चौरसिया महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ने किया निवाड़ी क्षेत्र का दौरा
तदोपरांत राम जानकी मंदिर चौरासिया समाज के प्रांगण में समाज जन एकत्रित हुए । सामाजिक बंधुओ को संबोधित करते हुए एकजुटता शिक्षा प्रसार युवा वर्ग को चौरिषि महाराज के गौरव पूर्ण वंसज होने का उत्तम कोटि के व्यक्तित्व एवं समाज निर्माण में उनके महत्व को स्थापित करने की प्रेरणा दी । ग्राम भ्रमण के दौरान अध्यक्ष जी का जगह जगह शाल , श्रीफल , एवं माल्यापर्ण कर आत्मीय स्वागत किया गया । इस अवसर पर श्री कौशल किशोर चौरासिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , विनोद सर जी , हरि कृष्ण चौरासिया सरपंच , दशरथ दादा , अभिषेक जी ,प्रभु दयाल , केशव दास , दिनेश , अशोक, अखलेश , अयोध्या प्रसाद , कृपाराम , रामनाथ दद्दा , चंद्र भान, धर्मेन्द्र , शिवकुमार, अनिल, नितेंद्र , सतीश, मनोज , नंदकिशोर, आलोक , दिपक , निखिल, राजा, भगवान दास, विवेक, प्रमोद , अंशु , सतीश , अमित, गोलू, मुन्ना, कुलदीप , वंदना , बॉस मामा, राजा, रवि, सत्यम , लालु , कलू , पुल्ले , मोनू सहित अनेक चौरासिया समाज के लोग सहित मंदिर के पुजारी जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का सफल संचालन ई. अनुराग चौरासिया युवा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा किया गया । समाज के सभी लोगो ने अध्यक्ष जी को टेहरका आने पर बधाई दी। ।