साप्ताहिक राशिफल : 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 
★ पण्डित अनिल पांडेय


जय श्री राम। आज मैं आप लोगों के सामने 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 अर्थात विक्रम संवत 2070 शक संवत 1943 कार्तिक कृष्ण पक्ष की पंचमी से कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर प्रस्तुत हो रहा हूं।
 ग्रहों के राजा सूर्य इस पूरे सप्ताह नीच के होकर तुला राशि में रहेंगे ।  इसका असर सभी राशियों पर तेज होगा । सूर्य ग्रह मेष ,वृष , कर्क, सिंह  वृश्चिक ,तुला ,मकर और  मीन राशि में विभिन्न योगों के कारण नीच भंग राजयोग बनाएंगे । सूर्य देव के नीच भंग राज योग से होने वाले फायदे को भी राशिफल में बताया गया है। गुरु ग्रह शनि के साथ में होने के कारण सभी राशियों के लिए नीच भंग राजयोग बना रहा है और इसका असर भी व्यापक रूप से अच्छे परिणाम के रूप में सभी राशियों पर प्रदर्शित होगा।आइए अब हम राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।
मेष राशि के जातकों के लिए गुरु और सूर्य दोनों नीच भंग राजयोग बना रहे हैं जिसके कारण इनको इस सप्ताह कई तरह के उत्तम प्रभाव दिखेंगे। इस राशि के जातक सरकारी नौकरी में है उनका वहां पर एक बड़ा दबदबा रहेगा अधिकारी उनकी बातों से प्रसन्न रहेंगे तथा उनकी हर बात को मानेंगे। जातक के जीवन साथी को इस सप्ताह मामूली शारीरिक कष्ट हो सकता है जातक का स्वयं का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और उसके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख अत्यंत शुभ और मंगलकारी है। आपको चाहिए कि आप इन तारीखों का उपयोग रिस्क के कार्य जैसे शेयर खरीदना आदि के लिए करना चाहिए। वास्तव में यह पूरा सप्ताह आपके लिए शुभ है। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें
आपके लिए शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।

वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह भाग्य दाई है । भाग्य से इस सप्ताह इनको काफी मदद मिल सकती है। यह सप्ताह आपको अपने बड़े  शत्रुओं को परास्त करने के लिए अत्यंत उपयुक्त है। इनकी थोड़े से प्रयास से ही इनके मजबूत से मजबूत शत्रु इस सप्ताह परास्त हो सकते हैं ।खर्चों में  इस सप्ताह थोड़ी वृद्धि की उम्मीद है । संतान से इस सप्ताह आपको काफी मदद मिलेगी आपके व्यापार में वृद्धि होगी । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 तारीख उत्तम और लाभप्रद है ।आप इस तारीख को शेयर आदि खरीद सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मिथुन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह नीच का सूर्य धन लाभ का योग बना रहा है । परंतु यह योग नीच राशि के कारण बन रहा है अतः धन थोड़ा खराब रास्ते से ही आएगा। संतान से सुख भी थोड़ा कम प्राप्त होगा । इस सप्ताह जनता में आप के मान मर्यादा में वृद्धि होगी । कार मकान आदि खरीदने का भी योग है । कार्यालय में आपके शत्रु आपको थोड़ी परेशानी दे सकते हैं जिनसे आपको सावधान रहना चाहिए इस बात की भी संभावना है कि आप किसी बड़ी दुर्घटना से साफ साफ बच सकते हैं अर्थात दुर्घटना हो नहीं पाएगी इस सप्ताह आपके लिए 25 26 27 तारीख अति उत्तम है आपको इस तारीख का पूर्ण उपयोग करना चाहिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को भोजन कराएं इस सप्ताह आपका शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने परिवार से बहुत सहयोग मिलेगा कर्क राशि के जातकों के भाई इस सप्ताह उनसे सहयोग कर सकते हैं परंतु  एक भाई या बहन आप से असहयोग भी करेगा । जनता में आपकी कीर्ति पताका फैलेगी। अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपका स्वागत जनता के बीच एक राजा के समान होगा। अगर आप अधिकारी हैं तो आप की यही स्थिति आपके कार्यालय में होगी। अविवाहित जातकों के लिए यह सब तो आप बहुत महत्वपूर्ण है आपकी शादी के अच्छे प्रस्ताव आएंगे प्रेम संबंधों में भी आप को नई ऊर्जा दिखेगी कार्यालय में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख अत्यंत महत्वपूर्ण और उपयोगी है ।आपको इस तारीख को रिस्क वाले सभी कार्य कर देना चाहिए ।आपको इस तारीख को शेयर खरीदना चाहिए। आपको 25 26 और 27 को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करना चाहिए वहां पर गरीबों को काले तिल का दान देना चाहिए इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन है बृहस्पतिवार।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
सिंह राशि के जातकों के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण समय है। आपको इस सप्ताह धन लाभ के बहुत अवसर मिलेंगे भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । आप के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । भाई बहनों से थोड़ा कम साथ मिलने की उम्मीद है जनता में आपका मान-सम्मान बना रहेगा कार्यालय में आपका पहले जैसा ही व्यवहार रहेगा गुप्त शत्रुओं में वृद्धि होगी आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की अत्यंत आवश्यकता है और अगर आप सावधान लेकर किया करेंगे तो वह गुप्त शत्रु तत्काल समाप्त हो जाएंगे। आपके लिए इस सप्ताह 30 और 31 तारीख बहुत अच्छी है। आपको 28 और 29 तारीख को थोड़ा सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का स्वयं जाप करें या किसी अच्छे ब्राह्मण को संकल्प देकर अपने लिए जाप करवाएं। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन है रविवार।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशि।
 कन्या राशि के जातकों के राशि के स्वामी बुध उच्च के होकर उनके लग्न में विराजमान हैं ।अतः कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने की उम्मीद है। इस सप्ताह आपके धन लाभ में बाधा आ सकती है परंतु उसके बाद भी इस बात की पूरी उम्मीद है क्या आपको अच्छा धन लाभ हो। आपके आत्मविश्वास में थोड़ी कमी आएगी और भाग्य भी थोड़ा कम साथ देगा।  आपको कमियों की भरपाई  अपने परिश्रम से करनी होगी। अगर आप थोड़ा परिश्रम करेंगे तो आप अधिकांश कार्यों में सफल रहेंगे आपके संतान से आपको इस सप्ताह अत्यंत लाभ पूर्ण सहयोग मिलेगा इस सप्ताह आपके लिए 25 26 एवं 27 तारीख अत्यंत शुभ है। आपको 30 और 31 तारीख को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं ।आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में सूर्य और गुरु दोनों ग्रह नीच होने के बावजूद नीच भंग राजयोग बना रहे हैं जिससे यह अपने अपने प्रभाव के स्थान पर आपको उत्तम फल देंगे। सूर्य लग्न में नीच का होने के कारण शरीर में दुर्बलता लाता है परंतु नीच भंग राजयोग होने के कारण आपको दुर्बलता नहीं आएगी वरन आपकी शारीरिक क्षमता में वृद्धि होगी। इसके अलावा  आपके जीवन साथी को भी अत्यंत शुभ परिणाम प्राप्त होंगे । इस सप्ताह अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो जनता में आप की प्रसिद्धि व्यापक रूप से फैलेगी और अगर आप कार्यालय में कार्य करते हैं तो कार्यालय में आपका प्रभुत्व अत्यंत बढ़ेगा । भाग्य इस सप्ताह आपका सामान्य रहेगा । परिश्रम पर आपको ज्यादा भरोसा करना पड़ेगा । यह संभव है कि आप दुर्घटना से बाल बाल बचे। खर्चों में वृद्धि होने की संभावना है परंतु यह वृद्धि अच्छे कार्यों के लिए होगी। इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख अत्यंत शुभ है । इस दिन आप अगर चाहे तो शेयर खरीद सकते हैं। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करवाएं। यह सप्ताह आपके लिए शुभ दिन है शुक्रवार।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की प्राप्ति का योग है । खर्चों में कमी आएगी। शत्रु परास्त होंगे । आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । भाई बहन आपका साथ देंगे । भाग्य इस सप्ताह आपका खूब साथ देगा । इस राशि। जिन जातकों के अभी विवाह संबंध नहीं बने हैं उनके विवाह संबंध हेतु प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंध बनाने का भी अच्छा योग है । आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 तारीख अत्यंत शुभ और लाभप्रद है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन किसी भी मंदिर में जाकर भिखारियों को चावल का दान दें। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन है रविवार।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है । अगर आपकी नौकरी नहीं लगी है और आपने कोई ऐसी परीक्षा दी है जिस का रिजल्ट इस सप्ताह आएगा तो उस परीक्षा में आपके सफल होने की बहुत ज्यादा संभावना है।  धन प्राप्ति की संभावना है। अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।अगर आप ठेकेदार हैं तो  आप के सभी सरकारी कार्य  इस सप्ताह आपके प्रयास करने पर हो सकते हैं ।आपके पेट में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 25 26 और 27 तारीख अति उत्तम है । आप को रिस्क वाले कार्य 28 और 29 तारीख को नहीं करनी चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार का व्रत करें और बृहस्पतिवार को ही राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन है सोमवार।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अति उत्तम है । उनका और उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य इस सप्ताह अच्छा रहेगा । अगर आप कार्यालय में कार्य करते हैं और सफल नहीं हो पा रहे हैं तो यह सप्ताह आपके लिए सफलता का सप्ताह है। भाग्य इस सप्ताह आपका भरपूर साथ देगा । आज की स्थिति सामान्य रहेगी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी अगर विवाह संबंध के बारे में बात चल रही है तो वह तय हो सकती है प्रेम संबंध भी बनाए जा सकते हैं इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख का अति उत्तम है जिस दिन आप शेयर की खरीदारी कर सकते हैं । आपको 25 26 और 27 तथा 30 और 31 तारीख को संभलकर कार्य करना है। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कुंभ राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह सूर्य और गुरु दोनों ही नीच भंग राजयोग बना रहे हैं ।जिसके कारण आपके भाग्य में अत्यंत वृद्धि होगी । साथ ही खर्चे भी कमी आएगी । आपके शत्रु भी शांत रहेंगे । कचहरी  के कार्यों में आपको विजय प्राप्त होगी । कार्यालय में आपको इस सप्ताह थोड़ा शांत रहकर कार्य करना चाहिए । अपनी वाणी पर आपको कंट्रोल रखना चाहिए । जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है । गाड़ी इस सप्ताह आप आराम से चलाएं । बहुत जल्दी बाजी का कार्य न करें। इस सप्ताह आपके लिए 30 और 21 तारीख अत्यंत शुभ और लाभदायक है। आपको 28 और 29 तारीख को संभल कर कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह धन लेकर आएगा। आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य के स्थान पर परिश्रम पर आपको ज्यादा ध्यान देना होगा । अगर आप की विवाह की बात चल रही है तो आपको सावधान रहना चाहिए ।  विवाह संबंध में कुछ बाधा आ सकती है । प्रेम संबंधों में भी आपको इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए। यह संभव है कि इस सप्ताह आपको क्रोध ज्यादा आए परंतु जैसा आप सभी जानते हैं आपको अपने क्रोध पर काबू रखना है । छात्रों की पढ़ाई बहुत अच्छी चलेगी । संतान आपका साथ देगी । छोटी मोटी दुर्घटना का भी योग है । इस सप्ताह आपके लिए 25 26 27 तारीख लाभकारी हैं । आपको 30 और 31 तारीख को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर चावल का दान भिखारियों के बीच करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

साथियों आपसे एक बार पुनः अनुरोध है कि हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से यह बताने का कष्ट करें यह राशिफल आप कि भविष्य  पर कितना सही उतर रहा है। एक बात मैं और बता दूं कि बगैर परिश्रम के भाग्य का कोई महत्व नहीं है।
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है मेरे सभी दर्शकों का भाग्य निरंतर उनका साथ दें सभी सदस्य सुखी सानंद और स्वस्थ रहें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333

 यूट्यूब लिंक
Share:

मुख्यमंत्री से सम्मानित होकर सागर पहुँचे गौ पुत्र सूरज सोनी का हुआ स्वागत

मुख्यमंत्री से सम्मानित होकर सागर पहुँचे गौ पुत्र सूरज सोनी का हुआ स्वागत

सागर। सागर का ह्रदय स्थल तीनबत्ती पर धर्म रक्षा संगठन के गौ भक्तो ने सूरज सोनी की वापिसी पर तीनबत्ती पर जमकर स्वगत किया । फूल माला पहनाकर आतिबाजी करकर ये पुरुष्कार तीनबत्ती हनुमान मंदिर में हनुमान जी को समर्पित किया । इस मौके पर अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज ने उनका स्वागत किया। 
उन्होंने कहा की ये पुरुष्कार मुझे नही सागर वासी को मिला है सभी गौ भक्तो को मिला है हमारे सागर को बड़ी गर्व की बात है की मप्र का इतना बड़ा सम्मान सागर जिले को मिला।
स्वागत करने वालो व्रन्दावन सोनी पीपल वाले, अध्यक्ष कमलेश सोनी, भरत सोनी मलहरा वाले, अशोक बरेला ,पार्षद विनोद पहलवान, शयंक सराफ, अनिल सोनी अम्बा स्टोर्स,,संजय मुखिया, मनोज मुखिया, रामस्वरूप बाजार वाले, प्रमोद पोद्दार, षंकर मऊ वाले, विक्रांत,राम बरेला, सुम्मी सोनी, गौरव, जितेंद्र ,प्रशांत, लकी ,रामजी,शेलेन्द्र ढाना, अरविंद सोनी पप्पू, सुधांशु, पप्पू दाई,, वासु सोनी, ,रामेश्वर ढाने वाले, महेश पंडा, दीपक बरेला, राजेश अटल सहित समाज के अनेक लोगो ने स्वागत किया।
Share:

किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं की प्रारंभ : सांसद राजबहादुर सिंह

 
किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं की प्रारंभ : सांसद राजबहादुर  सिंह

★ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वितरित की गई राशि


सागर । किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई है। जिनके माध्यम से हमारे किसान भाई अपनी खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए अग्रसर है । उक्त विचार सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 2000 की राशि वितरण कार्यक्रम में स्थानीय रविंद्र भवन में व्यक्त किए ।

इस अवसर पर श्री हीरा सिंह राजपूत ,कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,संयुक्त कलेक्टर एवं जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, श्री राकेश अहिरवार, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा सहित अधिकारी पीएम किसान मौजूद थे।
 मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल के मिंटो हाल से आज वन क्लिक के माध्यम से सागर जिले के दो लाख से अधिक किसानों के खाते में 5 करोड़ से अधिक की राशि वितरित करने के कार्यक्रम में सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि यह राशि दीपावली के उत्सव मनाने में अत्यंत कारगर होगी ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान हमेशा किसानों की चिंता करते हैं और इसी चिंता के चलते उनको लाभान्वित करने के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की ग्ह्मं उन्होंने कहा कि अब इस योजना के तहत सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार  विकास पर कार्य कर रही है।
  इस अवसर पर हीरा सिंह राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम के पूर्व में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के स्वागत संयुक्त कलेक्टर एवं जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया जबकि आभार श्रीमती सपना त्रिपाठी ने माना

2 लाख 72 हजार किसानों को 5 करोड़ 88 लाख की राशि की गई हस्तांतरित


मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 की द्वितीय किस्त के क्रम में 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड़ रुपये का वितरण आज कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से मिन्टो हाल भोपाल से किया गया।

सागर जिले के कुल 2 लाख 72 हजार 073 हितग्राहियों को कुल 5 करोड़ 88 लाख रुपये मुख्यमंत्री श्री चौहान  के व्दारा सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण कर लाभ दिया गया ।

  जिला स्तर पर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाकर लाइव प्रसारण लैपटॉप एवं एलईडी के माध्यम से किया गया । मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वर्ष में 2 बार 2000 रुपये प्रति छमाही के मान से कुल 4000 रुपए का लाभ दिया जा रहा है । यह योजना सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में ( जिला सागर सहित ) 26 सितम्बर 2020 से लागू है 
Share:

अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने पर 38 गैस सिलेंडर जब्त

अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने पर 38 गैस सिलेंडर जब्त

सागर । समस्त प्रकार के माफियाओं पर कार्रवाई करने के मध्य प्रदेश शासन के निर्देश के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा सागर जिले में भी माफियाओं पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी परिपेक्ष में आज चितौरा बस स्टैंड पर स्थित आशीष सीमेंट स्टोर, आशीष किराना स्टोर से अवैध रूप से घरेलू सिलेंडरों से छोटे सिलेंडर में रिफिल किए जाना पाया गया।  साथ ही बिना दस्तावेज के घरेलू सिलेंडरों का भारी मात्रा में स्टॉक करके रखा गया था, जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन था इसलिए आशीष किराना के प्रोपराइटर आकाश जैन से गैस रिफेल किट सहित कुल 38 गैस सिलेंडर जप्त किए गए। जिसमें 33 सिलेंडर 14.2 किलोग्राम क्षमता के एवं 5 सिलेंडर 5 किलोग्राम क्षमता वाले थे।
 उक्त कार्रवाई कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चारू जैन के द्वारा की गई।
 
Share:

डी.ए.पी खाद को लेकर जद्दोजहद कर रहे किसानों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

डी.ए.पी खाद को लेकर जद्दोजहद कर रहे किसानों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी

★ मौके से ही कलेक्टर श्री दीपक आर्य से की चर्चा

सागर ।जिले में गहराये डी.ए.पी. खाद संकट के चलते दिन भर से लाईन में खड़े रहकर खाद के लियेे जद्दोजहद कर रहे किसानों के बीच म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कृषि उपज मंडी स्थित खाद वितरण केन्द्र पहुंच कर मौके पर मौजूद एस. डी. एम. श्री पवन बारिया,कृषि उपज मंडी के सचिव श्री राकेश भार्गव आदि प्रशानिक अधिकारियों के साथ खाद वितरण की व्यवस्था की हकीकत जानते हुए किसानों की समस्याओं को सुनकर मौके से ही जिले के कलेक्टर श्री दीपक आर्य से चर्चा करते हुए जिला प्रशासन द्वारा  डी. ए. पी. खाद के उठाव व वितरण को लेकर बनाई गई व्यवस्था को नाकाफी बताते हुए कहा कि शासन - प्रशासन द्वारा जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा हैं तो जिला मुख्यालय पर मात्र दो केंद्रों से ही खाद क्यों वितरण की जा रही हैं और किसानों की सोसायटियों को खाद न देने का क्या कारण है। उन्होंने कहा कि कोसों दूर से आये किसानों को टोकन देकर भटकाने का काम किया जा रहा हैं यही नही केंद्रो पर खाद लेने घण्टों लाईन में लगे किसानों को कभी पी. ओ. एस. मशीन का सरबर डाउन होने का तो कभी बिजली कटौती होने का बहाना बनाया जा रहा हैं। जिसका खामियाजा भोले भाले किसानों को उठाना पड़ रहा हैं। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेंगी। श्री चौधरी ने कलेक्टर श्री आर्य से माँग करते हुये कहा कि किसानों को वितरित की जाने वाली डी. ए. पी. खाद के मूल्य का निर्धारण किया जाकर किसानों की सोसायटियों के माध्यम से खाद का वितरण किया जावे तथा जिला मुख्यालय पर खाद वितरण केंद्रों को बढ़ाया जाकर  किसानों को पर्याप्त मात्रा में सरल व सुलभ तरीके से खाद का वितरण किया जावे।अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ सड़को पर उतरने को वाध्य होगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन - प्रशासन का होगा। इस दौरान श्री चौधरी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष ऋषभ जैन, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,ब्रजेन्द्र ठाकुर,नरेश पटेल, सन्दीप चौधरी,  प्रकाश चन्द्र, राकेश उपाध्याय, रामू उपाध्याय, रोहन पटेल, कैलाश कुर्मी, राकेश ठाकुर, राजभान ठाकुर, वीरेन्द्र सिंह धर्मेन्द्र कुर्मी, गोरी यादव, रमेश पटेल, हनुमत कुर्मी आदि मोजूद थे।
Share:

SAGAR: काबू में है प्रदूषण , दस स्थानों पर वीएमएस में दिखाया जाता है एयर क्वालिटी इंडेक्स -

SAGAR: काबू में है प्रदूषण , दस स्थानों पर वीएमएस में दिखाया जाता है एयर क्वालिटी इंडेक्स
-

सागर।  मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल शहर में प्रदूषण के स्तर की लगातार मॉनिटरिंग करता है। उनके इस सिस्टम को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के माध्यम से वीएमएस (वैरिएबल मैसेज साइनबोर्ड) से कनेक्ट किया गया है, जिसके माध्यम से एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकडे शहर में दस स्थानों पर प्रदर्शित  किए जा रहे हैं। शनिवार की स्थिति में शहर में प्रदूषण पूरी तरह नियंत्रण में है।

शनिवार दोपहर मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल से वीएमएस पर जारी किए गए आंकडे बताते हैं कि शहर में पीएम 2.5 (धूल के कण) की मात्रा 43.40 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर रही। यह मात्रा 55 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से कम होना चाहिए। इसी तरह पीएम 10 (धूल के कण) की मात्रा 75.84 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर मापी गई। यह भी तय मानक 90 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से बहुत कम है। इसी तरह एनओएक्स (नाइट्रोजन ऑक्साइड) की वैल्यू 16.10 दर्ज की गई, जो तय मानक 50 से बेहद कम है। एनएच3 (गैसीय अमोनिया) भी तय मानक से बहुत कम 20.85 मापी गई है। इसके अलावा एसओ2 (सल्फर डाइऑक्साइड) की मात्रा 29.92 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर दर्ज की गई, जो तय मानक 75 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से तीन गुना से भी ज्यादा कम है। सीओ (कार्बन मोनोऑक्साइड) 0.44 और ओ3 (ओजोन) 73.95 दर्ज की गई है। ये दोनों मात्राएं भी तय मानकों से बेहद कम हैं। शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स के ये आंकडे दर्शाते हैं कि हमारे यहां शुद्ध हवा बह रही है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है। वीएमएस पर दिनभर में कई बार प्रदर्शित होते ये आंकडे हमें सचेत भी करते हैं कि अपने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए हमें लगातार प्रयास करने चाहिए।
Share:

Beedi industry about to go up in smoke

Beedi industry about to go up in smoke

SAGAR । On 12th October, 2021 the Ministry of Health and Family Welfare constituted an expert committee to contemplate on the taxation policy for tobacco products. The committee consists of members from the Ministry of Health and Family Welfare, World Health Organisation, Niti Aayog, GST and Indirect taxes, Ministry of Finance and Health-Economist Dr. Rijo M. John. It is shocking, to say the least, that this committee has no representatives from the labour unions or manufacturers of tobacco products. Looking at the one-sided constitution of this committee it is evident that its motive is to eliminate tobacco from India for good. 

          According to Ajit Jain, chief of Beedi Kamgar Union, who has been struggling for over half a decade for welfare of beedi labourers, beedi industry is a source of livelihood for crores of labourers directly and indirectly. Mr. Jain also believes that there are powerful lobbies at work to eliminate beedi industry for their selfish financial gains. Beedi is made from Tendu leaves which are collected by as many as forty lakh families most of which are from tribal belts. Of late, Shivraj Singh Chauhan, Chief Minister of Madhya Pradesh announced that the Tendu-patta policy will be revised to give more benefits to the people of these tribal belts. But what good is tendu-patta if beedi will cease to exist! Looking to the situation it is correct to say that due to lack of adequate representation from all stakeholders including labour unions, any decisions or recommendations coming from the expert committee for tobacco taxation will be one-sided and biased. It appears that the obsession of MoHFW and WHO for tobacco has turned manic as they now perceive tobacco to be the only form of addictive health-hazard. Same goes for other departments of Central and State governments. An official letter dated 11th October, 2021 from the Deputy-Secretary of Commercial Tax (Liquor department) of Madhya Pradesh invited members to participate in a video-conference regarding how the consumption of alcohol could be "increased" in the state. Many a celebrity of international repute and fame have been endorsing pan-masalas and it is not uncommon to find various hard drugs on luxury cruises these days. However, for MoHFW and WHO, these do not seem to pose any harm to health or society! In fact, tobacco continued to be the centre of attention for them even during the second wave of covid-19 pandemic in India. 
According to Aniruddh Pimpalapure from Madhya Pradesh Beedi Udyog Sangh, unlike cigarettes other tobacco based industries, beedi is a labour-intensive, unorganised, rural-based cottage industry with minimal carbon-emissions and minimal carbon-foot print. It produces the same biodegradable products today as it did 250 years ago. Beedis can be very easily produced in the middle of nowhere as they just require some tendu and tobacco but no electricity or water. This industry is thus prone to unregistered tax-evaders, counterfeiters and smugglers. Any increase in excise, gst or any indirect tax or any more regulations will only make it easier for non-compliant players, tax-evaders, smugglers and counterfeiters to grow their markets and make the it harder for tax-compliant beedi manufacturers to compete with them. This will lead to a decline in government revenues from the industry. Instead of hiking tax-rates, a better approach would be to seal the leaks due to tax-evaders, smugglers and counterfeiters and bring them to book. Unfortunately, no one is interested in opinions from such petty manufacturers! On the occasion of India's achievement of administering 100 crore vaccine doses Prime Minister Narendra Modi spoke about "Vocal for Local", "Made in India" and encouraging small shopkeepers and indigenous industries. Yet, why does it seem that an industry born about 250 years ago in Madhya Pradesh is about to go up in smoke?!
Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में फैली अव्यवस्था, बर्न वार्ड मे हुयी मौत के खिलाफ युवक कांग्रेस ने खोला मोर्चा

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में फैली अव्यवस्था, बर्न वार्ड मे हुयी मौत के खिलाफ युवक कांग्रेस ने खोला मोर्चा 


सागर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पसरी अनियमित्ताओ एवं बर्न  वार्ड मे हुई युवती की मौत के खिलाफ सागर युवक कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सागर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे की अगुवाई में कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ में मोर्चा खोल दिया है। ज्ञात हो कि विगत दिवस बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड मे विगत दिवस एक युवती की मौत हो गई थी ।जिसमें परिजनों द्वारा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। एवं इसके पूर्व में भी सागर युवक कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सागर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें काफी सारी अनियमित्ताएं सामने निकल कर आयी थी। जिसके बाद सागर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन के पास पहुंचकर मेडिकल कॉलेज में पसरी अनियमित्ताओ से अवगत कराया था ।और जल्दी से जल्द मेडिकल कॉलेज में फैली अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का अल्टीमेटम देकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिस को फौरी तौर पर लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन एवं मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके परिणाम स्वरूप इन अव्यवस्थाओं एवं अनियमितताओं की कीमत एक युवती को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मेडिकल कॉलेज में पसरी अव्यवस्थाओं एवं इस घटना को लेकर सागर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि अब हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। बीते पिछले दिनों भी हमने मेडिकल कॉलेज प्रशासन एवं मेडिकल कॉलेज के डीन को इन अव्यवस्थाओं से अवगत कराया था ।लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसे फौरी तौर पर लेकर कोई कार्यवाही नहीं की।  शुक्रवार को सागर कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर सागर कमिश्नर के नाम 3 दिन के अल्टीमेटम के साथ इस घटना के जिम्मेदारों पर उचित कार्यवाही और मेडिकल कॉलेज में पसरी अनियमित्ताओ एवं अव्यबस्थाओं को तीन दिवस में दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया है ।अगर मेडिकल कॉलेज प्रशासन हमारी मांगों को इस बार भी फौरी तौर पर लेने की कोशिश करेगा तो इस बार हम चुप रहने वालों में नहीं है ।तीन दिवस में कार्यवाही नहीं होने पर सागर के आमजन के हित मे हम उग्र आंदोलन करेंगे। 
इस दौरान ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहने वालों में सुरेन्द्र सुहाने,गोवर्धन रैकवार,शरद पुरोहित, महेश जाटव, अलीम खान तज्जू, सिंटू कटारे, जितेन्द्र चौधरी, अरविंद बंटी कोरी,रोहित मांडले, , पवन जाटव, ज़ैद खान, तरुण कोरी,स्वेतंक जैन, शहजाद निहारिया, अजय अहिरवार, रोहित चौधरी, अभिषेक तिवारी,गोविंद राय, अंकित जैन,   गौरव घोषी, महेंद्र तिवारी, लखन पटेल, कैलाश साहू, अनिमेष चौबे, दीपक, आसिफ खान, आमिर खान, समीर खान, मुन्ना मोमिनपुरा, श्रीकांत विश्वकर्मा, पवन गर्ग, अरविंद साहू, सचिन यादव, छोटू बाल्मिकी, इंजमाम लाला नीलेश एवं अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल हुए। 


Share:

Archive