
SAGAR : नाइजीरिया से लौटे व्यक्तियों की कराई आरटी पीसीआर जांच एवं किया होम क्वॉरेंटाइनसागर । कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट ओमीकार्न की जानकारी प्राप्त होते ही जिला प्रशासन भी सतर्क एवं सजग है। इसी के चलते जिला प्रशासन द्वारा लगातार जिले में बाहर से आ रहे व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है । जिसके चलते कलेक्टर श्री दीपक आर्य को जानकारी प्राप्त हुई की साउथ अफ्रीका नाइजीरिया से लौटे तीन व्यक्तियों को तत्काल होम क्वारंटाइन करते हुए...