हाथठेला वालो के खिलाफ चालानी कार्यवाई के विरोध में प्रदर्शन


हाथठेला वालो के खिलाफ चालानी कार्यवाई के विरोध में प्रदर्शन

सागर । शहर के कटरा बाजार में फुटपाथ पर हाथ ठेला लगाने वालो के खिलाफ चालानी कार्यवाई से अक्रोशित भारतीय युवा कांग्रेस नेता निखिल चौकसे सहित कटरा बाजार के ठेले वालों  ने नगर निगम कार्यालय का घेराव किया। घेराव में अन्य कांग्रेसी भी शामिल हुए,  जिन्होंने पुलिस और नगर निगम द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का जमकर विरोध किया। वही नगर निगम कार्यालय के मुख्य गेट पर बैठकर  नगर विधायक सहित निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। निगम का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे भारतीय युवा कांग्रेस के नेता निखिल चौकसे ने पथ विक्रेताओं की समस्याओं का एक मांग पत्र नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे को सौंपा। जिसमे मांग की गई की कटरा बाजार में हाथ ठेला लगाने वालो पर चालानी कार्यवाही बंद की जाए। और साथ ही हाथ ठेले वालों को रोजगार के लिए एक स्थान दिया जहां वह दुकान लगाकर अपना रोजगार कर सके। दो सूत्रीय मांगों को लेकर किए गए इस प्रदर्शन को लेकर युवा कांग्रेस नेता निखिल चौकसे ने कहा कि हमारी मांगों पर जल्द ही विचार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में हम सड़को पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।
वही भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा दिए गए मांग पत्र के संबंध में नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे ने कहा कि हाथ ठेले वालों को व्यवस्थित तरीके से बैठाने के लिए उचित स्थान की तलाश की जा रही है। त्यौहार के बाद जगह चिन्हित करके इन्हें वहा पर विस्थापित कर दिया जायेगा।
वही इस पूरे विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस युवा नेता निखिल चौकसे पर पुलिस द्वारा सख्ती बरती गई। जिसके चलते पुलिस ने निखिल चौकसे पर धारा 151 के तहत मामला भी दर्ज किया। बहरहाल कटरा बाजार में हाथ ठेला लगाने वालो की समस्या कोई नई नहीं है। पुलिस और नगर निगम प्रशासन द्वारा बाजार में नजर आने वाले हाथ ठेले वालों को हटाने की कार्यवाही हमेशा की जाती है।वही अब इनकी इस समस्या को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। जिसके लिए उचित स्थान देने और चालानी कार्यवाही न करने की मांग की गई है।
इस मौके पर एडवोकेट धनसिंह अहिरवार, कांग्रेस नेता जतिन चौकसे, उत्तम राव तायड़े, सुधीर तिवारी, गणेश पटेल, महेंद्र साहू, एडवोकेट वीरेंद्र राजे बिहारी जैन, रामगोपाल खटीक, भूरे खटीक, अभिषेक अहिरवार, दुष्यंत अहिरवार, एवम कटरा बाजार के समस्त हाथ ठेले वाले मौजूद रहें।
Share:

कांग्रेस ने जिले में गहराये खाद संकट को लेकर जिला विपणन अधिकारी को जमकर घेरा

कांग्रेस ने जिले में गहराये खाद संकट को लेकर जिला विपणन अधिकारी को जमकर घेरा


सागर । जिले में गहराये डी.ए.पी खाद के संकट तथा दिन दिन भर लाईन में खड़े रहने के बाद भी अन्न दाता किसानों को डी.ए.पी खाद का वितरण न होने की लगातार मिल रही शिकायतों  पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी गुरुवार को कांग्रेसजनो के साथ मकरोनिया स्थित म.प्र.राज्य सहकारी विपरण संघ मर्यादित कार्यालय पहुँचे जहां पूर्व मंत्री श्री चौधरी को सानोधा के किसान ब्रजेन्द्र सिंह,नीरज सिंह, परसोरिया के किसान आनन्दी लाल, लुहारी के किसान मंगल दाऊ, लिधौरा हाट के किसान नीलेश अहिरवार, खेजरा के किसान रामराज आदि विभिन्न ग्रामों के किसानों ने बताया कि वह सुबह से डी. ए. पी. खाद लेने लाईन में लगे हैं लेकिन उन्हें डी. ए. पी. खाद नही दी जा रही जिससे  उन्हें आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा। जिले में गहराए डी. ए. पी. खाद के संकट और किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने जिला विपरण अधिकारी श्री प्रकाश कुमार परोहा को जमकर घेरते हुए जिले के अन्नदाता किसानों को सरल व  सुलभ तरीके से पर्याप्त मात्रा में डी. ए. पी. खाद का वितरण कराने की पुरजोर माँग उठाई। पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने शासन /प्रशासन पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर जहां जिले में डी. ए. पी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने के लाख दावे किए जा रहे हों किन्तु जमीनी हकीकत कुछ और ही हैं। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों को  दिन दिन भर लाईन में खड़े रहने के बाद भी डी. ए. पी. खाद न मिल पाने से शासन / प्रशासन के दावों की कलाई खोलकर रख दी हैं। श्री चौधरी ने चेतावनी दी हैं कि जिले के अन्न दाता किसानों को सरल एवं सुलभ तरीके से डी.ए.पी खाद का वितरण कराया जावे अन्यथा कांग्रेस पार्टी विपरण कार्यालय की तालाबंदी करने को वाध्य होगी जिसका सम्पूर्ण उत्तर दायित्व शासन / प्रशासन का होगा। इस दौरान मुख्य रूप से एड. राजेश दुबे, शरद राजा सेन,देवेन्द्र कुर्मी,अभिषेक गौर, अशरफ खान, राजू डिस्क,अमोल सिंह, राजा बुन्देला, संजय रोहिदास, संदीप चोधरी, मोतीलाल पटेल, सुदीप पटेरिया, बलराम साहू, मुल्ले चौधरी, अविनाश खरे, दुर्गेश अहिरवार, बाबू लाल बाबा आदि कांग्रेसजन एवं किसान मोजूद थे।
Share:

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जल्दी पूरा करे ★ राज्य निर्वाचन आयुक्त बसन्त प्रताप सिंह ने दिये कलेक्टर्स को निर्देश

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जल्दी पूरा करे
★ राज्य निर्वाचन आयुक्त  बसन्त प्रताप  सिंह ने दिये कलेक्टर्स को निर्देश

सागर । राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की सभी तैयारियाँ जल्द पूरी करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पहले चुनाव नहीं कराये जा सके। प्रदेश में कोरोना अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। वैक्सीनेशन का एक डोज़ लगभग सभी लोगों को लग चुका है। अतः अब निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है। श्री सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स से चर्चा की।

इस अवसर पर सागर कलेक्ट्रेट में स्थापित एनआईसी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, श्री केके शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च 2021 को हो चुका है। इसके बाद भी कोई विशेष त्रुटि सामने आती है तो आयोग से अनुमति प्राप्त कर उनमें सुधार कर सकते हैं। ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ 750 से अधिक मतदाता हैं, वहाँ एक अतिरिक्त मतदान कर्मी की नियुक्ति मतदान दल में की जायेगी।

मतदान केन्द्रों का करायें भौतिक सत्यापन

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करवायें। इनमें जो भी कमियाँ हों, तत्काल दूर करें। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति जल्द करें। जिला पंचायत सदस्यों के नाम निर्देशन-पत्र जिला मुख्यालय, जनपद पंचायत सदस्यों के ब्लाक मुख्यालय और सरपंच तथा पंच के ब्लाक और क्लस्टर स्तर पर लिये जाएंगे। क्लस्टर का गठन 10-15 पंचायतों का समूह बनाकर किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि मार्च 2022 तक कार्यकाल पूरा करने वाली पंचायतों की रिक्तियों की जानकारी 3 दिन में भेजना सुनिश्चित करें।

सभी पंचायतों का होगा चुनाव

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की सभी जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों, जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है और जिनका मार्च 2022 तक पूरा हो रहा है, का निर्वाचन करवाया जाएगा। मतदान तीन चरणों में होगा। सेक्टर और जोनल अधिकारी की नियुक्ति कर उन्हें निर्वाचन के दौरान विशेष कार्यपालिक दण्डाधिकारी शक्तियाँ देने का प्रस्ताव शीघ्र भेजें।

संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हांकित करें

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हांकित कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रत्येक रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर ओएलआईएन सुविधा केन्द्र की स्थापना करें। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य एवं सरपंच पद के लिए नाम निर्देशन-पत्र ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भरने का भी प्रावधान किया गया है। ईव्हीएम की हैण्डलिंग बहुत ही सावधानी पूर्वक करें। जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिये मतदान ईव्हीएम से और सरपंच तथा पंच के लिये मतदान मत-पत्र एवं मतपेटी के माध्यम से होगा। पंचायत निर्वाचन के लिए जरूरी सामग्री की खरीदी कर लें। जिला एवं ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण की व्यवस्था कर लें।
इस दौरान आयोग के सचिव श्री बी.एस. जामोद, उप सचिव श्री अरूण परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Share:

टाटा प्रोजेक्ट: निर्माणाधीन टँकी का काम संतोषजनक नही ★ सीवर लाइन, टाटा प्रोजेक्ट सहित अन्य प्रोजेक्ट की समीक्षा

टाटा प्रोजेक्ट: निर्माणाधीन टँकी का काम संतोषजनक नही
★ सीवर लाइन, टाटा प्रोजेक्ट सहित अन्य प्रोजेक्ट की समीक्षा 

सागर । विधायक  शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर  दीपक आर्य एवं नगर निगम आयुक्त  आर पी अहिरवार ने संयुक्त रूप से सीवर एवं टाटा प्रोजेक्ट तथा मेनपानी एवं कनेरादेव आवास योजना के तहत् चल रहे कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सीवर और टाटा प्रोजेक्ट के मैनेजर को अपने अपने कामों तेजी लाने के निर्देश दिये ।
बैठक में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि 25 दिसम्बर को सीवर प्रोजेक्ट के तहत् जोन क्रं 3 के अंतर्गत 11 वार्डो में योजना की शुरूआत की जावे इसके पूर्व सभी आवश्यक तैयारियॉं पूर्ण कर ली जावे। उन्होने कहा कि अब बारिश का समय समाप्त हो चुका है इसलिये प्रोजेक्ट के कामों में तेज गति लायी जाये। उन्होने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत शहर में 5 रोड़ो का निर्माण किया जाना है। इसलिये सीवर और टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी यह बता दें कि रोड निर्माण के स्थानों पर पाईप लाईन तो नहीं बिछायी जाना है या बिछायी जाना है तो वह कार्य शीघ्र पूर्ण कर दें जिसके पश्चात् सड़को के निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया जा सकें ताकि रोड़ो को खोदा ना जाये। इसी प्रकार परकोटा दीवार के किनारे से जाने वाली सीवर और टाटा की पाईप लाईन बिछाये जाने का कार्य किया जाना है। जिसको उन्होने दीपावली त्यौहार के पश्चात् कार्य को प्रांरभ करने के साथ कार्य को रात्रि में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक करने के निर्देश दिये। साथ ही कार्य को शीघ्र और आपस में सामंजस्य बनाकर प्रारंभ करने को कहा।
कलेक्टर श्री आर्य ने एस.टी.पी.पथरिया हाट एवं पगारा पंपिग स्टेशन पर विद्युत कनेक्शन हेतु विद्युत मंडल के एस.ई.और कार्यपालन यंत्री को शीघ्र कार्यवाही कर कनेक्शन देने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने टाटा प्रोजेक्ट के मैनेजर को शहर में शेष बचे रि-स्टोरेशन के काम को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में विधायक श्री शैलेंद्र जैन कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं नगर निगम आयुक्त ने टाटा प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्माणाधीन टंकी निर्माण कार्य को संतोषप्रद न पाते हुये इस कार्य को प्राथमिकता से तेजी लाने और कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि टाटा प्रोजेक्ट के अंतर्गत राजघाट पेयजल परियोजना में जो कार्य किया जाना है। उनको तुरंत प्रारंभ करें साथ ही कनेरादेव और मेनपानी में विद्युत कनेक्शन हेतु संबंधित निगम अधिकारियों को एम.पी.ई.बी.जाकर संपूर्ण कार्यवाही करने तथा छत्रसालनगर आवासीय कालोनी में जो विद्युत सब-स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाना है। उसको शीघ्र प्रारंभ करने हेतु विद्युत मंडल के अधिकारियों से कहा। 
Share:

वेक्सीन के सौ करोड़ डोज हुए, भाजपा युवा मोर्चा ने बनाया 100 का आंकड़ा,जताया आभार

वेक्सीन के सौ करोड़ डोज हुए, भाजपा युवा मोर्चा ने बनाया 100 का आंकड़ा,जताया आभार

सागर। देश केप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश  में चलाए जा रहे महा वैक्सीनेशन अभियान में देश को वैक्सीन का 100 करोड़ डोज  का आंकड़ा पार करने पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष  वैभव पवार के आवाहन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल के अध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में 100 का दृश्य बनाकर प्रधानमंत्री  का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री श्री वृंदावन अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया , हरिसिंह गौर मंडल अध्यक्ष श्मनीष चौबे जी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष  अर्पित पांडे  एवं युवा मोर्चा नगर मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 
Share:

SAGAR : भोपाल रोड और राजघाट रोड पर बनेंगे बस स्टैंड ★ मोबाइल कमांड एंड कंट्रोल व्हीकल से प्रदर्शनों पर रखी जाएगी नजर

SAGAR : भोपाल  रोड और राजघाट रोड पर बनेंगे बस स्टैंड
★ मोबाइल कमांड एंड कंट्रोल व्हीकल से प्रदर्शनों पर रखी जाएगी नजर
★ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में लिए गए कई निर्णय

सागर।  भोपाल रोड और राजघाट रोड पर दो सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड बनाए जाएंगे। यहां पर बस, कार पार्किंग, ऑटो स्टैंड आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। यह निर्णय गुरुवार को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में लिया गया। कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
राजघाट रोड पर आरटीओ ऑफिस के पास नया बस स्टैंड और बस डिपो का निर्माण स्मार्ट सिटी द्वारा कराया जाएगा। यहां करीब 100 बसों का पार्किंग एरिया विकसित किया जाएगा। इसके अलावा कार और बाइक पार्किंग, ऑटो स्टैंड, सडक, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। इसी तरह का दूसरा बस स्टैंड भोपाल रोड पर मोतीनगर के पास बनाया जाएगा। ये दोनों बस स्टैंड बन जाने से शहर में यातायात का दबाव कम होगा। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला अस्पताल का अपग्रेडेशन किया जाएगा। इससे मरीजों को सुविधाएं बढेंगी। जिला कोर्ट परिसर के सामने वकीलों की बैठक व्यवस्था भी स्मार्ट सिटी द्वारा की जाएगी। स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के फेस-2 का काम शुरू करने की अनुमति भी बोर्ड दी है। पैन सिटी एरिया में रोड सेफ्टी, रोड मार्किंग और साइनेज लगाने का काम भी किया जाएगा। इसके अलावा सागर कन्वेंशन सेंटर, सागर सिटी गवर्नेंस सेंटर, ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिकल कॉम्पलेक्स के फाइनेंशियल रेट्स को मंजूरी प्रदान की गई। विभिन्न मुक्तिधामों के पुनर्विकास और सी एंड डी वेस्ट प्रोजेक्ट की फाइनेंशियल बिड खोलने की मंजूरी भी बैठक में प्रदान की गई।
शहर में होने वाले धरना-प्रदर्शन, सभा, जुलूस या अन्य बडे आयोजनों पर नजर रखने के लिए मोबाइल कमांड एंड कंट्रोल व्हीकल (एमसीसीवी) खरीदी जाएगी। इसमें सीसीटीवी कैमरे तो लगे ही होंगे साथ ही आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनका कंट्रोल इसी वाहन में बैठकर किया जा सकेगा। किसी भी स्थान पर इस वाहन को तैनात कर एक निश्चित इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सकेगी। इस वाहन को आईसीसीसी और पुलिस कंट्रोल रूम से भी कनेक्ट किया जा सकेगा, जिससे वहां से भी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी और जरूरत के मुताबिक कदम उठाए जा सकेंगे। इसके अलावा नॉन मोटराइज्ड ट्रैक बनाने की भी मंजूरी दी गई। 
बैठक में कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, डायरेक्टर्स  नरेंद्र वशिष्ट, श्री जीएस सलूजा,  आरके पांडेय, श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर, श्री नबरून भट्टाचार्य, श्रीमती बिंदु कृष्णाकुट्टी नैयर, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत मौजूद रहे।
Share:

SAGAR : स्मार्ट रोड का निर्माण घटिया, काम मे देरी, भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन ने कलेक्टर को लिखा पत्र,जांच कराने की मांग

SAGAR : स्मार्ट रोड का निर्माण घटिया, काम मे देरी, भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन ने कलेक्टर को लिखा पत्र,जांच कराने की मांग


सागर।स्मार्ट सिटी सागर में हो रहे निर्माण कार्यो में देरी और घटिया निर्माण को लेकर अब नाराजगी सामने आने लगी है। सागर के भाजपा से विधायक शेलेन्द्र जैन ने  शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे स्मार्ट रोड निर्माण में विलंब एवं अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने  उल्लेख किया है  कि सागर नगर में चल रही स्मार्ट रोड निर्माण परियोजना के परिपेक्ष आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि सागर शहर के प्रमुख मार्गों का ₹80 करोड़ की लागत से निर्माण प्रस्तावित था इसके अंतर्गत तिली तिराहे से सिविल लाइन चौराहे तक महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई थी लेकिन आपको यह बताते हुए अत्यंत क्षोभ हो रहा है कि निर्माण एजेंसी द्वारा इस सड़क के निर्माण हेतु 75 दिवस का समय नियत किया गया था परंतु 6 माह बीत जाने के बाद भी के निर्माण अपनी पूर्णता की ओर जाता दिखाई नहीं दे रहा है इस सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों एवं आम जनता के द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
इन निर्माण कार्यों का मैंने एवं आपके साथ अनेकों बार निरीक्षण किया है इसमें पाया गया है कि निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदार द्वारा कार्य में गुणवत्ता का पालन नहीं किया जा रहा है। विगत दिनों सिविल लाइन क्षेत्र में इनके द्वारा बनाए गए कल्वर्ट की गुणवत्ता को मैंने मौके पर जाकर देखा था जिसमें अत्यंत घटिया निर्माण किया गया था और उसमें जिस लोहे का इस्तेमाल किया गया था। वह परिवहन की दृष्टि से अत्यंत कमजोर था, निर्माण के दौरान जगह-जगह पानी की लाइन को तोड़ने की भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं लोगों को कई कई दिनों तक पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
इनके निर्माण कार्य की गुणवत्ता के परीक्षण की जिम्मेदारी जिस पीएमसी के पास है, उनके इंजीनियर के द्वारा भी घनघोर लापरवाही की जा रही है यह सब बातें एक जनप्रतिनिधि के नाते असहनीय है।



इस पत्र के माध्यम से आपसे आग्रह करना चाहता हूं कि इनके कार्यों की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराई जाए एवं गुणवत्ता के परीक्षण के लिए नियुक्त पीएमसी के स्थान पर किसी उपयुक्त कंसलटेंट को नियुक्त किया जाए और जब तक यह जांच पूरी नहीं हो जाती इनके समस्त भुगतानों पर प्रतिबंध लगाया जाए।
यहां बता दे कि स्मार्ट सिटी के तहत करीब एक हजार करोड़ के निर्माण कार्य चल रहे है। जिनमे कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का गृह जिला होने के नाते उन्होंने भी समय सीमा और गुणवत्ता पूर्ण काम के निःर्देश दिये है। लेकिन टॉस नतीजे सामने नही आये। शहर के चौतरफा खुदाई और मनमाने तरीके से हो रहे कामो से आम जनता के9 भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
Share:

SAGAR : दमघोष जयंती मनाई गई


SAGAR : दमघोष जयंती मनाई गई



सागर। चंद्रवंशी क्षत्रिय घोषी समाज ने मनाई श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर खुरई रोड पर अपने आदि पुरुष महाराजा दमघोष की जयंती । जिसमें मुख्य रुप से श्री लालचंद घोषी, श्री कन्हैया लाल
घोषी, श्री रामचरण सिंह एडवोकेट, श्री पी एस ठाकुर, श्री बलराम घोषी, श्री गोपाल घोषी, श्री मुन्ना घोषी, श्री अरविंद घोषी, श्री राजेंद्र घोषी, श्री सुरेंद्र सिंह बिल्लौआ, श्री उदय घोषी, श्री ब्रिजेश सिंह सासा, श्री प्रभात घोषी, शुभम घोषी, पवन घोषी, राजेश घोषी, जितेंद्र घोषी, लक्ष्मी घोषी, मोहित ठाकुर, भूपेंद्र घोषी, बृजेंद्र सिंह, विक्रम घोषी, केशव घोषी, अनूप, सुरेंद्र, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे
 
Share:

Archive