Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली ,कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन ,7 सूत्रीय मांगों को लेकर

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली ,कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन ,7 सूत्रीय मांगों को लेकर

सागर । आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने शासकीय वेतन भोगी घोषित करने सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम संबोधन ज्ञापन नगर दण्डाधिकारी श्री सी.एल. वर्मा को सौपा। प्रदेश के सभी जिलों में म.प्र. बुलंद आबाज नारी शक्ति आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ के तत्वाधान में सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन सौपे गए। म्युनिस्पल स्कूल के ग्राम से रैली प्रारंभ होकर परकोटा, बस स्टैण्ड, नगर निगम, पीली कोटी होते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन में परिवर्तित हुई रैली में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने शासन वायदा निभाओं के नारे गर्म जोशी से लगाए। संघ की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा के नेतृत्व मंे आयोजित रैली प्रदर्शन में शासकीय वेतन भोगी घोषित करने, शासकीय कर्मचारियों की भाति वेतनमान दिए जाने, रिटायरमेंट होने पर कार्यकर्ता सहायिका को पेंशनभोगी घोषित करने एवं अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने, रिटायरमेंट की आयु सीमा का बंधन समाप्त कर आयु सीमा 65 वर्ष किए जाने, मिनि आंगनबाडी कार्यकर्ता को आंगनबाडी कार्यकर्ता की बराबरी का दर्जा देकर उन्हें सहायिका उपलब्ध कराने, वर्ष 2018 से रूका हुआ अभी तक का 1500 रूपये का एरियर्स का भुगतान किए जाने। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई घोषणा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता को 1 लाख एवं सहायिका को 75 हजार रूपये दिए जाने की घोषणा पर अमल करने आदि मांग का ज्ञापन सौपा गया ।
 संघ अध्यक्ष श्रीमति लीला शर्मा ने कहा कि यदि इस मांग पत्र पर प्रदेश और भारत सरकार सजग नहीं हुई तो प्रदेश की लाखों आंगनबाडी कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन हडताल के लिए बाध्य होगी। आंदोलन का समर्थन करने आए विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय दुबे ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि सरकार जब इनसे सरकारी काम लेती है तो सरकारी घोषित करने में पक्षपात क्यों। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि कोरोना काल में आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा की गई सेवाओं पर सरकार ने पक्षपात करते हुए इन्हें कोरोना योद्धा घोषित नहीं किया और न ही कोरोना में मृत आंगनबाडी कार्यकर्ता को राहत राशि दी। सरकार को कोरोना में मृत आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका को 50 लाख रूपये दिए जाने चाहिए। आंदोलन में शिवसेना जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू, जिला प्रमुख दीपक ठाकुर, अमन ठाकुर, राजश्री दुबे, लक्ष्मी चौरसिया, नीलमणि बिल्थरे, दुर्गा लोधी, बबीता खटीक, अनीता दुबे, अभिलाषा श्रीवास्तव, अर्चना सिरोठिया, रेखा बुधोलिया, रंजना सिसोदिया, चन्द्रवंती लोधी, ममता द्विवेदी, मंजू जैन, सुषमा, किरण, कमला, नीलम, प्रतिमा, रेखा, रानी, संध्या, माया, निशा, मंजू, अनीता, रंजना, चंदा, शहनाज, गीता, मरियम, राजकुमारी, महरूम, विमला, श्रीमती जीराबाई, बैजयन्ती, कृष्णा, प्रभा, नजमा, सहित सैकडों की तादाद में आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Share:

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली स्वच्छता सन्देश रैली

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली स्वच्छता सन्देश रैली


सागर। स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत अभियान के तहत  3 एम०पी. सिग्नल कम्पनी एनसीसी अंतर्गत शासकीय ऊ मा वि मोराजी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने विशाल रैली निकाली। रैली में स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत, पालाधीन मुक्त भारत, हाथ धुलाई के फायदे और  जल संरक्षण  आदि के नारों के साथ वार्ड वासियो को सन्देश दिया



रैली मोराजी स्कूल से शुरू हुई और वर्णी मोराजी, दत्त मंदिर, बड़ी पाएगा छोटी पाएगा ,इतवारा बाजार होती हुई स्कूल पहुची। इस मौके पर संस्था के एनसीसी अधिकारी चीफ आफीसर एस के सोनी ने स्वच्छता से होने वाले फायदों को विस्तार से समझाया। और अपने परिवार मुहल्ला और समाज में इसका प्रचार करने के लिए प्रेरित किया। रैली में सूबेदार मेजर दी एन सिंह और लांस नायक आदित्य गौतम राय विशेष रूप से उपस्थित थे। यह रैली  कमान अधिकारी 3 एम०पी. सिग्नल 
कम्पनी एनसीसी एन जनार्दन राव के निर्देशन मे आयोजित की गई। 


Share:

डॉ गौर विवि : सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन

 
डॉ गौर विवि  : सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन 

सागर. 26 अक्टूबर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष 26 अक्टूबर से 01 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह घोषित किया गया है जिसकी थीम 'स्वतंत्र भारत@75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता है'. भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं कार्यों के सभी पहलुओं में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता तथा सुशासन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है. सतर्कता सप्ताह की शुरुआत लोकसेवकों द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा से होनी थी. इसी के तहत सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने प्रशासनिक भवन परिसर में सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ली. इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो. ए. पी. मिश्रा एवं कुलसचिव संतोष सोहगौरा सहित कई शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र मौजूद रहे. विश्वविद्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो. ए. पी. मिश्रा ने बताया कि निर्देशानुसार इस पूरे सप्ताह अन्य कार्यक्रम आयोजित भी किये जाएंगे. सतत जागरूकता के उद्देश्य से इस सप्ताह के अलावा भी विश्वविद्यालय में प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं विशेष व्याख्यानों का आयोजन किया जाएगा.  
 
पढ़े... बीड़ी उधोग पर संकट बढ़ा, टैक्स बढ़ेगा

★ केंद्र ने बनाई कमेटी, कारोबार से जुड़े लोग और मजदूरों को नही मिला प्रतिनिधित्व -
 https://www.teenbattinews.com/2021/10/blog-post_71.html


डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं आज से शुरू

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की वर्ष 2021 की प्रवेश परीक्षा आज से शुरू होंगी. प्रवेश प्रकोष्ठ के चैयरमैन प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2021 की प्रवेश परीक्षा सागर सहित देश भर के 16 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से 10  बजे तक, दूसरी पाली में दोपहर 12 से 02 बजे तक तथा तीसरी पाली सायं 04 से 06 बजे तक आयोजित की जा रही है. स्नातक स्तर के  14 कोड में, स्नातकोत्तर स्तर के 27 विषयों में तथा पी-एचडी के 37 विषयों में प्रवेश परीक्षा आयोजित हो रही है.  
सागर में इन केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा,  
विश्वविद्यालय के अतिरिक्त स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, ज्ञानसागर कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहां प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई हैं. स्नातक पाठ्यक्रमों की सभी प्रवेश परीक्षाएं स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, ज्ञानसागर कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) केंद्रों पर होंगी. विश्वविद्यालय परिसर में सभी स्नातकोत्तर विषयों की और पी-एचडी विषयों प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होंगी. इस वर्ष 16 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है जिसमें लगभग आठ हजार अभ्यर्थी सागर शहर के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षाएं देंगे. 
स्नातकोत्तर के ग्यारह विषयों में आवंटित सीटों से कम आवेदन होने के कारण प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा. नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण जिन अभ्यर्थियों ने पी-एचडी प्रवेश हेतु आवेदन किया है उनको प्रवेश परीक्षा से छूट है. ऐसे अभ्यर्थी सीधे संबंधित विभाग द्वारा साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किये जाएंगे. 
 
Share:

SAGAR : पुलिस ने पकड़े बाइक चोर , 6 बाइक बरामद, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त

SAGAR : पुलिस ने पकड़े बाइक चोर , 6 बाइक बरामद, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त


सागर। सागर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। इनके पास से छह बाइक बरामद की । इनसे एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी जब्त किए। आरोपी नम्बर प्लेट हटाकर उनको बेचने की फिराक में थे। जब्त सभी गाड़ी बिना नम्बर की  बरामद की गई। 
पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के आदेशानुसार अति पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह
के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया सुश्री प्रिया सिंह एवं थाना प्रभारी गोपालगंज निरी उपमा सिंह , थाना प्रभारी सिविल लाईन उनि नेहा सिंह गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात चोरो, संदिग्ध व्यक्तियो पर कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये है।
मुखबिर द्वारा बम्हौरी तिराहा के पास एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकल के साथ संदिग्ध हालत में खड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना तस्दीक हेतु उनि कमल किशोर मौर्य, सउनि राजपाल सिंह, प्रआर ब्रजेश शर्मा, मुकेश , प्रआर जनक सिंह, आर, आशीष, प्रदीप , रमेश गुरू व कैलाश के रवाना होकर पहुंचने पर एक अज्ञात पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा व अपने साथ लिये बिना नंबर की मोटर साईकल हीरो डीलक्स के कागजात पूछने पर नहीं होना बताया । उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सुदामा पिता कन्हई अहिरवार उम्र 22 साल नि रुसल्ला थाना बहेरिया का होना बताया। मोटर साईकल की डिग्गी चेक करने पर उसमें से मोटर साईकल चोरी करने से संबंधित औजार पाये गये। सुदामा अहिरवार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने साथी जितेन्द्र अहिरवार , महेश अहिरवार, दीपक धानक के साथ मिलकर अन्य स्थानो से भी मोटरसाईकले चोरी करना
बताया।





सभी गाड़ी बिना नम्बर की

आरोपी सुदामा अहिरवार के कब्जे से मोटर साईकल बिना नंबर की हीरो डीलक्स जिसका चेचिस नंबर
MBLHATIAEE 9C3071 इंजन नंबर HATTEF9C41752 जब्त की गई। आरोपी सुदामा अहिरवार के बताये अनुसार उसके साथियो की तलाश की गई। आरोपी जितेन्द्र अहिरवार पिता दलई अहिरवार उम्र 26 साल नि रुसल्ला थाना बहेरिया के उसके घर पर मिलने पर उसके कब्जे से
1. मोटर साईकल हरे ग्रे रंग स्पेलेण्डर बिना नंबर की, चेचिस नंबर MBLHAIOADB9E09442 इंजन नंबर HAIOEHB9E10990 एवं
एक मोटरसाईकल एचएफ डीलक्स चेचिस नंबर MBLHATIALE 9K40512 इंजन नबर ,HAITEJE9K21544 मिलने पर जप्त कर कब्जे में ली गई।
आरोपी महेश अहिरवार पिता स्व पूरन अहिरवार उम्र 32 साल नि ग्राम रुसल्ला थाना बहेरिया बहेरिया के उसके घर पर मिलने पर उसके कब्जे से एक मो.सा. काले रंग की स्पेलेण्डर प्लस चेचिस नंबर MBLHAIOEZBHC30932 इंजन नंबर HATOEFBHC46515
एवं एक मोटर साईकल बिना नंबर की होण्डा साईन काले लाल रंग की चेचिस नंबर ME4JC36JFE7956221 इंजन नंबर JC36E73515960 मिलने पर जप्त कर कब्जे में ली गई।
अन्य आरोपी दीपक पिता हल्काई धानक उम्र 30 साल नि ग्राम मोहली थाना बहेरिया की तलाश की गई जो घर पर उपस्थित नही मिला। आरोपी दीपक के ग्राम पथरिया जाट में होने की सूचना प्राप्त होने पर टीम रवाना की गई जो एक बिना नंबर की मो.सा. पैशन प्रो सिल्वर
काले रंग की चेचिस नंबर MBLHATOAWDGE17715 इंजन नबर HATOENDGE21726 की लिये मिला। 

यह भी पढ़े

बीड़ी उधोग पर संकट बढ़ा, टैक्स बढ़ेगा

★ केंद्र ने बनाई कमेटी, कारोबार से जुड़े लोग और मजदूरों को नही मिला प्रतिनिधित्व -
 https://www.teenbattinews.com/2021/10/blog-post_71.html

देशी कट्टा बरामद

आरोपी दीपक धानक की तलाशी लेने पर अपने कमर में दाहिने तरफ एक पुराना इस्तेमाली देशी कट्टा खोसे मिला तथा आरोपी की फुल पैंट की दाहिनी तरफ की जेब में दो जिन्दा कारतूस रखे मिले।

सभी आरोपियो के कब्जे से धारा 41(1-4) जाफौ / 379 ताहि में मोटरसाईकलें जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तथा आरोपी दीपक धानक के विरुद्ध धारा 25/27 आर्स एक्ट में गिरफ्तारी शुमार की गई। कुल चार आरोपियो के कब्जे से 6 नग बिना नंबर कीचोरी की मोटर साईकले कुल कीमती 270000 रुपये का मशरूका तथा एक देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस जप्त किये गये है।

इस टीम का सराहनीय योगदान

इस कार्यवाई में निरी उपमा सिंह, उनि नेहा सिंह गुर्जर, उनि कमल किशोर मौर्य, सउनि राजपाल सिंह, प्रआर ब्रजेश
शर्मा, मुकेश , प्रआर जनक सिंह, आर. आशीष, प्रदीप शर्मा, रमेश गुरू व कैलाश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
.

Share:

SAGAR : डेढ़ दर्जन जुआरी गिरफ्तार,36 हजार रुपये और 10 मोबाइल फोन जब्त

SAGAR : डेढ़ दर्जन जुआरी गिरफ्तार,36 हजार रुपये और 10 मोबाइल फोन जब्त


सागर । सागर जिले की गौरझामर पुलिस ने खेत मे चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा । पुलिस ने 18 व्यक्तियों  खेलते हुए पकडा । इनके पास से  36800 रू नगद, 10  मोबाइल फोन  जब्त किये। 
पुलिस प्रेस नोट के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जुआ सटटा अवैध शराब की कार्यवाही हेतु निर्देशन में SDOP  देवरी के मार्ग दर्शन में थाना में थाना प्रभारी उनि अरविन्द सिंह ठाकुर हमराह स्टाफ के प्रशांत लोधी निवासी ग्राम मढी के खेत में जुआ खेलने की सूचना मुखबिर द्वारा मिली। पुलिस ने हमराह स्टाफ के साथ पहचकर रेड की कार्यवाही की मौके पर कुल 18आरोपीयो को घेराबंदी कर पकडा । जिनके नाम निम्नानुसार प्रशांत लोधी,बल्देव लोधी, लखन लोधी, भागीरथ लोधी, रामस्वरूप लोधी, पुष्पेन्द्र लोधी, नर्मदा अहिरवार, प्रकाश अहिरवार, हनुमत प्रजापति, मुलू अहिरवार, गोल अहिरवार, शुभम कोरी, कमलेश कोरी, राजू अहिरवारव, रवि अहिरवार, बद्री राय मल्ली पटेल,महेश अहिरवार है। जिनके फड एवं पास से 36800 रुपये नगद, 10 मोबाईल कीमती करीब 42500 रुपये एवं 52 ताश के पते जप्त किये गयें। आरोपीगणो पर अपराध क्रमांक 246/21 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। 
इस कार्यवाही में  थाना प्रभारी उनि अरविन्द सिंह ठाकुर, सउनि जमुना प्रसाद रजक प्रेमनारायण शुक्ला, अशोक तिवारी प्रआर.1557 प्रआर 453 मुन्नाला रजक, आरक्षक 500 नीरज आरक्षक 773 देशराज ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

Share:

SAGAR : खाद का संकट,रो पड़े MLA तरवर लोधी,बोले पूरा खाद उपचुनाव वाले क्षेत्रों में भेज दिया

SAGAR : खाद का संकट,रो पड़े MLA तरवर लोधी,बोले पूरा खाद उपचुनाव वाले क्षेत्रों में भेज दिया

★ सागर में आकर विद्यायक ने किया  प्रदर्शन , कलेक्टर  ने कहा यूरिया है उपलब्ध कराया जा रहा है 


सागर। रबी फसल की बोवनी करने के लिए किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। बंडा के कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी ने सोमवार को बंडा क्षेत्र में खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्टर दीपक आर्य से खाद दिलाए जाने की मांग की। इसके पहले उन्होंने बंडा स्थित खाद वितरण केंद्र पर पहुंचकर किसानों की समस्याएं सुनीं। वे यहां किसानों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। इस दौरान उनके आंसू निकल आए। 
मध्यप्रदेश सहित सागर जिले में इस समय यूरिया संकट किसानों को परेशान कर रहा है।इसी संकट में आज बंडा से कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी  रो पड़े और बोले उपचुनाव वाले  क्षेत्र का यूरिया चुनाव क्षेत्र में पहुच गया सागर जिले में इसकी वजह से किसान परेशान हैं। जिले 
भर में आंदोलन प्रदर्शन कर रहे है। 


           " रो पड़े विधायक तरवर लोधी

सागर जिले के बंडा क्षेत्र में भी खाद की कमी बनी हुई है और किसान लगातार परेशान हो रहे हैं। जिसको लेकर सोमवार की सुबह बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी किसानों से मिलने खाद वितरण केंद्र पर पहुँचे और किसानों को बताया कि पृथ्वीपुर में उप चुनाव होने के कारण खाद वहां भेजी जा रही है। जिसका वह विरोध कर रहे हैं। इसके बाद वह कांग्रेस कार्यकर्ता और किसानों के साथ बंडा थाना परिसर पहुंचे और किसानों को संबोधित कर कहा कि आप लोगों ने मत देकर मुझे विजयी बनाया है लेकिन सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। इस बीच वह भावुक भी हो गए।

सागर में किया प्रदर्शन




इसके बाद कांग्रेस विधायक तरवर लोधी  और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी  किसानों को लेकर सागर में कलेक्टर कार्यालय पहुचे। वहां जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य को ज्ञापन दिया।  कलेक्टर ने खाद की उपलब्धता होने की बात कही । प्रदर्शन करने वालो में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे सहित अनेक लोग मौजूद रहे। 

 
Share:

SAGAR : मसाले में मिलावट, मसाला फैक्ट्री को किया सील

SAGAR : मसाले में मिलावट,  मसाला फैक्ट्री को किया सील

सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना, समस्त प्रकार के माफियाओं से मुक्त मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन द्वारा साबूलाल मार्केट में स्थित आदिश गृह उद्योग मसाला फैक्ट्री की जांच की गई । जाँच में मसाला में रंग मिलाना  पाया गया।
अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बताया कि साबूलाल मार्केट में आदिश गृह उद्योग के नाम से मसाला फैक्ट्री चलाने वाले शुभम जैन के प्रतिष्ठान में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने पर सील किया।
अपर कलेक्टर सागर की उपस्थिति में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण में प्रतिष्ठान पर मसालों में मिलाने वाला रंग  पाया गया। प्रतिष्ठान की अनुज्ञप्ति भी नहीं पाई गई,जिस कारण उनके प्रतिष्ठान को सील किया गया । जांच में आवश्यक नमूने लेकर प्रयोगशाला  भेजे जा रहे हैं।
अपर कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि 70 क्विंटल मसाले को जप्त किया गया है ।इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये  है। 
Share:

IMA : डा सिरोठिया नेशनल कमेटी में डा शैलेन्द्र सिंह जोनल चेयरमैन बने


IMA :  डा सिरोठिया नेशनल कमेटी में  डा शैलेन्द्र सिंह जोनल चेयरमैन बने

सागर। जबलपुर में आई एम ए की प्रदेश स्तरीय काउंसिल मीटिंग में नेशनल आई एम ए की सेंट्रल वर्किंग कमेटी (C.W.C) के लिए सागर ब्रांच के वरिष्ठ सदस्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  डॉ एस. एम. सीरोठिया 17 वीं बार  CWC के लिए भारी बहुमत से निर्वाचित हुए । सागर शाखा के वरिष्ठ सदस्य डॉ आर डी ननहोरिया alternative C.W.C. मेंबर दूसरी बार भारी बहुमत से चुने गए।वही सागर शाखा के पूर्व सचिव  डॉ शैलेन्द्र सिंह वर्ष 2021-22 के लिए लिए जोनल चेयरमेन निर्वाचित हुए हैइस मौके पर सागर से डॉ अरूण दवे, डॉ सर्वेश जैन ,सचिव डॉ ईशान दुबे ,सह सचिव स्टेट कौंसिल मीटिंग में उपस्थित रहे।
आई एम ए सागर के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र चौदा ने डॉ सीरोठिया ,डॉ ननहोरिया एवं  डॉ शैलेन्द्र सिंह को  बधाइयाँ देते हुए कहा कि आपने सागर आई एम ए शाखा को राष्ट्रीय स्तर व प्रादेशिक स्तर पर गौरवान्वित किया है ।

 
Share:

Archive