कांग्रेस ने जिले की बिगडती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों को लेकर खोला मोर्चा
सागर । जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था और अनुसूचित जाति वर्ग पर लगातार घटित हो रही घटनाओं तथा बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को मोर्चा खोलते हुए, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पं. अरूणोदय चौबे की अगुवाई में सैकडों कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन करते हुए महामहीम राज्यपाल महोदय के नाम 4 सूत्रीय ज्ञापन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एस.डी.एम. श्री पवन बारिया को सौपा। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई । जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि लगातार प्रशासन/पुलिस अभिरक्षा व प्रताडना से अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की मौत की घटनायें घटित हो रही है। उन्होनें कहा कि लगातार घटित हो रही घटनाओं से पुलिस व प्रशासन का असंवेदनशील चेहरा उजागर हुआ है और लगातार घटित हुई घटनाओं में सीधे तौर पर पुलिस व प्रशासन के दोषी होने के कारण समुचे प्रकरणों में पीढ़ितों को न्याय दिलाने की अपेक्षा आरोपियों को बचाने का काम किया जा रहा है जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगी। पूर्व विधायक पं. अरूणोदय चौबे ने कहा कि जिले में अपराधियों की हौसले इस कदर बुलंद है कि आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार, नकवजनी आदि की घटनाए घटित हो रही है जिन्हें रोकने में शासन प्रशासन की रूचि नहीं है। कांग्रेस पार्टी बिगडती कानून व्यवस्था और पीढितों को न्याय दिलाने लगातार आंदोलनरत रहेगी। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया। अंत में आभार कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया ने माना। प्रदर्शन को जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय अखलेश मोनी केशरवानी, देवेन्द्र पटैल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर लगन सिंह, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, रामदयाल चौबे, देवेन्द्र कुर्मी, राहुल चौबे, आर.आर. पाराशर, शरद राजा सेन, राजा बुन्देला, संजय रोहिदास, संदीप चौधरी, एम.आई. खान, घन श्याम पटैल, विजय साहू, सिन्टू कटारे, राजू डिस्क आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश राय, महेश तिवारी, गोविंद सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा, बी.डी. पटैल, पवन केशरवानी, अनिल कुर्मी, जयदीप तिवारी, समीर मकरानी, अजीत सिंह, मुल्ले चौधरी, दिलीप रावत, शहजाद निहारिया, राहुल जैन, बिनोद रजक, जयराम खटीक, मौहशीन खान, सौरभ लोधी, दिलीप रावत, धर्मेन्द्र यादव, सुनील अहिरवार, रीतेश रोहित, गौरव सूर्यवंशी, बन्टी कोरी, कन्नू कोरी, गौरव घोषी,, कपिल अहिरवार, दीपक कुर्मी, प्रीतम मारा, मोहित पाण्डेय, संतोष राय, विवेक वर्मा, जितेन्द्र दुबे, पीयूष तिवारी, गोपाल तिवारी, वीरेन्द्र महावते धीरज खरे, अफजल खान, कदम सेन, मोहन अहिरवार, हर्षवर्धन कुर्मी, राहुल अहिरवार, वीरेन्द्र जैन, वीरेन्द्र वर्मा, गोपाल खटीक, राम अवतार सिंह, राजेन्द्र सिंह प्रकाश अहिरवार, आंनद अहिरवार, चक्रेश रोहित, फारूख खान, तज्जू भाई, सुनील पावा, श्रीदास रैकवार, सहेन्द्र राठौर, परमसुख कुर्मी, दिलीप रजक, कोमल सोनी, राजेश श्रीवास, पंचम लाल, हाशिम बन्टू, अजय कुमार, सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।