स्थगित बिलों की बसूली तत्काल बन्द करने की उठाई माँग, आंदोलन की दी कांग्रेस ने चेतावनी
★ भाजपा सरकार ने जनता से की वायदा खिलाफी ........सुरेन्द्र चौधरी
सागर । भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उप चुनाव में कोरोना काल के माफ़ किये गये बिजली के बिलों की वसूली व वसूली के दिये जा रहे नोटिस के विरोध में सैकड़ों कांग्रेसियों ने म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर जमकर आक्रोश जताते हुये महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन नगर दण्डाधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह को सौंप कर स्थगित बिजली बिलों की बसूली तत्काल बन्द करने की पुरजोर माँग उठाई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आम जनता से वायदा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने उपचुनाव जीतने की गरज से आमजनों के हिमायती होने का दिखावा करते हुए बिजली के बिल माफ करने की घोषणा की थी। और अब विद्युत मण्डल द्वारा स्थगित किए गए बिजली बिलों की वसूली के नोटिस उपभोक्ताओं को थमाये जाकर समाधान योजना के नाम पर जबरिया वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्युत मण्डल द्वारा नरयावली विधानसभा क्षेत्र सहित जिलें भर के हजारों उपभोक्ताओं को स्थगित बिजली बिलों की वसूली के नोटिस जारी कर आर्थिक बोझ के तले दबाने का काम किया जा रहा है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। श्री चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना काल में स्थगित किए गए बिजली बिलों की वसूली को तत्काल बंद किया जावे अन्यथा की स्थिति में प्रदेश सरकार की वायदा खिलाफी के खिलाफ चरण वध्य आंदोलन किया जावेंगा। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन - प्रशासन का होगा।कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, जितेन्द्र सिंह चावला, अखलेश मोनी केशरवानी, राकेश राय, अमित दुबे, मुकुल पुरोहित, गोवर्धन रेकवार, राम कुमार पचौरी, राजेश उपाध्याय, अभिषेक गौर, ठाकुर लगन सिंह, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, देवेन्द्र कुर्मी, शरद पुरोहित, शोकत अली,महेश जाटव, राशिद खान, पुष्पेंद्र सिंह, शिवपाल यादव, राहुल चौबे, अक्षय दुबे, आर.आर. पाराशर, वीरेंद्रर गौतम, शरद राजा सेन,विजय साहु,सिन्टू कटारे, बृजेंद्र नगरिया, हेमराज रजक,राजा बुन्देला, धर्मेंद्र चौधरी, जितेंद्र चौधरी, संजय रोहिदास, संदीप चौधरी, एम.आई. खान, घन श्याम पटैल, राजू डिस्क,पवन केशरवानी, जैद खान, रजिया खान,प्रियंका तिवारी, सूरज रैकवार, अनिल कुर्मी, अबरार सौदागर, माजिद खान, मुकेश खटीक, अजीत सिंह, प्रीतेश तिवारी, मुल्ले चौधरी, धर्मेंद्र यादव, शहजाद निहारिया, मौहशीन खान, विवेक मिश्रा, रोहित मंडले, नरेश सनकत, पवन जाटव, शहंशाह खान, अशोक कुर्मी, दीपक कुर्मी, प्रीतम मारा, जितेन्द्र दुबे, पीयूष तिवारी, गोपाल तिवारी, वीरेन्द्र महावते, सना भाईजान, मदन सेन, धीरज खरे, अफजल खान, राहुल अहिरवार, वीरेन्द्र जैन, वीरेन्द्र वर्मा, राम अवतार सिंह, राजेन्द्र सिंह, चक्रेश रोहित, फारूख खान, श्री दास रैकवार, संंजय रैकवार, सहेन्द्र राठौर, परमसुख कुर्मी, पंचम लाल, अजय कुमार, सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।