मिट्टी एवं गोबर के दीपक बेचने पर नहीं लगेगा कोई कर : मंत्री भूपेंद्र सिंह

मिट्टी एवं गोबर के दीपक बेचने पर नहीं लगेगा कोई कर : मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह Bhuppendra Siingh ने कहा है कि स्थानीय/ग्रामीण कारीगरों एवं गरीब महिलाओं द्वारा संचालित स्व-सहायता समूहों के द्वारा दीपावली पर्व के लिए निर्मित मिट्टी एवं गोबर के दीपक/दीप मालाएँ तथा विभिन्न धार्मिक प्रतीकों के विक्रय के लिए नगरीय क्षेत्रों में बाजार एवं तहबाजारी के साथ ही अन्य किसी भी प्रकार का कोई कर/फीस नही लगेगी। यह निर्णय पर्यावरण संरक्षण तथा स्थानीय कौशल एवं इस पर आधारित स्व-रोजगार को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से लिया गया है। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा स्थानीय उत्पादों के विक्रय को बढ़ाने के उद्देश्य से "वोकल फॉर लोकल" का निर्णय लिया गया है।


Share:

साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट , लकड़ी से पीट-पीटकर की जीजा की हत्या

साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट , लकड़ी से पीट-पीटकर की जीजा की हत्या 
 
बैतूल। जीजा और बहन के बार-बार घर आने से साले को इतना अधिक गुस्सा आया कि उसने जीजा की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर डाली। पुलिस ने आरोपी साले पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 77 किलोमीटर दूर प्रभात पट्टन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिछुआ में घटित हुई। 
मुलताई थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि दीपक पिता बंसीलाल कुमरे (25) निवासी बिछुआ के घर विगत दो तीन दिन से उसका जीजा विनोद पिता बंगलू पंद्रे (32) उसकी पत्नी सलीला पंद्रे (28)निवासी हीरावाड़ी से आए हुए थे। दीपक को उसकी बहन सलीता तथा जीजा विनोद का बार- बार घर आना पसंद नहीं था इसलिए वह हर बार आपत्ति जताता था। इसी बात को लेकर दीपक एवं विनोद में विवाद हुआ जिस पर गुस्से से आगबबूला दीपक ने जीजा विनोद को लकड़ी से पीटने लगा। इस दौरान दीपक की मां रम्मोबाई (65) विनोद को बचाने गई तो वह भी घायल हो गई। टीआई सुनील लाटा ने बताया कि दीपक ने विनोद पर लगातार लकड़ी से कई वार किए जिससे घटनास्थल पर ही विनोद की मौत हो गई। थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि पूर्व में भी दीपक द्वारा कई बार उसकी मां एवं जीजा से विवाद किया जा चुका था तथा दीपक गुस्से का तेज होने से हमेशा लड़ाई झगड़ा करता रहता था। उसकी जीजा विनोद से पहले हाथापाई हुई फिर दीपक ने गुस्से में लकड़ी से पीट-पीटकर विनोद की हत्या कर दी।
 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल बिछुआ पहुंचा जहां से आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर मुलताई लाया गया है। वहीं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी लाटा के अनुसार शव की पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Share:

विंध्याचल एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, इंटरसिटी सहित इन ट्रेनों में मिलेंगे जनरल टिकिट ★ 8 नवम्बर से कर संकेगे सामान्य डिब्बो में सफर

विंध्याचल एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, इंटरसिटी सहित इन ट्रेनों में मिलेंगे जनरल टिकिट
★  8 नवम्बर से कर संकेगे सामान्य डिब्बो में सफर


जबलपुर. जबलपुर रेल मंडल में अब आगामी 8 नवंबर से मंडल की आधा दर्जन पैसेंजर यात्री गाडिय़ों में सामान्य दर्जे की टिकट और सामान्य दर्जे के कोचों की व्यवस्था की जा रही है जिससे कि सामान्य एवम अनारक्षित श्रेणी में यात्रा करने के इच्छुक यात्री तथा नजदीकी स्टेशनों पर आने जाने के  इच्छुक यात्रियों को इस सुविधा से अत्यधिक लाभ मिलेगा.

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल से प्रारंभ होने वाली जबलपुर रीवा शटल ट्रेन नंबर 01705/06 में रेलवे ने सामान्य श्रेणी के दो डब्बे डी 9 एवम डी 10 के साथ ही पार्सल यान के यात्रियों के बैठने के खंड में भी सामान्य श्रेणियों को अनारक्षित टिकट पर प्रवेश करने का सुविधा प्रदान की है.  इसी तरह जबलपुर से रीवा जाने वाली इंटरसिटी गाड़ी नंबर 02289/90 में भी डी 01,15,16,17 में, जबलपुर से हबीबगंज के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन नंबर 020 51/52 के डी 5एवम6 तथा पार्सल यान में  सामान्य श्रेणी के अनारक्षित यात्री भी यात्रा कर सकेंगे.इस संबंध में जानकारी देते हुए  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने  बताया कि इटारसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर गाड़ी न. 01117 में भी डी 6, 7, 8, 9 में अनारक्षित यात्री अपनी यात्रा कर सकेंगे. श्री रंजन ने बताया कि इसी तरह इटारसी से चलकर जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर मार्ग से भोपाल जाने वाली विंध्याचल  गाड़ी नंबर 01271/72 में भी डी. 6 एवं डी 9 डिब्बे में  सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए सीट उपलब्ध रहेंगी. इसी तरह भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली यात्री गाड़ी नंबर 01161/ 62 राज्यरानी एक्सप्रेस  मे भी दो कोच डी 10, 11 सामान्य श्रेणी के  यात्रियों के लिए अनारक्षित रहेंगे. इस तरह की सुविधा रेलवे जोन ने जबलपुर के साथ ही भोपाल से ग्वालियर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 04197 एवं कोटा से नागदा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 09802 में भी लागू किया है.


उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के चलते जबलपुर मंडल की उक्त सभी गाडिय़ां पूर्व में बंद थी लेकिन हाल ही में इन गाडिय़ों को चालू करने के उपरांत इसमें सिर्फ आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को ही प्रवेश करने की सुविधा थी. रेल प्रशासन ने अब यात्रियों की मांग को देखते हुए उक्त गाडिय़ों में भी सामान्य श्रेणी के टिकट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. अब आगामी 8 नवंबर से उक्त सभी गाडिय़ों में सामान्य टिकट पर यात्री अपनी कम दूरी की अथवा चाहे गए गंतव्य की ओर यात्रा करने के लिए पात्र होंगे.
Share:

बगैर अनुमति के पोस्टर लगाने पर नगरनिगम ने कराई जादूगर पर FIR

बगैर अनुमति के पोस्टर लगाने पर नगरनिगम ने कराई जादूगर पर FIR


सागर।   शासकीय संपत्तियों आदि पर अनाधिकृत से पोस्टर लगाने पर नगर निगम द्वारा जादूगर व्ही.डी.बैरागी जादूगर पिं्रस को नोटिस दिये जाने के बाबजूद भी लगातार पोस्टर / पम्पलेट लगाने पर नगर निगम आयुक्त  आर पी अहिरवार के निर्देशानुसार बाजार प्रभारी श्री आनंद मंगल गुरू द्वारा संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत् थाना गोपालगंज में एफ.आई.आर.दर्ज करायी गई है साथ ही कार्यक्रम स्थल रवीन्द्र भवन ट्रस्ट द्वारा भवन देने के पूर्व नगर निगम से प्रदर्शन शुल्क जमा ना करने पर उन्हें नोटिस दिया गया है।
ज्ञातव्य हो कि नगर निगम के क्षेत्र अंतर्गत शासकीस संपत्ति पर बिना कोई अनुमति लिये जादूगर व्ही.डी.बैरागी द्वारा प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर / पम्पलेट चिपकाये गये है जिसके लिये नगर निगम द्वारा उन्हें नोटिस दिया गया था परंतु उसके बाबजूद भी जादूगर द्वारा प्रचार प्रचार हेतु निगम क्षेत्र में पोस्टर / पम्पलेट चिपकाये जा रहे है जो संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत् अवैधानिक है। इसलिये नगर निगम बाजार विभाग प्रभारी आनंद मंगल गुरू द्वारा थाना गोपालगंज में एफ.आई.आर.दर्ज करायी गई है। साथ ही कार्यक्रम स्थल रवीन्द्र भवन ट्रस्ट द्वारा भवन देने के पूर्व नगर निगम से प्रदर्शन शुल्क जमा ना करने पर उन्हें नोटिस दिया गया है।

 
Share:

BMC: डेंगू वार्ड में नदारद मिले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ को नहीं थी कोई जानकारी ★ विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण, नोटिस जारी करने दिए निःर्देश

BMC:  डेंगू वार्ड में नदारद मिले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ को नहीं थी कोई जानकारी
★ विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण, नोटिस जारी करने दिए  निःर्देश

सागर।विधायक शैलेंद्र ने मंगलवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्डों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने काफी अनियमितताएं पाई, पूर्व सूचना के बाद भी डेंगू वार्ड में ड्यूटी डॉक्टर नदारद थे और नर्सिंग स्टाफ को किसी पेशेंट की कोई जानकारी नहीं थी इस पर उन्होंने अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा और अधीक्षक एसके पिपल के प्रति कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए संबंधित ड्यूटी डॉक्टर और नर्स स्टाफ को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।उन्होंने वार्ड में खिड़कियों में मच्छर जाली लगाने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, सफाई व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त की जानी चाहिए और डस्टबिन  लगाए जाए इसके बाद उन्होंने शिशु रोग विभाग के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया जिसमें 10 मिनट तक नर्सिंग स्टाफ डेंगू वार्ड के मरीजों को ढूंढता रहा उन्हें यह भी जानकारी नहीं थी कि वार्ड में कौन सा मरीज डेंगू का है और कौन सा नहीं, इस पर भी उन्होंने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए संबंधों को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए इसके अलावा शिशु रोग विभाग के डेंगू के मरीजों एवं सामान्य मरीजों को अलग-अलग भागों में बांटने के लिए कहा बच्चों के लिए टीवी लगाए जाने के निर्देश दिए
इसके बाद विधायक जैन ने थैलेसीमिया वार्ड का भी निरीक्षण किया वहां पर भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और डीन डॉ आर एस वर्मा को ऐसे नन्हे-मुन्ने बच्चों जो थैलेसीमिया से पीड़ित हैं उनकी बोन मैरो ट्रांसप्लांट का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ एस के पिप्पल डॉक्टर अंकित जैन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share:

नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारीयो की हुई मॉनिटरिंग, स्कूलों में मिली खामियां, छात्र नही दे पाए जवाब

नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारीयो  की हुई मॉनिटरिंग, स्कूलों में मिली खामियां, छात्र नही दे पाए जवाब

सागर । आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने बाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों का जायजा लेने शिक्षा बिभाग सागर के संयुक्त संचालक डॉ मनीष वर्मा ने सहायक संचालक डॉ आशुतोष गोश्वामी के साथ स्कूलों का दौरा किया। शालाओं की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। साफ सफाई व्यवस्था देखी। सर्व प्रथम इम्लाई प्राथमिक शाला  में 3, 5 के बच्चे गणित के प्रश्नों  का जावब नहीं दे पाये। उच्चतर माध्यमिक शाला लक्ष्मणकुटी में अंग्रेजी की तैयारी हेतु क्लास में सभी 60 छात्र उपस्थित थे। उनकी आई क्यू का स्तर अच्छा पाया गया। अंग्रेजी के शिक्षक कि प्रषंसा  की गई । अधिकारिओं ने हटा में सबसे पहले नगर के सबसे बड़े कन्या विद्यालय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण किया। जहाँ कक्षा आठवीं एवं दसवीं में छात्राओं की कम उपस्थिति एवं परिसर में पर्याप्त साफ सफाई ना होने पर नाराज़गी व्यक्त की । उन्होंने यहाँ के प्रभारी प्राचार्य एवं समस्त स्टॉफ की बैठक लेकर आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया ।
 इसके पश्चात वे माध्यमिक शाला नावघाट पहुँचे जहाँ कक्षा आठवीं की उपस्थिति एवं उन बच्चों का शैक्षणिक स्तर देखकर प्रसन्नता व्यक्त की । यहाँ उन्होंने बच्चों से कक्षा में संवाद भी स्थापित किया । शाला प्रबंधन को अच्छे संचालन हेतु बधाई भी दी । इस दौरान उनके साथ बी आर सी टी आर कारपेंटर एवं बी ए सी महेन्द्र पटैल की उपस्थिति रही ।
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में छत्रध्यापको को 12 नवंबर को होने वाली राष्ट्रीय उत्थान सर्वेक्षण को सुचारु रूप से अयोजित करने के लिए उनके क्षेत्र जांचकर्ता के कार्य को करने के लिए मार्गदर्शन दिया ,जे डी डॉ वर्मा ने कहा की एनएएस के परीक्षा में विद्यार्थी अधिक से अधिक सफल हो इसे लिए शिक्षको को विशेष तैयारी करनी होगी।   जिला प्रभारी, सहायक संचालक डॉ. आशुतोष गोस्वामी ने कहा  कि आप उन भाग्यशाली लोगो में है जिन्होने शिक्षा जैसा पवित्र पेशा चुना,जो संतोष बच्चों को शिक्षा देने में होता है वह किसी अन्य पेशे में नहीं होता।जे डी डॉ वर्मा ने बताया कि एन ए एस सर्वे चार साल में एक बार भारत सरकार आयोजित करती है पूरे भारत मे यह परीक्षा होती हैजो प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में आयोजित होती हैं सभी जिलों मे परीक्षा के बाद रैंकिंग के आधार पर शैक्षणिक बजट और अन्य व्यवस्थाओं को प्राथमिकता से तय किया जाता है  इस दौरान डाइट प्राचार्य श्री आर पी विश्वकर्मा और बीआरसीसी टी आर कारपेंटर उपस्तित रहे।

 
Share:

दीपावली : घर पर लाए इनको बढ़ेगी समृद्धि

दीपावली : घर पर लाए इनको बढ़ेगी समृद्धि

दीपावली 21 : आज धनतेरस से  सुख और समृद्धि लाने वाले  पर्व दीवाली शुरू हो गया। वैसे तो तमाम मान्यताएं जुड़ी हुई हैं, लेकिन तंत्र शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें रखने से घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है और इनमें से कोई एक भी चीज आप अपने घर में रखते हैं तो इससे घर में समृद्धि आएगी.तंत्र शास्त्र में बताया गया है इन 9 में से कोई एक चीज भी लाएं, तो  फायदा होगा। मान्यता है कि घर में इन चीजों को रखने से धन संबंधी दोष खत्म होते हैं. आपको बताते हैं सस्ते रेट में और आसाीन से मिलने वाली इन चीजों के बारे में.  

आक या मदार की जड़- दिवाली से पहले पूरे विधी विधान से सफेद आक की जड़ों की पूजा करें. इसके बाद इस जड़ को अपनी तिजोरी में रखें, ऐसा करने से आर्थिक स्थिति तेजी से सुधार होगा. 
. हत्था जोड़ी- दिवाली से पहले घर में हत्था जोड़ी लाएं. वैसे तो मंगलवार या शनिवार को एक लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में सुरक्षित रखने से लाभ होगा, लेकिन दिवाली वाले दिन भी ऐसा करने से फायदा मिलेगा. 

श्रीयंत्र- देवी लक्ष्मी की कृपा दृष्टि पाने के लिए घर में श्रीयंत्र की स्थापना और पूजा की जाती है. श्रीयंत्र में मां लक्ष्मी के अलावा 33 अन्य देवी-देवाताओं के चित्र बने हुए होते हैं. इसे घर में लाने से भाग्य बढ़ता है.
★ . मोती शंख- इस शंख को विधि- विधान से पूजा करने के बाद अपनी तिजोरी में रखें. मान्यता है कि मोती शंख रखने से पैसा टिकने लगता है और आमदनी बढ़ने लगती है.
★  लक्ष्मी कौड़ी- धर्म ग्रंथों के अनुसार, लक्ष्मी समुद्र से उत्पन्न हुईं हैं और कौड़ी भी समुद्र से ही निकलती है. इसलिए कौड़ी में धन को आकर्षित करने का स्वभाविक गुण होता है. शास्त्र में कौड़ियों को मां लक्ष्मी से जुड़ा माना गया है. कौड़ियों को धन के साथ ही रखें.
गोमती चक्र :  गोमती चक्र गुजरात के गोमती नदी में पाया जाता है. इसे सुदर्शन चक्र भी कहा जाता है. अगर आप पीले कपड़े में 11 चक्र बांध कर अपने पास सुरक्षित रखते हैं तो आपको कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी.
★ . दक्षिणावर्ती शंख- शास्त्रों में दक्षिणावर्ती शंख का विशेष महत्व है. दक्षिणावर्ती शंख एक बड़े लाल कपड़े में अच्छे से लपेटकर 'ॐ श्री लक्ष्मी सहोदराय नम:' का जाप करने के बाद धन रखने के स्थान पर रखें.

. लघु नारियल- मान्यता है कि लघु नारियल जो मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसाता है. ये नारियल सामान्‍य नारियल से आकार में छोटा होता है. एक लाल रंग के कपड़े में 11 लघु नारियलों को लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें. आपके घर में बरकत रहेगी.
★. कमल गट्टा- कमल गट्टा कमल के बीज से बनता है. देवी लक्ष्मी को कमला भी कहा जाता है. कमल के पांचों अंगों में देवी कमला का वास होता है. कमल गट्टे की माला को मां लक्ष्मी के चित्र पर पहना कर पूजा करने से घर में समृद्धि आती है
Share:

रंग ही नहीं सेहत और आय के लिए भी कमाल की है "कुमकुम" यानी लाल भिंडी ★ बैड कोलेस्ट्रॉल, बीपी कम करने में मददगार ★ मंडी में मिल रहा हरी भिंडी से प्रति किग्रा तीन से पांच गुना रेट ★ गिरीश पांडेय

रंग ही नहीं सेहत और आय के लिए भी कमाल की है "कुमकुम" यानी लाल  भिंडी

★ बैड कोलेस्ट्रॉल, बीपी कम करने में मददगार
★ मंडी में मिल रहा हरी भिंडी से प्रति किग्रा तीन से पांच गुना रेट


★ गिरीश पांडेय


लखनऊ : इसे कहते हैं, "आमों के आम गुठलियों के भी दाम"। इस तरह के दोहरे लाभ की नजीर है, कुमकुम (लाल भिंडी) हरी से लाल होने के साथ "कुमकुम" की खूबियां भी बढ़ गईं। मसलन इसमें मौजूद  94 फीसद पॉली अनसेचुरेटेड फैट बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। 66 फीसद सोडियम उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) को नियंत्रित करने में मददगार है । 21 फीसद आयरन रक्ताल्पता
(एनीमिया) से संबंधित रोगों की रोकथाम में कारगर है। प्रोटीन की 5 फीसद मात्रा शरीर के मेटाबोलिज्म सिस्टम को दुरुस्त रखता है।
बुआई का उचित समय फरवरी से अप्रैल के दूसरे हफ्ते तक है।  इस समय भी इसकी बुआई की जा सकती है। दिसंबर-जनवरी में इसकी बढ़वार कम रहेगी,पर फरवरी से फल आने लगेंगे जो नवम्बर तक मिलेंगे। अगैती फसल के भाव भी अच्छे मिलते हैं।

किसानों ने कहा, पीएम और सीएम की नवाचार की अपील से मिली प्रेरणा

हापुड़ के दोहरी गांव निवासी विनीत तोमर और हाथरस के गढ़ाखेड़ा गांव के मनोज कुशवाहा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों की आय दोगुनी करने को प्रतिबद्ध हैं। इस बाबत  बार-बार वे किसानों से खेतीबाड़ी में विविधीकरण (डाइवर्सिफ़िकेशन) और नवाचार ( इन्नोवेशन ) की अपील करते हैं। ऐसा करने वाले किसानों की चर्चा  प्रधानमंत्री अक्सर अपने मन की बात में भी करते हैं। मुख्यमंत्री ऐसे कई किसानों को अपने आवास या सार्वजनिक कार्यक्रमों में सम्मनित करते रहतेहैं। अधिक से अधिक किसान नवाचार के जरिए अपनी आय बढ़ाने के साथ बाकी किसानों के लिए नजीर बनें इस मकसद से मुख्यमंत्री की पहल पर झांसी में स्ट्राबेरी, सिद्धार्थनगर में कालानमक, मुजफ्फरनगर एवं लखनऊ में गुड़ महोत्सव भी  आयोजित हो चुका है। अन्य जगहों पर भी इस तरह के महोत्सव के आयोजन की योजना है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रीकी ही प्रेरणा से हमने लाल भिंडी की खेती के बाबत सोचा।
थोक मंडी में अगर हरी भिंडी के भाव प्रति किग्रा 12 से 15 रुपए हैं तो लाल भिंडी मांग और गुणवत्ता के अनुसार 45 से 80 रुपए की दर से बिक जाती है।
बुलंदशहर के सिकंदरा निवासी, हापुड़ के अनवरपुर निवासी उमेश सैनी और सीतापुर के रामपुरबेह निवासी मुरली भी लाल भिंडी की खेती से संतुष्ट हैं। सब इस सीजन में इसकी खेती का रकबा बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं।

चार से पांच गुना बढ़ सकती है किसानों की आय

यूपीएल उत्त्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के रीजनल मैनेजर कृष्ण कुमार सारस्वत के मुताबिक आयरन और प्रोटीन से भरपूर कुमकुम बीपी, सुगर और बैड कोलेस्ट्रॉल को  कंट्रोल करने में मददगार है। बढ़ती आय के साथ लोग  सेहत के प्रति जागरूक हुए हैं। आय बढ़ने के साथ यह जागरूकता भी बढ़ेगी। साथ ही पोषण के लिहाज से ऐसी चीजों की मांग भी। इन चीजों के प्रति किसानों को जागरूक कर दिया जाए तो उनकी आय चार से पांच गुना तक बढ़ सकती है।



सब्जी की खेती करने वाले किसानों को लाल भिंडी तंदुरूस्त बनाएंगी। इतना ही नहीं यह सबके स्वास्थ्य का ख्याल भी रखेगी। इसमें पाए जाने पोषक तत्वों से सेहत ठीक रहेगी। समान्य भिंडी से महंगी कीमत में बिकने से किसान भी मालामाल होंगे। विषेषज्ञों का मानना है कि इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जातें हैं। यह मधुमेह को नियंत्रित करने में बहुत कारगर है।
कृषि विषेषज्ञों की मानें तो लाल भिंडी सेहत का भरपूर खजाना है। लाल भिंडी में हार्ट की बीमारी, मोटापा और डायबिटीज को कंट्रोल करने की क्षमता होती है। इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल को रोकने में मदद मिलेगी। 94 प्रतिषत पॉली अनसेचुरेटेड फैट बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। 66 प्रतिषत सोडियम उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) को नियंत्रित करने में मददगार है। 21 फीसद आयरन रक्ताल्पता से संबंधित एनीमिया और अन्य रोगों की रोकथाम में कारगर है। प्रोटीन की 5 फीसद मात्रा शरीर के मेटाबोलिज्म सिस्टम को दुरुस्त रखने में सहायक है। कुल मिलाकर यह औषधीय गुणों से भरपूर होती है।

सब्जियों की कई प्रज्तियों की खोज करने वाले आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के अनुसार लाल रंग के नाते इसमें एंथोसायनिन पाया जाता है। इसीसे इसकी पोषण क्षमता (न्यूट्रिशनल वैल्यू) बढ़ जाती है। इसमेें मौजूद क्रूड फाइबर सुगर नियंत्रित करता है। इसमें काफी मात्रा में बी कम्पलेक्स भी होता है।
Share:

Archive