
संस्कार पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन हुआ, जैन गोलापूर्व महासभा कीसागर 7 नवम्बर। आखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा द्वारा विवाह योग्य जैन युवक-युवतियों की जानकारी पर केंद्रित पत्रिका संस्कार का ऑनलाईन विमोचन किया गया. कटरा नमक मंडी स्थित महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जैन घड़ी द्वारा विमोचन किया गया. इस अवसर पर चौधरी सुभाष जैन, देवेंद्र जैन लुहारी, जिनेश जैन बहरोल, डॉ अरविंद जैन,...