Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्कूली बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश, निकाली रैली

स्कूली बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश, निकाली रैली

सागर।जैन बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सागर के एमपी सिग्नल कम्पनी एनसीसी के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।जिसमें शालाके एनसीसी कैडेट्स ने रैली
निकालकर स्वच्छता से रहने और बीमारियों से बचाव का संदेश दिया।इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ, हम सब ने यह ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है, स्वच्छ शहर स्वच्छ परिवेश, स्वच्छ बने हमारा देश के नारे लगाकर जनसमुदाय को जागरूक किया।

एमपी सिग्नल कम्पनी के कर्नल जेआर जनार्दन राव के तत्वावधान में चलाया गया। जिसमें एनसीसी से सूबेदार मनोज कुमार एवं पीआई स्टॉफ से सुरेश रावत, एनसीसी प्रभारी नितिन तिवारी, प्राचार्य
ए.के.जैन पूर्व एनसीसी प्रभारी ए.के. सराफ, शिक्षक आर. के. यादव, पवन जैन उपस्थित रहें।

Share:

MP : पत्‍नी के हत्‍यारे पुलिसकर्मी पति को आजीवन कारावास

MP : पत्‍नी के हत्‍यारे  पुलिसकर्मी पति को आजीवन कारावास


जतारा/टीकमगढ़। उत्तरप्रदेश के एक पुलिसकर्मी को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में एमपी के टीकमगढ जिले की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि दिनांक 21.09.2020 को आरोपी जोकि उत्‍तरप्रदेश पुलिस में पदस्‍थ होकर पुलिस लाईन बांदा में तत्‍कालीन समय में पदस्‍थ था ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 20.09.2020 को वह ग्राम छिपरी थाना लिधौरा में पूजापाठ करने के लिए अपनी पत्‍नी रजनी के साथ फोर-व्‍हीलर ह्यूंडई से आया था। लौटते समय रात करीब 02:00 बजे मोहारा शमसान घाट के पास आम रोड पर सामने से एक पिकप ने फोर-व्‍हीलर को कट मार दिया जिससे उसकी गाड़ी असंतुलित होकर रोड के किनारे गिर गई और पत्‍नी रजनी को सिर में चोट आने से वह खत्‍म हो गई। उक्‍त सूचना पर मर्ग क्रमांक 48/2020 कामय किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा शव का पीएम कराकर स्‍थल से आवश्‍यक वैज्ञानिक साक्ष्‍य एकत्रित की गई व तीन साक्षियों के जांच-कथन भी लिये गये। जतारा पुलिस द्वारा एक्‍सीडेंट की घटना संदेहास्‍पद प्रतीत होने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 360/2020 अंतर्गत धारा 302, 201 भादवि दर्ज किया जाकर विवेचना के दौरान आरोपी पर एक अन्‍य 302 का अपराध थाना महरौनी में दर्ज होना पाया गया। विवेचना के दौरान ही आरोपी से सख्‍ती से पूछताछ करने पर खुलाशा हुआ कि जिस डामर लगे पत्‍थर से उसने अपनी पत्‍नी की हत्‍या की। वह घटनास्‍थल पर ही झाडियों में पड़ा हुआ है। पुलिस द्वारा उक्‍त पत्‍थर की तलाश की गई व घटनास्‍थल से आवश्‍यक वैज्ञानिक साक्ष्‍य एकत्रित की गई। संपूर्ण विवेचना पश्‍चात् पुलिस द्वारा जतारा न्‍यायालय के समक्ष चालानी कार्यवाही की गई। आज संपूर्ण विचारण पश्‍चात् माननीय अपर सत्र न्‍यायाधीश जतारा, श्री एम.डी. रजक द्वारा पारित निर्णयानुसार आरोपी कैलाश गौ‍तम को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 302 भादवि हत्‍या करने के अपराध में आजीवन कारावास व 10000/-(दस हजार रूपये) के अर्थदण्‍ड एवं धारा 201 भादवि साक्ष्‍य छुपाने के अपराध में 05 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000/-(दो हजार रूपये) के अर्थदण्‍ड से दंडित किया गया है। उल्‍लेखनीय है कि प्रकरण शासन की जघन्‍य एवं सनसनीखेज श्रेणी का होकर चिन्‍हित था जिसमें शासन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक/अभियोजन अधिकारी श्री सुनील कुमार नामदेव द्वारा की गई।
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से खुरई क्षेत्र में किसानो को 363 टन खाद की व्यवस्था


मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से 
खुरई क्षेत्र में किसानो को 363 टन खाद की व्यवस्था


सागर। मध्यपप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के विशेष प्रयासों से खुरई विधानसभा क्षेत्र में किसान भाईयों के लिये 363 टन खाद की व्यवस्था की गई है ।
खुरई ब्लॉक में 213 टन और मालथौन ब्लॉक में 150 टन खाद आज 28 अक्टूबर को उपलब्ध कराया गया है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खाद वितरण में किसानों को कोई भी परेशानी नहीं आना चाहिए।
 
Share:

कांग्रेस ने खाद संकट व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किया जंगी प्रदर्शन ★ शिवराज सरकार का किसान व जनविरोधी चहरा उजागर : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

कांग्रेस ने खाद संकट व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किया जंगी प्रदर्शन

★ शिवराज सरकार का किसान व जनविरोधी चहरा उजागर : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी


सागर / भाजपा सरकार में गहराए खाद संकट, गरीब - मजदूरों, आदिवासीयो व आमजनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं तथा शिवराज सरकार की अन्नदाता किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में सैकड़ो महिलाओं, ग्रामीणों एवं कांग्रेसियों ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए स्थानीय नई गल्ला मंडी चौराहे पर विशाल जंगी प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों का ज्ञापन प्रदर्शन स्थल पर मौजूद नायब तहसीलदार श्री वैभव बैरागी, जनपद पंचायत सी. ई. ओ.श्री एस.आर.मिश्रा को सौंपा।प्रदर्शन को संबोधित करते हुये म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधते हुये कहा कि अन्न दाता किसानो को खाद के लिये जद्दोजहद करना पड़ रही हैं। ग्राम अमावनी, गढोली खुर्द, विहारी पुरा, खानपुर, हफसिली, बेरखेड़ी सुबंश,पगारा, भैंसा आदि आसपास के ग्रामो के किसान, गरीब मजदूर  व आमजन विभिन्न बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे। जिनकी ओर किसी का ध्यान नही। जिससे प्रदेश सरकार का किसान व जन विरोधी चहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार अघोषित बिजली कटौती की जाकर किसानों एवं आमजनों को मनगढ़ंत एवं आंकलित खपत के बिजली बिल देकर जबरिया वसूली की जा रही है। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि होने के साथ-साथ महंगाई आसमान छू रही है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगी और किसानों, आमजनो सहित नरयावली वासियों की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।


प्रदर्शन का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अन्त में आभार जिला कांग्रेस के महामंत्री संजय सिंह ने माना। प्रदर्शन को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपूत,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, जितेंद्र सिंह रोहण, ऋषभ जैन, राकेश राय ,शोकत अली, विजय साहू, राशिद खान, शरद राजा सेन, सिंटू कटारे, बबलू पंडा, सुनील प्रजापति, पीतम यादव, रश्मि पारासर,उत्तम राव तायड़े,शिवपाल यादव आदि ने संवोधित कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। प्रदर्शन में मुख्य रूप से मुन्ना विश्वकर्मा, देवेंद्र सिंह,सुभाष यादव, महेन्द्र पटेल,अनिल कुर्मी,एम. आई. खान, मुकेश प्रजापति, दिनेश यादव, धर्मेन्द्र यादव,  कोमल सिंह, जयदीप तिवारी, मुकेश खटीक, रघुनाथ आदिवासी, सन्दीप चौधरी, मंगल पटेल, संतोष कुमार राय, राजा बुन्देला, दिलीप रावत, संजय रोहिदास, भैयाराम, बबलू भाई, दीपक कुर्मी, हर्ष जीत, शुभम दुबे, दिनेश प्रजापति, अविनाश खरे,पीतम अहिरवार, अजय कुमार, पंचम लाल, राजेश श्रीवास, खिलान सिंह, अफजल  खान सहित  सैकड़ो की संख्या में महिलाएं, ग्रामीणों सहित कांग्रेसजन मोजूद थे।
Share:

स्मार्ट सिटी सागर के निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें : मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस

स्मार्ट सिटी सागर के निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें : मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैस

सागर ।  सागर में स्मार्ट सिटी के चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा में करने और गुणवत्ता को लेकर सत्तारूढ़ दल के विधायक से लेकर अनेक संगठन  मीडिया में लगातार मुद्दा उठा रहे है। आज मुख्य सचिव इकबाल सिंह बेस ने स्मार्ट सिटी के कामकाज की समीक्षा की और समय सीमा में कार्य निपटाने के निःर्देश दिये।

मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैस ने सागर के स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यो की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। समीक्षा में मुख्य सचिव श्री बैस ने निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के समस्त निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें। इस अवसर पर कलेक्टर  दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी के सीईओ  राहुल सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


28 प्रोजेक्ट का काम जारी

श्री इकबाल सिंह बैस ने स्मार्ट सिटी द्वारा किये किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। विगत 15 अगस्त की स्थिति में 18 प्रोजेक्ट का काम पूरा हो चुका है, जिनकी कुल लागत 95.32 करोड रुपए है। कुल 28 परियोजनाओं का काम जारी है, जिनकी लागत 427.22 करोड रुपए है। 
Share:

मिट्टी के दिया बेचने वालों से किसी प्रकार का शुल्क न लिया जाए, कलेक्टर ने दिया आदेश

मिट्टी के दिया बेचने वालों से किसी प्रकार का शुल्क न लिया जाए, कलेक्टर ने दिया आदेश

सागर । दीपावली पर्व पर कुम्हारों एवं ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दिया बनाए जाते है तथा इन्हें बाजारों में विक्रय करने के लिए लाया जाता है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देष दिए है कि मिट्टी के दिये विक्रय करने वालों से किसी भी प्रकार की शुल्क न लिया जाए। उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विषेष ध्यान रखा जाए। मिट्टी के दिये के उपयोग को प्रोत्साहित किए जाए 
Share:

SAGAR : वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

SAGAR :  वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

सागर।न्यायालय- श्रीमान तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सागर के न्यायालय ने 80 साल की वृद्धा के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी वीरेन्द्र पिता निरपत आदिवासी उम्र 24 साल निवासी ग्राम आपचंद्र थाना सानौधा जिला सागर को धारा 450 भादवि में दोषी पाते हुए 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये का अर्थदण्डष् धारा 376 भादवि में दोषी पाते हुए 14 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये का अर्थदण्ड और धारा 302 भादवि में दोषी पाते हुए आजीवन एवं 5000 रूपये का अर्थदण्ड से दंडित किया गया। प्रकरण में राज्य शासन की ओर से उप-संचालक (अभियोजन) अनिल कटारे  द्वारा पैरवी की गई।

लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी ए.डी.पी.ओ. सौरभ डिम्हा ने बताया दिनांक 11.01.2019 को फरियादी ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी मां जिसकी उम्र 80 साल है खेत पर टपरा बनाकर रहती थी, घटना दिनांक को जब सुवह फरियादी ने जाकर देखा तो उसकी मां मृत अवस्था में पडी थी एवं मुंह से खून निकल रहा था एवं पास में किसी अज्ञात व्यक्ति के जूते डले थे। उक्त रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मृतिका का पी.एम. कराया गया एवं बैंजाइल स्लाइड जप्त कर एफ.एस.एल. सागर को भेजा गया जिसमें वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा वैजाइल स्लाइड में मानव शुक्राणु का पाया जाना लेख किया गया। पी.एम. रिपोर्ट एवं एफ.एस.एल. रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 376,302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान इसी थाने के अपराध क्रमांक 131/19, धारा 376 ,302 भादवि एवं 11/12 पाॅक्सो के आरोपी वीरेन्द्र आदिवासी की डी.एन.ए. रिपोर्ट एवं  इस मामले के आरोपी की डी.एन.ए. रिपोर्ट एक ही पाये जाने पर, केन्द्रीय जेल सागर में परीरूद्ध आरोपी वीरेन्द्र आदिवासी को पी.आर. पर लेकर पूछताछ की गयी एवं मामले की जांच की गयी जांच में आरोपी के विरूद्ध अपराध सिद्ध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान मर्ग इंटीमेशन, नक्सा मौका, एफ.एस.एल परीक्षण रिपोर्ट, डाॅक्टर की क्योरी रिपोर्ट, जप्ती रिपोर्ट, धारा 164 के कथन तथा अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित की गयी। विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उप-संचालक (अभियोजन) अनिल कटारे द्वारा प्रकरण में अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया व अन्य साक्ष्य को सूक्ष्मता से प्रस्तुत किया गया एवं महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये गये। प्रकरण में सहयोग सहा. जिला अभियोजन अधिकारी सौरभ डिम्हा द्वारा किया गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी वीरेन्द्र पिता निरपत आदिवासी उम्र 24 साल निवासी ग्राम आपचंद्र थाना सानौधा जिला सागर को धारा 450 भादवि में दोषी पाते हुए 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये का अर्थदण्ड धारा 376 भादवि में दोषी पाते हुए 14 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये का अर्थदण्ड और धारा 302 भादवि में दोषी पाते हुए आजीवन एवं 5000 रूपये का अर्थदण्ड से दंडित किया गया। प्रकरण में यह तथ्य भी उल्लेखनीय है कि पूर्व में आरोपी वीरेन्द्र आदिवासी को थाना सानौधा के अपराध क्रमांक 131/19, धारा 376 ,302 भादवि एवं 11/12 पाॅक्सो में माननीय विशेष न्यायालय (पाॅक्सो) द्वारा आरोपी को मृत्यूदंड से दंडित किया गया था। 

Share:

SAGAR : बेलेरो पलटी, खुरई पोस्ट ऑफिस में पदस्थ सहायक अधीक्षक हुए घायल

SAGAR :  बेलेरो  पलटी,  खुरई पोस्ट ऑफिस में पदस्थ सहायक अधीक्षक हुए घायल
★ सागर से खुरई जा रही 108 एंबुलेंस के EMT और पायलट ने तुरंत उपलब्ध कराया उपचार।

सागर। नरयावली थाना अंतर्गत बीस मील  संजू ढाबा के पास बुधवार शाम को खुरई से सागर की ओर जा रही बोलेरो वाहन सामने से आ रही गाय को बचाने के चक्कर अनियंत्रित होकर में रोड से नीचे उतर कर खेत में जा पलटी। वही बोलेरो वाहन मे खुरई पोस्ट ऑफिस में पदस्थ सहायक अधीक्षक देवीदीन जाटव थे और वही बोलेरो वाहन चला रहे थे, हादसे में उनको हाथ में गंभीर चोट आई है।

वही हादसे के वक्त ही सागर की ओर से खुरई थाने की 108 एंबुलेंस मरीज को सागर जिला अस्पताल में भर्ती करा कर वापस से खुरई की ओर लौट रहे थी  हादसा होते देख तुरंत ही एंबुलेंस के EMT  डॉक्टर जितेंद्र राय और पायलट मनोज राय ने तुरंत घायल पड़े देवीदीन जाटव को प्राथमिक उपचार दिया और घटना की जानकारी अपने जिले के अधिकारियों को दी और एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट की  सूझबूझ से तत्काल ही सहायक अधीक्षक को उपचार मिला और एंबुलेंस से उन्हें इलाज के लिए सागर ले जाया गया।
Share:

Archive