
SAGAR : सात जुआरी पकड़ाए, 64 हजार रुपये और मोबाईल फोन जब्तसागर। पुलिस ने फोरलेन पर जुआ खेल रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास 64600रू नगद सहित मोबाइल फोन आदि जब्त किए। पुलिस के मुताबिके मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध जुआ चल रहा है । जिस पर पुलिस द्वारा ग्राम बडकुआ रोड फोरलाईन नाले के पास मे 07 जुआडियों को स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा। नाम पता पूंछने पर 01-यशराज पिता महेश सोनी निवासी बडा बजार थानाकोतवाली, 02-भरत...