
गुना : कंटेनर और मिनी बस की भिड़ंत, भाई-बहन समेत तीन लोग जिंदा जले गुना। गुना में सड़क किनारे खड़े कंटेनर से मिनी बस की टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया। भिड़ंत के बाद बस में आग लग गई और भाई-बहन समेत तीन लोग जिंदा जल गए। हादसे में 4 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इंदौर से मथुरा दर्शन के लिए मिनी बस में 28 लोग सवार थे। इसी दौरान चाचौड़ा के बरखेड़ा के पास खड़े किनारे कंटेनर से मिनी बस जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में...