डाक विभाग ने सहोदरा बाई राय और गणेश प्रसाद जी वर्णी पर विशेष आवरण जारी किया
★ आजादी का अमृत महोत्सव - राष्ट्रीय डाक सप्ताह 9-16 अक्टूबंर 2021
सागर। भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 9-16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताहका आयोजन किया जाता है हर वर्ष की भाॅंति इस वर्ष भी भारतीय डाक विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव-राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन 9 अक्टूबर 2021 से 16 अक्टूबर 2021 तक किया जा रहा है । राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को मध्यप्रदेश डाक परिमंडल में फिलाटैली दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत श्री मंगुभाई पटैल राज्यपाल मध्यप्रदेश श्री जितेन्द्र गुप्ता मुख्य पो. मा. जनरल म. प्र. परिमंडल भोपाल, डा. एस शिवराम निदेशक डाक सेवाऐं (मुख्यालय) म. प्र. परिमंडल भोपाल एवं श्री डी. पी. आहूजा प्रमुख सचिव राजभवन भोपाल में म. प्र. से संबंधित आजादी के छैः अनसुने नायकों पर विशेष आवरण एवं विरूपण मुहर जारी किये गये । म. प्र. से संबंधित आजादी के छैः अनसुने नायकों जिन पर विशेष आवरण एवं विरूपण मुहर जारी किये गये है उनका विवरण इस प्रकार है । 1. तंट्या भील - खंडवा
2. क्षुल्लक गणेश प्रसाद जी वर्णी- सागर
3. श्री हरिविष्णु कामथ-नरसिंहपुर
4. भाई रतन कुमार गुप्ता - भोपाल
5. श्रीमती सहोदरा बाई राय - दमोह
6. श्रीमती राधादेवी आजाद - इंदौर
इसी तारतम्य में सागर संभाग के संबंध में क्षुल्लक गणेश प्रसाद जी वर्णी- सागर एवं श्रीमती सहोदरा बाई राय के ऊपर जारी विशेष आवरण एव विरूपण मुहर का विमोचन श्री ए. के. जैन प्रवर अधीक्षक डाकघर सागर संभाग सागरएवं मुख्य अतिथि श्री योग्रेन्द्र प्रताप सिंह प्राचार्य सहोदरा वाई पालिटेक्निक कालेज सागर श्री क्रांति कुमार सराफ मंत्री वर्णी भवन मोराजी सागर एवं श्री आनंद जैन प्राचार्य जैन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सागर एवंज ैन समाज के अन्य वरिष्ठ जनों के उपस्थिति में संपन्न हुआ ।