राॅगोली के कलरों, डिजायनों से श्री गुलाब बाबा मंदिर परिसर सजा

राॅगोली के कलरों, डिजायनों से श्री गुलाब बाबा मंदिर परिसर सजा 



सागर ।  श्री गुलाब शक्ति सिद्ध क्षेत्र में आज श्री गुलाब बाबा मंदिरके 14वें वार्षिक उत्सव के तहत पंचम दिवस को विशाल राॅगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने श्री गुलाब बाबा मंदिर परिसर स्थित सभी मंदिरों के चारों ओर, विभिन्न रंगों से अति सुंदर राॅगोली बनाई । लगभग 8 वर्ष से 65 वर्ष तक की महिलाओं छात्राओं ने हिस्सा लिया । 
राॅगोली प्रतियागिता के अ वर्ग (18 वर्ष से कम उम्र)में निर्णायक संध्या सरवटे, सुश्री रितु बावरे एवं आशीष ज्योतिषी ने 188 प्रतियोगियों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरूस्कार के लिए अंशिता सोनी, साम्या भोजक, वैष्णवी कोरी एवं शैली सोनी को चुना । वही ब वर्ग (18 से अधिक उम्र) के 32 प्रतियोगियों में से निर्णायक श्रीमति सविता मेहता, श्रीमति स्वाति हलवे एवं हेमन्त ताम्रकार ने प्रथम द्वितीय, तृतीय, प्रोत्साहन पुरूस्कार हेतु सोनल सोनी, दिशा जैन, शीतल जाट एवं मेघा ठाकुर को चुना । 




सभी प्रतियोगियों को पुरूस्कार श्रीमति प्रभा सोनी, हेमलता जड़िया, गायत्री विश्वकर्मा, जयश्री दुबे, श्रीमति बागुल(पुणे), नत्थी जडिया, ललिता डालचंद पटैल, मीना सोनी के कर कमलों से वितरित किये गये । 
प्रतियोगिताओं के समायोजन में श्रीमति योगिनी वाखले, ज्योति नीतेश शर्मा, गीता ओमपाल आर्य, अनिता आठ्या राधिका चैरसिया, अमिता मनोज दुबे आदि का सहयोग रहा । 



मंदिर सचिव श्याम सोनी ने बताया कि मंदिर के वार्षिक उत्सव को बुंदेली स्वरूप् में आज बुंदेलखण्ड के लोकगीत गायको श्री हरगोविन्द विश्व, शिवरतन यादव, देवीसिंह राजपूत, मणीदेव ठाकुर, देवकीनंदन सरकरवार, जयंत विश्वकर्मा, डाॅ. रामकुमार विश्वकर्मा, संजय साहू, ऋषि विश्वकर्मा, कपिल चैरसिया आदि ने अपनी प्रस्तुतियाॅं दी । समायोजन दिनेश तंतवाय, राजीव रत्न गोलनदाज एवं उनकी टीम का रहा । अत्यंत ही मनमोहक वेशभूषा, पूर्ण पारम्परिक बंुदेली वाद्य यंत्र समायोजन में भक्तों के साथ महाराष्ट्र से आये भक्त बुंदेली धुनों पर खूब थिरके । 


मंदिर व्यवस्थापन ट्रस्टी - जयंत पारासरे (मामाजी) ने बताया कि शुक्रवार 3.12.21 को मंदिर में पूजाथाली सजाओं प्रतियोगिता एवं शाम को लोक दर्पण साॅस्कृतिक संस्था के मंगल यादव के निर्देशन में बुन्देली नृत्य महोत्सव के तहत नौरता, बधाई, ढिमरयाई, बरेदी आदि नृत्यों की प्रस्तुतियाॅ होगी एवं भंडारा शाम को 7ः32 से रात्रि 9ः32 तक होगा ।  
    
                                                   
Share:

SAGAR : अब शहर के 6 चौराहों पर हो रहे हैं ई-चालान ★ 15 दिन के अंदर ऑनलाइन या ऑफलाइन भरना होगा चालान

SAGAR : अब शहर के 6 चौराहों पर हो रहे हैं ई-चालान
★ 15 दिन के अंदर ऑनलाइन या ऑफलाइन भरना होगा चालान

सागर। सागर स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से अभी तक सिर्फ सिविल लाइंस चौराहा पर ई-चालान काटे जा रहे थे। लेकिन अब सावधान हो जाइये क्योंकि शहर के पांच और चौराहों पर ई-चालान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब इन छह चौराहों में से किसी पर भी आपने रेड लाइट सिग्नल का उल्लंघन किया या बिना हेलमेट गुजरे या फिर मोटर साइकिल पर तीन सवारियां दिखीं तो आपके घर स्पीड पोस्ट से चालान पहुंच जाएगा। ई-चालान की राशि ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से 15 दिन के अंदर जमा करना होगी।
शहर में ई-चालान की कार्रवाई का दायरा बढाया गया है। अभी तक सिर्फ सिविल लाइंस चौराहा पर ई-चालान किया जाता था। अब कबूलापुल, परेट मंदिर चौराहा, राजघाट तिराहा, इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के पास का यू-टर्न और राधा तिराहा पर भी ई-चालान शुरू किए गए हैं। इन स्थानों पर लगे कैमरे यातायात नियमों का उल्लंघन पकडेंगे और ऑटोमैटिक तरीके से चालान जारी हो जाएगा। यह चालान स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचेगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन तरीके से या यातायात चौकी कटरा में ऑफलाइन किया जा सकता है। रेड लाइट सिग्नल का उल्लंघन करने या बाइक पर तीन सवारी होने पर 500 रुपये का चालान किया जाता है, जबकि बिना हेलमेट सफर करने वालों का 250 रुपये का चालान काटा जाएगा। चालान की राशि जमा नहीं करने वालों पर जिला परिवहन अधिकारी कार्रवाई करते हैं।
Share:

थायराइड एवं डायबिटीज पर आई एम ए का सेमिनार

थायराइड एवं डायबिटीज पर आई एम ए का सेमिनार


सागर । थायराइड एवं गर्भावस्था में डॉयबिटीज की बीमारी में महिलाओं को  क्या क्या सावधानियां और इलाज लेना चाहिए एवं इस बीमारी से बच्चों में क्या नुक़सान हो सकता है ..इस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन आई एम ए सागर द्वारा रविवार शाम को किया गया..….इन बीमारियों से होने वाली परेशानियों को कैसे कम किया जा सकता है….बीमारी होने पर मरीज़ एवं  डॉक्टर को क्या सावधानियाँ रखनी चाहिये …माँ एवं गर्भावस्था में पलने वाले बच्चे को कैसे सुरक्षित रखा जाये..इस पर भी चर्चा हुई..
भोपाल से आये डॉक्टर मयूर अग्रवाल ने थायरायड से होने वाली परेशानियों पर व्याख्यान दिया।स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्मिता दुबे ने गर्भावस्था के दौरान डॉयबिटीज को कैसे नियंत्रित करना चाहिये..क्या क्या सावधानियाँ लेने की आवश्यकता है , इस पर ज़ोर दिया..
कार्यक्रम के अगले सत्र में डॉ एस एम सिरोठिया को सेंट्रल वर्किंग कमेटी में सदस्य एवम डॉ शैलेंद्र सिंह को जोनल चेयरपर्सन नियुक्त किए जाने पर सागर IMA द्वारा सम्मानित किया गया।। इसके बाद "WORLD DIABETES DAY " के आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी डॉक्टर, MR Union ,  रविंद्र भवन ट्रस्ट, ओजस्वनी नर्सिंग कोलेज को डॉ चउदा द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेन्द्र चउदा ने की एवं डॉ सर्वेश जैन ने मँच संचालन किया. इस सेमिनार में मुख्य रूप से डॉ नीना गिडियन डॉ संजीव मुखारया डॉ संज्योत महेश्वरी डॉ राकेश जैन डॉ आनंद सिंघई डॉ ईशान दुबे डॉ प्रवीण खरे डॉ जितेंद्र सराफ डॉ अंजली पटेल डॉ पिंकेश गेहलोतहलोत सहित शहर के अनेक डॉक्टर उपस्थित थे।।
Share:

भ्रष्टाचार के मामले में पटवारी को 4 साल की सजा , एक करोड़ 80 लाख का जुर्माना

 
भ्रष्टाचार के मामले में पटवारी को 4 साल की सजा , एक  करोड़ 80 लाख का जुर्माना


इंदौर:  जिला कोर्ट ने पटवारी को भ्रष्टाचार के मामले में आरोप सिद्ध होने के बाद 4 साल का सश्रम कारावास और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना की सजा सुनाई है। दरअसल 15 सितंबर 2011 को लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन ने ओमप्रकाश विष्णु प्रेमी पटवारी लालापुर तहसील जिला उज्जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जानकारी लगने के बाद कार्रवाई की थी। कार्यवाही के दौरान पटवारी के घर से संपत्ति के दस्तावेज, सोने चांदी के जेवरात, चार पहिया वाहन, लाखों रुपए नगद सहित मां और पत्नी के खाते में करोड़ों रुपए मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम में मामला दर्ज कर 12 मार्च 2015 को जिला न्यायालय में चालान पेश किया था।

जिला कोर्ट ने लोकायुक्त द्वारा पेश की गई चालान की सुनवाई में पटवारी को दोषी पाते हुए ओमप्रकाश विश्व प्रेमी को 4 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाते हुए एक करोड़ 80 लाख का जुर्माना से दंडित किया है। साथ ही लोक अभियोजन अधिकारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने पटवारी की संपत्ति को कुर्क करने के लिए शासन की ओर से अपना पक्ष भी रखा है।
Share:

SAGAR : नाइजीरिया से लौटे व्यक्तियों की कराई आरटी पीसीआर जांच एवं किया होम क्वॉरेंटाइन


SAGAR : नाइजीरिया से लौटे व्यक्तियों की कराई आरटी पीसीआर जांच एवं किया होम क्वॉरेंटाइन


सागर । कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट ओमीकार्न की जानकारी प्राप्त होते ही जिला प्रशासन भी सतर्क एवं सजग है। इसी के चलते जिला प्रशासन द्वारा लगातार जिले में बाहर से आ रहे व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है । जिसके चलते कलेक्टर श्री दीपक आर्य को जानकारी प्राप्त हुई की साउथ अफ्रीका नाइजीरिया से लौटे तीन व्यक्तियों को तत्काल होम क्वारंटाइन करते हुए आरटी पीसीआर की जांच स्वास्थ विभाग की डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा जांच कराई गई।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि इन व्यक्तियों के सागर आने की जानकारी प्राप्त मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ,नगर निगम ,पुलिस के माध्यम से यह कार्रवाई सुनिश्चित कराई गई है ।उन्होंने बताया कि अभी प्रारंभिक तौर पर कोरोना संक्रमण की जांच आरटीपीसीआर से कराई गई है । सात दिन के बाद आरटीपीसीआर की जांच पुनः कराई जाएगी। इन व्यक्तियों की सतत निगरानी डॉक्टरों द्वारा की जा रही है। 
यहां बता दे सागर के मनोरमा कालोनी एक परिवार पति पत्नी और बेटी नाईजीरिया से वापस लौटे थे। जिनकी जांच हुई है।
Share:

1547 करोड़ रूपये से 6 चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण को मंजूरी ★ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक

1547 करोड़ रूपये से 6 चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण को मंजूरी

★ मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में 1547 करोड़ 45 लाख रूपये से 6 नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य की मंजूरी दी। इसमें मण्डला, सिंगरौली, श्योपुर, राजगढ़, नीमच तथा मंदसौर में नवीन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिये क्रमश: राशि रुपये 249.63 करोड़, 258.07 करोड़, 256.83 करोड़, 256.55 करोड़, 255.78 करोड़ तथा 270.59 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।

सीमेट स्वतंत्र इकाई के रूप में स्थापित होगा

मंत्रि-परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि मध्यप्रदेश राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) को वर्तमान में प्रशासन अकादमी से पृथक कर एक स्वतंत्र इकाई के रूप में स्थापित किया जाएगा। सीमेट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक योजना एवं शैक्षणिक प्रबंधकीय क्षमता का विकास तथा इसके विकेन्द्रीकरण के संबंध में उचित प्रक्रिया का निर्धारण एवं विकास करना है। इसके लिये व्यावसायिक दक्षता के विकास, शैक्षिक प्रबंधन में पाठ्यक्रमों का संचालन, शिक्षा से जुड़े अधिकारियों की क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण वातावरण के निर्माण में सहयोग करना शामिल है। सीमेट में स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्कूल प्रबंधन से जुड़े जनजाति कार्य विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग तथा श्रम विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।

मध्यप्रदेश वित्त निगम को 90 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता

मंत्रि-परिषद ने निर्णय लिया कि सिडबी को एक मुश्त समझौता राशि 90 करोड़ रूपये का भुगतान करने के लिये मध्यप्रदेश वित्त निगम को 90 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता लघु अवधि ऋण के रूप में स्वीकृत की जायेगी। इस पर वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर निर्धारित दर से ब्याज अधिरोपित किया जायेगा। मध्यप्रदेश वित्त निगम के इंदौर में नव-निर्मित व्यवसायिक कार्यालय परिसर का विक्रय लोक परिसम्पति प्रबंधन विभाग के माध्यम से किया जाएगा। परिसर के विक्रय से प्राप्त होने वाली राशि से विक्रय प्रक्रिया में किये गये व्यय शुल्क लीज आदि के समायोजन के बाद उपलब्ध राशि से राज्य शासन द्वारा स्वीकृत लघु अवधि ऋण का ब्याज सहित एक मुश्त भुगतान किया जायेगा। शासन से पूर्व में प्राप्त ऋण रूपये 25 करोड़ 76 लाख का ब्याज सहित भुगतान किया जायेगा। भुगतान के बाद शेष राशि से निगम अपनी शेष देयताएँ चुकायेगा।

शेयर्स बायबेक प्रस्ताव

वर्तमान में मॉयल लिमिटेड के एक करोड़ 28 लाख 13 हजार 840 शेयर्स हैं, जो कि मॉयल लिमिटेड की अंश पूंजी का 5.40 प्रतिशत है। मॉयल लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत बॉयबेक प्रस्ताव में बॉयबेक शेयर्स की दर आकर्षक होने के कारण, मॉयल लिमिटेड को 25 लाख शेयर्स तक बॉयबेक किये जाने का प्रस्ताव राज्य शासन द्वारा दिया जाएगा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा मॉयल लिमिटेड द्वारा किये जा रहे शेयर्स बॉयबेक में हिस्सा लिये जाने से शासन को रूपये 37 करोड़ 46 लाख से 51 करोड़ 25 लाख रुपये तक का राजस्व प्राप्त होना संभावित है। इस प्रस्ताव का मंत्रि-परिषद ने अनुमोदन किया।

1818 करोड़ रूपये से विद्युत कम्पनियों की पूंजीगत योजनाओं एवं वितरण प्रणाली का सुदृढीकरण

मंत्रि-परिषद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, म.प्र. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड एवं तीनों विद्युत वितरण कंपनियों की परियोजनाओं की कुल लागत राशि 1818 करोड़ 47 लाख रूपये तथा राज्य शासन से वर्षवार आवश्यक राशि (अंशपूंजी एवं ऋण) बजट के माध्यम से प्राप्त किए जाने तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में तीनों विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा क्रियान्वित की गई निरंतर/प्रचलित उप-पारेषण एवं वितरण प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना राशि 230 करोड़ रूपये के लिये स्वीकृति प्रदान की।

दण्ड विधि  (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक 2017 को वापस लिए जाने का निर्णय

मंत्रि-परिषद ने गृह मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रपति महोदय की अनुमति के लिये भेजे गए दण्ड विधि (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक 2017 (क्रमांक 26 वर्ष 2017) के संबंध में केन्द्रीय अधिनियम दण्ड विधि (संशोधन) अधिनियम, 2018 (क्रमांक 22 सन 2018 अधिनियमित होने के फलस्वरूप उक्त रक्षित विधेयक वापस लिये जाने का अनुमोदन किया।

चावल गुणवत्ता सुधार को प्रोत्साहन

मंत्रि-परिषद ने कृषि उत्पादनों की गुणवता उन्नयन तथा मूल्य संवर्धन की दृष्टि से धान मिलों में तकनीकी उन्नयन अंतर्गत धान मिलिंग का कार्य करने वाली इकाइयों को स्वयं का सॉर्टेक्स प्लांट स्थापित करने के लिये मध्यप्रदेश सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास नीति 2021 में सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिये नीति में संशोधन का निर्णय लिया गया। इस निर्णय से चावल की उच्च गुणवत्ता प्राप्त होगी तथा कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन के उद्देश्य की पूर्ति हो सकेगी।

Share:

पति की हत्या करने वाली पत्नी को आजीवन कारावास की सजा

पति की हत्या करने वाली पत्नी को आजीवन कारावास की सजा

शाजापुर। न्यायालय विशेष न्यायाधीश (अ0जा0/अ0ज0जा0 अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 जिला शाजापुर के द्वारा जघन्य  एवं सनसनीखेज चिहिन्त प्रकरण में निर्णय दिनांक 30/11/2021 को थाना मो0 बडोदिया के अपराध धारा 302 भादवि में अरोपियां मुन्नीबाई पति अनोखीलाल को सिद्धदोष पाते हुये आजीवन कारावास एवं 10000 रू का अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
सहा. जिला मीडिया प्रभारी रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 08/09/2020 रात्रि को थाना मो. बडोदिया अंतर्गत ग्राम फावका में अनोखीलाल जो कि अपनी पत्नि मुन्नीबाई पर शक करता था इसलिये अवैध संबंध की बात को लेकर पति अनोखीलाल एवं उसकी पत्नि  मुन्नी बाई के बीच झगडा हुआ। उक्त झगडे में आरोपियां मुन्नी बाई ने अपने पति अनोखीलाल को सिर में मुसली मार दी जिससे अनोखीलाल को चोट आने से घटना स्थल पर ही अनोखीलाल की मृत्यु  हो गई। उक्त घटना पर से थाना मोहन बडोदिया थाना प्रभारी उदय सिंह अलावा ने धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया व अनुसंधान पश्चात सक्षम न्यायालय में आरोपियां मुन्नीबाई के विरूद्ध चालान प्रस्तुत किया।
अभियोजन की ओर से पैरवी सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियेाजन जिला शाजापुर एवं श्री रमेश सोलंकी अति. जिला लोक अभियोजन अधिकारी शाजापुर ने करी।
उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवीकर्ता सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन जिला शाजापुर के तर्कों एवं अभिलेख पर आई साक्ष्य से सहमत होते हुये न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषी पाते हुये दंडित किया गया

Share:

कांग्रेस ने जिले की बिगडती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों को लेकर खोला मोर्चा

कांग्रेस ने जिले की बिगडती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों को लेकर खोला मोर्चा


सागर । जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था और अनुसूचित जाति वर्ग पर लगातार घटित हो रही घटनाओं तथा बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को मोर्चा खोलते हुए, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पं. अरूणोदय चौबे की अगुवाई में सैकडों कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन करते हुए महामहीम राज्यपाल महोदय के नाम 4 सूत्रीय ज्ञापन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एस.डी.एम. श्री पवन बारिया को सौपा। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई । जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि लगातार प्रशासन/पुलिस अभिरक्षा व प्रताडना से अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की मौत की घटनायें घटित हो रही है। उन्होनें कहा कि  लगातार घटित हो रही घटनाओं से पुलिस व प्रशासन का असंवेदनशील चेहरा उजागर हुआ है और लगातार घटित हुई घटनाओं में सीधे तौर पर पुलिस व प्रशासन के दोषी होने के कारण समुचे प्रकरणों में पीढ़ितों को न्याय दिलाने की अपेक्षा आरोपियों को बचाने का काम किया जा रहा है जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगी। पूर्व विधायक पं. अरूणोदय चौबे ने कहा कि जिले में अपराधियों की हौसले इस कदर बुलंद है कि आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार, नकवजनी आदि की घटनाए घटित हो रही है जिन्हें रोकने में शासन प्रशासन की रूचि नहीं है। कांग्रेस पार्टी बिगडती कानून व्यवस्था और पीढितों को न्याय दिलाने लगातार आंदोलनरत रहेगी। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया। अंत में आभार कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया ने माना। प्रदर्शन को जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय अखलेश मोनी केशरवानी, देवेन्द्र पटैल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर लगन सिंह, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, रामदयाल चौबे, देवेन्द्र कुर्मी, राहुल चौबे, आर.आर. पाराशर, शरद राजा सेन, राजा बुन्देला, संजय रोहिदास, संदीप चौधरी, एम.आई. खान, घन श्याम पटैल, विजय साहू, सिन्टू कटारे, राजू डिस्क आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश राय, महेश तिवारी, गोविंद सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा, बी.डी. पटैल, पवन केशरवानी, अनिल कुर्मी, जयदीप तिवारी, समीर मकरानी, अजीत सिंह, मुल्ले चौधरी,  दिलीप रावत, शहजाद निहारिया, राहुल जैन,  बिनोद रजक, जयराम खटीक, मौहशीन खान, सौरभ लोधी, दिलीप रावत, धर्मेन्द्र यादव, सुनील अहिरवार, रीतेश रोहित, गौरव सूर्यवंशी, बन्टी कोरी, कन्नू कोरी, गौरव घोषी,, कपिल अहिरवार, दीपक कुर्मी, प्रीतम मारा, मोहित पाण्डेय, संतोष राय, विवेक वर्मा, जितेन्द्र दुबे, पीयूष तिवारी, गोपाल तिवारी, वीरेन्द्र महावते धीरज खरे, अफजल खान, कदम सेन, मोहन अहिरवार, हर्षवर्धन कुर्मी, राहुल अहिरवार, वीरेन्द्र जैन, वीरेन्द्र वर्मा, गोपाल खटीक, राम अवतार सिंह, राजेन्द्र सिंह प्रकाश अहिरवार, आंनद अहिरवार, चक्रेश रोहित, फारूख खान, तज्जू भाई, सुनील पावा, श्रीदास रैकवार, सहेन्द्र राठौर, परमसुख कुर्मी, दिलीप रजक, कोमल सोनी, राजेश श्रीवास, पंचम लाल, हाशिम बन्टू, अजय कुमार, सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
Share:

Archive