यश अग्रवाल बने भारतीय जनता युवा मोर्चा सागर जिला अध्यक्ष ★ स्वागत कार्यक्रम स्थगित, तमिलनाडु में हवाई हादसे में मृत वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी ★ नवनियुक्त जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने किया वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त

यश अग्रवाल बने भारतीय जनता युवा मोर्चा सागर जिला अध्यक्ष
★ स्वागत कार्यक्रम स्थगित, तमिलनाडु में हवाई हादसे में मृत वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी
 
★ नवनियुक्त जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने किया वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त

सागर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सागर जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल को नियुक्त किया गया। श्री अग्रवाल की नियुक्ति उपरांत युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा सिविल लाइन चौराहे पर नवनियुक्त युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री यश अग्रवाल का स्वागत  कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसे तमिलनाडु विमान हादसे बाद श्री अग्रवाल के आग्रह पर निरस्त किया गया एवं विमान हादसे में मृत 14 वीर जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 
इस दौरान नव नियुक्त युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार जी कैबिनेट मंत्री  गोपाल भार्गव , भूपेंद् सिंह , गोविंद सिंह  सांसद  राजबहादुर सिंह  भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया सागर विधायक  शैलेंद्र जैन नरयावली  विधायक श्री प्रदीप लारिया बिना विधायक श्री महेश राय भाजपा प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल जी श्री प्रभु दयाल पटेल जी श्रीमती लता वानखेड़े जी एवं समस्त भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।
श्री अग्रवाल लंबे समय से संगठन में कार्य कर रहे श्री अग्रवाल को वर्ष 2017 में युवा मोर्चा सागर नगर मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया था जिसके सफल कार्यकाल  एवं संगठन के प्रति समर्पण व कार्यशैली को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने श्री यश अग्रवाल को युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपकर सम्मानित किया है।

श्रध्दांजलि अर्पित की 




श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अर्पित पांडे भानु राजपूत अंशुल सिंह परिहार नीरज चौरसिया  कपिल उपाध्याय नितिन साहू निखिल अहिरवार राहुल वैद्य चंद्रभान लोधी आदर्श मिश्रा अंशुल गुप्ता दीपक मिश्रा अभिषेक सोनी राहुल नामदेव अमन तिवारी राहुल रजक प्रांजल पाराशर नीरज विश्वकर्मा नीरज रैकवार शिवम रैकवार राजपूत मोहित संकट राम खटीक जयप्रकाश विश्वकर्मा एवं पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें
Share:

शाजापुर : जघन्‍य एवं चिन्हित प्रकरण में 6 आरोपियों को आजीवन कारावास और जुर्माना


शाजापुर : जघन्‍य एवं चिन्हित प्रकरण में 6 आरोपियों को आजीवन कारावास और जुर्माना

शाजापुर। न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपीगण 
1. दिनेश पाठक पिता कुंजीलाल पाठक, 
2. लखन पिता बद्रीप्रसाद पाठक, 
3. आशीष पिता दिनेश पाठक, 
4. मुकेश पिता बाबूलाल पाठक,
 5. कपिल पिता बद्रीप्रसाद पाठक,
 6. राधेश्‍याम पिता कुंजीलाल पाठक
 निवासीगण ग्राम श्‍यामपुर शुजालपुर जिला शाजापुर म.प्र. को धारा 304 भाग-1 / 149, भादवि में आजीवन  कारावास एवं 1000 रूपयें के अर्थदण्‍ड , धारा 307/149 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 500 रू अर्थदण्‍ड , धारा 324/149 भादवि में 1 वर्ष सश्रम कारावास व 500 रू  अर्थदण्‍ड ,धारा 323/149 भादवि में 6 माह सश्रम व 500 रू अर्थदण्‍ड,धारा 147/149 भादवि में 6 माह सश्रम कारावास व 500 रू अर्थदण्‍ड , धारा 148 में 1 वर्ष सश्रम कारावास व 500 रू अर्थदंड , धारा 294 भादवि में 500 रू अर्थदण्‍ड, से  दण्डित किया गया।  आरोपी दिनेश पाठक व राधेश्‍याम पाठक को धारा 25 आर्म्‍स एक्‍ट में 3 वर्ष की सजा व 500 रू अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया। 
सहा. जिला मीडिया प्रभारी  संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 03.08.2020 को दोपहर के करीबन 12 बजे  फरियादी तेजसिंह व उसके गांव के समन्‍दर सिंह, रघुवीर सिंह तीनों बाडपुर में आनंद सिंह राजपूत की बेल्डिंग की दुकान के सामने तखत पर बैठे हुये थे। समन्‍दर सिंह राजपूत व आरोपी दिनेश पाठक का पूर्व से विवाद होने के कारण आरोपी दिनेश पाठक हाथ में तलवार लेकर, राधेश्‍याम पाठक हाथ में फर्सी लेकर, लखन पाठक व आशीष पाठक हाथ में लोहे का पाईप लेकर और मुकेश पाठक व कपिल पाठक हाथ में लठ्ठ लेकर एकमत होकर आये और समन्‍दर सिंह को अश्‍लील गालिंया देने लगे और बोले कि हमसे झगडा करता है, जब समन्‍दर सिंह ने गालियां देने से मना किया तो दिनेश पाठक ने तलवार  समन्‍दर सिंह के सिर में मारी जिससे खून निकल आया, लखन व आशीष ने समंदर सिंह को लोहे के पार्इप मारे जिससे दोनो हाथों में चोटें आई। राधेश्‍याम ने फर्सी की मारी जिससे समंदर सिंह को दाहिने हाथ में चोट लगी तथा मुकेश पाठक व कपिल पाठक ने लठ्ठ से मारपीट की जिससे समंदर सिंह के दोनो पैरो में चोटें आईं। आरोपीगण जाते-जाते बोले कि आज तो बच गया आईंदा झगडा किया तो जान से खत्‍म कर देंगे। उक्‍त घटना की रिपोर्ट थाना शुजालपुर सिटी पर की गई जिस पर से अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया गया ।ईलाज के दौरान समंदर सिंह की मृत्‍यु हो गई। अनुसंधान पूर्ण उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।उक्‍त प्रकरण में अभियोजन की ओर से माननीय उपसंचालक ''अभियोजन''  शाजापुर सुश्री प्रेमलता सोलंकी जी के मार्गदर्शन में पैरवी श्री संजय मोरे अति.जिला लोक अभियोजन अधिकारी शुजालपुर द्वारा की गई।
Share:

टीकमगढ : नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने एवं बलात्‍संग के मामले में आरोपीगण को आजीवन कारावास

टीकमगढ : नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने एवं बलात्‍संग के मामले में आरोपीगण को आजीवन कारावास

टीकमगढ़। निर्णय की जानकारी देते हुये विशेष लोक अभियोजक (पॉक्‍सो एक्‍ट) / सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती नर्मदांजलि दुबे ने बताया कि दिनांक 09.01.2016 को फरियादी ने थाना पृथ्‍वीपुर में इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि जब वह अपने घर आया तो उसे उसकी पत्‍नी ने बताया कि आरोपी वित्‍थे उर्फ पुष्‍पेन्‍द्र पीडि़ता को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस द्वारा आरोपी वित्‍थे उर्फ पुष्‍पेन्‍द्र पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान पीडि़ता को दिल्‍ली में आरोपी वित्‍थे उर्फ पुष्‍पेन्‍द्र के पास से दस्‍तयाब किया था। बाद में पीडि़ता एवं आरोपी वित्‍थे उर्फ पुष्‍पेन्‍द्र का मेडीकल परीक्षण कराया गया। पीडि़ता ने अपने कथनों में बताया था कि जब वह अपने खेत पर थी तो आरोपी टुड्डू उर्फ रामस्‍वरूप कुशवाहा एवं राजेन्‍द्र कुशवाहा उसे मोटरसायकिल पर बैठाकर पृथ्‍वीपुर ले गये थे वहां से आरोपी वित्‍थे उर्फ पुष्‍पेन्‍द्र उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर दिल्‍ली ले गया था तथा वहां पर उसने पीडि़ता के साथ कई बार बलात्‍संग किया था। प्रकरण में आवश्‍यक अनुसंधान उपरांत तीनों आरोपीगण के विरूद्ध अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया था। प्रकरण के विचारण उपरांत न्‍यायालय द्वारा जिला अभियोजन अधिकारी, श्री आर.सी. चतुर्वेदी द्वारा दिए गए तर्कों से संतुष्‍ट होते हुए एवं आरोपी वित्‍थे उर्फ पुष्‍पेन्‍द्र की डीएनए रिपोर्ट के आधार पर माननीय न्‍यायालय द्वारा आज तीनों आरोपी को वित्‍थे उर्फ पुष्‍पेन्‍द्र कुशवाहा धारा 376 भा.दं.सं. में 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10000/-(दस हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड, धारा 3(2)(5) एससीएसटी एक्‍ट में आजीवन कारावास एवं 10000/-(दस हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड, धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000/-(एक हजार) रूपये का अर्थदण्‍ड एवं धारा 366 भादवि में 07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000/-(दो हजार) रूपये के अर्थदंड एवं अन्‍य आरोपी टुड्डू उर्फ रामस्‍वरूप कुशवाहा एवं राजेन्‍द्र कुशवाहा को धारा 3(2)(5) एससीएसटी एक्‍ट में आजीवन कारावास एवं 10000/-(दस हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड, धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000/-(एक हजार) रूपये का अर्थदण्‍ड एवं धारा 366 भादवि में 07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000/-(दो हजार) रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है।
Share:

सीएम शिवराज सिंह 10 दिसम्बर को करेंगे स्मार्ट सिटी सागर के कामो की समीक्षा और निरीक्षण ★ प्रस्तावित आगमन को लेकर अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

सीएम शिवराज सिंह 10 दिसम्बर को 
करेंगे स्मार्ट सिटी सागर के कामो की समीक्षा और निरीक्षण
★ प्रस्तावित आगमन को लेकर अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

सागर।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 10 दिसम्बर को  प्रस्तावित नगरागमन को लेकर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला और पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल शर्मा के साथ जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न स्थलों का आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यहां बता दे कि कल सोमवार को सीएम शिवराज सिंह ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ स्मार्ट सिटी मिशन की समीक्षा की थी और कामो की धीमी गति पर नाराजगी जताई थी। सीएम ने स्मार्ट सिटी के कामो की समीक्षा करने और जनप्रतिनिधियों तथा आमजन से संवाद करने का एलान किया था। इसी तारतम्य में सीएम ने स्मार्ट सिटी सागर से इसकी शुरुआत कर रहे है। 

यह भी पढे
सागर झील के काम की गति धीमी, सीएम ने जताई नाराजगी
★ मुख्यमंत्री स्वयं करेंगे सातों स्मार्ट सिटी के जन-प्रतिनिधियों और जन-सामान्य से संवाद
★ वर्ष 2019 में स्मार्ट सिटी मिशन में हुए कार्यों की होगी जाँच 
★ कोई भी नया टेण्डर नहीं होगा और जो कार्य आरंभ नहीं हुए हैं उनकी होगी समीक्षा
★सीएम शिवराज सिंह ने की स्मार्ट सिटी मिशन की समीक्षा -


अधिकारियों ने सर्वप्रथम पीटीसी ग्राउंड मैदान का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीटीसी ग्राउंड पर विशाल जनसभा को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। इसके बाद समस्त अधिकारी लाखा बंजारा झील पहुंचे, जहां  चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा निरीक्षण किया जाएगा । संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने लाखा बंजारा झील पर निर्मित हो रहे एलीवेटेड कॉरीडोर व अन्य कार्यो की जानकारी ली तथा निरीक्षण से सम्बंधित आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
अधिकारियों ने पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड को लेकर की जा रही तैयारियों को भी देखा । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक  कार्यालय में बैठक लेकर तैयारियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए।  अधिकारियों ने पुलिस लाइन ग्राउंड (हेलीपेड) पीटीसी ग्राउंड, कलेक्ट्रेट एवं लाखा बंजारा झील तक आने-जाने वाले मार्ग  का  भी निरीक्षण किया। 
Share:

सागर झील के काम की गति धीमी, सीएम ने जताई नाराजगी ★ मुख्यमंत्री स्वयं करेंगे सातों स्मार्ट सिटी के जन-प्रतिनिधियों और जन-सामान्य से संवाद ★ वर्ष 2019 में स्मार्ट सिटी मिशन में हुए कार्यों की होगी जाँच ★ कोई भी नया टेण्डर नहीं होगा और जो कार्य आरंभ नहीं हुए हैं उनकी होगी समीक्षा ★सीएम शिवराज सिंह ने की स्मार्ट सिटी मिशन की समीक्षा

सागर झील के काम की गति धीमी, सीएम ने जताई नाराजगी

★ मुख्यमंत्री स्वयं करेंगे सातों स्मार्ट सिटी के जन-प्रतिनिधियों और जन-सामान्य से संवाद
★ वर्ष 2019 में स्मार्ट सिटी मिशन में हुए कार्यों की होगी जाँच 
★ कोई भी नया टेण्डर नहीं होगा और जो कार्य आरंभ नहीं हुए हैं उनकी होगी समीक्षा 
★सीएम शिवराज सिंह ने की स्मार्ट सिटी मिशन की समीक्षा

भोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्मार्ट सिटी मिशन में जनता की आवश्यकता और शहर की प्राथमिकता के अनुसार जन-प्रतिनिधियों और नगरवासियों की सलाह से कार्यों की प्राथमिकता तय होगी तथा उसके अनुरूप ही निर्माण कार्य संचालित किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी निर्माण में सौन्दर्यीकरण के स्थान पर उपयोगिता और जनता की सुविधा को प्राथमिकता बनाया जाएगा। कोई भी नया टेण्डर नहीं होगा और जो कार्य आरंभ नहीं हुए हैं उनकी समीक्षा की जाएगी। राशि का मितव्ययी और सही उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे स्वयं सातों स्मार्ट सिटी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और सतना के जन-प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

2019 के टेंडरों की जांच होगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्ष 2019 में स्मार्ट सिटी मिशन में हुए कार्यों, उनके औचित्य, टेंडर प्रक्रिया, व्यय राशि तथा अनियमितताओं की जाँच की जाएगी। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में 6 हजार 600 करोड़ रूपए राशि से 587 योजनाएँ संचालित हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी सात शहरों में संचालित योजनाओं की वे स्वयं बिन्दुवार समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में स्मार्ट सिटी मिशन की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य नगरीय विकास को नई दृष्टि देना है। बड़े शहरों के साथ मझौले और छोटे शहरों का नियोजन भी भविष्य की व्यवहारिक आवश्यकताओं के अनुसार किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के वित्तीय संसाधनों का उपयोग केवल स्मार्ट सिटी तक ही सीमित नहीं रहे। इसके वित्तीय संसाधनों का उपयोग संपूर्ण शहर के विकास में सुनिश्चित किया जाए। मूलभूत कार्यों के लिए स्मार्ट सिटी से नगर निगम या अन्य एजेंसियों को राशि हस्तांतरित करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। स्मार्ट सिटी मिशन को शहरों के विकास का इंजन बनाना है। मिशन में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग संपूर्ण शहर के अधोसंरचना विकास में किया जाए, यह केवल सौन्दर्यीकरण तक सीमित न रहे।

सागर और भोपाल के कामो की धीमी प्रगति से सीएम नाराज

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में बंद पड़े कैमरों और सागर के निर्माणाधीन लाखा बंजारा तालाब की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन, नगर निगम एवं पुलिस सहित नगरीय प्रबंधन से संबंधित विभिन्न एजेंसियों से बेहतर समन्वय सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्टार्टअप्स इंक्यूबेशन सेंटरों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जाए। स्टार्टअप्स की अवधारणा को युवाओं में उद्यमिता को विकसित करने के लिए औद्योगिक और तकनीकी संस्थाओं से आवश्यक सहयोग लिया जाए।

ये है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

जानकारी दी गई कि स्मार्ट सिटी मिशन योजना के प्रथम चरण में जनवरी 2016 में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, द्वितीय चरण में सितम्बर 2016 से उज्जैन, ग्वालियर और तृतीय चरण में जून 2017 से सागर और सतना को लिया गया है। इन सात स्मार्ट शहरों में प्रदेश की नगरीय आबादी की 34.8 प्रतिशत आबादी निवासरत है। मिशन में क्षेत्र आधारित विकास में मुख्य अधोसंरचना कार्य जैसे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और ट्रांसफर स्टेशन्स, जल प्रदाय, फ्लाई ओवर तथा ब्रिज, पार्क, उद्यान, खेल परिसर, ऊर्जा दक्ष लाईटिंग, पुरातत्व धरोहर संरक्षण में रिस्टोरेशन, लेक डेव्हलपमेंट, बायो मैथेनाइजेशन प्लांट, मल्टीलेवल पार्किंग व नॉन मोटराईज ट्रांसपोर्ट संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। पैन सिटी के अंतर्गत संपूर्ण शहर के लिए एकीकृत कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर, इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट, स्टार्टअप इंक्युबेशन सेंटर, स्मार्ट क्लास रूम, स्मार्ट पोल जैसी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।

बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन में ग्वालियर में सांस्कृतिक एवं पुरातत्व संग्रहालय, भोपाल की सदर मंजिल, ग्वालियर के टाउन हॉल, इंदौर की हरिराव होलकर छतरी एवं गांधी हॉल, ग्वालियर फोर्ट की फसाड लाइटिंग, उज्जैन के महाकाल मंदिर एवं निर्माणाधीन श्री महाकाल मंदिर परिसर, इंदौर की कान्ह नदी संरक्षण एवं सौन्दर्यीकरण परियोजना, जबलपुर के गुलउआ ताल, भोपाल के स्मार्ट पार्क, ग्वालियर की एनर्जी एफिशिएंट एलईडी स्ट्रीट लाइट, भोपाल के आर्च ब्रिज, सागर के निर्माणाधीन फ्लाईओवर, भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन के बायोमिथिनेशन प्लांट, भोपाल एवं इंदौर के अपशिष्ट ट्रांसफर स्टेशन, सौर ऊर्जा संयंत्र जबलपुर, इंदौर की छप्पन दुकानें, जबलपुर के खेल परिसर, उज्जैन के गणेश नगर स्मार्ट स्कूल, जबलपुर की मल्टीलेवल पार्किंग, भोपाल और इंदौर के स्टार्टअप्स इंक्यूबेशन सेंटर तथा ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में चल रहे इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर की जानकारी दी गई। 

Share:

डॉ.अम्बेडकर भारतीय बौद्धिकता के सर्वसमावेशी आत्मप्रतिमा थे : प्रो. बद्रीनारायण


डॉ.अम्बेडकर भारतीय बौद्धिकता के सर्वसमावेशी आत्मप्रतिमा थे : प्रो. बद्रीनारायण 

सागर. 06 दिसम्बर. डॉ.भीमराव अम्बेडकर का उदय भारतीय नवजागरण की अधुनातन परिघटना थी. अपने जीवन और संघर्षों के साथ उन्होंने समाजिक संरचना की परीधि पर अवाक खड़े बहुसंख्यक जनसंख्या को जोड़ा और उनकी सामाजिक-सांस्कृतिक मुक्ति के महास्वप्न को वैधानिक तौर पर स्वीकार किये जाने का मार्ग प्रशस्त किया. यही कारण है कि आज पूरे भारत में डॉ. अम्बेडकर की विविध छवियाँ विद्यमान हैं. विभिन्न समाज वैज्ञानिक अनुसंधानों में यह लक्षित किया गया है कि बहिष्कृत जनता के बीच डॉ. अम्बेडकर की उन छवियों की भी एक यात्रा है. सामाजिक-राजनीतिक जरूरतों के चलते बार-बार डॉ. अम्बेडकर की छवियों को गढ़ा जाता रहा है. डॉ. अम्बेडकर की जो छवि सर्वाधिक लोकप्रिय है वह अपनी निर्मित में ज्यादा समावेशी है. उपर्युक्त विचार गोविंद बल्लभ पन्त समाज विज्ञान संस्थान, प्रयागराज के निदेशक एवं प्रख्यात कवि-लेखक प्रो. बद्रीनारायण ने समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग द्वारा डॉ.अम्बेडकर चेयर के तत्वावधान में बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया.
सीटीईएफ नागपुर के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि प्रो. के.एम. भंडारकर ने कहा कि बाबा साहेब ने जीवन भर संघर्ष किया किन्तु उन संघर्षों ने उनके व्यक्तित्व को खरा कुंदन बना दिया. संघर्षों से उन्होंने जीवन कौशल सीखा. सबको मुक्त रखने और सबको अपने श्रेष्ठतम विकास के लिए अवसर देने का भाव डॉ. अम्बेडकर के जीवन और चिंतन का केंद्रीय तत्त्व है. 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि अस्पृश्यता एक अप्राकृतिक भाव है. जैविक रूप से प्रत्येक मनुष्य समान है. बावजूद इसके हमारे समाज में जाति और वर्ण की समानता को लेकर चेतना का अभाव था. बाबा साहब अम्बेडकर एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अत्यंत तार्किक ढंग से हमें इस बात को समझाया कि सबको समान अवसर एवं समान सम्मान मिलना चाहिए. इसके लिए उन्होंने ज्ञान को सबसे बड़े साधन के रूप में प्रस्तावित किया.
स्वागत भाषण डॉ. कालीनाथ झा ने दिया. कार्यक्रम का संचालन सुश्री ऊषा राणा ने किया और आभार डॉ. शिबशंकर जेना ने व्यक्त किया. इस अवसर पर प्रो. अम्बिकादत्त शर्मा, प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत, प्रो. जेके जैन, प्रो. अस्मिता गजभिये, डॉ. आशुतोष, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ नीलू रावत, सुश्री नंदी पटौदिया, डॉ. हिमांशु कुमार, डॉ. ज्ञानेश तिवारी सहित काफी संख्या में शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित थे.           
 
Share:

बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया सेवादल ने


बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया सेवादल ने

सागर। बाबा साहब डा. भीमराव अंबडेकर जी की परिनिर्वाण दिवस पर शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने अंबेडकर-प्रतिमा,भगवानगंज पर मोमबत्ती जलाकर उन्हे अपनी सच्ची श्रृदांजलि अर्पित की। सेवादल परिवार ने अपनी परंपरानुरूप बाबा साहब को सलामी देकर उनके देश को दिये गये योगदान को याद किया।
इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि बाबा साहब स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि, न्यायमंत्री और संविधान जनक थे। जिस कारण महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिला है। शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि बाबा साहब बुद्धिमान संविधान विशेषज्ञ थे। उन्होंने 60 देशों के संविधान का अध्ययन किया था। बाबा साहब को संविधान पिता भी कहा जाता है। बाबा साहब एक महान समाजक सुधारक और समाजसेवी थे। शिक्षित व्यक्ति ही समाज में अपने अधिकारों के बारे में जान सकता है। वरिष्ठ कांग्रेसी धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा गरीब और वंछितों के हक के लिए लड़ाई लड़ी। वे दबे कुचलों की आवाज बनकर उभरे थे।
इस अवसर पर सेवादल ब्लाकाध्यक्ष राममनोहर रावत,नाथूराम चौधरी,आनंद हैला वसीम खान,लल्ला यादव,सुनील ठाकुर,देवेन्द्र बाल्मीकि, धर्मेद्र चौधरी,अंकुर यादव,आयुश सेन,हिंमाशु सेन,प्रतीक नेगी,साहिल,आयुश हैला,प्रेमचंद सोनानी,नैतिक चौधरी आदि उपस्थित रहे।
 
Share:

नाबालिग बालिका से दुष्‍कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

नाबालिग बालिका से दुष्‍कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

टीकमगढ़। निर्णय की जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक/एडीपीओ नर्मदांजलि दुबे ने बताया कि फरियादी ने थाना दिगोडा में एक लिखित आवेदन इस आशय का दिया कि दिनांक 09.08.2014 को उसकी बच्‍ची अभियोक्‍त्री छत पर लेटी थी, जो रात को छत पर से उठकर कहीं चली गई है, उसने रिश्‍तेदारियों में ढूंढा जिसका कोई पता नहीं चला, जिस पर से गुम इंसान सूचना लेख की जाकर जांच उपरांत यह पाये जाने पर कि अभियोक्‍त्री को गांव का हल्‍के उर्फ जसरथ बहला फुसलाकर ले गया है तथा मोबाईल कॉल डिटेल से गुम इंसान अभियोक्‍त्री तथा अभियुक्‍त का पूर्व से बातचीत होना पाये जाने के आधार पर अभियुक्‍त हल्‍के उर्फ जसरथ के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस थाना दिगौडा में अपराध अंतर्गत धारा 363,366 भा.दं.सं. 1860 तथा धारा ¾  लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पर लेखबद्ध कर मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अभियोक्‍त्री को दस्‍तयाब किया गया। अभियोक्त्री का चिकित्‍सीय परीक्षण कराया गया। आरोपी का डीएनए परीक्षण कराया गया। अभियोक्‍त्री के कथन माननीय न्‍यायालय के समक्ष लेखबद्ध कराये गये। अनुसंधान के दौरान घटनास्‍थल का नक्‍शामौका बनाया गया। अभियोक्‍त्री की उम्र से संबंधित दस्‍तावेज प्राप्‍त किये गये। अभियुक्‍तगण को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण  में अनुसंधान पूर्ण होने के पश्‍चात् आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366क, 376, 365, 120बी/34 भा.दं.सं. तथा धारा 17 एवं 3/4 पॉक्‍सो एक्‍ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध का विचारण किये जाने हेतु अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया। आज दिनांक 06.12.2021 को माननीय विशेष न्‍यायालय पॉक्‍सो एक्‍ट टीकमगढ़ द्वारा संपूर्ण विचारण पश्‍चात् आरोपी हल्‍के उर्फ जसरथ उर्फ दशरथ को धारा 376(2)(एन) भा.दं.सं. के अंतर्गत दंडनीय अपराध हेतु दोषसिद्ध ठहराते हुए 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 5000/- (पांच हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया है। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री आर.सी. चतुर्वेदी, जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा की गई।
Share:

Archive