डाकघर की योजनाओं का लगा महामेला, बेहतर कार्य करने वाले हुए पुरस्कृत
सागर। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल म.प्र. परिमण्डल भोपाल जितेन्द्र गुप्ता के मुख्य आथित्य में सागरकेण्ट प्रधान डाकघर में डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक एवं अन्य व्यवसाय विकास योजनाओं का महामेला संपन्न हुआ हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिषेक चैबे उप-मंडलीय प्रबंधक डाक जीवन बीमा कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल परिमण्डल कार्यालय भोपाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ए.के. जैन प्रवर अधीक्षक डाकघर सागर-संभाग सागर द्वारा की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र गुप्ता जी ने डाकघर के कार्य विस्तार पर चर्चा की दिये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया एवं मेले में अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों सम्मानित किया गया। इस महामेले में पीएलआई हितग्राहियों को चैक वितरण एवं सुकन्याओं को सुकन्या समृद्धि योजना के खातों की पासबुक का वितरण मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा किया गया।
अक्टूबर माह 2021 में सुमंगल जीवन अभियान के तहत 603 पीएलआई पाॅलिसी एवं 845 आरपीएलआई पाॅलिसियाॅ प्राप्त की गई।
कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक दमोह श्री हरीश राय, उपसंभागीय निरीक्षक - श्री नीरज खरे एवं श्रीअमित नामदेव, प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर श्री गया प्रसाद अहिरवार जी एवं दमोह प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर धमेन्द्र सिंह ठाकुर एवं श्री जागेश्वर प्रसाद यादव डिप्टी पोस्टमास्टर , नवीन बरूआ, सुदेश जैन, जावेद मिर्जा डी.डी.रजक एवं समस्त डाक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री आर.के.चैबे द्वारा किया गया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करे
वेबसाईट
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के नाम एवं कार्य
1 श्री हरीश राय ओवरआॅल बेस्ट सबडिवजीन अवार्ड
2 कु. आशी पाठक एवं कु. राजुल दुबे पोस्ट आॅफिस आधार सेवा केन्द्र में बेस्ट कार्य हेतु
3 श्री नीलेश नेमा एवं युवराज विश्वकर्मा ,सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने विभागीय कर्मचारी कैटेगरी
4 श्री चक्रेश जैन एवं श्रीमति कृष्णा बाई सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने ग्रामीण डाक सेवक कैटेगरी
5 श्री शीतल प्रसाद जैन इंडिया पोस्ट पेंमेट बैंक में बेस्ट कार्य करने हेतु
6 श्री दिनेश कुमार सोनी
श्री रामकुमार अहिरवार
श्री व्ही.के.जैन सीनियर पीएलआई की पाॅलिसियाॅ खोलने विभागीय कर्मचारी कैटेगरी
7 श्री अमित खेर पीएलआई की पाॅलिसियाॅ खोलने ग्रामीण डाक सेवक कैटेगरी
8 कु. दीक्षा मिश्रा, श्री आर.के.मिश्रा, श्री भरत प्रजापति एवं श्री बारेलाल पिप्पल पीएलआई की पाॅलिसियाॅ खोलने डायरेक्ट एजेण्ट एवं एफओ कैटेगरी
9 श्री जाहर सिंह दांगी, श्री प्रशांत मुडा, श्री अशोक सेन आरपीएलआई की पाॅलिसियाॅ खोलने ग्रामीण डाक सेवक कैटेगरी