SATNA : कार व ट्रक की भिडंत में एक ही परिवार के चार सदस्‍यों की मौत

SATNA : कार व ट्रक की भिडंत में एक ही परिवार के चार सदस्‍यों की मौत 

सतना । सतना जिले के मैहर थाना के अंतर्गत जीतनगर के करीब बुधवार देर रात एक कार व ट्रक की भिडंत में एक ही परिवार के चार सदस्‍यों की मौत हो गई। इस अंधे मोड़ पर पहले भी कई  हादसा हो चुुके है । लेकिन प्रशासन इसका हल नही तलाश सका।हादसा का शिकार हुआ परिवार मैहर के रहने वाले थे। 

मिली जानकारी के मुताबिक कार मालिक व्‍यापारी सत्‍य प्रकाश उपाध्‍याय खुद ही चला रहे थे। उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई उनके साथ उनकी पत्‍नी और दोनों बच्‍चों की भी मौत हो गई। बेटे को गंभीर हालत में सतना के अस्‍पताल में रेफर किया गया था वहां उचित इलाज न होने के कारण उसे जबलपुर रेफर किया गया लेकिन रास्‍ते में ही बच्‍चे की मौत हो गई।
हादसा रात 11 बजकर 30 मिनट के करीब हुआ था जब सतना से मैहर की ओर जाते हुए जीतनगर के करीब ट्रक संख्‍या यूपी 96 टी 2075 से उनकी कार की जोरदार टक्‍कर हो गई।
हादसे में मरने वाले परिवार के सदस्‍यों में सत्‍य प्रकाश उपाध्‍याय की उम्र 40 वर्ष, उनकी पत्‍नी मेनका उपाध्‍याय 35 वर्ष व बेटी इशानी उपाध्‍याय 10 वर्ष और बेटा स्‍नेह उपाध्‍याय 8 वर्ष का था। ये सभी कार में सवार होकर सतना से मैहर की ओर जा रहे थे। चारों ने सतना के एक रेस्‍तरां में साढ़े 10 बजे के करीब खाना खाया था। इस दौरान चारों काफी खुश थे और मोबाइल से सेल्‍फी भी ले रहे थे।

ट्रक चालक गिरफ्तार

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आधी रात को ही पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर घटनास्‍थल पर पहुंच गए। मैहर समेत आस पास के इलाकों से पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। बाद में मैहर पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल हादसे के बाद ही ट्रक चालक भाग गया था और झाड़ियों में जाकर छिप गया था।

अंधे मोड़ को लेकर  बैठक

पुलिस अधीक्षक धरम वीर सिंह ने स्टेट हाईवे में हो रहे हादसे के संबंध में आज संबिधित अधिकारियों की बैठक बुलाई है पुलिस अधिकारी की माने तो उन्होंने अंधे मोड़ खत्म करने के लिए  एम पी आर डी सी को कई बार पत्र लिखे है तकरीबन 56 डेंजर पॉइंट पहले से चिन्हित है जिसपर,, एन एच, एम पी आर डी सी और स्टेट हाई वे के अफसर गंभीर नही है।
Share:

अभिलाषा राजपूत तोमर उत्तम श्रमिक पुरस्कार से भोपाल में हुई सम्मानित

अभिलाषा राजपूत तोमर उत्तम श्रमिक पुरस्कार से भोपाल में हुई सम्मानित 

सागर। भोपाल के पलाश होटल में मप्र श्रम कल्याण मण्डल के श्रमिकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने 15 श्रमिकों को उत्तम श्रमिक पुरस्कार और 10 श्रमिकों को साहित्य पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में लक्ष्मी अगरबत्ती फैक्ट्री में कार्यरत अभिलाषा राजपूत तोमर को मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सिंह द्वारा उत्तम श्रमिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि अभिलाषा राजपूत तोमर पत्रकार स्व. मदन सिंह तोमर के भाई जयंत सिंह तोमर के बेटे प्रदीप सिंह तोमर की पत्नि है। अभिलाषा राजपूत की इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों एवं मित्रों ने उनको शुभकामनायें दी हैं और अभिलाषा राजपूत के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Share:

दुष्‍कर्म के आरोपी को 22 वर्ष का सश्रम कारावास

 दुष्‍कर्म के आरोपी को 22 वर्ष का सश्रम कारावास

शाजापुर। न्यायालय  द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपी  अजय धोबी पिता भारत सिंह धोबी उम्र 19 साल निवासी ग्राम टिटवास शुजालपुर जिला शाजापुर को धारा 376(3) भादवि में 22 वर्ष सश्रम कारावास एवं 5000रूपयें अर्थदण्‍ड तथा धारा 5एल/6 पॉक्‍सों में 22 वर्ष सश्रम कारावास एवं 5000रूपयें अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया। माननीय न्‍यायालय द्वारा अर्थदण्‍ड की जमा राशि 10,000 रूपयें क्षतिपूर्ति के रूप में अपीलावधि पश्‍चात अभियोक्‍त्री को दिलायें जाने का आदेश प्रदान किया गया। 
सहा. जिला मीडिया प्रभारी श्री संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, घटना दिनांक  09.06.2020 को  सुबह के करीबन 9 बजे जब पीडिता लेट्रिंग के लिये जगंल में गयी तो वही  कुएं के पास  अजय पिता भारत सिंह पीछे से आया व उसे पकड लिया तथा उसके साथ बलात्‍कार किया और बोला कि यह बात किसी को बताई तो तुझे जान से खत्‍म कर दूंगा। इससे पहले भी आरोपी अजय ने पीडिता के साथ कई बार गलत काम (बलात्‍कार) किया तथा पीडिता को धमकी दी कि तेरा फोटो मेरे पास है उसे तेरे पापा के फोन पर भेज दूंगा और तेरे छोटे भाई को भी जान से खत्‍म कर दूंगा। उक्‍त घटना पीडिता ने अपने माता-पिता को बताई।   
उक्‍त घटना की रिपोर्ट पीडिता ने थाना शुजालपुर सिटी पर की। थाने के द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया। बाद अनुसंधान आरोपी के विरूद्ध चालान सक्षम न्‍यायालय में पेश किया गया।  
उक्‍त प्रकरण में अभियोजन की ओर से माननीय उपसंचालक ''अभियोजन'' महोदय शाजापुर सुश्री प्रेमलता सोलंकी जी के मार्गदर्शन में पैरवी श्री संजय मोरे अति.जिला लोक अभियोजन अधिकारी शुजालपुर द्वारा की गई।

Share:

युवा कांग्रेस ने बुंदेलखंड मेडिकल कालेज का घेराव किया

युवा कांग्रेस ने बुंदेलखंड मेडिकल कालेज का घेराव किया

सागर। बीते दिनों सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में नर्सिंग स्टॉफ द्वारा 2 वर्ष की बच्ची के पैर में बंधा प्लास्टर उसके परिजनों से ही कटवाये जाने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष निखिल चौकसे  के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड मेडिकल कालेज का घेराव कर अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर पिप्पल के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और मांग पत्र सौंपा ।
युवा कांग्रेस ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों में घटना से संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही  की मांग के साथ, नर्सिंग स्टाफ की कमी दूर करने एवम दवाई सहित जांच वितरण केंद्रों की संख्या और समय बढ़ाने की मांग भी की है। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष निखिल चौकसे ने मेडिकल कालेज को ही बीमार बताते हुए कहां की अस्पताल अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन चिंता मुक्त है। वार्न वार्ड में ऐ.सी. के अभाव में मरीज का इलाज होना, कर्मचारियों द्वारा मरीजों के परिजनों से इलाज कराना, एवम जांच और दवा केंद्रों पर लंबी लंबी कतारों से अस्पताल में आने वाला हर एक मरीज परेशान है।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश जाटव, जतिन चौकसे, नरेंद्र मिश्रा, उत्तम तायड़े, सुधीर तिवारी, ऋषभ जैन, अजय अहिरवार, गणेश पटेल, साजिद राइन, युवा नेता जिशान उमर खान, चक्रेश रोहित, नरेश राय, जुनेद खान, रोहित चौधरी, अभिषेक अहिरवार, सुदीप पटेरिया, लकी रजक, सिकंदर राइन, विशाल बाबू, रोहित सिंह, फैजान लाला, परवेज खान, दुष्यंत अहिरवार, इकराम खान, अमन अहिरवार, अरशद खान, आलोक वारी, दिशेंद्र रैकवार, स्वप्निल रैकवार, नितेश जैन, कार्तिक उपाध्याय, सहित पीड़ित मरीजों के परिजन उपस्थित थे।
Share:

MP :महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष घोषित, सन्ध्या भार्गव बनी सागर की जिलाध्यक्ष

MP :महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष घोषित, सन्ध्या भार्गव बनी सागर की जिलाध्यक्ष


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त
शर्मा की सहमति से महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने मोर्चा की जिलाध्यक्षों की घोषणा की है।
जिलाध्यक्षों में श्रीमती निलिमा शिन्दे ग्वालियर नगर, श्रीमती सरोज तोमर श्योपुर, श्रीमती संध्या भार्गव सागर, श्रीमती उर्मिला साहू छतरपुर, श्रीमती शशि सिंह परमार पन्ना, श्रीमती संतोष सिंह सिसौदिया रीवा, श्रीमती पूनम सोनी सीधी, श्रीमती सीमा जायसवाल सिंगरौली ,श्रीमती रश्मि खरे अनूपपुर, श्रीमती सीमा जैन सोगानी कटनी, श्रीमती अल्का गर्ग जबलपुर ग्रामीण, श्रीमती नरबदिया मरकाम डिंडोरी, श्रीमती मुक्ता जोशी मंडला, श्रीमती हेमा वाधवानी बालाघाट, श्रीमती उर्मिला उइके सिवनी, श्रीमती निशा सोनी नरसिंहपुर, श्रीमती नम्रता
शर्मा भोपाल ग्रामीण, श्रीमती गायत्री तोमर अलीराजपुर, श्रीमती उषा सोनी उज्जैन ग्रामीण, श्रीमती पूनम पटवा रतलाम एवं श्रीमती निर्मला गुप्ता मंदसौर को घोषित किया है।


Share:

MP : संस्कृति विभाग के प्रतिष्ठित सम्मानों की घोषणा ★ सागर के श्री बाबूलाल भोला को मिलेगा शिखर सम्मान

MP :  संस्कृति विभाग के प्रतिष्ठित सम्मानों की घोषणा
★ सागर के श्री बाबूलाल भोला को मिलेगा शिखर सम्मान




भोपाल। मध्यप्रदेश शासन साहित्य, संस्कृति, सिनेमा, सामाजिक समरसता, सद्भाव आदि बहुआयामी क्षेत्रों में उत्कृष्टता, सृजनात्मकता और बहुउल्लेखनीय योगदान सम्मानित करने के लिए देशभर में अग्रणी और प्रतिष्ठित है। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य सम्मान संस्कृति
संचालनालय के अंतर्गत स्थापित किये गये हैं। वर्तमान में बहुआयामी विधाओं के क्षेत्र में 23 राष्ट्रीय एवं 9 राज्य सम्मान प्रदान किये जाते हैं।
वर्ष 2019 तथा वर्ष 2020 के लिए निम्नलिखित सम्मानों की बैठकें विगत दिनों भोपाल सहित मुम्बई एवं दिल्ली में आयोजित की गई है। चयन समिति द्वारा उत्कृष्टता के आधार पर संस्था/कलाकार/लेखक/साहित्यकार का चयन किया गया है। चयन समिति द्वारा सर्वसम्मत निर्णय प्रदान किया गया है। राज्य शासन ने इनकी घोषणा कर दी है। सागर के श्री बाबूलाल भोला को शिखर सम्मान दिए जाने की घोषणा हुई है। 

सम्मानित कलाकारों का विवरण निम्नानुसार हैं :






Share:

खुरई के एक दर्जन ग्राम नगर पालिका में शामिल

खुरई  के एक दर्जन ग्राम नगर पालिका में शामिल

खुरई।
मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से खुरई ब्लाक के एक दर्जन ग्रामों को खुरई नगर पालिका में शामिल कर लिया गया है। 
मध्यप्रदेश के राजपत्र में प्रकाशित जानकारी अनुसार खुरई ब्लाक के ग्राम जरवांस, रेगुआ, सतनाई, आलखेड़ी, हनौता, हरदुआ, जगदीशपुरा, निर्तला, गूलर, रीठौर, लुहर्रा और मुहली बुजुर्ग को खुरई नगर पालिका क्षेत्र में शामिल किया गया है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से प्राप्त इस उपलब्धि से उक्त ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब डेढ़ की जगह ढाई लाख रूपये मिलेंगे। साथ ही नगर पालिका क्षेत्र को देय समस्त सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। 
उक्त उपलब्धि पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रति वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद बजाज, रामनिवास माहेश्वरी, विजय जैन, चन्द्रप्रताप सिंह, ओमप्रकाश सिंह घोरट, जितेन्द्र सिंह धनौरा, इन्द्रकुमार राय, हरीशंकर कुशवाहा, अजीत सिंह अजमानी, विनोद राजहंस, बलराम यादव, लक्ष्मण चंदेल, सोनू चंदेल, आकाश जैन, शैलेन्द्र नेक्या, गोपाल नेमा, देशराज सिंह यादव, सौरभ नेमा, राम शास्त्री, काशीराम बौद्ध, गब्बर सिंह ठाकुर, दिलीप सिंह गढौला, राजेश मिश्रा, राजपाल सिंह, प्रवीण जैन गढौला, राजेन्द्र यादव, राजू चन्देल, गोविंद कुर्मी, कमलेश राय, धर्मेन्द्र सिंह निर्तला, पुष्पेन्द्र सिंह रारोन सहित खुरई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
 
Share:

गौर युवा मंच द्वारा गौर जयंती पर निकलेगी पालकी यात्रा


गौर युवा मंच द्वारा गौर जयंती पर निकलेगी पालकी यात्रा


सागर। डॉ. सर हरिसिंह गौर की 152वीं जयंती पर  26 नवम्बर 2021 को प्रातः 9 बजे कबुलापुल स्थित गौर चौराहा से गौर युवा मंच द्वारा डॉ. सर हरिसिंह गौर की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। गौर युवा मंच की बैठक में सर्व सम्मति से लिये गये निर्णय में यह प्रस्ताव पास हुआ ।बैठक में गौर युवा मंच के संरक्षक डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि मंच द्वारा हर वर्श डॉ. सर हरिसिंह गौर की जयंती पर कबुलापुल स्थित गौर चौराहा पर कार्यक्रम का आयोजन कर पालकी यात्रा का आयोजन किया जाता है और पूरे सागर वासियों को गर्व होना चाहिये की जिस षहर में हम निवास करते है वह दान वीर डॉ. गौर है जिनके कारण आज सागर वासी षिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्थान पर पहुंचे है गौर युवा मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता रविन्द्र अवस्थी ने कहा कि मंच द्वारा कबुलापुल स्थित गौर चौराहा पर सभी अतिथियों द्वारा माल्यापर्ण करने के पष्चात् पालकी यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें डायमंड पब्लिक स्कूल डीएनसीबी स्कूल के छात्र-छात्राओं, षिक्षक एवं जनप्रतिनिधि, षहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेगें पालकी यात्रा का आयोजन सदर क्षेत्र में निकलेगी एवं वापिस कबुलापुल पर पालकी यात्रा का समापन किया जाएगा। बैठक  का संचालन सोनू सिंह बग्गा ने किया आभार डॉ. विषाल मिश्रा ने माना। बैठक में प्रमुख रूप से व्हीके विष्वकर्मा, अतुल चौकसे, गोविंद विष्वकर्मा, अंकुष केषरवानी, अनिल दुबे, मुकेष नायक, नीरज पांडेय, मुकेष हरयानी उक्त जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी कल्याण सिंह ने दी है।

 
Share:

Archive