SAGAR : पुलिस ने पकड़े बाइक चोर , 6 बाइक बरामद, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त
सागर। सागर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। इनके पास से छह बाइक बरामद की । इनसे एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी जब्त किए। आरोपी नम्बर प्लेट हटाकर उनको बेचने की फिराक में थे। जब्त सभी गाड़ी बिना नम्बर की बरामद की गई।
पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के आदेशानुसार अति पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह
के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया सुश्री प्रिया सिंह एवं थाना प्रभारी गोपालगंज निरी उपमा सिंह , थाना प्रभारी सिविल लाईन उनि नेहा सिंह गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात चोरो, संदिग्ध व्यक्तियो पर कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये है।
मुखबिर द्वारा बम्हौरी तिराहा के पास एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकल के साथ संदिग्ध हालत में खड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना तस्दीक हेतु उनि कमल किशोर मौर्य, सउनि राजपाल सिंह, प्रआर ब्रजेश शर्मा, मुकेश , प्रआर जनक सिंह, आर, आशीष, प्रदीप , रमेश गुरू व कैलाश के रवाना होकर पहुंचने पर एक अज्ञात पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा व अपने साथ लिये बिना नंबर की मोटर साईकल हीरो डीलक्स के कागजात पूछने पर नहीं होना बताया । उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सुदामा पिता कन्हई अहिरवार उम्र 22 साल नि रुसल्ला थाना बहेरिया का होना बताया। मोटर साईकल की डिग्गी चेक करने पर उसमें से मोटर साईकल चोरी करने से संबंधित औजार पाये गये। सुदामा अहिरवार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने साथी जितेन्द्र अहिरवार , महेश अहिरवार, दीपक धानक के साथ मिलकर अन्य स्थानो से भी मोटरसाईकले चोरी करना
बताया।
सभी गाड़ी बिना नम्बर की
आरोपी सुदामा अहिरवार के कब्जे से मोटर साईकल बिना नंबर की हीरो डीलक्स जिसका चेचिस नंबर
MBLHATIAEE 9C3071 इंजन नंबर HATTEF9C41752 जब्त की गई। आरोपी सुदामा अहिरवार के बताये अनुसार उसके साथियो की तलाश की गई। आरोपी जितेन्द्र अहिरवार पिता दलई अहिरवार उम्र 26 साल नि रुसल्ला थाना बहेरिया के उसके घर पर मिलने पर उसके कब्जे से
1. मोटर साईकल हरे ग्रे रंग स्पेलेण्डर बिना नंबर की, चेचिस नंबर MBLHAIOADB9E09442 इंजन नंबर HAIOEHB9E10990 एवं
एक मोटरसाईकल एचएफ डीलक्स चेचिस नंबर MBLHATIALE 9K40512 इंजन नबर ,HAITEJE9K21544 मिलने पर जप्त कर कब्जे में ली गई।
आरोपी महेश अहिरवार पिता स्व पूरन अहिरवार उम्र 32 साल नि ग्राम रुसल्ला थाना बहेरिया बहेरिया के उसके घर पर मिलने पर उसके कब्जे से एक मो.सा. काले रंग की स्पेलेण्डर प्लस चेचिस नंबर MBLHAIOEZBHC30932 इंजन नंबर HATOEFBHC46515
एवं एक मोटर साईकल बिना नंबर की होण्डा साईन काले लाल रंग की चेचिस नंबर ME4JC36JFE7956221 इंजन नंबर JC36E73515960 मिलने पर जप्त कर कब्जे में ली गई।
अन्य आरोपी दीपक पिता हल्काई धानक उम्र 30 साल नि ग्राम मोहली थाना बहेरिया की तलाश की गई जो घर पर उपस्थित नही मिला। आरोपी दीपक के ग्राम पथरिया जाट में होने की सूचना प्राप्त होने पर टीम रवाना की गई जो एक बिना नंबर की मो.सा. पैशन प्रो सिल्वर
काले रंग की चेचिस नंबर MBLHATOAWDGE17715 इंजन नबर HATOENDGE21726 की लिये मिला।
यह भी पढ़े
बीड़ी उधोग पर संकट बढ़ा, टैक्स बढ़ेगा
★ केंद्र ने बनाई कमेटी, कारोबार से जुड़े लोग और मजदूरों को नही मिला प्रतिनिधित्व -
https://www.teenbattinews.com/2021/10/blog-post_71.html
देशी कट्टा बरामद
आरोपी दीपक धानक की तलाशी लेने पर अपने कमर में दाहिने तरफ एक पुराना इस्तेमाली देशी कट्टा खोसे मिला तथा आरोपी की फुल पैंट की दाहिनी तरफ की जेब में दो जिन्दा कारतूस रखे मिले।
सभी आरोपियो के कब्जे से धारा 41(1-4) जाफौ / 379 ताहि में मोटरसाईकलें जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तथा आरोपी दीपक धानक के विरुद्ध धारा 25/27 आर्स एक्ट में गिरफ्तारी शुमार की गई। कुल चार आरोपियो के कब्जे से 6 नग बिना नंबर कीचोरी की मोटर साईकले कुल कीमती 270000 रुपये का मशरूका तथा एक देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस जप्त किये गये है।
इस टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्यवाई में निरी उपमा सिंह, उनि नेहा सिंह गुर्जर, उनि कमल किशोर मौर्य, सउनि राजपाल सिंह, प्रआर ब्रजेश
शर्मा, मुकेश , प्रआर जनक सिंह, आर. आशीष, प्रदीप शर्मा, रमेश गुरू व कैलाश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
.