Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ सागर के निर्विरोध संपन्न ,राकेश गुप्ता बने जिला अध्यक्ष

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ सागर के निर्विरोध संपन्न ,राकेश गुप्ता बने जिला अध्यक्ष

सागर।  मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला सागर के त्री वार्षिक निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी श्री केके गौर व चुनाव पर्यवेक्षक  श्री श्याम वीर सिंह जी राठौड़ की उपस्थिति में निर्विरोध संपन्न हुए ।अध्यक्ष एवं सचिव के लिए क्रमश:3  व 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें अध्यक्ष एवं सचिव के  2 व 1 फार्म निरस्त होने से अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए, साथ ही सचिव पद पर अमोलक जैन कोषाध्यक्ष श्री संदीप देवलिया जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोज सिंह ठाकुर गजराज सिंह सोलंकी अजय पटेरिया वीरसिंह ठाकुर, हरगोविंद रावत व श्रीमती भारती चौहान उप सचिव पद पर श्री संदीप नाहर श्रीमती नेहा भोजक श्री मलखान सिंह यादव श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी व श्रीमती अर्चना तिवारी साथी कार्यकारिणी सदस्य श्री दिनेश कुमार शर्मा श्री अरविंद सिंह ठाकुर व श्री चंद्रभान सिंह राजपूत निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए । सागर जिले की 11 विकासखंड तहसील व नगर इकाई के करीब 400 शिक्षकों ने निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लिया सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री राजेंद्र राजपूत व सहयोगी श्री आरपी तिवारी की उपस्थिति में चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए

 
;
Share:

कांग्रेस ने आदिवासी बाहुल्य ग्राम में चलाया जन जागरण अभियान।

कांग्रेस ने आदिवासी बाहुल्य ग्राम में चलाया जन जागरण अभियान।

★ भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास के दावे खोखले........सुरेन्द्र चौधरी 

सागर / भाजपा सरकार में आसमान छू रही महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहर लाल नेहरु जी की जयंती से प्रारम्भ हुये जन जागरण अभियान के तहत नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आदिवासी बाहुल्य ग्राम खानपुर में जन जागरण अभियान चलाया गया।  जहां कार्यक्रम की शुरुआत देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू का पुण्य स्मरण कर की गई। म.प्र.कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने बढ़ती हुई महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था सहित स्थानीय जन समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार को जमकर घेरते हुये कहा कि सबका साथ सबका विकास के दावे करने वाली भाजपा सरकार के दावे खोखले साबित हुये हैं। जिसका स्पष्ट प्रमाण हैं कि आदिवासी बाहुल्य ग्राम खानपुर के लोग राशन पर्ची, राशन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं जिनकी ओर किसी का ध्यान नही है। जिससे भाजपा सरकार का जन विरोधी चहरा उजागर हुआ है। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपूत, जिला कांग्रेस के महामंत्री मुन्ना विश्वकर्मा, महेन्द्र पटेल, सुभाष यादव, राजा बुन्देला, दिनेश यादव आदि ने  भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अन्त में आभार रघुनाथ आदिवासी में माना। जन जागरण में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनो सहित ग्रामीणजन मोजूद थे।
Share:

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने शुरू की जन जागरण पदयात्रा

बढ़ती महंगाई के खिलाफ  कांग्रेस ने शुरू की जन जागरण पदयात्रा

सागर।  देश में बढ़ती महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने वरिष्ठ नेताओं की अगुआई में  देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती से 1 सप्ताह तक चलने वाले जन जागरण अभियान की शुरुआत की। शहर- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 14 से 21 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के माध्यम से भाजपा शासित केंद्र की मोदी सरकार में गलत आर्थिक नीति के चलते रसोई गैस पेट्रोल डीजल की कीमतों बढ़ती महंगाई और जनविरोधी नीतियों के संबंध में आम जनता को आगाह किया जाएगा।
गोपालगंज स्थित झण्डा चौक से शुरू किए गए जन जागरण अभियान के प्रारंभ में पंडित नेहरू के चित्र पर जिलाध्यक्ष रेखा चौधरी तथा उपस्थित कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने आजाद लोकतांत्रिक भारत की आधारशिला रखी थी। देश के सर्वांगीण  विकास के लिए पंडित नेहरू द्वारा नवरत्नों के रूप में स्थापित  सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े उपक्रमों ने देश की तस्वीर और तकदीर को बदलने का काम किया है। परंतु भाजपा शासित केंद्र की मोदी सरकार द्वारा इन्हे चंद उद्योगपतियों के हाथ बेचकर देश को आर्थिक गुलामी की ओर धकेला जा रहा है। 
कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता विमल जैन रमाकांत यादव गोवर्धन रैकवार दीपक राजौरिया युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी आदि ने भी संबोधित किया। आयोजन व आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित व संचालन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया। 
अभियान में शामिल वरिष्ठ नेताओं मुन्ना चौबे जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डॉ अंकलेश्वर दुबे ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित दीनदयाल तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कोठारी डॉ सीबी तिवारी आदि के साथ बड़ी संख्या में शामिल कांग्रेसजनों ने खांडेकर चौक  गोपालगंज श्रीराम कॉलोनी वेयर हाउस रोड़ हरिजन मोहल्ला सिविल लाइन जी ए डी कॉलोनी मधुकर शाह वार्ड एकता कालोनी आदि क्षेत्रों में पदयात्रा करते हुए पहुंचकर पर्चे बांटे तथा क्षेत्रीय रहवासियों को भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों, लोकतंत्र विरोधी असंवैधानिक नीतियों को उजागर किया।
पदयात्रा में प्रमुख रूप से महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान रोशनी वसीम खान रूप नारायण तोता यादव  अमित चौरसिया प्रदीप पांडे पवन केशरवानी सुनील पावा गुड्डा डायमंड अलीम खान तज्जू अनिल दक्ष गोपीलाल यादव संजय रैकवार मुन्ना यादव अजीम खान जुगल यादव गफ्फार बाबा अरविंद दुबे बिल्ली रजक कुंजी लडिया सुभाष घारू अन्नू रजक नईम खान जुबेर खान फहीम खान नेतराम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व क्षेत्रवासी शामिल हुए।
                                  
          
Share:

“वर्ल्ड डॉयबिटीज-डे “ : IMA ने लगाया निशुल्क परीक्षण शिविर, शुगर से होने वाली अन्य बीमारियों का भी हुआ परीक्षण

"वर्ल्ड डॉयबिटीज-डे " : IMA ने लगाया निशुल्क परीक्षण शिविर, शुगर से होने वाली अन्य बीमारियों का भी हुआ परीक्षण


सागर। 14 नवम्बर  "वर्ल्ड डॉयबिटीज-डे " के अवसर पर आई.एम.ए. द्वारा रवींद्र भवन परिसर में आज  निशुल्क एक दिवसीय डॉयबिटीज शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में आये मरीजो के भविष्य के  इलाज कराने का भी संकल्प IMA ने लिया। शिविर की खासियत यह थी कि शुगर से जो अन्य बीमारियां होती है उनका परीक्षण किया गया। कई मरीजो में अन्य बड़ी बीमारी मिली जो उनको पता नही थी। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक शेलेन्द्र जैन और सागर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने किया। अतिथियों ने शिविर की व्यवस्थायो और मेडिकल उपकरणों के साथ परीक्षण की सराहना की। 
आई एम ए के अध्यक्ष डॉक्टर राजेन्द्र चउदा  ने बताया कि इस शिविर में डॉ अमिताभ जैन, डॉक्टर इंद्रराज सिंग ठाकुर , डॉक्टर नीना गिडियन, डॉक्टर नितिन जैन , डॉक्टर अभिशेक जैन , डॉक्टर जितेंद्र सराफ ,डॉक्टर मनीष जैन , डॉक्टर अमित वर्मा , डॉक्टर पीयूष जैन आदि की टीम  ने  लोगों की जाँच की।  चार मशीनों से लगभग 80 लोगों की  हार्ट की जाँच (ECG ) की गई।  21 मरीज़ों को BP एवं मरीज़ों को हार्ट की परेशानी मिली।  शिविर में 126 मरीज़ों की जाँच हुई।  जिसमें 52 मरीज़ों की शुगर की मात्रा असंतुलित ( सामान्य से ज़्यादा) मिली।  सभी मरीज़ों की kidney की जाँच हुई 6 मरीज़ों में गुर्दे में ख़राबी पायी गयी। 
शिविर में डॉक्टर अशोक सिंघई , प्रोफ़ेसर डॉक्टर प्रवीण खरे एवं डॉक्टर अमनदीप चावला ने डॉयबिटीज से आँखों में होने वाली परेशानियों की जाँच की । जिन लोगों में आँखों में ख़राबी पायी गयी उन्हें मेडिकल कॉलेज में आगे की जाँच के लिये बुलाया गया.। 


शिविर में Blood sugar , Glycosylated Hb., आँखों की जाँच, गुर्दे की जाँच, हार्ट की जाँच एवं चिकित्सक द्वारा दवा एवं दिनचर्या सम्बन्धी परामर्श सब कुछ निशुल्क मिला.। श्रीमती सोनिया साहू  द्वारा आहार सम्बन्धी परामर्श दिया गया।शिविर में 100 मरीज़ों की ग्लायकोसायलेटेड हीमोग्लोबिन ( HbA1c) की जाँच हुई। शिविर में डॉक्टर सुमित रावत,, डॉक्टर अमर गंगवानी , डॉक्टर ईशान दुबे ने मरीज़ों का गुर्दे का परीक्षण किया। इस दौरान बीमारी से जुड़ी सभी भ्रांतियों, मरीज़ की शंकाओं का समाधान परिचर्चा द्वारा किया गया। इसमे राजेश पंडित , अनादि रावत ,महेन्द्र राय का विशेष सहयोग रहा। 
कार्यक्रम में मंच संचालन डॉक्टर पिंकेश गहलोत ने किया।डॉ. राजेन्द्र चउदा अध्यक्ष IMA एवं डॉक्टर सर्वेश जैन सचिव IMA  ने सफल आयोजन के लिये सभी का आभार प्रकट किया।आयोजन को सफल बनाने में रविंद्र भवन ट्रस्ट, ओजस्वनि नर्सिंग कालेज  एवं एमआर यूनियन का विशेष सहयोग रहा।


कई मायनों में अहम रहा शिविर

आज आयोजित स्वास्थ्य शिविर कई मायनों में अनूठा रहा, आज के शिविर के बारे में यदि कुछ भी कहा जाए तो वह कम ही होगा, यह बेहतर प्लानिंग के साथ साथ सर्वोत्तम क्रियान्वयन का उदाहरण था। शिविर में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन और संभागायुक्त  श्री मुकेश शुक्ला जी ने भी व्यवस्थाओं और मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की बहुत  तारीफ की और आई एम ए के चिकित्सकों के समर्पण के लिए प्रशंसा की।साथ ही उन्होंने कैम्प में मरीजों को आगे आवश्यकता होने पर इलाज का पूरा खर्च उठाने का वायदा किया।सच्चे अर्थों आज का कैम्प विश्व मधुमेह दिवस की इस साल की थीम को सार्थक करता दिखा।
यह कैम्प इस मायने में महत्वपूर्ण रहा कि शिविर में 40 से अधिक आई एम ए सदस्य उपस्थित रहे। हर विभाग के चिकित्सक परामर्श के लिये उपस्थित रहे।और जो सीधे आज की थीम से जुड़े नहीं थे वो अपने साथी चिकित्सकों के उत्साहवर्धन और सहयोग के लिए उपस्थित रहे। शानदार माहौल में शिविर सम्पन्न हुआ। निश्चित तौर से इतने सहयोगी हाथों का आगे आना हमेशा अच्छा और बड़ा करने को प्रेरित करता है
Share:

चाचा नेहरू का जन्मदिन बच्चों के बीच मनाया शहर सेवादल ने

चाचा नेहरू का जन्मदिन बच्चों के बीच मनाया शहर सेवादल ने

सागर। शहर कांग्रेस सेवादल ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व.जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन खांडेराव चोराहा, झंडा चौक,गोपालगंज में मनाया। वही शहर सेवादल परिवार के लोगों ने चाचा नेहरू के प्रिय, बच्चों के बीच पहुंचकर मिठाई ,चाकलेट बांटकर बाल दिवस को मनाया।

इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमति रेखा चौधरी ने नेहरू जी को याद करते हुये कहा कि नेहरूजी के कार्यकाल में लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करना, राष्ट्र और संविधान के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को स्थायी भाव प्रदान करना और योजनाओं के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को सुचारू करना उनके मुख्य उद्देश्य रहे। कार्यकारी अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार ने कहा कि पं.जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल में देश ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया,उनके कार्यकाल में देश ने कई उपलब्धियों को हासिल किया ,उनकी दूरदर्शिता से ही भारत देश,आधुनिक भारत के रूप में विश्व में अपना स्थान बनाया।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं
उनके विकास से देश के विकास को मजबूती मिलती है। जितना शक्तिशाली देश  का बच्चा होता हैं उतना ही उज्ज्वल उस देश का भविष्य होता है। बच्चों की शिक्षा व बेहतर जीवन के लिए नेहरू जी ने हमेशा आवाज उठाई। इसलिये ही उन्होने अपने जन्मदिन को बच्चों को समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, अंकलेश्वर दुबे,रमाकांत यादव,शरद पुरोहित,दीनदयाल तिवारी,अनिल कोठारी,तोता यादव,राहुल चौबे, असलम (तज्जू)राईन,शहजाद खान,वसीम खान,कुंजी लडिया,रहे रामगोपाल यादव आदि उपस्थित रहे


 
Share:

डॉ गौर जयंती पर आयोजित होगा कवि सम्मेलन और मुशायरा ★साहित्यिक, सांस्कृतिक, कला गतिविधि मंच "प्रवाह" की बैठक

डॉ गौर जयंती पर आयोजित होगा कवि सम्मेलन और मुशायरा
★साहित्यिक, सांस्कृतिक, कला गतिविधि मंच "प्रवाह" की बैठक

सागर। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और तैयारियों के संबंध में साहित्यिक सांस्कृतिक कला गतिविधि मंच " प्रवाह "  (PAREVAH ) की कार्यकारिणी बैठक  संस्थाध्यक्ष संतोष रोहित मित्र' की अध्यक्षता में दो सत्रों में सम्पन्न हुई।
बैठक में तय किया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार डॉ हरिसिंह गौर साहब की जयंती पर एक विशाल कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें देश के विख्यात कवि शायरों में से कुछ को आमंत्रित करने पर चर्चा हुई। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रोत्साहन के उद्देश्य से दो नवोदित और  किसी एक वरिष्ठ स्थानीय कवि/शायर को अलग-अलग प्रतिवर्ष अवसर प्रदान किया जाये।
कोरोना के चलते विगत वर्ष के विभिन्न अवसरों पर प्रस्तावित जो कार्यक्रम स्थगित करने पड़े, समय की अनूकूलता के साथ उन्हें भी सम्पन्न कराये जाने की योजना पर चर्चा हुई। 
*एक शाम डॉ गौर के नाम* कार्यक्रम हेतु 27 नवंबर 21 शनिवार का समय नियत किया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष श्री डॉ मनीष मिश्र, कोषाध्यक्ष श्री देवेश नीखरा, सचिव एडवोकेट श्री राजेश दुबे, सहसचिव तीरथ सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री राजेश गौतम, काशीदास दुबे, नवल राबर्ट्स , कौशल गुप्ता, मनोज जैन, मनोज राय, रणजीत गौर , मनीष स्वामी, राजू पटैरिया, डी एस चौहान जी, रविन्द्र पाण्डे, अखिलेश तिवारी , भगवान सिंह और कार्यालय मंत्री अजय मौर्य   उपस्थित रहे।
Share:

भोपाल के अस्पताल में आग... एक डॉक्टर की आंखों देखी ★ ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत

भोपाल के अस्पताल में आग...
एक डॉक्टर की आंखों देखी

★  ग्राउंड रिपोर्ट /  ब्रजेश राजपूत  



कमला नेहरू अस्पताल में उस दिन मेरी इमरजेंसी ड्यूटी थी। तीसरी मंजिल पर ही बच्चों के दो वार्ड आमने सामने थे। एक एसएनसीयू यानिकी न्यू बोर्न केयर यूनिट जिसमें 28 दिन से कम के वो बच्चे रखे जाते हैं जो पैदा होते ही किसी बीमारी का शिकार हो जाते हैं, और दूसरा वार्ड पीआईसीयू यानिकी पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट है जिसमें 28 दिन से बडी उमर के बच्चे रहते हैं। मेरी ड्यूटी पीआईसीयू में थी और रात के तकरीबन पौने नौ बजने को थे। मैं अपने वार्ड में भर्ती कुछ बच्चों के पर्चे पलट रहा था कि बाहर अचानक हडबडी और शोर सुनाई दिया तो मैं सारे काम छोडकर बाहर आया। 
बाहर का नजारा देख मेरे होश उड गये। सामने की एसएनसीयू से धुआं निकल रहा था और एक वार्ड ब्वाय आग बुझाने के टेंडर उठाकर ला रहा था तो दूसरा आग बुझाने के दौरान उपयोग में आने वाला पानी का पाइप खींच रहा था। किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा था कि करना क्या है। उधर बच्चों के वार्ड में से निकलने वाला धुआं लगातार बढता ही जा रहा था। 


मैंने बदहवासी में वहां खडे अपने साथी डॉक्टर से पूछा ये आग कैसे लगी और बच्चे कहां हैं। मारे धुआं के खांसते हुये वो कुछ बोल तो नहीं पाया मगर हाथ के इशारे से बताया कि बच्चे अंदर ही हैं ओह अब मुझे काटो तो खून नहीं, वो नन्हे मासूम जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही इस दुनिया में आंखें खोली हैं जो सांस लेने के लिये भी मेडिकल इक्विपमेंट के सहारे हैं वो इस धुयें में कैसे रह पा रहे होंगे। जाने क्या मुझे सूझी और मैंने अपना मास्क नाक पर लगाया और वार्ड में घुस गया। अंदर तो और ही भयावह नजारा था। हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा था। वार्ड के कोने में वेंटिलेटर में आग लगी थी और उसी से निकल रहे धुये से अंधेरा छाता जा रहा था। वार्ड की लाइट से कुछ दिख नहीं रहा था। उधर वार्मर पोर्ट पर वो बच्चे अब तक रखे हुये थे जिनको इलाज देकर स्वस्थ करने की जिम्मेदारी हमारी थीं। मुझे तुरंत लगा कि इन बच्चों को तुरंत यहां से हटाना पडेगा। 
वार्ड में इक्के दुक्के डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ बच्चों को लगी हुयी आईवी हटाकर उठाने भी लगे थे। मुझे भी लगा समय कम है जो करना है जल्दी करना होगा। मैंने भी जो वार्मर पोर्ट सामने दिखा उसमें लेटे बच्चों की आईवी हटाई और चार बच्चे दोनों हाथों से उठा लिये। ये नन्हे नींद में ही थे। उनको नहीं मालुम था कि उनकी जान पर क्या आफत आ गयी है। इन बच्चों को लेकर मैंने दूसरे वार्ड के पलंग पर रख दिया। जहां एक दो बच्चे उसी वार्ड से लाकर रखे गये थे। तुरंत मैं पलटा और फिर गहरी सांस लेकर धुयें वाले वार्ड में घुस गया। अब नयी मुसीबत ये आई थी कि शार्ट सर्किट के कारण एसएनसीयू की लाइट भी चली गयी और अंदर कुछ भी नहीं दिख रहा था। 
प्लास्टिक का जहरीला धुआं तेजी से लगातार बढता जा रहा था। मैंने जल्दी अपना मोबाइल निकाला और उसकी टार्च आन की और सामने दिख रहे पोर्ट से फिर चार बच्चों को उठाया और वार्ड से निकल कर सामने के वार्ड के पलंग पर रख दिया। 
तब मैंने देखा मेरे साथी लेडी डाक्टर भी उस धुप्प अंधेरे वार्ड जहां चालीस नवजात रखे थे उनकी नाक और हाथों से आई वी निकालकर वार्ड से बाहर ला रहे हैं। उस अंधेरे कमरे में  धुआं के कारण कोई भी ज्यादा देर तक ठहर नहीं पा रहा था। हम सब थोडी थोडी देर में खांसते हुये बाहर आते और फिर गहरी सांस लेकर एसएनसीयू में वैसे ही घुसते थे जैसे पानी में डुबकी लगाने के पहले कुछ लोग खूब सारी सांस भर कर उतरते हैं। ये वार्ड हमारा इतना जाना पहचाना था कि हममें से अधिकतर को मालूम था कि वार्ड में कहां क्या है क्या रखा है यही अंदाजा हमें काम आ रहा था। बच्चों को उस धुयें वाले अंधेरे कमरे से बाहर निकालने का काम इतनी तेजी से हो रहा था कि कई बार हम आपस में टकरा भी रहे थे। 
वार्ड में जब गाढा जहरीला धुआं छत की ओर छा गया तो फिर मैंने पंजों के बल नीचे झुके झुके जाकर भी देखा कि किसी पोर्ट में कोई बच्चा बचा तो नहीं इस दौरान मैं उस जलते हुये वेंटिलेटर के पास भी पहुंच गया। वहां आग तो बुझ गयी थी मगर धुआं उठ रहा था। वेंटिलेटर के पास वाले पोर्ट से जब मैंने एक बच्चे को उठाया तो वो इतना गर्म था कि उठा ना सका। मगर उस नवजात के गरम शरीर ने मुझे अंदर तक ठंडा कर दिया। वो बच्चा मर चुका था। मैं उलझन में था कि उसे ले जाऊं या नहीं जाने क्या हुआ मुझे और मैंने पास की चादर खींच कर उसे लपेट कर बाहर ले आया। 
बीस मिनिट की मशक्कत के बाद अब तक हम तकरीबन सभी बच्चों को निकाल चुके थे। सामने के वार्ड पर उनको एक साथ दो पलंग पर लिटाकर उनको फिर आईवी लगायी जा रही थी। उनके शरीर से धुएं को नर्म रुई से पोंछा जा रहा था। अब तक मंत्री विश्वास सारंग और हमारे सुपरिटेंडेंट भी आ गये थे। अब सब कुछ उनकी देखरेख में हो रहा था। बाहर आग लगने की खबर फैल गयी थी तो इन बच्चों के परिजन आपा खो रहे थे। 




इधर हम सब डाक्टर निढाल हो गये थे आंखें धुआं खाकर लाल हो गयी थीं हर कोई खांस रहा था हाथों में काले पन की पर्त चढ गयी थी हमारे सफेद अप्रिन काले पड गये थे मास्क का पता नहीं था। मगर इन सारी परेशानियों से बढकर चेहरे पर संतोष चमक रहा था कि हमने उन नौनिहालों को आग और धुयें से बचा लिया जो हमारे भरोसे ही इन वार्डों में सांस ले रहे थे। जब मैं अपने रूम पर आया तो तड़के साढे तीन बज रहे थे। अगली सुबह फिर अस्पताल जाना था उन नवजात नौनिहालों को देखने जिनको हम सबने बिना आपा खोये आग धुएं से बचाया था। 

ब्रजेश राजपूत,  एबीपी नेटवर्क 
भोपाल
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 15 नवंबर से 21 नवंबर 2021 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 15 नवंबर से 21 नवंबर 2021

★ पण्डित अनिल पांडेय


जय मां शारदा। समय के परिवर्तन के साथ  मैं पुनः आपके सामने एक नए सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हुआ हूं। यह साप्ताहिक राशिफल 15 नवंबर से 21 नवंबर 2021 तक अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी से आग कृष्ण पक्ष की द्वितीया तक का है।
इस सप्ताह चंद्रमा का भ्रमण मीन राशि से लेकर मेष वृष और मिथुन राशि तक रहेगा । सूर्य 16 तारीख को 1:00 बजे रात को अपनी नीच राशि तुला से अपने मित्र मंगल की राशि  वृश्चिक मैं गमन करेगा । मंगल पूरे सप्ताह तुला राशि में ही रहेगा । बुध 20 तारीख की 4:34 रात अंत से तुला राशि वृश्चिक राशि में जाएगा गुरु 20 तारीख को 8:36 से अपनी नीच राशि मकर से कुंभ की राशि में  प्रवेश करेगा। शुक्र और राहु पूर्व की भांति क्रमशः धनु और वृष राशि में रहेंगे।
सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश वृश्चिक मकर कुंभ मीन तुला मिथुन सिंह और कन्या के लिए फलदायक होगा। गुरु का कुंभ राशि में प्रवेश कर्क सिंह तुला वृश्चिक धनु और मकर राशि के लिए लाभदायक होगा। राशियों के प्रभाव को राशिफल में समाहित किया गया है। 
आइए अब हम राशिफल  की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के अविवाहित जातकों के लिए अगले सप्ताह से शादी हेतु अच्छे प्रस्ताव आने का समय आ रहा है। आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य इस सप्ताह भी थोड़ा खराब रह सकता है। आपके द्वारा किए गए प्रयासों के कारण आपके शत्रु परास्त हो जाएंगे परंतु अगर आप प्रयास नहीं करेंगे तो शत्रु आपका बुरा लगातार करते रहेंगे। कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी लोग आपसे भयभीत रहेंगे भाग्य से सप्ताह आपको कुछ भी नहीं प्राप्त होगा।
शुभ दिनांक :- 17 और 18 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- यह सप्ताह सामान्य है।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 15 और 16 नवंबर
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:-  प्रातः काल स्नान करने के बाद तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर सूर्य मंत्र के साथ सूर्य देव को जल अर्पण करना।
सप्ताह का शुभ दिन :-बृहस्पतिवार

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के जीवन साथी के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा होने वाला है आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।भाग्य  आपका एकाएक साथ देगा । कार्यालय में आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी । गुप्त शत्रु पैदा होंगे  परंतु आपके प्रयासों से उनका विनाश भी हो जाएगा। धन प्राप्ति हो सकती है।
शुभ दिनांक :- 19, 20 और 21 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 19, 20 और 21 नवंबर ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 17 और 18 नवंबर
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-शुक्रवार

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
आपके प्रयासों से आपके दुश्मनों को इस सप्ताह बड़ा झटका लग सकता है । जनता में इस सप्ताह आपको कम सपोर्ट मिलेगा । अविवाहित जातकों के शादी के प्रस्ताव आएंगे । संतान से आपको इस सप्ताह बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई बहुत अच्छी चलेगी । धन प्राप्ति का योग है । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । भाग्य के स्थान पर परिश्रम ही आपका इस सप्ताह सहारा रहेगा।
शुभ दिनांक :- 15 और 16 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- यह सप्ताह सामान्य है।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 19, 20 और 21 नवंबर
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर भिखारियों को चावल का दान करना चाहिए।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
अगर आप जनप्रतिनिधि है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है। अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह के बाद आपके पास विवाह के संबंध आना बहुत कम हो जाएंगे । अतः आप को चाहिए कि आप इस सप्ताह तक आए हुए विवाह संबंधों  के बारे में निर्णय करें। निर्णय में देरी आपको नुकसान करेगी । गुप्त शत्रु बनने का योग है । बच्चों से कोई विशेष सहयोग नहीं मिलेगा । भाग्य भी आपका साथ इस सप्ताह कम साथ देगा।
शुभ दिनांक :- 17 और 18 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 17 और 18 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंदिर में जाकर उच्च कोटि के ब्राह्मणों को सफेद कपड़ा दान के रूप में दें।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कार्यालय में आपका दबाव सभी पर बढ़ेगा। इस सप्ताह आपका अपने भाइयों से तनाव बढ़ सकता है। कार्यालय में आप का तनाव अपने अधिकारियों से हो सकता है आपको चाहिए कि आप बातचीत करते समय संयम बरतें। व्यापार में गिरावट आ सकती है। जिस को रोकने के लिए आपको उपाय करने चाहिए।
शुभ दिनांक :- 19, 20 और 21 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 19, 20 और 21 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 17 और 18 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- इस सप्ताह आपको चाहिए क्या भगवान शिव का अभिषेक करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदाई है । सप्ताह के शुरुआत में उनको धन की प्राप्ति हो सकती है और व्यापार अच्छा चलेगा। सप्ताह के बीच में और अंत में इसमें थोड़ी कमी आएगी । आपके पेट भी पीड़ा हो सकती है संतान से आपको मदद मिलेगी । पढ़ाई ठीक चलेगी । इस सप्ताह आपके कार्य आपके परिश्रम से ही संपन्न होंगे । भाग्य का उसमें कोई हाथ नहीं होगा । कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी ।अगर आप के कार्यालय में कोई महिला अधिकारी है तो वह आपके कार्य की तारीफ करेंगी ।
शुभ दिनांक :- 15 और 16 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- ।यह सप्ताह सामान्य है।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 17 और 18  नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अतुल धन की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य में गड़बड़ी हो सकती है परंतु जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। भाई बहनों से आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा।जनता में आपकी धाक बनी रहेगी । भाग्य सप्ताह का सामान्य साथ देगा। खर्ची में कमी आएगी । कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी।
शुभ दिनांक :- 17 और 18 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 17 और 18 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 15 ,16, 19 ,20 और 21 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह चीटियों को शक्कर खिलाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के सभी शत्रु इस सप्ताह परास्त हो सकते हैं । वृश्चिक राशि के जातकों का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपका अपने किसी एक भाई से विवाद हो सकता है। जनता में आपकी स्वीकार्यता बढ़ेगी । आपके बच्चों को कष्ट हो सकता है आपके खर्चे में इस सप्ताह में कमी आएगी व्यापार में गिरावट का अनुमान है
शुभ दिनांक :- 19 ,20 और 21 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 19 ,20 और 21 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 17 और 18 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- आपको इस सप्ताह अपना एक पुराना सफेद वस्त्र कोढ़ी को पहनना चाहिए और उसको दान भी देना चाहिए।।
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह कार्यालय में आपका अपने अधिनस्थों पर दबाव बढ़ेगा। आपके अधीनस्थ आपकी सभी बातों को मानकर कार्य करेंगे। अपने अधिकारियों से बात करते समय आपको संयम बरतना चाहिए। सामान्य रूप से धन आएगा । पिछले सप्ताह से इस सप्ताह खर्चे में कमी आएगी। आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है।
शुभ दिनांक :- 15 और 16 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 15 और 16 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 19 ,20 और 21 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर से निकलने के पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह प्रबल धन प्राप्ति योग बन रहा है । जिसके कारण आगे के सप्ताहों में आपको धन की अच्छी प्राप्ति होगी। परंतु यह प्राप्ति केवल भाग्य के बल पर ना होकर आपको परिश्रम भी करना पड़ेगा ।आपको धन प्राप्ति के उपायों के ऊपर कार्य भी करना पड़ेगा । आपके व्यापार में उन्नति भी होगी । आपको अपने व्यापार बढ़ाने का यह बहुत अच्छा समय रहेगा । आपको अपने भाइयों बहनों से सहयोग कम प्राप्त होगा । संतान भी इस सप्ताह आपका कम सहयोग करेगी । कार्यालय में आपकी स्थिति बहुत अच्छी रहेगी।
शुभ दिनांक :- 17 और 18 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 17 और 18 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिदेव का शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजन करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

 कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में विशेष मान सम्मान मिलेगा कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी। अधिकारी भी आपकी बात को मानेंगे। जनता में आपका दबाव बना रहेगा । मामूली धन की प्राप्ति होगी । इस सप्ताह के बाद आपसे खर्चों में कमी आएगी। आपकी जीवन साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
शुभ दिनांक :- 19 ,20 और 21 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- यह सप्ताह सामान्य है
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- इस सप्ताह आपको चाहिए आप मंगलवार का व्रत करें ।और हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-शनिवार

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । आपके   जो कार्य अभी तक भाग्य के कारण नहीं हो रहे थे उनको करने हेतु आपको प्रयास प्रारंभ कर देना चाहिए। इस सप्ताह आपके खर्चे की बढ़ने की संभावना है । हो सकता है कि आप कोई अपने सुख की वस्तु जैसे गाड़ी मकान या अन्य कोई सामान खरीदें । भाग्य भी इस सप्ताह का साथ देगा । कार्यालय में आप के सम्मान में कमी आएगी। धन की प्राप्ति हो सकती है।
शुभ दिनांक :- 15 और 16 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 15 और 16 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- इस सप्ताह आपको स्वयं या किसी विद्वान ब्राम्हण से गणेश  अथर्वशीर्ष का पाठ करवाना चाहिए।
सप्ताह का शुभ दिन :-सोमवार और मंगलवार

दर्शकों आप देख रहे होंगे कि हमने साप्ताहिक राशिफल बोलने का तरीका थोड़ा बदला है । आप सभी से अनुरोध है कि कृपया इस पर अपने कमेंट करें ।  अगर यह आपको ठीक लग रहा है तो आगे भी इसी तरह से साप्ताहिक राशिफल दिया जावे अन्यथा जैसे पहले चल रहा था उसी प्रकार राशिफल का प्रकाशन किया जाए । आप सभी से अनुरोध है कि आप इस राशिफल के बारे में अपने कमेंट दें । हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें।
मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि आप सभी सुखी स्वास्थ्य और  सानंद रहे।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333

 यूट्यूब लिंक
Share:

Archive