Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पीएम किसान की 10वीं किस्त के लिए जरूरी होगा ये कार्ड, वरना नहीं आएगा खाते में पैसा

पीएम किसान की 10वीं किस्त के लिए जरूरी होगा ये कार्ड, वरना नहीं आएगा खाते में पैसा



नई दिल्‍ली.(6 नवम्बर 21) । अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थी हैं तो आपके लिए बेहद काम की खबर है. दरअसल, मोदी सरकार ने रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया में कुछ बदलाव कर दिए हैं. इसके तहत अब पीएम किसान योजना में रजिस्‍ट्रेशन के लिए राशनकार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. यानी आप बिना राशन कार्ड के इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं. ।वहीं, राशन कार्ड की अनिवार्यता के साथ ही अब पंजीकरण के दौरान दस्‍तावेजों की सिर्फ सॉफ्टकॉपी (PDF) बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.

जानिए कैसे जमा करने होंगे डाक्यूमेंट
अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता खत्‍म कर दी गई है. अब इन दस्‍तावेजों की पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. इससे किसानों का समय बचेगा. साथ ही नई व्यवस्था में योजना को ज्‍यादा पारदर्शी बनाने की कोशिश की गई है.

इस दिन आएगा खाते में पैसा

सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने की तारीख तय कर दी है. केंद्र सरकार 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करने की योजना बना रही है. सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था.


फटाफट इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन
– अपने फोन में Google play store से PMKISAN GOI Mobile App डाउनलोड करें.– अब इसे ओपन करें और New Farmer Registration पर क्लिक करें.– आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Continue पर क्लिक करें.– रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम, पता, बैंक अकाउंट डिटेल, आईएफएससी कोड दर्ज करें.– नाम, पता, बैंक विवरण, IFSC कोड के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें.– सबमिट पर क्लिक करें. पीएम किसान मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.– पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 का इस्तेमाल करें ।

( साभार : न्यूज़ 18 हिंदी )
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 8 नवंबर से 14 नवंबर 2021 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 8 नवंबर से 14 नवंबर 2021 

★ पण्डित अनिल पांडेय


जय श्री राम। कहा गया है " जनक की बेटी अवध की रानी सीता भटके बन बन में । साथ न जिसके चलते कोई उसके साथ भगवान चलें।" । अर्थात समय या प्रारंभ प्रारब्ध इतना कठोर होता है कि राजा जनक की बेटी और अवध की महारानी सीता वन वन में घूम रही है ।  परंतु इस समय भी उनके साथ भगवान श्रीराम हैं । जिसका कोई मददगार  नहीं होता है उसकी सहायता भगवान श्री राम , और मां शारदा करती है। समय के इसी चाल को ध्यान मैं रख कर मैं आपके सामने 8 नवंबर से 14 नवंबर 2021 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से कार्तिक शुक्ल पक्ष की दशमी तक का साप्ताहिक राशिफल लेकर प्रस्तुत हुआ हुआ हूं ।
इस सप्ताह सूर्य मंगल और बुध तीनों तुला राशि में है । शनि और गुरु मकर राशि में है । शुक्र धनु राशि में है तथा राहु वृष राशि में है ।
इस सप्ताह सूर्य और गुरु दोनों ही नीच के हैं अर्थात इनके प्रभाव में भारी अंतर आएगा। परंतु गुरु शनि के साथ होने के कारण सभी  सभी राशियों के लिए नीच भंग राज योग बनाएगा और उत्तम फल देगा। इसी प्रकार सूर्य भी विभिन्न संयोगों के कारण  मेष वृष ,मिथुन ,कर्क , सिंह कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर और मीन के साथ में नीच भंग राजयोग बना कर जातक को उत्तम फल देंगे।
आइए अब हम विभिन्न राशियों के राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों के कैरियर में इस सप्ताह या आगे आने वाले सप्ताहों में उछाल आ सकता है । उनको कोई अतिरिक्त प्रभार भी मिल सकता है या कार्यालय में उनके कार्य की विशेष प्रशंसा हो सकती है । सूर्य द्वारा नीच भंग राज योग  बनाए जाने के कारण आपके जीवन साथी एवं आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। भाग्य स्थान पर इस सप्ताह आपको परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए। शत्रु को आप इस सप्ताह कमजोर कर सकेंगे परंतु वे पूर्णतया समाप्त नहीं होंगे। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। आय में वृद्धि की संभावना कम है। 
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 10 और 11 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 14 नवंबर को दोपहर के बाद का समय
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर किसी विद्वान ब्राह्मणों के चावल का दान दें
सप्ताह का शुभ दिन :-बृहस्पतिवार

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल  
वृष राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह उनका बहुत साथ देगा। भाईयों का  प्यार आपको मिलेगा। आपका आपकी जीवन साथी के साथ में थोड़ी परेशानी आ सकती है। आपको इस सप्ताह अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । शत्रु समाप्त होंगे परंतु नए शत्रु बनेंगे। कार्यालय में सामान्य स्थिति रहेगी। 
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 12,13 और 14 नवंबर दोपहर तक का समय  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 8,और 9 नवंबर
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:-इस सप्ताह आपको काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए ।
सप्ताह का शुभ दिन :- शुक्रवार

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातक जो अच्छे विवाह संबंध की प्रतीक्षा कर रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह सुखद संदेश लेकर आ रहा है। मिथुन राशि के जनप्रतिनिधियों की जनता में प्रसिद्धि बढ़ेगी । उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी । अगर कोई चुनाव होगा तो उसमें उनके विजयी होने के की संभावना ज्यादा रहेगी। मुकदमे बाजी के काम बढ़ सकते हैं अर्थात आपका किसी से विवाद हो सकता है। लोहे आग आदि से दुर्घटना हो सकती है । इस सप्ताह आपको अपनी संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा । व्यापार में उन्नति होगी । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी ।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 8 और 9 नवंबर , तथा 14 नवंबर को दोपहर के बाद ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 8 और 9 नवंबर 14 नवंबर को दोपहर के बाद।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 10 और 11 नवंबर
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- काले कुत्ते को रोटी खिलाएं
सप्ताह का शुभ दिन :-शुक्रवार


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करे
https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08

वेबसाईट
www.teenbattinews.com


कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल  
कर्क राशि के जातकों का और उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । विवाह की प्रतीक्षा में रत कर्क राशि के जातकों के लिए उत्तम प्रस्ताव आने का योग है। प्रेम संबंधों में भी सफलता मिल सकती है। नए-नए शत्रु पैदा होंगे । जनप्रतिनिधियों के लिए यह बहुत उत्तम समय है । उनको इस समय का पूरा फायदा उठाना चाहिए। बुरे रास्ते से धन आने का योग है। कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी अधिकारी आपकी बात को आदर देंगे भाग्य से सप्ताह को कम मदद मिलेगी। संतान से मदद की उम्मीद ना करें।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 10 और 11 नवंबर  ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 8, 9 ,12,13 और 14 नवंबर को दोपहर के बाद का समय
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- भगवान शिव का अभिषेक करवाएं ।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने भाइयों से अच्छा सहयोग मिल सकता है  ।भाग्य इस सप्ताह आपका बहुत साथ देगा ।  कार्यालय में आप लोगों पर हावी होने का प्रयास करेंगे  । आप द्वारा अपने कार्यालय के साथियों एवं अधिकारियों पर दबाव बनाने के कारण आपका कार्यालय में  विवाद हो सकता है। संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । नए नए  शत्रु बनेंगे ।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 12 और 13 नवंबर  और 14 नवंबर की दोपहर तक का समय।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 12, 13 और 14 नवंबर को दोपहर तक।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 10 और 11 नवंबर और 14 नवंबर को दोपहर के बाद का समय
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- सूर्य भगवान को प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर सूर्य मंत्र के साथ जल अर्पण करें
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की प्राप्ति होगी । धन प्राप्ति के समस्त उपायों पर इस सप्ताह आपको कार्य करना चाहिए। जनप्रतिनिधियों को इस सप्ताह जनता में समर्थन कम मिलेगा । इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए भाग्य पर नहीं। आपको अपने संतान का  सहयोग प्राप्त होगा। छात्रों की पढ़ाई बहुत अच्छी चलेगी। खराब रास्ते से भी धन आ सकता है।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 8 और 9 नवंबर , तथा 14 नवंबर को दोपहर के बाद ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 8 और 9 नवंबर 14 नवंबर को दोपहर के बाद।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 12 , 13 और  14 नवंबर को दोपहर के पहले तक।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- घर से निकलने के पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातक और उनके जीवनसाथी का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । विवाह में बाधा आ सकती है ।अतः विवाह तय करते समय सावधान रहें। आप को विशेष रूप से अपने नजदीक वालों से ही सावधान रहना है।
 सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 10 और 11 नवंबर ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- कोई विशेष दिन नहीं
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 14 नवंबर को दोपहर के बाद का समय
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- काले कुत्ते को रोटी खिलाएंक
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके खर्चे में कमी आएगी। आपके शत्रु परास्त होंगे । कचहरी के कार्यों में आपको विजय मिल सकती है । भाइयों का सहयोग आपको प्राप्त हो सकता है । आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । विवाह योग्य जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । आपका आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 12 और 13 नवंबर , तथा 14 नवंबर को दोपहर तक ।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति होगी । इसके लिए उनको पूरे प्रयास करने चाहिए । संतान से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपके प्रयासों से आपके शत्रु परास्त हो जाएंगे । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । आपकी लोकप्रियता में कमी आ सकती है । आप के खर्चे बहुत बढ़ेंगे । स्वास्थ्य में नर्मी गर्मी चलती रहेगी ।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 8 और 9 नवंबर , तथा 14 नवंबर को दोपहर के बाद ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 8 और 9 नवंबर 14 नवंबर को दोपहर के बाद।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय:-यह पूरा सप्ताह आपके लिए ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- गुरुवार का व्रत करें और राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-सोमवार

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने कार्यालय में अच्छा स्थान प्राप्त होगा । आप द्वारा बनाए गए प्रेजेंटेशन पसंद किए जाएंगे । जनता में आपके लोकप्रियता में वृद्धि होगी । खर्च में वृद्धि होगी । गुप्त शत्रु बनेंगे। इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए भाग्य पर नहीं । भाई बहनों का सहयोग कम प्राप्त होगा।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 10और 11 नवंबर  ।
 शेयर आदि खरीदने  तथा रिस्क वाले कार्य करने का दिनांक:-सभी दिन सामान्य हैं।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 8 और, 9 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- स्वयं गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से अपने लिए करवाएं
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों का भाग्य सप्ताह उनका काफी साथ देगा । इनको चाहिए के भाग्य संबंधित सभी कार्य वे इस सप्ताह कर लें। कार्यालय में स्थिति सामान्य रहेगी । खर्चे में वृद्धि होगी। भाई बहनों से सबका सहयोग मिल सकता है।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 12 और 13 नवंबर , तथा 14 नवंबर को दोपहर तक ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 12 और 13 नवंबर 14 नवंबर को दोपहर तक।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 10 ,  और  11 नवंबर ।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें
सप्ताह का शुभ दिन :-शुक्रवार

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों का भाग्य सप्ताह उनका साथ दे सकता है। कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । धन आने का भरपूर योग है ।परंतु यह आपके परिश्रम पर निर्भर है ।आप जितना परिश्रम करेंगे उससे दूना धन आपको प्राप्त होगा । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है । बड़े भाई का सहयोग कम प्राप्त होगा । संतान का उत्तम सहयोग आपको प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 8 और 9 नवंबर , तथा 14 नवंबर को दोपहर के बाद ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के काम के लिए उपयुक्त समय :- 8 और 9 नवंबर 14 नवंबर को दोपहर के बाद।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 12 , 13 और  14 नवंबर को दोपहर के पहले तक।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- चीटियों को शक्कर दे।
सप्ताह का शुभ दिन :-सोमवार और मंगलवार

दर्शकों। ईश्वर उसी का साथ देता है जो स्वयं अपना साथ देता है । अर्थात परिश्रम करता है । परिश्रम के बगैर भाग्य से कुछ प्राप्त नहीं हो सकता । भाग्य आपका तभी फलदाई होगा जब उसको प्राप्त करने के लिए आप अपने हिस्से का परिश्रम करेंगे मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी स्वास्थ्य संपन्न और भाग्यशाली हों।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004

 मो 7566503333

 यूट्यूब लिंक
Share:

बैतूल : ट्रैक्टर ट्राली पलटी , दबने से दो बच्चों की मौत, दो घायल

बैतूल : ट्रैक्टर ट्राली पलटी , दबने से दो बच्चों की मौत, दो घायल

बैतूल। एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार दो बच्चों की मौके पर ही जहां दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 58 किलोमीटर दूर भीमपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम असाड़ी में शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि में घटित हुई।
चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि भीमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम असाड़ी में एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। घायलों को 108 की सहायता से भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपे गए। टीआई श्री सोनी ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की रात में ग्राम असाड़ी और डेढारी के बीच यह हादसा हुआ। इस हादसे में राजेश पिता मुन्ना काकोडिय़ा (20) और दीनू गुलाब परते (22) निवासी हर्रा की घटना स्थल पर मौत हो गई एवं पप्पू पिता दयाल परते (20) और भीम पिता उमनसिंह परते (16) को गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 के योगेश पवार ने बताया कि घायलों को भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 के स्टॉफ यशवंत पंडाग्रे एवं पायलट कृष्णा कचाहे द्वारा भर्ती कराया गया जिनका उनका उपचार चल रहा है। यह घटना भीमपुर से ग्राम असाड़ी जाते समय घटित हुई।
Share:

रिकवरी एजेंट को हुआ लोनधारी की बेटी से प्यार, फिर हुई मंदिर में शादी

रिकवरी एजेंट को हुआ लोनधारी की
बेटी से प्यार, फिर हुई मंदिर में शादी

पटना। लोन की किश्त लेते लेते  रिकवरी एजेंट को  किश्तधारी की बेटी से प्यार हो गया। शिकवा शिकायतों के बाद पुलिस ने दोनों में मंदिर से शादी करा दी। मामला झारखंड का है । शादी पटना में हुई। 

जानकारी के अनुसार झारखंड की रहने वाली एक लड़की और झारखंड के ही एक लड़के ने कल  शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में शादी कर ली. पटना के फुलवारी शरीफ थाने के पुलिसकर्मियों ने इस प्रेमी जोड़े की शादी करा दी. लड़का झारखंड के बराडीह का और लड़की रामगढ़ के हजारीबाग की रहने वाली है ।

माँ ने लिया लोन ,लेकिन नही चुका पा रही थी

रामगढ़ के हजारीबाग की रहने वाली युवती की मां ने लोन लिया था. वह लोन के पैसे नहीं चुका पा रही थी. इसकी वजह से रिकवरी एजेंट झारखंड के ही बराडीह का निवासी अमर कुमार युवती के घर जाता रहा. अमर युवती की मां पर लोन के पैसे लौटाने का दबाव बनाता रहा. लोन की रिकवरी के सिलसिले में लगातार आते-जाते अमर कुमार से ऋतु नाम की युवती की आंखें चार हुईं और वो उसे अपना दिल दे बैठी.
अमर और ऋतु, दोनों का इश्क समय के साथ परवान चढ़ने लगा. कुछ दिनों के बाद एक समय ऐसा भी आया जब दोनों ने साथ जीने-मरने के वादे कर लिए. युवती अमर के साथ अपना घर छोड़कर बिहार भाग आई और दोनों पटना में रहने लगे. बताया जाता है कि युवती और युवक पिछले छह महीने से पटना के फुलवारी इलाके में रह रहे थे.
दो दिन पहले अमर ने युवती से शादी करने से साफ मना कर दिया. इसके बाद युवती फुलवारी शरीफ थाने पहुंची और अपनी पूरी रामकहानी पुलिस को बताई. अमर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची युवती को समझा-बुझाकर पुलिसकर्मियों ने दोनों के बीच समझौता करा दिया. पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में फुलवारी शरीफ के शिव मंदिर में दोनों की शादी हो गई. शादी के बाद दोनों झारखंड लौट गए हैं
Share:

अहमदनगर : जिला हॉस्पिटल में लगी आग 10 की मौत, सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए जांच के आदेश

अहमदनगर :  जिला हॉस्पिटल  में लगी आग  10 की मौत, सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए जांच के आदेश


अहमदनगर।  महाराष्ट्र के अहमदनगर में जिला हॉस्पिटल में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में कुल 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि ये आग अस्पताल के कोरोना वार्ड में लगी थी. हादसे के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दिए है और रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है. सीएम ने लापरवाही करने वालों पर कड़ी करवाई के आदेश भी दिए हैं.
जानकारी मिल रही है कि मरने वाले सभी लोग कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित थे. ये आग सुबह करीब साढ़े 10 बजे आईसीयू में लगी थी. आईसीयू वार्ड में आग लगने के वक्त 17 मरीज मौजूद थे, जिनमें से दस की मौत हो गई. आग लगने की असली वजह का पता लगाया जा रहा है. लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.

Share:

गोवर्धन मेला: राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने मोनियो के साथ गाया गीत और मोरपंख लेकर नाचे ★ राम भरोसे जो रहे सो वो पर्वत पे भी लहराए रे.....की धुन पर

गोवर्धन मेला: राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने मोनियो के साथ गाया गीत और मोरपंख लेकर नाचे

★ राम भरोसे जो रहे सो वो पर्वत पे भी लहराए  रे.....की धुन पर


सागर। राम भरोसे जो रहे सो  वो पर्वत पे भी लहराए रे,,,,, इन लाइनों के साथ राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत जी ने मोनियों के साथ बरेदी नृत्य  करते हुए पारंपरिक  दिवारी गाई और जमकर मुनियों के साथ नृत्य किया।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री के साथ मेले में आए हजारों लोग भी मंत्री गोविंद सिंह जी राजपूत के साथ नृत्य का आनंद लेते नजर आए।मोनिया नृत्य  कृष्ण भक्ति से जुड़ा यह नृत्य गोपालक मोन  व्रत  रखकर उनके साथी नाचते गाते हुए निकलते है। यह देव उठनी ग्यारस तक चलता है।
गौरतलब है कि  जैसीनगर स्थित गोवर्धन मंदिर में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह जी राजपूत शुक्रवार को पूजन करने पहुंचे जहां उन्होंने गोवर्धन मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।मोनियो का स्वागत करने के साथ ही राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत  मेले में मोनियो के साथ उनकी थाप पर नृत्य किया दिवाली  गाई।




वीडियो : मंत्री गोविंद राजपूत लोकनृत्य को गाते और नाचते हुए

लोकनृत्य हमारी परंपरा

उन्होंने कहा कि मोनिया ,बरेदी नृत्य हमारी परंपरा है जिसमें मोनिया मौन धारण कर अपने संकल्प अनुसार ग्रामों का भ्रमण करते हैं यह परंपरा बुंदेलखंड में ही नहीं अब देश के अन्य हिस्सों में भी मोनिया, बरेदी नृत्य प्रचलन में आ रहा है जो हमारे लिए गौरव की बात है हमारी परंपरा को लोग आत्मसात कर रहे हैं ।उन्होंने गोवर्धन पूजन पर क्षेत्रवासियों को दीपावली , एवं गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

मेले में की खरीदी

मेले में पहुंचे राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने मेले में दिवारी गीत ही नहीं गया बल्कि मेले में लगी दुकानों से खरीदी कर दुकानदारों का उत्साहवर्धन भी किया उन्होंने कहा कि यह मेला हमारी परंपरा है जो कि आर्थिक स्थिति से भी जुड़ा हुआ है मेले लगते रहने चाहिए।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,साहब सिंह ,पप्पू दुबे सूखा ,राजकुमार धनोरा ,राजू बडोनिया ,गौरी शंकर सोनी, नीरज जैन ,डब्बू आठिया ,डॉक्टर पहलाद ,पंचम राजपूत ,पप्पू तिवारी, मुन्ना पांडे ,अरविंद जैन धीरज सिंह, लखन ठाकुर, नरेंद्र अहिरवार, अंकुर चौरसिया बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share:

SAGAR : पुलिस ने पकड़ी एक मकान से 50 हजार की अवैध देशी शराब, खाली ढक्कन मिले भारी तादाद में

SAGAR : पुलिस ने पकड़ी एक  मकान से 50 हजार की अवैध देशी शराब, खाली ढक्कन मिले भारी तादाद में




सागर। सागर जिले के गढाकोटा में पुलिस ने एक व्यक्ति के मकान से दस पेटी अवैध शराब जब्त की है। जिसकी कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी के मकान से  भारी संख्या में शराब की बोतल के खाली ढक्कन भी बरामद किए है । आरोपी मोके से फरार हो गया। गढाकोटा पुलिस के अनुसार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 



उपनिरिक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुभाष वार्ड में ललित यादव के मकान पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देख आरोपी मोके से भाग निकला। पुलिस ने दस पेटी देशी अवैध शराब जब्त की है। इसकी कीमत 50 हजार रुपये है। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को मौके से ढक्कन भी मिले है जिनकी विवेचना की जा रही है ।
Share:

सड़क निर्माण में खामियां, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से की महिलाओं ने शिकायत, मोके पर दिए सुधारने के निःर्देश

सड़क निर्माण में खामियां, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से की महिलाओं ने शिकायत, मोके पर दिए सुधारने के निःर्देश

सागर।  शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की खामियों की शिकायत नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से अब परेशान लोग करने लगे है। कई जगह सड़क  निर्माण में तकनीकी खामियों के कारण सड़को के बनने से घरों में पानी भरने की आशंका बनी है। तो  कही दुकाने या  आफिस  सड़क काफी नीचे हो गए है। 
आज नगरीय प्रशासन मंत्री देव भूतेश्वर मंदिर आयोजित कार्यक्रम के बाद पूर्व पार्षद  चेतराम अहिरवार के निवास पर रूके । जहॉ पूर्व पार्षद सहित वार्ड के नागरिकांे द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद सहित वार्ड के अन्य नागरिेकों ने वार्ड में चल रहे विकास कार्यो के प्रति मान. मंत्री जी को धन्यवाद दिया।
इस दौरान वार्ड की कुछ महिलाओं द्वारा संतरविदास वार्ड स्थित बुन्देला गली में रोड का निर्माण कार्य ठीक तरीके से ना होने के कारण घरों में पानी भरने की आशंका से मंत्रीश्री सिंह को अवगत कराया। .मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मौके पर उपस्थित निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार को नागरिकों की इस समस्या का समाधान करने के निेर्देश दिये ।
जिसके उपरांत इन्हीं निर्देशों के परिपालन में निगमायुक्त आर पी अहिरवार ने तत्काल निगम इंजीनियरों, पूर्व पार्षद एवं वार्ड के संबंधित नागरिकों के साथ गली का निरीक्षण किया और ठेकेदार द्वारा बनायी गई रोड को उपयुक्त ना पाते हुये संबंधित इंजीनियर को तत्काल रोड निर्माण को ठीक तरीके कराने और संबंधित ठेकेदार के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करने के मौके पर निर्देश दिये।  साथ ही रोड निर्माण के साथ-साथ नाली निर्माण और उसके पानी की उचित निकासी की व्यवस्था करने के साथ ही कार्य को शीघ्र कराने और मौके पर उपस्थित रहकर इस कार्य की उपयंत्री के साथ सहायक यंत्री को मॉनीटिरिंग करने हेतु निर्देश दिये ताकि नागरिकों को किसी भी असुविधा ना हो । निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद श्री चेतराम अहिरवार, देवेन्द्र पप्पू फुसकेले, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री संजय तिवारी, राजकुमार साहू , आनंद मंगल गुरू, कुलदीप बाल्मीकि, सफाई दरोगा सहित अन्य नागरिकगण उपस्थित थे। 
Share:

Archive