोड़ की लागत से नवीन विस्तारित भवन का  भूमिपूजन किया

 सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय में करीब 6 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन विस्तारित भवन का क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र जैन ने भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जीएस रोहित ने की।
 विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि शिक्षक मूर्तिकार की तरह होते है जो विद्यार्थी को मूर्ति की तरह गढ़ने का काम करते हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय के शिक्षक रूपी शिल्पकारों ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि संस्कृति, खेल और कला जगत में भी श्रेष्ठ मूर्तियां गढ़ने का सराहनीय कार्य किया है।उन्होंने समूह नृत्य में संभागीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए डॉ श्रीमती प्रवीण शर्मा व डॉ संगीता मुखर्जी की मंच से ही सराहना की।
  विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि महाविद्यालय के स्तर की गणना उसके भवन और शिक्षकों की संख्या से नही बल्कि उसकी गुणवत्ता से की जाती है। पिछले कुछ समय  में विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या के अनुपात में यहां के भवन खेल मैदान और शिक्षकों की आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास शासन के सहयोग से किया जा रहा है।जिसका परिणाम है कि 5 करोड़ 90 लाख रु की लागत से नवीन बैरियर फ्री भवन का निर्माण शुरू हो रहा है। इसके अलावा यहां पर शिक्षकों के 34 नए पद स्वीकृत हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की लायब्रेरी को अत्याधुनिक रूप में उन्नत कर प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल बनाया जायेगा जिसमें शहर के छात्र छात्राओं को लाभ मिल सकेगा। 
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ जी एस रोहित ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि महाविद्यालय अपने सीमित साधनों के बावजूद उपलब्ध प्राध्यापकों और अतिथि विद्वानों के सहयोग से शिक्षा के साथ साथ खेल संस्कृति और कला के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रहा है। विधायक शैलेंद्र जैन के सहयोग से यहां के संसाधनों में वृद्धि के साथ महाविद्यालय अब और भी नई उपलब्धियों को गढ़ने का काम करेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमर कुमार जैन ने किया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शरद मोहन तिवारी भवन निर्माण एजेंसी के रूप में बीडीए के अधिकारी महाविद्यालय परिवार से डॉ संजीव दुबे डॉ श्रीमती प्रवीण शर्मा डॉ मधु स्थापक डॉ रंजना मिश्रा डॉ संगीता मुखर्जी डॉ सरोज गुप्ता डॉ इमराना सिद्धिकी डॉ संदीप सबलोक डॉ उमाकांत स्वर्णकार डॉ अंकुर गौतम डॉ संदीप तिवारी समेत शिक्षक एवं छात्र छात्राऐं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Share:

फसलों को हुआ नुकसान ,किसान संगठन ने सौंपा ज्ञापन

फसलों को हुआ नुकसान ,किसान संगठन ने सौंपा ज्ञापन

सागर।  संयुक्त किसान मोर्चा एवं किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अभिनय श्रीवास एवं किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप ठाकुर एवं समस्त किसान साथियों द्वारा सागर कलेक्टर को किसानों की समस्या से जुड़े निम्न बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा ।
जिनमे 1- क्षेत्र मैं हुई ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के चना मसूर बेवड़ा अलसी में भारी बारिश के कारण फसलें नष्ट होने के कगार पर है तत्काल सर्वे एवं मुआवजा के लिए  ।
2- पटवारियों की लापरवाही से सम्मान निधि के लिए पात्र हितग्राही आज भी भटक रहे हैं उनकी कागज पोर्टल पर दर्ज नहीं हो रहे हैं सम्मान निधि से संबंधित अनगिनत समस्याओं के लिए|।              3- सोयाबीन का भाव अंतर गेहूं का बोनस कमलनाथ सरकार के द्वारा स्वीकृत 75 परसेंट सोयाबीन अतिवृष्टि राशि बकाया शिवराज जी सरकार द्वारा सोयाबीन अतिवृष्टि राशि के 30 परसेंट बकाया तत्काल खातों में डालने बाबत।    4- विशेष- 2020 एवं 2021 का बीमा जल्द किसानों के खाते में डालने के लिए।                              
Share:

अधिकारी फसलों की क्षति का सही मूल्यांकन करें, कोई भी प्रभावित गांव सर्वे से न छूटे : केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल

अधिकारी फसलों की क्षति का सही मूल्यांकन करें, कोई भी प्रभावित गांव सर्वे से न छूटे : केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल

★ केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने ग्राम मुहली और पटारी में ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों का जायजा लिया


सागर, 10 जनवरी 2022.
केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलषक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जिले के शाहगढ़ और बण्डा तहसील के ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने शाहगढ़ तहसील के ग्राम मुहली और बण्डा तहसील के ग्राम पटारी में ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों का जायजा लिया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने ग्रामों में किसानों से चर्चा की और ओलावृष्टि से नुकसान के संबंध में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से गेंहू, मसूर और चना की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि ओलावृष्टि से प्रभावित कोई भी गांव सर्वें से न छूटे। प्रभावित हुई फसलों की क्षति का सही मूल्यांकन करें। जिससे कि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।  

उन्होंने कहा कि यह संतोषजनक है कि अधिकारी फील्ड पर मिले और नुकसान का सर्वे कर रहे है। इस दौरान एसडीएम सुश्री शषि मिश्रा, तहसीलदार श्री एलपी अहिरवार, श्री संजय दुबे और किसान मौजूद थे। 
Share:

PWD विभाग के SDO को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया सागर लोकायुक्त पुलिस ने

PWD विभाग के SDO को 20 हजार की  रिश्वत लेते गिरफ्तार किया सागर लोकायुक्त पुलिस ने 


सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने  की कार्यवाही  पीडब्लूडी विभाग के PIU में पदस्थ SDO को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। SDO ने रनिंग बिलो के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। 
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के अनुसार  आवेदक निलेश दिक्षित,उम्र 33 वर्ष  जिला सागर ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। सागर एस.डी.ओ. PWD (piu )  मुलायम प्रसाद अहिरवार द्वारा आवेदक के इनडोर स्टेडियम खुरई व मालथोन  के रनिंग बिलो के भुगतान करने की एवज में 20,000 रु मांग रहा है । 
लोकायुक्त पुलिस DSP राजेश खेड़े ने  आज स्टाफ के साथ तहसीली परिसर सागर स्थित PWD कार्यालय में बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते मुलायम अहिरवार को गिरफ्तार किया। 

Share:

हटा: बच्चो के लिए कम्बलों,मास्क ओर खाद्य सामग्री

हटा: बच्चो के लिए कम्बलों,मास्क ओर खाद्य सामग्री

हटा।  हटा में एकलव्य वनवासी सेवाश्रम रामगोपाल जी मंदिर के पास जाकर बच्चो के लिए कम्बलों,मास्क ओर खाद्य सामग्री (1 तेल का जार और 10kg अरहर की दाल ) का वितरण कृष्णा महाविद्यालय परिवार हटा के सदस्य वैभव जैन और पंकज सिंह द्वारा किया गया ।। 
आप सभी भी सहयोग कर सकते है यहाँ अनाथ बच्चे निवासरत है जिनके पढ़ने लिखने से लेकर खाने पीने की सभी व्यवस्था जनसहयोग से बनाई जाती है ।।
Share:

Archive