
कलशारोहण के साथ महामस्तकाभिषेक हुआसागर । नगर के रामपुरा स्थित बांसपूज्य जिनालय के पाषाण के नए मंदिर का कलशारोहण 22 नवंबर को सुबह निर्यापक श्रमण मुनि श्री समय सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में संपन्न हुआ। 108 कलशों महामस्तकाभिषेक हुआ मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि मुनि संघ का भाग्योदय तीर्थ से सुबह 8 बजे बिहार हुआ और रेलवे फाटक स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और उसके बाद रामपुरा तक मुनि संघ और आर्यिका...