SAGAR : कोरोना से सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक सैंम्पलिंग करने के निर्देश ★ रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड,टोल प्लाजा पर होगी रैंडम जांच ★ कोरोना कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर के फोन नम्बर पर दें सूचना

SAGAR : कोरोना से सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक सैंम्पलिंग करने के  निर्देश

★ रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड,टोल प्लाजा पर होगी रैंडम जांच

★ कोरोना कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर के फोन नम्बर  पर दें सूचना


सागर 3 जनवरी 2022। देश दुनिया में कोरोना का संक्रंमण निरंतर बढ़ रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार तीसरी लहर से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये तथा अन्य जिलों एवं सीमावर्ती जिलों,  नर्मदा परिक्रमा करके लौटे श्रृद्धालु , या़त्रा करके लौट रहे व्यक्तियों की सैम्पलिंग अनिर्वाय रूप किए जाने हेतु सैम्पलिंग करने वाली टीमें गठित की गई हैं। जो रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, टोल प्लाजा में लगाई जावेगी ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुरेश बौद्ध ने बताया कि तीसरी लहर की रोकथाम हेतु सागर जिले के रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड,टोल प्लाजा पर में सैम्पलिंग टीमों की डियूटी लगाई गई हैं जो आने-जाने वालों की सैम्पलिंग करेगें और व्यक्तियो की जानकारी भी संकलित करेंगे ताकि उनसे संबधित या उनके संम्पर्क में आये व्यक्तियों की ट्रेसिंग हिस्ट्री की जानकारी हो सके ।
     
1075 एवं कोरोना कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर के नम्बर 07582-282801 पर दें सूचना

 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आमजन से अपील है कि, वे अपने पडोसियों, मित्रों, रिश्तेदारों आदि किसी व्यक्ति की सागर से बाहर किसी शहर से वापस लौटने की जानकारी टोल फ्री नं. 1075 एवं कोरोना कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर स्मार्ट सिटी सागर फोन नंबर 07582-282801 पर दे सकते हैं। इस प्रकार दी गई सूचना में जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा । कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु सैम्पलिंग एवं यात्रा की जानकारी देकर हम सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से सबंधित लक्षण महसूस होने पर तत्काल सूचना दें और उचित उपचार प्राप्त करें।
Share:

SAGAR : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर कमिश्नर ने की बीएमसी की समीक्षा

SAGAR : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर कमिश्नर ने की बीएमसी की समीक्षा


सागर।   कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर समीक्षा की। कमिष्नर ने निर्देश दिए कि शासकीय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अच्छे उपचार के लिए समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इस अवसर पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ आरएस वर्मा, अधीक्षक डॉ सुनील पिप्पल, डॉ सुमित रावत सहित अन्य विभागों के चिकित्सक और अधिकारी मौजूद थे। यहां बता दे पिछले दो दिन में 9 कोरोना के केस सामने आए है। 

  श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन, दवाईयां, पलंग, पैरा मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए। इसके लिए आवश्यक हो तो तत्काल मांग-पत्र शासन को भेजा जाए।

  श्री शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 571 बिस्तर पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है एवं आईसीयू में ऑक्सीजनयुक्त 84 बिस्तर उपलब्ध है । इसी प्रकार एचडीयू एवं सारी वार्ड में भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

  कमिश्नर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बच्चों को भर्ती करने के लिए जो आईसीयू एवं साधारण वार्ड तैयार किए गए हैं, उनमें भी ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए । उन्होंने निर्देश दिये कि बीएमसी में हर समय 12 केएल ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाये रखें एवं 150 ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता भी बनाये रखें।

  बीएमसी परिसर में स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट का कमिश्नर श्री शुक्ला ने निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए प्लांट को एक हफ्ते के भीतर स्थापित करने की समस्त प्रक्रिया पूर्ण करें। उन्होंने प्लांट के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से चारदीवारी बनाने के निर्देश दिए  
Share:

कोविड-19 की तीसरी लहर से डरना नहीं, लड़ना और जीतना है :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ★ प्रदेश में स्कूल और व्यापारिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से जारी रहेंगी

कोविड-19 की तीसरी लहर से डरना नहीं, लड़ना और जीतना है :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
★ प्रदेश में स्कूल और व्यापारिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से जारी रहेंगी

★ 20 जनवरी तक प्रदेश के 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का होगा टीकाकरण

भोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आहट है, हमें इससे डरना नहीं, इससे लड़ना है। टीकाकरण हमें सुरक्षा प्रदान करता है। प्रदेश की 95 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को टीके का पहला और 92 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का 20 जनवरी तक टीकाकरण कर उन्हें सुरक्षा चक्र प्रदान किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण महाअभियान का राज्य स्तर पर शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी विद्यार्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएँ दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और वैज्ञानिकों का आभार मानते हुए कहा कि अब तक देश में 140 करोड़ से अधिक कोविड -19 वैक्सीन के डोज़ लगाए जा चुके हैं। आज 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण का अभियान आरंभ हो रहा है। इस आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण केलिए 8 हजार 667 सेंटर बनाए गए हैं। बच्चों को सुरक्षा प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आगे आने वाली परिस्थितियों का सामना हमें बहादुरी और समझदारी से करना है। विश्व के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का मानना है कि मॉस्क वायरस से 90 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान करता है। टीकाकरण प्रभावी सुरक्षा चक्र है। अत: यह आवश्यक है कि टीकाकरण के लिए पात्र प्रत्येक व्यक्ति टीकाकरण कराए, मॉस्क लगाए और कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों और बच्चों की पढ़ाई को रोका नहीं जा सकता है। प्रदेश में स्कूल और व्यापारिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से जारी रहेंगी। इसलिए आवश्यक है कि हम मॉस्क लगाने को अपने जीवन की आदत बनाएँ और सभी सावधानियों का पालन करते हुए अपनी पढ़ाई और जीवन की सामान्य गतिविधियों को जारी रखें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं टीकाकरण कराएं और अपने परिवार तथा परिजनों में पात्र सभी व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करें। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में पूर्व प्रोटेम स्पीकर तथा विधायक श्री रामेश्वर शर्मा तथा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुभाष स्कूल में बने टीकाकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया, विद्यार्थियों से चर्चा की तथा विद्यार्थियों के साथ केन्द्र में बने सेल्फी पाईंट पर सेल्फी भी ली।


Share:

स्वास्थ कर्मियों के हितो के संरक्षण हेतु विशाल वाहन रैली ,मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्तियों का किया विरोध


स्वास्थ कर्मियों के हितो के संरक्षण हेतु विशाल वाहन रैली ,मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्तियों का किया विरोध



 
क्योंकि सभी स्वास्थ्य कर्मी ऐसा मानते हैं कि चिकित्सा शिक्षा और इलाज अगर प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ में दिए जाते हैं तो इनकी गुणवत्ता ,गरिमा गिरेगी क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी इस क्षेत्र के विशेषज्ञ नहीं है जिसके कारण अनावश्यक दबाव होने से मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस, पीजी, नर्सिंग पैरामेडिकल इत्यादि की पढ़ाई का स्तर एवं मरीजों के इलाज का स्तर गिरेगा जो कि पूरे समाज के हित में नहीं है.
शासन चाहे तो चिकित्सकों को प्रबंधन के कोर्स आयोजित कर उनको प्रशासन और प्रबंधन के गुर सिखा सकता है किंतु शासन ऐसा नहीं कर रहा इस कारण स्वास्थ्य कर्मियों ने मजबूर होकर शांतिपूर्ण तरीके से वाहन रैली आयोजित कर बात शासन तक पहुंचाने की है.।वाहन रैली में हजारों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी और वाहन उपस्थित थे माहौल इस कदर बन गया है कि अब जब भी स्वास्थ्य कर्मियों के हितों की बात होगी इस रैली को जरूर याद किया जाएगा।




वैसे तो प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति के विरोध में पूरे मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं लेकिन सागर में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी इस प्रकार  सभी संगठन एकजुट होकर इस प्रकार से धूम मचा देंगे.
मेडिकल सँगठनो के अनुसारआशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आज की रैली के बाद शासन जरूर अपनी नीतियों  में परिवर्तन करेगा एवं सदैव स्वास्थ्य कर्मियों के हितों का ध्यान रखेगा एवं तत्काल मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्तियों पर रोक लगाएगा. क्योंकि आज शासन प्रशासन ने देख लिया है की सभी स्वास्थ्य कर्मी एकजुट हैं और अपने हक सुरक्षित रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं ।


० डॉ सर्वेश जैन



                    ० डॉ उमेश पटेल

रैली को चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित सभी संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ ,वाहन रैली का आधार स्तंभ रहे उनमें  डॉक्टर सर्वेश जैन, डॉक्टर मनीष जैन, डॉ राजेंद्र चौदा, डॉ उमेश पटेल.
है।  सहयोगी संगठनों मे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ,जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ,नीमा,नर्सिंग होम एसोसिएशन, फार्मासिस्ट एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन, एमआर संघ , एम आर यूनियन नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन, पैरामेडिकल एसोसिएशन, आयुष मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन, होम्योपैथिक चिकित्सक संघ ,बीएमसी का क्लर्क स्टाफ एसोसिएशन, एमबीबीएस छात्र ,नर्सिंग छात्र, पैरामेडिकल छात्र, बीएचएमएस छात्र, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी ,सुरक्षाकर्मी, सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही अन्य समाजसेवी संस्थाएं प्रमुखता से सम्मिलित हुए
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर उमेश पटेल के द्वारा एवं आभार डॉ मनीष जैन के द्वारा व्यक्त किया गया.।
Share:

गोवर्धन रैकवार म.प्र.मछुआ कांग्रेस के पुनः प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त


गोवर्धन रैकवार म.प्र.मछुआ कांग्रेस के पुनः प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त




सागर। म. प्र. काग्रेंस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी की सहमति से फिशरमेन ( मछुआ ) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री सदाशिव भवरिया की अनुशंसा पर आल इंडिया फिशरमेन( मछुआ ) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री टी एन प्रथापन के अनुमोदन से मछुआ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकरणी की घोषणा की गई। जिसमें 5 उपाध्यक्ष 7 महासचिव 3 सचिव व 1 कोषाध्यक्ष के साथ 31 कार्यकारिणी सदस्यों की प्रदेश कार्यकारिणी भी घोषित की गई हैं। नव नियुक्त कार्यकारिणी में सागर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री गोवर्धन रैकवार को मछुआ कांग्रेस का पुनः प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। श्री रैकवार की  नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुये नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन रैकवार को बधाई दी हैं।
Share:

नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में देंगे प्रजेन्टेशन

नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में देंगे प्रजेन्टेशन

सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह 3 जनवरी को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल होंगे। मंत्री सिंह चीफ मिनिस्टर कॉन्कलेव में राज्य के लिये निर्धारित 28 सूत्रीय प्वाइंट के संबंध में मध्यप्रदेश में की गई कार्यवाही एवं एक्शन प्लान का प्रजेन्टेशन देंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए नामित किया है।
मंत्री श्री सिंह नई दिल्ली में 3 जनवरी को सुबह 11 बजे जन-प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे और 3 बजे मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल होंगे। 
Share:

सागर की तरह बेबस नहीं नदियों,झरनों की तरह बनो: नागर जी ★ गीता पाठ के साथ श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति समापन


सागर की तरह बेबस नहीं नदियों,झरनों की तरह बनो: नागर जी
 
★ गीता पाठ के साथ श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति समापन 


सागर| सागर में रहने वाले सागर से ही शुरू होते हैं| सागर का फैलाव तो करोड़ों कोस है लेकिन उसकी बेबसी है, जो वह किसी से कह नहीं सकता ।सागर की बेबसी यह है कि वह सब कुछ कर सकता है, लेकिन बह नहीं सकता। इससे तो लाख अच्छी नदियां और झरने हैं ,जो हिंदुस्तान की यात्रा तो करते हैं फिर चाहे वह भले ही सागर में समा जाए। उक्त अमृतमयी वचन संत कमल किशोर नागर जी ने पटकुई बरारू  वृंदावन धाम में श्रीमद् ज्ञानगंगा भागवत कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर श्रद्धालुओं के समक्ष व्यक्त किए ।
श्रीमद् ज्ञानगंगा भागवत कथा सप्ताह के अंतिम दिवस कथा वाचक पं. कमल किशोर नागर जी ने कहा कि कथा यजमान ने  श्रद्धा भाव से जो पुरुषार्थ किया है  भुलाया नहीं जा सकेगा।  हमें हमेशा ध्यान रखना है कि छोटी सी व्यवस्था से संतुष्ट रहना है ।यदि विस्तार कर दिया तो सागर की तरह कर सकते हो, लेकिन फिर अव्यवस्था होती है ।ध्यान रखो कि सागर भी नदी, झरना की तरह बनना चाहता है  ,ताकि बह सके । सागर भी  तैयार होकर उठता है बहने के लिए, निकलता है लेकिन किनारे से टकराकर वापस लौट जाता है। सागर की बेबसी को समझ कर आप भी नदी, झरने की तरह बनो और धर्म कर्म की राह पर बहने का प्रयास करो। सत्कर्म के मार्ग पर चलोगे  तो नदी, झरने की तरह दूसरों के काम आओगे और खुद का भी उदधार करोगे।

धर्म के लिए घर से निकलो:-

 संत श्री नागर जी ने कहा कि लोग परिवार से बंधे हैं। धन दौलत ,जमीन, जायदाद के चक्कर में उलझे हैं ।धन कमाने की लालसा उतनी है कि उसमें ही सुख तलाशा जा रहा है ।जो सुख पाने के चक्कर में लगा रहा और धर्म सत्कर्म ध्यान में मन नहीं लगा, तो उसे आखिर में दुख अवश्य उठाना पड़ेगा। धर्म के लिए घर से बाहर निकलो और आग लगा दो ऐसी प्रॉपर्टी, संपत्ति को जो अपनी रक्षा के लिए आपको रोकती है। संत श्री ने कहा कि आजकल सबसे बड़ी समस्या है सुख के पीछे भागना, धन के पीछे भागना ।धन तो एक नर्तकी भी कमा लेती है। धन कमाओ तो दान पुण्य भी कमाते चलो। अंत समय में दुख नहीं सहना पड़ेगा और आराम से सद्गति मिलेगी।

समस्या पाने  की नहीं, छोड़ने की है:-

 संत श्री नागर जी ने कहा कि वर्तमान में समस्या कोई चीज पाने की नहीं बल्कि किसी का त्याग करने की है। जो आपाधापी में लगे रहे और उस पृथ्वी पर कीमती सामान छोड़ गए ,उन्हें फिर वापस आना पड़ेगा और जो झोपड़ पट्टी में रहे, भगवान में ध्यान लगाया ,ना कुछ लाए ना ले गए ,उन्हें लौटना नहीं है। यह युग  भी हल्का है और लोग की सोच भी हल्की है। हम खाए जा रहे हैं लेकिन त्यागने की इच्छा नहीं है ।जिस तरह भोजन ग्रहण करते हो, पेट में संग्रह करते हो और यदि अचानक मल के रूप त्यागने की बारी आ जाए तो व्यवस्थाएं जैसे लोटा ,एकांत जगह आदि तलाश लेते है। संग्रह के बारे में नहीं सोचा लेकिन त्यागने के बारे में कितना सोचना पड़ा।  व्यवस्थाएं करना पड़ी। ,इसलिए कोई भी वस्तु संग्रह करने के पहले उसके त्यागने पर ध्यान दो, त्याग करके भगवान के भजन में मन लगाओ तो जीवन तर जाएगा।

भजन करो तो देश के लिए आत्मा के लिए:-

संत श्री नागर  जी ने कहा कि हमेशा भजन करो तो यह ध्यान रखो कि अपने देश के लिए कर रहे हो। मेरा भारत महान बने ऐसी कामना रखो। भजन अपनी सीमा पर देश की रक्षा के लिए लगे जवानों के लिए करो ,ताकि वह यश कीर्ति प्राप्त करके लौटे और भारत का गौरव बढ़ाएं। भजन गाय के लिए करो और ऐसी भावना हो कि भारत में भी ऐसा सूर्य कभी निकले कि उस दिन एक भी गौ माता ना काटी जाए। भजन धर्म के लिए करो, यदि इस धरती पर धर्म रहेगा, सत्कर्म रहेंगे, तो सब जगह  सुख शांति समृद्धि होगी। आखिर में भजन अपनी आत्मा के लिए करो, इसलिए कि वह पवित्र रहे। धन की नहीं ,ईश्वर की लालसा आत्मा से निकले।ईश्वर से सदैव यही कामना करना कि मेरा देश और मेरी काया कभी पराधीन ना हो। भक्ति और भजन करोगे तो यह सब करने वाला भी ऊपर बैठा है, वह है गोविंद ।

पाषाण में ही परमात्मा का निवास:-

रुक्मणी ने दुर्गा के  रूप में मूर्ति की पूजा की थी तब उन्हें भगवान मिले। मूर्ति भले ही पाषाण की हो, लेकिन उसमें निवास भगवान का ही होता है। पाषाण में भगवान का नाम होता है ,इसलिए उसे पूजा जाता है। भगवान राम का नाम लिखकर, जब पत्थर पानी में तैरने लगे तो, मनुष्य भी राम का नाम लेकर इस बैतरणी  रूपी सागर को पार कर सकता है।

आखिर में 108 ही काम आएगी:-

 संत श्री ने कहा कि माला टांगने के लिए नहीं, फेरने की चीज है ।यदि माला टांग दी जाए तो आपकी जिंदगी भी टंगी रह जाएगी ।माला में 108 मनके रहते हैं और इससे जाप करने से हरि मिलते हैं। आजकल तो शासन ने भी 108 एंबुलेंस की व्यवस्था कर रखी है। इसको समझो जब आप किसी दुर्घटना या शारीरिक क्षति के शिकार होते हो ,तो 108 को फोन लगाते हो। वह तत्काल आकर आपको मुकाम तक पहुंचा देती है।  इसी तरह 108 मनकों की माला फेरोगे तो शासन की 108 की जरूरत नहीं पड़ेगी । ध्रुव ,प्रहलाद ने भी जप किया कष्ट के समय भगवान खड़े नजर आए । जाप करोगे तो भगवान अवश्य आएंगे ।करोड़ों की गाड़ी चलाने वाले गाड़ी में लगे 4 फुगगो की सुरक्षा के भरोसे हैं ,और जब गाड़ी ठुकती है तो 108 ही नजर आती है ।जीवन में माला के 108 मनको को अपनाओगे तो फिर भगवान से साक्षात्कार होगा, ना कि अस्पताल से ।भजन करते रहो और जीवन को सुखमय बनाओ।
नारी की किनारी में भगवान का वास:-

 संत श्री नागर जी ने कहा की बहू बेटियां साड़ी पहनती है और उसकी जो किनारी रहती है वह गिरधारी की होती है जिसके सिर पर किनारी रहती है उस पर भगवान की असीम कृपा होती है भगवान करे सब नारियों के सिर पर किनारी हो गिरधारी है तो नारी है, सनातन धर्म है। सब कुछ उसी से चल रहा है । दुशाशनो का काम तो है साड़ी खींचना, लेकिन किनारी है तो गिरधारी है ।और फिर कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा।

नीति धर्म भगवान को मत छोड़ो
:-

 संत नागर जी ने कहा कि राम जी जब वन को गए तो वह यह कुछ नहीं कह गए कि यह संभालना ,वह संभालना ,सिर्फ एक बात कह गए कि भरत जब आए तो उन्हें एक संदेश देना कि राज पाकर नीति नहीं तज देना। राज को पाकर  नीति पर चले यह धर्म का संदेश है। राज तो लंका में ,अयोध्या में भी था लेकिन एक जगह अनीति थी ,तो राज्य नष्ट हुआ है और दूसरी जगह नीति थी जिससे विजय हुई। रावण के पास महाशंख (दौलत) थी लेकिन वह उसे छोड़कर एक शंख वाले को नहीं पकड़ सका ।धन में शून्य बढ़ाने की ओर ध्यान देने की वजह, शंख वाले के प्रति भक्ति बढ़ाओगे तो राम अवश्य मिलेगे। ध्यान रखो कि राजनीति संख्या है और धर्म को शंख से जीता जा सकता है ।जो नीति पर चलते हैं, जो धर्म पर चलते हैं उनकी वजह होती है इसलिए राम को, धर्म को हमेशा पकड़ कर रखो  मनुष्य जीवन मिला है इसकी को पर्याप्त समझो और कुछ भी पाने के लिए भागम भाग मत करो।


फिर हो सकती है कथा:-

 संत श्री कमल किशोर नागर जी ने श्रीमद्भागवत कथा के यजमान श्रीमती राम श्री, श्याम केशरवानी का विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए तारीफ की, धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा की एक और यजमान ने अगले वर्ष इन्हीं दिनों में कथा कराने के लिए इच्छा व्यक्त की है। सागर तो सागर है और यहां के श्रद्धालुओं की इच्छा, भावनाओं को देखकर को इस पर विचार किया जा सकता है ।गीता पाठ के साथ पटकुई बरारू में श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ।

नागर जी ने किया सम्मानित:-

 श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस पीडब्ल्यूडी मंत्री पंडित गोपाल भार्गव ने कथा का  रसास्वादन किया एवं पंडित नागर जी से भेंट की ।कथा के सफल आयोजन के लिए खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर ,पंडित सुशील तिवारी , नरयावली विधायक प्रदीप लारिया राजेश केशरवानी, सोहन, मोहन, अनिमेष केशरवानी, राकेश राय, मदन सिंह राजपूत ,कृष्ण मोहन माहेश्वरी ,राजेंद्र बरकोटी, इंद्रराज सिंह केरबना, जगदीश गुरु, विनोद गुरु, प्रवीण केशरवानी आदि का पंडित नागर ने हाटकेश्वर धाम का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

 
Share:

बिजली चोरी के प्रकरण में 6 माह का कारावास एवं 29 लाख का अर्थदण्ड


बिजली चोरी के प्रकरण में 6 माह का कारावास
एवं 29 लाख का अर्थदण्ड

सागर । मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी क्षेत्र के सौंसर  जिला छिंदवाडा में विद्युत अधिनियम की धारा 135 तथा 138 में दर्ज किए गए बिजली चोरी के प्रकरण में न्यायालय विशेष न्यायाधीश सौंसर द्वारा दोषी श्री बसंत बागडे को 6 माह का कारावास तथा 29 लाख 22 हजार 978 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि बिजली का सही उपयोग करें और समय पर बिजली बिल जमा करें, जिससे इस तरह की अप्रिय स्थिति का सामना नहीं करना पड़े। कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक-प्रवर्तन श्री अरविंद चौबे ने बताया कि कंपनी के उड़नदस्ता दल ने बारडे रोड सौंसर निवासी बसंत बागडे़ के परिसर में 23 जुलाई 2015 को छापा मारकर बडी़ बिजली चोरी का खुलासा किया था। आरोपी के परिसर में घरेलू कनेक्शन तथा फ्लेट रेट वाले बिना मीटर के पंप कनेक्शन से शादी के लान एवं उसके निर्माण कार्य में 57 हजार 115 वाट विद्युत का अवैध उपयोग पाया गया था।
अवैध उपयोग पाया गया था। उड़नदस्ता द्वारा विद्युत अधिनियम के तहत आरोपी के विरूद्व पंचनामा तैयार कर 9 लाख 74 हजार 326 रूपये की क्षतिपूर्ति राशि का अनंतिम निर्धारण किया गया था। आरोपियों द्वारा क्षतिपूर्ति राशि जमा नहीं करने पर आरोपी बसंत बागडे एवं वैभव बागडे़ के विरूद्व न्यायालय में पूरी मजबूती और साक्ष्यों के साथ परिवाद दाखिल किया गया था।
माननीय न्यायालय द्वारा गत दिवस प्रकरण में दोषी पाए जाने पर बसंत बागडे़ को विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अपराध के लिए 06 माह के कारावास के दण्ड तथा उसके द्वारा प्राप्त वित्तीय लाभ 9 लाख 74 हजार 326 रूपये के तीन गुना अर्थात 29 लाख 22 हजार 978 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। दोषी बसंत बागड़े द्वारा राशि जमा नहीं करने पर उसे दो माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भी सुनाई गई। अपराध में सहभागी वैभव बागडे़ को भी 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
Share:

Archive