
CMHO ने किया निजी अस्पतालों का निरीक्षण,मिली खामियां★ सूर्या लाईफ केयर अस्पताल, सागर प्रसूतिका गृह एवं गणेश नर्सिंग होम को नोटिस जारीसागर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध द्वारा जिले की विभिन्न अस्पतालों को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेल्वे स्टेशन के पास सूर्या लाईफ केयर अस्पताल में मेडीकल स्टोर में 10वीं, 11वीं पढ़े लड़के दवा वितरित करते पाये गये। पैथालॉजी में पैथालॉजिस्ट अनुपस्थित थे एवं रिकार्ड सही तरीके से संधारित...