
गढ़ाकोटा में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया मंत्री गोपाल भार्गव नेसागर, । मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा 13 करोड़ रुपए की लागत से सागर - दमोह मार्ग पर गढ़ाकोटा नगर के दोनों ओर 6 किलोमीटर सड़क के विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य जिसमें डिवाइडर सहित फोरलेन, गमलों में वृक्षारोपण, सड़क के दोनों और पेव्हर ब्लॉक फुटपाथ ,डेकोरेटिव लाइटिंग, एडवांस स्ट्रीट लाइटिंग, चौराहों पर हाई मास्क लाइट, एवं शहर की विभिन्न रोडो का डामरीकरण कार्य...