वार्षिक राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : सिंह , कन्या, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों का राशि फल ★ पण्डित अनिल पांडेय

वार्षिक राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : सिंह , कन्या, तुला और  वृश्चिक राशि के जातकों का  राशि फल 
★ पण्डित अनिल पांडेय



नया साल शुरू हो रहा है। जातक के लिए कैसा रहेगा साल 2022 । जाने पहले सिंह , कन्या, तुला और  वृश्चिक राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशि फल कैसा रहेगा



सिंह राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल 




सिंह राशि राशि चक्र की पांचवी राशि है। मघा नक्षत्र के चारों चरण , पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के चारों चरण तथा उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का प्रथम चरण मिलकर सिंह राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी सूर्य है । इसका स्वभाव स्थिर स्वभाव है । सिंह राशि की प्रकृति क्रूर है । इस राशि का तत्व अग्नि है ,गुण तमोगुणी  है जाति क्षत्रिय है । यह दिन में बलि होती है । यह पूर्व दिशा की स्वामी है ।  यह राशि पित्त प्रकृति की है।शरीर में उदर ,पीठ और रीढ पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक शुष्क राशि है । इस राशि के लोग उदार स्वभाव के एवं स्वतंत्रता प्रिय होते हैं । इस राशि के जातक क्षमाशील , कार्य में समर्थ , मद्य मांस को पसंद करने वाले ,देश में भ्रमण करने वाले, शीत से भयभीत ,अच्छे मित्रों वाले ,विनय शील, शीघ्र कार्य करने वाले ,माता-पिता को प्रिय ,व्यसनी और संसार में प्रख्यात होते हैं ।  इस राशि वालों के लिए शनि बाधक ग्रह होता है । कुंभ राशि बाधक राशि होती है और मंगल इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मकर राशि में रहेंगे । 13 अप्रैल से मीन राशि गोचर करेंगे । 29 जुलाई से गुरु मीन राशि में वक्री होंगे तथा 24 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि 28 अप्रैल को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 5 जून से शनि वक्री होंगे तथा 12 जुलाई को  मकर में प्रवेश करेंगे । 13 अक्टूबर से शनि मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु 11 अप्रैल को अपनी उच्च राशि वृष से वक्री चाल चलते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मेष राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

सिंह राशि के जातकों के लिए यह वर्ष मिलाजुला प्रभाव लेकर आएगा । जैसे वर्ष के प्रारंभ में विवाहित जातकों के लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे। 

धन-संपत्ति-अप्रैल के माह तक आपके पास गलत रास्ते से धन आने का योग है । अप्रैल के बाद आप के खर्चे में बहुत वृद्धि होगी । हो सकता है कि घर में कोई वैवाहिक कार्यक्रम हो जाए या आप मकान जमीन से  आदि खरीदें। हम सभी जानते हैं वैवाहिक कार्यक्रम में जब मकान बनाने में  काफी खर्च होता है । जून-जुलाई एवं सितंबर अक्टूबर में आपके पास सामान्य से अधिक धन राशि आएगी।
उपाय-आपको चाहिए क्या आप गुरु की शांति हेतु उपाय करवाएं

कैरियर-अप्रैल के बाद आपके ट्रांसफर का योग बन सकता है या संभव है कि आपका प्रमोशन भी हो। अप्रैल महीने तक कार्यालय में आपकी तूती बोलेगी परंतु मई और जून के महीने में कार्यालय के मामले में आप थोड़ा परेशान रहेंगे आपकी यह परेशानी नवंबर के महीने में जुलाई के महीने से समाप्त हो जाएगी और कार्यालय में आपकी स्थिति पूर्ववत अच्छी होगी।
उपाय-आपको चाहिए कि आप मई और जून के महीने में गुरुवार का व्रत करें और मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
वार्षिक राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : मेष , वृष ,मिथुन और कर्क राशि के जातकों का राशिफल

★ पण्डित अनिल पांडेय -
 https://www.teenbattinews.com/2021/12/2022.html

भाग्य-वर्ष के प्रारंभिक दिनों में आपका भाग्य सामान्य रहेगा । परंतु उसके उपरांत भाग्य से आपको मदद मिलना अत्यंत कम हो जाएगा । भाग्य की इस कमी की पूर्ति आप अपने परिश्रम से कर सकते हैं।
उपाय -आपको वर्ष में दो बार राहु और केतु के शांति का उपाय करवाना चाहिए।

परिवार-पारिवारिक दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए अच्छा है । आपको समय-समय पर पिताजी का स्नेह मिलेगा और माता जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। भाई बहनों के साथ कोई विशेष अच्छे संबंध नहीं रहेंगे संतान की मदद भी आपको कम मिलेगी । यह भी संभव है कि आपकी संतान किसी परेशानी में फस जाए।
उपाय-राहु और केतु की शांति का उपाय किसी विद्वान ब्राह्मण से करवाएं।

स्वास्थ्य-वर्ष 2022 में आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है कमर और गर्दन में इस वर्ष दर्द की संभावना है अगर आपके जीवनसाथी स्प्लेंडलाइटिस बीमारी से ग्रस्त हैं तो इस वर्ष आपको अपने जीवनसाथी के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उपाय-शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर पूजन करें।

व्यापार-व्यापार में इस वर्ष उन्नति का योग है । व्यापार में आप के खर्चे बढ़ेंगे । अप्रैल महीने के बाद भाग्य से मदद लेने का प्रयास ना करें । जून जुलाई और सितंबर अक्टूबर में आपके पास धन की आवक बढ़ेगी । व्यापार में उस समय तेजी से उन्नति होगी। मई और जून के महीने में पार्टनर से आपका वाद विवाद हो सकता है । सावधान रहें।
उपाय-चीटियों को शक्कर खिलाएं।

विवाह-अविवाहित जातकों के लिए जनवरी से अप्रैल के बीच में विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । सितंबर महीने में भी अच्छे प्रस्ताव आने की उम्मीद है । अगर आपके दशा और अंतर्दशा ठीक है तो विवाह तय भी हो जाएगा । विश्वोन्तरी  दशा अगर ठीक नहीं है अर्थात दशा और अंतर्दशा ठीक नहीं है तो किसी अच्छे विद्वान ब्राह्मण से बात कर आवश्यक उपाय करें। 
उपाय-घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं।

मकान-मकान वाहन और जमीन आदि खरीदने के लिए यह वर्ष आपके लिए अति उत्तम है । अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक वाहन खरीदने की संभावना अधिक है।  मकान और जमीन खरीदने की संभावना पूरे वर्ष भर है परंतु इसके लिए आपकी इच्छा शक्ति भी आवश्यक है।
उपाय-आपको मंगलवार का व्रत करना चाहिए और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करना चाहिए।

वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको मंगलवार का व्रत रखना चाहिए
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से हर एकादशी और पूर्णमासी को गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करवाएं। 
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।

कन्या राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल 




कन्या राशि राशि चक्र की छठी राशि है। उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के अंतिम तीन चरण , हस्त नक्षत्र के चारों चरण तथा चित्रा नक्षत्र के  प्रथम दो चरण मिलकर कन्या राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी बुध है । इसका स्वभाव द्वि स्वभाव है । कन्या राशि की प्रकृति सोम्य है । इस राशि का तत्व पृथ्वी है ,गुण तमोगुणी  है जाति वैश्य है । यह दिन में बलि होती है । यह दक्षिण दिशा की स्वामी है ।  यह राशि त्रिधातु प्रकृति की है।शरीर में कमर , पेट और लीवर पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक शुष्क राशि है । इस राशि के लोग उन्नति करने वाले और स्वाभिमानी होते हैं । इस राशि के जातक विलासी सज्जनों को प्रिय, सुंदर ,धर्म से परिपूर्ण , दानी  ,निपुण कवि , वैदिक मार्ग के अनुगामी ,सभी लोगों को प्रिय , नाटक नृत्य और गीत की धुन में आसक्त और प्रवासी होते हैं।   इस राशि वालों के लिए मंगल बाधक ग्रह होता है । वृश्चिक राशि बाधक राशि होती है और शुक्र इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मकर राशि में रहेंगे । 13 अप्रैल से मीन राशि गोचर करेंगे । 29 जुलाई से गुरु मीन राशि में वक्री होंगे तथा 24 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि 28 अप्रैल को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 5 जून से शनि वक्री होंगे तथा 12 जुलाई को  मकर में प्रवेश करेंगे । 13 अक्टूबर से शनि मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु 11 अप्रैल को अपनी उच्च राशि वृष से वक्री चाल चलते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मेष राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

वर्ष 2022 कन्या राशि के जातकों के लिए वर्ष के प्रारंभिक काल खंड में ठीक नहीं रहेगा परंतु बाकी पूरा वर्ष अत्यंत अच्छा रहने वाला है।

धन उपार्जन-जनवरी 2022 से अप्रैल 2022 तक आपके खर्चों में काफी बढ़ोतरी होगी। जनवरी एवं फरवरी 2022 तथा मई  2022 से अगस्त 2022 तक धन का उपार्जन काफी अच्छा रहेगा। इसके उपरांत नवंबर एवं दिसंबर का महीना भी धन प्राप्ति के लिए अच्छा रहेगा।
उपाय - किसी विद्वान ब्राह्मण को कुंडली दिखाकर  आपको पुखराज धारण करना चाहिए । इसके अलावा आपको पुस्तकों का दान देना चाहिए ।

कैरियर-जनवरी से अप्रैल के बीच में आप का ट्रांसफर का योग है। इसके अलावा अगर आप कर्मचारी हैं तो इसी अवधि में आपको कार्यालय में परेशान भी किया जा सकता है । परंतु मई 2022  से कार्यालय में आपकी स्थिति में काफी परिवर्तन होगा और आपको उचित प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। आपको अपने कार्यालय में अपने शत्रुओं से जुलाई से अक्टूबर तक सावधान रहना चाहिए।
उपाय -आपको प्रतिदिन घर से निकलने के पहले अपने  पिता जी का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।

भाग्य-जनवरी से अप्रैल 2022 तक भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी । आपका पुरुषार्थ ही आपके कार्यों की सिद्धि का कारण बनेगा। मई महीने  से आपके भाग्य से थोड़ी थोड़ी मदद मिलना प्रारंभ हो जावेगी और समय-समय पर मदद मिलेगी । संक्षिप्त में आपको वर्ष 2022 में भाग्य पर यकीन नहीं करना चाहिए तथा परिश्रम कर सफलताएं प्राप्त करना चाहिए।
उपाय-आपको काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए

परिवार-वर्ष 2022 में आपको अपने परिवार से विशेष मदद नहीं मिलेगी । परंतु यह भी सत्य है कि आपके माता पिता अपने ताकत भर आपका साथ देंगे । भाई बहनों का अल्प सहयोग आपको प्राप्त होगा। आपको अपने संतान का भी अत्यंत कम सहयोग प्राप्त होगा। संतान को अपनी सफलताओं में कमी दिखेगी।
उपाय-शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

स्वास्थ-वर्ष 2022 में आप नसों के रोग जैसे कमर और गर्दन में दर्द आदि से पीड़ित रहेंगे । इसके अलावा यह भी संभव है कि अप्रैल महीने के बाद आपके साथ छोटा-मोटा एक्सीडेंट हो। स्वास्थ्य सामान्य रहने की उम्मीद है ।जनवरी से अप्रैल के बीच में आपके पेट में भी पीड़ा हो सकती है या पेट के अंदर के किसी अंग में कोई व्यवधान हो सकता है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप इस तरह की कोई पीड़ा महसूस करने पर भगवान शिव का अभिषेक करवाएं।

व्यापार-अप्रैल के बाद से आपके व्यापार में उन्नति का योग है । अगर आप ध्यान देंगे और योजनाएं ठीक से बनाएंगे और इन योजनाओं पर अमल करेंगे तो निश्चित रूप से आपका व्यापार बड़ी तेजी से उन्नति की ओर अग्रसर होगा ।अगर आप कोचिंग सेंटर चला रहे हैं तो आपका कोचिंग सेंटर बच्चों से भरपूर हो जाएगा।
उपाय-चिड़ियों को दाना दें।

विवाह-अगर आप अविवाहित हैं तो इस वर्ष विवाह होने  की संभावना 90 प्रतिशत है । अप्रैल-मई तथा सितंबर अक्टूबर में विवाह होने की संभावना ज्यादा है। आपका जीवन साथी आपकी उम्मीदों से ज्यादा अच्छा होगा।
उपाय-सप्ताह में एक बार मंदिर में जाकर गरीबों को चावल  का दान दें। इसी प्रकार स्कूल में जाकर गरीब बच्चों को पुस्तक का दान दें ।

मकान जमीन कार आदि खरीदना-जनवरी से अप्रैल के बीच में इस तरह की सामग्री खरीदने का एक संयोग बन रहा है। इसके अलावा पूरे वर्ष में आप द्वारा मकान आदि खरीदे जाने का  संयोग बहुत कमजोर है। परंतु आपको इससे निराशा होने की आवश्यकता नहीं है । आपको चाहिए कि आप इस समय का सदुपयोग धनराशि इकट्ठा करने मैं करें।
उपाय-गुरुवार के दिन व्रत रखें और विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें।

वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको गुरुवार का व्रत रखना चाहिए ।
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से महीने के प्रथम सोमवार को तथा सोमवती अमावस्या को भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । 
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।

तुला राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशि फल



तुला राशि राशि चक्र की सातवीं राशि है। चित्रा नक्षत्र के अंतिम दो चरण , स्वाति नक्षत्र के चारों चरण तथा विशाखा नक्षत्र के  प्रथम तीन चरण मिलकर तुला राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी शुक्र है । इस राशि की आकृति तराजू लिए पुरुष जैसी होती है । इसका स्वभाव चर है । तुला राशि की प्रकृति क्रूर है । इस राशि का तत्व वायु है ,गुण राजसी  है जाति शुद्र है । यह दिन में बलि होती है । यह पश्चिम दिशा की स्वामी है ।  यह राशि त्रिधातु प्रकृति की है।शरीर में वस्ति और चर्म पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक सजल राशि है । इस राशि के जातक विचारशील पढ़ने की रुचि वाले जिज्ञासु राजनीति में कुशल तथा अपना कार्य सिद्ध करने में दक्ष होते हैं।  ये अकारण क्रोध करने वाले , मधुर भाषी , दयालु , चंचल नेत्रों वाले , व्यापार में चतुर , देवताओं का पूजन करने वाले , परदेश वासी तथा मित्रों के प्रिय पात्र होते हैं ।    इस राशि वालों के लिए सूर्य बाधक ग्रह होता है । सिंह राशि बाधक राशि होती है और शनि इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मकर राशि में रहेंगे । 13 अप्रैल से मीन राशि गोचर करेंगे । 29 जुलाई से गुरु मीन राशि में वक्री होंगे तथा 24 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि 28 अप्रैल को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 5 जून से शनि वक्री होंगे तथा 12 जुलाई को  मकर में प्रवेश करेंगे । 13 अक्टूबर से शनि मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु 11 अप्रैल को अपनी उच्च राशि वृष से वक्री चाल चलते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मेष राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

 राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : मेष , वृष ,मिथुन और कर्क राशि के जातकों का राशिफल* 

★ पण्डित अनिल पांडेय -
 https://www.teenbattinews.com/2021/12/2022.html

तुला राशि के जातक जो जनप्रतिनिधि है उनके लिए अप्रैल 2022 तक का समय अत्यंत उत्तम है यह शब्द में इस अवधि में कोई भी इलेक्शन जीत सकते हैं। अप्रैल 2022 के बाद 29 शब्दों की मात्रा बढ़ जाएगी तथा मई और जून के महीने में उनको थोड़ी परेशानी आ सकती है अक्टूबर माह के उपरांत जनता में उनकी मान मर्यादा बढ़ेगी।

धन उपार्जन -जनवरी से अप्रैल तक तुला राशि के जातकों को लगातार धन मिलता रहेगा । अप्रैल के उपरांत उनके खर्चों में भारी वृद्धि होगी । इस समय अगर वह कर्मचारी हैं तो ऐसा कार्य मिल सकता है जिसमें धन आने की संभावना अल्प हो। मई के महीने से गलत रास्ते से अल्प धन आने की संभावना है । अगस्त और सितंबर के महीने में आपको धन लाभ होगा।
उपाय - आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और विष्णु सहस्रनाम का जाप करें।

कैरियर-अप्रैल जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच तक आपका कैरियर स्थिर रहेगा । अर्थात आप जैसे स्थान पर हैं वैसे ही स्थान पर रहेंगे। अगर आप किसी कार्यालय में कर्मचारी हैं तो अप्रैल के बाद आपकी सीट बदल सकती है या स्थान बदल सकता है। समय आपको सावधान रहना चाहिए और  किसी अधिकारी से वाद-विवाद नहीं करना चाहिए।
उपाय - आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें।

भाग्य- इस वर्ष भाग्य आपका बहुत साथ नहीं देगा । आपको अपने परिश्रम पर ज्यादा विश्वास करना होगा । अप्रैल के महीने तक भाग्य के कारण आपका कोई नुकसान नहीं होगा । परंतु उसके बाद अगर आप परिश्रम नहीं करेंगे तो भाग्य का के कारण नुकसान संभव है । जुलाई और दिसंबर के महीने में आपको भाग्य से थोड़ी मदद मिलेगी।
उपाय 7- आपको पन्ना पहनना चाहिए।

परिवार- आपकी और आपके जीवनसाथी के संबंध  वर्ष के प्रारंभिक दिनों में बहुत अच्छे रहेंगे ।वर्ष के मध्य में और आखिर में स्वास्थ्य के कारण आप दोनों के संबंधों में तनाव हो सकता है ।भाई बहनों के साथ वर्ष के मध्य में और अंत में संबंधों में खटास आएगी । आप जितना चाहते होंगे आपके भाई-बहन उतना सपोर्ट नहीं करेंगे या बिल्कुल ही सपोर्ट नहीं करेंगे। आपकी संतान पूरे वर्ष भर आपके साथ सहयोग करेगी और आप के आशीर्वाद से संतान की उन्नति भी होगी।
उपाय -राहु और केतु की शांति हेतु किसी विद्वान ब्राह्मण से उपाय करवाएं।

स्वास्थ्य-आपका या आपके जीवन साथी का वर्ष के प्रारंभ को छोड़कर मध्य और अंत  में स्वास्थ्य में खराबी आएगी । इस बात की पूरी संभावना है कि गले और कमर में पीड़ा हो । इसके अलावा पेट में भी परेशानी हो सकती है । यहां पर पेट मे भी का अर्थ है पेट और पेट के अंदर के अंग।
उपाय -आपको चाहिए कि आप दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में शनिवार को जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

व्यापार-व्यापार और कारोबार की स्थिति सामान्य रहेगी अगस्त और सितंबर में जनवरी और फरवरी में व्यापार काफी अच्छा चलेगा इसके अलावा जनवरी से अप्रैल तक भी व्यापार ठीक-ठाक रहेगा लोहे के व्यापारियों को मार्च के बाद फायदे में थोड़ी बढ़ोतरी होगी आपको अपने पार्टनर से इस वर्ष सतर्क रहना चाहिए किसी से पार्टनरशिप में काम करते समय आपको चाहिए कि आप पार्टनर की पूरी तरह से जांच परख कर ले।
उपाय-बुधवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। इसके अलावा किसी विद्वान ब्राह्मण से गणेश अथर्वशीर्ष का पूरे वर्ष पाठ करवाएं।

विवाह-इस वर्ष मई-जून तथा अक्टूबर-नवंबर में  अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे संयोग बनेंगे । इसके अलावा बाकी महीनों में भी प्रस्ताव आएंगे । परंतु प्रस्ताव में कोई न कोई व्यक्ति कैंची मारने में के कार्य में लगा रहेगा । अतः ऐसे लोगों से आपको सावधान रहना चाहिए ।अन्यथा ये लोग विवाह नहीं होने देंगे।
उपाय-राहु और केतु की शांति का उपाय करवाएं।

मकान - वर्ष 2022 में आपके लिए कई बार मकान आज खरीदने के अच्छे संयोग आएंगे । इनका अगर आप उपयोग करें तो आप मकान जमीन कार एसी इतिहास सुख सामग्री की वस्तुएं खरीद सकेंगे ।  आपके लिए सबसे अधिक संभावना कार खरीदने की है । अगर आप कार खरीदना चाहेते है तो आप निश्चित रूप से इस वर्ष कार को खरीद लेंगे साथ ही यह भी तय है कि कार अत्यंत उत्कृष्ट कोटि की होगी।
उपाय-शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें।
वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको शनिदेव का पूजन करना चाहिए ।
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से महीने के प्रथम सोमवार को तथा सोमवती अमावस्या को भगवान शिव का दूध से अभिषेक करवाएं । 
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।

वृश्चिक राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशि फल





वृश्चिक राशि राशि चक्र की आठवीं राशि है। विशाखा नक्षत्र का अंतिम एक  चरण , अनुराधा नक्षत्र के चारों चरण तथा ज्येष्ठा नक्षत्र के  चारों चरण मिलकर  वृश्चिक राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी मंगल है । इस राशि की आकृति बिच्छू जैसी होती है । इसका स्वभाव स्थिर है । वृश्चिक राशि की प्रकृति सोम्य है । इस राशि का तत्व जल है ,गुण राजसी  है जाति ब्राम्हण है । यह दिन में बलि होती है । यह उत्तर दिशा की स्वामी है ।  यह राशि कफ प्रकृति की है।शरीर में गुप्तांग और गुदा पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक सजल राशि है । इस राशि के जातक दृढ़ निश्चयी तीक्ष्ण वाणी युक्त एवं स्पष्ट वक्ता होते हैं । शरीर की लंबाई एवं जननेन्द्रिय का विचार भी इस राशि से किया जाता है । वृश्चिक राशि में उत्पन्न व्यक्ति बाल्यावस्था से ही परदेश में रहने वाला , शूरवीर,  अभिमानी और साहस से धन प्राप्त करने वाला होता है। ।    इस राशि वालों के लिए शुक्र बाधक ग्रह होता है । वृष राशि बाधक राशि होती है और चंद्रमा इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मकर राशि में रहेंगे । 13 अप्रैल से मीन राशि गोचर करेंगे । 29 जुलाई से गुरु मीन राशि में वक्री होंगे तथा 24 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि 28 अप्रैल को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 5 जून से शनि वक्री होंगे तथा 12 जुलाई को  मकर में प्रवेश करेंगे । 13 अक्टूबर से शनि मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु 11 अप्रैल को अपनी उच्च राशि वृष से वक्री चाल चलते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मेष राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

वृश्चिक राशि के जातक जो जनप्रतिनिधि है उनके लिए अप्रैल 2022 के बाद का समय अत्यंत उत्तम है ।ये इस अवधि में कोई भी इलेक्शन जीत सकते हैं। तथा जून जुलाई-अगस्त सितंबर और अक्टूबर के महीने में उनको थोड़ी परेशानी आ सकती है ।अक्टूबर माह के उपरांत जनता में उनकी मान मर्यादा बढ़ेगी।

धन उपार्जन - वर्ष 2022 के प्रारंभ में धन उपार्जन थोड़ा कम होगा परंतु मध्य और अंत में उचित मात्रा में धन प्राप्त होगा। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के महीनों में भारी मात्रा में धन आएगा। इसके अलावा मार्च-अप्रैल में भी  धन आएगा । आपको चाहिए कि आप इस अवधि में पर्याप्त परिश्रम करें जिससे समय अनुसार आपको अधिक धन मिल सके।
उपाय- आपको चाहिए कि आप स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल लेकर तथा उसमें लाल पुष्प और अक्षत डालकर  भगवान सूर्य को सूर्य के मंत्रों के साथ अर्पण करें।, 

कैरियर-आपका कैरियर पूरे वर्ष भर सामान्य रहेगा । अप्रैल माह के बाद आपको एक ऐसे व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा जो कार्यालय में आपकी हर तरह से मदद करें करेगा ।जुलाई और अगस्त के महीने में कार्यालय में आपका रूतबा बढ़ेगा। परंतु इस समय आपको चाहिए कि आप अधिकारियों से व्यर्थ का वाद विवाद ना करें।
उपाय-आपको चाहिए कि आप   शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे आटे  दीपक में दीया जलाकर पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें।

भाग्य-वर्ष 2022 के पूर्वार्ध में आपका भाग्य सामान्य रूप से कार्य करेगा । परंतु वर्ष के मध्य में और अंत में आपको भाग्य से आपको बहुत मदद मिलेगी विशेषकर मई ,जून और नवंबर दिसंबर के महीने में । भाग्य की वजह से आप के अधिकांश कार्य हो सकते हैं। परंतु इसका अर्थ यह नहीं है किया पुरुषार्थ ना करें केवल भाग्य के सहारे ही बैठ जाएं।
उपाय-गुरुवार का व्रत रखें और गुरु का जाप करें।

परिवार-वर्ष के प्रारंभ में आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। इस समय आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। वर्ष के मध्य एवं अंत में आपके स्वास्थ्य खराब रहने की संभावना ज्यादा है । इस समय आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अप्रैल महीने के बाद से आपके पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी कमजोरी आएगी जो कि जून महीने तक चलेगी । जून महीने से आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक होने लगेगा । आपका अपने भाई बहनों से संबंध सामान्य रहेगा ।आपके संतान को फरवरी महीने के बाद से प्रमोशन इत्यादि मिल सकता है।
उपाय -घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें.

स्वास्थ्य-वर्ष के प्रारंभ में आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। । वर्ष के मध्य एवं अंत में आपके स्वास्थ्य खराब रहने की संभावना ज्यादा है । वर्ष के मध्य एवं अंत में छोटे-मोटे एक्सीडेंट हो सकते हैं।
उपाय-आपको चाहिए कि आप राहु की शांति का उपाय करवाएं।

व्यापार-वर्ष 2022 में आपका व्यापार ठीक चलेगा इसमें समय-समय पर तेजी आएगी मार्च-अप्रैल और सितंबर अक्टूबर में आपके व्यापार में विशेष रुप से तेजी आएगी। आपको इस समय का विशेष रूप से उपयोग करना चाहिए। व्यापार में तेजी के लिए भाग्य का भी योगदान होता है ।आपका व्यापार विशेष रुप से अप्रैल के महीने के बाद तेजी से सफल होगा।
उपाय-आपको चाहिए कि आप  महीने में एक बार सत्यनारायण भगवान  की कथा सुनें।

विवाह-अविवाहित जातकों के लिए वर्ष के प्रारंभ में विवाह में बहुत बाधाएं आएंगी। आपको चाहिए कि आप इन बाधाओं से पूर्व से ही सतर्क रहें। जून-जुलाई तथा नवंबर और दिसंबर के महीने में आपके पास शादी के कई प्रस्ताव आएंगे जिनका उपयोग आपको करना चाहिए।
उपाय-किसी विद्वान ब्राह्मण से राहु के शांति का उपाय करवाएं तथा  पुखराज  धारण करें।

मकान कार जमीन आदि -आपकी कुंडली के गोचर में सुखेश अपने भाव में अप्रैल के अंत में पहुंचेगा जिसके बाद से इस बात की पूरी संभावना होगी कि आप अगर प्रयास करें तो मकान कार जमीन आज खरीद सकते हैं।  इसी समय से आपकी कुंडली के गोचर के अनुसार आपके खर्चे में भी वृद्धि हो रही है ।अतः इस बात की पूरी संभावना है कि खर्चे में यह  वृद्धि मकान कार आदि खरीदने के कारण हो। 
उपाय-आपको हर शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए।

वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको वर्ष के हर शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप  करना है ।
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से महीने के पूर्णमासी और एकादशी को सुंदरकांड का पाठ कराना चाहिए। 
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।

जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333

Share:

रमेश दत्त दुबे जी की कविताओं में मन‌ की पीड़ा झलकती है , वे समाजवादी साहित्यकार थे- रघु ठाकुर

रमेश दत्त दुबे जी की कविताओं में मन‌ की पीड़ा झलकती है , वे समाजवादी साहित्यकार थे- रघु ठाकुर
★ दुबे जी की रचनाएं देशकाल से ऊपर गरीबों पर केंद्रित रहती थीं - जवाहर अग्निहोत्री
★ दुबे जी के अप्रकाशित साहित्य को प्रकाशित किया जाना चाहिए - महेंद्र सिंह

सागर।  देश के साहित्य जगत में अपनी प्रखर‌ लेखनी ‌के लिए ख्यात ‌रहे कवि, साहित्यकार,पत्रकार स्व. रमेश दत्त दुबे का आठवां स्मृति आयोजन रविवार को आदर्श संगीत महाविद्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी, साहित्यकार महेंद्र सिंह, भोपाल को शाल,श्रीफल, पुष्पमाला, सम्मान - पत्र भेंट कर "रमेश दत्त दुबे स्मृति साहित्य सम्मान 2021" से सम्मानित किया गया। रमाकांत शास्त्री ने महेंद्र सिंह के जीवन- परिचय और कपिल बैसाखिया ने सम्मान - पत्र का वाचन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट जवाहर‌ अग्निहोत्री ने समाजवादी आंदोलन में स्व.दुबे की भूमिका का‌ उल्लेख करते हुए कहा कि वे फकीर टाइप लोहिया वादी थे। उनकी रचना देशकाल से ऊपर गरीबों पर केंद्रित रहती थी। दुबे जी यथार्थ के रचनाकार थे और सच्चे समाजवादी। उन जैसे सादा जीवन बिताने वालों को देश और समाज में वह स्थान नहीं मिला जिसके वे अधिकारी थे। "कहनात" और "टोला" शीर्षक उनकी किताबों ने बहुत ख्याति अर्जित की। जनसत्ता में वे निरंतर लिखते रहते थे और उनके विषय हमेशा आम आदमी से जुड़े रहते थे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष रघु ठाकुर ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि रमेश दत्त दुबे समाजवादी साहित्यकार थे। समाजवादी साहित्यकार होने से तात्पर्य यह है कि जो व्यक्ति समाज की चुनौतियां और उनकी  पीड़ा व अनुभूतियों के साथ जीकर लेखन कार्य कर सकें वही समाजवादी साहित्यकार हो सकता है ।उन्होंने कहा कि दुबे जी में साहित्य के प्रति समर्पण था और गरीब की, कमजोर की और जरूरतमंद की आवाज को अपने साहित्य में उन्होंने समाहित किया ।उन्होंने कहा कि वही सच्चा साहित्य लिख सकता है जिसके अंदर समाज को देने की लालसा हो न कि लेने की। दुबे जी के साहित्य में समानता और बराबरी का समाज बनाने की प्रेरणा रही है। 
उन्होंने कहा कि आज पूंजीवाद का हमला समूचे समाज पर हो रहा है ।यह एक बहुत बड़ी चुनौती है ।इससे हमें निपटना होगा उन्होंने भारतीय संसद की हाल ही की एक रपट का जिक्र करते हुए कहा कि एक आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार एक आम आदमी को ₹4500 महीने में पूरे परिवार का गुजारा करना होता है और दूसरी तरफ एक पूंजीवाद का ऐसा महल खड़ा हो रहा है जिसमें दुनिया के 10% लोगों के पास  86% दुनिया की सम्पत्ति  है ।ऐसे विषमता के समाज का  निर्माण  पूंजीवादी कार्पोरेट कर रहे हैं। हम सबको इस पर सोचना होगा। 
आजादी के आंदोलन के विषय में उन्होंने कहा कि पहले के साहित्यकार,पत्रकार और समाजसेवी राजनेता अपना योगदान देश की आजादी के लिए लिए दे रहे थे तभी देश  आजाद हो पाया।और आज हर वर्ग समाज से और देश से लेने की अपेक्षा कर रहा है इसलिए हम आज अघोषित गुलामी की ओर बढ़ रहे
 हैं।हमारे इस नजरिए को भी हमें बदलने की आवश्यकता है। दुबे जी के साहित्य की और स्मृतियों को बनाए रखना तभी सार्थक होगा जब हम समाज को बराबरी का समाज बनाने की दिशा में सोचें।
अपने सम्मान पर‌ धन्यवाद वक्तव्य देते हुए साहित्यकार महेंद्र सिंह ने कहा कि स्व. दुबे पर केंद्रित एक बड़ा कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाना चाहिए साथ ही उनकी अप्रकाशित पुस्तकों को भी प्रकाशित किए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए उन्होंने अपने ‌पूर्ण सहयोग
देने की बात कही।  दुबे जी के साहित्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनकी‌ कुछ कविताओं का उन्होंने
वाचन किया। अशोक गोपीचंद रायकवार और शिक्षक राजेंद्र सेन ने उन्हें काव्य‌ रचना के माध्यम से स्मृत किया। अतिथियों तथा स्व.दुबे के परिजनों द्वारा मां सरस्वती एवं स्व.दुबे के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात् बुंदेली लोक गायक शिवरतन यादव ने लोक कवि ‌ईसुरी की रचनाओं ‌का मधुर गायन किया। असीम दत्त,अभिनव दत्त एवं डॉ.गायत्री यादव ने अतिथि स्वागत किया। दुबे जी की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा ‌दुबे ने ‌स्वागत भाषण‌ दिया। 
आशीष ज्योतिषी ने कार्यक्रम का सुंदर और प्रभावी संचालन किया। श्यामलम् अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र ने आभार व्यक्त किया। श्री रमेश दत्त दुबे पर केंद्रित इस कार्यक्रम में वक्ताओं और श्रोताओं के बीच चलने वाले सवाल जवाबों ने लोगों को ठहाके मारने को विवश कर दिया।
   ‌‌ कार्यक्रम में पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, डॉ. सुरेश आचार्य, हेमचंद जैन, हंसराज नामदेव, सुधीर यादव, राम कुमार पचौरी, मुन्ना चौबे, डॉ सुश्री शरद सिंह, डॉ. चंचला दवे, डॉ. कविता शुक्ला, डॉ. वंदना मिश्र,ट्विंकल राय,हरगोविंद विश्व,गजाधर सागर,मुन्ना शुक्ला, राजेश शास्त्री, हरीसिंह ठाकुर, अरुण मिश्र गोटू, डॉ विनोद तिवारी, आर के तिवारी, डॉ जी एल दुबे, डॉ राजेंद्र यादव, डॉ अशोक कुमार तिवारी, डॉ. अवधेश कुमार,डॉ. आर आर पांडे, डॉ नलिन जैन,करामत खान, सुल्तान कुरैशी,असरार अहमद, एम शरीफ, मुकेश तिवारी, हरी शुक्ला, डॉ बी पी उपाध्याय, वीरेंद्र प्रधान, अरविंद मिश्र,अरुण दुबे, विश्वनाथ चौबे, अरुण सोनी, जगदीश गौर, रवीन्द्र दुबे कक्का, देवीसिंह राजपूत,कोमल यादव, प्रभात कटारे,राजू प्रजापति एडवोकेट, संतोष पाठक, पूरनसिंह राजपूत, जगदीश लारिया, अमित आठिया, डॉ ऋषभ भारद्वाज, मनोज श्रीवास्तव, सोमेंद्र शुक्ल, अखिलेश शर्मा, अश्विनी सागर,के एल तिवारी, मुस्तरी बेगम खान, प्रदीप वर्मा सहित बहुत बड़ी संख्या में लोगों ‌की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Share:

प्रख्यात संत कमलकिशोर नागर की कथा 27 दिसम्बर से , ग्राम परकुई बरारु स्थित वृंदावन धाम कालोनी मे ★ पूरी हुई तैयारियां 5 एकड़ भूमि पर बना पंडाल पार्किंग की भी करी गई व्यवस्था

प्रख्यात संत कमलकिशोर नागर की कथा 27 दिसम्बर से , ग्राम परकुई बरारु स्थित वृंदावन धाम कालोनी मे

★ पूरी हुई तैयारियां 5 एकड़ भूमि पर बना पंडाल पार्किंग की भी करी गई व्यवस्था

सागर | शहर से लगे ग्राम परकुई बरारु स्थित वृंदावन धाम कालोनी में  27 दिसम्बर से संत पं . कमल किशोर नागर  की श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हो रहा है । कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी । कथा आयोजन समिति  सदस्य राजेश केशरवानी एवं मोहन केशरवानी ने बताया कि कथा के प्रथम दिवस 27 दिसम्बर को सुबह 10:30 बजे कलश यात्रा हरिहर रेस्टोरेंट मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर पटकई के प्रमुख मार्गों से होती हुई कथा स्थल पहुंचेगी । कलश यात्रा में मुख्य यजमान श्रीमती राम श्री एवं श्याम बाबू केशरवानी श्रीमद भागवत जी की पोथी एवं महिलाएं कलश लेकर चलेंगी । तत्पश्चात संत कमल किशोर नागर  की कथा का शुभारंभ होगा । 
कथा स्थल पर श्रद्धालुओं को बैठने के लिए लगभग पांच एकड़ में  पंडाल बनाया गया है। साथ ही आकर्षक मंच का निर्माण किया गया है । ग्राम बाछलोन रोड , ग्राम जिंदा रोड एवं पटफुई रोड पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई । संत नागर जी के लिए मंच के पास ही आकर्षक कुटिया का निर्माण किया गया है । कथा स्थल पर कोराना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा । श्रद्धालुओं से भी मास्क लगाकर आने की अपील की गई है । संत श्री नागर  के श्रीमुख से कथा श्रवण कर धर्मलाभ लेने की अपील राजेश केशरवानी , मोहन , सोहन , अभिनेष , स्वपनिल आकाश केशरवानी , कृष्ण मोहन माहेश्वरी खुरई , मदन यादव बीना , जगदीश गुरु , प्रकाश गुरु , कलेक्टर सिंह केरबना , सुशील तिवारी , आनंद चौहान , कमलेश सोनी आदि ने की है ।
Share:

शहर कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न

शहर कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न 

सागर । साल के अंतिम सप्ताह को कांग्रेस सेवादल दल-दिवस के रूप में मनाता है इस अभियान के द्वितीय दिवस में जिला शहर कांग्रेस सेवादल का मासिक झंडारोहण और झंडावंदन कार्यक्रम महर्षि दयानंद वार्ड में अमर शहीद स्व.सुनीत कुमार लारिया के स्मारक पर जिला शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे जी के कर-कमलों द्वारा  संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अमर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि देकर उनके बलिदान को याद किया गया।
कार्यक्रम के अंत में अमर शहीद स्मारक से लच्छू चौराहे तक समस्त कांग्रेस जनों ने प्रभात फेरी निकालकर मंहगाई,भष्ट्राचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जन साधारण को जागृत किया। 
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे ने शहर कांग्रेस सेवादल की प्रशंसा करते हुये कहा कि हर माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल जो झंडावंदन कार्यक्रम शहर के विभिन्न चौराहे-तिराहे पर आयोजित करता है उससे जनसाधारण में देशभक्ति की भावना का संचार होता है और हमें आजादी कितने कठिन परिश्रम से मिली यह भी स्मरण करते रहना जरूरी है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक सिंटू कटारे ने कहा कि इस भष्ट्र और आपस मे लडाने वाली इस सरकार के खिलाफ लडने तैयार रहे और संकल्प लें कि इस सरकार को हम सब मिलकर अपने संघर्ष से उखाड़ फकेंगें। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में कार्यवाहक अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार,भैय्यन पटैल, महेश जाटव,राहुल चौबे,रजिया खान,हरिश्चंद्र सोनवार,शरद पुरोहित, हेमराज रजक ऋषभ जैन, रविशंकर केशरी,श्रीमति सूरज रैकवार, मुमताज बेगम, ब्लाकाध्यक्ष कल्लू पटैल, आनंद हैला,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव, रामगोपाल यादव,मिथुन घारू, श्रीराम करोसिया,सोनू,संभव जैन,अंकुर यादव, निक्की यादव आदि उपस्थित रहे।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 27 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 27 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक 

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम। आज का हमारा विषय है 27 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक अर्थात विक्रम संवत 2070 शक संवत 1943 की पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी से पौष मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल।
ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार आपको नव वर्ष की बधाई।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कन्या राशि का रहेगा । तुला और वृश्चिक राशि से होते हुए एक जनवरी को 6:16 सायं से धनु राशि में प्रवेश करेगा । सूर्य पूरे सप्ताह धनु राशि में ,मंगल वृश्चिक राशि में , गुरु कुंभ राशि में , शनि मकर राशि में और राहु वृष राशि में रहेंगे । बुध प्रारंभ में धनु राशि में रहेगा तथा 29 तारीख के 10:11 से मकर राशि में प्रवेश करेगा । इसी प्रकार शुक्र प्रारंभ में मकर राशि में वक्री रहेगा तथा दिनांक 30 दिसंबर 6:30 से धनु राशि में वक्री रूप में प्रवेश करेगा।
आइये अब हम साप्ताहिक राशिफल के बारे में बात करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

मेष राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह अच्छा है। उनको अपने हर काम में भाग्य की मदद मिलेगी। कार्यालय में भी आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । इस सप्ताह धन आने के संबंध में सितारे ज्यादा अच्छे नहीं हैं । जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प दोष है उनके लिए कठिन समय प्रारंभ हो गया है। ऐसे जातक जो नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं ,उनकी नौकरी भी इस समय लग सकती है। आपको इस सप्ताह अपने भाई बहनों का सहयोग नहीं प्राप्त होगा । शत्रुओं से भी आपको सावधान रहना होगा । इस सप्ताह आपके लिए 28 ,29 और 30 तारीख की शाम तक का समय लाभदायक है । इस समय आप जो भी काम करेंगे उनमें अधिकांश कार्यों में आप सफल रहेंगे । 27 तारीख तथा 31 और 1 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस दिन आपके साथ कोई व्यक्ति कोई जालसाजी भी कर सकता है । आप को चाहिए कि आप इस  सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदाई है। आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। वे जातक जो नौकरी करते हैं उनके लिए समय सामान्य है। इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद नहीं मिलेगी। कोई भी कार्य संपन्न करने के लिए आपको अत्यधिक कार्य करना होगा । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । ऑपरेशन की भी संभावना है । खर्चों में कमी आएगी । आपके नए-नए शत्रु बनेंगे ।  आपके जीवनसाथी के सभी कार्य संपन्न होंगे । इस सप्ताह आपको 28 29 30 तथा 2 तारीख को संभल कर कार्य करना चाहिए । बाकी दिन सामान्य हैं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें तथा हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

मिथुन राशि के जातकों  और उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । भाग्य के कारण विशेष लाभ नहीं होगा । परंतु जिन कार्यों को करने के लिए आप पर्याप्त परिश्रम करेंगे उनमें आप निश्चित रूप से सफल होंगे । जिन जातकों के विवाह संबंध अभी होना है उनके लिए भी यह सप्ताह उत्तम है ।आपके सभी शत्रु इस सप्ताह  परास्त हो जाएंगे । आपको अपनी संतान से विशेष सहयोग  प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 तारीख तथा 2 जनवरी उत्तम और लाभदायक हैं । परंतु 31 दिसंबर और 1 जनवरी आपके लिए लाभप्रद नहीं है । अतः 31 दिसंबर और 1 जनवरी को आपको कोई भी कार्य देखकर ,सोच समझकर ही करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को गरीबों को चावल दे। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

आपको अपनी संतान से इस सप्ताह उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । आपके विवाह संबंधों में अड़चन आ सकती है । अतः आपको वैवाहिक बात करते समय अपने शत्रुओं से सतर्क रहना चाहिए । गलत रास्ते से धन आने का योग है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । भाग्य से कोई आशा न करें । परंतु आप जो भी कार्य पूरी लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ करेंगे उसमें आप निश्चित रूप से सफल होंगे । अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो जनता का आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । अगर कोई इलेक्शन आप लड़ रहे हैं तो उसमें आप निश्चित रूप से सफल होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 28 29 और 30 तारीख शुभ और मंगलकारी है । 2 जनवरी को आप जो भी कार्य करें, उसको ध्यान देकर और सावधानीपूर्वक करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर विद्वान ब्राम्हण को सफेद कपड़े का दान दें ।इस सप्ताह आपके लिए बुधवार का दिन शुभ है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी को सामान्य कष्ट हो सकता है । कार्यालय में आपका अपने अधिकारियों से वाद विवाद हो सकता है । वाद विवाद से आपको बचना चाहिए । पिताजी से भी वाद-विवाद होना संभव है । आपके पिताजी को सामान्य कष्ट हो सकता है । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको अपने भाई बहनों से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । जनता में आपकी कीर्ति बढ़ेगी । इस सप्ताह आपके लिए 31 दिसंबर और 1 जनवरी अत्यंत लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन ठीक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु  और केतु के शांति हेतु किसी विद्वान ब्राह्मण से जाप करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपके लिए यह सप्ताह  अत्यंत उत्तम है । आप जो भी इलेक्शन इस सप्ताह लड़ेंगे उसमें आप सफल होंगे । जनता में आपकी कीर्ति बहुत तेजी से फैलेगी ।  जनता आपको बहुत सपोर्ट करेगी । आप के माता जी का आपको बहुत ही आशीर्वाद प्राप्त होगा । भाग्य इस सप्ताह आपका बिल्कुल साथ नहीं दे रहा है। आपको हर कार्य में सफल होने के लिए अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा । आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 तारीख और 2 जनवरी अत्यंत शुभ और लाभदायक है । बाकी सभी दिन सामान्य है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन रविवार है।

पढ़े :  वार्षिक राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : मेष , वृष ,मिथुन और कर्क राशि के जातकों का राशिफल ★ पण्डित अनिल पांडेय -



तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

इस सप्ताह आपको धन लाभ का अच्छा योग है । आपको अपने भाई बहनों से भी अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपका पराक्रम अत्यंत बढेगा । आपको अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। आपकी अपनी संतान से इस सप्ताह विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । छात्रों की पढ़ाई सामान्य चलेगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जनता में आपकी कीर्ति बढ़ेगी । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 28, 29 और 30 तारीख शुभ है । 27 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । बाकी दिन सामान्य हैं ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है। 

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

वृश्चिक राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा। इस सप्ताह आपको काफी धन की प्राप्ति होगी। आपका व्यवसाय उन्नति करेगा। आपको अपने भाई बहनों का समर्थन प्राप्त होगा । उनका सहयोग भी आपको मिलेगा । जनता में आप की स्थिति सामान्य रहेगी । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । खराब रास्ते से भी धर्म प्राप्ति का योग है । आपके किसी भाई-बहन को शारीरिक कष्ट हो सकता है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । आपको चाहिए कि आप 28 ,29 और 30 को संभल कर कार्य करें । बाकी सभी दिन आपके लिए सामान्य हैं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें। आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

धनु राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा। धन आने की भी उत्तम संभावना है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । आपके सभी शत्रु इस सप्ताह आप से परास्त हो जाएंगे । भाई बहनों का इस सप्ताह आपको कम सहयोग मिलेगा । आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य पूर्ववत रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 दिसंबर और 2 जनवरी अत्यंत शुभ और लाभदायक है । इन तारीखों में आप जो भी काम करेंगे उनमें आप पूर्णतया सफल रहेंगे । 31 दिसंबर और 1 जनवरी को आप द्वारा किए जा रहे कार्यों में आपको अत्यंत सावधानी बरतनी पड़ेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को दाना दे। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार और रविवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

मकर राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा । परंतु इनको गर्दन में या कमर में दर्द हो सकता है। धन आने की मात्रा में थोड़ी कमी आएगी। नौकरी ठीक-ठाक चलेगी। संतान को परेशानी हो सकती है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ बहुत कम देगा। भाग्य के सहारे कोई भी काम बिल्कुल ना करें। खराब रास्ते से धन आने का योग है । भाई बहनों का सहयोग बहुत कम प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 28 ,29 और 30 तारीख  मंगलकारी है । 27 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


वार्षिक राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : मेष , वृष ,मिथुन और कर्क राशि के जातकों का राशिफल ★ पण्डित अनिल पांडेय - https://www.teenbattinews.com/2021/12/2022.html


कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

इस सप्ताह आपको अच्छे धन की प्राप्ति होगी । व्यापार में उन्नति होगी । परंतु सप्ताह के अंत में व्यापार में गिरावट हो सकती है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । आपके जीवन साथी का भी स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा ।भाई बहनों का सहयोग भी प्राप्त नहीं होगा । पिताजी से आशीर्वाद प्राप्त होगा । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपको 27 तारीख को संभल कर कार्य करना चाहिए । सप्ताह के बाकी सभी दिन सामान्य हैं। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल:-

मीन राशि के  वे जातक जो शासकीय सेवा में हैं उनके लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ है ।  उनको अपने कार्यालय में इस सप्ताह सम्मान मिलेगा तथा वे अपने अधिकारियों के दृष्टि में अत्यंत उत्तम कार्य कर्ता माने जाएंगे । इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है । परंतु खर्चे भी काफी बढ़ेंगे । स्थानांतरण की भी संभावना है । आपको अपने भाई बहनों का सहयोग प्राप्त नहीं होगा । भाग्य आपका इस सप्ताह अच्छा साथ देगा । आपको इस सप्ताह 27 तारीख और 2 जनवरी को शेयर आदि खरीदना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 27 दिसंबर और 2 जनवरी लाभप्रद है । 28 29 और 30 दिसंबर को आपको सभी कार्य संभलकर करना चाहिए ।इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन सोमवार और रविवार है।

आंशिक कालसर्प योग प्रारंभ हो चुका है ।अतः जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प योग है उनको बहुत संभल कर रहना चाहिए । उनको  चाहिए कि वे राहु और केतु की पूजा किसी उच्च कोटि के ब्राह्मण से करा लें तथा शिवजी का अभिषेक भी करवाएं।
मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि मेरे सभी पाठक स्वस्थ सुखी एवं संपन्न हो।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333
Share:

श्री कृष्ण जन्मोत्सव का श्रद्धालुओं ने भक्तिमय होकर लिया आनंद, टीकमगढ विधायक रहे अतिथि

 श्री कृष्ण जन्मोत्सव का श्रद्धालुओं ने भक्तिमय होकर लिया आनंद, टीकमगढ विधायक रहे अतिथि

सागर। श्री रामनगर में स्व श्री नरेश कुमार त्रिपाठी की स्मृति में कथा वाचक श्री देवव्रत शास्त्री जी द्वारा चौथे  दिवस सूत जी व परीक्षित संवाद के माध्यम से भक्त प्रह्लाद प्रसंग से नारायण भजन जाप के महात्म्य को बताते हुए नारायण के भक्त के दुःख में शामिल होकर भक्त के कस्ट निवारण की महिमा बताई..!!! कथा में आगे में राम नाम की सर्वोपरिता को व्याखित किया गया।
       श्रीमती श्री देवी त्रिपाठी के निज निवास पर सैकड़ों धर्म प्रेमियों के बीच भगवान के अवतारों की कथाओं की संगीतमय प्रस्तुतियों ने उपस्थित कथा प्रेमियों को भक्तिरसमय कर दिया..!!!
      श्री देवव्रत व्यास जी व आचार्य सुरेंद्र शास्त्री जी व विद्वत जन अतिथि श्री उमा शंकर गौतम जी की उपस्थ्ति में श्री कृष्ण जन्म प्रसंग की मार्मिक प्रस्तुति से सभी भक्तजनों के बीच नन्हे स्वरूप में बाल कृष्ण लीला झांकी से सम्पूर्ण कथा को जीवंत कर दिया। जैसे ही श्री कृष्ण प्राकट्य हुआ सैकड़ो श्रद्धालु उत्साहित होकर जन्मोत्सव के नृत्य गायन में तल्लीन हो गए। 
     यजमान श्री बृजेश त्रिपाठी सपत्नीक व परिजनों मानदानो सहित आज की कथा में टीकमगढ विधायक श्री राकेश गिरी गोस्वामी जी सपत्नीक श्रीमती अर्चना गिरी गोस्वामी जी, डॉ नंदकिशोर दीक्षित सहित बड़ी संख्या में  नगर वासी व सतना शहर से आये श्रद्धालु शामिल थे।श्रीमती श्री देवी त्रिपाठी ने समस्त धर्म प्रेमियों से कथा , हवन व भंडारे का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
Share:

महामना सच्चे साधक - प्रो आनंद वर्धन शर्मा

महामना सच्चे साधक - प्रो आनंद वर्धन शर्मा

वाराणसी।मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र काशी हिन्दू विश्विद्यालय द्वारा पूज्य महामना भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर परिचर्चा का  ऑफलाइन/ऑनलाइन मोड में आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो आनंद वर्धन शर्मा, सोफ़िया विश्विद्यालय ने करते हुए उन्हें महर्षि बताते हुए उनके द्वारा विविध क्षेत्रों में किये गए कार्यो की चर्चा की। आपने कहा कि महामना उस जमाने में जो कर गए वह अनुपम हैं। आजादी के अमृत महोसत्व पर महामना के देश हित मे किये गए कार्य हमारे लिए मार्गदर्शन प्रदान कर रहे है।
अध्यक्षता प्रो आशाराम त्रिपाठी समन्वयक मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र ने करते हुए कहा कि मालवीय जी ने जीवन मूल्यों पर विशेष बल दिया है और सच्चा     नागरिक बनकर देश हित मे कार्य करने की प्ररेणा दी हैं। उपसमन्वयक प्रो गिरिजा शंकर शास्त्री , डॉ संजीव सराफ, डॉ अभिषेक त्रिपाठी, डॉ रामकुमार दांगी, अंकित दांगी, डॉ धर्मजंग,  ने भी महामना को नमन किया।संचालन डॉ राजीव वर्मा ने किया और आभार डॉ उषा त्रिपाठी ने माना।
Share:

SAGAR : राजस्व सीमा क्षेत्र के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी ,नाईट कर्फ्य जारी ★ दोनों टीके लगवाने वालों को ही सिनेमा हॉल, जिम, क्लब एवं स्टेडियम में मिलेगा प्रवेश



SAGAR : राजस्व सीमा क्षेत्र के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी ,नाईट कर्फ्य जारी 

★ दोनों टीके लगवाने वालों को ही सिनेमा हॉल, जिम, क्लब एवं स्टेडियम में मिलेगा प्रवेश

सागर, 24 दिसंबर 2021
  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक आर्य ने कोविड-19 के ओमीक्रॉन वेरिएंट के प्रकरणों को देखते हुए प्रतिबंधात्मक आदेष जारी किया है। कलेक्टर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र के लिए आगामी आदेष पर्यन्त, पूर्व में जारी दिषा-निर्देषों को निरस्त करते हुए नवीन दिषा-निर्देष जारी किए है।  

जारी आदेष के अनुसार रात्रि 11 से प्रातः 5 बजे तक नाईट कर्फ्य रहेगा। सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, जिम, कोचिंग क्लासेस, स्वीमिंग पूल, क्लब, स्टेडियम में 18 साल से अधिक आयु के केवल उन लोगों को ही प्रवेष की अनुमति रहेगी, जिन्होंने कोविड-19 के दोनों टीके लगवाये हैं।

शासकीय सेवकों से अपेक्षा की गई है कि वह कोविड-19 की दोनो डोज लें। समस्त विभागाध्यक्ष, कार्यालय प्रमुख ऐसे शासकीय सेवकों के नाम सूचीबद्ध करेंगे, जिनके द्वारा दोनों टीके नहीं लगवाये गये हैं तथा उन्हें दोनों टीकें लगवाना सुनिष्चित करेंगे।
 
स्कूलों, कॉलेजों, हॉस्टलों में कार्यरत प्राचार्य, षिक्षक, संचालक, स्टॉफ तथा अध्ययनरत 18 साल से अधिक आयु के छात्र-छात्रा से अपेक्षा है कि वे  कोविड-19 के टीके दोनों डोज लें। ऐसे स्टॉफ, कर्मियों, छात्र-छात्राओं जिनके द्वारा दोनों टीके नहीं लगवाये गये हैं, उन्हें दोनों टीके लगवाना प्राचार्य, संचालक सुनिष्चित करेंगे।

मार्केट प्लेस एवं मॉल के दुकानदारों तथा मेलों में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से अपेक्षा है कि वे कोविड टीके की दोनों डोज लें। जिन दुकानदारों द्वारा दोनों टीके नहीं लगवाये गये हैं, उन्हें दोनों टीके लगवाना मार्केट एषोसिएषन, मॉल, प्रबंधन, मेला आयोजक सुनिष्चित करेंगे।

सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, जिम, कोचिंग क्लासेस, स्विमिंग पूल स्टॉफ को दोनों टीके लगवाना आवष्यक होगा। कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क का उपयोग, सोषल डिस्टेंसिंग आदि का पालन सुनिष्चित कराया जाये। जिला प्रषासन द्वारा मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जावे।

उक्त आदेष एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है। आदेष का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधान अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
Share:

Archive