गौशाला सिलेरा में बाउंड्री बाल का भूमि पूजन संपन्न

गौशाला सिलेरा में बाउंड्री बाल का भूमि पूजन संपन्न 

सागर। गौ सेवा संघ रजिस्टर्ड पब्लिक ट्रस्ट क्रमांक 48 द्वारा संचालित संभाग की सबसे प्राचीन गौशाला सिलेरा की बाउंड्री बाल विधायक निधि से राशि ₹300000 से बनने वाली बाउंड्री बाल का भूमि पूजन कार्यक्रम मैं क्षेत्र के यशस्वी विधायक मान. प्रदीप लारिया के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा नेता एवं  सुधीर यादव, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष साहब सिंह यादव, भाजपा सदर मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गौ सेवा संघ के अध्यक्ष लालचंद घोषी जी ने की इस अवसर पर गौ माता के लिए सुंदर एवं प्रेरणा दाई बुंदेली लोक गीत पं. श्याम सुंदर मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. प्रदीप लारिया विधायक नरयावली ने भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में श्री लारिया जी ने गौशाला के 101 वर्षों से लगातार किये जाने वाले कार्यों की भूरी- भूरी प्रशंशा की, उन्होंने कहा कि गौ माता के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य सतत् रूप से चलने वाली सनातनी प्रक्रिया है। गौमाता के संरक्षण से मानव जाति का संरक्षण स्वयं हो जाता है, भारतीय संस्कृति में वात्सल्यपूर्वक सम्पूर्ण जीव सृस्टि का पोषण करने वाली माला "गौ माता" ही है। उन्होंने जोर देकर 'कहा कि चरना गायों का युगो - युगो से जन्मसिद्ध अधिकार रहा है एवं मानव जाति के साथ-साथ सम्पूर्ण सृष्टि के संरक्षण हेतु गायों को करने की उपयुक्त व्यवस्था व्यवस्था करना हम सभी का दायित्व है। सामाजिक संगठनो एवं सरकारों को इसे अपना आवश्यक कर्तव्य मानते हुये गौमाता के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु भागीरथी उपास करना चाहिये । कार्यक्रम में  वरिष्ट भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री सुधीर यादव ने कहा कि कृषि एवं गौवंश एक दूसरे के पूरक हैं, एक के बिना दूसरा अधूरा है अतः कृषि के विकास के लिये गौवंश का संरक्षण अति आवश्यक है लालचंद घोषी ने अपने अध्यक्षीय उद्वोदन में ने गौ सेवा संघ के 101 वर्ष के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये बताया कि इस संस्था को श्री मन्महात्मा रामचंद्र वीर जी महाराज एवं राष्ट्रीय संत  आचार्य स्वामी श्री धर्मेन्द्र जी महाराज का गौशाला से जुड़ाव एवं मार्गदर्शन मिलता रहा है महात्मा रामचंद्र वीर जी महराज ने गौ रक्षा आंदोलन के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में विश्व का सबसे बड़ा अनशन 166 दिन का किया था  वीर जी महराज ने ऐसे 100 अनशन किये एवं इन्ही अनशनों के दौरान 28 बार जेल भी गए राष्टीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघ चालक सदाशिव गोलबारकर जी (गुरु जी) ने ऐसे ही एक अनशन (बिहार प्रदेश  में) के दौरान 54 वे दिन उनकी वंदना की थी जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पुस्तक गाय और गुरु जी के नाम से प्रकाशित हुई थी उसमे भी उन्हों ने उल्लेख किया था ।
इस अवसर पर गौ सेवा संघ के सचिन घोषी, राजकुमार यादव, कौशल घोषी, गोलू घोषी, केशब घोषी, शिवांश घोषी, सरपंच अशोक यादव, पूर्व सरपंच पहलाद आठिया, चंद्रभान यादब  जरारा, नीलेश पटेरिया, पार्षद राजाराम रिछारिया, कबि राज करइ, महेश यादव, बाबूलाल यादब, छोटेलाल यादब, तुलसीराम लड़िया, नाथूराम लड़िया, नत्थूराम, परमलाल, गोपाल लड़िया, सत्यनारायण गौड़, दामोदर उस्ताद, धर्मेंद्र यादव, अरविन्द लड़िया, अज्जुदी लड़िया, हुकु लड़िया, पप्पू लड़िया, आशाराम घोषी, गौ सेवक रामप्रकाश यादव, रणछोड़ीलाल सोनी, चंद्रप्रकाश सुनरिया, पार्षद बाबूलाल रोहित, नंदलाल यादव, गंगाराम यादव, तुलसीराम जी, कैलाश सेन, गोविंद अहिरवार, अनिल लडिया, गुमान गौंड, तुलाराम आदि ग्राम वासी उपस्थित थे ।
मंच का सञ्चालन रूपकिशोर अग्रवाल ने किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन का आभार कोषाध्यक्ष अरविन्द घोषी ने माना ।
Share:

कमला नेहरू अस्पताल में हुई घटना से संबंधित सभी तथ्य जनता के सामने आएँ : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ★ डीन सहित तीन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई ★ सभी शासकीय और निजी अस्पतालों को फायर और इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट कराना अनिवार्य ★ सभी जिला कलेक्टर अगले 10 दिन में करेंगे समीक्षा

कमला नेहरू अस्पताल में हुई घटना से संबंधित सभी तथ्य जनता के सामने आएँ : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

★ डीन सहित तीन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

★ सभी शासकीय और निजी अस्पतालों को फायर और इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट कराना अनिवार्य

★ सभी जिला कलेक्टर अगले 10 दिन में करेंगे समीक्षा

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमला नेहरू अस्पताल में घटी घटना आपराधिक लापरवाही है। जिनका दोष है, उन्हें तत्काल हटाकर उन पर कार्रवाई की जाएगी, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री मोहम्मद सुलेमान को घटना की जाँच का दायित्व सौंपा गया है। गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जीतेन्द्र शुक्ल, हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लोकेन्द्र दवे और कमला नेहरू अस्पताल के संचालक डॉ. के.के. दुबे को पद से हटाने और सीपीए विद्युत विंग के उप यंत्री श्री अवधेश भदौरिया को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि घटना से संबंधित सभी तथ्य जनता के सामने आने चाहिए। सरकार को इसमें कुछ नहीं छुपाना है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में मंत्रीगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में हुई दुःखद घटना के संबंध में बैठक को संबोधित कर रहे थे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, भोपाल के प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, आयुक्त भोपाल श्री गुलशन बामरा, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी तथा आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

फायर और इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट कराएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एस.एन.सी.यू. सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट (नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई) में गंभीर रूप से अस्वस्थ बच्चों को रखा जाता है। भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो, इसके लिए प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि शासकीय तथा निजी अस्पतालों को बाध्य किया जाए कि वे समय-सीमा में फायर और इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट कराएँ। सभी जिला कलेक्टर अगले 10 दिन में अपने जिलों के सभी शासकीय तथा निजी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों के फायर और इलेक्ट्रिक सेफ्टी तथा अन्य बचाव एवं सुरक्षा के इंतजाम की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि निश्चित समयावधि में आवश्यक रूप से फायर और इलेक्ट्रिक ऑडिट कराते रहें।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शासकीय अस्पतालों में डॉक्टर पूर्णत: उपचार पर ध्यान दें, इसलिए प्रबंधन और उपचार की व्यवस्था को पृथक किया जाएगा। अस्पतालों के प्रबंधन और रख-रखाव के लिए पृथक कैडर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अस्पतालों के सिविल वर्क, विद्युत व्यवस्था, उपकरणों के संधारण आदि के प्रबंधन में एजेंसियों का दोहराव न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विशेषज्ञों के साथ मिलकर यह निर्धारित किया जाएगा कि किन-किन प्रावधानों को स्वास्थ्य संस्थाओं में लागू किया जाए, जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। कई स्वास्थ्य संस्थाओं में ऑक्सीजन की लाईन डाली गई है। अस्पतालों में हुए इस उन्नयन को दृष्टिगत रखते हुए सेफ्टी के प्रावधानों को सुनिश्चित किया जाएगा। जिन स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन की व्यवस्था है, वहाँ ऑक्सीजन संचालन को लेकर स्टाफ को विशेष रूप से जागरूक कर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि चिकित्सा शिक्षा विभाग का स्वयं का सिविल विंग होगा, जो मेडिकल कॉलेज तथा उससे संबंधित अस्पतालों के रख-रखाव का कार्य करेगा। कमला नेहरू अस्पताल में रख-रखाव का कार्य सीपीए के पास था। आज ही यह कार्य सीपीए से वापस लेकर पी.डब्ल्यू.डी. को सौंपा गया है। यह अस्थाई व्यवस्था है। यह व्यवस्था चिकित्सा शिक्षा विभाग के स्वयं के सिविल विंग स्थापित होने तक जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री Vishvas Kailash Sarang ने घटना के संबंध में मीडिया से चर्चा की। गांधी मेडिकल कॉलेज की पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव ने कमला नेहरू अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में हुई घटना तथा ट्रीटमेंट की वस्तु-स्थिति पर मीडिया को वक्तव्य दिया
Share:

कुलपति ने किया गौशाला का भ्रमण,गोबर से बनी सामग्री को देखा

कुलपति ने किया गौशाला का भ्रमण,गोबर से बनी सामग्री को देखा




सागर. 10 नवंबर । डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में कामधेनु अध्ययन एवं शोध पीठ आरंभ की जा रही है. इसके संवर्धन हेतु कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सागर संभाग की सबसे बड़ी व्यवस्थित दयोदय गौशाला का भ्रमण कर वहां की उत्तम कार्यशैली की प्रशंसा की. दयोदय गौशाला के अध्यक्ष वीरेंदर जैन ने बताया की गौशाला में 2 हजार के लगभग गाय एवं बछड़े हैं जिनकी देखरेख के लिए 38 कर्मचारी सेवारत हैं. गायो के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए यहाँ सभी पारंपरिक एवं प्राकृतिक सुविधाएँ  दी जा रही है.



कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने विचार संस्था का भ्रमण कर संस्था अध्यक्ष कपिल मलैया द्वारा गोबर से बनी सामग्री का अवलोकन कर उनके सामाजिक कार्य की सराहना की.  इन दोनों संस्थाओ ने भविष्य में विश्वविद्यालय के कामधेनु अध्ययन एवं शोध पीठ को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है. इस अवसर पर समाजसेवी संस्थाओ के परिजनों एवं प्रो. अर्चना पांडेडॉ ललित मोहन ने समन्वय सहयोग प्रदान किया.

 

 

Share:

सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना पन्ना टाइगर रिजर्व ★ 50 से अधिक बाघ , शावकों की संख्या 20 से 25

सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना पन्ना टाइगर रिजर्व
 ★ 50 से अधिक बाघ , शावकों की संख्या 20 से 25 


 पन्ना ।  पन्ना टाइगर रिजर्व में इनदिनों सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहाँ करीब करीब अब हर रोज  टाइगर की साइटिंग पर्यटको द्वारा की जा रही है।आज सैलानियों ने टाइगर रिज़र्व में बाघिन पी-151 को देखा कर रोमांचित हो उठे।यह बाघिन अपने दो सबको के साथ मदमस्त चाल के साथ अपने बच्चों के लेकर सड़क पर कर रही थी,जिसे देखकर दोनो तरफ के बाहनों के ब्रेक लग गए और पर्यटकों ने प्रकृति के इस अद्भुत नजारे का जमकर लुफ़्त उठाया।इस नजारे को एक शैलानी ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।इस वीडियो को पार्क प्रबंधन को भी शेयर किया गया। पन्ना टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि यह बड़ा अच्छा वीडियो सामने आया है जिसमे बाघिन p-151 है जो अपने शावकों के साथ नजर आ रही है। सैलानियों द्वारा इसका बडे ही अच्छे ढंग से वीडियो बनाया गया है।उन्होंने बताया कि दो बाघिन इस क्षेत्र में विचरण कर रही हैं जो अपने बच्चों को साथ लिए हुए हैं जिसे देख कर पर्यटक आनंदित हो रहे है।श्री शर्मा ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में एक साल के ऊपर के 50 बाघ-बाघिन है,जबकि शावकों की संख्या 20 से 25 के बीच मानी जा रही है।
Share:

SAGAR : भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के ब्राम्हण विरोधी बयान से नाराजगी ,ब्राहण समाज ने दिया ज्ञापन

SAGAR : भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के ब्राम्हण विरोधी बयान से नाराजगी ,ब्राहण समाज ने दिया ज्ञापन


सागर। सर्व ब्राम्हण समाज सागर के अध्यक्ष  पं. रामअवतार पाण्डे एवं पं. षिवषंकर मिश्रा के नेतृत्व में सर्वब्राम्हण समाज सागर के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा भाजपा प्रदेष प्रभारी श्री पी.मुरलीधर राव के द्वारा ब्राम्हण समाज के विरूध दिए व्यान के विरोध में एक ज्ञापन अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन सागर को सौंपा। 
 ज्ञापन में बताया कि पी.मुरलीधर राव जैसे राजनेता त्वारित राजनैतिक लाभ के लिए ऐसे अनरगल व्यान देते है ऐसे व्यानों से समाज विषेष के लोगो में भारी आक्रोष व्याप्त है जिससे कानून व्यवस्था विगडने का खतरा रहता है। षासन से अनुरोध है कि ऐसे नेताओं की व्यान वाजी पर अंकूष लगाया जावे। जिससे समाजिक वैमन्यस्ता न फैले तथा इन पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। 
इस अवसर पर पं. रामअवतार पांण्डे कहा कि हमारा समाज संविधान पर विष्वास रखने वाला सभ्य समाज है ऐसे व्यानों से हम सव आहात है। अतः प्रषासन से आग्रह है कि पी.मुरलीधर राव के विरूध कानूनी कार्यवाही की जावे। श्री विद्याभूषण तिवारी ने कहा की अगर शीघ्र ही श्री पी.मुरलीधर राव के विरूद्व कार्यवाही नहीं हुई तो सर्व ब्राम्हण समाज सागर सड़कों पर उग्र आंदोलन करने को विवष होगा। 
इस अवसर पर श्री रवि उमाहिया अध्यक्ष युवा सर्व ब्राम्हण समाज षहर सागर, श्री राजू बडोनिया, श्री राजेष पारासर आदि ने भी संबोधित किया। ज्ञापन सौपने वालों में मधुर राज पुरोहित, षरद मिश्रा, सुधीर पांण्डे, प्रियंक दुबे, भास्कर चैबे, कस्यप चैबे, गौरव दुबे, दिनकर तिवारी, मणिकांत षर्मा, कमलेष उपाध्याय, भूपेन्द्र पाठक, गोलू पांडे, राजीव गुरू आदि सर्व ब्राम्हण समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 

                                                
Share:

SAGAR : पुलिस ने दिल्ली पासिंग कार से पकडी 10 पेटी अवैध शराब, एक आरोपी गिरप्तार ,दो फरार

SAGAR : पुलिस ने दिल्ली पासिंग कार से पकडी 10 पेटी अवैध शराब, एक आरोपी गिरप्तार ,दो फरार

सागर। सागर जिले के थाना गढाकोटा पुलिस ने दिल्ली पासिंग कार से10 पेटी
देशी मसाला अवैध शराब पकड़ी है । इसमें मोके से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही दो आरोपी फरार हो गए।पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है । 
पुलिस प्रेस नोट के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग की कार में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर गणेश मंदिर सुभाष वार्ड तरफ गई है।  ज सूचना पर पुलिस ने सुभाष वार्ड गणेश मंदिर के पास लाल रंग की कार के संबंध में तस्दीक किया । एक लाल रंग की कार जाते दिखी जिसका प्राईवेट मोटर साईकिलो से पीछा किया तो लाल रंग की कार चालक और तेज रफ्तार में भागने लगा । जो आगे जाकर एक कुलिया में अन्य वाहन खड़े होने व कार को निकलने की जगह न होने के कारण कार छोडकर कार से तीन व्यक्ति भागने लगे । जिनमें से
एक व्यक्ति का मोबाइल गिर गया ।जो तीनों का पीछा किया पीछे वाले आदमी को पीछा कर पकड़ा और तुरंत कार के पास लाकर कार को चैक किया। कार का नंबर DL7CK3051 फीयेट में खाकी कलर के 10 कार्टून रखे थे । जिनमे देशी लाल मसाला शराब प्रत्येक पेटी में 50 पाव प्रत्येक पाव में 180 एम एल, कुल 500 पाव कुल मात्रा 90 लीटर कीमती 50000 रूपये की रखी मिली । पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूंछा तो उसने अपना नाम आकाश उर्फ पीयूष जैन पिता अशोक कुमार जैन उम्र 30 वर्ष निवासी
टैगोर वार्ड गढ़ाकोटा का होना बताया । उक्त व्यक्ति से शराब परिवहन के संबंध में
लाईसेंस पूंछा जो नहीं होना बताया। अन्य दो भागे हुए व्यक्तियों का नाम पता पूंछा तो नीतेश दुबे तथा छुटकल उर्फ आशीष यादव दोनों निवासौ गढ़ाकोटा का होना बताया । तथा गिरे हए मोबाइल के संबंध में पूंछतांछ की तो पीयूष ने छुटकुल उर्फ आशीष यादव का होना बताया जो तीनों व्यक्तियों का कृत्य धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी पीयूष जैन से 10 पेटी शराब एवं कार क्रमांक DL7CK3051 जप्त किया।
थाना प्रभारी गढ़ाकोटा रजनीकांत दुबे के निर्देशन में उप निरीक्षक आशीष कुमरे उपनिरीक्षक विवेक शर्मा आरक्षक पुष्पेंद्र संजय , संदीप का सराहनीय योगदान रहा।

Share:

बीएमसी अस्पताल में बिजली व्यवस्था और फायर उपकरणों की नियमित जांच करें : कमिश्नर मुकेश शुक्ला

 
बीएमसी अस्पताल में बिजली व्यवस्था और फायर उपकरणों की नियमित जांच करें : कमिश्नर मुकेश शुक्ला 

सागर ।  सागर संभाग के कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने आज शासकीय बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) से सम्बद्ध अस्पताल में षिषु वार्ड सहित अन्य वार्डों की विद्युत  व्यवस्था तथा आग बुझाने के उपकरणों का निरीक्षण किया। श्री मुकेश शुक्ला ने अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू), आईसीसीयू और अन्य वार्डों का निरीक्षण कर विद्युत व्यवस्था तथा चिकित्सा उपकरणों को दुरूस्त रखने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल की बिजली व्यवस्था और फायर उपकरणों का संचालन व संधारण करने वाले अधिकारी-कर्मचारी उनकी नियमित रूप से जांच करें। खराब या टूट-फूट वाले उपकरण तथा विद्युत लाइनों को तत्काल सुधरवाया जाए। निरीक्षण के दौरान बीएमसी के डीन डा. आर.एस. वर्मा और अस्पताल के अधीक्षक डा. एस.के. पिप्पल भी मौजूद थे।
कमिष्नर श्री शुक्ला ने कहा कि बिजली की लाइनों और विद्युत उपकरणों तथा आग बुझाने के संयंत्रों के नियमित निरीक्षण के लिए शीघ्र ही एक समिति गठित होगी। समिति अस्पताल के प्रत्येक वार्ड और अन्य स्थलों का निरीक्षण कर सैफ्टी ऑडिट रिपोर्ट सौंपेगी। श्री शुक्ला ने षिषु गहन चिकित्सा इकाई की दोनों यूनिट इन बोर्न और आउट बोर्न का निरीक्षण कर बिजली उपकरणों तथा अग्निषमन संयंत्रों की जानकारी ली। उन्होंने विद्युत व फायर व्यवस्था सम्हाल रहे अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नियमित जांच में यह देखा जाए कि किसी उपकरण या विद्युत लाइन में स्पार्किंग तो नही हो रही है या वे सही ढंग से कार्य नही कर रहे है। कमिष्नर ने आग बुझाने के संयत्र हाईडेंट को चलवाया, जो चालू हालत में पाया गया। श्री मुकेष शुक्ला ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि अस्पताल का फायर सिस्टम अपडेट है तथा सभी हाईडेंट और दो जॉकी पम्प चालू है।



श्री मुकेष शुक्ला ने अधिकारियों से अस्पताल के उपकरणों के सुचारू संचालन के लिये बिजली की उपलब्धता (विद्युत लोड) की जानकारी भी ली। श्री शुक्ला ने बताया कि अस्पताल के उपकरणों के संचालन  के लिए जितनी बिजली की आवष्यकता है, उससे अधिक उपलब्ध है। उपकरणों पर इलेक्ट्रिक लोड 14 किलोवाट का है, उसके विपरीत अस्पताल के पास 50 किलोवाट का प्रबंध है, जो पर्याप्त है। निरीक्षण के बाद कमिष्नर ने बताया कि स्मोक सेंसर स्थापित करने का कार्य भी चल रहा है।
कमिष्नर श्री शुक्ला ने गहन षिषु चिकित्सा इकाई में  उपलब्ध वार्मर, मॉनीटर, आईसीसीयू में वेंटीलेटर आदि उपकरणों की जानकारी ली। उन्होंने षिषु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) से आपात स्थिति में निकलने के लिए इमरजेंसी गेट की व्यवस्था करने के निर्देष भी दिए। साथ ही इनवर्टर क्रय करने के लिए निर्देषित किया। श्री शुक्ला ने आग लगने जैसी आपात स्थिति पर काबू पाने के लिए पानी का पर्याप्त इंताजम रखने को कहा है। उन्होंने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के ऑपरेषन थियेटर में तैनात चिकित्सक से विद्युत उपकरणों की स्थिति की जानकारी भी ली। आईसीसीयू के निरीक्षण में कमिष्नर ने खराब एयर कंडीषनर को तत्काल हटाने या दुरूस्त करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि षिषु वार्डों सहित अन्य वार्डों में बिजली फिटिंग दुरूस्त रखी जाए, कहीं भी बिजली के तार खुले न रहे। विद्युत से जुड़े सभी उपकरणों की जांच की जाए तथा जो खराब है, उन्हें तत्काल ठीक करवाया जाए। कमिष्नर के निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारी और चिकित्सक भी उपस्थित थे। 
Share:

डॉ गौर जयंती: बड़ा बाजार छात्रसंघ निकालेगा वाहन रैली

डॉ गौर जयंती: बड़ा बाजार छात्रसंघ निकालेगा  वाहन रैली  

सागर. विश्वविद्यालय के संस्थापक महान शिक्षाविद डॉ हरीसिंह गौर की जयंती पर बड़ा बाजार छात्र संघ द्वारा पिछले तीन दशकों से लगातार कार्यक्रम कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए जाते हैं. इसी क्रम में इस वर्ष भी गौर जयंती पर छात्र संघ द्वारा विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा. वाहन रैली बड़ा बाजार से प्रारंभ होकर तीन बत्ती गौर मूर्ति होती हुई प्रमुख मार्गों से निकलेगी. छात्र संघ संयोजक डॉ नरेंद्र चौबे ने कहा कि संघ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वाहन रैली निकाली जायेगी.





Share:

Archive