महिलाओं के अधिकार व महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान से जुड़े विषय पर दी जानकारी

 महिलाओं के अधिकार व महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान से जुड़े विषय पर  दी जानकारी

भोपाल । आजादी के अमृत महोत्सव पर अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 08 नवंबर 2021 को गांव में आनलाईन विधिक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  ग्वालियर के तत्वाधान में  पेरालीगल वालिंटियर अंशुमन शर्मा, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, महिला बाल विकास विभाग, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से घटीगांव वृत के अंतर्गत 1. सहसारी 2. बड़ागांव 3. दोरार 4. उमेदागढ़ 5. सुराहला 6. चारई दंग 7. जखोड 8. बगवालागांव व मुरार वृत के अंतर्गत 1. बहादुरपुर 2. बहांगीखुर्द 3. भटपुरासानी 4. भवनपुरा 5. बिजौली 6. बिलारा 7. बिल्हेटी 8. चककेसवपर 9. चकमहरोली 10. चपरोली पंचायत व इससे जुड़े गांवो में आयोजित किया गया। उक्त शिविर में ग्रामीणों के लिये स्वास्थय योजनाएं, अस्पताल में सुविधाएं, प्रसव योजनाएं आदि से संबंधित जानकारी जिला स्वास्थ्य प्रबंधक विजय भार्गव जी द्वारा दी गई व महिलाओं के अधिकार व महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान से जुड़े विषय पर कानूनी जानकारी चयन एवं भर्ती शाखा पीएचक्यू भोपाल एडीपीओ डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा के द्वारा दी गई। उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण यूट्यूब पर 08 नवंबर को समय 01ः30 से 02ः30 बजे तक किया गया। उक्त शिविर में सचिव, जीआरएस, सरपंच, पंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायक, आशा कार्यकर्ता सहायक, स्वच्छाग्राही एवं अन्य ग्रामीाण लाइव उपस्थित रहे। 

                                                                                     
Share:

कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, ★ राशन दुकान चलाने के एवज में हर महीने मांगे जा रहे थे 15 हजार रुपये


कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, 

★ राशन दुकान चलाने के एवज में  हर महीने मांगे जा रहे थे 15 हजार रुपये

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस  इंदौर ने  कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग धर्मेंद्र शर्मा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राशन दुकान चलाने के एवज में हर महीने मांगी जा रही थी रिश्वत। 

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक  अमित कलसी पिता स्व.श्री राजकुमार जी कलसी निवासी 211 आनंद नगर एबी रोड राजेंद्र नगर इंदौर अहीर खेड़ी महिला सहकारी उपभोक्ता भंडार ग्राम बांक चंदननगर इंदौर में शासकीय राशन दुकान में सेल्समैन है । आवेदक से राशन दुकान संचालन के दौरान  किसी भी प्रकार की  वैधानिक कार्यवाही न करने के एवज में आरोपी द्वारा ₹15000 प्रति माह की रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी ।₹15000 ना देने पर राशन दुकान में कमियां निकाल कर दुकान को बंद कराने की धमकी भी दी जा रहीं थीं । इस संबंध में आवेदक ने  पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर को शिकायत प्रस्तुत की गई थी । जिसके आधार पर रिकॉर्डिंग कराई गई जिसमे ₹15000 प्रतिमाह रिश्वत मांगा जाना पाया गया । आज कनिष्ठ  आपूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए उनके निवास आवासा लग्जरी रेसीडेंसी के बाहर निर्माणाधीन बगीचे में रंगे हाथों ट्रैप किया गया ।
 
Share:

विदिशा : लोडिंग वाहन का टायर फटा,22 लोग घायल, कटनी के थे मजदूर

विदिशा : लोडिंग वाहन का टायर फटा,22 लोग घायल,  कटनी के थे मजदूर     

विदिशा । विदिशा जिले  के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ग्राम चक पाटनी में आज सुबह बड़ा गंभीर सड़क हादसा हुआ है जिसमें 22 लोग घायल हैं ,तथा दो की हालत गंभीर है ,हादसा लोडिंग ऑटो के टायर फटने के कारण हुआ और वह अनियंत्रित होकर पलट गया गौरतलब है कि इसमें 35 से लेकर 40 लोग भरे हुए थे जो सारे आदिवासी मजदूर थे यहां कटनी से विदिशा धान काटने आए थे दो गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया है शेष का विदिशा  के शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है..
  विदिशा ग्यारसपुर रोड पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें कटनी से धान कटाई के लिए आए 22 आदिवासी मजदूर घायल हुए है.. घायलों के मुताबिक उनको खुद अंदाजा नहीं है कि कितने लोग ऑटो में सवार थे लेकिन 35 से अधिक लोग जो मजदूर थे वह इसमें  सवार थे ।                                    विदिशा  सिविल थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि  कुल 22 लोग घायल हुए हैं दो गंभीर भोपाल रेफर किए गए हैं सभी मजदूरों को एंबुलेंस द्वारा जिले के आसपास के थानों का सहयोग लेकर विदिशा जिला अस्पताल लाए थे जहां शेष लोगों का इलाज चल रहा है
Share:

SAGAR : पुलिस ने दो युवकों से 12 बोर की दो देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त किए

SAGAR : पुलिस ने दो युवकों से 12 बोर की दो देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त किए


सागर। सागर के थाना सिविल लाईन पुलिस ने 2 बदमाशो से  से 12 बोर की 2 देशी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है। 
पुलिस के मुताबिक मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पथरिया जाट में देशी कलारी के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में जा रहा है। मुखबिर सूचना तस्दीक हेतु सउनि देवेन्द्र दुबे, सउनि राजपाल सिंह, प्रआर ब्रजेश, आर  प्रदीप, आशीष ने जाकर देखा तो एक व्यक्ति पथरिया से यूटीडी तरफ जाते दिखा । जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़कर नाम पता पूछा । जिसने अपना नाम शुभम उर्फ शिवम प्यासी पिता राजेश प्यासी उम्र 24 साल नि. मुक्तिधाम के बाजू में, भगत सिंह वार्ड थाना मोतीनगर का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पैंट के बायी
तरफ एक देशी पिस्टल, लोहे की खाली मैगजीन लगी, पैंट की दाहिने जेब में एक जिन्दा कारतूस 32 बोर का रखे मिला। जिससे पिस्टल रखने के लाईसेंस के बारे में पूछा तो कोई लाईसेंस न होना बताया। आरोपी का कृत्य 25,27 आर्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार
किया गया। आरोपी शुभम उर्फ शिवम प्यासी से पूछताछ करने पर उसने अपने मेमोरेण्डम में राहल पटैल नि. राजा बिलहरा एवं संदीप चौबे नि. राजा बिलहरा से पिस्टल खरीदना
बताया। आरोपी शभम उर्फ शिवम प्यासी के बताये अनुसार राहुल पटैल एवं
संदीप चौबे की तलाश की गई जो ग्राम राजा बिलहरा में आरोपी राहुल पटैल दस्तयाब हुआ। आरोपी राहल पटैल पिता अंबिका पटैल उम्र 27 साल नि. ग्राम राजा बिलहरा थाना सैरखी जिला सागर की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भी एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस 32
बोर का मिला जो आरोपी राहुल से पिस्टल, एक जिंदा कारतूस जप्त कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उनि नेहा सिंह गुर्जर, सउनि देवेन्द्र दुबे, सउनि राजपाल सिंह, प्रआर ब्रजेश शर्मा, आर. आशीष, प्रदीप शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share:

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे NAS : प्राचार्य को नहीं थी जानकारी


राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे NAS : प्राचार्य को नहीं थी जानकारी  


सागर.  आगामी 12 नवम्बर को आयोजित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे एनएएस की परीक्षा की तैयारी को लेकर शासन और प्रशासन द्वारा अवकाश के दिनों में भी चिन्हित स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं और शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं, मगर स्कूल प्राचार्य को स्कूल खोलने की जानकारी नहीं थी.  आज लोक शिक्षण कार्यालय के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया तो मगरधा मिडिल स्कूल में कोई छात्र नहीं मिला और ना ही शिक्षक मिलें. यहाँ तक की स्कूल के प्राचार्य आरके जैन को अवकाश के दिन में स्कूल खोलने की जानकारी भी नहीं थी. साथ ही शिक्षकों में केएल चढ़ार, पीके यादव, सतेंद्र कोष्टी, रानी अहिरवार अनुपस्थित मिले. उपसंचालक लोक शिक्षण ्प्राचीश जैन द्वारा केरबना, बाघराज, तिली हायर सेकेंडरी स्कूलों का निरीक्षण किया गया. जहाँ पर बच्चों की उपस्थिति कम मिली.
Share:

संस्कार पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन हुआ, जैन गोलापूर्व महासभा की

संस्कार पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन हुआ, जैन गोलापूर्व महासभा की

सागर 7 नवम्बर। आखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा द्वारा विवाह योग्य जैन युवक-युवतियों की जानकारी पर केंद्रित पत्रिका संस्कार का ऑनलाईन विमोचन किया गया. 
   कटरा नमक मंडी स्थित महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जैन घड़ी द्वारा विमोचन किया गया. इस अवसर पर चौधरी सुभाष जैन, देवेंद्र जैन लुहारी, जिनेश जैन बहरोल, डॉ अरविंद जैन, दिलीप जैन, महेंद्र जैन, अशोक जैन पिड़रूआ, राकेश जैन चच्चा जी, प्रेमचंद जैन, विनोद जैन, सुबोध जैन, अमित चौधरी, श्रीमती गुणमाला जैन, रेणु जैन, अंगुरी जैन, सुशीला जैन आदि उपस्थित रहे. महेंद्र जैन ने पत्रिका के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पत्रिका में कुल 1472 प्रविष्टियां शामिल की गई हैं. जिनमें सभी शत प्रतिशत साक्षर है. एक प्रविष्ट यूएसए से भी शामिल हुई है.ऑनलाईन कार्यकम संकेत जैन द्वारा संचालित किया गया. पत्रिका में बुंदेलखंड के साथ-साथ मप्र और देश के अन्य राज्यों से प्रविष्टियां शामिल की गईं.
Share:

प्रेम को व्याख्यायित करते बेजोड़ साॅनेट्स - डॉ.शरद सिंह ★ अनुवाद भाषाई सीमाओं का अतिक्रमण करने में एक महत्त्वपूर्ण हस्तक्षेप होता है - डॉ.नवीन कानगो ★ वनमाली सृजन पीठ के आयोजन में हुआ "ओ प्रिया!!!" का‌ लोकार्पण

प्रेम को व्याख्यायित करते बेजोड़ साॅनेट्स - डॉ.शरद सिंह
★ अनुवाद भाषाई सीमाओं का अतिक्रमण करने में एक महत्त्वपूर्ण हस्तक्षेप होता है - डॉ.नवीन कानगो
★ वनमाली सृजन पीठ के आयोजन में हुआ "ओ प्रिया!!!" का‌ लोकार्पण 

सागर।  देश भर में अपने विशिष्ट आयोजनों के लिए चर्चित साहित्य, संस्कृति और सृजन के लिए समर्पित वनमाली सृजन पीठ के नवस्थापित सागर केंद्र के कार्यक्रमों की शुरूआत रविवार को आदर्श संगीत महाविद्यालय में नोबल पुरस्कार विजेता कवि पाब्लो नेरुदा की पुस्तक हंड्रेड सॉनेट ऑफ लव की हिंदी में अनुदित पुस्तक "ओ प्रिया!!!" के लोकार्पण परिचर्चा से हुई। पुस्तक पर अपने समीक्षा वक्तव्य में प्रमुख वक्ता प्रोफेसर नवीन कानगो ने कहा "ओ प्रिया!!" मूलतः स्पैनिश में लिखी एक कालजयी कृति का हिंदी अनुवाद है। अनुवाद भाषाई सीमाओं का अतिक्रमण करने में एक महत्त्वपूर्ण हस्तक्षेप होता है।  एक सफल और सशक्त अनुवाद की पहचान है कि आपको मूल कृति की खुशबू गाहे-बगाहे आती रहे।उन्होंने अनुवादकर्ता विनीत मोहन जी के इस प्रयास को सफल बताते हुए कहा कि  उन्होंने  मूल पुस्तक के  भाषा के शिल्प, बिम्बों के प्रयोग एवं भौगोलिक एवं सांस्कृतिक चिन्हों को बेहतरीन ढंग से संजोया है।
उन्होंने संकलन के पहले सॉनेट 'माटिल्डा : नाम एक पौधे या एक चट्टान या एक मदिरा का' और जग प्रसिद्ध  सत्रहवें सॉनेट' आई डू नॉट लव यू एस इफ यू वेयर ए सॉल्ट रोज़ ऑर  टोपाज' की मूल कृति और अनुवाद का सुरुचिपूर्ण वाचन भी किया।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर निवेदिता मैत्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पाब्लो नेरुदा बीसवीं सदी के सबसे लोकप्रिय कवियों मे से एक हैं।1904 ई में जन्मे नेरुदा ने काव्य और गद्य दोनों क्षेत्रों मे अपनी अलग छाप छोड़ी है। उनकी खासियत अपनी कविताओं से आशा उत्पन्न करना रहा है। उन्होनें सत्य को प्रस्तुत करने की बजाय, प्रकृति मे उपस्थित चिन्हों को प्रतुत किया, जिन्हें समझकर, आकलन कर फिर से नये चिन्ह बनाये जा सकते हैं। उन्होने प्रकृति का एक स्त्री के रूप मे मानव चेतना और संवेदना को प्रस्तुत करने के लिए उपयोग किया और इस प्रयास में उन्होनें स्त्री को अध्यात्मिक स्तर पर उठाया और उसे ब्रह्मांड की अन्तर चेतना के रूप मे स्थापित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही वनमाली सृजन पीठ केंद्र सागर की अध्यक्ष डॉ.सुश्री शरद सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ''ओ प्रिया'' अनूदित होते हुए भी पाब्लो के मौलिक साॅनेट्स का आनन्द दे पाने में सक्षम है। यूं भी अनुवाद कार्य दो भाषाओं, दो साहित्यों और दो भिन्न संस्कृतियों को जोड़ने का कार्य करता है। इतना श्रेष्ठ अनुवाद करके विनीत मोहन औदिच्य ने हिन्दी साहित्य और लैटिन अमरीकी साहित्य के बीच एक सृदृढ़ सेतु तैयार किया है। यह काव्य संग्रह न केवल पठनीय अपितु संग्रहणीय भी है। विशिष्ट अतिथि बुनियाद संस्था सागर की सचिव संस्कृतिविद् डॉ.कविता शुक्ला ने विनीत मोहन के द्वारा किए गए अनुवाद की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
पुस्तक के अनुवादक विनीत मोहन औदिच्य ने अपने
सारगर्भित वक्तव्य में वनमाली का आभार व्यक्त करते हुए अनुवाद करने हेतु पाब्लो नेरुदा की पुस्तक का चयन करने ‌की प्रेरणा और इस प्रक्रिया में प्राप्त अनुभवों को जीवन का बेशकीमती उपहार रेखांकित किया।इस अवसर पर वनमाली सृजन पीठ, श्यामलम्, पाठक मंच, श्रीराम सेवा समिति, श्रुति मुद्रा, महिला लेखिका संघ,स्वर संगम सहित अनेक शुभेच्छुओं ने अनुवादक विनीत मोहन औदिच्य का शाल, श्रीफल, पुष्पमाला भेंटकर अभिनंदन किया। वनमाली सदस्य शुभम उपाध्याय रंगकर्मी ने अनुवादक विनीत मोहन के जीवन परिचय का वाचन किया।
कार्यक्रम का शानदार संचालन करते हुए वनमाली परिवार के वरिष्ठ सदस्य सहा.प्राध्यापक डॉ.आशुतोष‌
ने वनमाली सृजन पीठ की गतिविधियों और भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन से हुआ। वनमाली संस्था के सदस्य कवि‌ डॉ.नलिन जैन ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना की। वनमाली सृजन पीठ सागर केन्द्र के संयोजक उमाकांत मिश्र ने स्वागत वक्तव्य दिया तथा सभी अतिथियों का पुष्पहार व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । आभार प्रदर्शन संस्था के सदस्य कवि डॉ.नलिन जैन ने किया। 
इस अवसर पर शिवरतन यादव, डॉ.दिनेश अत्रि, आशीष ज्योतिषी,हरिसिंह ठाकुर,आर के तिवारी, डॉ.शशि कुमार सिंह,डॉ.आर आर पाण्डेय, डॉ.जी एल दुबे, डॉ.अमर जैन,डॉ. चंचला दवे, जयंती सिंह लोधी, सरला‌ मिश्रा,ममता भूरिया,अल्का सिद्धार्थ‌ शुक्ला, दिशा अत्रि, डॉ.मनोज श्रीवास्तव,उदय खेर, डॉ.अशोक कुमार तिवारी, पी आर मलैया,वीरेंद्र प्रधान, अशोक तिवारी अलख,हरी शुक्ला, रमाकांत शास्त्री, संतोष पाठक, मुकेश तिवारी,डॉ. विनोद तिवारी, रमेश दुबे, आदर्श दुबे, अखिलेश शर्मा, डॉ.अरुण पंडा, अमित मिश्रा, अविनाश देसाई, मुकेश निराला,ग्रिजेश कुमार मिश्रा, डॉ.ऋषभ भारद्वाज,विजय रंजन श्रीवास्तव, अमन औदिच्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Share:

न्यायाधीश ने जेल पहुंचकर कैदियों को अपील अधिकार की जानकारी दी



न्यायाधीश ने जेल पहुंचकर कैदियों को अपील अधिकार की जानकारी दी

सागर । मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीएन मिश्र अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा समिति बंडा के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश ने जेल जागरूकता के संबंध में विशेष शिविर का आयोजन सब जेल बण्डा में आयोजित किया गया। जिसमें तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष आरपी मिश्र ने कैदियों के अपील अधिकार बंदियों के मूलभूत मानव अधिकार एवं निशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया एवं सुश्री रेनू खान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी प्ली - बारगिंनिग डिफाल्ट बेल के सबंध में कैदियों को जानकारी दी। स्पेशल प्रोग्राम जेल अवेयरनेस शिविर में समस्त जेल प्रहरी समस्त कैदी एवं विचारधीन बंदी जेल स्टाफ उपस्थित था शिविर का आभार सहायक जेल अधीक्षक राजेंद्र यादव ने व्यक्त किया। 
Share:

Archive