
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ सागर के निर्विरोध संपन्न ,राकेश गुप्ता बने जिला अध्यक्षसागर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला सागर के त्री वार्षिक निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी श्री केके गौर व चुनाव पर्यवेक्षक श्री श्याम वीर सिंह जी राठौड़ की उपस्थिति में निर्विरोध संपन्न हुए ।अध्यक्ष एवं सचिव के लिए क्रमश:3 व 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें अध्यक्ष एवं सचिव के 2 व 1 फार्म निरस्त होने से अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित घोषित...