Editor: Vinod Arya | 94244 37885

इंडियन स्किल्स-2021 रीजनल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश को मिले 3 स्वर्ण पदक

इंडियन स्किल्स-2021 रीजनल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश को मिले 3 स्वर्ण पदक

भोपाल। इंडियन स्किल्स-2021 की रीजनल प्रतियोगिता (वेस्ट जोन) में मध्यप्रदेश ने 3 एवं एक रजत पदक प्राप्त किया है। प्रतियोगिता गांधी नगर और अहमदाबाद में 29 अक्टूबर से एक नवंबर 2021 की अवधि में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता में कुकिंग में अवनि पाटिल, बेकरी में संस्कार सिंह तथा वेब टेक्नालॉजी में शुभम प्रजापति ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। ब्रिक्लेइंग में रोहित कुमार कुशवाह ने रजत पदक प्राप्त किया। विजेताओं को गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र भाई पटेल Bhupendra Patel ने प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं नगद राशि से सम्मानित किया। प्रतियोगिता में गोवा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं गुजरात के 230 प्रतिभागी ने विभिन्न स्किल्स में कौशल प्रदर्शन किया। अगले चरण में यह प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इंडियन स्किल्स-2021 में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
Share:

भूले -बिसरे स्वतंत्रता सेनानी आका सूफी विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन ★ आका सूफी ने लेखनी से जनजागरण किया -शशिकांत भाई

भूले -बिसरे स्वतंत्रता सेनानी आका सूफी  विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

★ आका सूफी ने लेखनी से जनजागरण किया -शशिकांत भाई

महू। 'वीर सेनानी आत्मप्रकाश जिन्हें हम आका सूफी के नाम से भी जानते हैं, ने अपने लेखन से अंग्रेजों की ना केवल नींद उड़ाई बल्कि उन्हें अपने कई फैसलों को रोकना भी पड़ा।' यह बात वरिष्ठ विचारक एवं भारत-तिब्बत मैत्री संघ के अध्यक्ष शशि कांत सेठ ने कही। श्री सेठ आज डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामजिक विज्ञान विश्वविद्यालय एवं हेरीटेज सोसाईटी, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार को संबोधित करते हुए कही। श्री सेठ ने आगे कहा कि वीर सेनानी आका सूफी को इस बात का अहसास हो गया था कि अंग्रेजों से शस्त्र से नहीं जीता जा सकता है तो उन्होंने कलम को हथियार बनाया और अपनी लेखनी से जनजागरण आरंभ किया। आका सूफी को इस बात का भी ज्ञान हो चला था कि अंग्रेज नवाबों और राजाओं को साथ लेकर भारत भूमि के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं तो उन्होंने उनके खिलाफ लिखना शुरू किया। आका सूफी के लेखों से परेशान होकर अंग्रेजों को अपनी योजना स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद  अंग्रेजो ने उन्होंने हिन्दू-मुसलमानों के बीच फूट डालना शुरू किया तो आगा सेठ ने फिर लिखा तो क्रोधित  होकर अंग्रेजों ने उन्हें डेढ़ वर्ष के लिए जेल भेज दिया। इसके बाद उन्होंने स्वयं का साप्ताहिक पत्र शुरू किया और अंग्रेजों ने पुन: उन्हें गिरफ्तार कर 6 वर्ष के लिए जेल भेज दिया गया।

श्री सेठ ने बताया कि 6 वर्ष की सजा काटने के बाद वे हैदराबाद चले गए जहाँ  नवाब ने उन्हें पूरा संरक्षण दिया लेकिन जल्द ही वे लाहौर चले गए। इसके बाद वे नेपाल गए और वापस उन्हें लाहौर भेज दिया गया। लेकिन इसके बाद वे ईरान गए और अपनी लेखनी से वहां भी लोगों में जन-जागरण आरंभ किया। ईरान में आज भी उन्हें पूजा जाता है। उन्होंने अफसोस जताया कि आज भारत के लोग वीर सेनानी आका सूफी को नहीं जानते हैं। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी शासन ने उन्हें फांसी की सजा सुनायी तो स्वयं समाधि लेकर स्वयं को पंचतत्व में विलीन कर लिया। 

वेबीनार के आरंभ में कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. डी. के. वर्मा ने विषय पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रो. वर्मा ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों से उपस्थितजनों को अवगत कराया। प्रो. वर्मा ने कहा कि ऐसे वीर सेनानियों के बारे में हम सबको जानना जरूरी होता है। प्रो. वर्मा के अनुरोध पर श्री सेठ ने वीर सेनानियों के बारे में स्रोत की जानकारी दी। श्री सेठ ने बताया कि सौगंध स्वराज की पुस्तक में अनेक वीर सेनानियों के बारे में जानकारी संकलित किया गया है।  वेबीनार में उपस्थित कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने मुख्य अतिथि श्री शशिकांत सेठ का स्वागत किया।

वेबिनार का समापन हेरीटेज सोसाईटी  के महानिदेशक डॉ. अनंताशुतोष द्विवेदी  के धन्यवाद ज्ञापन से सम्पन्न हुआ। अपने वक्तव्य में डॉ. द्विवेदी ने आका सूफी जैसे भूले-बिसरे स्वतंत्रता विभूतियों से जनमानस को अवगत कराने हेतु बल दिया । साथ ही दर्शकों से अनुरोध भी किया कि अपने क्षेत्र के स्वतंत्रता नायकों को लिपिबद्ध कर अवगत भी कराएं। 

 कार्यक्रम का संचालन आयोजन के समन्वयक डॉ. अजय दुबे ने किया। ऑनलाइन आयोजन में तकनीकी सहयोग सानन्त समूह के सदस्यों ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय एवं सोसाईटी के अधिकारी, शोधार्थी, विभिन्न प्रांतो के सदस्य तथा प्रतिभागी भी जुड़े रहें। प्रतिभागियों  हेतु फीडबैक लिंक भी उपलब्ध कराया गया ताकि उन्हें प्रतिभागिता प्रमाणपत्र दिया जा सके।
Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दीपावली पर 50 परिवारों को सौंपी नए मकान की चाबी *खुरई में 43 लाख के विकास कार्योें का लोकार्पण

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दीपावली पर 50 परिवारों को सौंपी नए मकान की चाबी

*खुरई में 43 लाख के विकास कार्योें का लोकार्पण

खुरई।मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दीपावली की पूर्व वेला में प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी घटक के 50 हितग्राहियों को नवनिर्मित आवास की चाबी सौंपी। इसके साथ ही 37 लाख रूपए लागत के आबकारी भवन और गोदाम निर्माण का लोकार्पण किया। संत रविदास वार्ड में 6.12 लाख लागत के कारसदेव मंदिर सौंदर्यीकरण और टीन शेड का लोकार्पण किया।_
महामंगला महाकाली मंदिर शेड में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 5 हितग्राहियों को बीस-बीस हजार तथा 25 हिग्राहियों को दस-दस हजार रूपए प्रदान किये। इसके साथ ही अन्य योजनाओं के तहत भी राशि प्रदान की गई। मंत्री श्री सिंह ने एएचपी घटक के हितग्राहियों को नये मकान की चाबी सौंपते हुए कहा कि अगले माह दिसम्बर में इस योजना के 121 लोगों को चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया जाएगा। साथ ही हाउसिंग बोर्ड की कालोनी भी बन रही है। इन मकानों को कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कुल दो शहर ऐसे हैं, जिनका चयन भारत सरकार ने किया है इनमें खुरई शामिल है। भारत सरकार ने खुरई के विकास हेतु 175 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं। संत रविदास वार्ड में कारसदेव मंदिर सौंदर्यीकरण और टीन शेड के लोकार्पण समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के विकास कार्याें का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता से हो, इसे देखने की जिम्मेदारी उस वार्ड के नागरिकों की है जहां निर्माण कार्य चल रहे हैं। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि, मां लक्ष्मी आपके जीवन में समृद्धि लाये। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में चार में से तीन सीटों पर जीत दिलाकर जनता ने धनतेरस पर ही भाजपा को दीपावली मनाने का उपहार दिया है। यह चुनाव सेमीफायनल थे और जनता के स्नेह से भाजपा 2023 का फायनल भी जीतेगी। उन्होंने कहा कि किसानों नौजवानों और प्रदेश की जनता से कांग्रेस ने जो वादे किये थे, सरकार बनाने के बाद सब भूल गई। खुरई में तो विकास की सारी योजनाएं ही बंद कर दी थीं। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना में देश में खुरई पांचवे नंबर और मध्यप्रदेश में नंबर वन पर है। अब हमें पूरे देश में खुरई को नंबर वन पर लाना है। इसलिए जिनके मकान बनना रह गये हैं, अगले दो साल में सबके मकान बनाएंगे। खुरई में जमीन की कोई कमी नहीं है। कब्जे हटाकर अभी और सरकारी जमीन निकालेंगे। शहर के साथ ही गांव में भी सभी को पट्टे देंगे। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आबकारी विभाग के वेयर हाउस से दीनदयाल वार्डवासी परेशान थे, तो उसे शहर से दूर बना दिया है। अभी शराब की जो दुकाने शहर में हैं, उन्हें भी बाहर किया जायेगा। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना में बगैर ब्याज के 10 हजार, 20 और 50 हजार रूपए दिये जा रहे हैं। अतः अपना काम धंधा शुरू करने के लिए इस योजना का लाभ उठायें। नगर पालिका में महिला स्व सहायता समूहों का पंजीयन हो रहा है। समूह चलाने सरकार राशि दे रही है साथ ही बैंक से भी फायनेंस कराएंगे। उन्होंने कहा कि नौजवानों को अपना कारखाना लगाने के लिये सौ एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। उद्योग विभाग से लोन भी दिलाया जाएगा। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस समय खेतों में बोवनी का समय है और पूरे देश में खाद की दिक्कत आ रही है। ज्यादातर खाद विदेशों से आता है और कोरोना के कारण विदेशों में खाद की कमी है। इसलिए जरूरत के मुताबिक खाद नहीं मिल पा रहा। इसके बाबजूद सागर जिले में हमने सबसे ज्यादा खाद खुरई क्षेत्र को दिलाया है। अब तक खुरई में 650 टन खाद बंट चुका है। भोपाल और दिल्ली में अधिकारियों से चर्चा करने के फलस्वरूप तीन दिन बाद खाद का एक और रेक सागर आ रहा है। सभी किसानों को उनकी सोसायटी के माध्यम से पर्याप्त खाद उपलब्ध कराया जाएगा। 

     उन्होंने बताया कि कंपनियों ने खाद के दाम बढ़ा दिये हैं। किसान भाईयों पर इसका बोझ न पड़े, इसलिए प्रदेश सरकार प्रत्येक बोरी पर अपनी तरफ से 1200 रूपए की सबसिडी दे रही है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जहां खाद बंट रही है और किसान भाइयों की भीड़ लगी है तो कांग्रेस के लोग वहां पहुंचकर नेतागिरी कर रहे हैं। मगर किसान भाई खाद की चिंता न करें। हम किसी को नेतागिरी करने का मौका नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक मैं हूं, खुरई विधानसभा क्षेत्र के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। 
     महामंगला काली शेड में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उप चुनाव में भाजपा की जीत के उपलक्ष्य में मंत्री भूपेन्द्र सिंह का जोरदार स्वागत किया। 


Share:

8 नवंबर को आयोजित होने वाली कमिश्नर कलेक्टर्स,आईजी - एसपी कॉन्फ्रेंस स्थगित

8 नवंबर को आयोजित होने वाली  कमिश्नर कलेक्टर्स,आईजी - एसपी  कॉन्फ्रेंस स्थगित 

भोपाल  । मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 8 नवंबर को आयोजित होने वाली कमिष्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक कॉन्फें्रस अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। आगामी तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी।        
Share:

MP : जबलपुर का हेड कांस्टेबिल निकला करोड़ो का आसामी ,लोकायुक्त ने चार करोड़ से अधिक की सम्पति बरामद की

MP : जबलपुर का हेड कांस्टेबिल निकला करोड़ो का आसामी ,लोकायुक्त ने चार करोड़ से अधिक की सम्पति बरामद की

जबलपुर।मध्य प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति मामले में जबलपुर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है. जब लोकायुक्त ने मध्यप्रदेश पुलिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद सिंह के घर और फार्म हाउस पर छापा मारा तो उनके होश उड़ गए. दरअसल, कार्रवाई के दौरान टीम को करोड़ों की संपत्ति और बहुत सारे वाहन मिले हैं.
हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद सिंह फिलहाल तिलवारगट पुलिस स्टेशन में तैनात हैं. करोड़पति कांस्टेबल पर की गई इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है.  मंगलवार को की गई इस कार्रवाई में लोकायुक्त की टीम ने 4.39 करोड़ की संपत्ति और 14 गाड़ियां बरामद की हैं.
पुलिस उप अधीक्षक (लोकायुक्त) जेपी वर्मा ने कहा, 'हमारी टीम को छापेमारी के दौरान 4.39 करोड़ रुपये की संपत्ति, फार्म हाउस, गाड़ियां, एग्रीकल्चर लैंड, ज्वैलरी, 14 गाड़ियां और अन्य जरूरी सामान मिला है.' उन्होंने कहा कि अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी
Share:

नगरपालिका का राजस्व निरीक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई


नगरपालिका का राजस्व निरीक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

सागर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने  दमोह नगरपालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक लिपिक श्रम विभाग मनोज तंतुवाय को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पीड़ित से पिता की मौत पर मिकने वाली अनुग्रह राशि के एवज में रिश्वत मांगी थी। 

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि  आवेदक हेमेन्द्र राज नया बाजार नम्बर4जिला दमोह ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार          आरोपी मनोज तंतुवाय सहायक राजस्व निरीक्षक लिपिक श्रम विभाग नगर पालिका दमोह द्वारा आवेदक के पिता की मृत्यु की दशा मैं अनुग्रह सहायता योजना में स्वीकृत  राहत राशि के भुगतान पर कमिशन के  रूप में 10,000/- रुपये की मांग की गई थी। 

लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक मंजू सिंह एवम लोकायुक्त स्टाफ ने मछली मार्केट दमोह में मनोज  तंतुवाय को रँगे हाथो गिरफ्तार किया 


Share:

मिट्टी एवं गोबर के दीपक बेचने पर नहीं लगेगा कोई कर : मंत्री भूपेंद्र सिंह

मिट्टी एवं गोबर के दीपक बेचने पर नहीं लगेगा कोई कर : मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह Bhuppendra Siingh ने कहा है कि स्थानीय/ग्रामीण कारीगरों एवं गरीब महिलाओं द्वारा संचालित स्व-सहायता समूहों के द्वारा दीपावली पर्व के लिए निर्मित मिट्टी एवं गोबर के दीपक/दीप मालाएँ तथा विभिन्न धार्मिक प्रतीकों के विक्रय के लिए नगरीय क्षेत्रों में बाजार एवं तहबाजारी के साथ ही अन्य किसी भी प्रकार का कोई कर/फीस नही लगेगी। यह निर्णय पर्यावरण संरक्षण तथा स्थानीय कौशल एवं इस पर आधारित स्व-रोजगार को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से लिया गया है। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा स्थानीय उत्पादों के विक्रय को बढ़ाने के उद्देश्य से "वोकल फॉर लोकल" का निर्णय लिया गया है।


Share:

साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट , लकड़ी से पीट-पीटकर की जीजा की हत्या

साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट , लकड़ी से पीट-पीटकर की जीजा की हत्या 
 
बैतूल। जीजा और बहन के बार-बार घर आने से साले को इतना अधिक गुस्सा आया कि उसने जीजा की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर डाली। पुलिस ने आरोपी साले पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 77 किलोमीटर दूर प्रभात पट्टन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिछुआ में घटित हुई। 
मुलताई थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि दीपक पिता बंसीलाल कुमरे (25) निवासी बिछुआ के घर विगत दो तीन दिन से उसका जीजा विनोद पिता बंगलू पंद्रे (32) उसकी पत्नी सलीला पंद्रे (28)निवासी हीरावाड़ी से आए हुए थे। दीपक को उसकी बहन सलीता तथा जीजा विनोद का बार- बार घर आना पसंद नहीं था इसलिए वह हर बार आपत्ति जताता था। इसी बात को लेकर दीपक एवं विनोद में विवाद हुआ जिस पर गुस्से से आगबबूला दीपक ने जीजा विनोद को लकड़ी से पीटने लगा। इस दौरान दीपक की मां रम्मोबाई (65) विनोद को बचाने गई तो वह भी घायल हो गई। टीआई सुनील लाटा ने बताया कि दीपक ने विनोद पर लगातार लकड़ी से कई वार किए जिससे घटनास्थल पर ही विनोद की मौत हो गई। थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि पूर्व में भी दीपक द्वारा कई बार उसकी मां एवं जीजा से विवाद किया जा चुका था तथा दीपक गुस्से का तेज होने से हमेशा लड़ाई झगड़ा करता रहता था। उसकी जीजा विनोद से पहले हाथापाई हुई फिर दीपक ने गुस्से में लकड़ी से पीट-पीटकर विनोद की हत्या कर दी।
 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल बिछुआ पहुंचा जहां से आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर मुलताई लाया गया है। वहीं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी लाटा के अनुसार शव की पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Share:

Archive