Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री देवनंदी जी महाराज के गुरुभक्तों ने किया जिला मंत्री फुसकेले का सम्मान


श्री देवनंदी जी महाराज के गुरुभक्तों ने किया जिला मंत्री फुसकेले का  सम्मान

नासिक। महाराष्ट्र नासिक मुंबई आगरा हाईवे पर स्थित श्री णमोकार तीर्थ मालथाणा चांदवड नासिक में आचार्य श्री देव नंद जी महाराज के सानिध्य में बहुत ही धूमधाम से नवरात्रि के पावन पर्व पर मां पद्मावती देवी की अर्चना अनुष्ठान बड़े ही धूमधाम से चल रहा है । जिसमें देश के विभिन्न कोनों से आए धर्म प्रेमी बंधु माता बहने एवं बच्चे भारी संख्या में प्रतिदिन पूजन अनुष्ठान में शामिल होकर धर्म लाभ ले रहे हैं। 
आज णमोकार तीर्थ पर मां पद्मावती की आरती के उपरांत परम पूज्य श्री देव नंद जी महाराज मंगल आशीर्वाद से गुरु भक्तों के द्वारा  जिला भारतीय जनता पार्टी सागर में जिला मंत्री  देवेंद्र फुसकेले  के नियुक्त होने पर आत्मीय स्वागत 
सम्मान किया गया।
Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय: 25 अक्टूबर से हो सकेगी छात्र-छात्राओं की आमद, भौतिक रूप से लगेंगी कक्षाएं

डॉ गौर विश्वविद्यालय: 25 अक्टूबर से हो सकेगी छात्र-छात्राओं की आमद, भौतिक रूप से लगेंगी कक्षाएं 


★ प्रथम चरण में पीजी और पी-एचडी को होगी अनुमति, गाइडलाइन का कड़ाई से करना होगा पालन 
 
सागर ।  डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय  विश्वविद्यालय, सागर परिसर छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों के लिए फिर से खोले जाने के लिए तैयार है. कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय से भौतिक रूप से कक्षाओं का संचालन बंद कर दिया था और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही थीं. विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रथम चरण में 25 अक्टूबर से पीजी और पी-एचडी छात्र विश्वविद्यालय आ सकेंगे. उनकी कक्षाएं भी चलेंगी और वे प्रयोगशालाओं में शोध कार्य भी कर सकेंगे. हॉस्टल में भी उन्हें प्रवेश मिलेगा. लेकिन इन सबके लिए उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. 
विश्वविद्यालय आने पर ये दस्तावेज होंगे अनिवार्य
विश्वविद्यालय आने को इच्छुक सभी छात्रों के पास कोविड टीके के पहले डोज का प्रमाण-पत्र, विश्वविद्यालय में प्रवेश करने के 72 घंटे पहले का निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट, विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य परीक्षण सर्टिफिकेट और छात्र-छात्राओं के माता-पिता अथवा संरक्षक का ऑफलाइन कक्षाओं के लिए सहमति घोषणा-पत्र अनिवार्य रूप से होना चाहिए. इन सभी दस्तावेजों की प्रतियां संबंधित विभाग में जमा करनी होंगी. हॉस्टल में रहने को इच्छुक छात्र-छात्राओं को इन दस्तावेजों की एक प्रति संबंधित वार्डन के पास भी जमा करनी होंगी. हॉस्टल में प्रवेश सीटों की उपलब्धता और प्रचलित नियमानुसार दिया जाएगा.
इसके अलावा थर्मल स्क्रीनिंग, स्वच्छता, नियमित सैनेटाइजर का इस्तेमाल, लैब में काम करने संबंधी सावधानियां, विभिन्न परिसरों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के उपयोग, खान-पान की वस्तुओं आदि के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गये हैं जिनका कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा. इस सम्बन्ध में कुलसचिव संतोष सोहगौरा द्वारा जारी आदेश के साथ घोषणा-पत्र का प्रारूप भी संलग्न है.  
Share:

SAGAR : सात जुआरी पकड़ाए, 64 हजार रुपये और मोबाईल फोन जब्त

SAGAR : सात जुआरी पकड़ाए, 64 हजार रुपये और मोबाईल फोन जब्त


सागर। पुलिस ने फोरलेन पर जुआ खेल रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास  64600रू नगद सहित मोबाइल फोन आदि जब्त किए। पुलिस के मुताबिके मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि  अवैध जुआ चल रहा है । जिस पर पुलिस द्वारा ग्राम बडकुआ रोड फोरलाईन नाले के पास मे 07 जुआडियों को स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा।  नाम पता पूंछने पर 01-यशराज पिता महेश सोनी निवासी बडा बजार थानाकोतवाली, 02-भरत जैन पिता सुखनंदन जैन
निवासी सदभावना नगर मकरोनिया 03-बसंत कुमार सेन पिता जौधन सेन निवासी रजाखेडी मकरोनिया 04-प्रीतम गुप्ता पिता मलऊराम गुप्ता निवासी दुर्गानगर मकरोनिया, 05-विकाश सोनी पिता मुरारीलाल सोनी निवासी कैलाश फर्स मोतीनगर, 06-प्रबेन्द्र पिता दुलारे अहिरवार निवासी भगतसिह वार्ड बीना , 07-मोहन पिता परम पटैल निवासी बहेरिया गॅदगद बताया । जिनसे 64,600 रूपये एव 04 एड्राईड मोबाईल फोन कीमत करीबन 22000 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते एवं 02 ताश की न्यू गडडी एवं एक फर्स जप्त किया ।आरोपियो के विरूद्ध थाना बहेरिया पर अप0 क्र0 311/2021 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया।

इनका रहा  सराहनीय कार्य-

निरीक्षक संगीता सिह उप निरी, गौरव तिवारी थाना प्रभारी बहेरिया, सउनि0 दया प्रआर0 1005 रविन्द्र ,प्रआर0 650 सहयोग ,आर0 1058 दिनेश कुर्मी, 181
दिनेश राजपूत, सीएसपी कार्या0 मकरोनिया से कार्य प्रआर0 162 जवाहर दुबे , और0 1519 राहुल श्रीवास्तव आर0 नितिन तिवारी , प्रआर0 यूनिस आर0 लखन का सराहनीय योगदान रहा ।
Share:

गर्ल्स काॅलेज में एन.सी.सी. भर्ती में उमड़ी छात्राओं की भीड़

गर्ल्स काॅलेज में एन.सी.सी. भर्ती में उमड़ी छात्राओं की भीड़


सागर।  शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर में  7 एम.पी. गल्र्स बटालियन की एन.सी.सी. कम्पनी की प्रथम वर्ष में कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया प्राचार्य डाॅ. इला तिवारी के मार्गदर्शन में ले. डाॅ. अंशु सोनी, सुबेदार खेम सिंह, नायक सुबेदार संजय कल्याणकर द्वारा सम्पन्न की गयी। जिसमें 45 रिक्त स्थानों पर भर्ती हेतु 267 छात्राओं ने भाग लिया। एन.सी.सी. अधिकारी ले. डाॅ. अंशु सोनी ने बताया कि छात्राओं के फिजिकल टेस्ट, तथा दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत भर्ती नियमों पर खरी उतरी 45 छात्राओं का चयन किया गया तथा 12 छात्राओं को रिजर्व में रखा गया है। एन.सी.सी. के तीन वर्ष के पाठ्यक्रम में बी और सी प्रमाण पत्र की पात्रता प्राप्त होती है। महाविद्यालय में एन.सी.सी. भर्ती हेतु छात्राओं के उत्साह और जोश तथा पुलिस और सेना में केरियर बनाने की इच्छा देखते ही बन रही थी।

Share:

स्वातंत्र्य समर में महाकौशल की नारी शक्तियां" पुस्तक का विमोचन

" स्वातंत्र्य समर में महाकौशल की नारी शक्तियां" पुस्तक का विमोचन

जबलपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य  में शक्ति महाकौशल जबलपुर द्वारा बुंदेलखंड की ज्ञात- अज्ञात वीरांगनाओं के त्याग ,बलिदान एवं  संघर्ष के बारे में जानकारी एकत्रित कर "स्वातंत्र्य समर में महाकौशल की नारी शक्तियां "नामक पुस्तक का संपादन कर विमोचित किया गया। विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ शक्ति महाकौशल कार्यकारिणी सदस्य डॉ वंदना गुप्ता के शंखनाद से प्रारंभ हुआ साथ ही सदन के समक्ष डॉ वंदना गुप्ता द्वारा शक्ति महाकौशल का परिचय प्रस्तुत किया गया ।इस पुस्तक में सागर एवं दमोह जिले की वीरांगनाओं के बारे में शोध परक जानकारियां डॉ वंदना गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गई है।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महान कवित्री एवं वीरांगना श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान जी के प्रपौत्र श्री ईशान चौहान जी थे। विशिष्ट अतिथि डॉ उषा दुबे, शक्ति राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर अंकिता बोहरे, शक्ति महाकौशल अध्यक्ष डॉक्टर मीरा रामरख्यानी एवं संपादक मंडल डॉक्टर इला घोष, अधिवक्ता निर्मला नायक, वीणा जैन थीं।  इस अवसर पर शक्ति महाकौशल की अनेक सदस्यों के साथ जबलपुर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम "इंजीनियर्स आफ जबलपुर इंडिया "के लोकल सेन्टर, सिविल लाइन्स पर सम्पन्न हुआ। संचालन शक्ति महाकौशल सचिव डॉ मीना गुप्ता  द्वारा एवं आभार इंदू श्रोती द्वारा दिया गया। 

Share:

ग्वालियर में "अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक न्यास के गठन की स्वीकृति ★ कोविड-19 की दूसरी लहर से प्रभावित उदयोगों के लिये ब्याज/विलम्ब शुल्क से मुक्ति ★ एशियन विकास बैंक की सहायता से राजमार्गो का उन्नयन ★ मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक

ग्वालियर में "अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक न्यास के गठन की स्वीकृति

★ कोविड-19 की दूसरी लहर से प्रभावित उदयोगों के लिये ब्याज/विलम्ब शुल्क से मुक्ति


★ एशियन विकास बैंक की सहायता से राजमार्गो का उन्नयन

★ मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता मे मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा ग्वालियर में स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक के निर्माण और संस्कृति विभाग के आधीन स्वायत्त "अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक न्यास'' के गठन के लिये स्वीकृति दी गई।

स्मारक न्यास के माध्यम से युवाओं और नौनिहालों में राष्ट्र निर्माण एवं राष्ट्र विकास के प्रति संवेदनशीलता तथा जागरुकता का प्रचार-प्रसार करने के लिये आवश्यक प्रयास किया जायेगा। स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा एवं दृश्य-श्रव्य माध्यमों से उनके जीवन चरित्र का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रतिमा स्थल के आसपास सुव्यवस्थित जन-सुविधाएँ विकसित की जायेगी। साथ ही उनके जीवन दर्शन से संबंधित गतिविधियों के संचालन के लिये कार्यशाला, सेमिनार, शोध, संगोष्ठी, व्याख्यान इत्यादि का आयोजन किया जायेगा। स्मारक परिसर में स्व. श्री वाजपेयी एवं उनके जीवन दर्शन से संबंधित साहित्य का प्रकाशन एवं पुस्तकों की लायब्रेरी/ई-लायब्रेरी, सुशासन एवं नीति निर्माण हेतु अध्ययन केन्द्र की स्थापना पर्यटन की दृष्टि से परिसर में वाटर बॉडी, कैंटीन, पार्क आदि का विकास किया जायेगा।  राष्ट्र निर्माण एवं राष्ट्र विकास के प्रति संवेदनशीलता तथा जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने के लिए फिल्मों का संग्रहण, दृश्य श्रव्य/मल्टीमीडिया, संग्रहालय, मुक्ताकाश मंच एवं ऑडिटोरियम आदि सुविधाओं का सृजन, उनकी बौध्दिक प्रखरता, साहित्यिक दृष्टिकोण और विशेष रूप से संसद में सशक्त उपस्थिति को प्रमुख आयाम के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। न्यास के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भारत सरकार, राज्य सरकार, गैर शासकीय संस्थाओं, संगठनों, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निकाय तथा व्यक्तियों से सम्पर्क समन्वय तथा सहयोग स्थापित कर क्रियान्वयन किया जायेगा।

एशियन विकास बैंक की सहायता से राजमार्गो का उन्नयन

मंत्रि-परिषद द्वारा म.प्र. सड़क विकास निगम द्वारा परिचालित एडीबी 6/7 परियोजना के अन्तर्गत मुख्य जिला मार्गों को इंटरमीडिएट लेन (5.5 मीटर चौड़ाई) के स्थान पर 2 लेन (7 मीटर चौड़ाई) करने का अनुमोदन किया गया। साथ ही 41 अन्य सड़क परियोजनाओं को एडीबी से पृथक कर अन्य योजनाओं में निर्माण की स्वीकृति दी गयी। परियोजना में 60 मार्गों के उन्नयन के लिये 6156 करोड़ रूपये की संयुक्त प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने का अनुमोदन किया गया। वर्तमान में यह परियोजना प्रगति पर है, जिसे वर्ष 2024 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है। परियोजना अंतर्गत 13 अनुबंधों में कार्य प्रारंभ किया जा चुका है और 19 कार्य निविदा स्तर पर है। परियोजना में रोड एसेट मैनेजमेंट सिस्टम का विकास कार्य भी एडीबी द्वारा स्वीकृत है, जो निविदा स्तर पर है। रोड एसेट मैनेजमेंट सिस्टम की स्थापना होने पर मार्गों के संधारण एवं निर्माण का कार्य वैज्ञानिक पद्धति से बिना मानवीय हस्तक्षेप के संभव हो सकेगा।

 ग्लोबल स्किल्स पार्क की स्थापना

आधुनिक उद्योगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए,  कौशल विकास रणनीति को दृष्टिगत और अत्यधिक कुशल जनशक्ति के पूल (Pool) को बनाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मंत्रि-परिषद द्वारा ए.डी.बी ऋण सहायतित, "मध्य प्रदेश कौशल विकास परियोजना" में ग्लोबल स्किल्स पार्क की स्थापना के लिये 319 पदों के निर्माण और 5 वर्ष के संचालन के लिये 125 करोड़ रूपये की ब्लॉक ग्रांट के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति प्रदान की गई।

ग्रीष्मकालीन मूंग को पी.डी.एस. के माध्यम से हितग्राहियों को प्रदाय

मंत्रि-परिषद ने रबी वर्ष 2020-21 (विपणन वर्ष 2021-22) में भारत सरकार के लक्ष्य से अधिक उपार्जित ग्रीष्मकालीन मूंग को मध्यान्ह भोजन अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी.डी.एस.) के माध्यम से हितग्राहियों को प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया।

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित उदयोगों के लिये ब्याज/विलम्ब शुल्क से मुक्ति

मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश राज्य औदयोगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित उदयोगों के सुचारू रूप से संचालन हेतु ब्याज/विलम्ब शुल्क से मुक्ति देने का अनुमोदन किया। एमपीआईडीसी द्वारा स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों/ आवंटित अविकसित शासकीय भूमि में भू-आवंटितियों से मध्यप्रदेश राज्य औदयोगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रभार्य वार्षिक भू-भाटक एवं संधारण शुल्क को कोविड-19  संक्रमण के दृष्टिगत एक मई 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक या इस संदर्भ में विभाग दवारा जारी आदेश दोनों में से जो भी पहले हो, के 30 दिवस के भीतर तक भुगतान करने की सुविधा बिना किसी ब्याज, जुर्माना या विलम्ब शुल्क के प्रदान की जायेगी। मध्यप्रदेश राज्य औदयोगिक भूमि भवन प्रबंधन नियम अंतर्गत भू आवंटितियों के लिये विभिन्न प्रयोजन हेतु निर्धारित समयावधि में एक मई 2021 से 31 अगस्त 2021 तक की चार माह की समयावधि को गणना में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।

भारत सरकार के उपक्रम Mineral Exploration Corporation Limited (MECL) एवं मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम लिमिटेड के मध्य एम.ओ.यू

मंत्रि-परिषद द्वारा संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, मध्यप्रदेश, भारत सरकार के उपक्रम Mineral Exploration Corporation Limited (MECL) और मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम लिमिटेड के मध्य एम.ओ.यू निष्पादन के संबंध में अनुमोदन किया गया। प्रदेश में खनिजों के सर्वेक्षण तथा पूर्वेक्षण के लिए भारत सरकार के उपक्रम Mineral Exploration Corporation Limited (MECL) का सहयोग लिये जाने के लिए संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म एवं मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम के मध्य MOU निष्पादित किया जायेगा। इस कार्य में राज्य शासन बजट के माध्यम से राशि उपलब्ध करायेगा। खनिज के पूर्वेक्षण उपरांत चिन्हित ब्लॉकों को नीलाम किया जा सकेगा। नीलाम होने के पश्चात सफल बोलीदार से इस कार्य में हुए व्यय की प्रतिपूर्ति हो सकेगी। खनिज ब्लॉक नीलाम होने से प्रदेश के खनिज राजस्व में वृद्धि संभावित होगी। नवीन खदान संचालन से रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे।

बेटमा खुर्द जिला इंदौर में फर्नीचर क्लस्टर की स्थापना

मंत्रि-परिषद द्वारा इन्दौर इंटरनेशनल फर्नीचर क्लस्टर एसोसिएशन  इन्दौर को फर्नीचर क्लस्टर विकसित करने के लिये बेटमा खुर्द जिला इंदौर की 190.345 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर विकास की अनुमति और क्लस्टर अंतर्गत स्थापित औद्योगिक / व्यवसायिक इकाइयों से विकास शुल्क तथा संधारण शुल्क लिये जाने के अधिकार के साथ प्रस्तावित क्लस्टर को तीन चरणों में विकसित करने की अनुमति प्रदान की गई है। परियोजना अंतर्गत फर्नीचर निर्माण एवं उससे संबंधित विनिर्माण इकाइयों के लिये विकसित अधोसंरचना उपलब्ध कराई जायेगी। क्लस्टर के पूर्ण रूपेण क्रियान्वित होने पर लगभग 600 करोड़ रूपये का पूंजी वैष्ठन होगा तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आपूर्ति श्रृंखला एवं अधोसंरचना की स्थापना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। क्लस्टर की स्थापना से निर्माण से लेकर बाजार तक आपूर्ति श्रृंखला से निवेश में वृद्धि होगी और प्रदेश के निवेशकों को उनके उत्पाद का उचित दाम मिलने के साथ क्लस्टर में स्थापित होने वाली इकाइयों से गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों की पूर्ति होगी, इससे निर्यात के अवसर प्राप्त हो सकेगें।

राजस्व विभाग अंतर्गत भूमि संबंधी निर्णय

ग्वालियर एवं दतिया में द ग्वालियर एग्रीकल्चर कम्पनी लिमिटेड से संबंधित 8,585.45 एकड़ भूमि में से मध्यप्रदेश कृषि जोत उच्चतम सीमा अधिनियम, 1960 अंतर्गत अतिशेष घोषित लगभग 5 हजार 200 एकड़ भू-भाग के संबंध में कम्पनी द्वारा न्यायालयों में प्रचलित समस्त प्रकरण वापिस लिए जाने और भविष्य में प्रश्नाधीन प्रकरण न्यायालयों के समक्ष वाद दायर न करने की अण्डरटेकिंग (वचन-पत्र) विहित रूप से प्रदान करने की स्थिति में कृषि अतिशेष घोषित लगभग 5 हजार 200 एकड़ भूमि बिना किसी शर्त/प्रभार के मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग के स्वामित्व में वेष्ठित की जाने का अनुमोदन मंत्रि-परिषद द्वारा किया गया। कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत यदि दि ग्वालियर एग्रीकल्चर कम्पनी लिमिटेड दवारा मध्यप्रदेश शासन के स्वामित्व की उक्त भूमि पर पूंजी निवेश का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाता है तो ऐसी स्थिति में, लोकहित एवं निवेश के फलस्वरूप उत्पन्न होने वाले रोजगार के अवसरों को दृष्टिगत रखते हुए, आवेदित भूमि को परियोजना के लिये कम्पनी के पक्ष में लीज/इक्विटी आधार पर दिए जाने की कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर,  ग्वालियर एवं दतिया द्वारा द ग्वालियर एग्रीकल्चर कंपनी से संबंधित प्रश्नाधीन भूमि के रकबे के विषय में वस्तुस्थिति का परीक्षण एवं सत्यापन की कार्यवाही की जायेगी। ज्ञापन हस्ताक्षरित होने के पश्चात् उभय पक्ष द्वारा प्रश्नाधीन भूमि के परिप्रेक्ष्य में भविष्य में न्यायालयों के समक्ष किसी भी प्रकार का वाद प्रस्तुत नहीं किया जायेगा।

मंत्रि-परिषद द्वारा राजस्व विभाग की मंदसौर शहरी क्षेत्र के संजय गांधी वार्ड नंबर 9, पुलिस कॉलोनी के पास स्थित पुरानी जिला पंचायत की भूमि और भवन परिसम्पत्ति के निर्वर्तन के लिये रिजर्व मूल्य 6.68 करोड़ रूपये (छः करोड़ अड़सठ लाख रुपये) का कार्योत्तर अनुमोदन एवं परिसम्पत्ति के निर्वर्तन के लिये आमंत्रित निविदा में निविदाकारों की वित्तीय निविदा राशि एवं उनके द्वारा ई-नीलामी में लगाई गई बोली में से उच्चतम H-1 निविदाकार द्वारा निविदा बोली मूल्य का 100% जमा करने के उपरांत परिसम्पत्ति के निर्वर्तन के लिये अनुबंध/रजिस्ट्री के निष्पादन और H-1 निविदाकार के पक्ष में नामांतरण किया जाने का निर्णय लिया गया।
Share:

लखीमपुर खीरी घटना : शहीद दिवस मनाया और दी श्र्द्धांजलि

लखीमपुर खीरी घटना  : शहीद दिवस मनाया और दी श्र्द्धांजलि

सागर। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर लखीमपुर  खीरी उत्तर प्रदेश में  भा जा पा  केंद्रीय कानून मंत्री अजय मिश्रा  के बेटे मोनू मिश्रा  के द्वारा जीप से कुचल कर 4 किसानों एवं एक पत्रकार हत्या कर दी गई थी। ग्राम रामपुरा में शहीद दिवस मनाया गया जिसमें कैंडल मार्च के साथ 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और केंद्रीय कानून मंत्रीअजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की गई। भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन प्रदेश अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने जानकारी दी  अगर हमारीमांग नहीं मानी जातीतो।हमारे कार्यक्रम रेगुलर विरोध 15 अक्टूबर को संपूर्ण देश में पुतला दहन किया जाएगा मोदी जी का एवं 18 अक्टूबर को  रेल रोको अभियान  और सागर जिले में 26 अक्टूबर को  रैली होगी  रैली  मोती नगर से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचेगी और वहां  स्थानीय मांगों को लेकर बिजली की समस्याओं को लेकर  खाद की समस्याओं को लेकर  और किसानों की अनगिनत समस्याओं को लेकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे ।

Share:

यातायात सरल बनाने के लिए करें सख्त कार्रवाई ; सांसद राज बहादुर ★ CCTV कैमरों से मॉनिटरिंग कर यातायात को करे सुगम ;विधायक शेलेेन्द्र जैन ★ बीज निगम के गोदाम एवं मीट मार्केट के स्थान पर पार्किंग हो : विधायक प्रदीप लारिया ★ शहर का यातायात व्यवस्थित करने के लिए हर संभव कार्यवाई : कलेक्टर दीपक आर्य

यातायात सरल बनाने के लिए करें सख्त कार्रवाई ; सांसद राज बहादुर 

★ CCTV  कैमरों से मॉनिटरिंग कर यातायात को करे सुगम ;विधायक शेलेेन्द्र जैन 
★ बीज निगम के गोदाम एवं मीट मार्केट के स्थान पर पार्किंग हो : विधायक प्रदीप लारिया
★ शहर का यातायात व्यवस्थित  करने के लिए हर संभव कार्यवाई  : कलेक्टर दीपक आर्य

 सागर ।  सागर के सांसद  राजबहादुर सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात को सरल बनाने के लिए सख्त कार्रवाई करने कहा है। उन्होंने कहा कि कटरा मस्जिद की चारों तरफ की सड़कों पर भी यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए यातायात की सुगम व्यवस्था हो।
बैठक में विधायकद्वय  शैलेंद्र जैन एवं  प्रदीप लारिया विभिन्न ट्रांसपोर्टर एवं शहर के गणमान्य नागरिक, कलेक्टर  दीपक आर्य ,पुलिस अधिक्षक  अतुल सिंह, नगर निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार ,सिटी मजिस्ट्रेट  सीएल वर्मा ,क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ,उपायुक्त डॉ प्रणयकमल खरे ,डीएसपी ट्रैफिक श्री संजय खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सांसद श्री राज बहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि कटरा मस्जिद के चारों तरफ की सड़कों पर आवागमन सरल बन सके, इस दिषा में कार्रवाई करें। श्री सिंह ने कहा कि मस्जिद के चारों तरफ किसी भी प्रकार के ठेला व्यवसाय न किया जाए। इसके लिए प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ।
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने सुझाव दिया कि मस्जिद के चारों तरफ की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की जाए। इसका कंट्रोल रूम कटरा पुलिस चौकी में स्थापित किया जाए ,और नगर निगम एवं पुलिस के संयुक्त प्रयास से कार्रवाई सुनिश्चित की जावे । उन्होंने कहा कि कटरा मस्जिद के चारों तरफ की सड़कों पर जो भी हाथ ठेला व्यवसाय को उन पर सख्ती से कार्रवाई हो।
उन्होंने गौर मूर्ति, तीन बत्ती से लेकर मोती नगर चौराहे तक वन वे के संबंध में सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि मस्जिद की चारों तरफ की सड़कों पर निगम एवं पुलिस द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग की जाए। हाथ ठेला व्यवसायियों का शतप्रतिशत पंजीयन कराया जाए। कटरा की चारों तरफ की सड़क पर ठेला व्यवसाय करता पाये जाने तो उन पर सख्त कार्रवाई भी की जाए ।
विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि मकरोनिया में स्थापित बीज निगम के गोदाम एवं मीट मार्केट को अन्यत्र स्थापित कर वहां पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-26 की सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण को भी तत्काल रोका जाये। राजा खेड़ी में लगने वाले साप्ताहिक सब्जी मंडी के दिन सड़क पर व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई हो।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि जिले में सुगम एवं सुलभ यातायात सुनिश्चित कराना मेरी पहली प्राथमिकता है, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। नगर निगम एवं पुलिस विभाग के द्वारा कटरा क्षेत्र में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है इस को और अधिक प्रभावी कर यातायात को सुगम एवं सुलभ बनाया जाएगा ।
बैठक में गति सीमा के नियंत्रण एवं सड़क हादसे रोकने के लिए पुलिस इंटरसेप्टर वाहन, मकरोनिया चौराहा, तीनबत्ती वनवे, तीनबत्ती कोतवाली वन वे, कालीचरण तिराहा , आटो चैम्पियन का रूट का निर्धारण किये जाने, ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने, शहरी क्षेत्र के व्यवसायिक भवनों एवं शादी घरों में पार्किंग व्यवस्था न होने पर प्रतिबंधित मार्गो पर भारी वाहनों के आवागमन, कृष्णगंज तिराहा, बकीली वनवे, तीन बत्ती वनवे भण्डारी तिराहा तीनबत्ती वनवे कोतवाली, राहतगढ़ स्टेण्ड वनवे, सड़को पर गौवंश एवं आवारा पशुओं के विचरण के कारण मार्ग अवरूद्ध होने, आरटीओ तिराहा की रोटरी छोटी करने के संबंध में भी चर्चा की गई।  सड़क सुरक्षा समिति की उप समिति का गठन किये जाने पर विचार किया गया।  बैठक में ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार संबंधी गतिविधियों पर चर्चा पर भी चर्चा की गई।  


पुलिस इंटरसेप्टर वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

पुलिस इंटरसेप्टर वाहन को सांसद राज बहादुर सिंह ठाकुर, विधायक  शैलेंद्र जैन एवं  प्रदीप लारिया ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ आज हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वाहन के माध्यम से सड़कों पर चल रहे वाहनों की गति का परीक्षण किया जाएगा। अधिक तेज गति पर चल रहे वाहनों के चालान भी किए जाएंगे।
 उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस को सडकों पर हो रहे हादसों को रोकने एवं वाहनों की गतिसीमा के नियंत्रण हेतु पुलिस इंटरसेप्टर व्हीकल प्राप्त हुआ है।  यह वाहन  गतिसीमा के नियंत्रण हेतु काफी कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने सड़क निर्माण एजेंसियों , नगर निगम, छावनी परिषद केन्ट एवं नगरपालिका निगम मकरोनिया से अनुरोध किया कि वे अपने मार्गों में गति-सीमा निर्धारण के सूचनात्मक बोर्ड लगवायें। 
Share:

Archive