1547 करोड़ रूपये से 6 चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण को मंजूरी ★ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक

1547 करोड़ रूपये से 6 चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण को मंजूरी

★ मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में 1547 करोड़ 45 लाख रूपये से 6 नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य की मंजूरी दी। इसमें मण्डला, सिंगरौली, श्योपुर, राजगढ़, नीमच तथा मंदसौर में नवीन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिये क्रमश: राशि रुपये 249.63 करोड़, 258.07 करोड़, 256.83 करोड़, 256.55 करोड़, 255.78 करोड़ तथा 270.59 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।

सीमेट स्वतंत्र इकाई के रूप में स्थापित होगा

मंत्रि-परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि मध्यप्रदेश राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) को वर्तमान में प्रशासन अकादमी से पृथक कर एक स्वतंत्र इकाई के रूप में स्थापित किया जाएगा। सीमेट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक योजना एवं शैक्षणिक प्रबंधकीय क्षमता का विकास तथा इसके विकेन्द्रीकरण के संबंध में उचित प्रक्रिया का निर्धारण एवं विकास करना है। इसके लिये व्यावसायिक दक्षता के विकास, शैक्षिक प्रबंधन में पाठ्यक्रमों का संचालन, शिक्षा से जुड़े अधिकारियों की क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण वातावरण के निर्माण में सहयोग करना शामिल है। सीमेट में स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्कूल प्रबंधन से जुड़े जनजाति कार्य विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग तथा श्रम विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।

मध्यप्रदेश वित्त निगम को 90 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता

मंत्रि-परिषद ने निर्णय लिया कि सिडबी को एक मुश्त समझौता राशि 90 करोड़ रूपये का भुगतान करने के लिये मध्यप्रदेश वित्त निगम को 90 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता लघु अवधि ऋण के रूप में स्वीकृत की जायेगी। इस पर वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर निर्धारित दर से ब्याज अधिरोपित किया जायेगा। मध्यप्रदेश वित्त निगम के इंदौर में नव-निर्मित व्यवसायिक कार्यालय परिसर का विक्रय लोक परिसम्पति प्रबंधन विभाग के माध्यम से किया जाएगा। परिसर के विक्रय से प्राप्त होने वाली राशि से विक्रय प्रक्रिया में किये गये व्यय शुल्क लीज आदि के समायोजन के बाद उपलब्ध राशि से राज्य शासन द्वारा स्वीकृत लघु अवधि ऋण का ब्याज सहित एक मुश्त भुगतान किया जायेगा। शासन से पूर्व में प्राप्त ऋण रूपये 25 करोड़ 76 लाख का ब्याज सहित भुगतान किया जायेगा। भुगतान के बाद शेष राशि से निगम अपनी शेष देयताएँ चुकायेगा।

शेयर्स बायबेक प्रस्ताव

वर्तमान में मॉयल लिमिटेड के एक करोड़ 28 लाख 13 हजार 840 शेयर्स हैं, जो कि मॉयल लिमिटेड की अंश पूंजी का 5.40 प्रतिशत है। मॉयल लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत बॉयबेक प्रस्ताव में बॉयबेक शेयर्स की दर आकर्षक होने के कारण, मॉयल लिमिटेड को 25 लाख शेयर्स तक बॉयबेक किये जाने का प्रस्ताव राज्य शासन द्वारा दिया जाएगा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा मॉयल लिमिटेड द्वारा किये जा रहे शेयर्स बॉयबेक में हिस्सा लिये जाने से शासन को रूपये 37 करोड़ 46 लाख से 51 करोड़ 25 लाख रुपये तक का राजस्व प्राप्त होना संभावित है। इस प्रस्ताव का मंत्रि-परिषद ने अनुमोदन किया।

1818 करोड़ रूपये से विद्युत कम्पनियों की पूंजीगत योजनाओं एवं वितरण प्रणाली का सुदृढीकरण

मंत्रि-परिषद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, म.प्र. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड एवं तीनों विद्युत वितरण कंपनियों की परियोजनाओं की कुल लागत राशि 1818 करोड़ 47 लाख रूपये तथा राज्य शासन से वर्षवार आवश्यक राशि (अंशपूंजी एवं ऋण) बजट के माध्यम से प्राप्त किए जाने तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में तीनों विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा क्रियान्वित की गई निरंतर/प्रचलित उप-पारेषण एवं वितरण प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना राशि 230 करोड़ रूपये के लिये स्वीकृति प्रदान की।

दण्ड विधि  (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक 2017 को वापस लिए जाने का निर्णय

मंत्रि-परिषद ने गृह मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रपति महोदय की अनुमति के लिये भेजे गए दण्ड विधि (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक 2017 (क्रमांक 26 वर्ष 2017) के संबंध में केन्द्रीय अधिनियम दण्ड विधि (संशोधन) अधिनियम, 2018 (क्रमांक 22 सन 2018 अधिनियमित होने के फलस्वरूप उक्त रक्षित विधेयक वापस लिये जाने का अनुमोदन किया।

चावल गुणवत्ता सुधार को प्रोत्साहन

मंत्रि-परिषद ने कृषि उत्पादनों की गुणवता उन्नयन तथा मूल्य संवर्धन की दृष्टि से धान मिलों में तकनीकी उन्नयन अंतर्गत धान मिलिंग का कार्य करने वाली इकाइयों को स्वयं का सॉर्टेक्स प्लांट स्थापित करने के लिये मध्यप्रदेश सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास नीति 2021 में सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिये नीति में संशोधन का निर्णय लिया गया। इस निर्णय से चावल की उच्च गुणवत्ता प्राप्त होगी तथा कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन के उद्देश्य की पूर्ति हो सकेगी।

Share:

पति की हत्या करने वाली पत्नी को आजीवन कारावास की सजा

पति की हत्या करने वाली पत्नी को आजीवन कारावास की सजा

शाजापुर। न्यायालय विशेष न्यायाधीश (अ0जा0/अ0ज0जा0 अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 जिला शाजापुर के द्वारा जघन्य  एवं सनसनीखेज चिहिन्त प्रकरण में निर्णय दिनांक 30/11/2021 को थाना मो0 बडोदिया के अपराध धारा 302 भादवि में अरोपियां मुन्नीबाई पति अनोखीलाल को सिद्धदोष पाते हुये आजीवन कारावास एवं 10000 रू का अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
सहा. जिला मीडिया प्रभारी रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 08/09/2020 रात्रि को थाना मो. बडोदिया अंतर्गत ग्राम फावका में अनोखीलाल जो कि अपनी पत्नि मुन्नीबाई पर शक करता था इसलिये अवैध संबंध की बात को लेकर पति अनोखीलाल एवं उसकी पत्नि  मुन्नी बाई के बीच झगडा हुआ। उक्त झगडे में आरोपियां मुन्नी बाई ने अपने पति अनोखीलाल को सिर में मुसली मार दी जिससे अनोखीलाल को चोट आने से घटना स्थल पर ही अनोखीलाल की मृत्यु  हो गई। उक्त घटना पर से थाना मोहन बडोदिया थाना प्रभारी उदय सिंह अलावा ने धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया व अनुसंधान पश्चात सक्षम न्यायालय में आरोपियां मुन्नीबाई के विरूद्ध चालान प्रस्तुत किया।
अभियोजन की ओर से पैरवी सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियेाजन जिला शाजापुर एवं श्री रमेश सोलंकी अति. जिला लोक अभियोजन अधिकारी शाजापुर ने करी।
उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवीकर्ता सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन जिला शाजापुर के तर्कों एवं अभिलेख पर आई साक्ष्य से सहमत होते हुये न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषी पाते हुये दंडित किया गया

Share:

कांग्रेस ने जिले की बिगडती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों को लेकर खोला मोर्चा

कांग्रेस ने जिले की बिगडती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों को लेकर खोला मोर्चा


सागर । जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था और अनुसूचित जाति वर्ग पर लगातार घटित हो रही घटनाओं तथा बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को मोर्चा खोलते हुए, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पं. अरूणोदय चौबे की अगुवाई में सैकडों कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन करते हुए महामहीम राज्यपाल महोदय के नाम 4 सूत्रीय ज्ञापन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एस.डी.एम. श्री पवन बारिया को सौपा। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई । जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि लगातार प्रशासन/पुलिस अभिरक्षा व प्रताडना से अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की मौत की घटनायें घटित हो रही है। उन्होनें कहा कि  लगातार घटित हो रही घटनाओं से पुलिस व प्रशासन का असंवेदनशील चेहरा उजागर हुआ है और लगातार घटित हुई घटनाओं में सीधे तौर पर पुलिस व प्रशासन के दोषी होने के कारण समुचे प्रकरणों में पीढ़ितों को न्याय दिलाने की अपेक्षा आरोपियों को बचाने का काम किया जा रहा है जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगी। पूर्व विधायक पं. अरूणोदय चौबे ने कहा कि जिले में अपराधियों की हौसले इस कदर बुलंद है कि आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार, नकवजनी आदि की घटनाए घटित हो रही है जिन्हें रोकने में शासन प्रशासन की रूचि नहीं है। कांग्रेस पार्टी बिगडती कानून व्यवस्था और पीढितों को न्याय दिलाने लगातार आंदोलनरत रहेगी। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया। अंत में आभार कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया ने माना। प्रदर्शन को जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय अखलेश मोनी केशरवानी, देवेन्द्र पटैल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर लगन सिंह, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, रामदयाल चौबे, देवेन्द्र कुर्मी, राहुल चौबे, आर.आर. पाराशर, शरद राजा सेन, राजा बुन्देला, संजय रोहिदास, संदीप चौधरी, एम.आई. खान, घन श्याम पटैल, विजय साहू, सिन्टू कटारे, राजू डिस्क आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश राय, महेश तिवारी, गोविंद सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा, बी.डी. पटैल, पवन केशरवानी, अनिल कुर्मी, जयदीप तिवारी, समीर मकरानी, अजीत सिंह, मुल्ले चौधरी,  दिलीप रावत, शहजाद निहारिया, राहुल जैन,  बिनोद रजक, जयराम खटीक, मौहशीन खान, सौरभ लोधी, दिलीप रावत, धर्मेन्द्र यादव, सुनील अहिरवार, रीतेश रोहित, गौरव सूर्यवंशी, बन्टी कोरी, कन्नू कोरी, गौरव घोषी,, कपिल अहिरवार, दीपक कुर्मी, प्रीतम मारा, मोहित पाण्डेय, संतोष राय, विवेक वर्मा, जितेन्द्र दुबे, पीयूष तिवारी, गोपाल तिवारी, वीरेन्द्र महावते धीरज खरे, अफजल खान, कदम सेन, मोहन अहिरवार, हर्षवर्धन कुर्मी, राहुल अहिरवार, वीरेन्द्र जैन, वीरेन्द्र वर्मा, गोपाल खटीक, राम अवतार सिंह, राजेन्द्र सिंह प्रकाश अहिरवार, आंनद अहिरवार, चक्रेश रोहित, फारूख खान, तज्जू भाई, सुनील पावा, श्रीदास रैकवार, सहेन्द्र राठौर, परमसुख कुर्मी, दिलीप रजक, कोमल सोनी, राजेश श्रीवास, पंचम लाल, हाशिम बन्टू, अजय कुमार, सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
Share:

भाजपा का जिला प्रशिक्षण वर्ग 3 से 5 दिसंबर तक सागर में

भाजपा का जिला प्रशिक्षण वर्ग 3 से 5 दिसंबर तक सागर में


सागर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 3 से 5 दिसंबर तक पंथनगर वार्ड स्थित सागर सरोज मैरिज गार्डन में किया जाएगा जिसमें विषय वक्ताओं द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
जिसकी तैयारियों को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कार्यक्रम स्थल  पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान श्री सिरोठिया ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग आवासीय होगा जो कि तीन दिवस में विभिन्न सत्रों में सम्पन्न होगा प्रशिक्षण वर्ग में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल  कैबिनेट मंत्रीगण  गोपाल भार्गव भूपेंद्र सिंह , गोविंद सिंह राजपूत, सांसद  राज बहादुर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी श्री मुकेश चतुर्वेदी सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया बीना विधायक श्री महेश राय प्रदेश मंत्री  रजनीश अग्रवाल  प्रभु दयाल पटेल जी श्रीमती लता वानखेड़े एवं आपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम स्थल निरीक्षण के दौरान जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी श्री वृंदावन अहिरवार भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री जग्गनाथ गुरैया वरिष्ठ भाजपा नेता श्री वीरेंद्र पाठक श्री हरिराम सिंह ठाकुर श्री लक्ष्मण सिंह श्री देवेंद्र कटारे निकेश गुप्ता आबिद पठान प्रासुक जैन विशाल खटीक वारिज तिवारी एवं पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
Share:

SAGAR : बीएमसी में 200 बिस्तरों पर ऑक्सीजन व्यवस्था सुनिश्चित करे ★ प्रतिदिन 3000 से अधिक व्यक्तियों की करें आरटीपीसीआर जांच ★ कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की समीक्षा कमिश्नर ने

SAGAR : बीएमसी में 200 बिस्तरों पर ऑक्सीजन व्यवस्था सुनिश्चित करे

★ प्रतिदिन 3000 से अधिक व्यक्तियों की करें आरटीपीसीआर जांच

★ कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की समीक्षा कमिश्नर ने 

सागर।  सागर संभाग के कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में 200 और बिस्तरों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देष दिये है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 3000 से अधिक व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच की जाए। बीएमसी के समस्त कार्यों के प्रत्येक प्रभारी और जिम्मेदार व्यक्तियों के कार्यों की समीक्षा की जाये। बीएमसी में एक अतिरिक्त ऑक्सीजन पीएसी प्लांट स्थापित किया  जाए एवं बिजली व्यवस्था और फायर उपकरणों की नियमित जांच करें। संभाग के कमिश्नर एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य की उपस्थिति में आयोजित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने बैठक में प्रमुख रूप से मेडिसिन व शिशु रोग विभाग, ओपीडी, आईपीडी, दवाइयों की स्थिति, बायोलॉजी लैब ,ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं फायर सेफ्टी एवं  इलेक्ट्रिकल ऑडिट की समीक्षा की।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने चिकित्सकों से कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के संबंध में भी चर्चा की एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।          श्री मुकेश शुक्ला ने अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू), आईसीसीयू और अन्य वार्डों का निरीक्षण कर विद्युत व्यवस्था तथा चिकित्सा उपकरणों को दुरूस्त रखने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल की बिजली व्यवस्था और फायर उपकरणों का संचालन व संधारण करने वाले अधिकारी-कर्मचारी उनकी नियमित रूप से जांच करें। खराब या टूट-फूट वाले उपकरण तथा विद्युत लाइनों को तत्काल सुधरवाया जाए।
        श्री मुकेष शुक्ला ने कहा कि बिजली की लाइनों और विद्युत उपकरणों तथा आग बुझाने के संयंत्रों के नियमित निरीक्षण के लिए शीघ्र ही एक समिति गठित होगी। समिति अस्पताल के प्रत्येक वार्ड और अन्य स्थलों का निरीक्षण कर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट की भी समीक्षा करेगी। उन्होंने षिषु गहन चिकित्सा इकाई की दोनों यूनिट इन बोर्न और आउट बोर्न का निरीक्षण कर बिजली उपकरणों तथा अग्निषमन संयंत्रों तथा विद्युत व फायर व्यवस्था सम्हाल रहे अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। श्री शुक्ला ने कहा कि नियमित जांच में यह देखा जाए कि किसी उपकरण या विद्युत लाइन में स्पार्किंग तो नही हो रही है या वे सही ढंग से कार्य नही कर रहे है। कमिष्नर ने पाया कि आग बुझाने के संयत्र हाईडेंट को चालू हालत में है । श्री मुकेष शुक्ला ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि अस्पताल का फायर सिस्टम अपडेट है तथा सभी हाईडेंट और दो जॉकी पम्प चालू है।श्री शुक्ला ने अधिकारियों से अस्पताल के उपकरणों के सुचारू संचालन के लिये बिजली की उपलब्धता (विद्युत लोड) की जानकारी भी ली। श्री शुक्ला ने बताया कि अस्पताल के उपकरणों के संचालन  के लिए जितनी बिजली की आवष्यकता है, उससे अधिक उपलब्ध है।  
 श्री शुक्ला ने आग लगने जैसी आपात स्थिति पर काबू पाने के लिए पानी का पर्याप्त इंतजाम रखने को कहा है। आईसीसीयू के कमिष्नर ने खराब एयर कंडीषनर को तत्काल हटाने या दुरूस्त करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि षिषु वार्डों सहित अन्य वार्डों में बिजली फिटिंग दुरूस्त रखी जाए, कहीं भी बिजली के तार खुले न रहे। विद्युत से जुड़े सभी उपकरणों की जांच की जाए तथा जो खराब है, उन्हें तत्काल ठीक करवाया जाए।  
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सहित जिला चिकित्सालय में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। कमिश्नर ,कलेक्टर की बैठक में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज  प्रबंधन से जुड़े अधिकारी और चिकित्सक भी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, डीन डा. आर.एस. वर्मा और अधीक्षक डा. एस.के. पिप्पल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. श्री सुबोध, सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान ,पीडब्ल्यूडी के श्री हरिशंकर जायसवाल ,पीआईयू के श्री परस्ते भी मौजूद थे। 
Share:

SAGAR : होटल वंदना, पैराडाइज का एफ.एल.-3, ग्रेविटी बार एण्ड लाउंज का एफ.एल.-2 लायसेंस निरस्त

SAGAR : होटल वंदना, पैराडाइज का एफ.एल.-3, ग्रेविटी बार एण्ड लाउंज का एफ.एल.-2 लायसेंस निरस्त 

सागर । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सागर शहर में स्थित होटल वंदना, होटल पैराडाइज का एफ.एल-3 लायसेंस तथा ग्रेविटी बार एण्ड लाउंज को जारी एफ.एल.-2 लायसेंस को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। कलेक्टर द्वारा आज इस संबंध में आदेष जारी किया गया है।
जारी आदेष के अनुसार  सतीष कुमार साहू को वर्ष 2021-22 को होटल वंदना एवं होटल पैराडाईज हेतु एफ.एल.-3 लायसेंस तथा ग्र्रेविटी बार एण्ड लाउंज, तिली रोड को एफ.एल.-2 लायसेंस उनके द्वारा प्रस्तुत आबकारी/मनोरंजन के कोई बकाया न होने के शपथपत्र के आधार पर स्वीकृत किये गये थे। वर्ष 2020-21 के लायेसेंसी मेसर्स टीकाराम कोरी एण्ड कंपनी पार्टनर श्री सतीष कुमार साहू द्वारा जिले की मदिरा दुकानों का ठेका स्वतः ही छोड़ दिये जाने से वर्ष 2020-21 के दौरान मदिरा दुकानों का पुर्ननिष्पादन किये जाने से शासन को हुई हानि 59,59,50,023 रूपये की वसूली मेसर्स टीकाराम कोरी एण्ड कंपनी के भागीदारों से किया जाना है। उक्त फर्म में सतीष कुमार साहू भी भागीदार होने से आबकारी के बकायादार घोषित किये जा चुके हैं। इस संबंध में मेसर्स टीकाराम कोरी एण्ड कंपनी पार्टनर श्री सतीष कुमार साहू द्वारा अतिक्रित प्रतिभूति के रूप में जमा पोस्ट डेटेड चैक बाउंस हो जाने से समक्ष न्यायालय में वाद प्रस्तुत किये जाने एवं भू-राजस्व की भांति बकाया राषि की वसूली हेतु आर.आर.सी. जारी की जा चुकी है।
इस प्रकार तीनों लायसेंस को निरस्त किये जाने के संबंध में सतीष कुमार साहू को विगत 23 नवम्बर को पत्र भेजकर उनका उत्तर चाहा गया था, किंतु उनके द्वारा कोई उत्तर नही दिया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर ने म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा-31 में विहित प्रावधान के अनुसार कार्यवाही कर तीनों लायसेंस को निरस्त कर दिया है।                                              
             


 
Share:

डॉ गौर विवि : दिसम्बर माह में आयोजित होगा तीसवाँ दीक्षांत समारोह, अधिसूचना जारी

डॉ गौर विवि : दिसम्बर माह में आयोजित होगा तीसवाँ दीक्षांत समारोह, अधिसूचना जारी

सागर. 30 नवंबर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के 30 वें दीक्षांत समारोह की अधिसूचना जारी कर दी गई है. दिसंबर माह में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत वर्ष 2020 और 2021 में उत्तीर्ण नियमित स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा 15 नवंबर 2019 के उपरान्त पी-एचडी, डी.एस.सी अथवा डी.लिट उपाधि अर्जित अभ्यर्थी दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को  विश्वविद्यालय पर अपलोड की गई सूचना अनुसार दिए गये लिंक पर निर्धारित शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. जो अभ्यर्थी दीक्षांत समारोह में उपस्थिति के बिना डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, वे भी निर्धारित शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. दीक्षांत समारोह के उपरांत डिग्री उनके पते पर प्रेषित की जायेगी. 

दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कांगो ने बताया कि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर दिए गये लिंक पर 05 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.  जो अभ्यर्थी दीक्षांत समारोह में व्यक्तिशः सम्मिलित होंगे उन्हें दीक्षांत पोशाक प्रदान किया जाएगा जिसे वे स्मृति के रूप में रख सकते हैं. समारोह में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए दीक्षांत पूर्वाभ्यास भी आयोजित होगा जिसकी सूचना विश्वविद्यालय वेबसाईट पर अलग से दी जायेगी. सभी अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. कम से कम कोविड टीके के एक डोज का प्रमाण-पत्र और कन्टेनमेंट जोन से आने वाले अभ्यर्थियों के पास समारोह आयोजन से 72 घंटे पूर्व का निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट होना चाहिए. विश्वविद्यालय आगमन पर उन्हें विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र से स्क्रीनिंग प्रमाण-पत्र प्राप्त करना होगा.
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 ★पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  29 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 
★पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम। अगर कोई पूछे कि भाग्य क्या है तो मेरा जवाब है कि मेरे साथ जो अघटित घटा या घट रहा है या घटेगा वह  नियति है वह भाग्य है। और हम आप के साथ सप्ताह में घटित होने वाली घटनाओं के बारे में  साप्ताहिक राशिफल में बताते हैं। इस सप्ताह 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 तक अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1947 के कृष्ण पक्ष की दशमी से अगहन शुक्ल पक्ष की परिवा तक का यह साप्ताहिक राशिफल है ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा तुला और वृश्चिक से होते हुए 5 तारीख को 9:52 से धनु राशि में प्रवेश करेगा। इस पूरे सप्ताह सूर्य वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि में गुरु कुंभ राशि में शनि मकर राशि में शुक्र धनु राशि में और राहु वृष राशि में भ्रमण करेंगे मंगल 4 दिसंबर को 5:29 रात अंत से तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा । यह राशिफल ग्रहों के इन्हीं विचरण के आधार पर बनाया गया है।
आइए अब हम  राशि के अनुसार साप्ताहिक राशिफल पर चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों का अपने कार्यालय में अच्छा दबदबा रहेगा। भाग्य के स्थान पर आपके कार्य इस सप्ताह आपके परिश्रम के कारण होंगे।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है। सामान्य धन प्राप्ति का योग है। आपका अपना भाई बहनों से इस सप्ताह सहयोग प्राप्त हो सकता है।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 1 और 2 दिसंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-सप्ताह के सभी दिन सामान्य हैं।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 29 और 30 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- मंगलवार के दिन व्रत रखें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-बृहस्पतिवार

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृष राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह उनका एकाएक साथ देगा। कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी तथा कार्य का  बोझ आप पर बढ़ सकता है। आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बुद्धादित्य योग के कारण आपके जीवनसाथी के अधिकांश कार्य सफल होंगे। संतान का आपको कम सहयोग  मिलेगा।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- अशुभ दिनो को छोड़कर बाकी सभी दिन एक जैसे हैं।  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-अशुभ दिनो को छोड़कर बाकी सभी दिन एक जैसे हैं।  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- एक दो और 5 दिसंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:-  काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-शुक्रवार

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के प्रयास के कारण इस सप्ताह आपके शत्रु परास्त हो सकते हैं । परंतु इसके लिए आपको कठोर प्रयास करने होंगे। मिथुन राशि के अविवाहित जातकों के शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं। छोटी मोटी दुर्घटना का योग है। भाग्य और परिश्रम के तालमेल से आपके कार्य इस सप्ताह संपन्न हो सकते हैं।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 29और 30 नवंबर तथा 5 दिसंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-29 और 30 नवंबर 5 दिसंबर
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-3 और 4 दिसंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीब लोगों को चावल और सफेद कपड़े का दान दें।
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के जीवनसाथी के अधिकांश कार्य इस सप्ताह सफल होंगे । भाग्य से आपको ठीक ठाक मदद मिलेगी ।आपको अपने संतान से बहुत सहयोग प्राप्त होगा ।छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।खराब रास्ते से धन आने का योग है। पेट में पीड़ा हो सकती है।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 1 और 2 दिसंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-सप्ताह के सभी दिन सामान्य हैं।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 5 दिसंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- शनिवार का व्रत करें और शनि मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जो जातक जनप्रतिनिधि हैं उनका अपने क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा। जनता में उनके फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा होगा। कार्यालय में आपकी लोगों से वाद विवाद हो सकती है। आपको चाहिए कि आप बाद विवाद से बचें । आपके अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए । आपका अपने भाई बहनों से इस सप्ताह संपर्क ठीक नहीं रहेगा। आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य नरम गरम रह सकता है।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :-सभी दिन सामान्य ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-सप्ताह के सभी दिन सामान्य हैं।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-सभी दिन सामान्य है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- गुरुवार का व्रत रखें और विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों को अपने भाई बहनों से इस सप्ताह काफी मदद मिलेगी। कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी। संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य के स्थान पर परिश्रम से ही आपके कार्य सफल होंगे। आपके पेट में सामान्य पीड़ा हो सकती है। जीवन साथी से किसी बात पर तनाव हो सकता है। आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 29 और 30 नवंबर तथा 5 दिसंबर।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-सभी दिन सामान्य हैं।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- सभी दिन ठीक हैं।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  अपने घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें।
सप्ताह का शुभ दिन :-बृहस्पतिवार

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह अच्छे धन की प्राप्ति होगी । व्यापार  अच्छा चलेगा । भाई बहनों से सहयोग नहीं प्राप्त होगा। भाग्य आपका साथ देगा। जनता में आपका मान सम्मान बढ़ेगा । संतान से  ज्यादा सहयोग प्राप्त नहीं होगा । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है ।शत्रु बनेंगे । कार्यालय में वाद विवाद हो सकता है।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 1 और 2  दिसंबर।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-1 और 2 दिसंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 29 और 30 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और सप्ताह के सातों दिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा । आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । धन आ सकता है मगर थोड़ी परेशानी के साथ। शत्रुओं पर आपकी विजय  होगी। कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । आपको सम्मान प्राप्त हो सकता है । आपको अपनी बहनों से इस सप्ताह अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपको अपनी संतान से इस सप्ताह कम सहयोग प्राप्त होगा । बुरे रास्ते से धन आ सकता है।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :-सभी दिन सामान्य हैं।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-सभी दिन सामान्य हैं।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 1 और 2 दिसंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए कि आप  इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ स्वयं करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से कराएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-मंगलवार।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की प्राप्ति हो सकती है । अगर वे नौकरी में नहीं है और रिजल्ट आने वाला है तो उनको नौकरी मिल भी सकती है । इस सप्ताह आपके खर्चों में कमी आएगी । आपके प्रयासों से आपके शत्रु आप से हार सकते हैं । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी परंतु वाद विवाद हो सकता है । किसी कन्फ्यूजन के कारण दुर्घटना हो सकती है ।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 29 और 30 नवंबर तथा 5 दिसंबर।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-29 और 30 नवंबर तथा 5 दिसंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 3 और 4 दिसंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- अप प्रतिदिन अपने माता पिता जी का आशीर्वाद लेकर ही कार्य पर निकलें।
सप्ताह का शुभ दिन :-सोमवार और मंगलवार।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
मकर राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह सामान्य रहेगा। आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है। कार्यालय में आपको को थोड़ी परेशानी आ सकती है । आपके अपने संतान से इस सप्ताह कम सहयोग प्राप्त होगा आपको अपने भाई बहनों से भी इस सप्ताह कम सहयोग प्राप्त होगा इस सप्ताह आपको अच्छे धन की प्राप्ति होगी ।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- एक और दो दिसंबर।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-सभी दिन सामान्य हैं।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 5 दिसंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  चिड़ियों को दाना दे।
सप्ताह का शुभ दिन :-शुक्रवार और शनिवार।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल  
कुंभ राशि के जातक इस सप्ताह अपने  कार्यालय के सभी कार्यों में सफल रहेंगे । भाग्य के स्थान पर परिश्रम से इनको ज्यादा फल की प्राप्ति होगी । आपके माताजी को कष्ट हो सकता है । आपका स्वास्थ्य भी थोड़ा नरम गरम रहेगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । संतान से आपको इस सप्ताह कम सहयोग प्राप्त होगा परंतु आपको अपनी लड़कियों से अच्छा सहयोग मिलेगा । धन की मामूली प्राप्ति हो सकती है ।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 29 और 30 नवंबर को छोड़कर बाकी सभी दिन ठीक है।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-सभी दिन सामान्य हैं।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-29 और 30 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-शनिवार

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है । कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी रहेगी ।आपका भाग्य सप्ताह आपका अच्छा साथ देगा। आपको चमड़े का रोग हो सकता  है । संतान से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा। भाई बहनों से भी आपको इस सप्ताह कोई आशा नहीं करना चाहिए।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 29 और 30 नवंबर तथा 5 दिसंबर।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :- 21 और 30 नवंबर तथा 5 दिसंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 1 और 2 दिसंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चींटियों को शक्कर दें।
सप्ताह का शुभ दिन :-सोमवार और मंगलवार।

दर्शकों इस सप्ताह  मंगल दिनांक 4 दिसंबर को 5:29 रात अंत से तुला राशि से वृश्चिक राशि मैं प्रवेश करेंगे। तुला राशि का स्वामी शुक्र और मंगल के बीच सामान्य संबंध है ।जबकि वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल स्वयं है । जिसके कारण मंगल अत्यंत मजबूत हो जाएगा। मंगल का यह विचरण मिथुन धनु कुंभ और मीन राशि के लिए अत्यंत फायदेमंद होगा । अन्य राशियों पर इसका मिलाजुला प्रभाव रहेगा। इस संबंध में अलग से एक वीडियो बनाया जा रहा है।
मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि हमारी सभी दर्शकों को समृद्धि संपन्नता सुख और स्वास्थ्य प्रदान करें।

जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333

 यूट्यूब लिंक
Share:

Archive