Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीडी कॉलोनी वासियों को 40 साल के बाद मिली आवास के आधिपत्य की सौगात, विधायक शेलेन्द्र जैन के प्रयासों से

बीडी कॉलोनी वासियों को 40 साल के बाद मिली आवास के आधिपत्य की सौगात, विधायक शेलेन्द्र जैन के प्रयासों से

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने बाघराज वार्ड स्थित बीड़ी कॉलोनी के 77 निवासियों के आवासों को आधिपत्य पत्र (एन ओ सी) सौंपी, उल्लेखनीय है कि बीडी कॉलोनी निवासी अपने आवासों के आधिपत्य के लिए एक लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं जब विधायक जैन को इनके प्रकरण की जानकारी मिली तब उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी निकाली उन्होंने बताया कि वर्ष 1984 में बीड़ी श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा इस कॉलोनी में शेड बनाने के लिए स्थान उपलब्ध कराया गया था जिस पर मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल द्वारा इन हितग्राहियों को अनुदान के रूप काफी कम लागत पर शेड बनाकर दिए गए थे और उस समय उस की लागत काफी कम थी परंतु मूल हितग्राही जिनके नाम से शेड आवंटित थे उनके द्वारा अपने मूल कीमत भी जमा नहीं की गई थी और इसके बाद अपने शेड को किसी दूसरे व्यक्ति को विक्रय कर दिया इस तरह से लंबे समय अंतराल के बाद यह राशि ब्याज के साथ एक लाख के उपर पहुंच गईजो कि एक गरीब परिवार के लिए बहुत कठिन बात थी विधायक जैन ने इस संबंध में तत्कालीन मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे  से सागर प्रवास के दौरान मांग की, कि गरीब परिवारों का ब्याज समाप्त कर इनसे मूल राशि जमा कर इन्हें इस ऋण से मुक्त किया जाए जिस पर माननीय अध्यक्ष मोघे जी  द्वारा प्रदेश में पहली बार ऐसा निर्णय कर गरीब हितग्राहियों को ब्याज से पूर्णतः मुक्त कराया जिस पर विधायक जैन ने उनका हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया था। इसी तारतम्य में आज उन्होंने गरीब परिवारों को आधिपत्य पत्र सौंपा इस अवसर पर विधायक जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए दीपावली और ईद से कम नहीं है जब 40 वर्षों के बाद हमें अपने आवासों का आधिपत्य पत्र मिल रहा है और परिवारों को इतनी बड़ी राशि से छुटकारा मिला है और यह सौगात हमें हमारे पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मुरारी मोघे जी के माध्यम से प्राप्त हुई है हम सौभाग्यशाली हैं कि प्रदेश में प्रथम ऐसा मामला है जहां हितग्राहियों को इतनी बड़ी ब्याज राशि से मुक्त किया गया है उन्होंने श्रम विभाग के पास है के लिए दोनों के विभागों के बीच में मध्यस्थता कर आप की रजिस्ट्री भी कराउंगा इस अवसर पर गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन यंत्री केरल अहिरवार संपदा प्रबंधक केयर राठौर सहायक यंत्री जीएस दुबे, उपयंत्री ए आर अहिरवार, मस्तराम घोसी,राजकुमार पटेल, मीना पवन  पटेल लोकनाथ  पटेल, सगीर भाई,इक़बाल चाचा,संतोष नामदेव,मोहन पटेल,महेश पटेल,देवी पटेल उपस्थित रहे।
Share:

युवा कांग्रेस के नव नियुक्त पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

युवा कांग्रेस के नव नियुक्त पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

सागर । युवा कांग्रेस मकरोनिया नगर के नव नियुक्त पदाधिकारीयों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन मकरोनिया स्थित आकांक्षा गार्डन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी थे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष इंजी. संजय रोहिदास, युवा कांग्रेस नरयावली विधानसभा अध्यक्ष राजा बुन्देला आदि ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कर पदभार ग्रहण कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए कहा कि युवा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवा नोजवानो को छलने का काम किया हैं। आज युवा नोजवान रोजगार की तलाश में दर दर भटकने को मजबूर हैं। श्री चौधरी ने भाजपा सरकार की युवा, किसान व जन विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करने की बात कही। कार्यक्रम को प्रदेश के कांग्रेस के महासचिव मोती पटेल,जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, आर. आर. पारासर, अमोल सिंह राजपूत, एड. घनश्याम पटेल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अंत मे आभार एड. अम्बुज चौहान में व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल जैन, प्रीतेश तिवारी, सुदीप पटेरिया, जयदीप तिवारी,निशान्त आठया,प्रकाश अहिरवार, सन्दीप चौधरी, चंदन रेदास, सन्दीप वर्मा, अविनाश खरे,राजेन्द्र साहनी, धर्मेन्द्र रजक,निहाल पाण्डेय, दीपक कुर्मी, कल्पना रजक,कु. स्नेहा, विकास घारू, आसिफ खान, अरविंद सूयवंशी वीरेंद्र वर्मा, प्रिंस राजपूत, राहुल अहिरवार, वीरेंद्र जैन, भूपेंद्र पटेल, अजय पटेल सचिन चौबे, नगर सचिव, सचिन अहिरवार, संतोष सेन, राम कुमार सहित अनेकों कांग्रेस जन मोजूद रहे।
Share:

कांग्रेस की जनजागरण पदयात्रा बडे बाजार मे हुआ सपन्न

कांग्रेस की जनजागरण पदयात्रा बडे बाजार मे हुआ सपन्न

सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला शहर कांग्रेस और जिला शहर सेवादल ने आज  बडे बाजार क्षेत्र में नरयावली नाका वार्ड,वल्लभनगर वार्ड,इतवारी वार्ड,गांधी चौक वार्ड से होकर सराफा बाजार मोहन नगर वार्ड होती हुई पदयात्रा पुनः रामबाग मंदिर प्रांगण नरयावली नाका वार्ड पर संपन्न हुई।
देश और प्रदेश मे जन विरोधी भाजपा सरकार के कुशासन,बढती मंहगाई,महिलाओं पर बढते अत्याचारों के खिलाफ इस पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तीसरे दिन आज जिला शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व मे यह पदयात्रा निकाली गयी इस दौरान शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने भाजपा के राज में बढती मंहगाई और भष्ट्राचार के खिलाफ अगले चुनाव में इस भाजपा की जनविरोधी सरकार को सबक सिखाने का संकल्प दिलाया ।
यात्रा के दौरान जनमानस का उत्साह देखने लायक था। यात्रा के दौरान विभिन्न तिराहों पर सुरेंद्र सुहाने,विजय साहू, रमाकांत यादव,अंकलेश्वर दुबे,आशीष ज्योतिषी, राहुल चौबे,रामकुमार पचौरी और प्रदीप पांडे आदि ने संबोधित किया। यात्रा का संचालन द्वारका चौधरी और  समापन पर आभार नितिन पचौरी ने माना पदयात्रा के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,अमित दुबे रामजी,मुकुल पुरोहित,प्रदीप गुप्ता,गोवर्धन रैकवार,महिला अध्यक्ष प्रमिला सिंह,रजिया खान,जीत्तू रोहण,महेश जाटव,विनोद सोनी,चैतन्य पांडे,हेमकुमारी पटैल,दीनदयाल तिवारी,शरद पुरोहित,अतुल नेमा,फिरदौस कुरैशी,अभिषेक पाठक,कल्लू पटैल,जीतेंद्र चौधरी,आनंद हैला,प्रीतम यादव,बृजेंद नगरिया,अरविंद घोषी,मोंटी यादव,जयदीप यादव,सनातन कटारे,रवि सोनी,दास रैकवार,मिथुन घारू, ओमप्रकाश पंडा,वसीम खान,राहुल व्यास, राजपूत,शहबाज खान,धर्मेंद चौधरी,लल्ला यादव,गुड्डू गुरू महेश दुबे हर्ष सैनी संतोष सेन ,पुष्पा रैकवार, गीताअहिरवार, मीरा,उमा चौरसिया आदि उपस्थित रहे।


Share:

मानव अधिकार आयोग के सचिव ने की सराहना :;सागर में प्रकरणों का हो रहा समय से निराकरण



मानव अधिकार आयोग के सचिव ने की सराहना :;सागर में प्रकरणों का हो रहा समय से निराकरण

सागर । मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री शोभित जैन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जिले में मानव अधिकार आयोग से संबंधित  लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिघल, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री जैन को जानकारी दी कि सागर में लंबित प्रकरणों का निराकरण समय पर किया जा रहा है, कोई भी प्रकरण विवेचना में नहीं है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने भी विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी दी। मानव अधिकार आयोग श्री जैन ने जिले की समीक्षा के उपरांत बताया कि, सागर में मानव अधिकार आयोग के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से किया जा रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने बताया कि प्रकरणों के निराकरण के लिए सागर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा प्रत्येक सप्ताह समय सीमा पत्रों की समीक्षा, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा एवं जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों के द्वारा विशेष रूप से समीक्षा की जाती और उनका  निराकरण संवेदनशीलता के साथ किया जा रहा है। इस प्रकार की गई तत्काल कार्रवाई  से जहां एक ओर मानव अधिकारों का हनन होने से रोका जा सकता है वहीं दूसरी ओर जन सामान्य के अधिकारों की रक्षा भी होती है।

मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री जैन ने कहा कि, आयोग के प्रकरणों से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने में समस्त अधिकारियों को उनका विशेष अभिमत भी स्पष्ट रूप से देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, जिले स्तर पर केस डिस्पोजल होने से संबंधित को जल्द राहत भी पहुंचाई जा सकती है।

मानव अधिकार आयोग सचिव श्री जैन ने किया केंद्रीय जेल का निरीक्षण

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री शोभित जैन ने सागर स्थित केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्री राकेश बांगड़ सहित जेल स्टाफ मौजूद था।
मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री जैन ने केंद्रीय जेल सागर की रसोईघर, हथकरघा केंद्र, व्हीसी रूम, लीगल हेल्प डेस्क रूम सहित महिला वार्ड की व्यवस्थाएं देखी। श्री जैन ने महिला वार्ड में पहुंचकर महिलाओं से भोजन को लेकर पूछताछ की। श्री जैन ने केंद्रीय जेल में हथकरघा केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बनाए जा रहे कपड़ों को भी देखा।  
Share:

दमोह : उच्च माध्यमिक शिक्षक श्यामचरण निलंबित


दमोह : उच्च माध्यमिक शिक्षक
श्यामचरण निलंबित

सागर । सागर संभाग कमिष्नर श्री मुकेष कुमार शुक्ला ने दमोह जिले के विकासखण्ड हटा के हिनौताकलां की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्च माध्यमिक षिक्षक श्री श्यामचरण खिरा को शासकीय कर्तव्य निर्वहन में स्वेच्छाचारिता, लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा नियम के तहत की है।
निलंबन अवधि में श्री खिरा का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक लोक षिक्षण विभाग सागर संभाग नियत किया गया है। श्री खिरा को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। 
Share:

ज्ञान के सागर थे जैन संत आचार्य ज्ञानसागर ,सागर से था गहरा जुड़ाव


ज्ञान के सागर थे जैन संत आचार्य ज्ञानसागर ,सागर से था गहरा जुड़ाव


वाराणसी। ज्ञानसागर सांईस फांउडेशन के तत्वाधान में प्रख्यात जैन संत सराकों के राम आचार्य ज्ञानसागर के प्रथम समाधि दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में देश विदेश के जैन वैज्ञानिकों ने अपनी श्रद्धा सुमन के माध्यम से उनके अवदानों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म के व्यक्तियों को मानव सेवा हेतु प्रोत्साहित करते थे तथा भारतीय संस्कृति के अनुपम पक्षों को विश्व में फैलाने में अपना आर्शीवाद देते थें। इस अवसर पर सागर मूल की ब्र0 अनीता दीदी ने कहा कि आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज बहुआयामी व्यक्तित्व थे तथा उनका सागर से विशेष जुडाव रहा है। सागर मूल के जैन विद्धत महासंघ के प्रचार मंत्री डा0 संजीव सराफ ने बताया कि आचार्य ज्ञानसागर महाराज का सागर में चातुमार्स हुआ था तथा विभिन्न संगोष्ठियों के माध्यम से उन्होंनें सभी को अपना आर्शीवाद दिया था। इस अवसर पर फीनिक्स अमेरिका के किरीट जैन, लंदन विश्वविद्यालय के प्रो0 पीटर फ्यूगल, न्यायमूर्ति अभय गोहिल, डा0 संजीव सोगानी, प्रो0 प्रेमसुमन जैन, डा0 सोहनलाल तांतेड, डा0 कल्याण गंगवाल, जैन विश्व भारती लंदन की समणी प्रतिभा प्रज्ञा सहित देश विदेश के आचार्य ज्ञानसागर महाराज के शिष्यों ने प्रतिभागिता की तथा आचार्य ज्ञानसागर को ज्ञान का सागर निरूपित किया।अध्यक्षता कुंदकुंद ज्ञानपीठ के प्रख्यात जैन गणितज्ञ प्रो0 अनुपम जैन ने की।

 
Share:

सीहोरा थाने में पदस्थ आरक्षक का शव रेलवे ट्रेक पर मिला

सीहोरा थाने में पदस्थ आरक्षक का शव रेलवे ट्रेक पर मिला

सागर । जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र की  सिहोरा चौकी  में पदस्थ बण्डा निवासी आरक्षक रवि पाण्डे जो कल दोपहर से ही लापता थे , खुरई थाना अंतर्गत रेलवे लाइन पर उनका शव क्षतिग्रस्त हालत में बरामद हुआ। 
आरक्षक रवि कांत पाण्डे कल सुबह ज़ब्ती की दो माउजर एवं 35 जिंदा कारतूस लेकर घर से  निकले थे , जिनके समय पर ऑफिस ना पहुँचने के बाद तलाश शुरू हुई थी ।  उनका मोबाइल कल दोपहर से ही बन्द बता रहा था , देर रात तक चार थानों की पुलिस उनका पता लगाने में लगी हुई थी। आज सुबह खुरई थानांतर्गत रेलवे लाइन  पर  बमनोरा के पास उनका शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी , पास में ही माउजर एवं कारतूस का थैला भी पड़ा हुआ था। एफ. ए. एस. एल. टीम  घटनास्थल पर पहुँचकर सभी पहलुओं के तहत साक्ष्य जुटाने में लगी है।
Share:

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ सागर के निर्विरोध संपन्न ,राकेश गुप्ता बने जिला अध्यक्ष

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ सागर के निर्विरोध संपन्न ,राकेश गुप्ता बने जिला अध्यक्ष

सागर।  मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला सागर के त्री वार्षिक निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी श्री केके गौर व चुनाव पर्यवेक्षक  श्री श्याम वीर सिंह जी राठौड़ की उपस्थिति में निर्विरोध संपन्न हुए ।अध्यक्ष एवं सचिव के लिए क्रमश:3  व 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें अध्यक्ष एवं सचिव के  2 व 1 फार्म निरस्त होने से अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए, साथ ही सचिव पद पर अमोलक जैन कोषाध्यक्ष श्री संदीप देवलिया जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोज सिंह ठाकुर गजराज सिंह सोलंकी अजय पटेरिया वीरसिंह ठाकुर, हरगोविंद रावत व श्रीमती भारती चौहान उप सचिव पद पर श्री संदीप नाहर श्रीमती नेहा भोजक श्री मलखान सिंह यादव श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी व श्रीमती अर्चना तिवारी साथी कार्यकारिणी सदस्य श्री दिनेश कुमार शर्मा श्री अरविंद सिंह ठाकुर व श्री चंद्रभान सिंह राजपूत निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए । सागर जिले की 11 विकासखंड तहसील व नगर इकाई के करीब 400 शिक्षकों ने निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लिया सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री राजेंद्र राजपूत व सहयोगी श्री आरपी तिवारी की उपस्थिति में चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए

 
;
Share:

Archive