भाग्योदय अस्पताल के सामने से लेकर मोतीनगर चौराहा तक सड़क : बाधक बने भवनों को हटाये जाने की कार्यवाही

भाग्योदय अस्पताल के सामने से लेकर मोतीनगर चौराहा तक सड़क :  बाधक बने भवनों को हटाये जाने की कार्यवाही 

सागर । नगर निगम द्वारा भाग्योदय अस्पताल के सामने से भूतेश्वर मंदिर होते हुये मोतीनगर चौराहा तक बनने वाली रोड़ में बाधक बने कच्चे / पक्के मकानों को हटाये जाने की कार्यवाही की गई। जिसमें अधिकांश कच्चे एवं पक्के मकानों को रहवासियों ने ही स्वयं हटा लिया शेष भवनों को नगर निगम द्वारा चिन्हित किया गया था ऐसे भवनों को जे.बी.मशीन से हटा दिया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त श्री राजेशसिंह राजपूत, प्र.कार्यपालन यंत्री श्री लखनलाल साहू, पूरनलाल अहिरवार , उपयंत्री श्री राजकुमार साहू, अतिक्रमण दस्ता सहित पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ की गई इस कार्यवाही में रोड के दोनों ओर जिन मकानों को चिन्हित किया गया था ऐसे मकानों को चिन्हित हिस्सों को हटा दिया गया। इस दौरान सड़क निर्माण में सहयोग की भावना से कई भवन स्वामियों ने स्वयं ही मकान तोड़ लिया आज की गई कार्यवाही में भाग्योदय के सामने से लेकर राजघाट पाईप लाईन की चाबी तक के दोनों ओर के मकानों को तोड़ दिया गया। यह कार्यवाही कल भी जारी रहेगी।
इस बीच तीन पं.दीनदयाल तिराहा से लेकर तिली अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग पर वृन्द्रावनबाग मंदिर के पास कच्चा मकान सहित अन्य बाधक निर्माण कार्यो को तोड़ने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान प्र.कार्यपालन यंत्री श्री रमेश चौधरी, अतिक्रमण प्रभारी श्री शिवनारायण रैकवार सहित पुलिस प्रशासन एवं निगम अतिक्रमण दस्ता के कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

SAGAR : संजय ड्राइव रोड में बाधक बन रहे निर्माण हटाए जाएंगे , कलेक्टर ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

SAGAR : संजय ड्राइव रोड में बाधक बन रहे निर्माण हटाए जाएंगे , कलेक्टर ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

सागर।  संजय ड्राइव रोड के निर्माण कार्य में बाधक बन रहे निर्माणों को चिन्हित कर हटाया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने गुरुवार को दिए। वे संजय ड्राइव रोड और लाखा बंजारा झील में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत विशेषरूप से मौजूद थे।
गुरुवार सुबह कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे संजय ड्राइव रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक निर्माण में बाधक बन रहे मकान और दुकानों को चिन्हित करें, उनकी रजिस्ट्री की जांच करें और देखें कि निर्माण नगर निगम द्वारा पास किए गए नक्शे के मुताबिक हुआ है या नहीं? उन्होंने निर्देश दिए कि सडक निर्माण के लिए सभी बाधाओं को शीघ्र हटाएं, जिससे तेजी से काम पूरा किया जा सके। उन्होंने पंतनगर के पास संजय ड्राइव के खतरनाक मोड को भी देखा और यहां सुरक्षित यातायात के लिहाज से सडक निर्माण करने के निर्देश दिए। सडक की मजबूती के लिए बनाई जा रही टो-वॉल का भी कलेक्टर श्री आर्य ने निरीक्षण किया। 
इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि छोटी झील में नाला टेपिंग के साथ ही जलकुंभी हटाने का काम भी शुरू करें। कलेक्टर श्री आर्य ने बडी झील में नाला टेपिंग के बाद हो रहे इंबैकमेंट के कार्य का निरीक्षण भी किया और निर्देश दिए कि इसका कॉम्पैक्शन सही तरीके से किया जाए। साथ ही उन्होंने इसके कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि झील के काम में लगी मशीनों और मजदूरों की संख्या भी रोज देखी जाए। इंबैकमेंट का काम रात में भी किया जाए। साथ ही कल्वर्ट निर्माण का काम भी शुरू किया जाए।
Share:

स्थगित बिलों की बसूली तत्काल बन्द करने की उठाई माँग, आंदोलन की दी कांग्रेस ने चेतावनी

स्थगित बिलों की बसूली तत्काल बन्द करने की उठाई माँग,  आंदोलन की दी कांग्रेस ने चेतावनी

★ भाजपा सरकार ने जनता से की वायदा खिलाफी ........सुरेन्द्र चौधरी

सागर ।  भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उप चुनाव में कोरोना काल के माफ़ किये गये बिजली के बिलों की वसूली व  वसूली के दिये जा रहे नोटिस के विरोध में सैकड़ों कांग्रेसियों ने म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर जमकर आक्रोश जताते हुये महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन नगर दण्डाधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह को सौंप कर स्थगित बिजली बिलों की बसूली तत्काल बन्द करने की पुरजोर माँग उठाई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर  आम जनता से वायदा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने उपचुनाव जीतने की गरज से आमजनों के हिमायती होने का दिखावा करते हुए बिजली के बिल माफ करने की घोषणा की थी। और अब विद्युत मण्डल द्वारा स्थगित किए गए बिजली बिलों की वसूली के नोटिस उपभोक्ताओं को थमाये जाकर समाधान योजना के नाम पर जबरिया वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्युत मण्डल द्वारा नरयावली विधानसभा क्षेत्र सहित जिलें भर के हजारों उपभोक्ताओं को स्थगित बिजली बिलों की वसूली के नोटिस जारी कर आर्थिक बोझ के तले दबाने का काम किया जा रहा है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। श्री चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना काल में स्थगित किए गए बिजली बिलों की वसूली को तत्काल बंद किया जावे अन्यथा की स्थिति में  प्रदेश सरकार की वायदा खिलाफी के खिलाफ चरण वध्य आंदोलन किया जावेंगा। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन - प्रशासन का होगा।कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, जितेन्द्र सिंह चावला, अखलेश मोनी केशरवानी, राकेश राय, अमित दुबे, मुकुल पुरोहित, गोवर्धन रेकवार, राम कुमार पचौरी, राजेश उपाध्याय, अभिषेक गौर, ठाकुर लगन सिंह, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, देवेन्द्र कुर्मी, शरद पुरोहित, शोकत अली,महेश जाटव, राशिद  खान, पुष्पेंद्र सिंह, शिवपाल यादव,  राहुल चौबे, अक्षय दुबे, आर.आर. पाराशर, वीरेंद्रर गौतम, शरद राजा सेन,विजय साहु,सिन्टू कटारे, बृजेंद्र नगरिया, हेमराज रजक,राजा बुन्देला, धर्मेंद्र चौधरी, जितेंद्र चौधरी, संजय रोहिदास, संदीप चौधरी, एम.आई. खान, घन श्याम पटैल, राजू डिस्क,पवन केशरवानी, जैद खान, रजिया खान,प्रियंका तिवारी, सूरज रैकवार, अनिल कुर्मी, अबरार सौदागर, माजिद खान, मुकेश खटीक, अजीत सिंह, प्रीतेश तिवारी, मुल्ले चौधरी, धर्मेंद्र यादव, शहजाद निहारिया, मौहशीन खान, विवेक मिश्रा, रोहित मंडले, नरेश सनकत, पवन जाटव, शहंशाह खान, अशोक कुर्मी, दीपक कुर्मी, प्रीतम मारा, जितेन्द्र दुबे, पीयूष तिवारी, गोपाल तिवारी, वीरेन्द्र महावते, सना भाईजान, मदन सेन, धीरज खरे, अफजल खान, राहुल अहिरवार, वीरेन्द्र जैन, वीरेन्द्र वर्मा, राम अवतार सिंह, राजेन्द्र सिंह,  चक्रेश रोहित, फारूख खान, श्री दास रैकवार, संंजय रैकवार, सहेन्द्र राठौर, परमसुख कुर्मी,  पंचम लाल, अजय कुमार, सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
Share:

म.प्र. राज्य विद्युत मंडल पेन्शनर एसोसिएयेशन सागर का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न , नई कार्यकारिणी गठित

म.प्र. राज्य विद्युत मंडल पेन्शनर एसोसिएयेशन सागर का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न , नई कार्यकारिणी गठित

सागर। रविन्द्र भवन सागर में मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन सागर क्षेत्र सागर का वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ आगामी 3 वर्ष के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। परम संरक्षक श्री इंजीनियर सी.एल. स्वर्णकार, अध्यक्ष श्री इंजीनियर ए.के पाण्डेय, कार्यवाहक अध्यक्ष इंजी. के.सी. जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आर.एन जोशी व पी.सी. चैरसिया, पी. वी. सिद्दीकी, एस मूर्ति सचिव श्री क.े एल. कटारिया अतिरिक्त सचिव श्री ज.ेपी.शर्मा (लख्खू) अंर्तक्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री अशोक गोपीचंद रैकवार, संयुक्त सचिव श्री अरविंद जैन, सह सचिव श्री आर. एस. खरे, व आर एस कटारे उपसचिव श्री पी.एल. दुबे, कोषाध्यक्ष श्री एच.जी. हरने, संगठन सचिव सी.एस. तिवारी, प्रचार सचिव श्री डी.एस राजपूत व कमल कुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य श्री महाराज सिंह राजपूत, कोमल सेन, रामलखन श्रीवास्तव, सागरचंद साहू, पी.के. अवस्थ, पंडित रामेश्वर प्रसाद तिवारी, राजकुमार यादव, पंकज श्रीवास्तव बी.के. ज्योतिषी, गोपाल अहिरवार, महेंद्र प्रजापति, श्रीमती रेखा हर्डीकर, सुश्री शमीम बानो, सलाहकार समिति इंजी. आई.पी. पटेल, व्ही. पी मिश्रा, आर.एन शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, राजकुमार रावत, जोनल प्रतिनिधि श्री आर. आर. पाराशर, श्री अरविंद बलैया दमोह, श्री के.सी जैन, श्री किशोर नामदेव बीना, डाॅ. प्रेम श्रीवास्तव मनोहर नामदेव रहली, श्री एस.एन. सिंह, विनोद तिवारी छतरपुर श्री एस.बी. खरे,  मनीराम श्रीवास्तव टीकमगढ़ श्री के पी खरे अजय द्विवेदी इसके अतिरिक्त 75 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले पेंशनर साथियों एवं ग्रेच्युटी अंतर राशि भुगतान में विशेष भूमिका के निर्माण हेतु उनका शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया पेंशनर एसोसिएशन के इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री अरविंद जैन एवं एसोसिएशन सदस्यों में जिन सदस्यों का देहावसान हो चुका है उन्हें सभी पेंशनर साथियों द्वारा सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Share:

SAGAR : परीक्षा कक्षों में मिली नकल, प्रभारी प्राचार्य निलंबित

SAGAR : परीक्षा कक्षों में मिली नकल, प्रभारी प्राचार्य निलंबित

सागर । कमिष्नर श्री मुकेश शुक्ला ने शासकीय कन्या उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय, बण्डा के प्रभारी प्राचार्य श्री अजय कुमार पटेल को परीक्षा कक्षों में नकल के पर्चे मिलने और अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर श्री मुकेश शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल आचरण नियम के तहत की है।

निलंबन अवधि में श्री पटेल का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग नियत किया गया है। श्री पटेल को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।  

उल्लेखनीय है कि सहायक संचालक श्री सी.जे. फिलिप द्वारा 8 दिसम्बर को शासकीय कन्या उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय, बण्डा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में विद्यालय में कक्षा 9वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा निष्पक्ष रूप से संचालित नहीं पाई गई। परीक्षा कक्ष क्रमांक-4 एवं 5 में नकल के पर्चे मिले थे तथा परीक्षा कक्षों में गंदगी पाई गई थी। नियमित रूप से साफ-सफाई होना नहीं पाया गया। विद्यालय के षिक्षक और अन्य स्टॉफ भी अनुपस्थित पाए गए।                 

Share:

रिश्‍वतखोर पटवारी को चार वर्ष का सश्रम कारावास

रिश्‍वतखोर पटवारी को चार वर्ष का सश्रम कारावास 

टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक रामचरण गुप्‍ता निवासी ग्राम जेवर तहसील लिधौरा ने लोकायुक्‍त कार्यालय सागर में इस आशय की शिकायत की थी कि उसकी टीकमगढ़ जिले स्थित कृषि भूमि में पृविष्टियों के सुधार हेतु लंबित राजस्‍व प्रकरण के निरस्‍त हो जाने पर उसे पुर्नस्‍थ‍ापित करवाने हेतु वह आरोपी पटवारी कन्‍हैयालाल राजपूत से मिला था तो आरोपी द्वारा उससे रिश्‍वत में 6000/-(छ: हजार) रूपये की मांग की गई थी। आवेदक रामचरण गुप्‍ता को लोकायुक्‍त पुलिस द्वारा उसे बातचीत रिकॉर्ड करने हेतु वॉयस रिकॉर्डर दिया गया था जिसमें आवेदक ने आरोपी द्वारा रिश्‍वत मांगने की बातचीत रिकॉर्ड कर ली थी। वॉयस रिकॉर्डर में आरोपी द्वारा रिश्‍वत मांगने की बात रिकॉर्ड होने पर लोकायुक्‍त पुलिस के द्वारा ट्रेप दल का गठन किया गया था और दिनांक 11.10.2018 को ट्रेप दल सागर से लिधौरा पहुंचा था और वहां पर आवेदक को आरोपी के पास रिश्‍वत राशि देने हेतु राजस्‍व निरीक्षक कार्यालय लिधौरा भेजा था जब आरोपी द्वारा आवेदक से रिश्‍वत राशि ले ली गई थी तब आवेदक के इशारे पर समस्‍त ट्रेप दल राजस्‍व निरीक्षक कार्यालय में पहुंच गया था और वहां पर आरोपी को घेर लिया था एवं जब आरोपी के हाथ धुलवाये गये तो उसके हाथों का घोल का रंग गुलाबी हो गया था। विवेचना उपरांत लोकायुक्‍त द्वारा अभियोग पत्र माननीय विशेष न्‍यायालय भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया। संपूर्ण विचारण पश्‍चात् विशेष लोक अभियोजक श्री संदीप सरावगी प्रस्‍तुत तर्कों से संतुष्‍ट होते हुए माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी कन्‍हैयालाल राजपूत को रिश्‍वत लेने के अपराध में दोषसिद्ध करते हुए धारा 7 एवं धारा 13(1)(डी)(1), 13(2) भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम में 04-04 वर्ष के सश्रम कारावास एवं कुल 4000/-(चार हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड से दंडित किया गया है।  यहां यह भी उल्‍लेखनीय है कि उक्‍त आरोपी को पूर्व में भी लोकायुक्‍त द्वारा रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था जिसमें उसे सजा दी गई थी और आरोपी जमानत पर था।
Share:

डॉ महेंद्र को मिला लाइब्रेरी साइंस का ‘टीचर ऑफ़ द ईयर’ सम्मान

 डॉ महेंद्र को मिला लाइब्रेरी साइंस का 'टीचर ऑफ़ द ईयर' सम्मान 

सागर.15 दिसंबर. डॉ.हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. महेंद्र कुमार को उनके शोध एवं शैक्षिणिक उपलब्धियों एवं योगदान के लिए मध्यप्रदेश पुस्तकालय संघ द्वारा 'एल.आई.एस. टीचर ऑफ़ द ईयर' 2021 से सम्मानित किया गया. मध्य प्रदेश शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने डॉ. कुमार को भोपाल में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया. इस अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. के जी सुरेश, माध्यम मध्य प्रदेश के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह और मध्य प्रदेश पुस्तकालय संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रभात पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही. इसके पहले भी डॉ महेंद्र को अंतरर्राष्ट्रीय शोध संघ, लंदन द्वारा इन्डियन टीचर अवार्ड 2021 एवं भी मिल चुका है. कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता, कुलसचिव संतोष सोहगौरा, विभागाध्यक्ष ललित मोहन एवं अन्य विभागीय शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.  
 
 
3 एम पी सिग्नल कम्पनी के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली कैण्डल मार्च

सीडीएस विपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सभी जवानों की याद में एनसीसी कैडेट्स ने पुलिस लाईन्स ग्राऊण्ड से कालीचरण चौराहा तक कैण्डल मार्च निकाला।
 
Share:

आर्मी ऑफिसर्स ने देखा लाखा बंजारा झील का प्लान ,आर्मी एक्वा नोड के संबंध में सुझाव भी दिए

आर्मी ऑफिसर्स ने देखा लाखा बंजारा झील का प्लान ,आर्मी एक्वा नोड के संबंध में सुझाव भी दिए

सागर। लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना में होने वाले कार्यों के संबंध में बुधवार को आर्मी अधिकारियों ने विस्तार से जाना। इस दौरान झील में संजय ड्राइव रोड किनारे बने आर्मी एक्वा नोड के नए स्वरूप के संबंध में भी उन्होंने विस्तार से चर्चा की। बुधवार को कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में आर्मी अधिकारियों के साथ सागर स्मार्ट सिटी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सागर मिलिट्री स्टेशन के एडम कमांडेंट कर्नल ए. आचार्य, ब्रिगेडियर रवीन्द्र कुमार, कर्नल पल्लव सूद, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर श्री अजय शर्मा और संबंधित अधिकारी, इंजीनियर्स मौजूद थे। 
आर्मी अधिकारियों ने बताया कि झील किनारे बने एक्वा नोड से आर्मी जवानों को कई तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। यहां पर जल से जुडे खेल, बोटिंग आदि गतिविधियों का संचालन भी होता है। परियोजना से जुडे अधिकारियों ने बताया कि लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना में कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। अधिकारियों को पूरा प्लान दिखाया गया और बताया गया कि काम पूरा होने के बाद आर्मी को और अधिक सुविधाएं मिल जाएंगी। संजय ड्राइव रोड पर ही बोटिंग जेटी का निर्माण भी कराया जाएगा। आर्मी अधिकारियों ने इस परियोजना का पूरा प्लान समझा और किए जा रहे कार्य की सराहना की।
Share:

Archive