Editor: Vinod Arya | 94244 37885

युवा कांग्रेस ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर पेट्रोल, डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ जताया विरोध

युवा कांग्रेस ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर पेट्रोल, डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ जताया विरोध

सागर  ।  केन्द्र की भाजपा सरकार में पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार की जा रही वृद्धि के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के देश व्यापी आव्हान पर युवा कांग्रेस नरयवाली, मकरोनिया के तत्वाधान में युवा काँग्रेसियों ने स्थानीय मकरोनिया पेट्रोल पम्प के समक्ष अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी करते हुये  डीजल, पेट्रोल की मूल्य वृद्धि वापिस लेने की पुरजोर माँग उठाई। युवा कांग्रेस नरयावली विस.अध्यक्ष राजा बुन्देला, नगर अध्यक्ष इंजी. संजय रोहिदास द्वारा आयोजित अर्द्ध नग्न प्रदर्शन को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, एन. एस. यू. आई. के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक गौर, आर. आर. पारासर, वीरेन्द्र गौतम आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार के खिलाफ तीखा आक्रोश व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से घनश्याम पटेल,संदीप चौधरी, कमल रैकवार, गोविन्द लोधी, विशाल बाबू, सुभाष रोहित,अमित कुशवाहा,अविनाश खरे, रेवाराम रजक, दुर्गेश अहिरवार, राजेन्द्र साहनी, धर्मेन्द्र रजक, वीरेन्द्र जैन,सोनू सेन, तारक अहिरवार,विनोद विश्वकर्मा, चंदन रैदास, अरविंद सूर्यवंशी, कमल रजक आदि कांग्रेसजन मोजूद थे।
Share:

जबलपुर से सागर रिश्तेदारी में आये तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत

जबलपुर से सागर रिश्तेदारी में आये तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत


सागर। सागर जिले के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के बम्होरी बीका तिराहे के पास एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनो जबलपुर से सागर के मकरोनिया में रिश्तेदारी में आये थे। बीती रात्रि बाइक से वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिनकी दर्दनाक मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से जबलपुर में मृतको के परिवार में कोहराममच गया। 

सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर ने बताया कि रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बम्होरी  फोरलेन पर पावर हाउस के पास तीन लोग घायल अवस्था पर पड़े हुए हैं। पुलिस ने तत्काल ही मौके पर जाकर देखा तो तीन लोग
डिवाइडर के पास पड़े हुए थे। इनमें से जबलपुर निवासी संतोष वाल्मीकि 28 वर्ष पिता सुखराम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि लाल साहब 41 वर्ष पिता हल्के वाल्मीकि सर्वेट क्वार्टर मेडिकल कॉलेज जबलपुर और नंदू वाल्मीकि 45 वर्ष की सांसें चल रही थीं। जिन्हें तुरंत ही पुलिस ने निजी वाहन से बीएमसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लाल
साहब को मृत घोषित कर दिया, जबकि नंदू को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां सुबह करीब पौने सात बजे उसने भी दम तोड़ दिया।  ये सभी रजाखेड़ी में रिश्तेदारी में आए थे
पुलिस ने बताया कि तीनों युवक जबलपुर से बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएच 4070 से मकरोनिया के रजाखेड़ी में रिश्तेदारी में आए हुए थे। सागर से
जबलपुर जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से वह फोरलेन के डिवाइडर से टकरा गए, जिससे उनके सिर, हाथ, पैर सीने में चोटें आईं। हादसे की सूचना
उनके परिजनों और रिश्तेदारों को दी गई। तीनों शवों का मंगलवार की सुबह पीएम कराकर जबलपुर रवाना कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार की दोपहर चितोरा टोलनाके के फुटेज भी खंगाले, लेकिन अभी तक आरोपी वाहन की शिनाख्त नहीं हो पाई है।


Share:

मालथौन क्षेत्र के हितग्राहियों को प्रदान किये 9.80 करोड़ के स्वीकृति पत्र


मालथौन क्षेत्र के हितग्राहियों को प्रदान किये 9.80 करोड़ के स्वीकृति पत्र

सागर। । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने मालथौन में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की 9.80 करोड़ राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किये।
मालथौन के बस स्टैण्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने मुख्य मंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत 33 हितग्राहियों को 72 लाख रूपए के वितरण पत्र तथा 14 हितग्राहियों को 30 लाख रूपए के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 596 हितग्राहियों को 8.16 करोड़ राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। श्रीमती सरोज सिंह ने लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 5 कन्याओं को 6 लाख रूपए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत 11 हितग्राहियों को 6600 रूपए तथा कल्याणी विवाह योजना अंतर्गत एक हितग्राही को 2 लाख रूपए का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही कृषि विभाग की ओर से 7 लाख रूपए के विभिन्न उपकरण वितरित किये गये। मालथौन जनपद पंचायत एवं नगर परिषद् के अंतर्गत उपरोक्त हितग्राहियों को कुल 9.80 करोड़ राशि के स्वीकृति पत्र एवं राशि वितरण पत्र श्रीमती सरोज सिंह द्वारा प्रदान किये गए।
उक्त कार्यक्रम में रामकुमार बघेल, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, नीलकमल राजपूत, रावराजा राजपूत, लल्लू राजा इटवा, शंभूदयाल मिश्रा, प्रहलाद सिंह राजपूत, सीमा राय, विवेक चौहान, गोलू राय, शंकर सिंह बेसरा,जाहर सिंह अंडेला, राजेन्द्र सिंह रामछायरी उपस्थित थे।
 
Share:

ओबीसी के समस्त संगठनों सहित चयनित शिक्षकों का महासम्मेलन आयोजित ★ ओबीसी के 27 फीसदी के मान से होगी भर्ती: मंत्री भूपेंद्र सिंह

ओबीसी के समस्त संगठनों सहित चयनित शिक्षकों का महासम्मेलन आयोजित
★ ओबीसी के 27 फीसदी के मान से होगी भर्ती: मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल।  पिछड़ा वर्ग के चयनित शिक्षकों के 5 विषयों में होल्ड 13% के विरोध में तथा शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में कई गई धांधली तथा ओबीसी की जातिगत जनगणना के तथा ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के मुद्दे पर  गांधी भवन में महापंचायत का आयोजन किया गया ।मध्य प्रदेश शासन की ओर से कैविनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंच से चयनित शिक्षकों को संवंधित करते हुए स्पष्ट कहा कि ओबीसी के 6 विषयो में  होल्ड किए गए 13% पदों की नियुक्ति के सम्वन्ध में मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर शीघ्र नियुक्ति करने का प्रयास किया जाएगा  तथा आगे से मध्यप्रदेश राज्य में ओबीसी को 27% के मान से समस्त भर्तीया की जाएगी । पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष  जेपी धनोपिया ने कहा अब तक ओबीसी को जो भी आरक्षण दिया गया है उसे कांग्रेस पार्टी द्वारा ही दिया गया है भाजापा ने ओबीसी को कभी भी कोई आरक्षण नही दिया तथा चुनाव पूर्व किए गए वायदे को श्री कामनलनाथ जी ने ओबीसी को 27% आरक्षण का कानून बनाकर पूर्ण किया गया है भविष्य में भी कांग्रेस पार्टी ओबीसी के आरक्षण को लागू करने पूरी ताकत से हर स्तर पर  मदद करेगी ।कार्यकृम का संचालन अदिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर ने किया मुख्य  संयोजक  महेंद्र सिंह पूर्व डिप्टी कलेक्टर , पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष श्री जेपी धनोपिया, प्रकाश सिंह धाकड़, केपी कुरमवंशी, पूर्व महापौर श्रीमती विभा पटेल तथा चयनित शिक्षक संघ की ओर से  भारत यादव, विद्या विशेन, श्रीमती शरद, मीना  आदि ने संबोधित किया गया तथा कार्यकृम में प्रदेश के चयनित शिक्षण , जातीय संगठनों के प्रमुख तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुए सभी ने एकजुटता से संघर्ष करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनायक शाह एड. उदय साहू कार्यकृम में प्रमुख संगठनों में पिछड़ा वर्ग अधिकार मोर्चा,ओबीसी एडवीकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन आदि संगठन प्रमुखों ने भाग लिया ।
Share:

पपीते के पत्तों का रस नहीं कारगर डेंगू में : डॉ पोफली ★ आईएमए का शपथ ग्रहण समारोह

पपीते के पत्तों का रस नहीं कारगर डेंगू में : डॉ पोफली

★ आईएमए का शपथ ग्रहण समारोह
 
सागर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई।पूर्व अध्यक्ष डॉ एस एस खन्ना ने सभी सदस्यों को वर्षभर किए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं कोरोना जैसे विकट समय में आई एम ए द्वारा किए गए कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र चउदा ने आई एम ए की भविष्य की कार्ययोजना के बारे में बताते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही हमारा लक्ष्य है इस के तहत हम सभी सदस्य मिलकर बुंदेलखंड क्षेत्र से बच्चों में कुपोषण को खत्म करने के लिए प्रयासरत रहेंगे एवं उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएंगे साथ ही जिले के सभी  कुष्ठ रोगियों को आई एम ए गोद लेगी और उनको निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगी, साथ ही संगठन चिकित्सा शिक्षा एवं जनहित के कार्यों में सलंग रहेगा।

सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम के तहत सेमिनार में नागपुर के कैंसर रोग विशेषज्ञ विशेषज्ञ डॉ अविनाश पोफली ने कैंसर रोग एवं प्लेटलेट्स की कमी से जुड़े रोगों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी चिकित्सकों को दी साथ ही बताया की डेंगू में होने वाली प्लेटलेट्स की कमी को दूर करने के लिए बाजार में उपलब्ध पपीता से बने उत्पाद कारगर नहीं है एवं प्लेटलेट्स का काउंट 30,000 से कम  होने पर ही प्लेटलेट्स डेंगू मरीज को दी जानी चाहिए एवं  अनावश्यक दवाइयों के प्रयोग से भी बचना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र चउदा ने की चेयरपर्सन के रूप में डॉ हर्ष मिश्रा एवं डॉ अमर गंगवानी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन क्लीनिकल सचिव डॉ पिंकेश गेहलोत ने किया।कार्यक्रम में डॉ अशोक बमोरिया, डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ एस एम सिरोठिया, डॉ नीना गिडियन, डॉ अमिताभ जैन, डॉ संज्योत माहेश्वरी, डॉ ईशान दुबे, डॉ सुमित रावत, डॉ डी के पिप्पल, डॉ प्रवीण खरे, डॉ अरविंद गोस्वामी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Share:

पाठ्यक्रमों में हो भारतीय संस्कृति और मूल्यों का समावेश : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

.
पाठ्यक्रमों में हो भारतीय संस्कृति और मूल्यों का समावेश : कुलपति  प्रो. नीलिमा गुप्ता 

सागर.।  भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित उच्च-शिक्षा: कोरोना के साथ और कोरोना के बाद शीर्षक से आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद आयोजित किया गया. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्री धर्मेन्द्र प्रधान, शिक्षा मंत्री, भारत सरकार, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव श्री अतुलभाई कोठारी, भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल की उपस्थिति रही. कार्यक्रम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली में आयोजित हुआ. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव की अध्यक्षता में प्रथम संवाद सत्र आयोजित हुआ जिसमें डॉ. हरीसिंह विश्वविद्यालय, सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोरोना काल में हम सभी को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देने का काम करना पड़ा जिसके लिए हम पूरी तरह तैयार नहीं थे. कोरोना काल में हमें इस बात पर विचार करने को विवश होना पड़ा कि हमें पाठ्यक्रमों को इस तरह बनाना पड़ेगा जिससे इस तरह की किसी भी परिस्थिति में हम विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने में कोई भी कठिनाई न हो. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के अनुसार समन्वित पाठ्यक्रम बनाना होगा. हमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रमों में भारतीय संस्कृति के तत्त्वों का समावेश करते हुए समाजोपयोगी पाठ्यक्रम बनाने होंगे. डिग्री देने के साथ-साथ हमें यह कोशिश करनी होगी कि विद्यार्थी ऐसे पाठ्यक्रम को पढ़कर रोजगार भी पा सकें. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रमों को बनाने और उनके क्रियान्वयन के लिए एक यूनीवर्सल संरचना और प्रारूप तैयार किये जाने की बात कही जिसमें क्रेडिट ट्रांसफर जैसी लचीली व्यवस्था भी शामिल हो. उन्होंने कहा कि कौशल आधारित और मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के स्वयं के प्रयासों  से शुरू किये जा सकते हैं. कोविड महामारी जैसे अनुभवों के बाद विश्वविद्यालयों को आपदा प्रबंधन से जुड़े हुए पाठ्यक्रम संचालित करने की तरफ बढ़ना चाहिए. स्थानीय समुदाय और वृहत्तर स्तर पर समाज के हितों को ध्यान में रखकर पाठ्यक्रम को बनाया जाना चाहिए जिससे विश्वविद्यालय अपनी सामाजिक भूमिका भी निभा सके. इस अवसर पर देश के कई विश्वविद्यालयों के कुलपति और शिक्षाविद् उपस्थित थे. 
 
Share:

डॉ गौर विवि : ★ प्रो. त्रिवेदी गौर जयन्ती समारोह के समन्वयक बनाए गये ★ प्रो. शर्मा विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य नियुक्त ★ पीजी और पीएचडी छात्रों के लिए हॉस्टल प्रवेश फॉर्म जारी


डॉ गौर विवि :
★ प्रो. त्रिवेदी गौर जयन्ती समारोह के समन्वयक बनाए गये
★ प्रो. शर्मा विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य नियुक्त

★ पीजी और पीएचडी छात्रों के लिए हॉस्टल प्रवेश फॉर्म जारी

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के हॉस्टल में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि प्रथम चरण में दिनांक 25 अक्टूबर से पीजी और पीएचडी के छात्र विश्वविद्यालय आ सकेंगे और उनकी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी. इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी भी किये गये हैं. हॉस्टल में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए गूगल फॉर्म जारी कर दिए गये हैं जिसकी लिंक और अन्य सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं.    
 

प्रो. त्रिवेदी गौर जयन्ती समारोह के समन्वयक बनाए गये  

 डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक डॉ. हरीसिंह गौर की जयन्ती समारोह के आयोजन हेतु भूगर्भ विज्ञान के प्रो. आर. के त्रिवेदी को चैयरमैन बनाया गया है. गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 26 नवंबर को डॉक्टर हरीसिंह गौर की जयन्ती मनाई जाती है और इस अवसर पर कई कार्यक्रमों के आयोजन किये जाते हैं. 
 
प्रो. शर्मा विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य नियुक्त

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के दर्शन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर अम्बिकादत्त शर्मा को विश्वविद्यालय कार्यपरिषद का सदस्य नामित किया गया है. प्रो. शर्मा वर्तमान में दर्शन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष, मानविकी और समाजविज्ञान संकाय के अधिष्ठाता और विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता हैं. वे भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् (आइसीपीआर) के गवर्निंग बॉडी के सदस्य भी हैं. हाल ही में उन्हें आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, संस्कृति विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा आचार्य शंकर की अद्वैत सभ्यता दर्शन पर शोध-अध्ययन के लिए आचार्य शंकर फेलोशिप प्रदान की गई है

Share:

लोकायुक्‍त पुलिस ने बीआरसी को 6 हजार की रिश्‍वत लेते किया गिरफ्तार ★ जनपद शिक्षा केंद के लेखापाल से मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्‍त पुलिस ने बीआरसी को 6 हजार की रिश्‍वत लेते किया गिरफ्तार
★ जनपद शिक्षा केंद के लेखापाल से मांगी थी रिश्वत


जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है, लोकायुक्त की टीम ने विकास स्त्रोत समन्वयक ठाकुर प्रसाद पटेल को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीआरसी ठाकुर प्रसाद पटेल आफिस के एकाउटेंट से ही रिश्वत ले रहा था। 
कार्यालय में विभिन्न मदों के बिल का नियम विरुद्ध तरीके से भुगतान तथा कारण बताओ नोटिस के निराकरण के एवज में ठाकुर प्रसाद पटेल फरियादी विक्रम सिंह से रिश्वत में मांग की थी। विक्रम ने लोकायुक्त पुलिस से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। जनपद शिक्षा केंद्र ग्रामीण जबलपुर के लेखापाल विक्रम की शिकायत पर लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक BRC  ठाकुर प्रसाद पटेल को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की ट्रैप टीम में डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक आस्कर किंडो, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, जुबेद खान, विजय बिष्ट, जीत सिंह आदि शामिल रहे।
Share:

Archive