Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आचार्य श्री के पदारोहण दिवस पर स्पेशल कवर का अनावरण


आचार्य श्री के पदारोहण दिवस पर स्पेशल कवर का अनावरण

सागर 22 नवम्बर. संत शिरोमणि जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अर्हम के द्वारा प्रधान डाकघर केंट सागर के माध्यम से विशेष आवरण (स्पेशल कवर)एवं विरूपण मोहर का अनावरण समारोह पूर्वक किया गया.
   आज सोमवार को सागर केंट स्थित प्रधान डाकघर में प्रवर अधीक्षक एके जैन द्वारा अनावरण करते हुए आचार्य श्री के व्यक्तिव पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर निरीक्षक नीरज खरे ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जैन समाज के अलावा अन्य समाज भी आचार्य श्री से प्रभावित है. सुदेश जैन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन सोशल ग्रुप के संजय जैन ने किया. डाकघर के अधिकारियों का स्वागत दिनेश सिंघई, सचिन राजकमल ने किया. आचार्य श्री के चित्र के समक्ष दीपप्रज्जवलन प्रवर अधीक्षक श्री जैन, श्री खरे व अमित सीहोरा ने किया. कार्यक्रम में आकाश जैन, नीरज जैन, रोहित जैन, अमित जैन, अंशुल चंदेरिया, अनूप पापुलर, प्रफुल्ल जैन, विक्की जैन, अमित जैन आदि उपस्थित रहे. 
 
Share:

गौर उत्सव : मैत्री, सहकार और तन्मयता का नैसर्गिक उल्लास हैं खेल प्रतियोगिताएं : प्रो. नीलिमा गुप्ता

गौर उत्सव :   मैत्री, सहकार और तन्मयता का नैसर्गिक उल्लास हैं खेल प्रतियोगिताएं : प्रो. नीलिमा गुप्ता


सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 152वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित 'गौर उत्सव' का दूसरा दिन खेल प्रतियोगिताओं के नाम रहा. विश्वविद्यालय के शिक्षक और अधिकारियों के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया. क्रिकेट मैच के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि खेल में कोई भी जीते या हारे लेकिन मैत्री भावना बनी रहनी चाहिए. खेल से आत्मीय संबंध बढ़ते हैं. इस मैत्री मैच के माध्यम से आत्मीयता, सामंजस्य, बंधुत्व और प्रेम का संदेश चारों ओर जाए, ऐसी मेरी कामना है. खेल के माध्यम से विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी काम और पढ़ाई के दबाव को कम कर सकेंगे और उनका शरीर भी स्वस्थ रहेगा. हम सभी जानते हैं कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है. उनकी ऊर्जा और स्वस्थ मस्तिष्क विश्वविद्यालय के विकास को एक नया आयाम देगा, ऐसा मेरा विश्वास है. 
अधिकारी टीम के कप्तान संतोष सोहगौरा और शिक्षक टीम के कप्तान प्रो. जी एम दुबे ने कुलपति से टीम के खिलाड़ियों का परिचय करवाया. कुलपति ने उन्होंने टॉस उछालकर और बल्लेबाजी करके मैच की शुरुआत की. इस अवसर पर गौर उत्सव के मुख्य समन्वयक प्रो. आर. के त्रिवेदी, प्रो. निवेदिता मैत्रा, प्रो. वंदना सोनी और कई शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे. 



 
शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक प्रो. रत्नेश दास ने जानकारी दी कि शिक्षक बनाम अधिकारी क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर अधिकारी-कर्मचारी ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया । शिक्षकों की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 121 रन बनाए जिसमे सर्वाधिक डॉ आर पी सिंह ने शानदार 38 रनों की पारी खेली, हिमांशु कुमार ने 18 एवं बुद्ध सिंह 13 रन एवं प्रो रत्नेश दास ने 8 रनों की पारी खेली ।अधिकारी कर्मचारी की ओर से गेंदबाजी करते हुए महेंद्र कुमार बाथम एवं भूपेंद्र पटेल 3-3 विकेट चटकाए. जबाब में अधिकारी कर्मचारी की टीम ने 14 ओवर में मैच समेट दिया और 2 विकेट खोकर 8 विकेट जीत हासिल की. समर्थ दीक्षित ने सर्वाधिक  33 रन, विनय शुक्ला जी ने 28 एवं निखलेश ने 25 एवं श्री संतोष सहगौरा जी ने 16 रनों की नाबाद पारी खेली । मैच के निर्णायक अनवर खान, एवं आकाश लिटोरिया, डॉ सुमन पटेल एवं  ऋषिकेश बर्दिया रहे । 
 


कबड्डी बालक, बालिका वर्ग

इंटर स्कूल कबड्डी बालक वर्ग में फाइनल मैच स्कूल ऑफ एजूकेशन बनाम स्कूल ऑफ सोशल साइंस के मध्य खेला गया जिसमें निर्धारित समय मे दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा. अतिरिक्त समय मे स्कूल ऑफ सोशल साइंस 5 अंक से विजयी रही । बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला स्कूल ऑफ एजूकेशन एवं स्कूल ऑफ बॉयोलोजिकल साइंस के बीच रहा जिसमें 14-03 से स्कूल ऑफ एजूकेशन विजयी रही । मैच के निर्णायक इंद्रपाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, जितेंद्र यादव थे ।
 
टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता

विश्व विद्यालय महिला शिक्षक, कर्मचारी बनाम विश्व विद्यालय महिला क्लब के बीच  टग ऑफ वार प्रतियोगिता में महिला शिक्षक एवं कर्मचारी ने जीत अर्जित की । निर्णायक अनवर खान, विनय शुक्ला एवं महेंद्र कुमार रहे ।
 
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता

डॉ हरीसिंह गौर विश्व विद्यालय की  महिला शिक्षक, कर्मचारी एवं महिला क्लब के बीच म्यूजिकल चैयर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अफ़रोज़ बेगम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । दूसरा स्थान श्रीमती अनीत सोनी एवं तीसरा स्थान डॉ किरण महेश्वरी ने प्राप्त किया ।निर्णायक प्रो. चंदा बेन, विनय शुक्ला एवं महेंद्र कुमार रहे 



वॉलीबॉल बालक/ बालिका वर्ग प्रतोयोगिता 
 
वॉलीबाल बालक वर्ग में फायनल मैच स्कूल ऑफ एजूकेशन बनाम स्कूल ऑफ सोशल साइंस के मध्य खेला गया जिसमें स्कूल ऑफ एजूकेशन की टीम 2-1 सेट से विजयी रही । मैच के निर्णायक गीतेश रैकवार, दानिश खान, योगेश कोरी रहे । इस अवसर पर प्रो. निवेदिता मैत्रा, श्री  सतीश कुमार, श्री सुरेंद्र पी गादेवार, आर के पाल, डॉ सुमन पटेल, अनवर खान, डी के तिवारी, हिम्मत सिंह, अनिल ब्रह्मकर, प्रकाश पटेल, जगदीश उपस्थित रहे । कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.



23 नवंबर 2021 को आयोजित कार्यक्रम 
23 नवंबर प्रातः 11.00 बजे स्वर्ण जयन्ती सभागार में 'डॉ. गौर का अवदान: एक विश्लेषण' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में डॉ. हरीसिंह गौर के जीवन पर आधारित वृत्त-चित्र का प्रदर्शन भी होगा. 
दोपहर 03.00 बजे विधि विभाग परिसर स्थित नवनिर्मित 'मूट-कोर्ट' का लोकार्पण मुख्य अतिथि श्री अमरेश्वर प्रताप साही, निदेशक, राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी, भोपाल एवं पूर्व मुख्य न्यायाधीश, पटना एवं मद्रास उच्च न्यायालय और कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की गरिमानायी उपस्थिति में संपन्न होगा. दोपहर 03.30 बजे विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू पुस्तकालय सभागार में मुख्य अतिथि श्री अमरेश्वर प्रताप साही का विशिष्ट व्याख्यान होगा.    
 
 
 
 
Share:

राज्यपाल से सौजन्य भेंट की, डॉ गौर विवि की कुलपति ने

 राज्यपाल से सौजन्य भेंट की, डॉ गौर विवि की कुलपति ने


सागर. 22 नवंबर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल से राजभवन, भोपाल में सौजन्य भेंट की. भेंट के दौरान उन्होंने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की नवाचारी गतिविधियों की जानकारी भी दी.
Share:

कलशारोहण के साथ महामस्तकाभिषेक हुआ

कलशारोहण के साथ  महामस्तकाभिषेक हुआ
सागर । नगर के रामपुरा स्थित बांसपूज्य जिनालय के पाषाण के नए मंदिर का कलशारोहण 22 नवंबर को सुबह निर्यापक श्रमण मुनि श्री समय सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में संपन्न हुआ। 108 कलशों महामस्तकाभिषेक हुआ 
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि मुनि संघ का भाग्योदय तीर्थ से सुबह 8 बजे बिहार हुआ और रेलवे फाटक स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और उसके बाद रामपुरा तक मुनि संघ और आर्यिका संघ की जगह-जगह आरती उतारी गई और पाद प्रक्षालन किया गया इस अवसर पर भाग्योदय तीर्थ कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी सकल दिगंबर जैन समाज सागर के प्रमुख वरिष्ठ पदाधिकारी और रामपुरा जिनालय के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन अमित जैन आदि ने मुनि संघ की अगवानी की। मुनि श्री समयसागर महाराज की आहार चर्या श्रीमती नमिता पिडरूआ निशु और रितुल पिड़रूआ की चौके में संपन्न हुई।
कलसा रोहन रमेश महेश बिलहरा संतोष बिलहरा परिवार ने किया ध्वजारोहण पं ताराचंद जैन, नरेंद्र जैन, अतुल जैन, अतुल जैन, रोमिल, सोमिल जैन इलेक्ट्रिक परिवार ने किया। प्रथम शांति धारा सुरेश जैन सेवारे वाले, बबलू जैन ऋषभ जैन और अमित जैन ठेकेदार ने, वीरेंद्र जैन वीके देवेंद्र जैन सुधीर जैन रेगजीन हाउस ने, सुभाष सिंघई,सूरज संदीप सिंघई ने, प्रदीप, अनिल,नीलेश जैन ठेकेदार ने सट्टू कर्रापुर आदि 4 परिवारों ने मंदिर का एक-एक स्तंभ बनवाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अकाउंटेंट सगरयाजी, नरेंद्र रेखा अहिंसा, अक्षय सोधिया आदि ने भी दान राशि मंदिर के लिए दी। कार्यक्रम में राजू नारियल, आलोक जैन, राहुल इमलया, सावंत जैन, संजय पायल, डॉ दीपक बड़कुल, आदि उपस्थित थे।
दोपहर बाद मुनि संघ का बिहार रामपुरा से महावीर मार्केट कटरा बाजार होता हुआ नमक मंडी पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा जहां पर अध्यक्ष इंद्र कुमार नायक और तरुण कोयला ने पाद प्रक्षालन किया बाद में गौराबाई जिनालय पहुंचे जहां पर मुनि संघ की भव्य अगवानी की गई । मुनि संघ बिहार करता हुआ परकोटा बस स्टैंड स्थित जैन पब्लिक स्कूल सीबीएसई जैन स्कूल पहुंचा ।जहां पर राजीव सिंघई मानक चोक, प्रदीप रांधेलिय, प्राचार्य रजनीश जैन और अजय सराफ आदि ने मुनि संघ की अगवानी की इसके बाद पूरा संघ गोपालगंज जैन मंदिर पहुंचा जहां पर पूरी समाज ने भव्य अगवानी की गोपालगंज में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा के प्रमुख पात्रों का चयन भी किया गया है ध्वजारोहण प्रकाश चंद महेंद्र कुमार परिवार के द्वारा किया गया है।
Share:

SAGAR : बिगड़ती पेयजल सप्लाई व्यवस्था , कलेक्टर ने नगर-निगम को नलों के लीकेज तीन दिन में ठीक करने के निःर्देश दिये

SAGAR : बिगड़ती पेयजल सप्लाई व्यवस्था , कलेक्टर ने नगर-निगम को नलों के लीकेज तीन दिन में ठीक करने के निःर्देश दिये


सागर । स्मार्ट सिटी सागर में  पेयजल सप्लाई लगातार प्रभावित हो रही है। कभी लीकेजो से तो कभी निर्माण कार्यो के दौरान पाईप लाईन फटने की घटनाओं के चलते। सागर में लंबे समय से पेयजल व्यवस्था नही सुधर पाई है। महीने में औसतन 10 - 12 दिन ही सप्लाई होती है। चार और पांच दिनों के अंतराल से कई इलाकों में नल आ रहे है। नगर निगम और निर्माण कम्पनियों की लापरवाही का खामियाजा शहरवासी भोग रहे है। 

आज कलेक्टर दीपक आर्य ने राजघाट पेयजल सप्लाई लाइन में जगह-जगह लीकेज की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर निगम को 3 दिन में समस्त लीकेज ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री आर्य ने नगर-निगम के जल-प्रदाय शाखा को निर्देशित किया कि तीन दिवस के पश्चात कहीं भी लीकेज की शिकायत प्राप्त होती है तो कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि समय-सीमा बैठक में ही शहर एवं मकरोनिया, केंट क्षेत्र के लीकेज पाइंट को नगर निगम के जल प्रदाय शाखा को नोट करवाएं।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से बन रही सड़कों के अतिरिक्तयदि कहीं भी लीकेज मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को भी निर्देशित किया कि कहीं भी पेयजल की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त न हो। यदि पाइप लाइन क्षतिग्रत हो जाती है तो तत्काल उसे दुरुस्त किया जावे। 
Share:

समय पर सेवाएं नहीं देने पर कलेक्टर ने बण्डा जनपद सीईओ पर अर्थदण्ड लगाया

समय पर सेवाएं नहीं देने पर
कलेक्टर ने बण्डा जनपद सीईओ पर अर्थदण्ड लगाया

सागर । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्धारित समय-सीमा में सेवाएं न देने पर म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम-2010 के तहत जिले के बण्डा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेन्द्र खरे पर 250 रूपये का अर्थदण्ड लगाया है।
कलेक्टर द्वारा उक्त अर्थदण्ड सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग की राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के प्रदाय करने के एक प्रकरण का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर 250 रूपये का लगाया गया है।  कलेक्टर ने 3 दिवस के भीतर उक्त राषि वसूल कर मद में जमा कर चालान की प्रति कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देष दिए है।           
Share:

साप्ताहिक राशिफल :22 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :22 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक
★ पण्डित अनिल पांडेय

जय मां शारदा। रामचरितमानस मे गुरु वशिष्ठ ने कहा है  "सुनहु भरत भावी प्रबल , बिलख कह्ये मुनि नाथ । हानि लाभ जीवन मरण यश अपयश विधि हाथ"
इससे ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे जीवन में घटने वाली अधिकांश घटनाएं पहले से निश्चित होती है। परन्तु अगर इन घटनाओं के बारे में हमें पहले से आभास हो जाए तो हम अपने बुद्धि बल से इनमें से अधिकांश घटनाओं के प्रभाव में कमी या वृद्धि कर सकते हैं। पहले से निश्चित घटनाएं हमारा प्रारब्ध होती हैं और उन में होने वाला परिवर्तन हमारा कर्म फल होता है। घटनाओं को पहले से जानने का कार्य हमारा राशिफल के माध्यम से करते हैं और आज हम आपके सामने  22 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के अगहन कृष्ण पक्ष की तृतीया से अगहन कृष्ण पक्ष की नवमी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए हैं।
इस सप्ताह चंद्रमा मिथुन राशि के बाद कर्क एवं  सिंह राशि से होते हुए सप्ताह के अंत में 28 तारीख को 11:13 रात से कन्या राशि में प्रवेश करेगा। इस सप्ताह राशि वृष राशि मंगल तुला राशि में सूर्य और बुध वृश्चिक राशि शुक्र धनु राशि में शनि मकर राशि में एवं गुरु कुंभ राशि भ्रमण करेंगें।
आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों को अपने कार्यालय में इस सप्ताह कई सफलताएं मिलेंगी । यह सभी सफलताएं आपके द्वारा किए हुए परिश्रम एवं कर्म के कारण मिलेगी । भाग्य का इसमें कोई योगदान नहीं होगा। आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है। आपके व्यापार में कमी हो सकती है परंतु धन आने की गति सामान्य ही रहेगी।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 24, 25 और 26 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-24:,25 एवं 26 नवंबर
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर किसी विद्वान ब्राह्मण को चावल का दान दें।
सप्ताह का शुभ दिन :-बृहस्पतिवार

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृष राशि के जातकों के जीवनसाथी के लिए यह  बड़ा उपयुक्त समय है। इनको जीवन के हर क्षेत्र में सफलताएं मिलेंगी । वृष राशि के जातकों के सभी प्रकार के शत्रु आपके प्रयासों से समाप्त हो सकते हैं । भाग्य आपका साथ देगा । आपके जो पुराने कार्य पड़े हुए हैं और नहीं हो रहे हैं उनमें से कुछ कार्य एकाएक आपके द्वारा बगैर कोई परिश्रम किए हो जाएंगे।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 27 और 28 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-27 और 28 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- मंगलवार को व्रत रखें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-शनिवार

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राष्ट्रीय अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव इस सप्ताह आ सकते हैं परंतु विवाह तय होने में अभी बाधाएं हैं। आपको इस सप्ताह अपने संतान से सहयोग कम प्राप्त होगा छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी भाग्य सामान्य है । इस सप्ताह शत्रु आप पर हावी नहीं हो पाएंगे । मामूली धन आने का योग है।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 22 और 23 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-22 और 23 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- शनिवार का व्रत करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अच्छे धन प्राप्ति का योग है । अविवाहित जातकों के शादी में इस सप्ताह बाधा आ सकती है। जनप्रतिनिधियों के लिए जनता में सम्मान में कमी आएगी । कार्यालय में आपका दबदबा बढ़ेगा। इस सप्ताह भाग्य की वजह से कोई कार्य होना संभव नहीं है। छाती के आस पास की कोई बीमारी हो सकती है।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 24, 25 और 26 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-24 ,25 और 26 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-22, और 23 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:-शनिवार का व्रत करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा अर्चना करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-शनिवार

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के  जातकों की इस सप्ताह जनता में लोकप्रियता बढ़ेगी । लोग उनको पसंद करेंगे । माताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । माताजी का पूरा  प्यार आप को मिलेगा । कार्यालय में आप का दबदबा रहेगा परंतु आपको अपने अधिकारियों से बातचीत करने में वाणी पर कंट्रोल करना चाहिए । सिंह राशि के जातक जो कि अभी अविवाहित हैं उनके लिए बहुत अच्छे प्रस्ताव आएंगे । छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 27 और 28 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-27 और 28 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-24 25 और 26 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- अपने घर की बनी पहली रोटी गौमाता को खिलायें।
सप्ताह का शुभ दिन :- रविवार

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों को अपने भाई बहन से इस सप्ताह सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य आपका साथ देगा। अगर आपका प्रमोशन होने वाला है तो वह इस सप्ताह हो सकता है। धन के आने की मात्रा में कमी आएगी । पेट में पीड़ा हो सकती।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 22 और 23 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-22 और 23 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-27 और 28 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:-काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-शनिवार

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की प्राप्ति होगी । उनको संतान का सहयोग मिलेगा । जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । गुप्त शत्रु बनेंगे । आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है । कार्यालय में आप की स्थिति ठीक रहेगी।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 24 ,25 और 26 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-24 ,25 और 26 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- भगवान शिव का अभिषेक करवाएं ‌।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार और शुक्रवार।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि  के जातकों के लिए  यह सप्ताह निश्चित रूप से लाभदायक रहेगा। आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा ।आपके खर्चों में कमी आएगी । धन प्राप्ति भी कम ही होगी । व्यापार में उन्नति होगी । जनता में आपका यश सामान्य रहेगा । भाग्य आपका ठीक-ठाक साथ देगा । शत्रु परास्त होंगे । संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 27 और 28 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-27 और 28 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-22 और 23 नवंबर
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- प्रतिदिन स्वयं या किसी विद्वान ब्राह्मण से गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करवाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। शादी के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में भी आपको इस सप्ताह कामयाबी मिल सकती है । भाई बहनों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे । धन आने का योग है । खर्चे में कमी आएगी । कार्यालय में आपका समय संघर्ष के साथ कटेगा । संघर्ष में आपकी विजय होगी। 
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 22 और 23 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-22 और 23 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-24 ,25 और 26 तारीख को सावधानी पूर्वक कार्य करें।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- किसी को ही कोढ़ी को अपनी पुरानी बनियान पहनायें और दान दे।
सप्ताह का शुभ दिन :-सोमवार और मंगलवार

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस बहुत उत्तम रहेगा । इस सप्ताह उनको बहुत सारे उत्तम फल  प्राप्त होंगे। इस सप्ताह आपको अच्छे धन की प्राप्ति होगी । कार्यालय में आपका वाद विवाद हो सकता है ।  वाद-विवाद से बचें । संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा ।व्यापार में उन्नति होगी।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 24 ,25 और 26 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-24 ,25 और 26 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-22 ,23 ,27 और 28 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- मंगलवार को व्रत रखें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार और शुक्रवार

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों का कार्यालय में  मान सम्मान बढ़ेगा । खर्चों में कमी आएगी । स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । व्यापार अच्छा चलेगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। संतान से सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य से कम मदद मिलेगी । परंतु अगर आप परिश्रम करेंगे तो  आपका कार्य सफल होगा । कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने का योग है । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 27 और 28 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-27 और 28 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 24 ,25 एवं 26 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- भगवान शिव का दूध से अभिषेक करवाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-शनिवार

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह मीन राशि के जातकों का भाग्य प्रबल है । उनके कई कार्य भाग्य के मदद से निपट सकते हैं । खर्चे बढ़ेंगे। व्यापार में उन्नति होगी । धन की अच्छी प्राप्ति भी हो सकती है । कार्यालय में आप की स्थिति में तनाव आ सकता है । लंबी यात्रा का भी योग है । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 22 और 23 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-22 और 23 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-27 और 28 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- पक्षियों को दाना चुगावें।
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार।

पिछले सप्ताह 20 तारीख को गुरु का मकर राशि कुंभ राशि में प्रवेश  हुआ था । गुरुदेव के राशि परिवर्तन के कारण कर्क कन्या वृश्चिक और मीन राशि के लिए खर्चे बढ़ेंगे । परंतु यह सभी खर्चे किसी अच्छे कार्य के लिए होंगे । यह भी संभव है व्यक्ति का स्थानांतरण हो और दो जगह पर गृहस्ती हो जाने कारण खर्चे में वृद्धि हो। ऐसे जातकों को चाहिए अपनी कुंडली किसी योग्य ब्राह्मण को दिखाकर गुरु के खराब प्रभाव को ठीक करने के लिए उपाय करें ।
आप सभी से अनुरोध है कि कृपया अपने मित्रों को आसरा ज्योतिष चैनल को सब्सक्राइब करने हेतु प्रेरित करने का कष्ट करें। आप से यह भी अनुरोध है अपने कमेंट आवश्यक रूप से कमेंट बॉक्स में दें। मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि वह आपको सुखी स्वस्थ और सानंद रखें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333
 
Share:

1971 के युद्ध की जीत की याद में स्वर्णिम विजय वर्ष पर स्वर्णिम विजय मशाल का भव्य आत्मीय स्वागत ★ सेना के पराक्रम की मिसाल और सर्वोच्च बलिदान को सागर वासियों ने दी सलामी ★ MRC के वॉर मेमोरियल में हुआ कार्यक्रम


1971 के युद्ध की जीत की याद में  स्वर्णिम विजय वर्ष पर स्वर्णिम विजय मशाल का भव्य आत्मीय स्वागत

★ सेना के पराक्रम की मिसाल और सर्वोच्च बलिदान को सागर वासियों ने दी सलामी

★ MRC  के वॉर मेमोरियल में हुआ कार्यक्रम


सागर । 1971 की अभूतपूर्व विजय, सैनिकों के अदम्य साहस और शौर्य की परिचायक यह जीत हर भारतवासी को गौरवान्वित करती है। भारत पाकिस्तान के 1971 के युद्ध की जीत की याद में 2021 का यह साल स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस विजय वर्ष के स्वागत में स्वर्णिम विजय मशाल रविवार को नासिक से सागर पहुंची। सागर पहुंचते ही स्वर्णिम विजय मशाल का भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। रविवार को मोतीनगर चौराहे के साथ साथ सागर की सड़कों पर  उपस्थित लोग और उनका जोश इस बात का सबूत है कि कैसे हर एक भारतीय 1971 की उस जीत को आज भी जीता आ रहा है और भारतीय सेना के पराक्रम और सैनिकों के द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान के प्रति अपार श्रद्धा रखता है।

सागर पहुंची स्वर्णिम विजय मशाल के स्वागत में बड़ी संख्या में आम नागरिक, जनप्रतिनिधि, आर्मी ऑफिसर्स, जिला एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। मोती नगर चौराहे पर विजय ज्योति का ससम्मान स्वागत किया गया साथ ही 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपने साहस का परिचय देने वाले योद्धाओं का सम्मान भी किया।


रविवार को कैप्टन एपी सेपाहा एसआईजी, लेफ्टिनेंट कर्नल राम सिंह एमआर, मेजर एससी शर्मा गार्ड्स, कैप्टन कुन्दनलाल एमआर, सब मेजर पीएन सिंह एमआर, एनके देवकी नंदन कष्यप एसआईजी, एनके लखन सिंह एमआर, एसईपी द्वारका प्रसाद एमआर, एसईपी हरि प्रसाद पी सोनिया ईएमई, जीडीएसएम बजरंग सिंह गार्ड्स, कैप्टन यूपीएस भदौरिया (नेवी) और मेजर गजराज सिंह एएससी का सम्मान किया गया।

स्वर्णिम विजय मशाल के साथ वीर योद्धाओं का सम्मान करने पहुंचे विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रप्रेम का अलख कभी बुझने ना पाए। 1971 में भारतीय सेना द्वारा दिए गए अदम्य साहस और शौर्य के परिचय के प्रति हर भारतवासी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। 
इस अवसर पर कलेक्टर  दीपक आर्य ने स्वर्णिम विजय मशाल का स्वागत करते हुए कहा कि, आज हम सभी सुरक्षित हैं क्योंकि सीमा पर जवान तैनात हैं। उन्होंने कहा कि आज इस विजय ज्योति का सागर आगमन हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। यह हमें अवसर देता है कि हम 1971 में हुए  ऐतिहासिक युद्ध के बारे में और जानें। उन्होंने भारतीय सेना के योद्धाओं के बलिदान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, समस्त सागर वासी इस स्वर्णिम विजय मशाल का पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत करें। 


1971 की लड़ाई लड़ने वाले सागर महार रेजीमेंट के रिटायर्ड कर्नल श्री राम सिंह ने कहा कि,1971 की लड़ाई ना केवल भारतीय सेना के पराक्रम को दर्शाती है बल्कि, एक नए राष्ट्र के निर्माण की भी प्रतीक है। भारतीय सेना के अदम्य साहस ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के करीब 93 हज़ार सैनिकों को झुकने पर मजबूर कर दिया था। आज संपूर्ण भारतवर्ष उस ऐतिहासिक जीत की स्वर्ण जयंती मना रहा है।
★ MRC  के वॉर मेमोरियल में हुआ कार्यक्रम

स्वर्णिम विजय वर्ष के अवसर पर सागर महार रेजिमेंट सेंटर स्थित वॉर मेमोरियल में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 1971 के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। महार रेजिमेंट के वॉर मेमोरियल में अमर शहीदों को कलेक्टर श्री दीपक आर्य सहित ब्रिगेडियर नवनीत जरियाल, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल राम सिंह, सेवानिवृत्त मेजर एससी शर्मा, कर्नल उमंग चौधरी, ग्रुप कैप्टन ओआईसी जिला सैनिक बोर्ड श्री भदोरिया, सेवानिवृत्त मेजर गजराज सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल के सन्याल, मेजर करण सिंह,श्री वीणू राणा सहित अन्य आर्मी अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आर्मी बैंड ने देशभक्ति गीतों की धुनों से समा बांधा।                        
 

सागर में आठ दिनों तक रहेगी स्वर्णिम विजय मशाल

स्वर्णिम विजय मशाल 28 नवंबर तक कुल आठ दिन सागर में रहेगी। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें स्कूली छात्र छात्राओं, नौजवानों को भी जोड़ा जाएगा और 1971 की ऐतिहासिक जीत की स्वर्ण जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा का विचार समिति ने किया स्वागत

विजय मशाल के स्वागत में विजय जुलूस की शोभायात्रा में विचार समिति के पदाधिकारी, समन्वयक, मोहल्ला टीमों के सदस्य नई कलेक्ट्रेट बिल्डिंग के सामने सिविल लाइन में उपस्थित हुए। यहां पर महार रेजीमेंट सेंटर के सैनिक एवं भूतपूर्व सैनिकों का विचार समिति द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर विचार समिति के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने विचार समिति की टीम सहित सैनिकों का माल्यापर्ण कर चंदन लगाकर सम्मान किया एवं 1971 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


समिति की सचिव आकांक्षा मलैया ने मशाल के साथ आसीन भूतपूर्व सैनिकों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर वीनू राणा, अखिलेश समैया, सौरभ रांधेलिया, सुनीता अरिहंत, नितिन पटैरिया, पूजा पड़ेले, सुरेश पिंजवानी, मनोज जैन, धवल कुशवाहा, सचिन राजकमल, मनोज राय, कविता साहू, पूजा पड़ेले, ममता अहिरवार, पूजा प्रजापति, राहुल अहिरवार, माधव यादव, विनय चौरसिया, अरविंद अहिरवार, जवाहर दाऊ आदि उपस्थित थे।

 कांग्रेस ने स्वर्णिम विजय यात्रा का भव्य स्वागत किया 


जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष स्वदेष जैन, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अतुल नेमा के नेतृत्व में स्थानीय राहतगढ़ बस स्टेंड चैराहे पर आॅल इंडिया स्तर पर निकलने वाली स्वर्णिम विजय यात्रा का स्वागत किया गया। सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में सेवादल की टीम ने गार्ड आॅफ आनर देकर ज्योति यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर लोगो को जानकारी देते हुये बताया की यह यात्रा 1971 में भारत-पाकिस्तान का जब युद्व हुआ था उस अवसर पर भारत ने विजय हासिल की थी और पाकिस्तान की सेना को धुल चलाई थी उस समय देष की प्रधान मंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी थी। जो आज स्वर्णिम यात्रा हमारे सागर में पधारी है यह हम षहरवासीयों के लिये गौरव का समय हैं। हमारे देष के वीर सैनिक जो इस युद्व में षहीद हुये है उनके लिये यह सच्ची श्रद्वांजली हैं। स्वर्णिम यात्रा का स्वागत गुलाव के फुलो की वर्षा कर स्थानिये लोगो के द्वारा भी आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत करने वालो में प्रदीप गुप्ता पप्पू, षाविर हुसैन, मनोज पवार, प्रदीप पांडे, प्रदीप जैन, जितेन्द्र चैधरी, पप्पू यादव, अभिषेक पाठक, षाहबाज कुरैषी, फिरर्दोष कुरैषी, मुन्ना तिवारी, मुन्ना पवार, राहुल जैन, कल्लू पटेल, ओमकार ठाकुर, षाहिद खान, जितेन्द्र चैधरी, नितिन पचैरी, जयदीप यादव, पप्पू यादव, अषरफ खान, आनंद हेला, लल्ला यादव, षल्लू ठेकेदार, मिधुन घारू, भुडटे बाबा, हनीफ ठेकेदार, पवन यादव, लल्ला यादव, षहजाद निहारिया, कंची यदव, हरप्रसाद यादव, जुनेद खान, गोपाल यादव, भूपेन्द्र यादव, षाबाज कुरैषी, लीलाधर सूर्यवंषी, छोटू यादव, षुभम यादव, नसीफ हली, रामु यादव आदि उपस्थित रहे।  

 

    













 
Share:

Archive