Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अहमदनगर : जिला हॉस्पिटल में लगी आग 10 की मौत, सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए जांच के आदेश

अहमदनगर :  जिला हॉस्पिटल  में लगी आग  10 की मौत, सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए जांच के आदेश


अहमदनगर।  महाराष्ट्र के अहमदनगर में जिला हॉस्पिटल में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में कुल 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि ये आग अस्पताल के कोरोना वार्ड में लगी थी. हादसे के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दिए है और रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है. सीएम ने लापरवाही करने वालों पर कड़ी करवाई के आदेश भी दिए हैं.
जानकारी मिल रही है कि मरने वाले सभी लोग कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित थे. ये आग सुबह करीब साढ़े 10 बजे आईसीयू में लगी थी. आईसीयू वार्ड में आग लगने के वक्त 17 मरीज मौजूद थे, जिनमें से दस की मौत हो गई. आग लगने की असली वजह का पता लगाया जा रहा है. लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.

Share:

गोवर्धन मेला: राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने मोनियो के साथ गाया गीत और मोरपंख लेकर नाचे ★ राम भरोसे जो रहे सो वो पर्वत पे भी लहराए रे.....की धुन पर

गोवर्धन मेला: राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने मोनियो के साथ गाया गीत और मोरपंख लेकर नाचे

★ राम भरोसे जो रहे सो वो पर्वत पे भी लहराए  रे.....की धुन पर


सागर। राम भरोसे जो रहे सो  वो पर्वत पे भी लहराए रे,,,,, इन लाइनों के साथ राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत जी ने मोनियों के साथ बरेदी नृत्य  करते हुए पारंपरिक  दिवारी गाई और जमकर मुनियों के साथ नृत्य किया।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री के साथ मेले में आए हजारों लोग भी मंत्री गोविंद सिंह जी राजपूत के साथ नृत्य का आनंद लेते नजर आए।मोनिया नृत्य  कृष्ण भक्ति से जुड़ा यह नृत्य गोपालक मोन  व्रत  रखकर उनके साथी नाचते गाते हुए निकलते है। यह देव उठनी ग्यारस तक चलता है।
गौरतलब है कि  जैसीनगर स्थित गोवर्धन मंदिर में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह जी राजपूत शुक्रवार को पूजन करने पहुंचे जहां उन्होंने गोवर्धन मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।मोनियो का स्वागत करने के साथ ही राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत  मेले में मोनियो के साथ उनकी थाप पर नृत्य किया दिवाली  गाई।




वीडियो : मंत्री गोविंद राजपूत लोकनृत्य को गाते और नाचते हुए

लोकनृत्य हमारी परंपरा

उन्होंने कहा कि मोनिया ,बरेदी नृत्य हमारी परंपरा है जिसमें मोनिया मौन धारण कर अपने संकल्प अनुसार ग्रामों का भ्रमण करते हैं यह परंपरा बुंदेलखंड में ही नहीं अब देश के अन्य हिस्सों में भी मोनिया, बरेदी नृत्य प्रचलन में आ रहा है जो हमारे लिए गौरव की बात है हमारी परंपरा को लोग आत्मसात कर रहे हैं ।उन्होंने गोवर्धन पूजन पर क्षेत्रवासियों को दीपावली , एवं गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

मेले में की खरीदी

मेले में पहुंचे राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने मेले में दिवारी गीत ही नहीं गया बल्कि मेले में लगी दुकानों से खरीदी कर दुकानदारों का उत्साहवर्धन भी किया उन्होंने कहा कि यह मेला हमारी परंपरा है जो कि आर्थिक स्थिति से भी जुड़ा हुआ है मेले लगते रहने चाहिए।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,साहब सिंह ,पप्पू दुबे सूखा ,राजकुमार धनोरा ,राजू बडोनिया ,गौरी शंकर सोनी, नीरज जैन ,डब्बू आठिया ,डॉक्टर पहलाद ,पंचम राजपूत ,पप्पू तिवारी, मुन्ना पांडे ,अरविंद जैन धीरज सिंह, लखन ठाकुर, नरेंद्र अहिरवार, अंकुर चौरसिया बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share:

SAGAR : पुलिस ने पकड़ी एक मकान से 50 हजार की अवैध देशी शराब, खाली ढक्कन मिले भारी तादाद में

SAGAR : पुलिस ने पकड़ी एक  मकान से 50 हजार की अवैध देशी शराब, खाली ढक्कन मिले भारी तादाद में




सागर। सागर जिले के गढाकोटा में पुलिस ने एक व्यक्ति के मकान से दस पेटी अवैध शराब जब्त की है। जिसकी कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी के मकान से  भारी संख्या में शराब की बोतल के खाली ढक्कन भी बरामद किए है । आरोपी मोके से फरार हो गया। गढाकोटा पुलिस के अनुसार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 



उपनिरिक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुभाष वार्ड में ललित यादव के मकान पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देख आरोपी मोके से भाग निकला। पुलिस ने दस पेटी देशी अवैध शराब जब्त की है। इसकी कीमत 50 हजार रुपये है। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को मौके से ढक्कन भी मिले है जिनकी विवेचना की जा रही है ।
Share:

सड़क निर्माण में खामियां, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से की महिलाओं ने शिकायत, मोके पर दिए सुधारने के निःर्देश

सड़क निर्माण में खामियां, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से की महिलाओं ने शिकायत, मोके पर दिए सुधारने के निःर्देश

सागर।  शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की खामियों की शिकायत नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से अब परेशान लोग करने लगे है। कई जगह सड़क  निर्माण में तकनीकी खामियों के कारण सड़को के बनने से घरों में पानी भरने की आशंका बनी है। तो  कही दुकाने या  आफिस  सड़क काफी नीचे हो गए है। 
आज नगरीय प्रशासन मंत्री देव भूतेश्वर मंदिर आयोजित कार्यक्रम के बाद पूर्व पार्षद  चेतराम अहिरवार के निवास पर रूके । जहॉ पूर्व पार्षद सहित वार्ड के नागरिकांे द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद सहित वार्ड के अन्य नागरिेकों ने वार्ड में चल रहे विकास कार्यो के प्रति मान. मंत्री जी को धन्यवाद दिया।
इस दौरान वार्ड की कुछ महिलाओं द्वारा संतरविदास वार्ड स्थित बुन्देला गली में रोड का निर्माण कार्य ठीक तरीके से ना होने के कारण घरों में पानी भरने की आशंका से मंत्रीश्री सिंह को अवगत कराया। .मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मौके पर उपस्थित निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार को नागरिकों की इस समस्या का समाधान करने के निेर्देश दिये ।
जिसके उपरांत इन्हीं निर्देशों के परिपालन में निगमायुक्त आर पी अहिरवार ने तत्काल निगम इंजीनियरों, पूर्व पार्षद एवं वार्ड के संबंधित नागरिकों के साथ गली का निरीक्षण किया और ठेकेदार द्वारा बनायी गई रोड को उपयुक्त ना पाते हुये संबंधित इंजीनियर को तत्काल रोड निर्माण को ठीक तरीके कराने और संबंधित ठेकेदार के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करने के मौके पर निर्देश दिये।  साथ ही रोड निर्माण के साथ-साथ नाली निर्माण और उसके पानी की उचित निकासी की व्यवस्था करने के साथ ही कार्य को शीघ्र कराने और मौके पर उपस्थित रहकर इस कार्य की उपयंत्री के साथ सहायक यंत्री को मॉनीटिरिंग करने हेतु निर्देश दिये ताकि नागरिकों को किसी भी असुविधा ना हो । निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद श्री चेतराम अहिरवार, देवेन्द्र पप्पू फुसकेले, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री संजय तिवारी, राजकुमार साहू , आनंद मंगल गुरू, कुलदीप बाल्मीकि, सफाई दरोगा सहित अन्य नागरिकगण उपस्थित थे। 
Share:

तोड़-फोड़ विरोधी कानून, एमपी में भी लाया जा रहा है यह कानून ★ डॉ. वेदप्रताप वैदिक

तोड़-फोड़ विरोधी कानून, एमपी में भी लाया जा रहा है यह कानून

★ डॉ. वेदप्रताप वैदिक




अब मध्यप्रदेश में भी उ.प्र. और हरयाणा की तरह तोड़-फोड़ के विरुद्ध काफी सख्त कानून लाया जा रहा है। इस कानून का स्वागत इसलिए किया जाना चाहिए कि राजनीतिक प्रदर्शनकारी ही नहीं, कई असामाजिक और अपराधी लोग भी भयंकर तोड़-फोड़ कर देते हैं और फिर छुट्टे घूमते हैं। यही अपराध वे अकेले में करें तो वे जेल और जुर्माना भुगतेंगे लेकिन भीड़ बनाकर जब वे सरकारी और निजी संपत्तियों को नष्ट करते हैं तो वे साफ-साफ बच निकलते हैं लेकिन अब यह कानून बन जाने पर वे भीड़ को अपने कवच की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। मप्र में इस कानून का जो मसविदा सामने आया है, वह काफी सख्त है। उसके मुताबिक जो भी व्यक्ति किसी सरकारी या निजी संपत्ति को नष्ट करते पाया जाएगा, उससे उस संपत्ति की दुगुनी कीमत वसूली जाएगी। उस व्यक्ति के विरुद्ध फैसला होने के बाद 15 दिन के अंदर-अंदर उसे हर्जाना भरना होगा और यदि उसने देर की तो उस राशि पर उसे ब्याज भी देना होगा। यदि वह स्वेच्छा से हर्जाना नहीं भरता है तो उसकी चल-अचल संपत्ति भी जब्त की जा सकती है। यदि कोई गैर-सरकारी व्यक्ति अपने नुकसान के विरुद्ध मुकदमा चलाता है तो उसका सारा खर्च भी अपराधी को देना होगा। इस अपराध के लिए वे लोग तो जिम्मेदार माने जाएंगे ही जो तोड़-फोड़ करते हैं लेकिन उन नेताओं, दादाओं और मजहबी ठेकेदारों को भी जुर्माना भरना पड़ेगा, जो भीड़ को भड़काने का काम करते हैं। यदि यह कानून ज्यों का त्यों बन गया तो इसके लागू होने के पहले ही इसका असर होने लगेगा। इसके डर के मारे तोड़-फोड़ लगभग बंद हो जाएगी। यह कानून लोगों को सिखाएगा कि वे किसी भी मुद्दे पर अपना असंतोष, असहमति और क्रोध जरुर प्रकट करें लेकिन मर्यादा भंग न करें। वे प्राण और वस्तु, दोनों की हिंसा से खुद को मुक्त रखें। यही लोकतांत्रिक तरीका है। महात्मा गांधी का अहिंसक प्रतिकार भी इसी तरह का था। इस कानून को पास करने के पहले यह जरुरी है कि पक्ष और विपक्ष के विधायक इस पर गहन विचार-विमर्श करें और इसे सर्वसम्मति से पारित करें। इस कानून के लागू करने की प्रक्रिया पर कुछ मतभेद हो सकते हैं। जैसे कि इस कानून के अनुसार कुछ न्यायाधिकरण बनाए जाएंगे, जो दोषियों का निर्धारण करेंगे और उनसे जुर्माना वसूल करने की जिम्मेदारी जिला-प्रशासन की होगी। दोषी लोग उच्च न्यायालय तक भी जा सकेंगे। इस तरह के छोटे-मोटे विवादास्पद प्रावधानों पर विधानसभा सांगोपांग बहस तो करेगी ही लेकिन यह कानून हमारे लोकतंत्र की गुणवत्ता निश्चय ही बढ़ाएगा। इस तरह के कानून सभी प्रांतों और पड़ौसी देश भी क्यों नहीं बना देते?

Share:

गुना : कंटेनर और मिनी बस की भिड़ंत, भाई-बहन समेत तीन लोग जिंदा जले

गुना : कंटेनर और मिनी बस की भिड़ंत, भाई-बहन समेत तीन लोग जिंदा जले 


गुना। गुना में सड़क किनारे खड़े कंटेनर से मिनी बस की टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया। भिड़ंत के बाद बस में आग लग गई और भाई-बहन समेत तीन लोग जिंदा जल गए। हादसे में 4 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इंदौर से मथुरा दर्शन के लिए मिनी बस में 28 लोग सवार थे। 
इसी दौरान चाचौड़ा के बरखेड़ा के पास खड़े किनारे कंटेनर से मिनी बस जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में आग लग गई।आग लगते ही बस में अफरा तफरी मच गई। इसमें तीन लोग जिंदा जल गए। मरने वाले में 13 साल की एक लड़की भी शामिल है। हैरानी की बात है कि तीन नवंबर को जिस जगह एक दुर्घटना हुई थी उसी जगह फिर से यह हादसा हुआ है। बुधवार को हए हादसे में एक आरक्षक समेत तीन लोगों की मौत हुई थी।
एसडीओपी मुनीष राजोरिया ने बताया कि इंदौर के कुछ परिवार गोवर्धन पूजा पर मथुरा दर्शन करने के लिए जा रहे थे। मिनी बस से सभी लोग रात को इंदौर से निकले थे। सुबह 5 से 6 बजे के बीच चाचौड़ा के बरखेड़ा के पास एक कंटेनर सड़क किनारे खड़ा हुआ था। ट्रैवलर बस उसमें पीछे से जाकर भिड़ गई। भिड़ने के बाद बस में धमाके के साथ आग लग गई। सभी लोगों को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तीन लोग उसमे फंसे रह गए और निकल नहीं पाए।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को बाहर निकालने लगे। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। फिलहाल हादसे के बाद प्रशासन ने जांच का आदेश दिया है।

Share:

प्रधानमंत्री देश की संस्कृति और संस्कारों को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रहे हैं : मंत्री भूपेंद्र सिंह



प्रधानमंत्री देश की संस्कृति और संस्कारों को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रहे हैं : मंत्री भूपेंद्र सिंह


★ समस्त धार्मिक स्थानों का किया जा रहा है आधुनिकीकरण ' सांसद श्री सिंह


सागर । देश की संस्कृति और संस्कारों को पुनर्जीवित करने का कार्य देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ धाम में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर स्थानीय भूतेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर सांसद राज बहादुर सिंह,  गौरव सिरोठिया, सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार सहित गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी मौजूद थे।
नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी गीता और तपस्या की पर्याय है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के साथ-साथ समस्त धार्मिक स्थानों का जो जीर्णोद्धार के माध्यम से आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिससे भारत वासियों को  आने-जाने में सुविधा होगी ।


उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा महापुरुषों जिनमें सरदार बल्लभ भाई पटेल, भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय को जनदृजन तक पहुंचाने के लिए उनकी स्मृति में संग्रहालय तैयार किए गए हैं।
सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि देश के सभी धार्मिक स्थानों का जीर्णोद्धार का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। धार्मिक स्थानों पर पहुंचने की भी व्यवस्थाएं की जा रही है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थानों के जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण से पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है ।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा भूतेश्वर धाम में भगवान शंकर जी का अभिषेक भी किया गया। इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया ने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन डा. अरविंद जैन ने किया। आभार जगन्नाथ गुरैया ने माना।



Share:

ट्रेक्टर चुराकर बेचते थे राजस्थान में, दो गिरफ्तार ,एक ट्रैक्टर बरामद

ट्रेक्टर चुराकर बेचते थे राजस्थान में, दो गिरफ्तार ,एक ट्रैक्टर बरामद

सागर। सिविल लाईन थाना पुलिस ने ट्रक्टर चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे एक ट्रेक्टर बरामद किया है। चोर इन नए ट्रेक्टरों को राजस्थान में बेचेते थे।  पुलिस के अनुसार
फरियादी ओमप्रकाश पिता माखनलाल दुबे नि. ग्राम किल्लाई द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि इसका नया पावर ट्रैक ट्रैक्टर आरटीओ रोड से चोरी हो गया है।  रिपोर्ट पर अप0 क्र 205/21 धारा 379 ताहि का कायम किया गया।
सिविल लाईन पुलिस व स्पेशल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सायबर सेल की मदद से ग्राम सराय छोला जिला मुरैना में सरायछोला पुलिस की मदद से पावरट्रैक
ट्रैक्टर जप्त किया गया और चोर गिरोह के दो सदस्यों 1-धर्मेन्द्र पिता मंगल सिंह ठाकुर उम्र  30 साल 2-रूप सिंह पिता भगत सिंह ठाकुर उम्र 37 साल दोनो नि. ग्राम सीहोरा थाना राहतगढ़ जिला सागर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर इन्होने बताया कि हम लोग नये ट्रैक्टर चुराकर राजस्थान बेच देते है। राजस्थान ट्रैक्टर के अच्छे पैसे मिल जाते है। चोर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। जानकारी के आधार पर अन्य ट्रैक्टर व चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। प्रकरण अभी विवेचना में है। इसमे  उनि संजय ऋषीश्वर, उनि नेहा सिंह गुर्जर,, सउनि राजपाल सिंह,
प्रआर ब्रजेश शर्मा,आर0 आशीष, प्रदीप शर्मा, सायबर सेल आर अमित शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
-

Share:

Archive