पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

सागर।पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद के तत्वाधान में जबलपुर मंडल का वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम रेलवे स्टेशन परिसर के तरंग समुदाय भवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सागर सांसद राज बहादुर सिंह एवं कार्यक्रम अध्यक्ष रूप में विधायक शैलेंद्र  जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया तथा भारतीय मजदूर संघ के मध्य प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष किशोरी लाल रैकवार उपस्थित रहे सागर में यह परिषद का प्रथम वार्षिक अधिवेशन था जिसमें परिषद के महामंत्री पीआर सिंह भी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद में और लोगों को जोड़ना है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होना बहुत आवश्यक है केंद्रीय सरकार के अधीन रेलवे एवं डाक विभाग हमारे दो महत्वपूर्ण विभाग हैं यहां आज भी कम्युनिस्ट विचारधारा के कुछ लोग कार्य करते हैं इस तरह के आयोजन से हम अपनी विचारधारा अपने लोगों तक पहुंचाएं और उन्हें अपनी विचारधारा से जुड़े ।
 विधायक  शैलेंद्र जैन ने कार्यक्रम के आयोजन पर आयोजकों को बधाई देते हुए कहा किआप सभी के द्वारा एक अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया गया है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे सबसे बड़े संस्थान रेलवे के कर्मचारियों को अपनी विचारधारा से जोड़ना है उन्हें उनके हितों और लाभ को दिलाना है ताकि होने वाली परेशानियों से बचा जा सके उन्होंने कहा कि एक लंबे समय तक विभिन्न संगठनों ने रेलवे पर अपना अधिकार जमा कर रखा है इनकी मानसिकता कम्युनिस्ट वादी है और वह कर्मचारियों के हितों की नहीं बल्कि व्यक्ति विशेष के हितों की बात करते हैं हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों का हित है।विधायक प्रदीप लारिया ने भी अपने विचार रखे। 

इस मौके पर  लंबित मांगों- मान्यता प्राप्त संगठन द्वारा मिलीभगत कर लागू हुआ एनपीएस कानून रद्द किया जाए, कोरोना काल में फ्रीज हुए डीए एरियर का भुगतान किया जाए, नाइट ड्यूटी एलाउंस की सीलिंग खत्म की जाए, एलडीसी में सभी कर्मचारियों की पात्रता सुनिश्चित की जाए, रेलवे आवास और रेलवे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाए एवं रेलवे में असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन एवं साप्ताहिक विश्राम सुनिश्चित किया जाए सहित अन्य मांगें प्रस्तुत कर शीघ्र निराकरण कराने का अनुरोध किया गया ।कार्यक्रम का संचालन एसके तिवारी ने किया।
इस अवसर पर घनश्याम यादव (जोनल कार्यकारी अध्यक्ष), व्ही.आर.सिंह (महामंत्री), उमेश शर्मा (मंडल अध्यक्ष भोपाल), शिशिर रिछारिया (मंडल सचिव भोपाल), ए.के. तिवारी, जी.पी. चौरसिया, एस.एस. बुंदेला, के.आर.साहू, डीके तिवारी, लखन सिंह गुर्जर, आदित्य पाठक, सुनील यादव,राकेश शुक्ला, दिनेश सिंह, गणेश पांडे, कुंदन चंद्रवंशी, के.के.दुबे,एस.पी.सिंह, शैलेंद्र सिंह गौर, पवन श्रीवास, राहुल तिवारी, बसंत गोरे,आई.एस.चतुर्वेदी, एस.के.चौबे, आर.पी.सिंह,नेमीचंद त्यागी, सुरेंद्र त्रिपाठी, अल्पना जैन, प्रदीप जैन एवं समस्त कार्यकर्ता जबलपुर मंडल पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद उपस्थित रहे ।


Share:

SAGAR : राजस्व अमला किसानों के बीच फसलों के नुकसान का जायज़ा लेने पहुंचा

SAGAR :  राजस्व अमला किसानों के बीच फसलों के नुकसान का जायज़ा लेने पहुंचा


सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के पश्चात जिले में हुई अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि की सर्वे के लिए जिले का राजस्व अमले ने किसानों के साथ उनके खेतों पर जाकर नुकसान का जायजा लिया।
 
 विगत दिवस रात्रि में तेज बारिश एवं भारी ओलावृष्टि श्री सागर जिले में फसलों के खराब होने की सूचना पर प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के निर्देश पर राजस्व, कृषि दल अमले के साथ खेतो में पहुंचा। जिले के अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा, श्री प्रकाश नायक, सुश्री शशि मिश्रा, श्री सीएल वर्मा के साथ तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, श्री सतीश वर्मा, राजस्व निरीक्षक , पटवारी ,ग्राम सेवक सहित मौके पर बारिश और ओला वृष्टी से किसानों के खेतों में खड़ी फसल खराब होने का सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया है।

प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस जिले में हुई ओलावृष्टि के कारण जिले की 5 तहसीलें क्रमशः सागर ग्रामीण, सागर नगर, जैसीनगर,बंडा एवं बीना में ओलावृष्टि की लगभग 50 ग्राम में प्रारंभिक सूचना प्राप्त हुई।जिसके संबंध में कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 के तहत नुकसान का विस्तृत सर्वे कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश राजस्व, पंचायत एवं कृषि विभाग को दिए हैं। फिलहाल रवि की फसलें मुख्यतः गेहूं,चना एवं मसूर हैं। जिनमें इस ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है।

भू अभिलेख विभाग अधीक्षक श्री राकेश अहिरवार के द्वारा प्रारंभिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार जिले में पशुहानि में 2 बैल, 2 गाये एवं 1 भैस की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम नारायणपुर, तहसील केसली में हुई।

इसके अलावा एक गाय के बछड़े की मृत्यु ग्राम कजरावन तहसील शाहगढ़ में भी हुई। जबकि जनहानि में श्री बबलू पिता सुम्मी ग्राम रामगढा तहसील केसली की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से हुई है।

इसी प्रकार मकानक्षति में 3 मकान कच्चे (सामान्य) ग्राम दरारिया तहसील रहली में ,2 मकान आंशिक क्षतिग्रस्त 1 ग्राम जमुनिया एवं 1 ग्राम गनियारी तहसील बंडा में एवं 1 मकान कच्चा आंशिक क्षतिग्रस्त ग्राम बेला तहसील शाहगढ़ में हुआ है। 
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 10 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 10 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम।  समय की गति के कारण प्रतिदिन कुछ न कुछ नया होता है । और मै आप लोगों के साथ इस आने वाले सप्ताह 10 जनवरी से 16 जनवरी 2022  अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के पौष शुक्ल पक्ष की अष्टमी से पौष शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हुआ हूं ।
इस सप्ताह 10 जनवरी को प्रातः चंद्रमा मीन राशि में रहेगा।  फिर वह 10 तारीख को ही मीन राशि से मेष राशि में गमन करेगा एवं वृष राशि से होते हुए मिथुन राशि मैं 15 तारीख को पहुंचेगा और 16 तारीख को मिथुन राशि में ही रहेगा । सूर्य प्रारंभ में धनु राशि में रहेगा एवं 14 तारीख की रात से मकर राशि में गोचर करेगा । मंगल प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेगा तथा 16 तारीख को सायंकाल धनु राशि मैं पहुंचेगा । बुध प्रारंभ में मकर राशि में रहेगा एवं 14 तारीख को मकर राशि में ही वक्री हो जाएगा । पूरे सप्ताह गुरु कुंभ राशि में ,शनि मकर राशि में ,राहु वृष राशि में और शुक्र धनु राशि वक्री होकर गमन करेंगे।
आइए अब हम सभी राशियों के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो इस सप्ताह आप की कार्यालय की जिंदगी  अच्छी होगी । 14 के बाद आपके व्यापार में परेशानियां आएंगी। 14 तक आपका भाग्य अच्छा सा देगा ।15 और 16 तारीख को भाग्य से आपको कम मदद मिलेगी । धन की आवक पहले जैसी ही रहेगी । आपको अपनी संतान से इस सप्ताह मदद मिलेगी । पिता और माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । अगर आप अविवाहित हैं तो इस बात की थोड़ी  संभावना है कि आपके पास शादी के प्रस्ताव आए । इस सप्ताह 10 11 और 12 जनवरी आपके लिए उपयुक्त हैं । सप्ताह के  अन्य दिन सामान्य है ।  10 ,11 और 12 को आप रिस्क वाले कार्य जैसे शेयर खरीदना आदि कर सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह वृष  राशि के जातक अपने शत्रुओं को आसानी से परास्त कर सकेंगें। इस सप्ताह आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आप को कोरोनावायरस से बचने का उपाय करना चाहिए । इस सप्ताह भाग्य आपका कभी साथ देगा और कभी नहीं देगा । कुल मिलाकर भाग्य ठीक-ठाक रहेगा । कार्यालय में आपकी स्थिति पहले जैसी ही रहेगी । अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव में बाधा आएगी । आपके माताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है । आपको इस सप्ताह अपने संतान का सहयोग नहीं प्राप्त होगा ।‌छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख उत्तम हैं । इस दिन आप अपने वे कार्य जो बहुत दिनों से नहीं हो रहे हैं उनको करने का प्रयास करना चाहिए ।  10 11 और 12 जनवरी को आप को कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । रिस्क वाले कार्य आपको यह सप्ताह बहुत सावधानी के साथ ही करना चाहिए । इस सप्ताह आपको काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के  अविवाहित जातकों के विवाह का अच्छा संयोग बन रहा है । परंतु इसमें बहुत सारी बाधाएं आएंगी । कचहरी के कामों में आप इस सप्ताह सफल रहेंगे । इस सप्ताह भाग्य से आपको सामान्य मदद मिलेगी । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । आपके माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख उत्तम और लाभदायक है। वे सभी कार्य जिनको आप अभी तक नहीं कर पा रहे थे उनको इन दोनों तारीखों में करने का प्रयास करना चाहिए । 13 और 14 को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना  चाहिए । रिस्क वाले कार्य आपको इस सप्ताह नहीं करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
यह पूरा सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदाई है। आपको इस सप्ताह शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपके जीवनसाथी के कमर या गर्दन पर दर्द हो सकता है । व्यापार सप्ताह के प्रारंभ में अच्छा चलेगा परंतु बाद में थोड़ी परेशानी आ सकती है । भाग्य से इस सप्ताह कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह  आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग मिलेगा । आपके खर्चे में बढ़ोतरी होगी । अगर आप कर्मचारी हैं तो आपका कार्य बदला जा सकता है । लंबी यात्रा का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 10 ,11 और 12 तारीख शुभ और लाभदायक है । इस तारीख को आपको अपने पुराने लंबित कार्यों को करना चाहिए । 15 और 16 तारीख को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । रिस्क वाले कामों से इस सप्ताह आपको बचना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर गरीबों को चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
अगर आप कर्मचारी हैं तो इस सप्ताह आपका अपने कार्यालय पर अच्छा दबाव रहेगा । अगर आप जनप्रतिनिधि हैं जनता में आपकी स्वीकार्यता बढ़ेगी । आपको अपने संतान से इस सप्ताह अच्छा सहयोग मिलेगा । अविवाहित जातकों के विवाह संबंधों में बाधा आ सकती है । विवाह के प्रस्ताव आएंगे । आपको इस सप्ताह अपने भाई बहनों का कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा । आपके पिताजी और माताजी को कष्ट हो सकता है । अगर पिताजी कि आयु ज्यादा है तो आप को उनकी विशेष सेवा करनी चाहिए। इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख श्रेष्ठ है । सप्ताह के बाकी दिन ठीक है । आप रिस्क वाले कार्य 10 11 और 12 को कर सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत सूर्य देव को तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर सूर्य देव के मंत्रों के साथ जल अर्पण करें ।सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के जनप्रतिनिधियों के लिए अच्छा समय नजदीक आ रहा है। इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग और असहयोग दोनों प्राप्त होगा ।  गुप्त शत्रुओं की वृद्धि होगी । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ बहुत कम देगा । आपको परिश्रम से ही सभी कार्य संपन्न करना होगा । आप को इस सप्ताह शारीरिक कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख उत्तम है। रिस्क वाले कार्य इस सप्ताह बिल्कुल न करें । 10, 11 और 12 जनवरी को कोई भी कार्य पूरी सतर्कता से करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और पूरे सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके पास धन आने का  योग है ।  आपको अपने भाई बहनों का सहयोग मिल सकता है । जनता ने आप की प्रसिद्धि  फैलेगी ।  व्यापार ठीक चलेगा । संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । भाग्य कोई विशेष साथ नहीं देगा । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 10 11 और 12 तारीख उत्तम है । 14 तारीख को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह के प्रारंभ में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । परंतु बाद में उसमें थोड़ी गिरावट आ सकती है । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी तकलीफ आ सकती है । खराब रास्ते से धन आने का योग है । आपका अपने भाई बहनों से विवाद संभव है । व्यापार में गिरावट आने की संभावना है । आपको आपको अपने कार्य अपने परिश्रम से ही संपन्न कराने होंगे । भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख शुभ है । 10 11 और 12 तारीख को आपको कोई भी कार्य संभल कर सावधानीपूर्वक करना चाहिए । अन्यथा आप को नुकसान हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह किसी भिखारी को अपने पुराने कपड़े का दान दें । इस बात का ध्यान रखें कि भिखारी आपके सामने ही  आपके कपड़े पहन ले। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
धनु राशि के अविवाहित जातकों के विवाह हेतु इस सप्ताह अच्छे प्रस्ताव आएंगे। अगर आप की दशा अंतर्दशा ठीक हैं तो विवाह तय भी हो जाएगा । इस सप्ताह धन आने का अच्छा योग है । आपके शत्रु इस सप्ताह आप से परास्त हो जाएंगे । कार्यालय में आप का दबदबा रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख अच्छी है । इस तारीख को आप अपने पुराने लंबित कार्यों को निपटा सकते हैं । भाग्य इस सप्ताह आपका थोड़ा साथ देगा । 15 और 16 तारीख को ही आपको रिस्क वाले कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है। 

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदाई है । इस सप्ताह आपके कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । आपके जीवन साथी को भी मामूली कष्ट हो सकता है । धन आने का सामान्य योग है । मकर संक्रांति के बाद से स्वास्थ्य में गिरावट आएगी । पेट के विकार बढ़ेंगे । कार्यालय में आप की स्थिति जैसी चल रही थी वैसी ही रहेगी । इस सप्ताह आपके लिए 10 ,11 और 12 जनवरी लाभप्रद है । आपको इन तारीखों का लाभ उठाना चाहिए । आप के जितने भी लंबित कार्य हैं जो नहीं हो पा रहे हैं उनको करने का प्रयास करना चाहिए । 15 और 16 तारीख को आपको सभी कार्य  सावधानीपूर्वक करना चाहिए । रिस्क वाले कार्यों को इस सप्ताह आपको नहीं करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह किसी विद्वान ब्राह्मण से भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । आपके शत्रुओं की मात्रा इस सप्ताह बढ़ेगी । आपकी माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है । अगर वे काफी वृद्ध है तो आपको उन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए । भाई बहनों से आपके संबंध सामान्य रहेंगे । उनसे आपको कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा । आपको अपने संतान से थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त होगा । आपको इस सप्ताह अपने सभी कार्य अपने पुरुषार्थ से ही संपन्न करने पड़ेंगे । भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । आपको चाहिए कि सप्ताह आप घर से निकलने के पहले अपने माता पिता जी का आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आप के खर्चे में वृद्धि होगी हो सकती है । घर में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है।  यह भी संभव है की आप मकान इत्यादि कोई बड़ी चीज खरीद लें । धन आने का योग है । व्यापार में वृद्धि होगी । संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । भाई बहनों से दूरी बढ़ेगी । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख अच्छे हैं । इस दिन आप के अधिकांश कार्य संपन्न हो जाएंगे । इस सप्ताह आपको भाग्य से सहयोग मिलेगा । इस सप्ताह 15 और 16 तारीख को आप रिस्क वाले कार्य जैसे शेयर आदि खरीदना कर सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य देव को प्रातः काल स्नान के उपरांत जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

इस सप्ताह सूर्य 14 तारीख को मकर राशि में जा रहा है । मकर राशि का स्वामी शनि है जो कि सूर्य की शत्रु राशि है । अतः सूर्य का यह गोचर किसी भी राशि वालों के लिए विशेष लाभकारी नहीं होगा।
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ संपन्न और ज्ञानवान हों । जय मां शारदा।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
Share:

कर्रापुर नगर परिषद का नोटिफिकेशन शीघ्र होगाः मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की


कर्रापुर नगर परिषद का नोटिफिकेशन शीघ्र होगाः मंत्री भूपेंद्र सिंह

★ एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की

सागर।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बहुप्रतीक्षित व प्रस्तावित कर्रापुर नगर परिषद के लिए एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने नगर परिषद के मुख्यालय कर्रापुर में आयोजित एक स्कूल लोकार्पण के दौरान अपने उद्बोधन में यह जानकारी दी कि एक सप्ताह के भीतर कर्रापुर नगरपरिषद के गठन संबंधी औपचारिक नोटिफिकेशन हो जाने की आशा है।_
  मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कर्रापुर नगर पंचायत के गठन की फाइल को उनके हस्ताक्षर के बाद महामहिम राज्यपाल के पास भेज दिया गया है जहां से शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी होगा। उन्होंने इस प्रक्रिया में आए विलंब के कारणों की जानकारी देते हुए बताया कि पहले कुछ गांवों को नगर परिषद में जोड़ने घटाने की कवायद और फिर पंचायत चुनाव की प्रकिया के दौरान इसमें विलंब हुआ। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एक करोड़ रूपए की आरंभिक राशि वे कर्रापुर नगर परिषद को स्वीकृत कर रहे हैं और जैसे जैसे आवश्यकता होगी, धनराशि की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कर्रापुर को शहरी जलजीवन मिशन के अंतर्गत लेकर साल भर के भीतर यहां के घर-घर तक नलों से पानी पहुंचा दिया जाएगा। इसके लिए जो भी उपयुक्त जलस्रोत होगा उससे  पानी सप्लाई होगा। आवश्यकता पड़ने पर नया जलस्रोत भी निर्माण किया जा सकता है। इसके लिए फंड की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। 

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कर्रापुर से उनके व्यक्तिगत जुड़ाव का कारण राजनीति नहीं है, बल्कि पीढ़ियों से उनका पारिवारिक जुड़ाव कर्रापुर से रहा है। उन्होंने कहा कि कर्रापुर में महाविद्यालय खोले जाने की मांग से वे पूरी तरह सहमत हैं और जल्दी ही वे इस मांग को पूरा करने के लिए विधायक प्रदीप लारिया को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस जनहितैषी कार्य के लिए  इंकार नहीं करेंगे।
निजी स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए हर पंद्रह बीस किमी की दूरी पर सीएम राईजिंग स्कूल खोले जाने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम शुरू हो चुका हैं। केंद्रीय विद्यालयों जैसे स्तर व सुविधाओं वाली हरेक सीएम राईजिंग स्कूल 38 करोड़ की लागत से बनेगी जिसमें सभी एक ही केंपस में हर विषय की सर्वांगीण, श्रेष्ठ शिक्षा के सारे इंतजाम होंगे। इन स्कूलों के लिए उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा जिनके रहने के लिए आवास भी स्कूल कैंपस में ही होंगे। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को गांवों से लाने ले जाने के लिए स्कूल की ओर से बसों की निःशुल्क व्यवस्था होगी। 
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि वर्ष 2018 में कर्रापुर में कार्यक्रम में पधारे प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह जी चौहान से कर्रापुर को नगर पंचायत गठन की मांग की गई थी। मुख्यमंत्री जी द्वारा मंच से कर्रापुर को नगर पंचायत गठन की घोषणा की गई थी।  सागर जिले में कम जनसंख्या/आबादी वाली ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान कर दिया गया है। 


लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया, जाहर सिंह, डा अनिल तिवारी, रंजोरसिंह बुंदेला, बलवंत सिंह, वैभवराज कुकरेले, गोविंद सिंह, विजय पटेल ,वैभव मिश्रा, हरप्रसाद प्रजापति, केदारसिंह, शैलेंद्र सिंह तथा स्कूल के संचालक राजेश प्रजापति व पूरनलाल प्रजापति मौजूद थे।



 
Share:

SAGAR :मास्क ने लागने वाले 280 व्यक्तियों पर की गई चालानी कार्रवाई

SAGAR :मास्क ने लागने वाले 280 व्यक्तियों पर की गई चालानी कार्रवाई
★एसपी और प्रभारी कलेक्ट उतरे मैदान में

सागर।  सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदोरिया के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रोको टोको अभियान प्रारंभ किया गया ।
प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंगल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रभारी मंत्री श्री अरविंद भदौरिया के निर्देश पर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए 280 व्यक्तियों को समझाईष दी  गई एवं चालानी कार्रवाई की गई।

प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंगल ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि रोको टोको  अभियान से जिले वासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह कार्रवाई प्रारंभ की गई है उन्होंने समस्त व्यक्तियों से मास्क अवश्य लगाने की अपील की।

प्रभारी कलेक्टर श्री सिंघल ने पुलिस अधीक्षक श्री  तरुण नायक के साथ पुलिस चौकी से भीतर बाजार से नमक मंडी होते हुए कटरा जामा मस्जिद, विजय टॉकीज चौराहा, राधा टॉकीज चौराहा के रास्ते पर समस्त दुकानदारों से अपील की कि बगैर मास्क लगाने वाले व्यक्तियों को सामान न दे एवं अपनी दुकान पर भी मास्क अपने कर्मचारियों से लगाने के लिए कहे एवं मास्क लगाकर ही सामान का विक्रय करें। रुको टोको अभियान के तहत विभिन्न दुकानों पर भी समझाइश के साथ चालानी  की कार्रवाई की गई।

 पुलिस अधीक्षक श्री  तरुण नायक ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी सभी जिले वासियों कोविड- गाइडलाइन अक्षरश पालन करें उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें एवं सैनिटाइजर से समय-समय पर हाथ धोते रहें।

 रोको टोको अभियान आज कटरा यातायात चौकी से प्रारंभ किया गया जहां पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री शैलेंद्र सिंह सहित समस्त अधिकारी मौजूद थे 
Share:

डॉ गौर विवि : कुलपति के नेतृत्व में 21 दिनों तक प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने का लिया संकल्प

डॉ गौर विवि : कुलपति के नेतृत्व में 21 दिनों तक प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने का लिया संकल्प   

सागर. 08 जनवरी. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में योग के महत्त्व और जागरूकता के उद्देश्य से सूर्य नमस्कार के लिए प्रशासनिक भवन परिसर में संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि सूर्योपासना हमारी प्राचीन संस्कृति एवं परम्परा का महत्वपूर्ण अंग रहा है। हमारे पूर्वज तथा ऋर्षि-मुनि आदि प्रातःकाल स्नान के पश्चात तुलसी एवं सूर्य को जल चढ़ाते थे। सूर्य को प्रत्यक्ष देवता का स्थान एवं मान देकर उनकी उपासना की जाती रही है। इसी दृष्टि से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आम जनमानस में पुनः अपने संस्कृति एवं विरासत के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयुष मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम 75 करोड़ सूर्य नमस्कार की घोषणा की है, जिसे डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय ने अंगीकृत कर सहभागिता सुनिश्चित की है । इस अवसर पर उन्होंने  समस्त उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार के विधिपूर्वक अभ्यास की शपथ दिलाई ।
कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर प्रो. अस्मिता गजभिए ने देश भर में किये जाने वाले इस आयोजन की अवधारणात्मक रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस आयोजन में पूरे भारतवर्ष के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जानी है। इसके लिए तीन स्तरों पर पंजीकरण की प्रक्रिया निर्धारित की गई है जिसमें संस्थागत पंजीयन के तहत डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय का पंजीयन कराया गया है। अन्य दो स्तर विद्यार्थी पंजीयन तथा स्वयंसेवी कार्यकर्ता पंजीयन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर के कारण सार्वजनिक आयोजन को सीमित उपस्थित के किया गया जबकि कार्यक्रम प्रोटोकाल के तहत गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को एक विस्तृत आयोजन किया जाएगा तथा उपस्थिति प्रमाणित करने पर प्रत्येक सहभागी को प्रमाण पत्र भी अपनी प्राप्त होगा।
योग शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गणेश शंकर गिरी ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक समग्र शारीरिक एवं मानसिक क्रिया है। इसमें बारह आसनों का 12 मंत्रों के साथ अभ्यास किया जाता है। 75 करोड़ सूर्य नमस्कार महाअभियान में प्रत्येक सहभागी को प्रतिदिन 13 बार लगातार 21 दिनों तक अभ्यास करना होगा । सूर्य नमस्कार के अभ्यास के लाभों की चर्चा करते हुए प्रो गिरि ने कहा कि इसके अभ्यास से बल, वर्ण, आयुष्य, तेज एवं प्रज्ञा साधक में जागृत होती है जिससे साधक का सर्वांगीण मनोशारीरिक विकास होता है। एक स्वस्थ व्यक्ति एक स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र का आधार होता है इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करना चाहिए।
इस संकल्प दिवस पर शपथ लेने वालों में प्रभारी कुलसचिव संतोष सोहगौरा, प्राक्टर प्रोफेसर गिरीश मोहन दुबे, प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी, उपकुलसचिव सतीश कुमार, डॉ आशुतोष, डॉ विवेक जायसवाल, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. अरुण साव, डॉ ब्रजेश ठाकुर,  डॉ नितिन कोरपाल, प्रज्ञा साव, प्रवीण राठौर, शंकर पटेल आदि उपस्थित थे।
विभिन्न विभागों में भी हुआ संकल्प कार्यक्रम का आयोजन
विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक विभागों में भी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यमों में सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने आगामी 21 दिनों तक सूर्य नमस्कार करने का संकल्प लिया. विश्वविद्यालय में में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने भी ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कर सूर्य नमस्कार करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. समन्वयक डॉ. संजय शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीत वालिया सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक ऑनलाइन उपस्थित थे।  
Share:

खुरई के गुरूकुल पर हमें गर्व है : मंत्री भूपेन्द्र सिंह

खुरई के गुरूकुल पर हमें गर्व है : मंत्री भूपेन्द्र सिंह

सागर : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा हमेशा संस्कार और संस्कृति से चलती है, बड़े भवन बनाने से नहीं। खुरई का गुरूकुल इसी लक्ष्य को लेकर चल रहा है। यह गुरूकुल सेवा भाव से चल रहा है, व्यवसाय करना इसका उद्देश्य नहीं है। इसलिए यह खुरई और हमारे लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 14 जनवरी से आयोजित तीन दिवसीय डोहेला महोत्सव को स्थगित किए जाने की घोषणा की।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, श्री पाश्र्वनाथ ब्रहाचर्याश्रम जैन गुरूकुल जैसे संस्थान प्रदेश में बहुत कम स्थान पर होंगे जैसा हमारे खुरई में है। श्री सिंह ने कहा कि धर्मेन्द्र भैया और गुरूकुल ट्रस्ट के सदस्य ने जिस समर्पण और निस्वार्थ भाव से गुरूकुल को चला रहे हैं यह प्रसंसनीय है। मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, खुरई क्षेत्र के अलावा जिले के और जिले के बाहर के छात्र भी गुरूकुल में शिक्षा लेने आते हैं। छात्रों का भविष्य उज्जवल बनें इस पुण्य कार्य का अवसर आप सबको मिला है।
गुरूकुल शब्द का महत्व बताते हुए कहा कि, पहले हमारे देश में गुरूकुल की परम्परा के माध्यम से ही शिक्षा दी जाती थी। चाहे वह राजा महाराजा हों या आम नागरिक हों, वह गुरूकुल में ही शिक्षा ग्रहण करते थे। उस समय ऋषि-मुनि, तपस्वी लोगों के द्वारा गुरूकुल में शिक्षा दी जाती थी। अब तो जगह-जगह स्कूल खुल गए हैं परंतु जिस सेवा-भाव से खुरई में गुरूकुल चल रहा है, इसके पीछे कोई आर्थिक भाव या व्यवसाय करना उद्देश्य नहीं है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, आज स्कूलों में शिक्षक, संस्कृति, संस्कार और व्यवस्थाओं को देखकर ही लोग अपने बच्चों को वहां पर भेजते हैं। उन्होंने कहा कि, गुरूकुल में जो शिक्षक हैं और शिक्षकों की व्यवस्था है, वह इस तरह की है कि उस कारण से लोग गुरूकुल में बच्चों को पढ़ने भेजते हैं। यह हमारे लिए गौरव की बात है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, आज खुरई एक आर्थिक, धार्मिक, शैक्षणिक और सामाजिक इन चारों स्तरों पर अगर हम देखें तो हमारा खुरई इन चारों स्तर पर खुरई सर्वोच्च है। हम किसी मामले में पीछे नहीं हैं।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, मेरा यह संकल्प है कि खुरई आगे बढ़े, जिस विश्वास के साथ आपने चुना है, उस विश्वास में कहीं कमी न आए। मेरा एक संकल्प था कि, खुरई में बीना नदी परियोजना का पानी आए। मुझे आज बेहद प्रसंन्नता है कि, जो मेरा संकल्प था आज वह संकल्प पूरा होने का समय बहुत नजदीक है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि, पिछले दिनों हम बीना नहीं परियोजना का काम देखने गए थे। आप सबको भी यह जानकर प्रसन्नता होगी कि, लगभग 60 प्रतिशत बांध का कार्य कम्पलीट हो गया है। बीच में सवा साल काम प्रभावित हुआ है, नही ंतो आप मान के चलें कि इस साल हमारे खुरई में बीना नदी परियोजना का पानी पहुंच जाता। पर मैने अधिकारियों से कहा कि अप्रैल से पाईपलाईन बिछाने का काम शुरू करें। और मेरी कोशिश ये होगी की अगली साल बीना नदी परियोजना का पानी खुरई के किसानों के खेतों में पहुंच जाए।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, बीना नदी परियोजना का बहुत विशाल बांध बन रहा है। वहां पर हम एक दिन कार्यक्रम रखेंगे और खुरई के प्रमुख लोगों को उस बांध को देखने के लिए आमंत्रित करूंगा। यह बड़ी ही प्रसंन्नता का विषय है कि, हमारे क्षेत्र को एक बहुत बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है। पानी मिलने के बाद हमारा खुरई किसी मामले में पीछे नहीं रह जाएगा। इससे न हम जिले में बल्कि प्रदेश में एक अच्छे स्थान पर हमारा खुरई पहुंचेगा। प्रदेश में अगर सौ प्रतिशत सिंचित विधानसभा कोई होगी तो वही खुरई विधानसभा होगी।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, मालथौन क्षेत्र का कुछ हिस्सा बच रहा था, उसको भी हमने बण्डा नदी परियोजना से जुड़वा दिया है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि, बण्डा नदी परियोजना से मालथौन के 15 हजार हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई होना है, जिसमे से 8 हजार हेक्टयर क्षेत्र में पाईपलाईन भी बिछ चुकी है। बण्डा नदी परियोजना के बांध निर्माण का कार्य भी चल रहा है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, मध्यप्रदेश में 5 साल में एक ही कृषि महाविद्यालय खुला है जो खुरई में है। उससे उन्नत खेती करने हमें सीखने का अवसर मिलेगा।
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि, आने वाली मकर संक्रांति 14 जनवरी के दिन कई भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। स्पोर्ट काम्पलेक्स, पार्किंग, शांतिधाम, वेटनरी अस्पताल, तहसील एवं एसडीएम कार्यालय, हाउसिंग स्टाफ क्वाटर, रेस्टहाउस एवं पी.डब्ल्यू.डी. आफिस, गौशाला, बस स्टेण्ड एवं आटो स्टेण्ड, क्रिकेट ग्राउण्ड का भूमिपूजन एवं किला परिसर में लाईटिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य, तालाब घाट विकास एवं सौंदर्यीकरण और प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी घटक अंतर्गत 30 आवासों का गृह प्रवेश शामिल है। कुल मिलाकर लगभग 47 करोड़ के काम अपने खुरई के अंदर 14 जनवरी को भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम के अंत में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने गुरूकुल के विभिन्न क्षेत्रों के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में मंत्र पर गुरूकुल प्रमुख धर्मेन्द्र सेठ, प्रकाशचंद सराफ, हेमचंद बजाज, अरूण कुमार चौधरी, विजय कुमार जैन, कैलाश लोधी, विकास समैया, सुनील गढ़ौला, अजीत चौधरी, सतीष सराफ, सुनील जैन, नीरज सराफ सहित गुरूकुल संस्था के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं सहित अनेक कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।




Share:

अवैध उत्खनन पर कलेक्टर द्वारा पोकलेन मशीन राजसात की गई

अवैध उत्खनन पर कलेक्टर द्वारा पोकलेन मशीन राजसात की गई

सागर।  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मुरम व पत्थर के अवैध उत्खनन पर एक पोकलेन मशीन को राजसात करने की कार्यवाही की है। सागर जिले के ग्राम बारछा स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 838 रकबा 1.82 हेक्टेयर चरनोई भूमि में 50 फुट लम्बाई, 65 फुट चौड़ाई तथा 20 फुट गहरायी का अवैध रूप से मुरम एवं पत्थर के उत्खनन पर जप्त की गई पोकलेन मषीन जेसीबी कंपनी इंजिन 91ई84886096 मॉडल नंबर 6बीटी 5-9 140 सी मषीन

टाईप जीएस 140 को कलेक्टर ने शासन के पक्ष में राजसात करने के आदेष दिए है।

म.प्र. गौण खनिज नियम 1996 के संशोधन नियम 53 (1) के अनुसार 27 लाख 60 हजार रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई है। खनिज अधिकारी सागर को आदेशित किया गया है कि अनावेदक भविष्य में ज्ञात होता है तो आदेशानुसार राषि वसूल की कार्यवाही प्रारंभ की जावे। उक्त पोकलेन मषीन जेसीबी कंपनी इंजिन 91ई84886096 मॉडल नंबर 6बीटी 5-9 140 सी मषीन टाईप जीएस 140 म.प्र. गौण खनिज नियम 1996 के संशोधन नियम 53 (1) के अनुसार शासन के पक्ष में राजसात किया जाए। थाना प्रभारी थाना बहेरिया को आदेश दिए गए है कि वे उक्त माषीन को कार्यालय कलेक्टर सागर के जिला नाजिर को सौंपे तथा प्रभारी अधिकारी नाजरात को आदेष दिए गए है कि वे उक्त राजसात मषीन का आम नीलामी का प्रकरण तैयार कर विक्रय कर प्राप्त राषि को खजाने में जमा करें और आदेश की प्रतियां सभी संबंधितों को भेजी जाए।
Share:

Archive