Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदान शिविरों का , कमिश्नर ने किया निरीक्षण ★ अनियमितताएं पाये जाने पर बीएलओ को किया सेवा से पृथक


विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदान शिविरों का , कमिश्नर ने किया निरीक्षण
★ अनियमितताएं पाये जाने पर बीएलओ को किया सेवा से पृथक
सागर 21 नवम्बर 2021 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान विशेष कैंप लगाकर दावे आपत्ति प्राप्त किए जा रहे है। कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी के साथ जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का सघन दौरा कर इन विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शिविरों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री शुक्ला ने पथरिया जाट मतदान केंद्र पर बीएलओ श्री आशीष रजक रोजगार सहायक द्वारा की जा रही अनियमितताओं के चलते मौके पर ही सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए ।
संभाग आयुक्त एवं रोल परीक्षक श्री मुकेश शुक्ला ने निर्देश दिए कि  विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार  करें । उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त बीएलओ मतदान केंद्रों पर पोस्टर बैनर भी लगाएं। कमिश्नर श्री शुक्ला ने सागर तहसील के महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक 1 ,पथरिया जाट विद्यालय मैं बने मतदान केंद्रों के साथ  देवरी तहसील के गौरझामर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुग्वारा के मतदान केंद्र ,देवरी के बेसिक हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। कमिश्नर श्री शुक्ला ने  मतदान केंद्रों पर आयोजित शिविर का निरीक्षण किया । एवं उपस्थित व्यक्तियों से चर्चा की ।
कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने संबंधित केंद्र के बीएलओ को सख्त निर्देश दिए की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का कार्य पूरी सजगता के साथ समय सीमा मे पूरा किया जाए। मतदाता सूची के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ से फॉर्म 6 ,फार्म 7 ,फार्म 8 तथा फार्म 8 क के संबंध में वन टू वन चर्चा की। मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा बताया कि जो दावे आपत्ति आदि के फार्म आ रहे हैं उन्हें संबंधित निर्वाचन कार्यालय में जमा करा दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी , एसडीएम श्री अमन मिश्रा , तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, तहसीलदार सुश्री विनीता जैन,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवरी श्री देवेंद्र जैन, एसएलआर श्री राकेश अहिरवार  मतदान केंद्र के बीएलओ, सेक्टर एवं नोडल अधिकारी मौजूद रहे।          
  



Share:

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के नाम से होगा ,खुरई का बाईपास तिराहा और मालथौन का एक वार्ड


आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के नाम से होगा ,खुरई का बाईपास तिराहा और मालथौन का एक वार्ड

खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह नें घोषणा की है कि खुरई में बाई पास तिराहे का नामकरण आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के नाम से होगा। उन्होंने मालथौन में जैन समाज का कीर्ति स्तंभ बनाने और आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के नाम से एक वार्ड का नामकरण कराने की घोषणा भी की। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में आनंद धाम तीर्थ  सहस्त्र कूट जिनालय के शिलान्यास समारोह और मालथौन में सकल दिगम्बर जैन समाज की धर्मशाला के भूमिपूजन कार्यक्रम में उक्त घोषणाएं की।
खुरई में आनंद धाम तीर्थ सहस्त्र कूट जिनालय के शिलान्यास समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यहां पर पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी के नाम से यह जो सामने का बाईपास तिराहा ह,ै इसको करने के लिए कहा तो में आज ही इसकी घोषणा करता हूॅ। इसको जैसा आप लोग कहेगें वैसा तैयार किया जायेगा। इस तरह से हम सब मिलकर खुरई को आगे बढ़ाने का कार्य करेगे और आने वाले समय में खुरई एक तीर्थ क्षेत्र के रूप में जाना जायेगा। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर धन का सही उपयोग ना हो तो धन में भी पवित्रता नहीं होती। जैसे कुए का जल उपयोग नहीं किया जाये तो उसमें भी कुछ समय पश्चात् कीड़े होने लगते है। जिनके पास धन है उसे निकालने में कोई कमी ना रखे और यह जो संकल्प है, इस संकल्प को सब मिलकर पूरा करेगें। हमारे खुरई में इतनी बड़ी समाज है, सम्पन्नता है और इसमें कोई कमी नहीं आयेगी। हमारे धार्मिक स्थान के साथ साथ हमारे शहर का विकास हो तो उसमें और सुंदरता आ जाती है। बाहर के लोग आते है तो उनको लगता है अब खुरई कितना सुंदर है और जब यह क्षेत्र तैयार हो जायेगा, तो पूरे देश से लोग इधर पर आयेगे और इसलिए मैं खुरई के विकास के लिए लगातार प्रयासरत् हूॅ। मैं कल दिल्ली में उपस्थित था और जो भी प्रदेश व देश के समस्त नगरीय निकाय एवं नगर पालिकों उनको अवार्ड कल वितरित किये गये, आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी, कि हमारा खुरई सागर संभाग मंे प्रथम स्थान पर और प्रदेश में दसवें स्थान पर है। पूज्य आचार्य श्री की कृपा से पूज्य माता की कृपा से मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूॅ कि खुरई अगले वर्ष मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर होगा।
मालथौन में सकल दिगम्बर जैन समाज की धर्मशाला निर्माण का भूमिपूजन करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मालथौन में कीर्ति स्तंभ बनना चाहिए और इसके लिए आप लोग जो जगह निधार्रित करोगे, वहां पर कीर्ति स्तंभ बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। जो रोड बनना है वहा समाधि स्थल पर वो रोड हम आज ही स्वीेकृत कर रहे है। इसके साथ ही एक वार्ड का नामकरण आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के नाम से करेंगे। पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी की कृपा ऐसी है, कि सुबह 8 बजे खुरई में सहस्त्र कूट जिनालय आनंदधाम कार्यक्रम में ऋतुमती माता जी उपस्थित थी, उस कार्यक्रम में मुझे रहने एवं शिला पूजन करने का और उस शिला में हाथ लगाने का अवसर मिला। ये पूज्य आचार्य श्री की कृपा के बिना संभव नहीं था। पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी पूर्ण साक्षात् ईश्वर का स्वरूप है। उनका तप, त्याग एवं उनकी तपस्या से हम सबको जीवन में प्रेरणा मिलती है। उनके आर्शीवाद से हमारे जीवन के कष्ट दूर होते है, संतो की कृपा से और संतों के वचनों से व्यक्ति का जीवन बदल जाता है। आज धर्मशाला निर्माण का पूजन हुआ है। अच्छी धर्मशाला बनेगी। हमारे मालथौन मंे आवश्यकता भी थी। इसके साथ साथ हम नगर पंचायत के माध्यम से एक बड़ा शादी घर भी बना रहे है, जिसमें सारी सुविधाये होगी। खुरई और मालथौन के उक्त कार्यक्रमों में जैन समाज के गणमान्य नागरिकों, माताओं, बहिनों सहित विशाल जन समुदाय उपस्थित था।




 
Share:

गौर उत्सव-पहला दिन : शब्द, चित्र और रंगों से विद्यार्थियों ने उकेरे अपने मन के डॉ. गौर

गौर उत्सव-पहला दिन  : 
शब्द, चित्र और रंगों से विद्यार्थियों ने उकेरे अपने मन के डॉ. गौर  




सागर. 21 नवंबर. गौर उत्सव के पहले दिन विद्यार्थियों ने शब्द, चित्र और रंगों से अपने मन के डॉ. हरीसिंह गौर को दर्शाया. गौरतलब है कि डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 152वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21 नवंबर से 26 नवंबर तक 'गौर उत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन महाविद्यालयीन और स्कूल के विद्यार्थियों ने डॉ. गौर की जीवनी और उनके पर केंद्रित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया. यह दोनों प्रतियोगिताएं गर्ल्स डिग्री कॉलेज और एमएलबी स्कूल, सागर में आयोजित की गई थीं. आयोजन के सह-संयोजक डॉ. राजेन्द्र यादव ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में सौ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की. विश्वविद्यालय के शिक्षकों डॉ. अरविन्द कुमार और अरविन्द गौतम के निर्देशन में ये अओजन संपन्न हुआ.

प्रतियोगिता स्थलों पर पहुँचकर कुलपति ने किया विद्यार्थियों उत्साहवर्धन 


विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रतियोगिता स्थलों पर पहुँचकर प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव संतोष सोहगौरा और उपकुलसचिव सतीश कुमार मौजूद रहे.
 
गौर उत्सव के पहले दिन बही काव्य-गंगा , 'कुछ मन की, कुछ माटी की' आयोजन में शिक्षकों ने सुनाईं कवितायें 

विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में 'कुछ मन की, कुछ माटी की' शीर्षक से शिक्षकों के काव्य पाठ का आयोजन संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों में अपार प्रतिभाएं हैं, उनकी प्रतिभा के हर क्षेत्र का लाभ विश्वविद्यालय को मिलना चाहिए. साथ ही शिक्षकों को भी अपनी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलना चाहिए. विश्वविद्यालय इसके लिए सबसे सुयोग्य स्थल है. यह शिक्षकों का, शिक्षकों द्वारा और शिक्षकों के लिए किया गया आयोजन है. उन्होंने सभी शिक्षक- कवियों को शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. गौर और मां सरस्वती की प्रतिमा पार माल्यार्पण से हुई और डॉ. अवधेश तोमर ने वंदना प्रस्तुत की. कार्यक्रम के संयोजक प्रो. नवीन कांगों ने स्वागत वक्तव्य दिया.  इस अवसर पर गौर उत्सव के मुख्य समन्वयक प्रो. आर. के. त्रिवेदी भी उपस्थित थे.
कहकशां हूँ मैं, सारे सितारे मुझमें.......बहता दरिया हूँ, सारे किनारे मुझमें......... 

प्रो. नवीन कांगो ने बेहतरीन गजल की प्रस्तुति दी और डॉ. गौर के जीवन-चरित्र पर कविता भी सुनाई. डॉ. राकेश सोनी ने माउथ ऑर्गन बजाते हुए गीतकार संतोष आनंद की रचना 'इक प्यार का नगमा है.....महफ़िल में समां बांधा. सपनों की इस नगरी में, कुछ सपने लेकर आई हूँ, शीर्षक से डॉ. वन्दना राजौरिया ने अपनी रचना का पाठ किया. डॉ. पंकज तिवारी ने डॉ. गौर के अवदान पर केंद्रित कविता पाठ किया. कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने महादानी डॉ. गौर पर स्वरचित कविता सुनाई. 



विश्वविद्यालय के शिक्षक-कवियों डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. जी एल पुणताम्बेकर, डॉ. अफरोज, डॉ. अफरीन खान, डॉ. हिमांशु, डॉ. संजय कुमार, प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत, डॉ. कालीनाथ झा, प्रो. बी.के. श्रीवास्तव, डॉ. ललित मोहन, डॉ. किरण आर्या, डॉ. शशि कुमार सिंह, डॉ. रामहेत गौतम, डॉ. नीरज उपाध्याय, डॉ. त्रिलोकी नाथ ने अपनी काव्य रचनाओं का पाठ किया. कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ प्रो. पीपी सिंह, प्रो. पी के कठल, कुलसचिव संतोष सोहगौरा और संयोजक प्रो. नवीन कांगो ने सभी शिक्षक-कवियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी और सागर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक और पत्रकार बंधु उपस्थित थे. संचालन सह-संयोजक डॉ. राजेन्द्र यादव ने किया और डॉ. आशुतोष ने आभार ज्ञापन किया.      
  
22 नवंबर 2021 को आयोजित कार्यक्रम 

मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने बताया कि 22 नवंबर को पूरे दिन खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. सुबह 08.30 बजे से विश्वविद्यालय के शिक्षकों और अधिकारियों के बीच 20 ओवर का मैत्री क्रिकेट मैच होगा. 11.00 बजे से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता रखी गई है. इसी के सामानांतर 11 बजे से ही विश्वविद्यालय के विद्यार्थी वालीबाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. 12.00 बजे से विश्वविद्यालय के महिला शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी तथा महिला क्लब के सदस्यों के लिए म्यूजिकल चेयर और दोपहर 01.30 बजे से 'टग ऑफ़ वॉर' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. 22 नवंबर को आयोजित सभी प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रांगण में संपन्न होंगी. 
 
 
 
 
 
Share:

प्रकाश पादुकोण को विश्व बैडमिंटन महासंघ का लाइफटाइम अचीवमेंटअवार्ड, सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया)को भी अवार्ड

प्रकाश पादुकोण को विश्व बैडमिंटन महासंघ का लाइफटाइम अचीवमेंटअवार्ड, सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया)को भी अवार्ड

★ धर्मेश यशलहा

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने भारत के महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण  को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है, बैडमिंटन में योगदान के लिए सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया) प्रायवेट लिमिटेड को भी विश्व बैडमिंटन महासंघ ( BWF)अवार्ड देगा,
भारतीय बैडमिंटन संगठन (BAI) महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि बैडमिंटन की सेवा के लिए हरियाणा बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, महाराष्ट्र बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव एस.ए.(सुंदर) शेट्टी, भारतीय बैडमिंटन संगठन के उपाध्यक्ष जम्मू के डा.ओ.डी.शर्मा और  भारतीय बैडमिंटन संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष त्रिपुरा के मानिक साहा को मेरिटोरियस सर्विस अवार्ड देने का निर्णय लिया है,
 उत्तराखंड बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष अलकनंदा अशोक को वूमेंस एवं जेंडर इक्वेलिटी अवार्ड से नवाजा जाएगा,
 *सनराइज स्पोर्ट्स(इंडिया)* प्रायवेट लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC)को बैडमिंटन को लगातार बढ़ावा देने के लिए बी .डब्ल्यू.एफ. अवार्ड मिलेगा, सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया) प्रा.लि.बी.ए.आई.का विगत चार साल से,  टाइटल प्रायोजक है, सनराइज (योनेक्स)दो दशक से भारतीय बैडमिंटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, सरताज अकादमी,इंदौर भी सनराइज स्पोर्ट्स (इंडिया) प्रायवेट लिमिटेड (योनेक्स)से लगभग दो दशक से अधिक समय से अनुबंधित है,
भारतीय खुली (इंडिया ओपन)सुपर-500स्पर्धा 2022, नईदिल्ली( 11से 16 जनवरी 2022) के दौरान ये अवार्ड दिए जाएंगे,
66वर्षीय प्रकाश पादुकोण आल इंग्लैंड खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं, पूर्व विश्व नंबर एक प्रकाश विश्व कप बैडमिंटन स्पर्धा जीतने वाले एकमात्र भारतीय और पहले खिलाड़ी हैं, विश्व बैडमिंटन स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बैंगलुरु के प्रकाश , प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी के माध्यम से  27सालों से खिलाड़ियों की पौध भी तैयार कर रहे हैं, अब प्रशिक्षक भी तैयार करते हैं, भारतीय बैडमिंटन संगठन,प्रकाश पादुकोण को 2018 में बी.ए.आई.लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित कर चुका है ।

अ.भा.सब जूनियर-जूनियर रैंकिंग जनवरी से

भारत में घरेलू सत्र की सब जूनियर और जूनियर रैंकिंग स्पर्धाओं की शुरुआत दो साल बाद जनवरी 2022से होगी, पंचकुला,(हरियाणा)में 3से 10जनवरी तक अखिल भारतीय सब जूनियर (15 और 17 वर्ष आयु) रैंकिंग स्पर्धा पंचकुला में होगी, फिर 12से 18जनवरी तक पंचकुला में ही प्रतिष्ठित अखिल भारतीय कृष्णा खैतान स्मृति  जूनियर (19वर्ष आयु) रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा है, दोनों स्पर्धाओं के सर्कुलर का इंतजार है,
जनवरी 2022में भारत में विश्व सपर टूर की लगातार तीन बैडमिंटन स्पर्धा हो रही हैं जो नईदिल्ली (सुपर-500), लखनऊ(सुपर-300) और कटक-ओड़िशा(सुपर-100) में होगी,
कोरोना काल के बाद भारत के घरेलू सत्र की शुरुआत दिसम्बर में 2बी.ए.आई.सीरीज सीनियर बैडमिंटन स्पर्धाओं से होगी जो 10-10लाख ₹इनामी है,ये स्पर्धाएं
 चैन्नेई(16से 22 दिसम्बर) और
हैदराबाद(24से30दिसम्बर)में होगी

Share:

डॉ गौर जयन्ती : ‘गौर उत्सव’ 21 नवंबर से 26 नवंबर तक , होंगे अनेक कार्यक्रम ★ डॉ. गौर के विराट व्यक्तित्व के प्रति जनमानस की भावनात्मक अभिव्यक्ति है ‘गौर उत्सव’ : कुलपति

डॉ गौर जयन्ती :  'गौर उत्सव' 21 नवंबर से 26 नवंबर तक ,  होंगे अनेक कार्यक्रम

★ डॉ. गौर के विराट व्यक्तित्व के प्रति जनमानस की भावनात्मक अभिव्यक्ति है 'गौर उत्सव' : कुलपति



सागर. 20 नवंबर:  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 152वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21 नवंबर से 26 नवंबर तक 'गौर उत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में आयोजित पत्रकार-वार्ता में  कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि डॉ. गौर का व्यक्तित्व बहुआयामी है. समाज और राष्ट्र के निर्माण में उनकी भूमिका और उनके अवदान को किसी एक कार्य से नहीं जाना जा सकता. उनके समग्र अवदान को स्मरण करने और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने के लिए यह आवश्यक है कि उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को हमारी युवा पीढ़ी न केवल समझे बल्कि उसे आत्मसात भी करें.  
विश्वविद्यालय डॉ. गौर के अवदान को विद्यार्थियों, समुदाय और जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से गौर उत्सव को छह दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. सागर शहर निवासी और विश्वविद्यालय परिवार अपने पितृ पुरुष की जन्म जयन्ती को मिलजुलकर उत्साहपूर्वक मनायेगा.


कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डॉ. गौर के संकल्प और सपनों को साकार करना हमारा दायित्व है. हमें इसके लिए भरपूर ऊर्जा और उत्साह से काम करना है. गौर उत्सव को यादगार बनाने के उद्देश्य से पूरे सप्ताह कई अकादमिक-सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी. गौर उत्सव के दौरान ही विधि विभाग के मूट कोर्ट एवं समाज विज्ञान एवं मानविकी व्याख्यान भवन का लोकार्पण किया जायेगा. इस अवसर पर गौर व्याख्यानमाला के अंतर्गत आमंत्रित अतिथियों के विशेष व्याख्यान भी आयोजित किये गये हैं. उन्होंने कहा कि यह केवल विश्वविद्यालय का आयोजन नहीं बल्कि पूरे सागर शहर का आयोजन है. गौर उत्सव के विविध आयोजनों में शहर और विश्वविद्यालय से जुड़े प्रत्येक नागरिक का स्वागत और अभिनन्दन है. 
गौर उत्सव आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. आर. के. त्रिवेदी ने छह दिवसीय आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने किया तथा आभार कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने ज्ञापित किया. इस अवसर पर सागर के सम्मानीय पत्रकार गण सहित उपकुलसचिव सतीश कुमार, डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. हिमांशु कुमार, माधव चंद्र आदि  उपस्थित थे. 


 
गौर जयंती पर रेडियो पर होंगे विशेष प्रसारण

★ आकाशवाणी सागर से 20 से 26 नवम्बर तक प्रतिदिन गौर जयंती का प्रचार-प्रसार किया जाएगा है.
★ 25 नवंबर की रात्रि 8.30 बजे कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता जी की वार्ता के साथ गौर गीत.
★ 26 नवम्बर को सुबह 9.30 बजे विशेष रूपक, ज्ञानदानी सागर रत्न डॉ.गौर का प्रसारण होगा.
★ स्वराज भवन भोपाल द्वारा निर्मित डॉ.गौर के व्यक्तित्व पर आधारित 'वतन का राग' कार्यक्रम का प्रसारण रविवार सुबह 9.30 बजे एफ एम गोल्ड दिल्ली, मुंबई के साथ विविध भारती, एफ एम लखनऊ, इंदौर, भोपाल, जबलपुर से एवं गुरुवार को सुबह 9.30 बजे मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारित होगा
★ स्वराज भवन भोपाल द्वारा वतन का राग कार्यक्रम के अंतर्गत देश के सौ से अधिक कम्युनिटी रेडियो को भी डॉ. गौर पर आधारित कार्यक्रम ऑन लाईन संप्रेषित किया गया है.



 21 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम
 
महाविद्यालयीन छात्रों के लिए निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता- शासकीय गर्ल्स डिग्री कॉलेज
स्कूली विद्यार्थियों के लिए निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता- महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय, सागर 
निबंध प्रतियोगिता- दोपहर 12.00 से  01.00 बजे 
चित्रकला प्रतियोगिता- दोपहर 02.00 से 04.00 बजे 
विश्वविद्यालय शिक्षकों का काव्य पाठ-
दोपहर 03.00 से 05.00 बजे तक , स्वर्ण जयन्ती सभागार, विवि 
 
 
 
 
 
Share:

बरमान सड़क हादसा: घायलों की हर संभव मदद की जाएगी ★ व्यवसायिक वाहनों पर लगाए जाएंगे रेडियम : मंत्री गोविंद राजपूत

बरमान सड़क हादसा: घायलों की हर संभव मदद की जाएगी

★ व्यवसायिक वाहनों पर लगाए जाएंगे रेडियम : मंत्री गोविंद राजपूत

सागर । घायलों की हर संभव मदद की जाएगी एवं मृतकों के परिजनों को 50 हजार एवं घायलों को 10-10 हजार सहायता राशि तत्काल दी जाएगी। साथ ही व्यवसायिक वाहनों पर रेडियम लगाई जाएंगी। उक्त निर्देश राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कल हुए हादसे में हुए घायल लोगों को देखने के उपरांत दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन श्रीमती ज्योति चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर मौजूद थे।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने गत दिवस हुई वाहन दुर्घटना में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के व्यक्तियों की घायल होने की सूचना प्राप्त होते ही जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों को देखने पहुंचे। मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिए कि घायलों का हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि तत्काल रुप से मृतक महिला परिजनों के लिए 50 हजार रूपये की राशि एवं घायलों को 10 हजार की राशि प्रदान की जा रही है।
उन्होंने निर्देश दिए कि संपूर्ण प्रदेश में व्यवसाय वाहनों पर जिसमें प्रमुख रूप से ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाए जाएंगे। जिससे दुर्घटनाएं रोकने में मदद मिलेगी।
मंत्री श्री राजपूत ने श्रीमती कृष्णा अहिरवार, श्रीमती सरोज रानी, श्री निर्भय, श्री सतपाल सिंह जो भी जिला चिकित्सालय में अपना इलाज करा रहे हैं के समक्ष पहुंचकर डॉक्टर से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की । इसी प्रकार मंत्री श्री राजपूत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर-6 एवं 8 में पहुंचकर भर्ती श्री प्रेम, श्री निर्भय, श्रीमती माया से भी स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।
 उन्होंने अधिष्ठाता बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिए कि आवश्यकता पड़ती है तो सीटी स्कैन, एक्स-रे, दवाइयां एवं आवश्यक उपाय किए जाएं। जिससे शीघ्रता से स्वस्थ होकर अपने घर जाता है। उन्होंने समस्त घायलों से किसी प्रकार की चिंता न करने की भी अपील की।
 उल्लेखनीय है कि राजा बिलहरा के पास स्थित ग्राम महुआखेड़ा के 35 रहवासी पिकअप वाहन में सवार होकर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के चलते नर्मदा स्नान करने के लिए बरमान जा रहे थे, अचानक एक गाय को बचाने के कारण पिकअप वाहन पलटने के कारण एक्सीडेंट हो गया था 
Share:

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: सागर नगर निगम देश में 26 एवं प्रदेश में आया तीसरे स्थान पर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021:  सागर नगर निगम देश में 26 एवं प्रदेश में आया तीसरे स्थान पर

सागर 20 नवम्बर 2021।स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 रिजल्ट आज नई दिल्ली विज्ञान भवन में घोषित किए गए। जहां सागर नगर निगम संपूर्ण भारत देश के 372 नगर निगमों में 26 में नंबर पर रहा जबकि मध्यप्रदेश के 13 नगर निगमों में तीसरे स्थान पर घोषित किया गया।
 नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए संपूर्ण नगर निगम की टीम एवं हमारे सफाई मित्र को संपूर्ण श्रेय जाता है। जिनकी लगातार मेहनत एवं ईमानदारी से किए गए कार्य के कारण ही आज हम देश में 26 में नंबर पर एवं मध्य प्रदेश में तीसरे नंबर की स्थिति पर आए हैं । नगर निगम सागर को 26 नंबर की रेंज एवं मध्य प्रदेश में तीसरे नंबर की रैंक पर आने के लिए 4181. 40 अंक प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि ओडीएफ डबल प्लस में 1 स्टार की स्थिति पर रहा । एसएलपी में 2400 में से 2073 सर्टिफिकेशन में अट्ठारह सौ अंकों में से 700 अंक, सिटीजन वॉइस में 18 00 में से 1410 अंक प्राप्त हुए।
 नगर निगम को देश में एवं मध्य प्रदेश में इस सफलता पर सांसद  राज बहादुर सिंह ठाकुर, विधायक श्री शैलेंद्र जैन ,संभाग आयुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार सहित संपूर्ण नगर निगम की टीम को बधाई प्रेषित की है

सागर नगर निगम को पहली बार मिली स्टार रेटिंग

सागर देशभर के नगर निगमों की केंद्र शासन द्वारा की गई स्टार रेटिंग में सागर नगर निगम को पहली बार 1 स्टार रेटिंग से नवाजा गया है । नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा देशभर के नगर निगम की रैंकिंग एवं रेटिंग के लिए सर्वे किया गया था जिसमें देश में कुल 147 शहरों को 1 स्टार रेटिंग से नवाजा गया जिसमें नगर निगम सागर का नाम भी शामिल है उन्होंने बताया इसी प्रकार 143 शहरों को 3 स्टार एवं नौ शहरों को फाइव स्टार रेटिंग से नवाजा गया है। सागर शहर को 1 स्टार रेटिंग मिलने पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ,कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। 
Share:

फुलेर मेला : बरेदी लोक नृत्य का आयोजन कराया विधायक प्रदीप लारिया ने

फुलेर मेला : बरेदी लोक नृत्य का आयोजन कराया विधायक प्रदीप लारिया ने



सागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भापेल में बाबा फूल नाथ की नगरी फुलेर मेला में कई वर्षो की तरह इस वर्ष भी विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोज दिन शनिवार को आयोजित कराया गया है। बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रामों की लगभग 25 नृत्य मंडलियों ने भाग लिया। बरेदी नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री लारिया एवं क्षेत्र के वरिष्ठ जनों के साथ फुलेर स्थित फूलनाथ मंदिर जाकर प्रसादी वितरण के साथ की गई। प्रतियोगिता स्थल पर नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया एवं क्षेत्र के पदाधिकारिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर भोलेनाथ के चित्र पर पुष्पमाला पहनाकर कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में क्षेत्रीय विधायक श्री लारिया द्वारा मेले की परम्परा को लेकर भगवान फूलनाथ के प्रति क्षेत्र की आस्था का विषय रखा। श्री लारिया ने कहा कि यह सैकड़ो वर्ष के परम्परागत मेले को मेरे द्वारा प्रतियोगिता के माध्यम से बुंदेली परम्परा को जीवित रखने का कार्य किया गया है। मेरा यह प्रयास है कि यह मेला और अधिक आधुनिकता का रूप ले। प्रतियोगिता में क्षेत्र की नृत्य मंडलियों द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दी। जिनका मेले में आये श्रृद्धालुओं द्वारा सराहना की गई। विधायक श्री लारिया के साथ भाजपा के पदाधिकारी व वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

Archive