स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार को लेकर सीएम को काले झण्डे दिखाएगे शिवसैनिक, CEO को हटाने सौपा ज्ञापन
सागर। सागर स्मार्ट सिटी में व्याप्त व्यापक पैमाने में भ्रष्टाचार, बिगडती कानून व्यवस्था, मिलावटखोरी, मंहगाई, को लेकर शिवसैनिकों ने उग्र आंदोलन की रणनीति तय कर ली है। आज शिवसैनिकों ने सिविल लाईन काली चरण चौराहे से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपकर स्मार्ट सिटी में विकास के नाम पर ठेकेदारों व स्मार्ट सिटी अधिकारियों में चल रहे वंदरवाट पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. राहुल राजपूत को हटाने की मांग की। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी के नेतृत्व में सौपे गए ज्ञापन में उल्लेखित है कि चार वर्षों से स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. के पद पर जमे राहुल राजपूत ने सागर झील के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार किया है। शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि शहर में चल रहे गुणवत्ताविहीन कार्यों से जनता पीड़ित है। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा कि अधिकारियों व ठेकेदारों की सांठ गांठ से सागर स्मार्ट सिटी के नाम पर आए पैसों में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार चल रहा है वहीं खरीदी, व ठेका प्रथा में भारी भरकम कमीशनवाजी जगजाहिर है। दीपक लोधी ने कलेक्टर से तत्काल प्रभाव से स्मार्ट सिटी सी.ओ. राहुल राजपूत को हटाने की मांग की। शिवसेना जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू ने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि स्मार्ट सिटी बन जाने से शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा लेकिन शहर में राजघाट की क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों से लोग दूषित जल पीने को मजबूर हो रहे है। शिवसेना राज्य उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि सागर शहर में चल रहे व्यापक भ्रष्टाचार, बिगडती कानून व्यवस्था, मिलावटखोरी, मंहगाई को लेकर शिवसैनिक मुख्यमंत्री के सागर आगमन पर उनको काले झण्डे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौपने वालों में गोल्डी चौहान, भूपेन्द्र ठाकुर, अनूप पटैरिय, अक्षय गौतम, गौरव बडकुल, अमन ठाकुर, शेखर तिवारी, पारस जैन, अतीश जैन, संजू चौधरी, शुभम वाजपेयी, अजय बुंदेला, शिवम संसिया, अंकित गंधर्व, दीपक साहू, आकाश गंधर्व, सौरभ, अज्जू चौधरी, गोलू, राहुल सेन, अमित अहिरवार हरि पटैल सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे।
सागर। सागर स्मार्ट सिटी में व्याप्त व्यापक पैमाने में भ्रष्टाचार, बिगडती कानून व्यवस्था, मिलावटखोरी, मंहगाई, को लेकर शिवसैनिकों ने उग्र आंदोलन की रणनीति तय कर ली है। आज शिवसैनिकों ने सिविल लाईन काली चरण चौराहे से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपकर स्मार्ट सिटी में विकास के नाम पर ठेकेदारों व स्मार्ट सिटी अधिकारियों में चल रहे वंदरवाट पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. राहुल राजपूत को हटाने की मांग की। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी के नेतृत्व में सौपे गए ज्ञापन में उल्लेखित है कि चार वर्षों से स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. के पद पर जमे राहुल राजपूत ने सागर झील के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार किया है। शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि शहर में चल रहे गुणवत्ताविहीन कार्यों से जनता पीड़ित है। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा कि अधिकारियों व ठेकेदारों की सांठ गांठ से सागर स्मार्ट सिटी के नाम पर आए पैसों में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार चल रहा है वहीं खरीदी, व ठेका प्रथा में भारी भरकम कमीशनवाजी जगजाहिर है। दीपक लोधी ने कलेक्टर से तत्काल प्रभाव से स्मार्ट सिटी सी.ओ. राहुल राजपूत को हटाने की मांग की। शिवसेना जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू ने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि स्मार्ट सिटी बन जाने से शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा लेकिन शहर में राजघाट की क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों से लोग दूषित जल पीने को मजबूर हो रहे है। शिवसेना राज्य उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि सागर शहर में चल रहे व्यापक भ्रष्टाचार, बिगडती कानून व्यवस्था, मिलावटखोरी, मंहगाई को लेकर शिवसैनिक मुख्यमंत्री के सागर आगमन पर उनको काले झण्डे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौपने वालों में गोल्डी चौहान, भूपेन्द्र ठाकुर, अनूप पटैरिय, अक्षय गौतम, गौरव बडकुल, अमन ठाकुर, शेखर तिवारी, पारस जैन, अतीश जैन, संजू चौधरी, शुभम वाजपेयी, अजय बुंदेला, शिवम संसिया, अंकित गंधर्व, दीपक साहू, आकाश गंधर्व, सौरभ, अज्जू चौधरी, गोलू, राहुल सेन, अमित अहिरवार हरि पटैल सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे।