Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम शहीद स्मारक पर हुआ संपन्न


सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम शहीद स्मारक पर हुआ संपन्न




सागर। सेवादल परिवार की परंपरा का निर्वाह करते हुये शहर कांग्रेस सेवादल ने अक्टूबर माह के इस अंतिम रविवार को भी ध्वजवंदन का कार्यक्रम संपन्न किया।
देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहता है ।
इस बार मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण और ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमति इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर और लौहपुरूष स्व.सरदार वल्लभ भाई पटैल की जन्मजयंती पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकुल पुरोहित ने इस अवसर पर कहा कि देश,प्रदेश और जिले के हाल किसी से छुपे नही है जिले में तीन-तीन मंत्री होने के बाद भी जिले की स्थिति बद से बदतर है,ऊपर से मंहगाई ने आमजन की कमर तोड दी है, खाद और बिजली के लिये किसान परेशान है,आमजन ने 2023 में कांग्रेस सरकार बनाने का मन बना लिया है।
सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू ने कहा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक अजीम शख्यियत थीं। उनके भीतर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी।
कार्यक्रम के आयोजक और शहर सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बताया कि लौहपुरूष स्व.सरदार वल्लभ भाई पटैल की जन्मजयंती और स्व.इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस को सेवादल परिवार किसान अधिकार दिवस के रूप मे मनायेगा।
कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस सेवादल के मुख्य संघटक स्व.श्री एन.एस.सुब्बाराव (भाईजी) और वरिष्ठ कांग्रेसी स्व.महेश तिवारी की आत्मा की शांति के लिये मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।8



कर्यक्रम में लीलाधर सूर्यवंशी,भैयन पटैल,मनोज पवार,शहर महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल, आनंद हैला,अरविंद मछंदर,मिथुन घारू,रामगोपाल यादव,भैयालाल चौधरी,अंकुर यादव,बंटी कोरी,गौरव घोषी,सौरभ,नरेन्द्र घारू,श्रीराम,आशीष मछंदर,मोहन विश्वकर्मा, गोपाल सोनी,नवीन सोनी,विनय वाल्मीकि आदि सेवादल परिवार के परिजन उपस्थित रहे।

 
Share:

मानवतावादी पत्रकारिता आज की आवश्यकता - प्रो. आशा शुक्ला पत्रकारिता में चरित्र और आचरण पर ध्यान देना होगा – डॉ. राजेंद्र खिमाणी


मानवतावादी पत्रकारिता आज की आवश्यकता - प्रो. आशा शुक्ला

पत्रकारिता में चरित्र और आचरण पर ध्यान देना होगा – डॉ. राजेंद्र खिमाणी


महू । पत्रकारिता को मानव समाज के निर्माण में अहम भूमिका निर्वाह करना चाहिए अभी मानव समाज बना नहीं है हम सभी नस्ल, रंग, जाति, धर्म आदि में बटे हुए हैं । महात्मा गांधी की पत्रकारिता भी मानवतावादी थी इस कारण वह आज भी प्रेरणा बनी हुई है। उक्त विचार डॉ.बी.आर. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशा शुक्ला ने "गांधी, जनसंचार एवं लोकविमर्श" राष्ट्रीय सेमिनार में व्यक्त किए। इसी अवसर पर गुजरात विद्यापीठ के कुलनायक डॉ राजेंद्र खिमाणी ने कहा कि पत्रकारिता में चरित्र पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, हमारे दो चेहरे नहीं होना चाहिए। गांधी के चरित्र में यह विशेषता थी कि उनका एक ही चेहरा था। गांधी के पत्रकारिता की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आज सकारात्मक समाचार का एक पृष्ठ कुछ पन्नों में दिखती है तो क्या बाकी पृष्ठ में सकारात्मक समाचार नहीं है। उन्होंने कहा कि आज की पत्रकारिता लोकविमर्श को दिशा देने में सफल नहीं हो पा रही है। 


राष्ट्रीय वेबिनर में विशिष्ट वक्ता के रूप में बोलते हुए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक प्रोफेसर संजीव भानावत गांधी की पत्रकारिता और उनके पत्रों की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए ने गांधी के समय की पत्रकारिता के मिशन और मूल्यों को रेखांकित किया। वरिष्ठ पत्रकार मीडिया फॉर सिटीजन हिंदी न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक रजनीकांत वशिष्ठ ने आज की पत्रकारिता की प्रवृत्तियों का उल्लेख करते हुए सकारात्मक रचनात्मक प्रव्रत्तियों की अवश्क्ता पर प्रकाश डाला।  मीडिया से समरसता शोध पीठ के मानस आचार्य प्रोफेसर संतोष तिवारी ने पत्रकारिता की घटती विश्वसनीयता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह वैश्विक संकट है और जिसका कारण विज्ञापनों का दबाव है। उन्होंने कहा कि आज विश्वभर में मीडिया भी विज्ञापनों के दबाव हें, जबकि गांधी के किसी भी समाचार पत्रों में कोई भी विज्ञापन प्रकाशित नहीं होता था। इस कारण उस काल की पत्रकारिता दबाव में नहीं रही है। गुजरात राज्य संवाददाता डेकन हेराल्ड सतीश झा ने गांधी के समय की पत्रकारिता और आज की पत्रकारिता की तुलना करते हुए कहा कि ऐसा नहीं देखना चाहिए कि आज की पत्रकारिता केवल दोष ग्रस्त हैं आज भी पत्रकारिता में श्रेष्ठ प्रवृत्तियां है और वह समाज के लिए जूझती है। बीवीसी लंदन के रेडियो-1 की पूर्व संपादक अनुभा जॉर्ज ने संक्षिप्त में गांधी के काल की विशेषताओं का उल्लेख किया गुजरात विद्यापीठ के पत्रकारिता और जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पुनीता हर्णे ने अनेक उदाहरण देते हुए बताया कि उनका विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों में गांधी संस्कार देने के लिए सतत प्रयास कर रहा है और एक सीमा में इसमें सफलता मिली है। 


वेबीनार की शुरुआत प्रो. प्रेम आनंद मिश्रा के प्रस्तावना वक्तव्य से हुआ और उन्होंने कहा कि आज मीडिया सत्य और तथ्य से दूर होकर छदम मिथक और भ्रम पैदा करने का कार्य कर रहा है। गांधी ने प्रामाणिक पत्रकारिता को प्रस्तुत कर एक विश्वसनीय जनसंचार पैदा किया और उनकी पत्रकारिता के मुद्दे लोकविमर्श बन जाते थे। आज की पत्रकारिता को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। वेबिनार का संचालन ब्राउस के परामर्शी प्रो. सुरेंद्र पाठक ने किया। वेबिनार में अनेक वरिष्ठ पत्रकार, पत्रकारिता के शिक्षक और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शिक्षक शामिल थे।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 1 नवंबर से 7 नवंबर 2021 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 1 नवंबर से 7 नवंबर 2021
★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम। प्रिय दर्शकों ,समय का पहिया आपने गति से घूम रहा है और मैं पुनः आप लोगों के समक्ष  एक नए सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हो रहा हूं। 1 नवंबर से 7 नवंबर 2021 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी से कार्तिक शुक्ल पक्ष की तृतीया तक का यह सप्ताहिक राशिफल है।
इस सप्ताह  बुध ग्रह अपनी उच्च की  राशि कन्या से 2 तारीख को 10:16 दिन में अपने मित्र राशि तुला में प्रवेश करेंगे । सूर्य और गुरु पूरे सप्ताह अपनी नीच राशि में ही रहेंगे । राशियों के  इस भ्रमण के कारण विभिन्न राशियों पर अलग-अलग परिणाम होगा । जिसके बारे में हम आपको आपकी राशि के राशिफल में बताएंगे । नीच के ग्रह सामान्यतया  खराब माने जाते हैं परंतु नीच भंग राजयोग बनाने के कारण गुरु सभी सभी राशियों के लिए शुभ रहेगा , और सूर्य मेष वृष मिथुन कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर और मीन राशियों को शुभ फल देंगे।
आप सभी से मेरा अनुरोध है कि आप अपना अमूल्य कमेंट इस राशिफल के संबंध में आवश्यक रूप से कमेंट बॉक्स में डालें।
आइए अब हम राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मेष राशि के जातकों के लिए नीच के सूर्य और गुरु दोनों ही ग्रह उत्तम फल देंगे । आपका और आपके जीवन साथी दोनों का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा ।अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपके मान प्रतिष्ठा में लगातार वृद्धि होती रहेगी । अगर आप सरकारी विभागों के साथ लगातार कार्य करते हैं तो आपके देयकों के भुगतान आसानी से पास होंगे । आपके उग्रता में वृद्धि होगी । इस पर आपको थोड़ा काबू रखना पड़ेगा । आपके पेट में किसी प्रकार का विकार आ सकता है । आप के खर्चे में कमी आएगी । आपको भाग्य से ज्यादा अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 नवंबर उत्तम हैं ।आपको 2 और 3 नवंबर को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर किसी उच्च कोटि के ब्राह्मण को चावल का दान दें । कृपया यह दान किसी अज्ञानी ब्राह्मण को  ना दें । सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा । भाग्य से आपको बहुत मदद मिलेगी । जो काम आपके नहीं हो रहे हैं ,एकाएक भाग्य के कारण होने लगेंगे । इस सप्ताह आपकी पढ़ाई में थोड़ी बहुत रुकावट आएगी । आपके जीवन साथी को थोड़ी तकलीफ हो सकती है । आपके खर्चे में इस सप्ताह कमी आएगी । आपके शत्रु आपके थोड़े ही प्रयासों से विनाश को प्राप्त हो सकते हैं । व्यापार आपका ठीक चलेगा । धन प्राप्ति का सामान्य योग है । इस सप्ताह आपके लिए 1 नवंबर तारीख उत्तम है । 4 और 5 तारीख को आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप  इस सप्ताह शुक्र की शांति हेतु जाप  करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के जातकों को यह सप्ताह अतुल धनराशि लेकर आ रहा है छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी संतान से आपको सुख प्राप्त होगा आपके शत्रु गुप्त शत्रु आपके खिलाफ कार्य करने का प्रयास करेंगे अगर आप विवाह संबंध की बातें कर रहे हैं तो उसमें स्वागत सफलता का योग है प्रेम संबंधों में आपको निश्चित रूप से सफलता मिल सकती है यात्राओं के दौरान छोटे-मोटे दुर्घटनाओं का योग भी बन रहा है परंतु इन दुर्घटनाओं में आपको कोई विशेष कष्ट नहीं होना चाहिए कार्यालय में आपको लाभ प्राप्त होगा आपके खर्चों में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए और 3 तारीख को उत्तम है 6 और 7 को आप जो भी कार्य करें उनको सावधानी से करें इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य से बेहतर रहेगा। कर्क राशि के जातकों का स्वयं का एवं उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जनप्रतिनिधियों का जनता में मान सम्मान बढ़ेगा । कार्यालय में भी आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । आर्थिक स्थिति बुरे कार्यो के कारण बढ़ेगी अर्थात गलत रास्ते से धन आने का योग है । भाई बहनों का सहयोग कम प्राप्त होगा । विवाह तय होने का उत्तम योग है । प्रेम संबंध बढ़ेंगे । उनमें स्थिरता आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 तारीख ठीक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें ।सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है ।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
सिंह राशि के जातकों का पराक्रम इस सप्ताह बहुत तेजी के साथ बढ़ेगा। इनको अपने क्रोध और  वाणी पर कंट्रोल करने की आवश्यकता है। आप इस सप्ताह का उपयोग आप अपने सभी शत्रुओं को परास्त करने के लिए करें। भाग्य सामान्य से बेहतर रहेगा । कार्यालय में आप सब को दबाने का प्रयास करेंगे । छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । आपको  अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । आर्थिक रूप से यह सप्ताह ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 1 नवंबर शुभ और लाभकारी है । इस तारीख को आप शेयर खरीद सकते हैं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का स्वयं पाठ करें या किसी उत्तम ब्राह्मण से करवाएं । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के कुंडली के गोचर में इस सप्ताह सूर्य और बुद्ध मिलकर धन प्राप्ति योग बना रहे हैं ।अतः  व्यापार में आपको लाभ प्राप्त होगा  और धन की प्राप्ति होगी । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । संतान का आपको सहयोग प्राप्त होगा । जनप्रतिनिधियों को इस सप्ताह जनता का सपोर्ट कम मिलेगा । इस सप्ताह आपको भाग्य के स्थान पर परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । आप ऐसे कोई कार्य न करें जिसमें दुर्घटना होने का उम्मीद ज्यादा हो । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 तारीख उत्तम है । इस दिन आप शेयर  की खरीद कर सकते हैं । आपको 1 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले कार्य की जांच कर लेनी चाहिए अर्थात आपको सतर्क रहना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध से अभिषेक करवाएं आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातकों का और उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य इस सप्ताह अच्छा रहेगा । अगर आपको आप कर्मचारी हैं तो सुखी रहेंगे ।कार्यालय में उनको मान सम्मान प्राप्त होगा ।जनप्रतिनिधियों को भी जनता में अच्छा मान  सम्मान प्राप्त होगा । किसी नए वाहन मकान शादी आदि खर्चे का योग है। आपके जीवन साथी के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम रहेगा। इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच तारीख अत्यंत अनुकूल है। 2 और 3 तारीख को आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें  एवं उस दिन भगवान विष्णु या रामचंद्र जी या भगवान कृष्ण के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि का फल
वृश्चिक राशि के जातकों के खर्चों में इस सप्ताह कमी आएगी ।धन की प्राप्ति भी थोड़ी कम होगी । गुस्सा बढ़ेगा । क्रोध पर काबू रखना चाहिए । भाग्य आपका साथ देगा और आपको भाग्य का पूरा उपयोग करना चाहिए ।आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । यह सप्ताह आपके लिए 1 नवंबर की तारीख उत्तम है । इस दिन आप शेयर भी खरीद सकते हैं । रिस्क वाले काम इस तारीख को करना आपके लिए उचित उचित रहेगा । आपको 4 और 5 तारीख को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनि भगवान के मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा आराधना करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के जातक जिनका अभी विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह के लिए उत्तम प्रस्ताव आएंगे । आपका स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा । धन प्राप्ति का बहुत अच्छा संयोग है । आपको धन प्राप्ति के पूरे प्रयास करने चाहिए ।भगवान शिव इसमें आपकी मदद करेंगे । इस सप्ताह आपको बिजली और लोहे से बचना चाहिए । कार्यालय में आप   बहस ना करें अन्यथा अधिकारी आपसे नाराज होंगे । आपको चाहिए कि आप अपना कार्य पूरी सावधानी और मेहनत के साथ करें । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 तारीख अच्छी है । इस दिन और शेयर खरीद सकते हैं । आपको 6 और 7 तारीख को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंदिर में जाकर गरीब लोगों को चावल का दान दें । इस सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मकर राशि के जातकों  और उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव प्राप्त होंगे और आगे बढ़ेंगे । प्रेम संबंध भी बन सकते हैं । खराब रास्ते से धन आने का योग है।  कार्यालय में आपके सभी कार्य हो जाएंगे । व्यापार ठीक चलेगा ।बच्चों की पढ़ाई में  बाधा आ सकती है । आपके बच्चे आपका इस सप्ताह कम सहयोग कर पाएंगे । जनप्रतिनिधियों को जनता में बहुत मान सम्मान प्राप्त होगा । आप नया कुछ करने की योजना बना सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 तारीख को उत्तम है । 1 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को उनके मंत्र के साथ में अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपको सभी चीजें अपने परिश्रम से ही प्राप्त करनी पड़ेगी इस सप्ताह आपके गुप्त शत्रु बन सकते हैं व्यापार ठीक चलेगा आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा इस सप्ताह आपके लिए 1 तारीख उत्तम है आपको 1 तारीख को आप 1 तारीख को शेयर खरीद सकते हैं इस सप्ताह आपको 2 और 3 को सावधान रहना चाहिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह धन प्राप्ति के अच्छे संयोग प्राप्त होंगे। खर्चों में बढ़ोतरी होगी । यह भी संभव है कि आप किसी कानूनी विवाद में फंसे जिसमें आपकी कोई गलती नहीं होगी । अगर आप प्रयास करेंगे तो इस विवाद पर आप विजय भी प्राप्त कर लेंगे । विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  परंतु उसमें बाधाएं भी साथ में आएंगी । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 तारीख उत्तम है । रिस्क वाले कार्य इन तारीखों को किए जा सकते हैं ।इस तारीख को अगर आप चाहे तो शेयर भी खरीद सकते हैं । आपको चाहिए कि आप 4 और 5 तारीख को सावधानी पूर्वक कार्य करें । रिस्क वाले कार्य 4 और 5 तारीख को न करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  चीटियों को शक्कर खिलाएं  । इस सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

सम्मानीय दर्शकों को से अनुरोध है कि वे इस राशिफल को देखने के बाद अपने पिछले राशि फलों में उनको जैसा मिला हो उसके बारे में कमेंट  अवश्य करें ।अगर वीडियो अच्छा लगे तो उसे शेयर करें और लोगों को सब्सक्राइब करने हेतु भी कहें । मेरी मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी निरोगी  सम्मान सहित  एवं धन धन से परिपूर्ण हो। 
जय मां शारदा।
Share:

पाली में प्रियंका .. वो बंद गली का आखिरी मकान.... ★ रिपोर्टर डायरी / ब्रजेश राजपूत

पाली में प्रियंका .. वो बंद गली का आखिरी मकान....

★ रिपोर्टर डायरी / ब्रजेश राजपूत


भोपाल से मुंह अंधेरे तडके सुबह पांच बजे निकले थे तो तकरीबन दस बजे एमपी यूपी सीमा पार कर हम यूपी के ललितपुर जिले के पाली में थे। पहले लगा कि छोटा गांव होगा मगर ये सडक किनारे बसा कस्बा था। खाद वाला किसान,,,, बोलते ही रोड के पान के टपरे पर खडे आदमी ने दायें हाथ का इशारा अंदर जाने वाली सडक की ओर किया और कुछ सेकेंड बाद मुंह में रखे गुटखे को काबू में कर बस इतना बोला निकल जाओ सीधे। 
सीधे चलते चलते पहले सड़क किनारे का बडा बाजार फिर संकरी होती सडक के कारण छोटा बाजार और आखिर में कच्चे पक्के मकान आने लगे। खाद बोलते ही सब वैसा ही इशारा करते जैसा मेन रोड पर उस व्यक्ति ने किया था। थोडी दूर पर पुलिस की गाडियां और कांग्रेस के कुर्ते पजामे में सजे संवरे नेता दिखने लगे थे। ये संकरी सी गली थी जिसके आखिरी में पीएम आवास के सामने पुलिस वालों के घेरे में मोबाइल धारी हमारे स्टिंगर साथी खडे थे। 
बीच बीच में पुलिस के थानेदार साब वहां सबको लाइन में खडे रहने की ताकीद कर चले जाते। उस संकरी सी गली में जहां दोनों तरफ पुलिस कांग्रेसी कार्यकर्ता और मीडिया वाले खडे हों वहां कितनी सी जगह होगी प्रियंका गांधी के आने के लिये। जी हां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ से रात में चलकर सुबह सात बजे ललितपुर आ गयीं थीं और पाली आकर उन किसानों के परिजनों से मिलना चाह रहीं थी जिन किसानों ने खाद की किल्लत में जान गंवायी या मौत को गले लगाया। ये किसान आस पास के गांवों के थे इसलिये पाली के वल्लू पाल के इस छोटे से घर में सबको बुला लिया गया था। 



उस एक कमरे के बिना छपाई वाले पीएम आवास में मैंने झांक कर देखा तो कुछ महिलाएं एक दो पुरूप और सिर घुंटाये दो बच्चे दरी बिछाकर बैठे हुये थे। थोडी देर बाद ही सफेद इनोवा गाडी से प्रियंका आती है उनके समर्थन में कुछ उत्साही नारे लगाते हैं तो उनको रोका जाता है कि समझो तो कहां आयीं हैं दीदी। प्रियंका उस छोटे से घर में जाती हैं और वहीं दरी पर बैठकर सबसे बात करती हैं। उनकी टीम के सदस्य उन सारे विजुअल्स को सोशल मीडिया पर लाइव करते है और हमारे टीवी चैनलों पर वो वीडियो सीधे चलने लगते है ब्रेकिंग न्यूज की पटटी के साथ। 
इधर बाहर खडी कार्यकर्ताओं ओर मीडिया की भीड बेसब्र होती है प्रियंका आयेंगी तो कहां से बाइट मिलेगी वो कहां खडी होंगी तो हम कहां खडे होंगे माइक कौन पकडेगा वगैरह मगर इन सारी समस्याओं का समाधान प्रियंका की टीम के साथी निकालते है। इनोवा की छत पर सारे माइक धर दिये गये और गाडी के एक तरफ कैमरे मोबाइल तो दूसरी तरफ प्रियंका गाडी के दरवाजे को पकड कर खडी हो जाती है। गुलाबी छापे वाले सलवार सूट में प्रियंका पहले आस पास की छत पर खडे होकर आसपास उनको देखने के लिये छतों पर खडी महिलाओं और बच्चों को देख मुस्कुरा कर हाथ हिलाती हैं और फिर कार की दूसरी तरफ खडी मीडिया से मुखातिब होकर कहती हैं कि ये दुखद है कि यहां पर चार किसानों की मौत खाद की किल्लत के कारण हुयी। क्या राज्य सरकार खाद भी किसानों को आसानी से नहीं दे सकती।प्रियंका यहाँ जिन चार किसान के परिवार से मिलीं कहा जाता है उनमें से वल्लू पाल और सोनू अहिरवार ने फांसी लगाकर जान दी तो महेश बुनकर और भोगीराम की खाद की लाइन में लगे लगे हालत बिगडी और बाद में उनकी मौत हुयी। 
प्रियंका के जाते ही हम उस घर में पहुंचे जहां पर वो किसानों के परिजनों से मिलीं थीं। अंधेरे से कमरे में अनेक शोक संतृप्त लोग बैठे थे। दरवाजे पर ही वल्लू की बुजुर्ग मां मिल गयीं कैमरा आन करते ही रोने लगी मोडा चलो गओ हमरो जा खाद की चक्कर में। कछु बताओ भी नहीं बाने और खेत में फांसी धर लयी। भोगीराम की बेटी सबिता चौदह साल की होगी पूछने पर बोली प्रियंका दीदी ने कहा है कि मदद करेंगे भैया मगर क्या कोई मदद करेगा खाद की मदद कर देते तो पापा खाद की लाइन में तीन चार दिना भूके प्यासे नहीं लगते। घर से निकलते ही दो मासूम से बच्चे दिखे जिनके सिर घुटे हुये थे ये बनियाना गांव के महेश बुनकर के बच्चे थे। महेश के पास आधे एकड़ ही जमीन थी और उसे एक बोरी खाद ही चाहिये जो कई दिन लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल पायी और उसी लाइन में लगे लगे ही कहा जा रहा है कि उसकी मौत हुयी। 

                खाद के लिए लगी कतारे

इन परिजनों से मिलकर निकले ही थे कि माइक कैमरा देखकर कुछ ओर लोगों ने घेर लिया बोले भाई साहब ये खाद तो ठीक है मगर महंगाई से भी तो लोग मर रहे हैं उन पर जरा ध्यान दो। हम हफते में तीन दिन रोज दो सौ रूप्ये की मजूरी करते हैं मगर खाने का तेल ही सौ रूप्ये किलो का आता है। वो जो उज्जवला गैस मिली है वो हजार रूप्ये का सिलेंडर भराता है दाल में भी आग लगी है बताओ जिये कैसे। ये गरीब अपना दुखडा सुना ही रहे थे कि आ गये थानेदार साब चलो चलो हो गया सारा तमाशा गयीं नेता जी अपने घर जाओ सब। और आप मीडिया वाले भी खाद को ज्यादा ना दिखाओ आ रही है खाद खूब शहर में जाकर देख लो मगर थानेदार साब का दावा थोडी दूर ही झूठा हो गया जब मोदी टेडर्स पाली के सामने खाद की हमने लंबी लंबी तीन कतारें किसानों की देखी। पुलिस के पहरे में बंट रही थी खाद। 
सडक पर फिर वही गुटखे वाले सज्जन मिले हमने पूछा भोपाल तो फिर हाथ के इशारे से रोड की तरफ देख कर बोले निकल जाओ सीधे। 

ब्रजेश राजपूत  ,एबीपी नेटवर्क,
भोपाल
Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में फायर सेफ्टी पर हुआ मॉक ड्रिल

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में फायर सेफ्टी पर हुआ मॉक ड्रिल 

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में फायर सेफ्टी पर विशेषज्ञों के द्वारा मॉक ड्रिल कराई गई जिसमे बीएमसी के नर्सिंग स्टाफ , डॉक्टर , सुरक्षा कर्मी के साथ वार्ड ब्वॉय व सफाई कर्मियों को अग्नि से सुरक्षा की जानकारी दी गई ।

विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार मरीजों को सुरक्षित निकला जाए एवम् आग पर कैसे नियंत्रण किया जाए इस पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया..
विभिन्न प्रकार से कृत्रिम अग्नि उत्पन्न कर विभिन्न प्रकार की सुरक्षा उपकरणों  से एवं घरेलू संसाधनों से आग पर नियंत्रण करना सिखाया गया जिसमें नर्सिंग की छात्र , नर्सिंग स्टाफ इत्यादि ने फायर एक्सटिग्यूजर का उपयोग कर के आग को बुझाया। 

मॉक ड्रिल के पश्चात अधिष्ठाता एवं अधीक्षक महोदय  ने बीएमसी के अग्नि सुरक्षा यंत्र जिसमें फायर सेफ्टी कंट्रोल रूम, फायर फाइटिंग सिस्टम, पंप हाउस ,वॉटर स्टोरेज टैंक इत्यादि का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए,

फायर मॉक ड्रिल के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीएमसी के डीन डॉ आर एस वर्मा, अधीक्षक डॉ एस के पिप्पल, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणव कमल  खरे ,बीएमसी फायर प्रभारी, डॉक्टर उमेश पटेल, डॉक्टर दीपराज सिंह ठाकुर, फायर अधिकारी शहीद उद्दीन, एसवीएन से मनीष दुबे,ए के सिंह एवं बीएमसी  सुपरवाइजर ऋषभ दुबे उपस्थित रहे।
Share:

जल जीवन मिशन के समस्त कार्य समय-सीमा में करें : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल



जल जीवन मिशन के समस्त कार्य समय-सीमा में करें : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल 

★ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न

 
सागर । कम पानी के उपयोग वाली फसलों को बोए हमारे किसान भाई । इसी के साथ जल जीवन मिशन के समस्त कार्य समय सीमा में  पूरे करें । वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के लिए जनप्रतिनिधि जागरूकता अभियान चलाएं ।  आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएम एफएमई)  के तहत उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर बने । उक्त निर्देश केंद्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग, जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने  सागर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में दिए। इस अवसर पर सागर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ठाकुर ,नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ,बंडा विधायक श्री तरवर सिंह ,श्री गौरव सिरोठिया ,जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दिव्या अशोक सिंह ,उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह श्री सुधीर यादव, श्रीमती कमला यादव, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ,अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा सहित जिले के समस्त अधिकारी मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने निर्देश दिये कि सड़क नाली के निर्माण के समय गुणवत्ता के साथ-साथ पानी निकासी का विशेष ध्यान रखा जाएँ। उन्होंने कटवा पुल निर्माण एवं कबूलापुल चौड़ीकरण का कार्य भी शीघ्र  करने के निर्देश दिए।
 मंत्री श्री पटेल ने विद्युत मंडल की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि खराब  ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदला जाएँ एवं विद्युत की आपूर्ति निर्विघ्न की जाए

  मंत्री श्री पटेल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए साथ ही आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क बीमारियों के नाम समस्त अस्पतालों के मुख्य द्वार पर चस्पा किए जाएं इसके बाद भी यदि कोई निजी चिकित्सालय इलाज करने में अनियमितता करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।

मंत्री श्री पटेल ने देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने पर समस्त जिले वासियों को बधाई दी और अपील की कि दूसरा डोज भी समय पर लवगायें, इससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके । मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस वर्ष वर्षा कम होने की स्थिति में किसान भाई कम पानी वाली फसल को बोयें और पेयजल की उपलब्धता के लिए कार्य योजना बनाई जाए मंत्री श्री पटेल ने किसान भाइयों के लिए समय पर एवं सुगमता से उर्वरक की उपलब्धता मांग के अनुसार सुनिश्चित की जावे । मंत्री श्री पटेल ने एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत टमाटर का चयन किया गया है जिसके लिए टमाटर से बनने वाले उत्पादों की समीक्षा की।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्वच्छता परिसर एक जगह बनाई जाएं जहां से गंदे पानी का विनिष्टिकरण आसानी से किया जा सके क्योंकि गंदे पानी को नष्ट करना एक कठिन चुनौती है,  
मंत्री श्री पटेल ने जल जीवन मिशन अटल भूजल योजना ,लोक स्वास्थ्य यंत्री विभाग, जससंसाधन क्रमांक-1 एवं -2, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉपोंरेशन लिमिटेड, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी लिमिटेड, चिकित्सा विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि की समीक्षा की।

उन्होंने बिजली विभाग के कार्यों के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि जिले अनेक विकासखण्डों में ट्रांसफार्मर खराब है उन्हें तत्काल बदला जाये। इसके साथ बिजली बिलों का भुगतान शासन की नई गाईडलाइन के अनुसार किया जाये। लोक स्वास्थ्य विभाग यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जिले की समस्त नल-जल योजनाएं चालू कराये और जहां नही है वहां के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये जल जीवन मिशन के तहत कार्य करने वाले एक ही कंपनी को नलकूप खनन, टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार सभी एक ही कम्पनी द्वारा कराए जाये।

 
Share:

देवरी और केसली में 14 करोड़ रू. की प्रधानमंत्री सड़कों का भूमिपूजन किया केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने


देवरी और केसली में 14 करोड़ रू. की प्रधानमंत्री सड़कों का भूमिपूजन किया केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने 

सागर । केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को सागर जिले के विकासखंड केसली़ और देवरी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-3 के अंतर्गत 4 सड़कों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इन सड़कों के निर्माण पर 14 करोड़ 13 लाख रू़ की लागत आयेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूव मंत्री श्री हर्ष यादव ने की। श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि हम आज देष की आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहे हैं। अब हमें अधिकारों के स्थान पर कर्तव्यों की बात करें। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्षी सोच के कारण आज भारत का गांव-गांव सड़कों से जुड गया है। पहले कल्पना भी नही कर सकते थे कि गांव गांव पक्की सड़कें पहुंचेगी। राज्य मंत्री ने कहा कि तृतीय चरण में बनने वाली सड़के गुणवत्ता के मामलें में स्टेट हाईवे से कम नही होंगी।
इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक श्री भानू राणा, अन्य जनप्रतिनिधि एसडीएम, एसडीओपी, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री राजेश चौकसे  और बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।  
उन्होंने केसली विकासखण्ड के ग्राम तेदूडाबर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आज हम आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहे हैं। हमें अपने अधिकारों के स्थान पर कर्तव्यों की बात करनी होगी। हमे अपने संसाधनों की चिंता करनी होगी और देष के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि संसाधन चाहे वे सरकार से मिले, समाज से मिले या परिवार से मिले। यदि संसाधनों की चिंता नहीं करेंगे तो संसाधन धीरे-धीरे नष्ट हो जाएंगे। हमे अपनी सार्वजनिक संपत्तियों जैसे सड़कों, भवनों, जल स्त्रोतों आदि सभी को सहेजना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि मध्यप्रदेष में 2023 तक घर-घर टोटी से पेयजल पहुंचे। ऐसा देखा गया कि आदमी 15 से 20 रू. की पानी की एक बाटल तो आसानी से खरीद लेता है परन्तु जब महीने भर के पेयजल के शुल्क की बात आती है तो आनाकानी करता है। इस सोच को बदलना होगा।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने किसानों से अनुरोध किया कि वे कम पानी वाली फसले लें। इस वर्ष बुन्देलखण्ड में अपेक्षाकृत कम वर्षा हुई है। आत्म निर्भर भारत की चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि जिन चीजों के लिये आप विदेष पर निर्भर करते हैं उनमें संकट आ सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है जब हम आजादी की सालगिरह के 75 सालों के मना रहे हैं तो ऐसे में प्रत्येक गरीब के पास पक्की छत हो। उसके घर में शौचालय हो। उसके घर में नल हो। उसके घर में बिजली हो। गैस कनेक्षन हो। इसके साथ-साथ उसके पास बीमारी के इलाज के लिए 5 लाख रूपये के आयुष्मान कार्ड की सुविधा हो। प्रधानमंत्री के संकल्प से यह पूरा हो रहा है। उन्होंने लोगों का आव्हान किया कि युवाओं और बच्चों को नषे से बचायें।   श्री पटेल ने कहा कि जब खुले में शौच से मुक्ति का अभियान चलाया गया था। तो दुनिया का भारत के बारे में मूल्यांकन कि यदि 2030 तक भी खुले में शौच से मुक्त होता है तो यह बड़ी बात होगी। भारत ने इस लक्ष्य को सबके सहयोग से 11 साल पहले ही प्राप्त कर लिया।कार्यक्रम को पूर्व मंत्री श्री हर्ष यादव ने संबोधित किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों से क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेष ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई के महाप्रबंधक श्री चौकसे ने तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बनने वाली 4 सड़कों में तेदूडाबर से चन्द्रपुरा मार्ग की लम्बाई 9.60 किमी, लागत 4 करोड़ 16 लाख 97 हजार, टड़ा से बसा मार्ग की लम्बाई 8.15 किमी, लागत 3 करोड़ 42 लाख 41 हजार, देवरी से बेलढाना मार्ग की लम्बाई 11.92 किमी, लागत 4 करोड़ 10 लाख 19 हजार और टी-02 से मोकला मार्ग की लम्बाई 5 किमी, लागत 2 करोड़ 43 लाख रूपये है।

 
Share:

सत्य का पथ ही शपथ है : मंत्री श्री पटेल ★ न्यायालयीन प्रक्रिया में अधिवक्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण -प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश श्री मिश्रा


सत्य का पथ ही शपथ है : मंत्री श्री पटेल

★ न्यायालयीन प्रक्रिया में अधिवक्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण
-प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश श्री मिश्रा

★ अधिवक्ताओं का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
सागर ।सत्य का पथ ही शपथ है और इसे पूर्ण करना आसान नहीं होता किंतु शपथ के साथ कार्य किए जाएं तो कोई कार्य असंभव नहीं होता। उक्त विचार केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग, जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने देवरी तहसील के अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किए। इस अवसर पर  विधायक श्री हर्ष यादव, श्री गौरव सिरोठिया,श्री भानु राणा, प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश श्री देवनारायण मिश्रा, अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश श्री डीएस शिवास, उच्च न्यायालय जबलपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री रमन पटेल, श्री सुरेशचंद्र जैन, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे, अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रिया सिंह सहित जनप्रतिनिधि और अधिवक्तागण मौजूद थे।

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने अधिवक्ताओं से कहा कि सत्य का पथ ही शपथ है। उन्होंने कहा कि वकीलों का कार्य अत्यंत कठिन है। उन्होंने कहा कि वकीलों के कल्याण के लिए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि वकीलों की कोविड-19 काल   के दौरान निधन हुये उन को आर्थिक सहायता देने के लिए शासन स्तर पर चर्चा कर शीघ्र ही   आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश श्री देव नारायण मिश्रा ने कहा कि न्यायालयीन प्रक्रिया में अधिवक्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और इसे पूरी गंभीरता एवं ईमानदारी के साथ निभाना होगा। उन्होंने कहा कि नियमों प्रक्रिया से हम सभी बंधे हुए हैं ।उन्होंने कहा कि निर्वाचित अधिवक्ताओं के लिए नवीन अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए उनकी जिम्मेदारियों से परिचय कराया जाए।प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश श्री मिश्रा ने कहा कि कोविड काल के कारण न्यायालय का कार्य अत्यंत लंबित हुआ है जिसे अधिवक्ताओं के सहयोग से शीघ्र दूर किया जाएगा ।विधायक श्री हर्ष यादव ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद्र जैन द्वारा जो देवरी न्यायालय के लिए पुस्तकें दी हैं अद्भुत है और उनके इस दान से अनेक अधिवक्ताओं को लाभ होगा।
 इस अवसर पर जबलपुर उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री  रमन पटेल एवं जिला अधिवक्ता संघ सागर के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे  ने भी अपने विचार व्यक्त किए। देवरी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री कैलाश पटेल ने स्वागत भाषण देते हुए भजन प्रस्तुत किया। 
Share:

Archive