
फुलेर मेला : बरेदी लोक नृत्य का आयोजन कराया विधायक प्रदीप लारिया नेसागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भापेल में बाबा फूल नाथ की नगरी फुलेर मेला में कई वर्षो की तरह इस वर्ष भी विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोज दिन शनिवार को आयोजित कराया गया है। बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रामों की लगभग 25 नृत्य मंडलियों ने भाग लिया। बरेदी नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री लारिया एवं क्षेत्र के वरिष्ठ जनों के...