मुख्यमंत्री श्री चौहान अल्प प्रवास पर आए बीना


 
मुख्यमंत्री श्री चौहान अल्प प्रवास पर आए बीना

सागर 12 दिसम्बर 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार प्रातः 11ः30 बजे निजी कार्यक्रम में शामिल होने बीना पहुंचे । इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की अगवानी की। इस दौरान विधायक श्री महेश राय ,जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ,कलेक्टर श्री दीपक आर्य, डीआईजी श्री विवेक राज सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक,  सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान बीना हेलीपैड से इछावर, जिला सीहोर के लिए रवाना हुए। 
Share:

अन्तरमहाविद्यालय बॉलीबाल (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन


अन्तरमहाविद्यालय बॉलीबाल (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन 

सागर ।  डॉ हरीसिंह गौर विश्व विद्यालय सागर से सम्बद्ध अन्तरमहाविद्यालय बॉलीबाल (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन बी टी इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस महाविद्यालय, मकरोनिया, सागर द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह डॉ हरीसिंह गौर विश्व विद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता  के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
अध्यक्षता संचालक बी टी आई आर टी के संचालक श्री सतेंद्र जैन ने की ।  विशिष्ट अतिथि प्रो. सुबोध जैन एवं संदीप जैन रहे । प्रो. नीलिमा गुप्ता जी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उपस्थित सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं ।
प्रतियोगिता में टाइम्स कालेज दमोह, यू टी डी सागर, बी टी आई ई सागर, ठाकुर फेरन सिंह कालेज शाहपुर, राजीव लोचनाचार्य कालेज खुरई की टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता का फायनल मैच बी टी आई ई कालेज सागर एवं यू टी ड़ी के मध्य खेला गया जिसमे यू टी डी  सागर 3-1 सेट से बी टी आई ई सागर कालेज को शिकस्त देकर विजयी रही ।
प्रतियोगिता का का समापन समारोह कुलसचिव डॉ हरीसिंह गौर विश्व विद्यालय सागर श्री संतोष सोहगौरा जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सुबोध जैन ने की ।
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यू टी डी के सूरज सिंह रहे । प्रतियोगिता के निर्णायक मुन्ना लाल कारपेंटर, मज़ीद खान रहे ।
संचालन डॉ राजू टंडन एवं आभार अनिल पाठक ने माना । इस अवसर पर खेल विशेषज्ञ डॉ दीपक गुप्ता, संचालक प्रतिनिधि महेंद्र कुमार बाथम, अनवर खान, आकाश लिटोरिया, डॉ महेश कठल, गौरव भट्ट, भूपेंद्र पांडेय, साबिर आज़ाद, अंजली गुप्ता, विभूति दांगी, जूली जैन एवं समस्त बिटीआईई स्टाफ उपस्थित रहा ।

                      
Share:

SAGAR : पुलिस ने लग्जरी कार से एक लाख 60 हजार रु की अवैध देशी शराब पकड़ी

SAGAR :  पुलिस ने लग्जरी कार से एक लाख 60 हजार रु  की अवैध देशी शराब पकड़ी


सागर। सागर जिले में अवैध शराब की तस्करी जोरो पर है। जिले की केसली पुलिस ने एक  इनोवा कार MP20T5561 से 32 पेटी देशी लाल मशाला शराब कीमती 1,60,000 रूपये
की जब्त की है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक  तरूण नायक द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध जुआ, सट्टा, हथियार एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना केसली अंतर्गत जिला नरसिंहपुर एवं जिला रायसेन की सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध शराब परिवहन की सूचनाओं को दृष्टिगत रखते हुये आज थाना केसली अंतर्गत चौकी टडा में रात्रि वाहन चैकिंग लगाई गई जो चैकिंग के दौरान सिल्वानी रायसेन तरफ से सफेद रंग की इनोवा क्रमांक MP 20 T 5561 आई । जिसे रोकने का प्रयास किया तो इनोवा गाडी का चालक अपनी गाड़ी को तेज गति से लेकर भागा जिसका पलिस दवारा पीछा किया तो इनोवा गाडी का चालक अपनी गाडी को वन देवी मंदिर के पास जंगल के बीच में रोड पर खड़ी कर भाग गया। गाडी तलाशी ली तो इनोवा गाडी क्रमांक MP20T5561 में कुल 32 पेटी देशी लाल मशाला शराब के अवैध रूप से रखे मिले जो मौके पर इनोवा गाडी क्रमांक MP 20 T 5561 कीमती करीबन 5,00,000 रुपये एवं 32 पेटी देशी लाल मशाला शराब कल 288 बल्क लीटर कीमती 1,60,000 रूपये कुल कीमती 6,60,000 रुपये की जप्त कर इनोवा गाडी के चालक के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त रेड कार्यवाही में - थाना प्रभारी निरी. कृपाल सिंह मार्को, चौकी प्रभारी
टूडा उनि धर्मेन्द्र गुर्जर, सउनि पदम सिंह, सउनि बलवंत सिहं, प्रआर. 960 सुधीर
रिछारिया, प्रआर. 1115 सेवकराम तिवारी, आर. 1511 संतोष, आर. 1175
हुकुमसिंह,आर. 901 नीलेश चालक राजकमार जैन की सराहनीय भूमिका रही हैं। 
Share:

जनता एवं मोराजी उ.मा. शाला के एन.सी.सी. केडिट द्वारा केण्डल मार्च का आयोजन


जनता एवं मोराजी उ.मा. शाला के एन.सी.सी. केडिट द्वारा केण्डल मार्च का आयोजन
सागर । 3 एमपी सिंग्नल कंपनी एनसीसी सागर के कमाण्डेंट ऑफीसर कर्नल आर जर्नादन के निर्देश पर चीफ ऑफीसर सुधीर सोनी एवं सेकेण्ड ऑफीसर संजय द्विवेदी के निर्देशन में जनता उ.मा.शाला एवं शासकीय मोराजी उ.मा.शाला, सागर के एन.सी.सी. केडिटों द्वारा सी.डी.एस. विपिन रावत जी एवं अन्य सार्थियों की
तमिलनाडु में हेलीकाप्टर केश दुर्घटना में हुई मृत्यु पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के
लिये एक कैंडल मार्च का आयोजन किया। 





शालाओं से प्रारंभ होकर पुरव्याऊ काली तिगड्डा पर एक श्रद्धांजलि सभा के रूप में परिवर्तित हुआ। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व एनसीसी अधिकारी श्री एल.बी.सेठ, समाज सेवी आशाराम चौरसिया, समाज सेवी देवेन्द्र चौरसिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दिवंगतों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं दुर्घटना में घायल हुये जवानों के शीघ स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।
.

Share:

SAGAR : लोक अदालत में 48 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए गए 2282 प्रकरण ★ मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में क्षतिपूर्ति राशि 3,88,58,500 रूपये पीड़ित पक्षकारों को दी गई

SAGAR : लोक अदालत में 48 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए गए 2282 प्रकरण

★ मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में क्षतिपूर्ति राशि 3,88,58,500 रूपये पीड़ित पक्षकारों को दी गई


सागर 11 दिसम्बर 2021। 
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्रीमान् डी.एन. मिश्र के मार्गदर्शन में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन जिला मुख्यालय सागर एवं सभी तहसील न्यायालयों में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री डी.एन. मिश्र, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,के द्वारा किया गया।
शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत हेतु संपूर्ण जिले में 48 खण्डपीठों का गठन किया गया, जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 885 प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन के 1397 प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें मोटर दुर्घटना के 143 प्रकरणों का निराकरण कर क्षतिपूर्ति राशि रूपये 3,88,58,500/- अंकन- तीन करोड़ अठासी लाख अन्ठावन हजार पॉच सौ रूपये के अवार्ड पारित किए गए, चैक बाउंस के 266 प्रकरणों के निराकरण में कुल राशि रूपये 7,28,21,996/- अंकन सात करोड़ अठ्ठाईस लाख इक्कीस हजार नौ सो छियानवे रूपये परिवादी पक्ष द्वारा प्राप्त किये गए। आपराधिक प्रकृति के शमन योग्य 166 प्रकरण, विद्युत के 67 प्रकरण, पारिवारिक विवाद के 100 प्रकरण तथा दीवानी एवं अन्य प्रकृति के 143 प्रकरणों का निराकरण किया गया। विभिन्न बैंकों के 181 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, विद्युत विभाग के 332 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, नगर निगम के 402 प्री-लिटिगेशन प्रकरण एवं अन्य 482 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी इस अवसर पर हुआ जिसमें राशि रूपये 1,68,50,188/- अंकन एक करोड़ अड़सठ लाख पचास हजार एक सौ अठासी रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।                                          
नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष श्रीमान् श्री डी.एन. मिश्र, एवं अन्य न्यायाधीशगण, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विवेक शर्मा, अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ, सागर श्री अंकलेश्वर दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, अधिवक्तागण, बीमा कंपनियों के अधिकारीगण, बैंक, विद्युत, नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर फलदार वृक्षों का वितरण भी राजीनामा करने वाले पक्षकारों को न्याय वृक्ष के प्रतीक के रूप में प्रदान किया गया।

विशेष प्रकरण के रूप मेंः-
01. न्यायिक मजिस्ट््रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री साक्षी मसीह की खण्डपीठ के द्वारा ग्राम भैंसा, विवेक नगर वार्ड, पुलिस थाना, केण्ट अंतर्गत निवासी महिला आवेदिका द्वारा वर्ष 2018 में उसके पति के विरूद्ध भरण-पोषण प्राप्ति हेतु प्रकरण प्रस्तुत किया गया था, जिसमें उभयपक्षों के मध्य सुलह कार्यवाही कराई गई फलस्वरूप पति-पत्नि ने पुनः साथ में रहने का निश्चय किया तथा आपसी सहमति से प्रकरण का निराकरण हुआ।

02. न्यायिक मजिस्ट््रेट प्रथम श्रेणी, श्री कर्नल सिंह श्याम की खण्डपीठ के समक्ष 01 प्रकरण जो कि प्रख्यात दैनिक समाचार पत्र के द्वारा पी.के. यूनिवर्सिटी तहसील करेरा, जिला शिवपुरी के विरूद्ध राशि रूपये 1050000/- का चेक बाउंस का प्रकरण वर्ष-2020 में लगाया था जिसमें उभयपक्षों के मध्य सुलह की कार्यवाही कराई गई फलस्वरूप आपसी सहमति से प्रकरण का निराकरण हुआ।

03. लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु श्री विवेक शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्री एच.एस. जायसवाल, कार्यपालन यंत्री (लो.नि.वि.), की खण्डपीठ में श्री सुरेन्द्र गुप्ता, नगर पालिका परिषद, मकरोनिया के द्वारा दीनदयाल वार्ड नं0 03 में स्थित एम.आई.जी. द्वितीय 170 से एम.आई.जी. 175 के सामने स्थित पार्क से मिट्टी एवं गिट्टी हटवाने हेतु एवं 01 अन्य प्रकरण जो श्री सुरेन्द्र गुप्ता द्वारा ही वार्ड नं. 05 में एल.आई.जी. 85 के सामने बने पार्क के आस-पास से मिट्टी, गिट्टी, पत्थर हटवाने एवं गेट के 01 पिलर की मरम्मत तथा उचित साफ-सफाई के लिए प्रस्तुत किये गए थे, में सुलह कार्यवाही की गई जिसके फलस्वरूप नगर पालिका परिषद्, मकरोनिया द्वारा पार्क के पास से गिट्टी एवं मिट्टी हटाकर के साफ-सफाई एवं आवश्यक मरम्मत कराई गई जिसके आधार पर आपसी सहमति से पूर्ण संतुष्टि में प्रकरणों का निराकरण किया गया।
  
 
Share:

सागर जिले की पारेषण क्षमता में हुई बढोतरी ★ मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने स्थापित किया अतिरिक्त 160 एमव्हीए क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर


 
सागर जिले की पारेषण क्षमता में हुई बढोतरी
★ मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने  स्थापित किया अतिरिक्त 160 एमव्हीए क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर


सागर।  मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 400 केव्ही सबस्टेशन नारिओली, सागर में  160 एमव्हीए क्षमता का नया ट्रांसफारमर स्थापित कर सागर जिले की पारेषण क्षमता (ट्रांसमिशन कैपेसिटी) को मजबूती प्रदान की है।
गत दिवस मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सागर परीक्षण एवं संचार वृत्त के अंतर्गत सागर परीक्षण संभाग के 400 केव्ही सबस्टेशन नरयावली सागर में एक अतिरिक्त 160  एमव्हीए क्षमता का पॉवर ट्रांसफारमर स्थापित किया गया इससे स्थानीय सागर क्षेत्र के अलावा गौरझामर, राहतगढ़ और गढ़ाकोटा क्षेत्र में संचालित 132 केव्ही सबस्टेशनों से जुड़े उपभोक्ताओं को फायदा पहुचेगा और क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की बिजली पर्याप्त वोल्टेज पर उपलब्ध हो सकेगी।

2018 एमव्हीए क्षमता हो गई है सागर जिले की


400 केव्ही सबस्टेशन सागर में इस नये 160 एमव्हीए क्षमता के पावर ट्रांसफारमर की स्थापना के साथ सागर जिले की कुल स्थापित ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 2018 एमव्हीए हो गई है। जबकि 400 केव्ही सबस्टेशन सागर की  क्षमता 1260 एमव्हीए की हो गई है।  

बीना में 1978 में पहला सबस्टेशन बना था सागर जिले का


सागर जिले में वर्तमान में 11 अति उच्च दाब के सबस्टेशन है जिनकी कुल क्षमता  2018 एमव्हीए की है पर सागर जिले का सबसे पहला सबस्टेशन सन् 1978 में बना था। जो बीना में स्थापित किया गया था और उसकी उस समय क्षमता 12.5 एमव्हीए की थी। आज सागर जिले मे  400 केव्ही सबस्टेशन सागर जिसकी क्षमता 1260 एमव्हीए की है इसके अलावा  132  केव्ही सबस्टेशन सागर जिसकी क्षमता 63 एमव्हीए, 132 केव्हीए सबस्टेशन राहतगढ़ की क्षमता 40 एमव्हीए, 132 केव्ही सबस्टेशन गढ़ा कोटा की क्षमता 40 एमव्हीए, 132 केव्ही सबस्टेशन खुरई की क्षमता 40 एमव्हीए , 132 केव्ही सबस्टेशन खिमालसा की क्षमता 40 एमव्हीए, 132 केव्ही सबस्टेशन बंडा की क्षमता 40 एमव्हीए, 132 केव्ही  सबस्टेशन  रहली की क्षमता 50 एमव्हीए  तथा 132 केव्ही सबस्टेशन  देवरी की क्षमता 50 एमव्हीए की है। जो सागर जिले में विद्युत पोरषण करती है।

इनका रहा योगदान

इस ट्रासफारमर को ऊर्जीकृत कराने में अतिरिक्त मुख्य अभियंता (परीक्षण एवं संचार वृत्त) सागर इंजी. भीकम सिंह, कार्यपालन अभियंता इंजी. एम वाय मंसूरी, सहायक अभियंता
 (टेस्टिंग) इंजी.  विलास गावंडे सहायक अभियंता सब स्टेशन इंजी अंकित बरसैया, कनिष्ठ अभियंता श्री वीरेन्द्र अहिरवार, श्री पुष्पेन्द्र पटेल तथा टेस्टिंग टीम पी.एस. विश्वकर्मा, बी.एस प्रजापति तथा कमल चौरसिया का योगदान रहा।

Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दी खुरई क्षेत्र को 3.25 करोड़ के विकास कार्याें की सौगात

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दी खुरई क्षेत्र को 3.25 करोड़ के विकास कार्याें की सौगात

खुरई।मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 3.25 करोड़ रूपए लागत के विभिन्न निर्माण कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 450 हितग्राहियों के खातों में 4 करोड़ की राशि हस्तांतरित की।
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शनिवार 11 दिसम्बर को खुरई के श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में आयोजित समारोह में एक करोड़ रूपए लागत के विटुमिन रोड निर्माण 80 लाख रूपए लागत के सीसी रोड निर्माण तथा 40 लाख रूपए लागत के सामुदायिक भवन निर्माण (मुखर्जी वार्ड एवं संत कंवरदास वार्ड) का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सीसी रोड, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री सिंह ने महाकाली मंदिर परिसर शेड में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 450 हितग्राहियों के खातों में 4 करोड़ रूपए वन क्लिक से हस्तांतरित किए। 
     अपने संबोधन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई में अब तक लगभग 9 हजार आवास स्वीकृत हो चुके हैं। जिनके पास पट्टे नहीं हैं, वे आवेदन कर दें, जगह की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गरीब परिवार की चिंता करना उनकी जिम्मेदारी है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि डोहेला महोत्सव में स्व सहायता समूहों की महिलाओं को निःशुल्क दुकाने दी जाएगी। डोहेला खेल मैदान को नाइट क्रिकेट स्टेडियम का स्वरूप दिया जाएगा। मुखर्जी वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने पानी की टंकी, माडल सड़क, हाई मास्क लाइट और चबूतरा निर्माण की घोषणा की। 

रोजगार की राह बताने हर माह होगी काउंसलिंग

आरएलएम कालेज में आयोजित स्व रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई में हर माह एक्सपर्ट को बुलाकर रोजगार के संबंध में काउंसलिंग कराई जाएगी। उनका प्रयास है कि खुरई ़क्षेत्र में ऐसे पाठ्यक्रम शुरू हों, जिनसे युवाओं को रोजगार मिल सके। यह भी कोशिश है कि खुरई में आईटीआई की स्थापना हो। कृषि महाविद्यालय से भी युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकास से ही रोजागर के रास्ते खुलते हैं। इसलिए खुरई विधानसभा क्षेत्र में पूरा फोकस विकास पर है। 

खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने डोहेला खेल मैदान में चल रहे मंत्री क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचकर क्रिकेट मैच देखते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 13 दिसंबर से 19 दिसंबर 2021 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 13 दिसंबर से 19 दिसंबर 2021

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम। प्रिय दर्शकों ,समय का पहिया आपने गति से घूम रहा है और मैं पुनः आप लोगों के समक्ष  एक नए सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हो रहा हूं। 13 दिसंबर से 19 दिसंबर 2021अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के फागन शुक्ल पक्ष की दशमी से अगहन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तक का यह सप्ताहिक राशिफल है।
इस सप्ताह  सूर्य प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेंगे एवं 16 दिसंबर  से धनु राशि में प्रवेश करेंगे । शुक्र ग्रह मकर राशि में रहेंगे और 19 तारीख से वक्री होंगे । पूरे सप्ताह मंगल वृश्चिक राशि में बुध धनु राशि में शनि मकर राशि में गुरु कुंभ राशि में और राहु वृष राशि में गोचर करेंगे। आइए अब हम साप्ताहिक राशिफल की बात करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातक जो कार्यालयों में कार्य करते हैं उनके लिए यह अत्यंत अच्छा समय चल रहा है । आपके पिताजी का आपको प्यार  प्राप्त होगा । आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । 19 तारीख से उनके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है। इस सप्ताह आपको सामान्य धन ही प्राप्त होगा । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है  जिसमें खून निकल सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख लाभदायक है। शेयर आदि खरीदने के लिए 14 और 15 तारीख ठीक है। 13 तारीख को आप को संभाल कर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का जल से अभिषेक करें ।सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के लिए 13 तारीख को धन आने का योग है । शादी के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । भाग्य आपका ठीक-ठाक साथ देगा । कार्यालय में  स्थिति ठीक रहेगी । इस सप्ताह आपके लिए 16 सत्रह और अठारह तारीख उत्तम है । 14 और 15 को आप को संभाल कर कार्य करना चाहिए । 16 तारीख को आपको शेयर खरीदना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के  सभी  शत्रु इस सप्ताह परास्त हो जाएंगे । खर्चे में कमी आएगी । भाग्य कम साथ देगा । बच्चों की उन्नति होगी । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । प्रसिद्धि  में कमी आएगी । जनता में कम सम्मान मिलेगा। कचहरी में विजय मिलेगी। स्वास्थ्य में गिरावट रहेगी । भाई बहनों का प्यार मिलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 13 और, 19 तारीख को उत्तम है। 16 17 18 को संभाल कर कार्य करना चाहिए। शेयर के कारोबार में 13 तारीख को लाभ हो सकता है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को शक्कर का दाना दें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के संतान को इस सप्ताह सफलता मिलेगी। 13,14 और 15 को धन की प्राप्ति हो सकती है। यात्रा का योग है । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है। आपके लिए यह सप्ताह कचहरी के कार्यों के लिए उत्तम नहीं है। 13 तारीख को आप लाटरी के टिकट खरीद सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख का दिन शुभ और लाभदायक है । 19 तारीख को आप को संभल कर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना चुगायें  ।सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है। 

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों का कार्यालय मे लोगों से वाद विवाद हो सकता। है। आपको चाहिए कि आप बाद विवाद से बचें । आपके अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए । सिंह राशि के जो जातक जनप्रतिनिधि हैं उनका अपने क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा। जनता में उनकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। । आपका अपने भाई बहनों से इस सप्ताह संपर्क ठीक नहीं रहेगा। आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य नरम गरम रह सकता है।
सफलता प्राप्त करने हेतु 16 17 एवं 18 तारीख शुभ हैं ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु 14 और 15 तारीख शुभ हैं। इस सप्ताह आपको 13 तारीख को संभाल कर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह भगवान सूर्य को जल अर्पण करें करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने भाई बहनों के साथ किसी कंफ्यूजन का सामना करना पड़ सकता है। भाई बहनों का आपको उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । जनता में आपकी किर्ति बढ़ने का समय आ गया है। समय का उपयोग करें। कार्यालय में आपको प्रमोशन मिल सकता है । अतिरिक्त प्रभार मिल सकता है । प्रशंसा भी हो सकती है। इस सप्ताह आपको 13 और, 19 को अपने कार्यों को संपादित करना चाहिए । 14 और 15 को संभल कर कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं। आपके लिए इस सप्ताह रविवार का दिन शुभ है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह  धन की प्राप्ति हो सकती है। भाई बहनों से आपको बहुत सुख मिलेगा। समाज में लोग आपका सम्मान करेंगे। भाग्य से आपको बहुत कुछ मिल सकता है। आपको परिश्रम करने से अच्छा फायदा होगा। आपके लिए 14 और 15 तारीख अत्यंत उत्तम है। 13, 16, 17 और 18 तारीख को आप को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए। 14 15 19 तारीख को आप शेयर खरीद सकते हैं ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीब लोगों को चावल का दान दें ।शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

आपके धन लाभ का समय पास आ रहा है। आपके आजाद की जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। साधारण दुर्घटना का योग है। सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आएगी। यात्रा का योग है। भाग्य साथ देगा। 16 17, और 18 तारीख आपके लिए शुभ है। 14 15 और 19 तारीख को आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए। 16 17 18 को आप शेयर खरीद सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन वृहस्पति वार है ।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

धनु राशि वालों के अच्छे दिन पास आ रहे हैं। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके शत्रु की हार होगी।  धन में वृद्धि होगी । भाग्य आपका साथ देगा। इस सप्ताह आपके लिए 13 और 19 तारीख  उत्तम है। 16 17 में 18 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए कि घर से निकलने से पहले माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के स्वास्थ्य के लिए यह सप्ताह उत्तम है । आपके खर्चे में कमी आएगी। धन के आवक में भी कमी होगी । कचहरी के प्रकरण में सफलता मिलेगी। जो जातक जेल में है उनको जेल से भी मुक्ति हो सकती है। विवाह के प्रस्ताव आने या विवाह का भी योग है। इस सप्ताह के लिए 14 और 15 तारीख अत्यंत लाभदायक है । इसके विपरीत 19 तारीख को आप को सतर्क रहना  चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शनि की पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि के जातकों  का साप्ताहिक राशिफल 

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कचहरी वाले कार्यों के लिए अत्यंत शुभ है। प्रशासन में आपकी योग्यता बढ़ेगी। आपको अतिरिक्त कार्य मिल सकता है । धन  आने का 16 तारीख के बाद अच्छा योग बनेगा। स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 16 सत्रह अट्ठारह तारीख अच्छी हैं। यह सप्ताह आपके लिए ठीक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन शुक्रवार और शनिवार है। 

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है । भाग्य निरंतर आपका साथ देगा । समाज में आपकी प्रतिष्ठा बहुत ज्यादा बढ़ेगी । कार्यालय में आपका मान सम्मान होगा । धनधान्य आने का अच्छा योग है । खर्च में बढ़ोतरी होगी ।सुख के सामान की खरीदारी होगी या शादी ब्याह में पैसे खर्च होंगे । स्थानांतरण का भी योग है । इसलिए थोड़ा संभल कर रहे हैं । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 19 तारीख उत्तम है । सप्ताह के बाकी हम भी आपके लिए ठीक हैं ।आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह भगवान सूर्य को जल दें ।सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

दर्शकों आंशिक कालसर्प योग प्रारंभ हो गया है । भारतवर्ष में कोरोनावायरस की तीसरी लहर आने का समय शीघ्र आने वाला है । मैंने अपने पूर्व के भविष्य कथन में बताया था कि कोरोनावायरस की तीसरी  लहर जनवरी से प्रारंभ हो सकती है । यूट्यूब ही आसरा ज्योतिष चैनल पर देख सकते हैं।
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।
जय मां शारदा।
Share:

Archive