Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : मसाले में मिलावट, मसाला फैक्ट्री को किया सील

SAGAR : मसाले में मिलावट,  मसाला फैक्ट्री को किया सील

सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना, समस्त प्रकार के माफियाओं से मुक्त मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन द्वारा साबूलाल मार्केट में स्थित आदिश गृह उद्योग मसाला फैक्ट्री की जांच की गई । जाँच में मसाला में रंग मिलाना  पाया गया।
अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बताया कि साबूलाल मार्केट में आदिश गृह उद्योग के नाम से मसाला फैक्ट्री चलाने वाले शुभम जैन के प्रतिष्ठान में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने पर सील किया।
अपर कलेक्टर सागर की उपस्थिति में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण में प्रतिष्ठान पर मसालों में मिलाने वाला रंग  पाया गया। प्रतिष्ठान की अनुज्ञप्ति भी नहीं पाई गई,जिस कारण उनके प्रतिष्ठान को सील किया गया । जांच में आवश्यक नमूने लेकर प्रयोगशाला  भेजे जा रहे हैं।
अपर कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि 70 क्विंटल मसाले को जप्त किया गया है ।इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये  है। 
Share:

IMA : डा सिरोठिया नेशनल कमेटी में डा शैलेन्द्र सिंह जोनल चेयरमैन बने


IMA :  डा सिरोठिया नेशनल कमेटी में  डा शैलेन्द्र सिंह जोनल चेयरमैन बने

सागर। जबलपुर में आई एम ए की प्रदेश स्तरीय काउंसिल मीटिंग में नेशनल आई एम ए की सेंट्रल वर्किंग कमेटी (C.W.C) के लिए सागर ब्रांच के वरिष्ठ सदस्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  डॉ एस. एम. सीरोठिया 17 वीं बार  CWC के लिए भारी बहुमत से निर्वाचित हुए । सागर शाखा के वरिष्ठ सदस्य डॉ आर डी ननहोरिया alternative C.W.C. मेंबर दूसरी बार भारी बहुमत से चुने गए।वही सागर शाखा के पूर्व सचिव  डॉ शैलेन्द्र सिंह वर्ष 2021-22 के लिए लिए जोनल चेयरमेन निर्वाचित हुए हैइस मौके पर सागर से डॉ अरूण दवे, डॉ सर्वेश जैन ,सचिव डॉ ईशान दुबे ,सह सचिव स्टेट कौंसिल मीटिंग में उपस्थित रहे।
आई एम ए सागर के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र चौदा ने डॉ सीरोठिया ,डॉ ननहोरिया एवं  डॉ शैलेन्द्र सिंह को  बधाइयाँ देते हुए कहा कि आपने सागर आई एम ए शाखा को राष्ट्रीय स्तर व प्रादेशिक स्तर पर गौरवान्वित किया है ।

 
Share:

SAGAR : सर्व ब्राह्मण समाज की नई कार्यकारिणी का गठन ,शिवशंकर मिश्रा शहर और रामवतार पांडे ग्रामीण अध्यक्ष बने ★ भगवान परशुराम भवन के लिए जुटा लाखो रुपये का दान


 

SAGAR : सर्व ब्राह्मण समाज की नई कार्यकारिणी का गठन ,शिवशंकर मिश्रा शहर और रामवतार पांडे  ग्रामीण अध्यक्ष बने 

★ भगवान परशुराम भवन के लिए जुटा लाखो रुपये का दान




सागर। सर्व ब्राह्मण समाज संगठन का जिला स्तरीय मिलन समारोह  व कार्यकारिणी गठन एवं स्नेहभोज आज सरस्वती मैरिज गार्डन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का आरम्भ भगवान परशुराम जी के पूजन एवं स्वस्तिवाचन से हुआ।
सर्व विदित है कि पं.देवी प्रसाद दुबेजी के निधन के पश्चात लम्बे समय से जिला अध्यक्ष पद रिक्त होने के कारण अग्रणी भूमिका निभाते हुए पुरोहित परिवार द्वारा सर्व ब्राह्णण महासभा को संगठित करने के उद्देश्य से एक विशाल विप्र महासभा का आयोजन एवम स्नेहभोज सरस्वती गार्डन में आयोजित किया गया।जिसमें जिले भर से भारी संख्या में पधारे विप्रजनों द्वारा परिचय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

नई कार्यकारिणी का गठन

इसके पश्चात सर्वसम्मति से पं.शिव शंकर मिश्रा शहर अध्यक्ष एवम पं.राम अवतार पांडेय ग्रामीण अध्यक्ष को बनाया गया,साथ ही युवा इकाई के पं.रवि उमाहिया रूपम शहर अध्यक्ष एवँ विद्याभूषण तिवारी को ग्रामीण अध्यक्ष बनाया गया
सर्व ब्राह्मण सभा मे चयनित अध्यक्षों का कार्यकाल 1 वर्ष सुनिश्चित किया गया। 11 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया,यह कोर कमेटी सामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करेगी यह कोर कमेटी स्थाई रूप से गठित रहेगी एवं सामाजिक उत्थान हेतु प्रयासरत रहेगी।
51 सदस्यों के संरक्षक मण्डल का गठन किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठ विप्रजनों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा ।


सर्व ब्राह्मण महासभा में निर्णय लिया गया कि वार्ड व पंचायत स्तर पर संगठन का गठन किया जाएगा।सर्व ब्राह्मण महासभा के दौरान परशुराम भवन एवम मंदिर निर्माण का निर्णय लिया गया।सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा निःशुल्क सदस्यता प्रदान की जाएगी।

परशुराम भवन के लिए दिया लोगो ने दान

नवनियुक्त अध्यक्षों ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।परशुराम भवन निर्माण हेतु पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह जी द्वारा अपनी राज्यसभा सांसद निधि द्वारा सर्व ब्राह्मण समाज सागर को 10लाख रुपए देने की घोषणा मुकुल पुरोहित जी के फोन पर की गई। इसके पश्चात पुरोहित परिवार द्वारा 2लाख51हजार, गोलू रिछारिया 2लाख51हजार,शिवशंकर मिश्रा 2लाख51हजार, रामअवतार पांडे 2लाख51हजार, इंजी.राजेश मिश्रा 51हजार,  रामशंकर तिवारी 51हजार, विद्याभूषण तिवारी 51हजार, शिवमंगल गर्ग 21हजार,शरद बोहरे छोटे 21हजार, गोपाल शरण कटारे 21हजार, अरुण दुबे 21हजार, राहुल मिश्रा 11हजार, श्रीमती किरण मिश्रा पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष (पार्षद इतवारी वार्ड) 51हजार सहित कुल 23 लाख रुपये देने की घोषणा की गई।
 प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा से अध्यक्ष इंद्रजीत दुबे ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में पधारे समस्त विप्र बन्धुओं का पुरोहित परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।डॉ. तरुण बोहरे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवदयाल बड़ोनिया,राजेश पराशर,दिनकर दुबे,शरद मिश्रा संजू, जगदेव पांडेय,सतीश पाठक,अनिल तिवारी ,गिरीश तिवारी,सन्तोष पचौरी, कपिल पचौरी, मनीष तिवारी बिलहरा, बृजेश दीक्षित, चैतन्य पांडे,अशोक भारद्वाज, योगेश मिश्रा नरयावली, सुरेंद्र उपाध्याय हसरै, पुरषोत्तम तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 
★ पण्डित अनिल पांडेय


जय श्री राम। आज मैं आप लोगों के सामने 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 अर्थात विक्रम संवत 2070 शक संवत 1943 कार्तिक कृष्ण पक्ष की पंचमी से कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर प्रस्तुत हो रहा हूं।
 ग्रहों के राजा सूर्य इस पूरे सप्ताह नीच के होकर तुला राशि में रहेंगे ।  इसका असर सभी राशियों पर तेज होगा । सूर्य ग्रह मेष ,वृष , कर्क, सिंह  वृश्चिक ,तुला ,मकर और  मीन राशि में विभिन्न योगों के कारण नीच भंग राजयोग बनाएंगे । सूर्य देव के नीच भंग राज योग से होने वाले फायदे को भी राशिफल में बताया गया है। गुरु ग्रह शनि के साथ में होने के कारण सभी राशियों के लिए नीच भंग राजयोग बना रहा है और इसका असर भी व्यापक रूप से अच्छे परिणाम के रूप में सभी राशियों पर प्रदर्शित होगा।आइए अब हम राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।
मेष राशि के जातकों के लिए गुरु और सूर्य दोनों नीच भंग राजयोग बना रहे हैं जिसके कारण इनको इस सप्ताह कई तरह के उत्तम प्रभाव दिखेंगे। इस राशि के जातक सरकारी नौकरी में है उनका वहां पर एक बड़ा दबदबा रहेगा अधिकारी उनकी बातों से प्रसन्न रहेंगे तथा उनकी हर बात को मानेंगे। जातक के जीवन साथी को इस सप्ताह मामूली शारीरिक कष्ट हो सकता है जातक का स्वयं का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और उसके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख अत्यंत शुभ और मंगलकारी है। आपको चाहिए कि आप इन तारीखों का उपयोग रिस्क के कार्य जैसे शेयर खरीदना आदि के लिए करना चाहिए। वास्तव में यह पूरा सप्ताह आपके लिए शुभ है। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें
आपके लिए शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।

वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह भाग्य दाई है । भाग्य से इस सप्ताह इनको काफी मदद मिल सकती है। यह सप्ताह आपको अपने बड़े  शत्रुओं को परास्त करने के लिए अत्यंत उपयुक्त है। इनकी थोड़े से प्रयास से ही इनके मजबूत से मजबूत शत्रु इस सप्ताह परास्त हो सकते हैं ।खर्चों में  इस सप्ताह थोड़ी वृद्धि की उम्मीद है । संतान से इस सप्ताह आपको काफी मदद मिलेगी आपके व्यापार में वृद्धि होगी । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 तारीख उत्तम और लाभप्रद है ।आप इस तारीख को शेयर आदि खरीद सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मिथुन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह नीच का सूर्य धन लाभ का योग बना रहा है । परंतु यह योग नीच राशि के कारण बन रहा है अतः धन थोड़ा खराब रास्ते से ही आएगा। संतान से सुख भी थोड़ा कम प्राप्त होगा । इस सप्ताह जनता में आप के मान मर्यादा में वृद्धि होगी । कार मकान आदि खरीदने का भी योग है । कार्यालय में आपके शत्रु आपको थोड़ी परेशानी दे सकते हैं जिनसे आपको सावधान रहना चाहिए इस बात की भी संभावना है कि आप किसी बड़ी दुर्घटना से साफ साफ बच सकते हैं अर्थात दुर्घटना हो नहीं पाएगी इस सप्ताह आपके लिए 25 26 27 तारीख अति उत्तम है आपको इस तारीख का पूर्ण उपयोग करना चाहिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को भोजन कराएं इस सप्ताह आपका शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने परिवार से बहुत सहयोग मिलेगा कर्क राशि के जातकों के भाई इस सप्ताह उनसे सहयोग कर सकते हैं परंतु  एक भाई या बहन आप से असहयोग भी करेगा । जनता में आपकी कीर्ति पताका फैलेगी। अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपका स्वागत जनता के बीच एक राजा के समान होगा। अगर आप अधिकारी हैं तो आप की यही स्थिति आपके कार्यालय में होगी। अविवाहित जातकों के लिए यह सब तो आप बहुत महत्वपूर्ण है आपकी शादी के अच्छे प्रस्ताव आएंगे प्रेम संबंधों में भी आप को नई ऊर्जा दिखेगी कार्यालय में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख अत्यंत महत्वपूर्ण और उपयोगी है ।आपको इस तारीख को रिस्क वाले सभी कार्य कर देना चाहिए ।आपको इस तारीख को शेयर खरीदना चाहिए। आपको 25 26 और 27 को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करना चाहिए वहां पर गरीबों को काले तिल का दान देना चाहिए इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन है बृहस्पतिवार।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
सिंह राशि के जातकों के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण समय है। आपको इस सप्ताह धन लाभ के बहुत अवसर मिलेंगे भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । आप के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । भाई बहनों से थोड़ा कम साथ मिलने की उम्मीद है जनता में आपका मान-सम्मान बना रहेगा कार्यालय में आपका पहले जैसा ही व्यवहार रहेगा गुप्त शत्रुओं में वृद्धि होगी आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की अत्यंत आवश्यकता है और अगर आप सावधान लेकर किया करेंगे तो वह गुप्त शत्रु तत्काल समाप्त हो जाएंगे। आपके लिए इस सप्ताह 30 और 31 तारीख बहुत अच्छी है। आपको 28 और 29 तारीख को थोड़ा सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का स्वयं जाप करें या किसी अच्छे ब्राह्मण को संकल्प देकर अपने लिए जाप करवाएं। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन है रविवार।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशि।
 कन्या राशि के जातकों के राशि के स्वामी बुध उच्च के होकर उनके लग्न में विराजमान हैं ।अतः कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने की उम्मीद है। इस सप्ताह आपके धन लाभ में बाधा आ सकती है परंतु उसके बाद भी इस बात की पूरी उम्मीद है क्या आपको अच्छा धन लाभ हो। आपके आत्मविश्वास में थोड़ी कमी आएगी और भाग्य भी थोड़ा कम साथ देगा।  आपको कमियों की भरपाई  अपने परिश्रम से करनी होगी। अगर आप थोड़ा परिश्रम करेंगे तो आप अधिकांश कार्यों में सफल रहेंगे आपके संतान से आपको इस सप्ताह अत्यंत लाभ पूर्ण सहयोग मिलेगा इस सप्ताह आपके लिए 25 26 एवं 27 तारीख अत्यंत शुभ है। आपको 30 और 31 तारीख को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं ।आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में सूर्य और गुरु दोनों ग्रह नीच होने के बावजूद नीच भंग राजयोग बना रहे हैं जिससे यह अपने अपने प्रभाव के स्थान पर आपको उत्तम फल देंगे। सूर्य लग्न में नीच का होने के कारण शरीर में दुर्बलता लाता है परंतु नीच भंग राजयोग होने के कारण आपको दुर्बलता नहीं आएगी वरन आपकी शारीरिक क्षमता में वृद्धि होगी। इसके अलावा  आपके जीवन साथी को भी अत्यंत शुभ परिणाम प्राप्त होंगे । इस सप्ताह अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो जनता में आप की प्रसिद्धि व्यापक रूप से फैलेगी और अगर आप कार्यालय में कार्य करते हैं तो कार्यालय में आपका प्रभुत्व अत्यंत बढ़ेगा । भाग्य इस सप्ताह आपका सामान्य रहेगा । परिश्रम पर आपको ज्यादा भरोसा करना पड़ेगा । यह संभव है कि आप दुर्घटना से बाल बाल बचे। खर्चों में वृद्धि होने की संभावना है परंतु यह वृद्धि अच्छे कार्यों के लिए होगी। इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख अत्यंत शुभ है । इस दिन आप अगर चाहे तो शेयर खरीद सकते हैं। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करवाएं। यह सप्ताह आपके लिए शुभ दिन है शुक्रवार।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की प्राप्ति का योग है । खर्चों में कमी आएगी। शत्रु परास्त होंगे । आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । भाई बहन आपका साथ देंगे । भाग्य इस सप्ताह आपका खूब साथ देगा । इस राशि। जिन जातकों के अभी विवाह संबंध नहीं बने हैं उनके विवाह संबंध हेतु प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंध बनाने का भी अच्छा योग है । आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 तारीख अत्यंत शुभ और लाभप्रद है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन किसी भी मंदिर में जाकर भिखारियों को चावल का दान दें। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन है रविवार।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है । अगर आपकी नौकरी नहीं लगी है और आपने कोई ऐसी परीक्षा दी है जिस का रिजल्ट इस सप्ताह आएगा तो उस परीक्षा में आपके सफल होने की बहुत ज्यादा संभावना है।  धन प्राप्ति की संभावना है। अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।अगर आप ठेकेदार हैं तो  आप के सभी सरकारी कार्य  इस सप्ताह आपके प्रयास करने पर हो सकते हैं ।आपके पेट में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 25 26 और 27 तारीख अति उत्तम है । आप को रिस्क वाले कार्य 28 और 29 तारीख को नहीं करनी चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार का व्रत करें और बृहस्पतिवार को ही राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन है सोमवार।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अति उत्तम है । उनका और उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य इस सप्ताह अच्छा रहेगा । अगर आप कार्यालय में कार्य करते हैं और सफल नहीं हो पा रहे हैं तो यह सप्ताह आपके लिए सफलता का सप्ताह है। भाग्य इस सप्ताह आपका भरपूर साथ देगा । आज की स्थिति सामान्य रहेगी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी अगर विवाह संबंध के बारे में बात चल रही है तो वह तय हो सकती है प्रेम संबंध भी बनाए जा सकते हैं इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख का अति उत्तम है जिस दिन आप शेयर की खरीदारी कर सकते हैं । आपको 25 26 और 27 तथा 30 और 31 तारीख को संभलकर कार्य करना है। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कुंभ राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह सूर्य और गुरु दोनों ही नीच भंग राजयोग बना रहे हैं ।जिसके कारण आपके भाग्य में अत्यंत वृद्धि होगी । साथ ही खर्चे भी कमी आएगी । आपके शत्रु भी शांत रहेंगे । कचहरी  के कार्यों में आपको विजय प्राप्त होगी । कार्यालय में आपको इस सप्ताह थोड़ा शांत रहकर कार्य करना चाहिए । अपनी वाणी पर आपको कंट्रोल रखना चाहिए । जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है । गाड़ी इस सप्ताह आप आराम से चलाएं । बहुत जल्दी बाजी का कार्य न करें। इस सप्ताह आपके लिए 30 और 21 तारीख अत्यंत शुभ और लाभदायक है। आपको 28 और 29 तारीख को संभल कर कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह धन लेकर आएगा। आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य के स्थान पर परिश्रम पर आपको ज्यादा ध्यान देना होगा । अगर आप की विवाह की बात चल रही है तो आपको सावधान रहना चाहिए ।  विवाह संबंध में कुछ बाधा आ सकती है । प्रेम संबंधों में भी आपको इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए। यह संभव है कि इस सप्ताह आपको क्रोध ज्यादा आए परंतु जैसा आप सभी जानते हैं आपको अपने क्रोध पर काबू रखना है । छात्रों की पढ़ाई बहुत अच्छी चलेगी । संतान आपका साथ देगी । छोटी मोटी दुर्घटना का भी योग है । इस सप्ताह आपके लिए 25 26 27 तारीख लाभकारी हैं । आपको 30 और 31 तारीख को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर चावल का दान भिखारियों के बीच करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

साथियों आपसे एक बार पुनः अनुरोध है कि हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से यह बताने का कष्ट करें यह राशिफल आप कि भविष्य  पर कितना सही उतर रहा है। एक बात मैं और बता दूं कि बगैर परिश्रम के भाग्य का कोई महत्व नहीं है।
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है मेरे सभी दर्शकों का भाग्य निरंतर उनका साथ दें सभी सदस्य सुखी सानंद और स्वस्थ रहें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333

 यूट्यूब लिंक
Share:

मुख्यमंत्री से सम्मानित होकर सागर पहुँचे गौ पुत्र सूरज सोनी का हुआ स्वागत

मुख्यमंत्री से सम्मानित होकर सागर पहुँचे गौ पुत्र सूरज सोनी का हुआ स्वागत

सागर। सागर का ह्रदय स्थल तीनबत्ती पर धर्म रक्षा संगठन के गौ भक्तो ने सूरज सोनी की वापिसी पर तीनबत्ती पर जमकर स्वगत किया । फूल माला पहनाकर आतिबाजी करकर ये पुरुष्कार तीनबत्ती हनुमान मंदिर में हनुमान जी को समर्पित किया । इस मौके पर अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज ने उनका स्वागत किया। 
उन्होंने कहा की ये पुरुष्कार मुझे नही सागर वासी को मिला है सभी गौ भक्तो को मिला है हमारे सागर को बड़ी गर्व की बात है की मप्र का इतना बड़ा सम्मान सागर जिले को मिला।
स्वागत करने वालो व्रन्दावन सोनी पीपल वाले, अध्यक्ष कमलेश सोनी, भरत सोनी मलहरा वाले, अशोक बरेला ,पार्षद विनोद पहलवान, शयंक सराफ, अनिल सोनी अम्बा स्टोर्स,,संजय मुखिया, मनोज मुखिया, रामस्वरूप बाजार वाले, प्रमोद पोद्दार, षंकर मऊ वाले, विक्रांत,राम बरेला, सुम्मी सोनी, गौरव, जितेंद्र ,प्रशांत, लकी ,रामजी,शेलेन्द्र ढाना, अरविंद सोनी पप्पू, सुधांशु, पप्पू दाई,, वासु सोनी, ,रामेश्वर ढाने वाले, महेश पंडा, दीपक बरेला, राजेश अटल सहित समाज के अनेक लोगो ने स्वागत किया।
Share:

किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं की प्रारंभ : सांसद राजबहादुर सिंह

 
किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं की प्रारंभ : सांसद राजबहादुर  सिंह

★ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वितरित की गई राशि


सागर । किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई है। जिनके माध्यम से हमारे किसान भाई अपनी खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए अग्रसर है । उक्त विचार सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 2000 की राशि वितरण कार्यक्रम में स्थानीय रविंद्र भवन में व्यक्त किए ।

इस अवसर पर श्री हीरा सिंह राजपूत ,कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,संयुक्त कलेक्टर एवं जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, श्री राकेश अहिरवार, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा सहित अधिकारी पीएम किसान मौजूद थे।
 मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल के मिंटो हाल से आज वन क्लिक के माध्यम से सागर जिले के दो लाख से अधिक किसानों के खाते में 5 करोड़ से अधिक की राशि वितरित करने के कार्यक्रम में सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि यह राशि दीपावली के उत्सव मनाने में अत्यंत कारगर होगी ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान हमेशा किसानों की चिंता करते हैं और इसी चिंता के चलते उनको लाभान्वित करने के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की ग्ह्मं उन्होंने कहा कि अब इस योजना के तहत सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार  विकास पर कार्य कर रही है।
  इस अवसर पर हीरा सिंह राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम के पूर्व में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के स्वागत संयुक्त कलेक्टर एवं जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया जबकि आभार श्रीमती सपना त्रिपाठी ने माना

2 लाख 72 हजार किसानों को 5 करोड़ 88 लाख की राशि की गई हस्तांतरित


मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 की द्वितीय किस्त के क्रम में 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड़ रुपये का वितरण आज कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से मिन्टो हाल भोपाल से किया गया।

सागर जिले के कुल 2 लाख 72 हजार 073 हितग्राहियों को कुल 5 करोड़ 88 लाख रुपये मुख्यमंत्री श्री चौहान  के व्दारा सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण कर लाभ दिया गया ।

  जिला स्तर पर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाकर लाइव प्रसारण लैपटॉप एवं एलईडी के माध्यम से किया गया । मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वर्ष में 2 बार 2000 रुपये प्रति छमाही के मान से कुल 4000 रुपए का लाभ दिया जा रहा है । यह योजना सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में ( जिला सागर सहित ) 26 सितम्बर 2020 से लागू है 
Share:

अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने पर 38 गैस सिलेंडर जब्त

अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने पर 38 गैस सिलेंडर जब्त

सागर । समस्त प्रकार के माफियाओं पर कार्रवाई करने के मध्य प्रदेश शासन के निर्देश के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा सागर जिले में भी माफियाओं पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी परिपेक्ष में आज चितौरा बस स्टैंड पर स्थित आशीष सीमेंट स्टोर, आशीष किराना स्टोर से अवैध रूप से घरेलू सिलेंडरों से छोटे सिलेंडर में रिफिल किए जाना पाया गया।  साथ ही बिना दस्तावेज के घरेलू सिलेंडरों का भारी मात्रा में स्टॉक करके रखा गया था, जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन था इसलिए आशीष किराना के प्रोपराइटर आकाश जैन से गैस रिफेल किट सहित कुल 38 गैस सिलेंडर जप्त किए गए। जिसमें 33 सिलेंडर 14.2 किलोग्राम क्षमता के एवं 5 सिलेंडर 5 किलोग्राम क्षमता वाले थे।
 उक्त कार्रवाई कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चारू जैन के द्वारा की गई।
 
Share:

डी.ए.पी खाद को लेकर जद्दोजहद कर रहे किसानों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

डी.ए.पी खाद को लेकर जद्दोजहद कर रहे किसानों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी

★ मौके से ही कलेक्टर श्री दीपक आर्य से की चर्चा

सागर ।जिले में गहराये डी.ए.पी. खाद संकट के चलते दिन भर से लाईन में खड़े रहकर खाद के लियेे जद्दोजहद कर रहे किसानों के बीच म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कृषि उपज मंडी स्थित खाद वितरण केन्द्र पहुंच कर मौके पर मौजूद एस. डी. एम. श्री पवन बारिया,कृषि उपज मंडी के सचिव श्री राकेश भार्गव आदि प्रशानिक अधिकारियों के साथ खाद वितरण की व्यवस्था की हकीकत जानते हुए किसानों की समस्याओं को सुनकर मौके से ही जिले के कलेक्टर श्री दीपक आर्य से चर्चा करते हुए जिला प्रशासन द्वारा  डी. ए. पी. खाद के उठाव व वितरण को लेकर बनाई गई व्यवस्था को नाकाफी बताते हुए कहा कि शासन - प्रशासन द्वारा जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा हैं तो जिला मुख्यालय पर मात्र दो केंद्रों से ही खाद क्यों वितरण की जा रही हैं और किसानों की सोसायटियों को खाद न देने का क्या कारण है। उन्होंने कहा कि कोसों दूर से आये किसानों को टोकन देकर भटकाने का काम किया जा रहा हैं यही नही केंद्रो पर खाद लेने घण्टों लाईन में लगे किसानों को कभी पी. ओ. एस. मशीन का सरबर डाउन होने का तो कभी बिजली कटौती होने का बहाना बनाया जा रहा हैं। जिसका खामियाजा भोले भाले किसानों को उठाना पड़ रहा हैं। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेंगी। श्री चौधरी ने कलेक्टर श्री आर्य से माँग करते हुये कहा कि किसानों को वितरित की जाने वाली डी. ए. पी. खाद के मूल्य का निर्धारण किया जाकर किसानों की सोसायटियों के माध्यम से खाद का वितरण किया जावे तथा जिला मुख्यालय पर खाद वितरण केंद्रों को बढ़ाया जाकर  किसानों को पर्याप्त मात्रा में सरल व सुलभ तरीके से खाद का वितरण किया जावे।अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ सड़को पर उतरने को वाध्य होगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन - प्रशासन का होगा। इस दौरान श्री चौधरी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष ऋषभ जैन, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,ब्रजेन्द्र ठाकुर,नरेश पटेल, सन्दीप चौधरी,  प्रकाश चन्द्र, राकेश उपाध्याय, रामू उपाध्याय, रोहन पटेल, कैलाश कुर्मी, राकेश ठाकुर, राजभान ठाकुर, वीरेन्द्र सिंह धर्मेन्द्र कुर्मी, गोरी यादव, रमेश पटेल, हनुमत कुर्मी आदि मोजूद थे।
Share:

Archive