SAGAR : डॉ अरविंद पटेल का डेंगू से दुखद निधन, हाल ही में हुई थी सगाई

SAGAR : डॉ अरविंद पटेल का डेंगू से दुखद निधन, हाल ही में हुई थी सगाई

सागर। सागर जिले के रहली स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ अरविंद पटेल का दुखद निधन हो गया। वे डेंगू बीमारी से पीड़ित थे। उनका इलाज बंसल हॉस्पिटल भोपाल में इलाज चल रहा था। उनके फेफड़े ,लीवर आदि पर असर पड़ा था। इलाज के लिए बड़ी धनराशि का खर्चा था। इसके लिए परिजनों और शुभचिन्तनको ने सोशल मीडिया पर मदद की अपील भी की थी।

बण्डा के हनोता पटकुई निवासी डॉ. अरविंद पटैल जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली में पदस्थ थे , विगत दिनों डेंगू से पीड़ित होने के बाद भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किये गये थे ।  जहाँ उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और आज 3 दिसंबर की सुबह इलाज के दौरान उनका दुःखद निधन हो गया है !  गौरतलब है कि पिछले महीने ही 21 नवम्बर को होटल दीपाली में डॉ. अरविंद पटैल का सगाई समारोह सम्पन्न हुआ था!  इनका अँतिम सँस्कार बण्डा थाना अंतर्गत उनके गृह ग्राम हनोता पटकुई में होगा। 

शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली, जिला सागर ,मध्य प्रदेश में चिकित्सक के पद पर पदस्थ होनहार ,मिलनसार, हमेशा सेवाभाव से कार्य करने वाले डॉ अरविंद पटेल MBBS अपनी सेवाओं के दौरान डेंगू रोग से ग्रसित हो गए थे.
दो दिन सागर में इलाज कराने के पश्चात होने उन्हें बंसल हॉस्पिटल भोपाल रेफर किया गया जहां बताया गया कि उनके फेफड़े ,किडनी और लीवर पर बहुत ज्यादा असर हुआ है. एवं स्थिति अत्यंत गंभीर होने से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है . उनके प्राणों की रक्षा के लिए उनके परिजन अरविंद को हैदराबाद यशोदा हॉस्पिटल ले जाना चाहते हैं किंतु इस कार्य के लिए बड़ी धनराशि की आवश्यकता है जिसमें उनका परिवार सक्षम नहीं है । जिसकी अपील की गई थी। 

Share:

परकोटा रोड पर सीवर लाइन एवं टाटा की पेयजल लाइन बिछाने का कार्य रात में, तुरंत रीस्टोरेशन होगा

परकोटा रोड पर सीवर लाइन एवं टाटा की पेयजल लाइन बिछाने का कार्य रात में, तुरंत रीस्टोरेशन होगा

सागर । सिविल लाइन से तहसीली रोड पर आये दिन होने वाले लीकेजों को रोकने हेतु इस रोड के किनारे टाटा कंपनी द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन के कार्य का कलेक्टर श्री दीपक आर्य, निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. राहुल सिंह राजपूत सहित निगम व स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया। 
इस दौरान टाटा कंपनी के अधिकारी ने बताया कि स्थल पर 800 एम.एम. की डी.आई. पाइप लाइन डाली जाना है लेकिन उसको मंगाने के लिये आर्डर करना होगा जिसमें समय लगेगा लेकिन 900 एम.एम. की लाइन असानी से उपलब्ध है। इस संबंध में कलेक्टर श्री आर्य ने 900 एम.एम. की लाइन क्या डाली जा सकती है इस संबंध में कंपनी द्वारा एक्सपर्ट से अभिमत और सुझाव ले लें और 900 एम.एम. की लाइन डाली जा सकती है तो उसके डालने से कार्य में शीघ्रता होगी। इसी प्रकार इस रोड पर सीवर लाइन की जो टाटा कंपनी द्वारा सुधार करना है वह भी शुरू किया जाये। तत्पश्चात उन्होंने परकोटा से गौर मूर्ति की ओर टाटा कंपनी, एवं सीवर लाइन डाली जाना है लेकिन इस कार्य से जनता को असुविधा न हो, इसलिये कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने कार्य को रात में करने, रोड के एक ओर टाटा की लाइन और दूसरी ओर सीवर लाइन डालने, प्रतिदिन जितनी जगह खोदी जाये उसका उसी दिन रेस्टोरेशन का कार्य करने एवं यातायात के संचालन हेतु ट्रेफिक पुलिस से सामंजस्य बनाकर रखें, ताकि यातायात अवरूद्ध न हो या रात में भी बड़े वाहनों का ट्राफिक डायवर्ट करना हो तो ट्राफिक पुलिस के साथ प्लान बनाया जाये।
Share:

अमावनी में लगे कचरे के ढेर को समाप्त करने हेतु ट्रामिल प्लांट लगाया जायेःःकलेक्टर

अमावनी में लगे कचरे के ढेर को समाप्त करने हेतु ट्रामिल प्लांट लगाया जायेःःकलेक्टर

सागर। अमावनी में लगे कचरे के ढेर को समाप्त करने में हो रही देरी के कारण ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण कार्य में देरी हो रही है इसलिये रेमकी कंपनी द्वारा स्थल पर ट्रामिल शीघ्र स्थापित किया जाये ताकि इस कचरे से यहीं खाद बन जाये और शेष बचने वाले कचरे को अन्यत्र भेजकर स्थान को खाली कर दिया जाये, लेकिन यह कार्यवाही 2 दिन में शुरू की जाये अन्यथा कंपनी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। 
यह निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.राहुल सिंह एवं अन्य स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम अधिकारियों के साथ अमावानी में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण का स्थल निरीक्षण करते हुये दिये। 
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आर्य ने मौके पर लगे कचरे के ढेर को साफ करने के कार्य की गति धीमी पाये जाने पर उन्होंने रेमकी कंपनी के मैनेजर को फटकार लगाते हुये कहा कि स्थल का सीमांकन हो चुका है और जगह चिन्हित भी की जा चुकी है लेकिन लगभग 4-6 साल पुराने कचरे के ढेर को साफ न करने के कारण ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है। इस मौके पर निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने बताया कि रेमकी कंपनी को ट्रामिल स्थापित करने हेतु कई बार कहा गया ताकि कचरा स्थल पर ही खाद बनाई जाकर बाकी बचे कचरे को अलग कर दिया जाये क्योंकि वाहनों से ढुलाई कर इसे हटाने में काफी समय लगेगा।
जिसको देखते हुये कलेक्टर श्री आर्य ने रेमकी कंपनी के मैनेजर को सख्त हिदायत दी कि वह 2 दिन के भीतर अपनी कंपनी के अधिकारीयों से चर्चा कर ट्रामिल स्थापित करें और कचरे के ढेर को साफ करने का कार्य शुरू करें अन्यथा आपके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Share:

राॅगोली के कलरों, डिजायनों से श्री गुलाब बाबा मंदिर परिसर सजा

राॅगोली के कलरों, डिजायनों से श्री गुलाब बाबा मंदिर परिसर सजा 



सागर ।  श्री गुलाब शक्ति सिद्ध क्षेत्र में आज श्री गुलाब बाबा मंदिरके 14वें वार्षिक उत्सव के तहत पंचम दिवस को विशाल राॅगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने श्री गुलाब बाबा मंदिर परिसर स्थित सभी मंदिरों के चारों ओर, विभिन्न रंगों से अति सुंदर राॅगोली बनाई । लगभग 8 वर्ष से 65 वर्ष तक की महिलाओं छात्राओं ने हिस्सा लिया । 
राॅगोली प्रतियागिता के अ वर्ग (18 वर्ष से कम उम्र)में निर्णायक संध्या सरवटे, सुश्री रितु बावरे एवं आशीष ज्योतिषी ने 188 प्रतियोगियों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरूस्कार के लिए अंशिता सोनी, साम्या भोजक, वैष्णवी कोरी एवं शैली सोनी को चुना । वही ब वर्ग (18 से अधिक उम्र) के 32 प्रतियोगियों में से निर्णायक श्रीमति सविता मेहता, श्रीमति स्वाति हलवे एवं हेमन्त ताम्रकार ने प्रथम द्वितीय, तृतीय, प्रोत्साहन पुरूस्कार हेतु सोनल सोनी, दिशा जैन, शीतल जाट एवं मेघा ठाकुर को चुना । 




सभी प्रतियोगियों को पुरूस्कार श्रीमति प्रभा सोनी, हेमलता जड़िया, गायत्री विश्वकर्मा, जयश्री दुबे, श्रीमति बागुल(पुणे), नत्थी जडिया, ललिता डालचंद पटैल, मीना सोनी के कर कमलों से वितरित किये गये । 
प्रतियोगिताओं के समायोजन में श्रीमति योगिनी वाखले, ज्योति नीतेश शर्मा, गीता ओमपाल आर्य, अनिता आठ्या राधिका चैरसिया, अमिता मनोज दुबे आदि का सहयोग रहा । 



मंदिर सचिव श्याम सोनी ने बताया कि मंदिर के वार्षिक उत्सव को बुंदेली स्वरूप् में आज बुंदेलखण्ड के लोकगीत गायको श्री हरगोविन्द विश्व, शिवरतन यादव, देवीसिंह राजपूत, मणीदेव ठाकुर, देवकीनंदन सरकरवार, जयंत विश्वकर्मा, डाॅ. रामकुमार विश्वकर्मा, संजय साहू, ऋषि विश्वकर्मा, कपिल चैरसिया आदि ने अपनी प्रस्तुतियाॅं दी । समायोजन दिनेश तंतवाय, राजीव रत्न गोलनदाज एवं उनकी टीम का रहा । अत्यंत ही मनमोहक वेशभूषा, पूर्ण पारम्परिक बंुदेली वाद्य यंत्र समायोजन में भक्तों के साथ महाराष्ट्र से आये भक्त बुंदेली धुनों पर खूब थिरके । 


मंदिर व्यवस्थापन ट्रस्टी - जयंत पारासरे (मामाजी) ने बताया कि शुक्रवार 3.12.21 को मंदिर में पूजाथाली सजाओं प्रतियोगिता एवं शाम को लोक दर्पण साॅस्कृतिक संस्था के मंगल यादव के निर्देशन में बुन्देली नृत्य महोत्सव के तहत नौरता, बधाई, ढिमरयाई, बरेदी आदि नृत्यों की प्रस्तुतियाॅ होगी एवं भंडारा शाम को 7ः32 से रात्रि 9ः32 तक होगा ।  
    
                                                   
Share:

SAGAR : अब शहर के 6 चौराहों पर हो रहे हैं ई-चालान ★ 15 दिन के अंदर ऑनलाइन या ऑफलाइन भरना होगा चालान

SAGAR : अब शहर के 6 चौराहों पर हो रहे हैं ई-चालान
★ 15 दिन के अंदर ऑनलाइन या ऑफलाइन भरना होगा चालान

सागर। सागर स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से अभी तक सिर्फ सिविल लाइंस चौराहा पर ई-चालान काटे जा रहे थे। लेकिन अब सावधान हो जाइये क्योंकि शहर के पांच और चौराहों पर ई-चालान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब इन छह चौराहों में से किसी पर भी आपने रेड लाइट सिग्नल का उल्लंघन किया या बिना हेलमेट गुजरे या फिर मोटर साइकिल पर तीन सवारियां दिखीं तो आपके घर स्पीड पोस्ट से चालान पहुंच जाएगा। ई-चालान की राशि ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से 15 दिन के अंदर जमा करना होगी।
शहर में ई-चालान की कार्रवाई का दायरा बढाया गया है। अभी तक सिर्फ सिविल लाइंस चौराहा पर ई-चालान किया जाता था। अब कबूलापुल, परेट मंदिर चौराहा, राजघाट तिराहा, इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के पास का यू-टर्न और राधा तिराहा पर भी ई-चालान शुरू किए गए हैं। इन स्थानों पर लगे कैमरे यातायात नियमों का उल्लंघन पकडेंगे और ऑटोमैटिक तरीके से चालान जारी हो जाएगा। यह चालान स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचेगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन तरीके से या यातायात चौकी कटरा में ऑफलाइन किया जा सकता है। रेड लाइट सिग्नल का उल्लंघन करने या बाइक पर तीन सवारी होने पर 500 रुपये का चालान किया जाता है, जबकि बिना हेलमेट सफर करने वालों का 250 रुपये का चालान काटा जाएगा। चालान की राशि जमा नहीं करने वालों पर जिला परिवहन अधिकारी कार्रवाई करते हैं।
Share:

थायराइड एवं डायबिटीज पर आई एम ए का सेमिनार

थायराइड एवं डायबिटीज पर आई एम ए का सेमिनार


सागर । थायराइड एवं गर्भावस्था में डॉयबिटीज की बीमारी में महिलाओं को  क्या क्या सावधानियां और इलाज लेना चाहिए एवं इस बीमारी से बच्चों में क्या नुक़सान हो सकता है ..इस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन आई एम ए सागर द्वारा रविवार शाम को किया गया..….इन बीमारियों से होने वाली परेशानियों को कैसे कम किया जा सकता है….बीमारी होने पर मरीज़ एवं  डॉक्टर को क्या सावधानियाँ रखनी चाहिये …माँ एवं गर्भावस्था में पलने वाले बच्चे को कैसे सुरक्षित रखा जाये..इस पर भी चर्चा हुई..
भोपाल से आये डॉक्टर मयूर अग्रवाल ने थायरायड से होने वाली परेशानियों पर व्याख्यान दिया।स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्मिता दुबे ने गर्भावस्था के दौरान डॉयबिटीज को कैसे नियंत्रित करना चाहिये..क्या क्या सावधानियाँ लेने की आवश्यकता है , इस पर ज़ोर दिया..
कार्यक्रम के अगले सत्र में डॉ एस एम सिरोठिया को सेंट्रल वर्किंग कमेटी में सदस्य एवम डॉ शैलेंद्र सिंह को जोनल चेयरपर्सन नियुक्त किए जाने पर सागर IMA द्वारा सम्मानित किया गया।। इसके बाद "WORLD DIABETES DAY " के आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी डॉक्टर, MR Union ,  रविंद्र भवन ट्रस्ट, ओजस्वनी नर्सिंग कोलेज को डॉ चउदा द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेन्द्र चउदा ने की एवं डॉ सर्वेश जैन ने मँच संचालन किया. इस सेमिनार में मुख्य रूप से डॉ नीना गिडियन डॉ संजीव मुखारया डॉ संज्योत महेश्वरी डॉ राकेश जैन डॉ आनंद सिंघई डॉ ईशान दुबे डॉ प्रवीण खरे डॉ जितेंद्र सराफ डॉ अंजली पटेल डॉ पिंकेश गेहलोतहलोत सहित शहर के अनेक डॉक्टर उपस्थित थे।।
Share:

भ्रष्टाचार के मामले में पटवारी को 4 साल की सजा , एक करोड़ 80 लाख का जुर्माना

 
भ्रष्टाचार के मामले में पटवारी को 4 साल की सजा , एक  करोड़ 80 लाख का जुर्माना


इंदौर:  जिला कोर्ट ने पटवारी को भ्रष्टाचार के मामले में आरोप सिद्ध होने के बाद 4 साल का सश्रम कारावास और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना की सजा सुनाई है। दरअसल 15 सितंबर 2011 को लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन ने ओमप्रकाश विष्णु प्रेमी पटवारी लालापुर तहसील जिला उज्जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जानकारी लगने के बाद कार्रवाई की थी। कार्यवाही के दौरान पटवारी के घर से संपत्ति के दस्तावेज, सोने चांदी के जेवरात, चार पहिया वाहन, लाखों रुपए नगद सहित मां और पत्नी के खाते में करोड़ों रुपए मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम में मामला दर्ज कर 12 मार्च 2015 को जिला न्यायालय में चालान पेश किया था।

जिला कोर्ट ने लोकायुक्त द्वारा पेश की गई चालान की सुनवाई में पटवारी को दोषी पाते हुए ओमप्रकाश विश्व प्रेमी को 4 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाते हुए एक करोड़ 80 लाख का जुर्माना से दंडित किया है। साथ ही लोक अभियोजन अधिकारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने पटवारी की संपत्ति को कुर्क करने के लिए शासन की ओर से अपना पक्ष भी रखा है।
Share:

SAGAR : नाइजीरिया से लौटे व्यक्तियों की कराई आरटी पीसीआर जांच एवं किया होम क्वॉरेंटाइन


SAGAR : नाइजीरिया से लौटे व्यक्तियों की कराई आरटी पीसीआर जांच एवं किया होम क्वॉरेंटाइन


सागर । कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट ओमीकार्न की जानकारी प्राप्त होते ही जिला प्रशासन भी सतर्क एवं सजग है। इसी के चलते जिला प्रशासन द्वारा लगातार जिले में बाहर से आ रहे व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है । जिसके चलते कलेक्टर श्री दीपक आर्य को जानकारी प्राप्त हुई की साउथ अफ्रीका नाइजीरिया से लौटे तीन व्यक्तियों को तत्काल होम क्वारंटाइन करते हुए आरटी पीसीआर की जांच स्वास्थ विभाग की डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा जांच कराई गई।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि इन व्यक्तियों के सागर आने की जानकारी प्राप्त मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ,नगर निगम ,पुलिस के माध्यम से यह कार्रवाई सुनिश्चित कराई गई है ।उन्होंने बताया कि अभी प्रारंभिक तौर पर कोरोना संक्रमण की जांच आरटीपीसीआर से कराई गई है । सात दिन के बाद आरटीपीसीआर की जांच पुनः कराई जाएगी। इन व्यक्तियों की सतत निगरानी डॉक्टरों द्वारा की जा रही है। 
यहां बता दे सागर के मनोरमा कालोनी एक परिवार पति पत्नी और बेटी नाईजीरिया से वापस लौटे थे। जिनकी जांच हुई है।
Share:

Archive